Eshan Khan Follow
284003प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र विशुद्धोदय तीर्थ प्यावलजी में जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान एवं पुलक जन चेतना मंच (मुख्य शाखा) के संयोजन में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्रावकों ने भूगर्भ (भौंयरे) में विराजमान अतिप्राचीन मूलनायक आदिनाथ भगवान का मंत्रोच्चार पूर्वक महामस्तकाभिषेक करके विश्वशांति की मंगल कामना के साथ शांतिधारा करते हुए निर्वाण लाडू समर्पित कर भक्तामर विधान महापूजा सम्पन्न की। तत्पश्चात ग्रामवासियों को वस्त्र एवं मिष्टान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री वरुण जैन, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, दिनेश जैन डीके, महेन्द्र सिंघई, डॉ राजीव जैन, मनोज सिंघई, प्रदीप महरौनी, महेन्द्र जैन रेलवे, विनय चौधरीl
0