Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurugram122001

गुरुग्राम में टेस्ला सेंटर उद्घाटन हरियाणा की औद्योगिक तस्वीर बदल देगा

DBDevender Bhardwaj
Nov 27, 2025 09:06:44
Gurugram, Haryana
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन साइबर सिटी गुरुग्राम विकास की एक नई मंजिल तय करने जा रहा है- मुख्यमंत्री टेस्ला जैसी विश्व विख्यात कंपनी का गुरुग्राम में खुलना गौरव का विषय इस केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई हरियाणा में यह टेस्ला का पहला केंद्र खुला टेस्ला कंपनी का बहुत-बहुत स्वागत हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों का बन चुका है हब- मुख्यमंत्री 2014 से पहले हरियाणा का निर्यात 70 हजार करोड रुपए था अब ये निर्यात 2025 में 2 लाख 75 हजार करोड रुपए को भी कर चुका है पार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने छुआ विकास की नई ऊंचाइयों को हरियाणा बन रहा है प्रमुख उद्योगों का बड़ा केंद्र पिछले 11 वर्षों में हरियाणा ने स्थापित किए विकास के नए कीर्तिमान हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को किया लागू गत 11 वर्षों में प्रदेश में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग लगे हरियाणा में अलग से एक एमएसएमई विभाग का भी किया गया गठन हरियाणा में कास्ट ऑफ़ डूइंग बिजनेस को कम करने के लिए औद्योगिक प्लॉटों के लिए विशेष लीजिन्ग पॉलिसी बनाने का भी लिया निर्णय हरियाणा के इस तेजी से हो रहे विकास में टेस्ला का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 27, 2025 07:21:46
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 26, 2025 10:42:03
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम हरियाणा के डीजीपी को गुरुग्राम के एक थार मालिक ने भेजा नोटिस डीजीपी ने 8 नवंबर को थार और बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर दिया था बयान थार मालिक ने डीजीपी से माफ़ी मांगने की मांग की साथ ही थार गाड़ी को लेकर दिया बयान वापिस लेने की मांग की डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था थार चलाने वालिक अपराधी मानसिकता के होते है वकील के जरिए भेजा नोटिस 15 दिन में माफ़ी मांगने की मांग की गुरुग्राम के एक थार मालिक ने हरियाणा DGP ओम प्रकाश सिंह के थार मालिकों पर दिए बयान को अपमानजनक बताया है थार मालिक ने अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस पहुंचाया है। नोटिस में बयान वापस लेने और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। मालिक का आरोप है कि बयान के बाद लोगों ने ताने मारने शुरू कर दिए हैं बाइट, शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 25, 2025 11:16:26
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- शादी के सीजन में कही आपका खाता ना हो जाए खाली आपका फोन पर आया इनविटेशन कार्ड आपके लिए बन सकता है मुसीबत इनविटेशन कार्ड आपके बैंक खाते को कर सकता है खाली साइबर ठग .apk फ़ाइल भेज आपके खाते में कर देंगे सेंधमारी गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से करी अपील .apk फ़ाइल को बिना वेरीफाई किये ना करे डाउनलोड और इंस्टॉल वी.ओ 1-शादी-ब्याह का मौसम आते ही जहां लोगों में उत्साह बढ़ जाता है, वहीं साइबर ठग भी इस मौके का फायदा उठाने में लग गए हैं। अगर आपके फोन पर किसी अंजान नंबर से डिजिटल इनविटेशन कार्ड आया है, तो सावधान हो जाए।यह मैसेज आपके बैंक खाते के लिए खतरा साबित हो सकता है। बाइट- प्रियांशु दीवान, एसीपी, साइबर क्राइम वी.ओ 2- दरअसल साइबर अपराधी इन दिनों शादी के कार्ड के नाम पर .apk फ़ाइल भेज रहे हैं। लोग इसे इनविटेशन ऐप समझकर डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन यही फ़ाइल आपके फोन में सेंधमारी कर आपकी बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेती है।पुलिस के अनुसार, जैसे ही कोई व्यक्ति इस .apk फ़ाइल को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है, ठगों को उसके फोन पर पूरा कंट्रोल मिल जाता है। इसके बाद वे आसानी से बैंकिंग ऐप्स, ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल कर खाते को मिनटों में खाली कर देते हैं। बाइट- प्रियांशु दीवान, एसीपी, साइबर क्राइम वी.ओ 3- गुरुग्राम पुलिस की ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी .apk फाइल को बिना पूरी तरह वेरीफाई किए डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।वही अंजान नंबर से आए डिजिटल इनविटेशन कार्ड पर तुरंत-click करने से बचें,संदिग्ध लिंक یا फ़ाइलें तुरंत डिलीट करे, किसी भी साइबर फ्रॉड का सामना होने पर तुरंत हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। -शादी के त्योहारों की खुशी कहीं आपके लिए मुसीबत न बन जाए, इसलिए सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 24, 2025 11:21:34
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- मानव तस्करी व अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के बड़े नेक्सस का पर्दाफाश मानव तस्करी के बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ साइबर ठग भारत से करते थे मानव तस्करी चीन के लोग म्यांमार में चलाते थे साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क भारत से नौकरी का लालच देकर युवाओं को ले जाते थे थाईलैंड थाईलैंड से डंकी रूट के जरिये कराते थे म्यांमार में प्रवेश म्यांमार में USA के लोगो के साथ ठगी करने का कराते थे काम ठगी ना करने पर करते थे टार्चर हरियाणा से 64 लोगो को लाया गया वापस इन नेक्सस में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार वी.ओ 1-गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क भारत के युवाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश ले जाता था, जहां उन्हें साइबर फ्रॉड करने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 64 पीड़ितों को सुरक्षित वापस लाया गया है। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 2-जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भारत से युवाओं को आकर्षक सैलरी और विदेशी नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड भेजता था। वहां से उन्हें डंकी रूट के जरिए म्यांमार में प्रवेश कराया जाता था, जहां चीन और म्यांमार के नेटवर्क द्वारा संचालित बड़े साइबर ठगी सेंटर मौजूद हैं।इन सेंटरों को चीन के ऑपरेटर्स चलाते थे, जो युवाओं को अमेरिका सहित अन्य देशों के नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर करते थे। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 3- म्यांमार पहुंचने के बाद पीड़ितों के पास कोई रास्ता नहीं बचता था।वे न पासपोर्ट रखते थे और न ही वापस आने का साधन। कई पीड़ितों ने बताया कि उन्हें ठगी का टार्गेट पूरा न करने पर,विरोध करने पर, वापस भारत लौटने की माँग करने पर बेरहमी से यातनाएँ दी जाती थीं, मारपीट की जाती थी और बंद कमरों में कैद रखा जाता था। बाइट- सचिन, शिकायतकर्ता वी.ओ 4- गुरुग्राम पुलिस और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से हरियाणा के 64 युवाओं को म्यांमार के ठगी कैंपों से छुड़ाकर भारत वापस लाया गया।इन सभी को काउंसलिंग के बाद उनके परिवारों से मिलाया गया है।वही पुलिस ने मानव तस्करी के इस नेक्सस में शामिल 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भारत में रोजगार एजेंट बनकर युवाओं को विदेश भेजने की फर्जी व्यवस्था करते थे।पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है, जिसकी जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं।पूरे मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Nov 21, 2025 16:46:20
Sohna, Haryana:बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने सोहना रायपुर की शाही जामा मस्जिद में पहुंचकर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मस्जिद के मौलाना तैयब हुसैन और उर्दू शिक्षक फरहान को उठाया गया. उमर इस मस्जिद में क्यों नमाज़ पढ़ने आया था इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है. इमाम मोहम्मद आरिफ़ के मामा मौलाना तैयब हुसैन को कल वल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने उठाया था. आरिफ़ के मुताबिक सड़क पर मस्जिद है उसमें कोई भी आ सकता है, साथ ही वो बता रहा है कि CCTV लगा है उसकी जाँच हो रही है. यह पता चल जाएगा क्या हुआ क्या नहीं. हिरासत में लिए गए मौलाना के बड़े भाई ख़ुर्शीद और उनके रिश्तेदार नसीम का कहना है कि वो देश के साथ हैं और जाँच में पूरा सहयोग देंगे.
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 21, 2025 13:27:33
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- ऑपरेशन ट्रैकडाउन में गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 दिनों में 289 कुख्यात अपराधियो को किया गिरफ्तार ऑस्ट्रेलिया में बने 3 विदेशी ग्लाक सहित 45 अवैध हथियार किए बरामद हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे संगीन मामलों के अपराधी गिरफ्तार दिल्ली ब्लास्ट के बाद गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही नज़र वीओ-1 अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत गुरुग्राम पुलिस ने 289 अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।हरियाणा के DGP के दिशा-निर्देश पर इस अभियान में पुलिस की विभिन्न टीमों ने 5 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक लगातार कार्रवाई करते हुए कुल 289 अपराधियो को गिरफ्तार किया है।अभियान का फोकस शहर में बढ़ते गंभीर अपराधों को रोकना, अवैध हथियारों की सप्लाई पर नियंत्रण करना और वांछित अपराधियों को पकड़ना था। पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, संगठित अपराध और अन्य गंभीर धाराओं में फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ की गई। बाइट:- डॉ अर्पित जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर, गुरुग्राम पुलिस वीओ-2 वही इस अभियान के तहत सबसे बड़ी सफलता उस समय मिली जब थाना सदर गुरुग्राम के एक पुराने मामले में वांछित 5,000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्त में आ गया। इसके अलावा शहर में हत्या के मामलों में लिप्त 9 आरोपी, जबकि हत्या के प्रयास में शाज़मिल 29 आरोपी पुलिस के जाल में फंसे।पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध में शामिल 48 आरोपियों को भी गिरफ्तार करके महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की गई है। वहीं लूटपाट, छीनाझपटी, डकैती, अवैध वसूली और अपहरण जैसे अपराधों में संलिप्त 56 अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोचा।सबसे बड़ा खुलासा हथियारों के नेटवर्क पर कार्रवाई में सामने आया। पुलिस ने अवैध हथियार रखने, बेचने या उपलब्ध कराने वाले 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 43 देशी कट्टे, 2 पिस्टल,एक मैगजीन, 59 जिंदा कारतूस,एक चाकू बरामद किए। बाइट:- डॉ अर्पित जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर, गुरुग्राम पुलिस वी.ओ 3 डीसीपी हेड क्वार्टर डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल कई वारदातों में किया जाना था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 75 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट ओपन की है, जिससे आगे इन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। डीसीपी हेडक्वार्टर के अनुसार ऑपरेशन ट्रेक डाउन शहर में दोबारा गंभीर अपराध रोकने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 21, 2025 13:27:05
Gurugram, Haryana:निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने एमएनसी के रिटायर्ड एशिया हेड के साथ 6 करोड़ की ठगी होने से बचाया बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने अपनी समझबूझ से रोकी 06 करोड़ रुपये की डिजिटल अरेस्ट की ठगी की घटना साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्टिंग के जरिए एमएनसी के रिटायर्ड एशिया हैड के साथ करने वाले थे 6 करोड़ की ठगी पीड़ित अपराधियों के खाते में करवा चुका था 64 लाख रुपए ट्रांसफर बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर द्वारा शक होने पर रुकवाई 6 करोड़ की ट्रांजेक्शन साईबर ठगों द्वारा सीनियर सिटीजन से ठगी गई 64 लाख रुपयों की राशि भी बैंक रिलेशनशिप मैनेजर द्वारा कराया गया होल्ड साईबर ठगों ने बुजुर्ग को अपराधिक मामले में संलिप्त होने का भय दिखाते हुए डिजिटल अरेस्ट करके 64 लाख रुपयों की राशि ट्रांसफर करवाने की वारदात को दिया था अंजाम पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम ने एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को 20 हजार रुपयों का ईनाम और प्रशंसा-पत्र देकर किया सम्मानित
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 20, 2025 01:19:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top