Jhansi - नवाबाद पुलिस ने कचहरी चौराहा के पास जुए के अड्डे पर मारा छापा, 18 कारोबारी गिरफ्तार
नवाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात कचहरी चौराहा के पास एक मकान पर छापा मारकर 18 कारोबारियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने फड़ से 6.10 लाख रुपये नकद,एक कार और 10 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात मॉल के पीछे एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
Jhansi - तत्व थीम पर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झॉसी द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई के वार्षिक उत्सव का आयोजन ,आज रेलवे ऑफिसर कॉलोनी स्थित विद्यालय के प्रांगण में किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथितियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। वार्षिक उत्सव की थीम तत्व के आधार पर जल, अग्नि, वायु, पृथ्वी, आकाश को विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदुषण मुक्त रखे जाने तथा वृक्ष लगाने, सोलर लाइट व बैटरी से चलने वाले वाहनों का प्रयोग के बारे में बताया l
Jhansi - सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री की हुई घोषणा
सहकार भारती का आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन जो पंजाब के अमृतसर में संपन्न हुआ, इस अधिवेशन में देशभर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए इस अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से उदय जोशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दीपक चौरसिया को राष्ट्रीय महामंत्री नामांकित किया गया। अधिवेशन में कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे भारत सरकार, के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। जिन्हें अधिवेशन में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।
Jhansi - कोतवाली क्षेत्र नीव खोदने के कारण गिरा तीन मंजिला मकान
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट के पास एक मकान धराशाई हो गया। घर में रहने वाली उषा ने बताया कि घर के बगल में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से उसके मकान में दरार आ गई थी,मंगलवार की सुबह अचानक से पहले कुछ पत्थर नीचे गिरे और बाद में मकान धराशाई हो गया। हालांकि प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान के आसपास बैरिकेड कर दिया है। साथ ही राहत कार्य जारी है। मकान टूटने का लाइव वीडियो वायरल हुआ है।
Jhansi - GIC कॉलेज में आयोजित हुई राज्य स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता
आज राजकीय इण्टर कॉलेज, झाँसी में आयोजित राज्य स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित रहे। झांसी सत्र विधायक पंडित रवि शर्मा भी आए। सभी गुणवान लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ,जिसमें सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l
झांसीः सोनिया गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर सोनिया गांधी का 78 वां जन्म दिवस ‘ सामाजिक सद्भावना दिवस ‘ के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीक्षा की अध्यक्षता में मनाया गया। अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू, जिला सचिव जीतू राजा श्रीवास, पवन राज, धर्मेंद्र यादव और मयंक शर्मा ने रक्तदान किया और भविष्य में भी जरुरतमंद लोगों को रक्तदान करने का संकल्प लिया।
झांसीः बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज खुशीपुरा में पुरातन छात्र सम्मेलन 2024 कार्यक्रम का आयोजन
आज बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज खुशीपुरा में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन 2024 का झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। पुरातन छात्रों को स्मृति चिह्न और बिपिन वाणी भेंट कर सम्मानित किया गया।
Jhansi - DIG केशव कुमार चौधरी का थाना बबीना का आकस्मिक निरीक्षण
DIG केशव कुमार चौधरी द्वारा PS बबीना का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य ,अभिलेखो,CCTNS,महिला हेल्प डेस्क का लिया जायजा ,अभिलेखों के प्रविष्टियों को अध्यावधिक करने के दिए निर्देश .जिसमें पुलिस महक में के सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे बबीना थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे, आगामी त्योहारो पर पुलिस रहे अलर्ट, सक्रिय गैंगों का कराए पंजीकरण l
Jhansi: विवाह समारोह से बाइक चोरी, पुलिस कार्रवाई में लापरवाही
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूल पूरा स्थित मधुबन मैरिज गार्डन से मसीहागंज निवासी निसाद अली की लाल रंग की बाइक चोरी हो गई। 5 दिसंबर को वह विवाह समारोह में शामिल होने आए थे, तभी उनकी बाइक चोरी हो गई। चोरों की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित व्यक्ति अपनी गाड़ी के लिए दर-दर भटक रहा है और पुलिस से जांच की गुहार लगा रहा है।
झांसीः धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी संस्था उम्मीद रोशनी का 9 वां स्थापना दिवस
उम्मीद रोशनी समाजसेवी संस्था का 9वां स्थापना दिवस कार्यक्रम बिजौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित आदिवासी बस्ती में संचालित नि:शुल्क पाठशाला परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र सह कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव जी और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्त जी रहे। कार्यक्रम में पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Jhansi -तीसरी लाइन पर आंतरी से ग्वालियर खंड का जल्दी पूरा करेंगे रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण
रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी से धौलपुर के मध्य तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। उपरोक्त खंड में आंतरी से ग्वालियर तक 22 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से धौलपुर तीसरी लाइन का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। हाल ही मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने ट्रॉली निरीक्षण कर इस नई लाइन का निरीक्षण भी किया।
Jhansi- -जलशक्ति मंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करने और निजी कार्यक्रम में भाग लेने झांसी आए
उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव विकास कार्यों की समीक्षा करने ओर निजी कार्यक्रम में भाग लेने झांसी आए। इस दौरान उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सपा नहीं आने वाली है। उन्होंने भाजपा शासन की कानून व्यवस्था को सही बताते हुए कहा कि आज महिलाएं बेटियां देर रात शादी समारोह से सुरक्षित अपने घर पहुंच रही है। इससे पहले सपा शासन में लोग माथे पर तिलक लगाकर जाते थे तो काम नहीं होता था ऑफिसों में, बेटी -बहु घरों से नहीं निकल पाती थी। भाजपा की सरकार में सब सुरक्षित है।
Jhansi - डॉ देवेंद्र के पंजे ने मोठ को सेमीफाइनल में दिलाया प्रवेश
झांसी आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के सातवें सीजन के दो अहम मुकाबलों में से पहले मुकाबले में मोंठ ने गुरसराय को 39 रनों से हराकर सीधे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुरसराय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोंठ ने बल्लेबाजी करते हुए अजय प्रजापति 25 रन, चंदन यादव 20 रन व राहुल गुप्ता के 17 रनों की मदद से 117 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरसराय टीम की पूरी टीम 13.3 ओवरों में 79 रन पर ढेर हो गई।
Raksa - देर रात पदयात्रा के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कही चाय पिलाने की बात
बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा में आयोजित कथा का समापन कर शनिवार की रात मथुरा जा रहे थे। यहां झांसी स्टेशन पहुंचने के पूर्व वह झांसी के रक्सा स्थित ग्राम डेली में वरदान बिहार कॉलोनी में वह रात साढ़े आठ बजे पहुंचे। महाराज का काफिला रुकता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।महाराज वहां पहुंच कर घरों में बैठे लोगों को आवाज लगाकर चाय पिलाने की बात कही। उनका चाय मांगने का यह अंदाज बुंदेलखंडी में था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
Jhansi: मूंगफली क्रय केंद्रों में अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी का शिकंजा
झांसी के मूंगफली क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी अविनाश कुमार अचानक से सेमरी मूंगफली क्रय केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। इस केंद्र की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। DM ने परेशान किसानों से बातचीत की और उनकी मूंगफली की तत्काल खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्टरों की जांच की और लापरवाही करने वालों को फटकार लगाई। इसके साथ ही, उन्होंने लापरवाह खरीद केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
झांसीः गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल और स्वावलंबन स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन
महिला कल्याण संगठन और उत्तर मध्य रेलवे झांसी द्वारा संचालित गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल और स्वावलंबन स्कूल में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित विद्यालय प्रांगन में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती स्वेता सिन्हा अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झांसी सहित अन्य अधिकारी व संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
झाँसी मंडल में डॉ.भीमराव अंबेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । इसके पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री पी. पी. शर्मा, समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
झांसीः आज जिले में नागरिक सुरक्षा कोर का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
आज झांसी में नागरिक सुरक्षा के 62 वें स्थापना दिवस पर कार्यालय नागरिक सुरक्षा बी. के. डी. चौराहा आई.एम.ए. भवन के बगल में सिविल लाइन झांसी पर सुब ध्वजारोहण किया गया। बचाव के आपातकालीन तरीकों का मॉकड्रिल, नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डन्स का सम्मान समारोह के बाद थैलासीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी झांसी, अग्निशमन अधिकारी झांसी, सभी सेक्टर वार्डन और एनसीसी के छात्रों के साथ और भी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
Jhansi: जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर जताई नाराजगी, कार्यदायी संस्थाओं को लगाई फटकार
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्थाओं को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की समीक्षा की।
झांसीः नागरिक सुरक्षा कार्यालय में तैनात बाबू पर महिला ने छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप
झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में महिला अपने पति के इलाज के लंबित बिलों के भुगतान को बारे पूछने गई तो वहां तैनात बाबू भरतराम ने अपने साथी की पत्नि के साथ छेड़खानी करते हुये उसका हाथ बुरी नियत से पकड़ लिया और कहने लगा कि सब आराम से हो जाएगा। महिला ने आरोपी बाबू के खिलाफ शिकायती पत्र विभाग के अधिकारी और थाना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
Jhansi- गौ रक्षा कार्यक्रम के लिए संत समाज पंहुचा संघर्ष सेवा समिति
झाँसी संघर्ष सेवा समिति के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए फिरोजाबाद के टूंडला लाइन पार शेरशाह आश्रम से गोपुत्र धर्मदास महाराज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे। जहां समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने उन्हें तिलक कर माला पहनाई. एवं शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात गौमाता के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। गौमाता पर चर्चा करते हुए धर्मदास महाराज ने कहा कि वर्तमान में गौ माता पर जगह-जगह अत्याचार किया जा रहा है इसका मुख्य कारण हिंदुओं का आपस में बंटना है।
झांसी में 66 लाख की लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन
झांसी के रिसाला चुंगी से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 तक डिवाइडर और गेट नंबर 3 के आगे पार्किंग स्थल से कानपुर बाईपास तक रेज़्ड फुटपाथ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य 66 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। भूमि पूजन में झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य, समस्त पार्षदगण, अधिकारीगण और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस परियोजना से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।
झांसीः दतिया-सोनागिर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य हुआ संपन्न
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल ने दतिया-सोनागिर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न हुआ है। यह कमीशनिंग डाउन लाइन पर 11.26 किमी और अप लाइन पर 14.02 किमी क्षेत्र को कवर करती है। धोलपुर-बीना सेक्शन के मध्य डाउन दिशा में 53.1 किमी तथा उप दिशा में 55.86 किमी की मंडल की संबसे लम्बी आटोमेटिक सिग्नल्लिंग संस्थापित की गयी है I अगले माह मंडल द्वारा सोनागिर-कोटरा-डबरा रेलखंड के मध्य आटोमेटिक सिग्नल्लिंग का कार्य संपन्न किया जाना हैl
Prem nagar - शादी के बाद पति गहने लेकर फरार
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूर नगर मधुबन गार्डन के सामने रहने वाली किन्नर आज थाना प्रेमनगर पहुंची. उनके अनुसार पहले वह ट्रेन में बधाइयां मांग कर अपना जीवन यापन करती थी.लगभग 5 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात युवक से एक विवाह समारोह में हुई.युवक ने उससे बातचीत की तथा उससे उसका फोन नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और यह बातचीत प्यार में बदल गई. किन्नर पति की तलाश में दर-दर भटक रही , युवक ने शादी के बाद दिया धोखा सोने चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हुआ l
झांसीः बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इनडोर स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता आयोजित
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई l स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. सूरजपाल सिंह कसाना के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से 56 किलो भार में कृष्ण वीर सिंह, लोकेंद्र बी यू कैंपस से 93 किलो भार में हर्षित साध्या, 61 किलो भार में पुनीत कुमार, 58 किलो भार में विवेक वर्मा, 95 किलो भार में संजय इन सभी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
Jhansi-स्वतंत्रता सेनानी सीताराम आजाद की 34वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
झाँसी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी सीताराम आजाद की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार भवन प्रांगण स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी सीताराम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सम्मिलित रहे।