Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

झाँसी सर्किट हाउस में भाजपा के सम्मानित पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Eshan KhanEshan KhanDec 07, 2025 11:00:20
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी सर्किट हाउस में मा. जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के सम्मानित पार्टी पदाधिकारीगण एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थानीय विषयों पर चर्चा की। तत्पश्चात, पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के मा. सभापति (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा जी, विधान परिषद के मा. सदस्यगण श्री रामतीर्थ सिंघल जी, श्री बाबू लाल तिवारी जी, श्रीमती रमा निरंजन जी, मा. विधायकगण श्री राजीव सिंह 'पारीछा' जी, श्री जवाहर लाल राजपूत जी, श्रीमती रश्मि आर्य जी, उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल जी एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
Jhansi284003

भारतीय एकता सद्भावना मिशन के बैनर तले उमराह पर जाने वालों का किया इस्तकबाल

Eshan KhanEshan KhanDec 07, 2025 07:51:57
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी प्रेमनगर नगरा में भारतीय एकता सद्भावना मिशन के बैनर तले उमराह पर जाने वालों का इस्तकबाल किया गया। डॉ. अशोक सम्राट, अब्दुल मजीद सक़लैनी के उमराह पर जाने से पहले उनकी गुलपोशी की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह जायरीन की खुशकिस्मती है कि अल्लाह तआला ने उन्हें कुबूल किया। मक्का मदीना की जियारत करना हर शख्स की ख्वाहिश होती है। उमराह यात्रियों से मुल्क के अमन चैन तरक्की की दुआ की गुजारिश की गई। जिलाध्यक्ष माबूद अली, महानगर अध्यक्ष ललित कोरी, नोमान, वीरू साहू, मुजफ्फर अली, ओमप्रकाश कुशवाहा, रमजान खान, निर्भय राजपूत, ठाकुर रघुवीर सिंह, अनीस मंसूरी, रविन्द्र लवली, फुरकान अली, अनीस सक़लैनी, शमीम सिद्दीकी, लल्ला मास्टर, तौसीफ चांद आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

झाँसी रेल मंडल में हरित ऊर्जा से बड़ी बचत, डीजल खपत में उल्लेखनीय कमी

Eshan KhanEshan KhanDec 06, 2025 11:12:03
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी रेल मंडल लगातार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण को केंद्र में रखते हुए मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयास अब बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के नवंबर माह में डीजल की खपत में आई कमी से 1.09 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय बचत दर्ज की गई है। अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 के बीच मंडल ने डीजल उपयोग में सुधार और तकनीक आधारित प्रबंधन के माध्यम से कुल 8.36 करोड़ रुपये की बचत कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि केवल ईंधन की बचत नहीं, बल्कि ऊर्जा के स्वच्छ और वैकल्पिक स्रोतों, विशेष रूप से बिजली, के अधिकतम उपयोग का प्रभाव है। डीजल की खपत में कमी से खर्च में कमी तो आई ही है, साथ ही कार्बन उत्सर्जन में गिरावट आने !
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

मऊरानीपुर गढ़वा स्थित जीपी पटेल अकैडमी विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर एवं महिलाओं को साड़ियों का वितरण

Eshan KhanEshan KhanDec 05, 2025 16:25:06
Jhansi, Uttar Pradesh:मऊरानीपुर गढ़वा स्थित जीपी पटेल अकैडमी विद्यालय में कीर्तिशेष अंश प्रताप सिंह पटेल की प्रथम पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य शिविर एवं महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया।इस अवसर पर सद्गुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। शिविर में मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया और इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल सरजी, ग्राम प्रधान अनिल पटेल, रामनरेश पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर मानस अस्पताल, प्रबंधक कमलेश पटेल जीपी पटेल अकैडमी गढ़वा, कपिल पटेल, प्रिंस पाल सानोरा, प्रदीप,गुरदयाल मुखिया राकेश आर्य, राकेश दादा, सुनील अध्यापक, बृज किशोर पटेल लारौली, मुकेश पटेल मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ अनिल राज जिला पंचायत सदस्य, कृपांद्र पटेल ग्राम प्रधान धमना पायक, जयप्रकाश पाल, रविकांत आर्य !
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top