Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
284003
झांसी मंडल में अनुचित कारणों से अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई
Eshan Khan
Follow
Jan 19, 2026 12:04:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के दौरान झांसी मंडल में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की कुल 237 घटनाएं सामने आईं। इनमें से 84 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹8,100/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। झांसी मंडल सभी रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
0
0
Share
Report
284003
झांसी में नीला बक्सा महिला हत्याकांड का हुआ 24 घंटे में खुलासा पत्नी बेटे समेत आरोपी जेल भेजा गया
Eshan Khan
Follow
Jan 19, 2026 12:00:48
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी नीले बक्से में मिली आग से जली हुई महिला की लाश के प्रकरण से पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसके प्रेमी ओर प्रेमी की दूसरी पत्नी ओर उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण ब्लैकमेलिंग से तंग होकर कुल्हाड़ी से हत्या कर आग से जला दी थी। मृतक की लाश जलाने के लिए हत्यारोपी रिटायर्ड रेल कर्मी की दूसरी पत्नी का पुत्र लाया था। पुलिस ने हत्यारोपी रामसिंह ओर उसकी दूसरी पत्नी तथा पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। रामसिंह ने बताया कि प्रीति किसी ओर फौजी के संपर्क में आ गई थी उससे दूरियां बनाने लगी थी इसलिए उसने प्रीति को ठिकाने लगा दिया।इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने क्षेत्राधिकारी,थाना सीपरी बाजार पुलिस, सर्वेलेंस, ओर फॉरेंसिंक टीम को लगाया था।फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। सर्वेलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया और दमोह लिया।
0
0
Share
Report
284003
हैदर अली कर रहे है अली बाबा 40 भूत फिल्म मे फोर्निसिक का रोल
Eshan Khan
Follow
Jan 19, 2026 07:37:03
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
हैदर अली एक्टर ने बताया की वो अली बाबा 40 भूत मे फॉरनसिक का रोल निभा रहे है।इस फिल्म के रोल मे विशाल जी है। हैदर अली ने बताया की अब तक वो 20 फिल्मो मे काम कर चुके है ओर पिछला साल उनके लिए काफी अच्छा रहा उन्होंने पिछले साल 5 फिल्मो मे काम किया जिसमे मुंबई के फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की जनादेश फिल्म भी है। हाल मे ही उनकी KGN फिल्म प्रसार भारती वेब्स ओटिटी पर आ गई है जिसके डायरेक्टर जगमिंदर सिंह हुंडल है।इसमें उन्होंने अंग्रेज पुलिस का रोल किया है।हैदर अली ने बताया की अली बाबा 40 भूत फिल्म मे फॉरनसिक का रोल करके काफी अच्छा लगा।इस फिल्म मे उनके साथी कलाकारों मे नवीन शुक्ला डॉक्टर के रोल मे ओर राजू गौतम होटल के मैनेजर के रोल मे दिखेंगे। अख़लाक़ मकरानी,संजीव दुबे,मनीष रायकवार भूत के रोल मे ओर अनिल साहू विलेन के रोल मे दिखाई देंगे।
0
0
Share
Report
Advertisement
284003
संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अनुज प्रताप का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
Eshan Khan
Follow
Jan 18, 2026 12:29:32
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अनुज प्रताप का जन्मदिन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बताया गया कि अनुज प्रताप विगत 4 वर्षों से संघर्ष सेवा समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं और लगातार समाजसेवा के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अनुज प्रताप डॉ. संदीप सरावगी को अपना आदर्श एवं बड़े भाई मानते हैं और उनके मार्गदर्शन में जनसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं।वहीं, डॉ. संदीप सरावगी भी अनुज प्रताप को छोटे भाई की तरह स्नेह एवं आत्मीयता प्रदान करते हैं। जन्मदिन समारोह के दौरान सभी ने केक काटकर उत्सव मनाया और अनुज के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा।
0
0
Share
Report
284003
उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने कहा — यह सम्मेलन नहीं, विप्रों का महाकुंभ है
Eshan Khan
Follow
Jan 18, 2026 12:21:13
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता के मूल भाव “वसुधैव कुटुम्बकम्” को आत्मसात करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज, झांसी द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह, भगवान श्री विष्णु–माता लक्ष्मी पूजन एवं नवदेवी पूजन कार्यक्रम ग्वालियर रोड स्थित शुभ आशीर्वादम विवाह घर में समस्त धर्मगुरुओं की गरिमामय उपस्थिति में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मगुरुओं एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। धर्माचार्यों एवं वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता तथा ब्राह्मण समाज के कर्तव्यों और दायित्वों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। डा जितेन्द्र कुमार तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, पंकज भार्गव, अभिषेक भार्गव, हर्षवर्धन गोस्वामी के संयोजन में यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध हुआ।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top