Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284001

महिन्द्रा नटराज मोबाइल्स झाँसी में महिन्द्रा की नई गाड़ियों XUV 7x0 और XEV 95 (इलेक्ट्रिक) का लॉन्च किया गया

Eshan KhanEshan KhanJan 12, 2026 15:39:12
Jhansi, Uttar Pradesh:आज महिन्द्रा नटराज मोबाइल्स झाँसी में मुख्य अतिथि बबीना विधायक माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा जी ने महिन्द्रा की नई गाड़ियों XUV 7x0 और XEV 95 (इलेक्ट्रिक) का लॉन्च किया।इस दौरान महिन्द्रा के एरिया सेल्स मैनेजर श्री अभिषेक त्रिपाठी जी ने बताया की दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं, जैसे की ट्रिपल सुपर c to c स्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस के साथ डॉल्बी विजन, आरामदायक पहली और दूसरी रो में Ventilated seats, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 एयरबैग्स दिया गया है। इस मौके पर नटराज मोबाइल के डायरेक्टर श्री संजय खन्ना जी, श्री वैभव खन्ना, श्री पवित्र खन्ना जी, श्री शुभ खन्ना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इवेंट के दौरान महिन्द्रा के जनरल मैनेजर श्री सर्विंद पांडेय, श्री विश्वजीत द्विवेदी, सेल्स मैनेजर श्री संजीव जड़िया, आदि सभी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

जन्मदिन को बनाया सेवा-दिवस, ऐश्वर्य सरावगी ने मानवता की मिसाल पेश की

Eshan KhanEshan KhanJan 11, 2026 12:49:19
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी जन्मदिन को केवल केक काटने और शुभकामनाएँ लेने तक सीमित न रखकर समाज के नाम समर्पित करने का भावुक दृश्य उस समय देखने को मिला, जब प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के पुत्र ऐश्वर्य सरावगी ने अपने जन्मदिन पर समाजसेवा का संकल्प लेते हुए असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन व सर्दी से बचाव हेतु कपड़ों का वितरण किया।इस मानवीय पहल के दौरान ठंड से ठिठुरते बुजुर्गों, बेसहारा लोगों और जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। भोजन पाकर जहां भूखे पेट को राहत मिली, वहीं गर्म कपड़ों ने सर्द हवाओं से सुरक्षा का एहसास कराया। कई बुजुर्गों की आंखें नम हो उठीं—मानो किसी अपने ने उनका हाल पूछ लिया हो।ऐश्वर्य सरावगी ने इस अवसर पर भावुक शब्दों में कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता से हमेशा सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ सीखा है।
0
comment0
Report
Jhansi284003

मणिकर्णिका वूमेंस क्लब द्वारा कंबल वितरण

Eshan KhanEshan KhanJan 11, 2026 12:44:03
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी कड़ाके की ठंड को देखते हुए मणिकर्णिका वूमेंस क्लब की महिला सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की। क्लब की महिलाओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस सेवा कार्य में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट ओमनी राय, वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा सहित मोनिका कोच्छर, अंजलि अग्रवाल, सिमृत जिज्ञासी और ज्योत्सना शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महिला सदस्यों ने बताया कि सर्दियों में जरूरतमंदों की सहायता करना उनका मुख्य उद्देश्य है और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और उन्होंने क्लब की महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

बुंदेलखंड झांसी के एक्टर हैदर अली को पूर्व मंत्री प्रदीप जैन जी ने 57 बार रक्तदान पर सम्मानित किया

Eshan KhanEshan KhanJan 11, 2026 11:48:28
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:बुंदेलखंड झांसी के एक्टर हैदर अली को पूर्व मंत्री प्रदीप जैन जी ने 57 बार रक्तदान कर समजसेवा करने पर शील्ड ओर शाल पहनाकर किया सम्मानित। मंत्री जी ने बताया की मै हैदर अली को 20 साल से जानता हू ये ऐसा नौजवान है जिसने जीवन मे काफी संघर्ष किया है।पिताजी के चले जाने के बाद अपने परिवार का पालन पोषण टूशन पढ़ाकर किया पर कभी हिम्मत नही हारी।साथ ही फिल्मो,सीरियल ओर शायरी मे भी काम करके नाम ओर पैसा दोनो कमाया।आज हैदर अली युवाओं के लिए मिसाल बन गये है। हैदर अली ने 57 बार रक्तदान कर समाजसेवी की मिसाल कायम की है। मंत्री जी ने कहा की हमे हैदर अली जैसे समाजसेवी का सम्मान करते रहना चाहिए ताकि दूसरे लोग उनसे प्रेणा ले कर नेक काम करते रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top