Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

रेलवे की स्वच्छता पहल को जनसहभागिता का साथ — पुखरायाँ में हुआ ‘अमृत संवाद’

Eshan KhanEshan KhanOct 15, 2025 12:23:29
Jhansi, Uttar Pradesh:
अमृत संवाद के द्वारा यात्रियों के मध्य अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित पुखरायाँ स्टेशन पर उच्चीकृत यात्री सुविधाओं को किया साझा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत झांसी मंडल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज पुखरायाँ स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यात्री सुविधाओं की बेहतरीन हेतु और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में रेलवे के प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय में संवाद किया।
2
comment0
Report
Jhansi284003

डॉ. संदीप को मिली प्राइवेट चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया की राष्ट्रीय सदस्यता

Eshan KhanEshan KhanOct 15, 2025 12:04:45
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी प्राइवेट चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया की राष्ट्रीय सदस्यता संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी को प्रदान की गई। यह सदस्यता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक दी गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.के. पाल, जिलाध्यक्ष राजेश त्यागी, तथा सदस्य सूरज प्रसाद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सदस्यता प्राप्त करने पर डॉ. सरावगी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि संघर्ष सेवा समिति सदैव समाजसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता, जनजागरण और निस्वार्थ सेवा के भाव से कार्य करती रही है। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. संदीप सरावगी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त किया।
7
comment0
Report
Jhansi284001

झांसी मंडल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली दो दिवसीय मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ

Eshan KhanEshan KhanOct 15, 2025 12:02:07
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के आयोजन में एवं संस्कार संरक्षण समिति झांसी के संयोजन में बुंदेलखंड कॉलेज झांसी प्रांगण में दो दिवसीय मंडल स्तरीय दिव्यांग दीपावली मेला का शुभारंभ बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झांसी नगर विधायक श्री रवि शर्मा एवं मऊरानीपुर विधायक श्रीमती रश्मि आर्या उपस्थित रहीं, जिन्होंने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में हमारे दिव्यांग भाई-बहन और बच्चे, अपने हाथों से बने दीये, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियाँ, सजावट का सामान, मिट्टी की मूर्तियां, मोतियों की माला, चित्रकला, मोमबत्ती, अगरबत्ती, झाडू, थैले, भगवान की पोशाक आदि बनाए संस्कार संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया कि मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करना है!
4
comment0
Report
Jhansi284003

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत “सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस” का आयोजन

Eshan KhanEshan KhanOct 14, 2025 12:53:51
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल प्रशासन द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज झांसी मंडल में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरछा, दतिया, ललितपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खजुराहो, भीमसेन, छतरपुर, पुखरायां आदि प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्रियों, स्टेशन स्टाफ तथा रेलकर्मियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं इसके पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के थैले के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। यात्रियों में संदेश के प्रसार हेतु कपड़े के बैग भी वितरित किए गए।मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
14
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284001

मणिकर्णिका वूमेन्स क्लब ने मनाया करवा चौथ उत्सव, दीप्ति सोनी बनीं करवा चौथ क्वीन

Eshan KhanEshan KhanOct 14, 2025 11:50:42
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मणिकर्णिका वूमेन्स क्लब, झांसी के तत्वाधान में नटराज सरोवर होटल में हर्षोल्लास के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर करवा चौथ के त्योहार को धूमधाम से मनाया। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी एवं प्रेसिडेंट ओमनी राय वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल ट्रेजरार तमन्ना राय सेक्रेटरी संयुक्त शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. जिज्ञासा तिवारी रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय प्रोग्राम डायरेक्टर नेहा अग्रवाल और नीलू नरवानी ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी, नेल आर्ट, थाली सजावट, रैम्पवॉक जैसे कई रंगारंग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में रचना कुदरिया और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी शामिल रहीं l
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top