Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Jhansi284003

मुरेना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJan 20, 2026 13:32:16
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 20.01.2026 को मुरैना रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धुम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु वृहद स्टर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया I दिन भर चले इस जांच अभियान में कुल 264 यात्रियों से 1 लाख 58 हज़ार रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । जाँच के दौरान विशेष तौर पर गाड़ियों में महिला कोच, दिव्यांग कोच की जांच करते हुए अनाधिकृत यात्रियों को शिफ्ट भी किया गया I
0
comment0
Report
Jhansi284003

झांसी मंडल में अनुचित कारणों से अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई

Eshan KhanEshan KhanJan 19, 2026 12:04:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के दौरान झांसी मंडल में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की कुल 237 घटनाएं सामने आईं। इनमें से 84 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹8,100/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। झांसी मंडल सभी रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

झांसी में नीला बक्सा महिला हत्याकांड का हुआ 24 घंटे में खुलासा पत्नी बेटे समेत आरोपी जेल भेजा गया

Eshan KhanEshan KhanJan 19, 2026 12:00:48
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी नीले बक्से में मिली आग से जली हुई महिला की लाश के प्रकरण से पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसके प्रेमी ओर प्रेमी की दूसरी पत्नी ओर उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण ब्लैकमेलिंग से तंग होकर कुल्हाड़ी से हत्या कर आग से जला दी थी। मृतक की लाश जलाने के लिए हत्यारोपी रिटायर्ड रेल कर्मी की दूसरी पत्नी का पुत्र लाया था। पुलिस ने हत्यारोपी रामसिंह ओर उसकी दूसरी पत्नी तथा पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। रामसिंह ने बताया कि प्रीति किसी ओर फौजी के संपर्क में आ गई थी उससे दूरियां बनाने लगी थी इसलिए उसने प्रीति को ठिकाने लगा दिया।इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने क्षेत्राधिकारी,थाना सीपरी बाजार पुलिस, सर्वेलेंस, ओर फॉरेंसिंक टीम को लगाया था।फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। सर्वेलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया और दमोह लिया।
0
comment0
Report
Jhansi284003

हैदर अली कर रहे है अली बाबा 40 भूत फिल्म मे फोर्निसिक का रोल

Eshan KhanEshan KhanJan 19, 2026 07:37:03
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:हैदर अली एक्टर ने बताया की वो अली बाबा 40 भूत मे फॉरनसिक का रोल निभा रहे है।इस फिल्म के रोल मे विशाल जी है। हैदर अली ने बताया की अब तक वो 20 फिल्मो मे काम कर चुके है ओर पिछला साल उनके लिए काफी अच्छा रहा उन्होंने पिछले साल 5 फिल्मो मे काम किया जिसमे मुंबई के फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की जनादेश फिल्म भी है। हाल मे ही उनकी KGN फिल्म प्रसार भारती वेब्स ओटिटी पर आ गई है जिसके डायरेक्टर जगमिंदर सिंह हुंडल है।इसमें उन्होंने अंग्रेज पुलिस का रोल किया है।हैदर अली ने बताया की अली बाबा 40 भूत फिल्म मे फॉरनसिक का रोल करके काफी अच्छा लगा।इस फिल्म मे उनके साथी कलाकारों मे नवीन शुक्ला डॉक्टर के रोल मे ओर राजू गौतम होटल के मैनेजर के रोल मे दिखेंगे। अख़लाक़ मकरानी,संजीव दुबे,मनीष रायकवार भूत के रोल मे ओर अनिल साहू विलेन के रोल मे दिखाई देंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top