Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

बिना वजह अलार्म चेन पुलिंग करने वालों पर झांसी रेल मंडल की निगरानी जनवरी–अक्टूबर के दौरान 1859 यात्रियों पर कार्रवाई

Eshan KhanEshan KhanNov 23, 2025 12:45:50
Jhansi, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में मंडल में ट्रेन संचालन के दौरान बिना उचित कारण अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सतत एवं सघन चेकिंग अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच कुल 1859 मामलों में यात्रियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई रेल सुरक्षा बल (RPF) एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इन औचक निरीक्षण अभियानों के परिणामस्वरूप उपरोक्त अवधि में दर्ज 1859 मामलों में संबंधित 1859 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध प्रासंगिक अधिनियमों के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की गई तथा कुल 5,88,140 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। केवल अक्टूबर 2025 माह में ही 184 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 184 यात्रियों से 46,760 रुपये का अर्थदंड वसूला गया।
178
comment0
Report
Jhansi284003

गुलाबी गैंग का ग्यारहवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, डॉ. संदीप ने किए कम्बल वितरित

Eshan KhanEshan KhanNov 23, 2025 12:35:41
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी गुलाबी गैंग का ग्यारहवाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई गुलाबी गैंग कमांडर हाजरा रब ने की। इस अवसर पर संगठन की विभिन्न शाखाओं की सदस्याओं ने भारी संख्या में भाग लिया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपने संकल्प को दोहराया। समारोह में प्रमुख रूप से मीना रायकवार, मीना मसीह, सैफी, भगवती कुशवाहा, मुन्नी भास्कर, ज्योति गोस्वामी, सपना गुप्ता, सुमन वर्मा, इंद्रा परिहार, सुधा गुप्ता, प्रेमलता वर्मा, जोया, भावना, रेखा यादव, सुशीला, लक्ष्मी सहित कई अन्य महिलाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी महिला सदस्यों को कंबल वितरित किए और संगठन के कार्यों की सराहना की। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा गुलाबी गैंग समाज में महिला शक्ति का एक सशक्त प्रतीक बन चुका है।
129
comment0
Report
Jhansi284003

पुलिस झंडा दिवस’ पुलिस लाइन झाँसी ध्वजारोहण किया गया

Eshan KhanEshan KhanNov 23, 2025 07:52:57
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी में आज पुलिस झंडा दिवस के शुभ अवसर पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। SSP झाँसी द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को पुलिस महानिदेशक (DGP), उत्तर प्रदेश महोदय का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश सुनाने के उपरांत, SSP झाँसी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।
102
comment0
Report
Jhansi284003

झांसी कचहरी चौराहे पर हिमालय मार्केट मैं फायर से संबंधित कोई उपकरण खराब पड़े हैं।

Eshan KhanEshan KhanNov 23, 2025 04:54:30
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी कचहरी चौराहे पर लगने वाली नेपालियों की दुकान हिमालय मार्केट के नाम से लगी है जिसमें फायर से संबंधित कोई भी उपकरण सही से मौजूद नहीं है कुछ पड़े हुए दिखाई दे रहे है क्या पता यह उपकरण सही है या खराब इनके दुकानदारों से बात करी तो यह बात करने से इनकार कर रहे हैं। जिससे की आग लगने का खतरा बन सकता है झांसी के अग्निशमन विभाग के अधिकारी का भी ध्यान नहीं है इस मार्केट पर के उपकरण मौजूद न होने से लापरवाही से बहुत बड़ी घटना का अंजाम मिल सकता है।
188
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

नारकोटिक दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस होगा निरस्त

Eshan KhanEshan KhanNov 22, 2025 14:16:31
Jhansi, Uttar Pradesh:
नारकोटिक दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस होगा निरस्त आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स दवाएं एंव नकली/एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर जिला औषधि निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिए।
125
comment0
Report
Advertisement
Back to top