Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jalaun285001

उरई रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान – 129 प्रकरणों से ₹1,07,120/- की वसूली

Eshan KhanEshan KhanNov 20, 2025 12:57:44
Orai, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल में लगातार बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आज उरई रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 129 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे कुल ₹1,07,120/- की जुर्माना राशि वसूल की गई।इस अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ के रूप में श्री डी.आर. बोहरे, इम्तिआज़ रहमान, डी.के. साहू , अंशुल त्रिपाठी, आसिफ अली , देवी सिंह मीणा,ज्ञान सिंह ,अरुण कुमार राइ, एवं अभिषेक भदौरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।भारतीय रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा मान्य टिकट के साथ ही यात्रा करें। बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
212
comment0
Report
Jhansi284003

मणिकर्णिका विमेन्स क्लब ने मैस्करेड थीम पर किया रंगारंग आयोजन

Eshan KhanEshan KhanNov 20, 2025 12:07:39
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मणिकर्णिका विमेन्स क्लब द्वारा सोमवार को मिकासा होटल में रंगारंग “मैस्करेड थीम” पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी तथा वर्तमान प्रेसीडेंट ओमनी राय की अगुवाई में सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर मॉनिका कोचर एवं डॉ. फैरी चंदेल ने थीम आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुईं क्लब की सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, अंजली अग्रवाल, दर्शना सोनी सहित सभी मेंबर्स ने मुखौटा पहनकर आकर्षक अंदाज में रैंप वॉक और गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहा राय, प्रेरणा सहलानी, प्रीति साहू, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, नीलू नरवानी, नीलम, ज्योत्सना, पूनम गुप्ता, वंदना, !
130
comment0
Report
Jhansi284003

कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का सफल आयोजन

Eshan KhanEshan KhanNov 20, 2025 12:04:19
Jhansi, Uttar Pradesh:
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु, विशेष रूप से इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए, एसएसई/पीवे, महोबा कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को उम्मीद कार्ड तथा पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए गए। उपस्थित कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। हाल ही की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पैकेज के तहत एक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई थी। कर्मचारियों को अपने खाते आरएसपी में कन्वर्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर उचित कार्यवाही करते हुए !
129
comment0
Report
Jhansi284003

कुलियों ने किया आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन झाँसी में स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी को राष्ट्रीय कुड़ी मोर्चा ने दिया ज्ञापन

Eshan KhanEshan KhanNov 20, 2025 11:35:07
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने आज प्रदर्शन किया रेलवे की नौकरी में 2008 की तरह समायोजित करने, बैटरी कार संचालन के संबंध में रेल मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने, कुलियों को वर्दी, रेलवे पास, शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने और सामाजिक सुरक्षा की हर हाल में गारंटी करने जैसी मांगों पर आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में कुलियों ने मांग दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। झाँसी स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी जी को ज्ञापन दिया मांग दिवस के संबंध में जानकारी दी राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रवक्ता-कलीम मकरानी ने बताया रेल मंत्रालय हमें लिख कर दे रहा है कि बैटरी कार को सिर्फ वृद्ध विकलांग,बीमार और असहाय के लिए चलाया जाएगा तथा उसे इस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न हो !
150
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

झांसी नगर रेलवे वर्कशॉप गेट के पास बने रेलवे फाटक गेट बंद होने से जनता होती है परेशान

Eshan KhanEshan KhanNov 20, 2025 07:43:58
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा रेलवे वर्कशॉप गेट के पास मालगाड़ी निकालने के कारण दिन में कई बार रेलवे फाटक बंद रहता है जनता को किसी इमरजेंसी काम में जाना पड़ रहा है तो टाइम लेकर निकले जिससे कि यह रेलवे फाटक दिन में कई बार बंद मिलता है इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top