Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
Back
Eshan Khan
Follow
284003
डिंगवाही, खुरहंड तथा बांदा स्टेशन का सघन निरीक्षण तथा बाँदा स्टेशन पर संरक्षा सेमीनार की अध्यक्षता
Eshan Khan
Follow
Dec 03, 2025 16:01:04
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की ग्राउंड रिपोर्ट को देखा I श्री अनिरुद्ध ने मेला शेड में पर्याप्त पानी की उपलब्धता की स्थायी व्यवस्था तथा पे एंड यूज़ टॉयलेट निर्माण कार्य की प्रगति को देखा तथा जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखा और बेहतरी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया चित्रकूट स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री अनिरुद्ध ने चित्रकूट से बांदा स्टेशन के मध्य रेलखंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा मानकों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए बाँदा स्टेशन से पुनः मोटर ट्राली के माध्यम से डिंगवाही तथा खुरहंड स्टेशन का निरीक्षण हुआ ।
0
0
Share
Report
284001
झाँसी में जरूरतमंदों के बीच सेवा और सहयोग का बड़ा आयोजन, डॉ. संदीप ने दिया प्रेरक संबोधन
Eshan Khan
Follow
Dec 03, 2025 14:01:10
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति द्वारा आयोजित विशेष सेवा कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी तथा विशेष अतिथि डॉ. संदीप सरावगी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रियंका साहू, समिति के अध्यक्ष हरीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष, संरक्षक अनूप चौबे और संरक्षक अशोक कंसोरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद अनुराग शर्मा ने दी 20 सिलाई मशीनों की सौगात दिव्यांग दिवस के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा 20 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। समिति ने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
0
0
Share
Report
284001
नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलॉईज संघ झाँसी मण्डल 24 वी मंण्डलीय परिषद सभा का आयोजन हुआ
Eshan Khan
Follow
Dec 03, 2025 13:47:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी की डिवीजनल काउन्सिल मीटिंग में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) के महामंत्री आर की सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 21 नवम्बर 2025 को चार श्रमिक संहितायें (Four Labour Codes) लागू करने से पूरे देश के श्रमिको में आकोश है, इसी के साथ महामंत्री आर. पी. सिंह ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा 4 लेबर कोड लागू करने पर सभी सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन व उससे सम्बद्ध यूनियने पूरे देश में इसका विरोध कर रही है लेकिन केवल एक सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन भारतीय उससे सम्बद्ध यूनियन जैसे नार्थ सेन्ट्रल रेलवे में (UMRKS) ही 4 लेबर कोड का सर्मथन कर रहा मजदूर संघ (BMS) / भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) व है। इसके अतिरिक्त महामंत्री आर. पी. सिंह ने भारत सरकार से 8 वां वेतन आयोग दिनांक 01.01. 2026 से लागू करने, अन्तरिम राहत देने
0
0
Share
Report
284001
झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कुलियों ने कुली फिर बैठे धरने पर
Eshan Khan
Follow
Dec 03, 2025 12:27:03
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार के संचालन के दौरान दिव्यांग ओर बुजुर्ग यात्रियों के अलावा सवारियों ओर लगेज को भी लाया ले जाया जा रहा है। जिससे कुलियों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। बैटरी कार में सवारियों ओर लगेज को लाने ले जाने पर रोक लगाने की चल रही मांग पर मंगलवार को निस्तारण कर दिया गया था। लेकिन देर रात कुलियों की समस्या जस की तस हो गई साथ ही शिकायत करने पर रेल अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर कुली फिर धरने पर बैठ गए। बैटरी कार में सवारियों को ढोने का कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे कुलियों ने दो दिन पूर्व धरना प्रदर्शन कर 24 घंटे की हड़ताल कर दी थी।
0
0
Share
Report
Advertisement
284003
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी
Eshan Khan
Follow
Dec 02, 2025 13:09:00
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी समाजसेवा को अपने जीवन का मूल धर्म मानने वाले समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी वर्षों से महिलाओं और कन्याओं के सम्मान, उत्थान और विवाह में सहयोग के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। विगत कई वर्षों में उन्होंने सैकड़ों कन्याओं के विवाह में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान देकर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ. सरावगी न केवल विभिन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हुए, बल्कि कई गरीब और जरूरतमंद परिवारों की व्यक्तिगत शादियों में भी सहयोग प्रदान किया। कई परिवार आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों का विवाह धूमधाम से नहीं कर पाते, ऐसे में डॉ. संदीप ने आगे आकर न केवल सहायता दी बल्कि “बेटियाँ बोझ नहीं, सम्मान हैं” का संदेश समाज में मजबूत किया।कन्याओं की तैयारी से विदाई तक- हर जिम्मेदारी निभाई डॉ. संदीप द्वारा सैकड़ों कन्याओं को विदा किया।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top