Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

झांसी मंडल में टिकट जांच से ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्कृष्ट टिकट चेकिंग कर्मियों का सम्मान

Eshan KhanEshan KhanJan 08, 2026 13:09:25
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी मंडल में अपनी सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुकरणीय कार्यशैली से मंडल के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि करने वाले टिकट चेकिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। झांसी मंडल के टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा निरंतर, योजनाबद्ध एवं सघन टिकट जांच अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप मंडल ने टिकट जांच के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक टिकट जांच से ₹32.99 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय ₹22.18 करोड़ रही थी। इस प्रकार टिकट जांच से होने वाली आय में ₹10.81 करोड़ की वृद्धि के साथ 48.74 प्रतिशत की सराहनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई हैl
0
comment0
Report
Jhansi284003

शिवमहापुराण की कथा मानव जीवन को सत्य, संयम और सेवा के मार्ग पर चलने की देती है प्रेरणा: डॉ संदीप

Eshan KhanEshan KhanJan 08, 2026 13:00:15
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी बड़ागाँव गेट के बाहर स्थित शिव मंगलम विवाह घर में रविवार सायंकाल आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्तों ने भाव-विभोर होकर शिव कथा का रसपान किया।कथा के प्रथम दिवस शिव विवाह महोत्सव का अत्यंत रोचक और भावनात्मक वर्णन प्रस्तुत किया गया। श्री शिव–पार्वती एवं उनके परिवार की मनोहारी झांकियों के माध्यम से कथा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा वाचक श्री खिलन कृष्ण शास्त्री जी ने अपने ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण व्याख्यान से शिव विवाह प्रसंग का ऐसा चित्रण किया कि श्रोता भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप कुमार सराबगी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

राष्ट्रीय स्तर पर चमकी उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम, झांसी मंडल के खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका

Eshan KhanEshan KhanJan 07, 2026 14:21:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:उत्तर मध्य रेलवे की हॉकी टीम ने दो प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेल प्रशासन का नाम गौरवान्वित किया है। टीम ने अपने कौशल, अनुशासन एवं अद्भुत टीम भावना का परिचय देते हुए 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, वहीं अखिल भारतीय महात्मा गांधी गोल्ड कप, इटारसी प्रतियोगिता 2025 में विजेता बनकर शानदार उपलब्धि हासिल की।इन दोनों प्रतियोगिताओं में उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में झांसी मंडल के खिलाड़ियों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कीगई
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी में जटिल शल्य चिकित्सा द्वारा वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारी का सफल उपचार

Eshan KhanEshan KhanJan 06, 2026 14:18:57
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी की सर्जरी टीम द्वारा 76 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी (पूर्व टेक्नीशियन ग्रेड-1) का ओपन सिस्टोलिथोटोमी (Open Cystolithotomy) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के दौरान अंडे के आकार की लगभग 5 × 4 × 4 सेंटीमीटर की बड़ी पथरी पेशाब की थैली से सुरक्षित रूप से निकाली गई।उक्त रोगी को पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब रुकने तथा पेशाब में खून आने की शिकायत के साथ सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच में यह पाया गया कि रोगी मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित है। सीटी स्कैन जांच में रोगी की पेशाब की थैली में लगभग 5 × 4 × 4 सेंटीमीटर आकार की एक बड़ी पथरी पाई गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top