Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी

Eshan KhanEshan KhanDec 02, 2025 13:09:00
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी समाजसेवा को अपने जीवन का मूल धर्म मानने वाले समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी वर्षों से महिलाओं और कन्याओं के सम्मान, उत्थान और विवाह में सहयोग के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। विगत कई वर्षों में उन्होंने सैकड़ों कन्याओं के विवाह में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान देकर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ. सरावगी न केवल विभिन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हुए, बल्कि कई गरीब और जरूरतमंद परिवारों की व्यक्तिगत शादियों में भी सहयोग प्रदान किया। कई परिवार आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों का विवाह धूमधाम से नहीं कर पाते, ऐसे में डॉ. संदीप ने आगे आकर न केवल सहायता दी बल्कि “बेटियाँ बोझ नहीं, सम्मान हैं” का संदेश समाज में मजबूत किया।कन्याओं की तैयारी से विदाई तक- हर जिम्मेदारी निभाई डॉ. संदीप द्वारा सैकड़ों कन्याओं को विदा किया।
0
comment0
Report
Jhansi284003

रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली द्वारा नवम्बर माह में साल के सर्वाधिक स्प्रिगों का वितरण एवं रिकार्ड राजस्व अर्जन

Eshan KhanEshan KhanDec 02, 2025 12:48:31
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली सन 1989 में निर्मित देश का एकमात्र स्प्रिंग कारखाना है, जिसमे अत्याधुनिक तकनीक से रेलवे में उपयोगी सभी स्प्रिंगो का निर्माण होता है। सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री शिवाजी कदम के मार्ग-दर्शन से रेल स्प्रिंग कारखाना निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहते हुए भारतीय रेल के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है। माह नवम्बर 2025 में वर्तमान वित्त वर्ष का सर्वाधिक 11564 स्प्रिंगों वितरण किया गया। वित्त वर्ष 2024 - 25 में रेल स्प्रिंग कारखाने में 45267 स्प्रिंगों का डिस्पेच हुआ था वही वर्ष 2025-26 के लिए कारखाने से 66007 स्प्रिंगों का वितरण किया गया है, जो पिछले वर्ष से 46% अधिक है।
0
comment0
Report
Jhansi284003

झांसी के हैदर अली कर रहे हैं पंजाबी फिल्म द पंजाब ग्रेट रॉबरी मे काम

Eshan KhanEshan KhanDec 02, 2025 12:14:04
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:हैदर अली एक्टर ने बताया की वो पंजाबी फिल्म मे वार्ड बाय का रोल कर रहे हैं।इस फिल्म मे बड़े कालजारों मे शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा जी भी हैं जो हीरो के रोल मे हैं। पायल जी हीरोइन का रोल कर रही हैं। हैदर अली ने बताया की ये उनके करियर की 20 वी फिल्म हैं। इस फिल्म मे अख़लाक़ मकरानी भी सरदार का रोल कर रहे हैं।हिना नर्स का रोल कर रही हैं ओर फराह भी मरीज के रिश्तेदार का रोल कर रही हैं।हैदर अली ने बताया की उनके दिल्ली के दोस्त डॉक्टर का रोल कर रहे हैं। हैदर अली ने बताया की ये साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा हैं इस साल उन्हे 5 फिल्मो मे काम मिला हैं जिसमे फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म जनादेश भी शामिल हैं। ये सब फिल्मो मे काम ऊपर वाले पर भरोसा रखने,ओर माँ बाप की दुआ ओर उनकी मेहनत से मिला हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top