Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Eshan KhanEshan KhanJan 01, 2026 12:54:34
Jhansi, Uttar Pradesh:नव वर्ष के प्रथम कार्यदिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार ने झाँसी मंडल के रेल कर्मियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी विभागीय कार्यालयों, मंडल नियंत्रक कार्यालय, रेलवे कैंटीन, डीजल लोको शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, मंडल अस्पताल, रेल सुरक्षा बल कार्यालय, कोच केयर सेंटर आदि का भ्रमण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा मैकेनिकल विभाग को उत्कृष्ट कार्य के लिए 20 हजार रुपए की धनराशि की घोषणा की गई। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से प्रत्यक्ष रूप से भेंट की तथा सभी को व्यक्तिगत रूप से नव वर्ष की बधाई दी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया!
0
comment0
Report
Jhansi284003

माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार का नववर्ष पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का दौरा

Eshan KhanEshan KhanJan 01, 2026 09:30:28
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी नववर्ष के शुभ अवसर पर माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का शिष्टाचार दौरा किया।इस अवसर पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार से सौहार्दपूर्ण भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के समग्र एवं सतत विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।बैठक के दौरान माननीय मंत्री महोदय ने विशेष रूप से टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा , खरगापुर, निवाड़ी एवं ईशानगर रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकतम यात्री सुविधाओं के विकास पर बल दिया। उन्होंने यात्री सुविधा उन्नयन, स्वच्छता, सुगम आवागमन, सूचना प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण तथा दिव्यांगजनों के अनुकूल अवसंरचना के विस्तार जैसे पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Jhansi284003

संस्कृति, सौहार्द और सृजन का संगम: मणिकर्णिका वुमेंस क्लब ने मनाया नववर्ष की पूर्वसंध्या पर

Eshan KhanEshan KhanDec 31, 2025 12:57:19
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी इलाइट चौराहे के समीप स्थित डिओन होटल में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर मणिकर्णिका वुमेंस क्लब द्वारा भव्य एवं गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और आपसी सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट ओमनी राय, वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय तथा सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सुसंगठित एवं आकर्षक बनाने में प्रोग्राम डायरेक्टर सिमरत जिज्ञासी एवं ज्योत्सना शर्मा की विशेष भूमिका रही।क्लब की सीनियर मेंबर्स अंजली अग्रवाल, रचना कुदरिया, दर्शनां सोनी एवं दीप्ति सोनी ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।इसके साथ ही नेहा लिटोरिया, अंकिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, डॉ. फेरी चंदेल, हीना कर्णानी, पूनम गुप्ता,रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

झाँसी मंडल के बांदा रेलवे इंस्टीट्यूट में एक प्रेरणादायक फैमिली सेमिनार का आयोजन किया गया

Eshan KhanEshan KhanDec 31, 2025 12:52:46
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल के बांदा रेलवे इंस्टीट्यूट में एक प्रेरणादायक फैमिली सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहा. मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अनिरुद्ध कुमार शुक्ल झांसी एवं मुख्य क्रू नियंत्रक बांदा श्री आर के द्विवेदी , 09 मुख्य लोको निरीक्षक बांदा, कुल 22 लोको पायलट एवं 25 सहायक लोको पायलट, तथा उनके परिवारों के लगभग 68 सदस्य (25 पत्नियां एवं 30 बच्चे) कुल 72 लोग सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य लोको पायलटों के चुनौतीपूर्ण कार्य दिवस में उनके परिवारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए, एक सहायक और सकारात्मक पारिवारिक वातावरण के निर्माण हेतु उन्हें मार्गदर्शन देना था।सभी उपस्थित पत्नियों एवं बच्चों को भी उपहार भेंट किए गए l
0
comment0
Report
Jhansi284003

57 बार रक्तदान कर चुके बुंदेलखंड के एक्टर हैदर अली की कहानी उनकी ज़ुबानी परिचय कराते हैं।

Eshan KhanEshan KhanDec 31, 2025 11:22:17
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:हैदर अली एक्टर ने बताया की वो रक्तदान कर समाजसेवा करने के साथ साथ फिल्मो ओर सीरियल मे भी काम करते है।हैदर अली ने बताया की जब वो दिल्ली मे थे तभी उनके पापा दिल्ली से लापता हो गये थे वो अपने पापा की फोटो ले कर टीवी सीरियल वालो के पास गये ओर पापा की फोटो निकालने को कहा उन्होंने कहा की हम तुम्हारे पापा की फोटो टीवी मे निकाल देंगे पर तुम स्मार्ट हो तुम टीवी सीरियल मे काम क्यो नही कर लेते।बस फिर हैदर अली ने ऑडिशन दिया ओर उन्हे टीवी सीरियल मे काम मिल गया फिर उसके बाद उन्होंने बड़ी फिल्मो शहीद चंद्र शेखर आज़ाद,भूल भूलैया 3,लव की अरेंज मैरिज, बुंदेलखंड कॉट्टेज, मै बनुँगी मिस बुंदेलखंड,KGN, दो पहिया,ओर हाल मे ही प्रकाश झा जी जैसे बड़े डायरेक्टर की फिल्म जनादेश मे काम कर चुके है।हैदर अली ने बताया वो अभी तक 20 फिल्मो मे काम कर चुके है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top