Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अनुज प्रताप का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Eshan KhanEshan KhanJan 18, 2026 12:29:32
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अनुज प्रताप का जन्मदिन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बताया गया कि अनुज प्रताप विगत 4 वर्षों से संघर्ष सेवा समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं और लगातार समाजसेवा के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अनुज प्रताप डॉ. संदीप सरावगी को अपना आदर्श एवं बड़े भाई मानते हैं और उनके मार्गदर्शन में जनसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं।वहीं, डॉ. संदीप सरावगी भी अनुज प्रताप को छोटे भाई की तरह स्नेह एवं आत्मीयता प्रदान करते हैं। जन्मदिन समारोह के दौरान सभी ने केक काटकर उत्सव मनाया और अनुज के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा।
0
comment0
Report
Jhansi284003

उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने कहा — यह सम्मेलन नहीं, विप्रों का महाकुंभ है

Eshan KhanEshan KhanJan 18, 2026 12:21:13
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता के मूल भाव “वसुधैव कुटुम्बकम्” को आत्मसात करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज, झांसी द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह, भगवान श्री विष्णु–माता लक्ष्मी पूजन एवं नवदेवी पूजन कार्यक्रम ग्वालियर रोड स्थित शुभ आशीर्वादम विवाह घर में समस्त धर्मगुरुओं की गरिमामय उपस्थिति में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मगुरुओं एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। धर्माचार्यों एवं वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता तथा ब्राह्मण समाज के कर्तव्यों और दायित्वों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। डा जितेन्द्र कुमार तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, पंकज भार्गव, अभिषेक भार्गव, हर्षवर्धन गोस्वामी के संयोजन में यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध हुआ।
0
comment0
Report
Jhansi284003

पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज झांसी मंडल द्वारा रेलवे पेंशनर्स सम्मान दिवस का आयोजन किया

Eshan KhanEshan KhanJan 17, 2026 16:13:23
Jhansi, Uttar Pradesh:आज पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज ,झांसी मंडल द्वारा रेलवे पेंशनर्स सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री अनिरुद्ध कुमार ,मंडल रेल प्रबंधक,विशिष्ट अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव ,मुख्य कारखाना प्रबंधक, जे पी मिश्रा मंडल कार्मिक अधिकारी ल उपस्थित रहे। 75 वर्ष से अधिक आयु के 24 रेल पेंशनरों का शाल, सर्टिफिकेट व माला पहनकर स्वागत किया गया पी के श्रीवास्तव मण्डल सचिव द्वारा एसोसिएशन कि प्रगति व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, मुख्य अतिथि द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन दिया पेंशनर्स रेल की धरोधर हैं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स के लिए रेलप्रशासन सदैव पेंशनर्स की मदत के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ. एस. भटनागर के द्वारा की गई। मंच संचालन आर.के. थापक व शैलेंद्र निगम के द्वारा किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया

Eshan KhanEshan KhanJan 17, 2026 13:11:49
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र विशुद्धोदय तीर्थ प्यावलजी में जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान एवं पुलक जन चेतना मंच (मुख्य शाखा) के संयोजन में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्रावकों ने भूगर्भ (भौंयरे) में विराजमान अतिप्राचीन मूलनायक आदिनाथ भगवान का मंत्रोच्चार पूर्वक महामस्तकाभिषेक करके विश्वशांति की मंगल कामना के साथ शांतिधारा करते हुए निर्वाण लाडू समर्पित कर भक्तामर विधान महापूजा सम्पन्न की। तत्पश्चात ग्रामवासियों को वस्त्र एवं मिष्टान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री वरुण जैन, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, दिनेश जैन डीके, महेन्द्र सिंघई, डॉ राजीव जैन, मनोज सिंघई, प्रदीप महरौनी, महेन्द्र जैन रेलवे, विनय चौधरीl
0
comment0
Report
Jhansi284003

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित RISE INCUBATION CENTRE में RAMP कार्यक्रम का शुभारंभ

Eshan KhanEshan KhanJan 16, 2026 13:25:27
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top