Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा झाँसी में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन

Eshan KhanEshan KhanSept 15, 2025 12:05:41
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय झाँसी के संयुक्त तत्वावधान में, श्री सुबोध गोपे, उप महाप्रबंधक (एसबीआई) के मार्गदर्शन में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने एसबीआई और भारतीय रेल के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल रेलवे कर्मचारियों को सरल एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने, उनके कल्याण को सुदृढ़ करने तथा डिजिटल बैंकिंग के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। तीन दिवसीय इस शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 26 नए वेतन खाते खोले गए तथा लगभग 300 मौजूदा खातों को रेलवे सैलरी पैकेज (RSP) में परिवर्तित किया गया।
1
comment0
Report
Jhansi284003

झाँसी में मंडी परिषद के उपनिदेशक को 30 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Eshan KhanEshan KhanSept 15, 2025 11:59:04
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी में एंटी करप्शन टीम ने मंडी परिषद के उपनिदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी के वेतन संशोधन के नाम पर आरोपी अधिकारी ₹65 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दी और आज ट्रैप के दौरान आरोपी को 30 हज़ार लेते हुए पकड़ लिया गया।
3
comment0
Report
Jhansi284003

झाँसी JCI गूँज ने आज जेसी Week 6th डे में Food distribution के अंतर्गत Old Age Orphanage में बुजुर्ग को भोजन कराया

Eshan KhanEshan KhanSept 14, 2025 16:14:49
Jhansi, Uttar Pradesh:
JCI झाँसी गूँज के तत्वाधान में आज दिनांक 14 सितंबर को जेसी वीक के 6th डे के पहले कार्यक्रम Food distribution के अंतर्गत Old Age Orphanage में बुजुर्ग लोगों को खाना खिलाया और दूसरे कार्यक्रम Friends Family Get Together में जेसी नेहा तिवारी ने अपनी Friends के साथ एक छोटा सा Get Together किया jci को प्रमोट किया। यह कार्यक्रम गूँज की संस्थापक अध्यक्ष जेसी रेखा राठौर और अध्यक्ष जेसी निशु जैन के तत्वाधान में संपन्न हुआ जेसी वीक डायरेक्टर जेसी सरिता शर्मा और पीडी जेसी जेसी दीपिका अग्रवाल और जेसी मेघा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।अंत में सचिव जेसी प्राची गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
15
comment0
Report
Jhansi284003

ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरुरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा: श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Eshan KhanEshan KhanSept 14, 2025 13:41:40
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, माननीय केंद्रीय मंत्री, संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, भारत सरकार तथा श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, माननीय ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्री कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।निरीक्षण के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं तथा चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फूट ओवर ब्रिज सहित अन्य यात्री सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
15
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

झांसी RPF ने हजारों रुपए कीमत की शराब की बोतलें पकड़ी गई

Eshan KhanEshan KhanSept 14, 2025 02:07:33
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग ने चैकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 22692 से 02 व्यक्तियों को 02 पिट्टू बैगों में अवैध रूप से दिल्ली मार्का की 02 बोतल फुल ALL SEASONS 750 ml, 01 अदद बोतल फुल ROYAL CHALLENGE 750 ml एवं H.P. मार्का के 17 क्वार्टर ROYAL प्लेयर 180 ml अनुमानित कीमत 3400/- के साथ पकड़कर विधिक कार्यवाही कर दी।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top