Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

उरई स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध सघन अभियान

Eshan KhanEshan KhanDec 28, 2025 11:59:55
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में रेल परिसरों में अनुशासन, स्वच्छता एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में झांसी मंडल के अंतर्गत उरई पोस्ट पर अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा कुल 05 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध रेलवे नियमों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई। रेल प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में केवल अधिकृत वेंडर ही कार्य करें, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं स्वच्छ सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।रेल प्रशासन यात्रियों से भी अपील करता है कि वे अनाधिकृत वेंडरों से कोई भी सामग्री न खरीदें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना रेलवे कर्मचारियों अथवा हेल्पलाइन के माध्यम से दें।
0
comment0
Report
Jhansi284003

झाँसी मंडल के बांदा स्टेशन पर चला वृहद टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanDec 26, 2025 12:15:35
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में बांदा स्टेशन पर किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने न केवल ट्रेनों में सघन जांच की, बल्कि स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बारीकी से निगरानी रखी। इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में लिप्त 377 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹ 262860/- का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में योगदान दिया गया।
0
comment0
Report
Jhansi284003

झाँसी मंडल में समूह ‘घ’ रेस्ट हाउस का लोकार्पण मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की मौजूदगी में किया गया

Eshan KhanEshan KhanDec 25, 2025 11:57:17
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मंडल में कर्मचारियों की सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में झांसी मंडल यात्रियों को निरंतर बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ स्टाफ हेतु भी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों की सुविधा, स्वच्छता एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए झाँसी स्थित ग्रुप ‘डी’ रेस्ट हाउस का रिनोवेशन कार्य कराया गया है।रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन आज दिनांक 25.12.25 को मंडल रेल प्रबंधक (DRM) महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार एवं मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रुप ‘डी’ स्टाफ श्रीमती कुसुम दुबारा द्वारा कराया गया। यह पहल ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों के सम्मान, कल्याण एवं सहभागिता को दर्शाती है। इस रिनोवेशन के अंतर्गत रेस्ट हाउस के सभी 16 कमरों में फ़्लोरिंग सुधार का कार्य किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top