
GUJARAT - अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 242 यात्रियों में से केवल एक मात्र जीवित बचने वाला यात्री जो 11 A सीट में बैठा था।
एयर इंडिया की विमान अहमदाबाद में क्रैश हो गई. जिसके बाद से फ्लाइट #AI171 को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। ट्विटर यूजर आकाश वत्स ने ट्वीट कर बताया है कि हादसे से ठीक दो घंटे पहले वही फ्लाइट उन्होंने दिल्ली से अहमदाबाद (DEL–AMD) के लिए ली थी। उन्होंने विमान में कुछ असामान्य चीजें महसूस की थीं, जिनका उन्होंने वीडियो भी बनाया और सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे अपलोड भी किया है. हालांकि वीडियो की पुष्टि PINEWZ नहीं करता है. आकाश वत्स का एक्स हैंडल @akku92 है।
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है| क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है| बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ| प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे| जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया|
अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की प्लेन हादसे का शिकार हो गई है, PINEWZ लगातार आपको एक्सक्लूसिव वीडियो दिखा रहा है.
अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक हादसे का शिकार हो गई है. सूत्रों के मुताबिक 242 लोग विमान में सवार थे, और उसी विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी यात्रा कर रहे थे
अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई हवाई अड्डे के पास प्लेन क्रेश फायर ब्रिगेड को विमान दुर्घटना की सूचना मिली फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना दूर-दूर तक आग का धुआं दिखाई दे रहा है प्रारंभिक जानकारी के आधार पर एयर इंडिया का विमान हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
अहमदाबाद मे अपराधी के घर पर चला बुलडोजर*झुआपुरा इलाके में चला बुलडोजर, नजीर वोरा अपराधी के घर पर चला बुलडोजर | अहमदाबाद मैं आतंक का पर्याय बनने की चाह में नजीर वोरा अपना गैंग बढ़ाता रहता था |जमीनों पर कब्जा करना,हफ़्ता वसूली ,फिरौती,खून और खून की कोशिश जैसे 30 जायदा मामलें नजीर वोहरा पर दर्ज है. 09 से ज़्यादा बार तड़ीपार हुआ है बावजूद वो अपना नेक्सस चलाता रहता था. अहमदाबाद पुलिस ने तय किया की नजीर की कमर तोड़ी जाये लिहाज़ा अवैध तरीकों से कमाए पैसों से बने नजीर के साम्राज्य पर आज बुलडोज़र चला दिया गया|
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज देशभर में मतदान जारी है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, साथ ही मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। Credit- @AmitShah (Twitter/X)
देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े हैं। अमित शाह गांधीनगर सीट से उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस ने पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है। इसके अलावा अमित शाह ने लोगों से कहा कि मेरा देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें।
आज देशभर में 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण में मतदान जारी है। जहां अहमादाबाद के रनीप में मतदान केंद्र पर PM Modi ने मतदान किया। वोट डालने के बाद PM Modi ने वहां मौजूद मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने वाले सभी लोग अभिनन्दन के अधिकारी हैं। मेरा सभी से आग्रह है कि आज देश में जहां-जहां भी मतदान है, भारी मात्रा में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव स्वरूप मनाए। Credit- @BJP4India (Twitter/X)
राजकोट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परसोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय विरोध भाषण के संबंध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह के गुजरात पहुंचे उनकी सभा से गिरफ्तार कर लिया गया।
गुजरात राजकोट संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरूषोत्तमभाई रूपाला ने दिल्ली से लौटने के बाद स्पष्टता से कहा कि इस बार चुनाव में हर समुदाय के लोग मेरे साथ हैं।
अहमदाबाद में दोपहर की गर्मी के दौरान करीब 100 ट्रैफिक सिग्नलों को ब्लिंक करने का फैसला किया गया है। ये सिग्नल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। 527 यातायात नियमों का पालन करके, सावधानी से गाड़ी चलाकर और ट्रैफिक जाम से बचकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें। Credit- @Gujarat Police
भारतीय जनता पार्टी के क्षत्रिय नेता और क्षत्रिय समाज के बीच कल बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला निकलकर नहीं आया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट अब रोबोट से सफाई करता नजर आएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार रोबोट स्थापित किए गए।
अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र नरोलगम में खतरनाक ड्राइविंग स्टंट की रील बनाते हुए ट्रैफिक पुलिस स्टेशन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम- 179 (1), 184, 177 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में धुलेटी मनाई।