
Jhansi: आयोजित काव्य संगोष्ठी में साहित्यिक हस्तियों ने किया काव्यपाठ
झांसी में शास्त्री विश्व भारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. मनोज कुमार गौतम उपस्थित रहे। गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेश तिवारी मक्खन, डॉ. वी.वी. त्रिपाठी, विजय शंकर बबेले, हरशरण शुक्ला, डॉ. निहाल चंद्र शिवहरे और डॉ. सुखराम चतुर्वेदी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश नारायण मालवीय की स्वरचित वाणी वंदना से हुई, और स्वागत डॉ. नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर राम बिहारी सोनी, गया प्रसाद वर्मा, साकेत सुमन चतुर्वेदी, आरजू अग्रवाल, नीलम गुप्ता, धर्मेश कुमार, सारांश मीरा अग्रवाल, के. के. साहू जैसे साहित्यिक व्यक्तित्वों ने काव्यपाठ किया।
Jhansi: आरती के विवाह में डॉ० संदीप ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, आजीवन रक्षा का दिया वचन
झांसी संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से डॉ० संदीप विगत कई वर्षों से समाजसेवा के साथ कन्याओं के विवाह में भी सहयोग करते आ रहे हैं। संघर्ष सेवा समिति की बढ़ती ख्याति को देखते हुए अब समस्त बुंदेलखंड से लोग आकर संघर्ष सेवा समिति में अपनी समस्या बता रहे हैं। जनपद के ग्राम पालर समीप स्थित ग्राम लेवा निवासी आरती पांचाल जिनके पिता गंगाराम पांचाल का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है, अपनी माता बसंती पांचाल के साथ पत्रकार रामनरेश शर्मा के माध्यम से संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचीं। जहां डॉ० संदीप को अपनी व्यथा सुनाई, आरती व उसके परिजनों की समस्या सुनकर डॉक्टर संदीप ने उन्हें विवाह में सहयोग का आश्वासन दिया। अपने विवाह पूर्व आरती संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची हैं।
Datia: दतिया स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद संध्या राय ने किया शुभारंभ
आज दतिया स्टेशन पर खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22469/22470) के ठहराव की शुरुआत हो गई। इस शुभ अवसर पर सांसद श्रीमती संध्या राय ने मंडल रेल प्रबंधक की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह पहल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी और शिक्षा, उद्योग और रेलवे विकास में भी मदद करेगी। उद्घाटन समारोह में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें श्री आशुतोष चौरसिया, श्री अमन वर्मा, श्री संजय कुमार, श्री विवेकानंद नारायण और श्री नितिन गुप्ता शामिल थे।
Jhansi - रेलवे स्टेशन पर पानी बहने से यात्रियों को हो रही है परेशानी
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 पर पीने वाला पानी बह रहा है. जिससे यात्रियों को चलने फिरने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, जिससे कोई यात्री गिर भी सकता है. पीने के पानी की पाइपलाइन जाम हो जाने के कारन पानी ओवरफ्लो हो रहा और रेलवे के सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Jhansi - कांग्रेस कमेटी झांसी व रिटायर्ड फौजियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
ऑपरेशन सिंदूर व कश्मीर में आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों व निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु झांसी शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक भावपूर्ण दीपदान किया गया। यह मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन 'आदिल', महासचिव राहुल रिछारिया तथा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कार्यालय से रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक निकाला गया। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा 30 से अधिक सम्मानित सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। मार्च का संयोजन कांग्रेस नेता श्री अरविंद 'बब्लू' द्वारा किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत नारों "वीरों को सलाम", "भारत माता की जय" और “ जब तक सूरज चंद रहेगा अमर शहीदों का नाम रहेगा” के साथ पूरा शहर गूंज उठा।
झांसी स्पा सेंटर में महिला और पुरुषों के बीच मारपीट, वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार
Jhansi - नीतू के पैर पखारकर एवं उपहार देकर संघर्ष सेवा कार्यालय से किया विदा
बहन-बेटियों के जीवन में विवाह सबसे बड़ा दिन होता है, हर लड़की की कामना होती है कि वह विवाह के दिन सज संवरकर सबसे अलग दिखाई दे। कभी-कभी अभाव में लड़कियां इस खुशी से वंचित रह जाती हैं लेकिन कोई न कोई उस अभाव को पूरा करने अवश्य पहुंच जाता है। लक्ष्मी गेट अंदर निवासी नीतू भरतेले जिनके पिता लक्ष्मी नारायण फर्नीचर बनाने का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, संघर्ष सेवा समिति के सदस्य के माध्यम से झोकन बाग स्थित कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने शादी के संबंध में समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप से वार्तालाप की। डॉक्टर संदीप ने उन्हें विवाह के दिन जनपद के प्रतिष्ठित कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार कराने का आश्वासन दिया।
Jhansi: रामकांत ने नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
झांसी के मडोरा खुर्द गांव के रहने वाले रामकांत ने मुंबई में हुई नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 3 से 10 मई तक मुंबई के एचबीटीसी मार्वे में आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आठ रोमांचक रेस के बाद रामकांत ने ILCA 4 बोट क्लास में तीसरा स्थान हासिल किया। रामकांत इस समय गोवा में नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में अभ्यास कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके पिता का नाम ब्रजकिशोर और दादा का नाम धनिराम वंशकार है।
Jhansi: मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, खून चढ़ती मरीज को बेटे और पति के सहारे भेजा एक्सरे के लिए
झांसी मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज के इलाज में बड़ी लापरवाही सामने आई है. संक्रमण के कारण आंतों की समस्या से पीड़ित महिला को वार्ड नंबर दो में भर्ती किया गया था. 8 मई को खून की कमी के कारण उसे खून चढ़ाया जा रहा था लेकिन खून की बोतल पूरी चढ़ने से पहले ही उसे एक्सरे के लिए रेडियोलॉजी विभाग भेज दिया गया. हैरानी की बात यह रही कि न तो कोई वार्डबॉय और न ही कोई स्टाफ साथ गया. नर्सिंग स्टाफ ने मरीज के करीब 9 साल के बेटे सौरभ को खून की थैली पकड़वा दी और पति को स्ट्रेचर थमा दिया। पति स्ट्रेचर खींचता रहा और बेटा खून की थैली लेकर साथ चलता रहा. यह दृश्य किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और रविवार दोपहर 4 बजे वायरल कर दिया। फोटो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
Jhansi: रेलवे स्टेशन पर खुले में गंदा खाना, यात्रियों की सेहत को खतरा
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को खुले में खाना दिया जा रहा है। यह खाना गंदा है और उस पर मक्खियां बैठती देखी गई हैं। इससे यात्रियों की सेहत को खतरा हो सकता है। रेलवे नियमों का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। कहा जा रहा है कि रेल प्रशासन, RPF और GRP की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि ऐसे अवैध खाना बेचने वालों को स्टेशन से हटाया जाए।
Jhansi - महानगर व्यापार मंडल की बैठक में युवा इकाई की हुई घोषणा
उद्योग व्यापार मंडल महानगर की बैठक महानगर कैम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष ब्रिज बिहारी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर युवा इकाई की घोषणा की गई । जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों को उनके नवीन दायित्व को सौपते हुए शुभकामनायें प्रेषित की गई। इस दौरान महानगर चैयरमेन नीतिन सिंघल, महामंत्री आदर्श गुप्ता, जय किशन प्रेमानी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी गुप्ता, तरूण साहू, ओमप्रकाश राजपूत, भगवान दास वरसानी, सुनील हीरवानी, मीडिया प्रभारी राकेश अग्रवाल, प्रवीण कुमार, विवेक श्रीवास्तव, शशिवेन्द्र सिंह, राहुल अग्रवाल, अंशुल गुप्ता आदि व्यापारी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
ललितपुर में रॉयल एकेडमी विद्यालय परिसर में एडु कार्निवाल एवं मदर्स डे पर भव्य आयोजन हुआ
ललितपुर में रॉयल एकेडमी विद्यालय परिसर में एडु कार्निवाल एवं मदर्स डे का भव्य सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अत्तिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के. के. पांडेय उपस्थित रहे,जिन्होंने मेले का उद्घाटन किया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की. कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक व रचनात्मक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। सभी अभिभावकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहा और बच्चों द्वारा तैयार की गई. विभिन्न गतिविधियों जैसे पपेट शो, डांस वर्कशॉप, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, इनडोर गेम्स, फैमिली फन गेम्स और पैरेंट काउंसलिंग सेल अभिभावकों आकर्षण का केंद्र बिंदु रहीं. मदर्स डे सेलिब्रेशन को भी उत्सव का हिस्सा बनाया गया, जिसमें माताओं के लिए डांस और रैम्प वॉक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
Jhansi - मातृ दिवस पर माताओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
झाँसी प्रत्येक वर्ष मई माह के द्वितीय रविवार को माताओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया जाता है, इसी उपलक्ष्य में आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर भी मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मातृशक्तियों का सम्मान कर समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी एवं समिति के सदस्यों ने आयोजन में उपस्थित अपनी माता शीला सरावगी एवं अंय माताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने सभी को मातृदिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा आज का दिन माताओं के प्रति कृतज्ञता व सम्मान व्यक्त करने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए एक दिन समर्पित करने का दिन है।
झांसी में अचानक बदला मौसम: आंधी और बारिश ने मचाई तबाही
झांसी में रविवार के दिन अचानक तेज बादल उमड़ने और बूंदाबांदी के बाद बारिश से मौसम में बदलाव दिखाई दिया. देखते ही देखते तेज हवा के साथ आंधी आ गई. इसके थोड़ी देर बाद बरसात शुरू हो गई और कुछ देर बाद बारिश रुक गई, लेकिन इसके बाद भी वातावरण में नमी बनी रही। वहीं तेज हवा के चलते कई जगहों से कच्चे मकान के छप्पर उड़ने और बाउंड्री वाॅल गिरने की जानकारी सामने आई है, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
Jhansi: रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, ट्रैक पर यातायात प्रभावित
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक चलती हुई मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना झांसी-मुंबई रेल मार्ग पर हुई जिससे कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा। जैसे ही यह घटना हुई, रेलवे विभाग के अधिकारी और टेक्निकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद तकनीकी टीम ने मालगाड़ी को दोबारा जोड़ा और फिर उसे आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान रेल यात्रियों को थोड़ी देर परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन स्थिति जल्दी ही सामान्य कर दी गई।
Jhansi: पयाम-ए-इंसानियत फोरम ने मेडिकल अस्पताल में जरूरतमंदों को बांटा भोजन
आज ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम की झांसी यूनिट ने झांसी मेडिकल अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों और उनके तीमारदारों को दोपहर का भोजन वितरित किया। इस सेवा कार्य में मुफ्ती इमरान नदवी, हाजी मुजाहिद, मजहर भाई, राजकुमार जी, हरी मोहन यादव, अयाज अली और इलियास अली भेल सहित कई लोग मौजूद रहे।
Jhansi: अपना दल की मासिक बैठक संपन्न, पार्टी की नीतियों पर हुई चर्चा
अपना दल की मासिक बैठक शनिवार को प्रेमनगर क्षेत्र के एक विवाह घर में आयोजित की गई। यह बैठक केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव युवा मंच व झांसी महानगर प्रभारी ओंकार सिंह ठाकुर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विजय कछवारे और संयोजन अजहर कुरेशी ने किया। ओंकार सिंह ठाकुर ने पार्टी की नीतियों, कार्यों और जनता के हित में किए जा रहे कामों की जानकारी दी। बैठक का संचालन अजहर कुरेशी, जिला अध्यक्ष युवा मंच ने किया। पार्टी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और आम जनता तक पार्टी की योजनाएं पहुंचाने पर बल दिया।
Jhansi - मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़ चोर नगदी लेकर हुए फरार
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र पुलिया नम्बर 9 में देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने प्रसिद्ध काली माता के मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में रखी दानपेटी से नगदी चुरा कर फरार हो गए। सुबह जब लोग पूजा करने पहुंचे तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ मिला। घटना की सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी गई।
Jhansi - लव लेटर ना पहुंचाने पर दुकान के मालिक ने बच्चे पर दिखाई क्रूरता
झांसी नबाबाद थाना क्षेत्र की मंडी चौकी के अंतर्गत आने वाला हैबेड मार्केट से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग बच्चे ने दुकान में काम करने वाले का लव लेटर लड़की तक पहुंचाने के लिए मना किया तो दुकान के मालिक ने बच्चे को मोबाइल की डाटा केबल से क्रूरता दिखाई और उसे खूब पीटा। जिसकी शिकायत पीड़ित बच्चे की नानी ने मंडी चौकी पर की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यवाही ना होता देख पीड़ित अपनी हालात पर मायूस होकर लगातार न्याय के लिए भटक रहा है लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।
Jhansi - रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क शीतल जल सेवा का शुभारंभ
Jhansi: आपातकालीन ड्रिल में सायरन और ब्लैकआउट के जरिए सिखाया गया हवाई हमले से बचाव का तरीका
एक आपातकालीन अभ्यास के दौरान सायरन बजाकर और ब्लैकआउट कर लोगों को हवाई हमले जैसी स्थिति का अनुभव कराया गया। इस ड्रिल में नागरिकों को बताया गया कि आपात स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए। अभ्यास के दौरान आग के प्रकार और उसे बुझाने के तरीके समझाए गए। खासतौर पर लकड़ी के सामान में आग लगने पर क्या करना चाहिए और अन्य अग्निकांडों में कैसे सतर्क रहकर आग पर काबू पाया जा सकता है, यह बताया गया। इसके अलावा, हवाई हमले में घायल लोगों को एंबुलेंस से सुरक्षित इलाज के लिए कैसे भेजा जाए और उन्हें सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुँचाया जाए, यह भी विस्तार से सिखाया गया।
Jhansi - अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
मऊरानीपुर लगभग पंद्रह दिन से सड़क पर अतिक्रमण कारियो को चेतावनी दी गई थी लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटा तो शुक्रवार की दोपहर उपजिलाधिकारी अजय कुमार व अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार के साथ नगर पालिका की टीम व भारी पुलिस बल गरोठा चौराहे पर पहुंचे, जहां नए तरीके से डीजे की ध्वनि पर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला बताया गया कि ऊक्त मार्ग का चौड़ीकरण होना है, जिस पर सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था. जबकि ऊक्त मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना बना रहता नगर में जहां - जहां अतिक्रमण फैला हुआ है. वहां इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी, जिससे रास्ते पर किसी तरह का जाम न लग सके व आवागमन अवरुद्ध न हो सके l
Jhansi: DIG केशव कुमार चौधरी ने झांसी में जनसमस्याओं का किया समाधान
Jhansi: समर फेस्टा 2025 की रंगारंग शुरुआत
झांसी किले के पास जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में समर फेस्टा 2025 की शुरुआत दीप जलाकर की गई। यह शुभारंभ झांसी सदर विधायक रवि शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग और अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी और साथ ही एक सुंदर प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसे लोग देखने आ रहे हैं।
Jhansi: आर्य कन्या महाविद्यालय में भारतीय सेना को दी गई श्रद्धांजलि और सलामी
झांसी के आर्य कन्या महाविद्यालय में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका नायक के निर्देशन में और मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एम.एस. निगम व संयोजक अशोक अग्रवाल 'काका' के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कोर कमेटी चेयरमैन डॉ. ध्रुव सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। इसके बाद डॉ. एम.एस. निगम ने बताया कि सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर उन्हें खत्म किया। इस वीरता और साहसिक कार्य के लिए उन्होंने सेना को सलामी दी।
Jhansi: सिंगल शाह बाबा का 105वां उर्स धूमधाम से मनाया गया, प्रशासन की सलाह पर कव्वाली कार्यक्रम टला
झांसी के पुलिया नंबर 9 स्थित हज़रत करामत अली उर्फ सिंगल शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 105वां उर्स बड़े ही सम्मान और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उर्स के लिए चार दिन के कार्यक्रम तय किए गए थे। 8 मई को चादर शरीफ का कार्यक्रम और 9 मई को शादी सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका था। लेकिन 10 और 11 मई को होने वाले कव्वाली कार्यक्रम को प्रशासन की सूचना के बाद स्थगित कर दिया गया। देर रात दरगाह कमेटी और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि उर्स का बाकी कार्यक्रम रोक दिया जाए। इस दौरान दरगाह पर 3 शादियों का आयोजन भी हुआ जिसमें दो मुस्लिम और एक हिंदू जोड़े का निकाह कराया गया। यह आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल बनी।