Back
Eshan Khanधर्मेन्द्र बड़ेरिया को मिला समाज का एकमत समर्थन, डॉ. संदीप सरावगी एवं राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्त ने की सराहना
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के आगामी चुनाव को लेकर समाज में उत्साह चरम पर है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर) ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में डॉ. संदीप सरावगी के समक्ष अपनी विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए “सामाजिक सहायता प्रणाली, डिजिटल महासभा, युवा सशक्तिकरण और महिला सहभागिता” पर केंद्रित 10 सूत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। डॉ. सरावगी ने उनकी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया की ईमानदारी, संगठनात्मक दृष्टि और सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि "यह कार्ययोजना समाज को नई दिशा और नई ऊर्जा देगी।" इलाइट चौराहे के समीप प्रभा होटल में आयोजित विशेष बैठक में समाज के सैकड़ों सदस्य एकत्रित हुए। बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्याम बिहारी गुप्त ने की
129
Report
झाँसी रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क का संस्थापन
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के उद्देश्य से झाँसी रेल मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क की स्थापना का कार्य आरम्भ किया गया है। यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चार्जिंग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह पहल मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में की जा रही है।
अब तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बबीना तथा टीकमगढ़ स्टेशनों पर यह कियोस्क स्थापित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही यह सुविधा मंडल के अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ 12 मोबाइल फोन चार्ज करने की क्षमता वाले इन कियोस्कों को प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल तथा यात्री शेड जैसे स्थानों पर लगाया जा रहा है!
184
Report
झाँसी मंडल में “शीतकालीन सावधानियो पर संगोष्ठी”
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल में मण्डल रेल प्रबन्धक/झाँसी की अध्यक्षता में “शीतकालीन सावधानियो पर संगोष्ठी” का आयोजन मंडल सभागार में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/ऑपरेशन श्री नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन श्री शिवम् श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय ) श्री आशुतोष चौरसिया साहित मण्डल इंजीनियर (झाँसी मंडल) उपस्थित रहे। फील्ड स्तर से सभी सहायक मण्डल इंजीनियर ने इस सेमिनार में भाग लिया।सेमिनार में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई –,मुख्य लाइन एवं लूप लाइनों की शीतकालीन डी-स्ट्रेसिंग की प्रगति एवं शीघ्र पूर्णता।,शीतकालीन पेट्रोलिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि फुट प्लेट एवं फुट इंस्पेक्शन।, लेवल क्रॉसिंग का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण।
, ए.टी. वेल्ड्स की जॉगलिंग,फिश प्लेटेड जोड़ों में ऑयलिंग एवं ग्रीसिंग की प्रगति।
72
Report
झाँसी मंडल के श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस बने माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
Nagla Khoontela, Rajasthan:
झाँसी मंडल के अंतर्गत कार्यरत श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस, मूवमेंट इंस्पेक्टर/आईटी, को उनके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी कार्य के लिए “एम्प्लोयी ऑफ द मंथ” (Employee of the Month) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।श्री फ्रांसिस द्वारा ऑनलाइन ICMS Caution Order प्रणाली के अंतर्गत सम्पूर्ण झाँसी मंडल के 86 स्टेशनों पर वाई-फाई प्रिंटर के माध्यम से इंस्टेंट, अपडेटेड एवं रियल-टाइम आधारित Caution Order व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया। यह प्रणाली केवल मोबाइल वाई-फाई के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लगभग ₹51 लाख मूल्य के आईटी असेट तथा कई करोड़ रुपये के नेटवर्क कनेक्शन खर्च की बचत हुई है।
0
Report
Advertisement
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रेमनगर में यूनिटी मार्च एकता पदयात्रा निकाली
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रेमनगर नगरा में यूनिटी मार्च एकता पदयात्रा निकाली गयी यात्रा का - सभासद आशीष चौकसे के आवास पर भव्य स्वागत किया गया यात्रा में शामिल सदर विधायक रवि शर्मा व महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार व अन्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया , एकता यात्रा थाना प्रेमनगर नगरा समीप जुगनू मैरिज से आरम्भ होकर गड़िया फाटक , दीनदयाल नगर , नन्दनपुरा, होटल हाइवे , गुरु नानक देव चौक , टंडन रोड , होती हुई कारगिल पार्क सीपरी बाजार पर यात्रा का समापन हुआ
0
Report