
झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन का दो दिवसीय निरीक्षण
झाँसी मंडल के ग्वालियर-भिंड रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन का निरीक्षण
बबीना विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से पेयजल टैंकर प्रदान किए गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
प्रेमनगर नगरा क्षेत्र बिहारीपुरा मे पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं आ रही है जनता परेशान अधिकारी नहीं सुन रहे
UP News: खिल्ली गांव में बेकाबू XUV कार हादसा, 3 की मौत और 5 घायल
झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, यात्री दहशत में!
बिजौली नहर के पास हज़रत पीर कमाल शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 26वाँ उर्स सम्पन्न हुआ
झांसी मंडल के तत्वाधान में ग्वालियर स्टेशन, टीआरडी- इलेक्ट्रिक, सिग्नल, परिचालन एवं वाणिज्य अनुभाग में यूनीफाइड पेंशन स्कीम जागरुकता शिविर का आयोजन
झांसी मंडल के टेहरका - बरुआसागर खंड में नव विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल लाइन पर 25 KV AC कर्षण वितरण प्रणाली का निरीक्षण
अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
UP News- झांसी थाना प्रेमनगर क्षेत्र बल्लमपुर के पास रेलवे लाइन किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बल्लमपुर के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान पूर्व पार्षद बंदना यादव के पुत्र महेंद्र के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि एक महीने पूर्व कुत्ते को लेकर पड़ोस के निवासी ऋषभ के साथ विवाद हुआ था, और उसी रंजिश के चलते महेंद्र की हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दतिया रेलवे स्टेशन पर रायगढ़ - हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का नियमित ठहराव का भव्य शुभारंभ हुआ
UP - मिस्टर और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025 का भव्य लॉन्च!
UP - झांसी में अपराध नियंत्रण की नई रणनीति, DIG केशव कुमार चौधरी का मासिक समीक्षा!
UP - अंतरराष्ट्रीय लेवेल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर सप्ताह भर आयोजित हुए कार्यक्रम
UP News: झांसी सदर बाजार में शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
UP News: झांसी नगर निगम की नई कार्यकारिणी समिति घोषित, महापौर ने दी शुभकामनाएं
झांसी नगर निगम की तृतीय वर्ष की कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों का चयन किया गया है। इस समिति में श्री बालस्वरूप साहू, श्री लखन कुशवाहा, श्री भरत सेन, श्रीमती रश्मि अहिरवार, श्री नरेंद्र किशोर (नीलू) और श्री विकास खत्री को सदस्य चुना गया है। इस मौके पर झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नए सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
UP - झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान
UP - झाँसी में ग्रीष्मकालीन शिविर: बच्चों की प्रतिभा का जलवा!
UP - झांसी में इंजीनियरिंग छात्र ने चोरी की, जानें क्यों!
UP - झांसी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, लूट का खुलासा!
UP News: झांसी विश्वविद्यालय की छात्रा साक्षी जैन को गुजरात के केंद्रीय पुस्तकालय में नौकरी मिली
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ एस आर रंगनाथन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान की एम लिब आईएससी की छात्रा साक्षी जैन का भारतीय शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, गांधीनगर (गुजरात) के केंद्रीय पुस्तकालय में चयन हो गया है। यह संस्थान गुजरात सरकार का एक प्रमुख राज्य विश्वविद्यालय है। इस विभाग के पूर्व छात्रों का भी देश के कई विश्वविद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और शोध संस्थानों में चयन हो चुका है। साक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रितु सिंह समेत डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ रूपेंद्र सिंह, डॉ निधि श्रीवास्तव और डॉ विनोद कुमार ने इस खुशी में अपनी बधाई दी। साक्षी के मास्टर डिग्री का रिजल्ट आने से पहले ही नौकरी मिलना सभी के लिए गर्व की बात है।
UP News: 45 दिन से लापता युवक का अब तक नहीं चला पता, मां ने रखा 51 हजार रुपये का इनाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग इलाके से 45 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए 19 वर्षीय युवक वंश का अब तक कोई पता नहीं चला है। परेशान परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा-लगाकर थक चुके हैं। वंश की मां श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा 24 अप्रैल 2025 की रात से लापता है। उन्होंने उसी समय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन 45 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मां प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर अफसर से मिलकर न्याय की मांग की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब उन्होंने बेटे का पता बताने वाले को 51 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें बेटे की सलामती की चिंता सता रही है।