Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Jhansi284001

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल शेड का निरीक्षण कर्मचारियों के कल्याण पर दिया विशेष जोर

Eshan KhanEshan KhanJan 21, 2026 11:55:04
Jhansi, Uttar Pradesh:आज मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा डीज़ल लोको शेड, झांसी का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शेड में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विषयों पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीज़ल) से चर्चा की तथा लोकोमोटिव की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शेड के लैब सेक्शन, टेस्ट रूम सेक्शन, एयर ब्रेक सेक्शन एवं कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों एवं रख-रखाव की समीक्षा की गई।डीज़ल लोको शेड, झांसी द्वारा गुणवत्ता, स्वच्छता एवं स्क्रैप डिस्पोज़ल के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने शेड को ₹50,000/- (पचास हजार रुपये) का ग्रुप कैश अवार्ड प्रदान किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

झांसी जिला अस्पताल में नेत्र विभाग में लग रही है मरीजों के भीड़ दलालों का रहता है बोलबाला

Eshan KhanEshan KhanJan 21, 2026 06:34:14
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी जिला चिकित्सालय की एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी और वहां सक्रिय 'दलाल संस्कृति' सीधे तौर पर गरीब मरीजों के स्वास्थ्य और जेब पर प्रहार करती है वे मुख्य रूप से डॉक्टरो की कमी: जिले के मुख्य अस्पताल में केवल एक नेत्र रोग विशेषज्ञ का होना भारी भीड़ और अव्यवस्था का मुख्य कारण है।प्रशासनिक ढिलाई: डॉक्टर की अनुपस्थिति और लंबी छुट्टियों के कारण मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ता है।भ्रष्टाचार (दलाल प्रथा): सरकारी तंत्र और प्राइवेट नर्सिंग होम के बीच का यह अनैतिक गठजोड़ मरीजों को गुमराह कर उन्हें महंगे निजी इलाज की ओर धकेलता है।
0
comment0
Report
Jhansi284003

मुरेना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJan 20, 2026 13:32:16
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 20.01.2026 को मुरैना रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धुम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु वृहद स्टर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया I दिन भर चले इस जांच अभियान में कुल 264 यात्रियों से 1 लाख 58 हज़ार रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । जाँच के दौरान विशेष तौर पर गाड़ियों में महिला कोच, दिव्यांग कोच की जांच करते हुए अनाधिकृत यात्रियों को शिफ्ट भी किया गया I
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top