Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dr Kamal Kishor Sharma
Durg491001

एनजीओ को डोनेशन के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार Ngo

Dr Kamal Kishor SharmaDr Kamal Kishor SharmaOct 01, 2025 20:02:00
Durg, Chhattisgarh:
दुर्ग पुलिस ने एनजीओ को 5 करोड़ डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले संतोष तिवारी को बिहार से गिरफ्तार किया। कृष्णकांत शर्मा की शिकायत पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। आरोपी ने फर्जी स्कैनर भेजकर यूपीआई से रकम ली। तकनीकी जांच के आधार पर बक्सर, बिहार से पकड़े गए तिवारी ने जुर्म कबूल किया। 30 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तारी हुई। निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
5
comment0
Report
Raipur492009

छत्तीसगढ़ में जुटेंगे देशभर के डीजीपी: नवंबर में कॉन्फ्रेंस, शाह उद्घाटन करेंगे, पीएम मोदी समापन में

Dr Kamal Kishor SharmaDr Kamal Kishor SharmaOct 01, 2025 18:46:49
Raipur, Chhattisgarh:
देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होगी। 28 से 30 नवंबर तक रायपुर के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। सम्मेलन का मुख्य फोकस नक्सलवाद उन्मूलन, आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम और आधुनिक पुलिसिंग पर होगा। यह आयोजन राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। विभिन्न राज्यों के डी
2
comment0
Report
Raipur492009

बिग ब्रेकिंग: 54 राज्य निजी विश्वविद्यालयों ने यूजीसी के निर्देशों का पालन नहीं किया, सार्वजनिक

Dr Kamal Kishor SharmaDr Kamal Kishor SharmaOct 01, 2025 18:06:44
Raipur, Chhattisgarh:
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 54 राज्य निजी विश्वविद्यालयों को यूजीसी अधिनियम, 1956 के तहत जानकारी जमा न करने और वेबसाइट पर स्व-प्रकटीकरण न अपलोड करने के लिए चेतावनी दी है। 24 सितंबर, 2025 को जारी सार्वजनिक सूचना में इन विश्वविद्यालयों को तत्काल अनुपालन का निर्देश दिया गया। यूजीसी के 10 जून, 2024 के दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्वविद्यालयों को कार्यात्मक वेबसाइट बनाए रखनी होगी, जिसमें हितधारकों के लिए जानकारी सुलभ हो। छत्तीसगढ़ के तीन विश्वविद्यालयों—अंजनेय, देव संस्कृति, और महर्षि—को भी
2
comment0
Report
Bastar494001

आधी रात निशा जात्रा: जगदलपुर बस्तर दशहरा में राज परिवार ने तांत्रिक रस्म निभाई, 12 बकरों की बलि

Dr Kamal Kishor SharmaDr Kamal Kishor SharmaOct 01, 2025 14:05:14
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर के बस्तर क्षेत्र में विश्वविख्यात 75 दिवसीय बस्तर दशहरा त्योहार की प्रमुख तांत्रिक रस्म 'निशा जात्रा' आधी रात को धूमधाम से संपन्न हुई। राज परिवार के सदस्यों ने सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप देवी दंतेश्वरी को प्रसन्न करने हेतु पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की। इस प्राचीन अनुष्ठान में 12 बकरों की बलि चढ़ाई गई, जो क्षेत्र की आध्यात्मिक धरोहर को दर्शाता है। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंदिर से पंडाल तक विचरण के साथ यह रस्म बस्तर की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत करती रही। महाअष्टमी के पा
7
comment0
Report
Advertisement
Surajpur497229

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा, युवक सुरंग में फंसा; 32 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dr Kamal Kishor SharmaDr Kamal Kishor SharmaOct 01, 2025 03:33:46
Surajpur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक भयानक हादसा हो गया। एक युवक सुरंग में काम कर रहा था कि अचानक चट्टान धंस गई, जिससे वह मलबे में फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम तैनात की। पिछले 32 घंटों से बचाव कार्य जारी है, जिसमें एनडीआरएफ और पुलिस बल शामिल हैं। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना अवैध खनन के खतरों को उजागर करती है। जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

7
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top