Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

हमारा संविधान एक महान ग्रंथ है : अरविंद वशिष्ठ

Eshan KhanEshan KhanNov 26, 2025 15:56:27
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी आज संविधान दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विक्रम खटीक ने की।उक्त अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि भारत का संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी है। हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन को भी उतनी ही गंभीरता से निभाना होगा।हमारा संविधान एक महान ग्रंथ है। आज आवश्यकता है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें और समाज में संवाद की संस्कृति को बढ़ाएँ।मनीष कश्यप ने कहा कि युवा पीढ़ी को संविधान की भावना समझना अत्यंत आवश्यक है। जब नागरिक जागरूक होते हैंl
0
comment0
Report
Jhansi284003

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर झाँसी मंडल में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

Eshan KhanEshan KhanNov 26, 2025 12:39:08
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:76वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में झाँसी मंडल में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों, समानता, न्याय तथा स्वतंत्रता के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने की शपथ ग्रहण की। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों का आधार है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपने आचरण एवं कार्य संस्कृति में आत्मसात करना चाहिए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कार्य संस्कृति को और अधिक जवाबदेह एवं संवेदनशील बनाना तथा संविधान में निहित आदर्शों को दैनिक कार्यों के माध्यम से साकार करना रहा।
0
comment0
Report
Jhansi284003

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने वैगन मरम्मत कारखाना के 130वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल

Eshan KhanEshan KhanNov 25, 2025 14:44:18
Jhansi, Uttar Pradesh:आज महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री नरेश पाल सिंह ने ग्वालियर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया और उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास के कार्यों का जायजा लिया। इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने वैगन मरम्मत कारखाना के 130वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल होने के लिए वैगन मरम्मत कारखाना झांसी पहुंचे।श्री नरेश पाल सिंह ने वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी का गहन निरीक्षण किया तथा मॉडल ले आउट प्लान को देखा और साथ ही मरम्मत इकाईयों – मरम्मत शॉप , ट्राली शॉप, पेंट शॉप, सी टी आर बी शॉप और व्हील शॉप में कार्यप्रणाली की समीक्षा की I श्री सिंह ने वर्कशॉप में मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत स्टाफ/पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा Iमहाप्रबंधक ने कहा कि झांसी कारखाना सदैव से भारतीय रेल की शान रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Datia475661

“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत उरई स्टेशन से मिले दो नाबालिग बच्चे सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन को सुपुर्द

Eshan KhanEshan KhanNov 24, 2025 12:32:22
Datia, Madhya Pradesh:रेलवे सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत उरई रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन, उरई को सुपुर्द किए जाने की सराहनीय कार्यवाही की गई 23 नवम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 19167 में इंजन से तीसरे जनरल कोच में दो नाबालिग बच्चे घर से भागकर यात्रा कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा को लेकर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक गंभीर सिंह एवं महिला आरक्षी पिंकी यादव ने तत्परता दिखाते हुए उरई रेलवे स्टेशन पर उचित समय पर पहुंचकर संबंधित कोच की जांच की। सूचनाकर्ता जितेंद्र पंचाल से मोबाइल पर संपर्क कर बच्चों की सही पहचान सुनिश्चित की गई। पूछताछ में दोनों बालकों ने अपना नाम पिंटू पुत्र राकेश कुमार आयु 16 वर्ष तथा दीपू पुत्र राकेश कुमार आयु 13 वर्ष, निवासी बसेला, थाना कोतवाली राठ ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top