Back
प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना: महिला ने 6 माह की मासूम के साथ कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां एक 25 वर्षीय महिला ने अपनी छह महीने की मासूम बेटी को लेकर घर के पास स्थित गहरे कुएं में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
मृतका की पहचान सोनम (25 वर्ष) और उसकी छह माह की बेटी दृष्टि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनम अचानक अपनी बच्ची को गोद में लेकर घर से निकली और पास ही स्थित कुएं में कूद गई। कुछ देर बाद जब परिजनों और ग्रामीणों को घटना की भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए।
परिजनों के अनुसार, सोनम की पहली शादी करीब पांच साल पहले हुई थी, लेकिन तीन वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद सामाजिक रीतिरिवाजों के तहत सोनम की शादी उसके दिवंगत पति के छोटे भाई से कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि सोनम की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि महिला और उसकी बच्ची की हत्या कर शवों को कुएं में फेंका गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसीपी कौंधियारा और थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल गांव में घटना को लेकर शोक और तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Marwatiya, Uttar Pradesh:बस्ती लेखपाल का घूस मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल लेखपाल का नाम वीरेंद्र पांडेय बताया जा रहा
99
Report