Back
Eshan Khan
Jhansi284003

झांसी कोतवाली से ताजिये निकले मुहर्रम की 5 तारिख जिसमें कुरेश नगर का ताजिया रहा

Eshan KhanEshan KhanJul 01, 2025 19:59:05
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी शहर कोतवाली से जुलूस ए हुसैन पर ताजिये निकले सबसे आगे अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें छोटे बड़े बच्चे अखाड़ा खेल रहे थे मुहर्रम की 5 तारिख जिसमें शहर के हर जगह से आए हुए ताजिया सदर बाजार का भी ताजिया था सबसे प्रसिद्ध ताजिया कुरेश नगर मंडी का ताजिया आगे बेड की धुन के साथ कव्वाली भी बज रही थी जिसमें सभी लोग ताजिया की जियारत कर रहे थेl
1
Report
Jhansi284003

समर थीम पर संघर्ष महिला संगठन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Eshan KhanEshan KhanJul 01, 2025 15:37:24
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में समर थीम पर चित्रा चौराहे समीप स्थित फ्लाइंग सॉशर होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन की सभी सदस्याओं ने संगठन के विस्तार और कार्यों पर चर्चा की, जिसमें निकट भविष्य में नेत्र शिविर कैंप और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कई गेम भी खेले गए जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सपना सरावगी चार्टर प्रेसिडेंट, नेहा तिवारी प्रेसिडेंट, मोना राय वाइस प्रेसिडेंट, रक्षा शर्मा ट्रेजरर, अंजली अग्रवाल सेक्रेटरी, संयुक्त शर्मा प्रोग्राम डायरेक्टर, सीनियर मेंबर्स शिल्पी गुप्ता, अंकित अग्रवाल, तमन्ना राय, रचना कुदरिया, कशिश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
1
Report
Jhansi284003

अपना दल एस ने दीपमाला कुशवाहा को मिली बड़ी जिम्मेदारी दीपमाला का झांसी में भव्य स्वागत हुआ

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 16:41:09
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में अपना दल एस के महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दीपमाला कुशवाहा पहली बार झांसी पहुंचीं। यहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वे रोड शो करते हुए सर्किट हाउस पहुंची और सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर दीपमाला कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आने वाला समय सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण समय है। पंचायत और आने वाले 2027 चुनाव में हम भूमिका अच्छे से अदा कर सकें। ताकि हमारी पार्टी का जो मिशन है, वह पूरा हो सके। बूथ तक कार्यकर्ता बनाने के लिए हमने तैयारी चालू कर दी है।
1
Report
Jhansi284003

कांग्रेस ने जताया युवाओं पर दांव हुमाम खान को बनाया कॉर्डिनेटर कार्तिकेय को एनएसयूआई का प्रदेश सचिव

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 13:08:35
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कांग्रेस पार्टी युवाओं पर ज्यादा फोकस कर रही। युवाओं को जोड़ने के लिए अब राजनीति में युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देकर विस्तार कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश इंडियन यूथ कांग्रेस के झांसी ईदगाह के पीछे रहने वाले हुमाम खान को इंडियन यूथ कांग्रेस का स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया। वहीं एन एस यू आई ने कार्तिकेय पटेरिया को प्रदेश सचिव बनाया। इस दौरान उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के पुत्र गौरव जैन ने दोनो नए युवा पदाधिकारियों का अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंच कर हार माला पहना कर स्वागत करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी।
1
Report
Advertisement
Jhansi284003

माह जून-2025 में सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किया

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 12:44:08
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 57 रेल कर्मचारियों को रु. 17.59 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ने सभी सेवानिवृत होने वाले विदाई दी
1
Report
Jhansi284003

जनपद न्यायाधीश ने महिला बंदियों से किया संवाद,बच्चों को गुब्बारे,चॉकलेट एवं स्नेक्स वितरित करते हुए किया प्यार

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 11:50:00
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ती संग संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने कारागार परिसर में नव निर्मित ओपन जिम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा की स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ एवं सुंदर विचारों का वास होता है। उन्होंने महिला कैदियों को भी सुझाव देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम अनिवार्य रूप से करें, नियमित व्यायाम करने से हम जहां अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे वही अनेकों बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैरक में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी ली।
1
Report
Jhansi284003

क्रिएटर चौपाल में डॉ० संदीप ने विजेताओं को 21000 रुपये नगद एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 11:26:40
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी दीनदयाल सभागार में क्रिएटर चौपाल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान कराना एवं उनमें चेतना एवं जागरूकता लाना है। सम्पूर्ण बुंदेलखंड से 500 से ज्यादा क्रिएटर, इनफ्लुएंसरों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में बुंदेलखंड इन्फ्लुएंसर किंग यशपाल सोनी एवं क्वीन शिवि राजपूत को चुना गया। आयोजन के प्रेरणा स्रोत पंडित दीपेंद्र अड़जरिया रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राशि साहू व नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी सम्मिलित रहे। अतिथियों के आगमन पर दीप प्रज्वलन पश्चात कार्यक्रम आयोजक सुनील नाहर ने स्वागत भाषण दिया।
1
Report
Jhansi284003

झाँसी रेलवे स्टेशन पर हरे माधव नि:शुल्क जल सेवा का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ

Eshan KhanEshan KhanJun 30, 2025 11:14:04
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आज हरे माधव नि शुल्क जल सेवा का समापन झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 5. पर हरे माधव अरदास के साथ संपन्न हुआ जिसमें हरे माधव संस्था के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया और जल सेवा निशुल्क 29 अप्रैल को प्रारंभ हुई थी आज 30 जून को समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी हरे माधव संस्था के सदस्य गण में आज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंगर वितरण भी किया गया सतगुरु साहिब की अनंत खुशियां एवं मेहर प्राप्त होगी l
2
Report
Jhansi284003

मुहर्रम के दिनों में बच्चों ने बाटा शरबत हजरत इमाम हुसैन की याद में लोग शरबत का उठाया

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 16:42:50
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी गोविंद चौराहे पर मोहल्ले में मुहर्रम के दिनों में बच्चों ने बाटा शरबत हजरत इमाम हुसैन की याद में रस्ते चलते लोगो ने शरबत का उठाया लुफ्त आपको बता दे की मोहर्रम का महीना चल रहा है मोहर्रम की चांद की 3 तारीख को शरबत वितरण किया गया यह लगातार रोज 10 दिन तक शरबत वितरण किया जाता है बच्चों द्वारा l
1
Report
Jhansi284002

जनपद में 24 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 13:11:38
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ।लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। परीक्षा-2025 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, परीक्षा नगर के 24 परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ताकि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया।
1
Report
Jhansi284003

महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मा0 अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 13:07:01
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी श्रीमती कमलावती सिंह मा० अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम (राज्य मंत्री स्तर)द्वारा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत सर्किट हाउस सभागार, झांसी में महिला कल्याण विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 महिला कल्याण निगम ने समीक्षा में निर्देश दिये कि जनपद में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये शरारती तत्वों एवं मनचलों पर नियंत्रण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिये कि माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत अध्ययनरत बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ से अच्छादित करायें, इसके साथ ही अभिभावकों को बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रेरित करें।
1
Report
Jhansi284003

लक्ष्मी ताल स्थित भूतनाथ का कुआं की शिकायत के बाद भी सफाई नहीं किया नगर निगम ने

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 09:16:00
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी पवित्र मुस्लिम त्योहार मोहर्रम में अधिकतर लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याओं से अवगत कराया था एवं थाना कोतवाली में शांति समिति की मीटिंग में भी बिजली पानी के सफाई के तमाम मुद्दे उठे थे इसके बाद भी मोहर्रम का पर्व शुरू हो गया है पर सफाई व्यवस्था अभी तक नहीं की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है मोहम्मद मुकीम कुरैशी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन जिला मीडिया प्रभारी एवं ताजिया कमेटी कुरैश नागर ने अपना आक्रोश जताते हुए बताया कि आज मोहर्रम की 3 तारीख हो चुकी है और लक्ष्मी ताल स्थित भूतनाथ का कुआं एवं कुरैश नगर बहार ओरछा गेट क्षेत्र की अभी तक सफाई व्यवस्था नहीं की गई है
1
Report
Jhansi284003

एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत प्रेमनगर गढ़ियागांव में वृक्षारोपण महाअभियान चलाया :विधायक रवि शर्मा

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 08:08:08
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत आज वार्ड नं0 15, गढ़ियागांव, सीताराम वाटिका के पास, झाँसी में जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी आह्वान को आत्मसात किया। 'एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान में हमारा सामूहिक प्रयास प्रदेश को ‘हीटवेव से ग्रीनवेव’ की ओर ले जा रहा है। आप सभी से भी आग्रह है कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें। जिसमें सभी कार्यकर्ता ग्रहण उपस्थित ।
1
Report
Jhansi284003

गढ़ियागांव सीताराम वाटिका के पास प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम के 123 वें संस्करण को सुना गए

Eshan KhanEshan KhanJun 29, 2025 07:39:45
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी प्रेमनगर नगरा वार्ड नं0 15, गढ़ियागांव सीताराम वाटिका के पास, झाँसी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम के 123वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा और सभासद हरिओम मिश्रा, भरत सेन, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ0 सुरेश आर्य, जीतू पटेरिया एवं आए हुए सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
1
Report
Jhansi284003

झाँसी शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का हुआ आयोजन

Eshan KhanEshan KhanJun 28, 2025 16:13:51
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे दिल्ली के तबला वादक पंडित रजनीश मिश्रा ने सभी छात्राओं को तबले की बारीकिया और ताल सिखाये, बताते चलें कि पंडित रजनीश मिश्रा पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज जी के शिष्य है और रजनीश मिश्रा के पिता पंडित कामता प्रसाद मिश्र थे, तबला कार्यशाला मीमांसा, दुर्गेश , सानवी , पर्णीका, वेदिका , ऋषिका , अद्वैता, मोक्सिन , आगम्या, जेरुषा , निशि , आणवी , एंजेल , नव्या , किरपा , गौरी , प्राश्वी , अद्विका , ऋद्धि , शर्मिष्ठा , दिव्यांशी , वृद्धि , आदि उपस्थित रहे हारमोनियम पर आदर्श राय ने जुगलबंदी की कार्यशाला के अंत में शगुफ्ता डांस स्टूडियो की डायरेक्टर डॉक्टर शगुफ्ता ख़ान ने सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया ।
1
Report
Jhansi284003

विद्युत लोको शेड, झांसी में कवच सुरक्षा प्रणाली कार्य का शुभारंभ :डीआरएम

Eshan KhanEshan KhanJun 28, 2025 12:45:43
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
विद्युत लोको शेड, झांसी में भारतीय रेलवे द्वारा विकसित स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच का शुभारंभ कर दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में लोको नं 41978 में शेड के पहले कवच सिस्टम का कार्य संपन्न किया गया। इसके साथ ही विद्युत लोको शेड में 600 मीटर के टेस्ट ट्रैक और टेस्टिंग रूम “कवच परिसर” का अनावरण भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। प्रथम फेस में विद्युत लोको शेड,झाँसी के 160 लोको में कवच सिस्टम को लगाया जा रहा है।कवच प्रणाली (Kavach System) भारतीय रेलवे द्वारा विकसित एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकना हैl
1
Report
Jhansi284003

झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई मऊरानीपुर रेलखंड पर चला टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJun 28, 2025 12:39:52
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मऊरानीपुर रेलखंड पर आज दिनांक 28 जून 2025 को बिना टिकट यात्रा की रोकथाम, यात्रियों में अनुशासन की भावना जागृत करने तथा रेल सेवा को अधिक सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया।अभियान में गाड़ी क्रमांक 64613 झांसी बांदा मेमू एवं 12177 चंबल एक्सप्रेस में विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने न केवल ट्रेनों में सघन जांच की, बल्कि स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बारीकी से निगरानी रखी।
1
Report
Jhansi284002

झांसी किले की 100 फिट ऊंची दीवार पर चढ़ा रील बाज युवक अपनी जान पर खिलवाड़ कर रहे

Eshan KhanEshan KhanJun 28, 2025 11:25:32
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी किले की 100 फिट ऊंची दीवार पर चढ़ा युवक रील बनाने की होड आपको बता दें कि रीलवाजों का इतना ज्यादा क्रेज बढ़ता जा रहा है कि उन्हें अपनी जान की परवाह भी नहीं है इतनी ऊंची 100 फुट की ऊंची दीवार पर चढ़ने के बावजूद भी अगर हवा के झोंके से वह नीचे गिर सकता था उसकी जान भी जा सकती थी अपनी जान पर खिलवाड़ करके रील का शौक को पूरा कर रहे हैं युवक लोग वीडियो वायरल
1
Report
Mahoba210427

महोबा बेलाताल पर बने पुल के ऊपर से जा रहा पानी आवागमन बन्द कर दिया गया पुल से निकालने वालों को

Eshan KhanEshan KhanJun 28, 2025 11:19:10
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा बेलाताल से थुरट मार्ग पर बने पुल के ऊपर से जा रहा पानी आवागमन सुबह 7 बजे से बन्द है और नदी की धार में लगे पेड़ उखड़ कर पुल में फंस गए लगातार बारिश होने के कारण स्थिति बिगड़ सकती है लोग कर रहे खुद सफाई के कोशिश जो खतरनाक है आपको बता दे इतनी खतरनाक सफाई लापरवाही को देखने के बावजूद भी अपनी जान गवा सकते हैं ।
1
Report
Jhansi284001

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बाक्सिंग एवं बालिका ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 14:08:03
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी समिति द्वारा बाक्सिंग एवं बालिका आत्मरक्षा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिन्टन हाॅल में किया गया। इस उदधाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक मीना एवं विशिष्ट अतिथि डाँ रोहित पाण्डेय निदेशक माउण्ट लिट्रा जी स्कूल एवं कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ अन्तराष्टीय हाॅकी खिलाडी श्री सुबोध खाण्डेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हॉकी संघ रहे। इसके उपरान्त रेल संस्थान सचिव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सभी वर्ग के लगभग 50 बालक/बालिकाए प्रतिभाग किया।
1
Report
Jhansi284003

कुरैश नगर से जुलूस ए परमचम ए इमाम हुसैन निकाला गया: शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 13:43:58
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी मोहर्रम शुरू होते ही देश भर में इमाम हुसैन के चाहने वाले ताज़िए, बुर्राक, अलम, पंजे, एवं जुलूसे हुसैनी निकालते हैं उसी के चलते आज महानगर के कुरैश नगर इलाके से जुलूस ए परचम ए इमाम हुसैन निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे ये जुलूस परंपरागत तरीके से जिला ताजिया कमेटी अध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी की अध्यक्षता में निकाला गया । मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक रहे, विशिष्ट अतिथि AIMIM पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली एवं प्रदेश संगठन मंत्री मुख्य मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी के अनूप कुमार आजाद, भाईचारा कमेटी के हाजी अहमद पहलवान बब्बू, रहे। अतिथियों के आगमन पर फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत इस्तकबाल किया गया। वहीं जुलूस को हरी झंडी दिखाते हुए जुलूस आगे बढ़ाया गया।
1
Report
Jhansi284003

झांसी लक्ष्मी गेट स्थित देसी शराब की दुकान लोहे की गुमटी में चलती है बारिश में करंट से कई लोग झटके खा चुके

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 13:33:23
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट स्थित देसी शराब की दुकान एक लोहे की गुमटी में चलती है, बारिश के दिनों में इस दुकान में करंट आने से कई लोग बिजली का झटका खा चुके हैं। दुकानदार को डर सता रहा है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, इसको लेकर दुकानदार ने आबकारी विभाग को शिकायत कर पक्की दुकान में यह देसी शराब की दुकान को शिफ्ट करने के लिए गुहार लगा चुका है। लेकिन आबकारी विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर जल्द ही लोहे के डिब्बे में चलने वाली शराब की दुकान शिफ्ट नहीं की गई तो बारिश में एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जब इस मामले में दुकान मालिक से बात की तो उन्होंने बताया की पक्की दुकान के लिए हमने एग्रीमेंट के साथ कागज आबकारी अधिकारी के पास जमा कर दिए हैं उसके बाद भी हमारी दुकान को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।
1
Report
Jhansi284003

नवचंडी महायज्ञ में आहुति देकर डॉ० संदीप ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 12:13:28
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी माँ आदिशक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में ग्वालियर रोड स्थित सिमरधा में शिवानी होटल के पास गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी सम्मिलित रहे। जहां मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया साथ ही पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। मां आदिशक्ति सेवा समिति पिछले 3 वर्षों से लगातार इस महायज्ञ का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम आयोजक इशा कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर 30 जून को विशाल भंडारे एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। संबोधन के क्रम में डॉक्टर संदीप ने कहा सनातन धर्म में नारी को शक्ति के रूप में देखा जाता है।
1
Report
Jhansi284003

झांसी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया: केंद्रीय राज्य मंत्री

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 11:35:17
Jhansi, Uttar Pradesh:
महारानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में मा.केंद्रीय राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय श्री बी एल वर्मा के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया झांसी महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला अध्यक्ष झांसी हेमंत परिहार आदि सभी सदस्य गण उपस्थित एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे l
1
Report
Jhansi284003

झाँसी डिपो द्वारा 3 नवीन बसों को हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 09:22:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, झाँसी डिपो द्वारा झाँसी बस स्टेशन से चिरगांव, रामनगर, गुरसरांय, कोटरा एवं उरई तक के ग्रामीण अंचलों में सुरक्षित, सस्ती एवं सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 3 नवीन बसों के संचालन के अवसर पर मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा सम्मिलित हुए और फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्र से आवागमन करने वाले यात्रियों को अब बस परिवहन सुविधा प्राप्त होगी और यात्री कम दरों पर अधिक दूरी की यात्रा तय कर सकेंगे जिसमें आए हुए सभी अतिथि गण उपस्थित रहे।
1
Report
Jhansi284003

ग्वालियर से प्रारम्भ होकर बेंगलुरु जाने वाली पहली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

Eshan KhanEshan KhanJun 27, 2025 02:28:51
Jhansi, Uttar Pradesh:
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर डॉ मोहन यादव,मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश,केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ,विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सांसद ग्वालियर श्री भारत सिंह कुशवाह एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के साथ ग्वालियर - एसएमवीट. बेंगलुरू एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने सभी को शुभकामनाएं दी गई l
2
Report