Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

गरौठा के मढां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर से देवी के आभूषण चोरी करता हुआ बदमाश का वीडियो सामने आया

Eshan KhanEshan KhanJan 10, 2026 16:02:34
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी गरौठा थाना क्षेत्र के मढां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर से देवी के आभूषण चोरी करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा कि बीती रात बदमाश मंदिर में दाखिल हुआ और माता के सिंगार में चढ़े सोने चांदी के जेवर उतार कर नौ दो ग्यारह हो गया, जब लोग सुबह मन्दिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है और माता के आभूषण गायब है। इसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें एक बदमाश चोरी करते दिखाई दिया। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
Jhansi284003

झांसी रेल मंडल के ट्रैक मेंटेनर श्री पर्वत को मिला अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

Eshan KhanEshan KhanJan 10, 2026 13:10:03
Jhansi, Uttar Pradesh:भारतीय रेल द्वारा झांसी रेल मंडल के ट्रैक मेंटेनर श्री पर्वत को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया गया।श्री पर्वत को खैरार–इचौली खंड में अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान उनके उत्कृष्ट, सतर्क एवं समर्पित सेवा कार्य के लिए से सम्मानित किया गया। पुरस्कार से सम्मानित श्री पर्वत ने ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के गुजरते समय ट्रैक में उत्पन्न एक असामान्य स्थिति को अत्यंत सतर्कता के साथ तुरंत चिन्हित किया और बिना विलंब संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उनकी समय पर दी गई जानकारी के आधार पर मौके पर तत्काल निरीक्षण कराया गया तथा आवश्यक गति सीमा निर्धारित की गई।समय रहते की गई इस कार्रवाई से सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित हुआ और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को टालने में सफलता मिली।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

“भूले-बिसरे खेलों से सजी युवा ऊर्जा: पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 का भव्य शुभारम्भ”

Eshan KhanEshan KhanJan 10, 2026 13:06:01
Jhansi, Uttar Pradesh:आज संस्था “प्रयास: सभी के लिए” के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 का भव्य शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर किया गया। यह शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राम किशोर साहू जी (क्षेत्रीय महामंत्री, भाजपा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य, एस.पी.आई. इंटर कॉलेज) के कर-कमलों से, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने की तथा आयोजन संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि श्री राम किशोर साहू जी ने अपने उद्बोधन में संस्था “प्रयास: सभी के लिए” की सराहना करते हुए कहा कि ‘भूले-बिसरे खेल–युवा महोत्सव 2026’ के माध्यम से पारंपरिक एवं लगभग विलुप्त हो चुके खेलों को पुनः जीवंत कर युवा पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करना एक अनुकरणी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top