Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Jhansi284003

रेल स्प्रिंग कारखाना सिंथौली में खेल-कूद स्पर्धा का समापन

Eshan KhanEshan KhanJan 24, 2026 14:00:21
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:रेल स्प्रिंग कारखाना, सिंथौली में दिनांक 07.01.2026 से प्रारम्भ हुई खेल-कूद स्पर्धा का समापन 24.01.2026 को मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री शिवाजी कदम की अध्यक्षता में बहुत ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ।कारखाने में 18 दिनों तक चली खेल-कूद स्पर्धा में शतरंज, कैरम, गोला फेंक, दौड, वॉलीवॉल एंव बैडमिन्टन जैसे खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 192 कर्मचारियों, अधिकारियों एंव पहली बार आउट सोर्सेस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया जिसमें अलग-अलग आयू वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें खिलाडियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, कारखाने में ऐसा आयोजन लगभग 25 वर्ष बाद वहुत उत्साह के साथ हुआ जो कि अपने-आप में एक मिसाल कायम करता हैं। इस आयोजन के लिये कारखाने के संसाधनों से ही वॉलीवॉल एंव बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया।
0
comment0
Report
Jhansi284003

उ0प्र0 के 77वें स्थापना दिवस पर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन, झाँसी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित

Eshan KhanEshan KhanJan 24, 2026 10:30:18
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

प्रेमनगर नगरा में चल रही श्रीराम कथा के समापन दिवस एवं सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ

Eshan KhanEshan KhanJan 23, 2026 16:13:17
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी प्रेमनगर नगरा में चल रही श्रीराम कथा के समापन दिवस पर आयोजित सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में एवं वर वधु को शुभकामनाएं दी जिलाअध्यक्ष सुधीर सिंह मौजूद रहे साथ ही बोलते हुए कहा कि ऐसे ही गरीब मजदूर कन्याओं के विवाह आयोजन हमेशा होते रहे इसके लिए युवाओं की सहभागिता बढ़ाने की अपील की इस अवसर पर विवाह आयोजक श्री रविंद्र शिल्पी साहू जी,साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री सचिन साहू जी,श्री गुरमीत सिंह खनूजा जी, श्री आशीष मिश्रा जी, संचालक श्री शिया शरण चतुर्वेदी जी,संचालनकर्ता श्री भूपेंद्र खत्री जी, जिला मंत्री मुदित साहू जी, जिला प्रभारी श्रीमती सुनीता साहू जी, वार्ड अध्यक्ष श्री राकेश जी,श्री संदीप साहू जी, पार्षद श्री नरेंद्र नामदेव जी, पार्षद श्री अनिल रश्मि अहिरवार जी,पार्षद श्री आशीष चौकसे जी, श्री हरि ओम मिश्रा जी, महेश कश्यप जी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

आकाशवाणी झांसी में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ हुआ सरस्वती पूजन

Eshan KhanEshan KhanJan 23, 2026 13:23:44
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी आकाशवाणी परिसर में कल बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख/ निदेशक श्रीमती अंजली कुमारी द्वारा विधिवत सरस्वती पूजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में आकाशवाणी झांसी के वित्त विभाग से मैरी कुरियन मैडम, अभियंत्रिकी विभाग से श्री एम.आई. ख़ान, तकनीशियन श्री नन्द कुमार पाठक, श्री योगेन्द्र वर्मा,लिपिक पुनीत साहू, उद्घोषिका अल्पना जी, प्रतीक्षा जी, शिवानी वर्मा, अर्चना त्रिपाठी, चंचल, बिपिन, महेंद्र, सुची , घनश्याम, रोहित की सहभागिता रही। सभी ने माँ सरस्वती से ज्ञान, विवेक और सृजनात्मक शक्ति की कामना की।पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण आध्यात्मिक, शांत एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। पूजन उपरांत सभी ने आपसी सौहार्द एवं समर्पण भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top