Back
Dr Kamal Kishor Sharmaदुर्ग पुलिस की अपील: ठगी से बचें, सुरक्षित रहें मेहनत का पैसा बचाने के 10 आसान नियम Farmers Alert
Durg, Chhattisgarh:
धान खरीदी का सीजन शुरू! किसान भाइयो, मेहनत का पैसा आएगा तो ठग भी सक्रिय हो जाएंगे। दुर्ग पुलिस की अपील:
बैंक में सिर्फ कर्मचारी से मदद लें
नोट बैंक के अंदर गिनें
OTP-PIN कभी न बताएं
अनजान लिंक न खोलें
KYC सिर्फ बैंक जाकर करें
संदेह हो तो तुरंत 9479192099 या 112 डायल करें।
जागरूक किसान ही सुरक्षित किसान!
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
73
Report
सुकमा में नक्सल-मुक्त अभियान की बड़ी सफलता: 3 इनामी नक्सली ढेर, शांति की नई उम्मीद
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल-मुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली है। चिंताकोंटा थाना क्षेत्र के कोलमाल पाट जंगल में सुरक्षा बलों की डीआरजी और कोबरा टीम ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया। प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ स्थल से 303 राइफल, बीजीएल और गोला-बारूद बरामद हुए। यह कार्रवाई नक्सली साजिशों को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हुई। राज्य सरकार के प्रयासों से क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा मजबूत हो रही है, जो हिंसा प्रभावित इलाक
128
Report
जशपुर में पुंगनूर बछिया का ऐतिहासिक जन्म, पीएम फोटो वायरल से मांग बढ़ी First Punganur Female Calf Bor
Raipur, Chhattisgarh:
जशपुर में पहली बार पुंगनूर नस्ल की मादा बछिया का जन्म हुआ है, जो देश की सबसे छोटी गाय नस्ल है। पीएम मोदी के साथ वायरल तस्वीरों के बाद इस दुर्लभ गाय की मांग तेजी से बढ़ी है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के.के. पटेल ने कहा, "यह ऐतिहासिक घटना है। पुंगनूर गाय दूध व गोबर की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।" जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने की योजना है। #Chhattisgarh
141
Report
बार नवापारा में फिर बाघ की दस्तक, मादा न मिली तो इतिहास दोहराएगा? Tiger Returns to Barnawapara After
Raipur, Chhattisgarh:
बार नवापारा अभयारण्य में तीन साल बाद फिर नर बाघ की हलचल दर्ज हुई। पहले आए बाघ ने मादा न मिलने से जंगल छोड़ा, कसडोल पहुंचा और अंततः मारा गया। यहां चीतल, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, सांभर प्रचुर हैं; ३० हाथी स्थायी बसे। बाघों की बढ़ती संख्या दर्शाती है कि उन्हें क्षेत्र व मादा चाहिए। वन विभाग यदि मादा उपलब्ध कराए तो अभयारण्य पूर्ण बाघ-योग्य बनेगा। पुरानी रिपोर्ट पर तथ्यों से पुनर्मूल्यांकन जरूरी।
204
Report
Advertisement
गुजरात में मोदी की तारीफ: विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे! In Gujarat, PM Modi Praises:
Raipur, Chhattisgarh:
गुजरात में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य का कायापलट कर दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आदिवासी कल्याण, खनिज संसाधनों का उपयोग, औद्योगिक विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मोदी जी ने इसे 'डबल इंजन सरकार' की मिसाल बताया, जहाँ केंद्र और राज्य मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
84
Report