Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

झांसी शहर मैं चेहल्लुम का जुलूस निकाला शहीदाने क़र्बला की याद को ताज़ा करते हुए

Eshan KhanEshan KhanAug 16, 2025 02:40:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कोतवाली क्षेत्र में बुर्राख और ताजिया का जुलूस निकाला गया जुलूस मानिक चौक से प्रारंभ हुआ बड़ा बाजार होते हुए लक्ष्मी लाल के लिए पहुंचा जुलूस में या हुसैन के नारों से फ़िज़ा गूंजती रही जुलूस में शामिल अखाड़े में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया बुर्राख आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त रही रही
7
comment0
Report
Jhansi284003

79वें स्वतंत्रता दिवस पर महारानी झांसी एसोसिएशन ऑफ दी डीफ रजि ने तिरंगा यात्रा निकाली

Eshan KhanEshan KhanAug 16, 2025 02:21:12
Jhansi, Uttar Pradesh:
79वें स्वतंत्रता दिवस पर महारानी झांसी एसोसिएशन ऑफ दी डीफ रजि ने तिरंगा यात्रा और समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को नेहरू युवा केंद्र खेल भारत सरकार सामने पास के खंडेराव गेट झांसी रानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य बातें: तिरंगा यात्रा और ध्वजारोहण,सी,पी, चौबे उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बघिर खेल परिषद लखनऊ झांसी की उपस्थिति श्री सुधीर सिंह गौर चेयरमैन जी सन्तराम पेन्टर वाइस चैपरमैन का सहयोग और आश्वासन,सेवा ही सच्ची स्वतंत्रता है का संदेश,यह आयोजन मूक बधिरों और दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए काम करता है।
11
comment0
Report
Jhansi284003

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप ने किया कई स्थानों पर ध्वजारोहण

Eshan KhanEshan KhanAug 15, 2025 16:57:20
Jhansi, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ झांसी में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने कई स्थानों पर ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को अपनी सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से जाति पाति से ऊपर उठकर वतन को सबसे प्राथमिकता पर रखने की अपील की। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज सीपरी बाजार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन हमें सैकड़ो हजारों लोगों की आजादी की लड़ाई में दी गई कुर्बानी के बाद मिला है, इसलिए इस दिन को उसकी महत्ता के अनुसार बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।
15
comment0
Report
Jhansi284003

मण्डल मुख्यालय झाँसी में राष्ट्र का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

Eshan KhanEshan KhanAug 15, 2025 14:03:50
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्र का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मण्डल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई तथा महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर रेलवे की प्रगति व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।श्री सिन्हा ने रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे विशेष सुरक्षा बल, डीजल स्टाफ, गार्ड एवं लोको स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, सी एंड डब्ल्यू स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ एवं भारत स्काउट-गाइड के दलों द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया और सलामी लीl
16
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट द्वारा मेडिकल अस्पताल में भोजन वितरण

Eshan KhanEshan KhanAug 15, 2025 10:58:07
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज स्वतंत्रता दिवस के खुशी के मौके पर ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट द्वारा झांसी मेडिकल अस्पताल में जरूरतमंदों और तीमारदारों को दोपहर का भोजन और झंड़े वितरण किये गये। इस मौके पर मुफ्ती इमरान नदवी जी, हाजी मुजाहिद, अफजल भाई, राजकुमार जी, अयाज़ भाई, हसन अली, हरी मोहन जी, मजहर भाई और इलियास अली भेल आदि मौजूद रहे।
16
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top