Eshan Khan Follow
284003ग्वालियर स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न विभागों के लगभग 55 कर्मचारियों ने सहभागिता की।सेमिनार के दौरान गाड़ियों की शीतकालीन सावधानियाँ, SPAD (Signal Passed At Danger) से बचाव, शंटिंग के दौरान तथा शंटिंग से संबंधित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ, नियमित कार्य के समय TRD स्टाफ द्वारा अपनाई जाने वाली सुरक्षा उपाय, तथा ट्रेन में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से गहन एवं व्यावहारिक चर्चा की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुरुद्ध कुमार, श्री गिरीश कंचन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झांसी, श्री नरेंद्र सिंह वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, उपस्थित रहे।
0