Back
Eshan Khan
Jhansi284203blurImage

Jhansi - मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर अलविदा जुमा की नमाज अदा कर वक्फ संशोधन बिल का विरोध जताया

Eshan KhanEshan KhanMar 28, 2025 13:07:26
Jalalpura, Uttar Pradesh:

झांसी के जीवनशाह स्थित मस्जिद शाहीदैन में दर्जनों नमाज़ी काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने पहुंचे और अलविदा जुमा की नमाज अदा की. नमाज के बाद, मुफ़्ती इमरान नदवी ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल के विरोध में खामोशी से नाराजी जाहिर की गई है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ऐलान पर नमाज़ियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

0
Report
Jhansi284203blurImage

Jhansi- पीएनबी बैंक के जनरेटर में लगी भीषण आग

Eshan KhanEshan KhanMar 27, 2025 13:20:26
Jalalpura, Uttar Pradesh:

झांसीे इलाईट स्टेशन रोड पर पीएनबी बैंक के जनरेटर में  भीषण आग लग गई  जिस कारण जनरेटर जलकर ख़ाक हो गया। फायर ब्रिगेड को समय पर सुचना देने के बावजूद वह घटनास्थल पर  नहीं पहुंची अन्यथा आग पर काबू पा लिया जाता तथा इतनी भीषण आग नहीं लग पाती। इस घटना से फायर विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही साफ देखने को मिली l

0
Report
Jhansi284203blurImage

Jhansi - संस्कार संरक्षण समिति महिला विंग का गठन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ

Eshan KhanEshan KhanMar 27, 2025 12:23:44
Jalalpura, Uttar Pradesh:

संस्कार संरक्षण समिति झांसी के द्वारा एक निजी होटल में निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से संस्था की महिला विंग का गठन किया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका सुषमा सिंघल धर्मपत्नी, श्री राम तीर्थ सिंगल, एमएलसी उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती मंजू गुप्ता धर्मपत्नी, श्री श्याम बिहारी गुप्ता अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कीर्ति बुंदेला डेंटल सर्जन मेडिकल कॉलेज झांसी रही. समस्त चुनाव प्रक्रिया संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील जांगड़े एवं चुनाव पर्यवेक्षक दीपक घनघौरिया के द्वारा की गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ संध्या शर्मा, महासचिव राज नीलम एवं व्यवस्थापक रंजीता तमर चुनी गई।

0
Report
Jhansi284128blurImage

Jhansi - राष्ट्रीय पुस्तक मेले में गीतकार समीर अंजान ने गीतों एवं साहित्य का अनुभव किया साझा

Eshan KhanEshan KhanMar 27, 2025 11:33:57
Jhansi, Uttar Pradesh:

झाँसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम समीर अंजान के नाम में 4000 से अधिक गीतों को लिखने वाले प्रख्यात गीतकार समीर अंजान का सम्मान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति, समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया, कार्यक्रम में समीर अंजन की पुस्तक "लफ्जों के साथ एक सफरनामा" का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में समीर अंजान ने अपने जीवन वृतांत का विवरण देते हुए बताया कि हर सफल आदमी की सफलता के पीछे उसका संघर्ष छिपा होता है, अमिताभ बच्चन से लेकर अंबानी तक सभी ने अपने जीवन में संघर्ष किया है. बिना संघर्ष के जो हमें हासिल होता है वह क्षणिक होता है कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार विवेक मिश्रा रहे l

0
Report
Jhansi284203blurImage

Jhansi - यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वृद्ध विधवा महिला से मारपीट, जबड़े में आई चोट

Eshan KhanEshan KhanMar 26, 2025 15:33:16
Jalalpura, Uttar Pradesh:

झाँसी जेल चौराहा से स्टेशन जाने वाली रोड पर कुछ फल एवं सब्जी विक्रेता अपनी अपनी डलिया लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।  वह पूर्व में अन्यत्र अपनी दुकान लगाते थे लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें ₹600 प्रति माह पर स्थान आवंटित कर दिया गया है। फल एवं सब्जी की डलिया लगाने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी आए दिन परेशान करते रहते हैं कभी फलों की डलिया फेंक दी जाती है और कभी-कभी उनके साथ मारपीट भी होती है। आज लगभग आधा दर्जन रेहड़ी पटरी विक्रेता संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 26 मार्च को दोपहर लगभग 1:30 बजे जब वे अपनी बिक्री कर रहे थे यातायात कर्मी ने महिला पर मोबाइल फेंक कर मारा l

1
Report
Hamirpur210301blurImage

Hamirpur: शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, हटाने की मांग

Eshan KhanEshan KhanMar 26, 2025 11:08:58
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में गांव के पास स्थित देसी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं बच्चों के साथ सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं का आरोप है कि ठेके के पास बने तालाब में नहाते समय शराबियों की वजह से परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर ठेका नहीं हटाया गया तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। महिलाओं ने जिला प्रशासन से ठेका हटाने की मांग की।

0
Report
Jhansi284003blurImage

Jhansi: प्रेमनगर थाने में मारपीट का वीडियो वायरल

Eshan KhanEshan KhanMar 26, 2025 05:34:29
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के प्रेमनगर थाना परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष की तरफ से स्थानीय पार्षद शामिल हैं जिससे पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। इस घटना ने थाने में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1
Report
Jhansi284202blurImage

Jhansi: जमीन विवाद में पार्षद और पार्टनर के बीच मारपीट, थाने तक पहुंचा मामला

Eshan KhanEshan KhanMar 26, 2025 04:44:26
Nagra, Uttar Pradesh:

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खेरा गरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर पार्षद हरिओम मिश्रा, अनिल अहिरवार और विजय परिहार के बीच मारपीट हो गई। ये तीनों मिलकर जमीन का कारोबार करते थे लेकिन सरकारी जमीन बेचने के विवाद पर आपस में झगड़ा हो गया। विजय परिहार का आरोप है कि पार्षद हरिओम मिश्रा और अनिल अहिरवार ने जबरन जमीन बेचने का दबाव बनाया, मना करने पर मारपीट की। इसके बाद पार्षद और उनके साथियों ने विजय के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब विजय परिहार की पत्नी किरण परिहार थाने पहुंची, तो पार्षद और उसके साथियों ने उनसे बदतमीजी की। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: सपा नेता महेश कश्यप पर हमला, गनीमत रही कार में नहीं थे मौजूद

Eshan KhanEshan KhanMar 25, 2025 11:35:25
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव महेश कश्यप पर सोमवार रात करीब 9 बजे जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बदमाशों ने लोहा के सरिये और पत्थरों से उनकी कार पर हमला किया। गनीमत रही कि घटना के समय महेश कश्यप कार में नहीं थे। हालांकि, कार में सवार उनका भतीजा मामूली रूप से घायल हो गया। इसी समय झांसी के बड़े व्यापारी विकास पटेल की कार पर भी इसी तरह का हमला हुआ जिसमें वह घायल हो गए।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर लिखा खून से पत्र

Eshan KhanEshan KhanMar 25, 2025 09:46:06
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में आज बुन्देलखण्ड को अलग राज्य निर्माण हेतू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को अपने खून से लिखा पत्र.  सभी कार्यकर्ता बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए अपनी मांग उठा रहे हैं l

0
Report
Jhansi284128blurImage

Jhansi: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एलएलबी छात्रों का हंगामा, विभागाध्यक्ष पर जातिगत टिप्पणी का आरोप

Eshan KhanEshan KhanMar 24, 2025 16:35:18
Jhansi, Uttar Pradesh:

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्रों ने सोमवार शाम विभागाध्यक्ष पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्रों का आरोप है कि अनुसूचित जाति के जिन विद्यार्थियों की फीस जमा नहीं हुई उन्हें सेशनल परीक्षा से रोक दिया गया और जातीय टिप्पणी की गई। वहीं, विभागाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परीक्षा से रोके गए छात्रों में कोई भी अनुसूचित जाति का नहीं है।

0
Report
Jhansi284203blurImage

Jhansi - राम धाम गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Eshan KhanEshan KhanMar 24, 2025 11:55:20
Jalalpura, Uttar Pradesh:

औरैया के तुर्की पर स्थित राम धाम गेस्ट हाउस में गहोई युवा वैश्य समिति एवं गहोई महिला मंडल की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. तुर्कीपुर स्थित राम धाम गेस्ट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में झांसी से संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और वन मिनट शो का आयोजन किया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाकर पुष्पों से होली खेली गई।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - सीपरी गुरुद्वारा में शहीद दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Eshan KhanEshan KhanMar 23, 2025 16:48:13
Jhansi, Uttar Pradesh:

शहीद दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन झांसी के सीपरी गुरुद्वारा में किया गया. जहां पर प्रथा एक नई सोच संस्था और संघर्ष साथी संस्था एवं अनेकों संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां सभी ने मानवता की मिशाल पेश कर अनेकों लोगों ने रक्तदान किया. यहां महिलाओं ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया. प्रथा संस्था की ओर से भी सदस्यों ने रक्तदान किया.सभी को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रथा एक नई सोच संस्था की अध्यक्ष एड रुचि निवेदिता ,सचिव देवेश मिश्रा, सौरभ जतारिया, रश्मि पटेरिया,कल्पना पांडे,संघर्ष साथी की अध्यक्ष शैफाली गोस्वामी, उनकी पूरी टीम एवं अनेकों संस्थाएं भी मौजूद रही।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: गहोई वैश्य समाज ने अलबेले सरकार मंदिर में मनाया होली मिलन समारोह

Eshan KhanEshan KhanMar 23, 2025 12:22:45
Jhansi, Uttar Pradesh:

गहोई वैश्य समाज द्वारा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बड़ा लिधौरा स्थित अलबेले सरकार मंदिर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी मैथिलीशरण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कठैल ने की। अन्य अतिथियों में तहसीलदार अनिल रेजा, गोविंद बिहारी डेंगरे, रामजी रूसिया, बाबूलाल विश्वारी और मनोज कुमार डेंगरे शामिल रहे।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का संदेश

Eshan KhanEshan KhanMar 23, 2025 12:12:40
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी के संयोजन में "बूंद-बूंद की कहानी, जल ही है ज़िंदगानी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई पार्क, किला मार्ग में संपन्न हुआ। इस मौके पर जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने जल बचाने और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की शपथ ली। कार्यक्रम में पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई जिसमें छात्रों ने जल संकट पर अपनी कल्पनाशीलता से शानदार चित्र बनाए।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन की शुरआत

Eshan KhanEshan KhanMar 23, 2025 04:34:31
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन व तकनीकी का इस्तेमाल कर मरीज को बेहतर सुविधा महिया करने की महिम चलाई जा रही है. झांसी शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अस्पताल के द्वारा एक विशेष प्रकार की वेन गांव - गांव ग्रामीण महिलाओं का परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें बेहतरीन इलाज भी माहिया कराया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच मिनी केंद्र भी बनाए गए हैं जहां से मरीजों की जांच रिपोर्ट परीक्षण हेतु अस्पताल पहुंचेगी और फिर उनका इलाज होगा। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: रंग पंचमी पर झांसी संघर्ष सेवा समिति ने 1000 से ज्यादा लोगों को भोजन वितरित किया

Eshan KhanEshan KhanMar 22, 2025 12:46:59
Jhansi, Uttar Pradesh:

संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, पत्थर की टाल, बस स्टैंड और इलाइट चौराहे पर 1000 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। समिति का उद्देश्य त्योहारों पर भूखों को भोजन उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी खाली पेट न सोए। डॉक्टर संदीप ने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराना पुण्य का काम है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए।

0
Report
Jhansi284202blurImage

Jhansi - नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया

Eshan KhanEshan KhanMar 22, 2025 05:59:58
Nagra, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गरिया गांव में नगर निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां कच्ची टंकी के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर चलाया गया। इस बुलडोजर के पीले पंजे की मदद से कार्रवाई में 6000 स्क्वायर फीट की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बताया जा रहा है कि गरिया गांव में रहने वाले दबंग लोगों ने गाटा संख्या 1589 पर अपना कब्जा दिखाकर पिछले कई सालों से सरकारी जमीन पर मकान बनाकर दुकानें चला रहे थे।
0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: जुमा की नमाज के बाद सभासद प्रियंका नितिन साहू ने नमाजियों पर बरसाए फूल

Eshan KhanEshan KhanMar 21, 2025 14:48:47
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के तलैया मोहल्ला स्थित बड़ी मस्जिद में रमजान के जुमा की नमाज के बाद वार्ड 47 की सभासद प्रियंका नितिन साहू ने नमाजियों पर मोहब्बत के फूल बरसाए। इस दौरान आने-जाने वाले नमाजियों ने भी खुशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। यह gesture सामुदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का उदाहरण बना।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: रंग पंचमी पर रामबाग मंदिर में भव्य होली मिलन समारोह

Eshan KhanEshan KhanMar 21, 2025 14:44:04
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के लक्ष्मी गेट बाहर स्थित रामबाग मंदिर में गहोई वैश्य समाज द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह और भोजन प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरावगी परिवार द्वारा वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है, जिसमें गहोई वैश्य समाज के साथ सर्व समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और लोगों ने गुलाल और फूलों से होली खेली। कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। सरावगी परिवार झांसी में कई वर्षों से समाजसेवा कर रहा है और गहोई वैश्य समाज राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाकर देश की उन्नति में योगदान दे रहा है।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - स्कूल वाहनों में ठूंसकर भरे जा रहे बच्चे ,जिम्मेदार दिख रहे मौन

Eshan KhanEshan KhanMar 21, 2025 05:25:26
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के बीकेडी चौराहे का एक मामला सामने आया है,जिसमें टैक्सी भरे स्कूली बच्चे देख कर ऐसा लग रहा है. जैसे स्कूल के तिपाहिया वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा है और इसके बाद भी स्कूल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. झांसी में दरोगा ने गिनकर बाहर निकाले बच्चे ,गाड़ी देखकर दरोगा के भी होश उड़ गए। 

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Eshan KhanEshan KhanMar 20, 2025 12:04:13
Jhansi, Uttar Pradesh:

झाँसी संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन शिवपुरी मार्ग स्थित जे.एस. ग्रैंड में किया गया. कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन मंदिर पर चढ़ाए गए पुष्पों से बने गुलाल का प्रयोग कर सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाया एवं होली की शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेविका डॉ नीति शास्त्री उपस्थित रहीं, अतिथियों के आगमन पर प्रीति अग्रवाल एवं रीना राय द्वारा स्वागत किया एवं आयोजक मंडल द्वारा चुनरी पहनाकर एवं रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट करने सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात बुंदेली दल राधा ग्रुप द्वारा लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई l

1
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - आंगनबाड़ी केंद्र की हालत जर्जर

Eshan KhanEshan KhanMar 19, 2025 04:56:31
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी सागर गेट स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र स्मार्ट सिटी से बड़े-बड़े काम किए जा रहे हैं. परन्तु शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया जा रहा है. आंगनबाड़ी की हालत काफी बेकार है गेट काफी जर्जर हो चुके है, जिम्मेदार शासन प्रशासन को कई बार लेटर दे चुके हैं लेकिन आज तक नहीं हुई कोई करवाई ।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - लाल अर्शप्रीत ने किया जनपद का नाम रोशन, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Eshan KhanEshan KhanMar 18, 2025 12:50:38
Jhansi, Uttar Pradesh:

झाँसी सीपरी बाजार स्थित नानकगंज में रहने वाले अर्शप्रीत कला के क्षेत्र में देश-विदेश तक जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें लखनऊ विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया. 10 युवाओं की सूची में अर्शप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके पहले भी अर्शप्रीत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं. बचपन से ही अर्शप्रीत पेंटिंग के शौकीन थे शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने कला क्षेत्र में भी भरपूर मेहनत की. घरवालों के सहयोग से उन्हें बुलंदियों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा. आज अर्शप्रीत युवाओं के लिए आइकन बन चुके हैं. कला के साथ अर्शप्रीत समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: अवैध नर्सिंग होमों के खिलाफ प्रदर्शन, सात दिन में जांच का आश्वासन

Eshan KhanEshan KhanMar 18, 2025 11:16:05
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम मानकों के अनुरूप नहीं हैं, फिर भी मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर सभी नर्सिंग होम की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

1
Report
Jhansi284203blurImage

Jhansi - महिला सखियों द्वारा ब्रज -होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Eshan KhanEshan KhanMar 18, 2025 06:20:02
Jalalpura, Uttar Pradesh:

झाँसी संस्था नव-प्रभात के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं लड़कियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाये जाने के उद्देश्य से नारी अंतर्मन की रचनात्मक प्रतिभाओं का सर्वोत्कृष्ट विकास करने में सहयोगी महिला सदस्यों के आनंद-उल्लास- मनोरंजन समूह ग्रुप कृति फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब की महिला सदस्यों द्वारा रंगोत्सव महापर्व ब्रज-होली मिलन समारोह अंतर्गत चंदन संग पुष्प रंगों की फुहार आनंद उत्सव के शुभ अवसर पर एकदिवसीय सामाजिक सखी सम्मान समारोह संग आनंदोत्सव कार्यशाला का आयोजन वृंदावन लाल वर्मा पार्क, झांसी में किया गया है l

1
Report