Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

डॉ. संदीप सरावगी ने सपना वर्मा को दिया विवाह उपहार, आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ

Eshan KhanEshan KhanDec 12, 2025 07:25:02
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने अंदर लक्ष्मी गेट निवासी सपना वर्मा को उनके विवाह के अवसर पर उपहार भेंट कर उनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ दीं। सपना वर्मा स्वर्गीय कृपाराम वर्मा की पुत्री हैं और उनकी माता मालती वर्मा घरों में काम कर परिवार का पालन करती हैं। 12 दिसंबर को होने वाले विवाह से पहले समिति कार्यालय में आयोजित छोटा किन्तु स्नेहपूर्ण कार्यक्रम परिवार जैसा माहौल लिए हुए था। इस अवसर पर डॉ. संदीप ने सपना को ट्रॉली बैग, किचन सेट और साड़ी उपहार स्वरूप भेंट की। उन्होंने कहा यह मेरे लिए केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बेटी के प्रति एक भावनात्मक कर्तव्य है। सपना जैसी बेटियाँ हमारे समाज का सम्मान हैं। ईश्वर करे उनके जीवन में खुशियाँ सदैव बनी रहें।उपहार व परिवार जैसा सम्मान पाकर सपना वर्मा भावुक हो उठीं।
0
comment0
Report
Jhansi284003

रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) द्वारा नव-दोहरीकृत बाँदा - डिंगवाही - खुरहण्ड रेलखंड का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न

Eshan KhanEshan KhanDec 11, 2025 11:41:50
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढांचे के विस्तार के क्रम में दो दिवसीय दौरे पर आए रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) श्री प्रणजीव सक्सेना ने दूसरे दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण संरक्षा परीक्षण किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के साथ, श्री सक्सेना ने खुरहण्ड – डिंगवाही - बांदा रेलखंड पर नव-निर्मित दूसरी लाइन के कार्य का विस्तृत निरीक्षण के क्रम में, आज बांदा रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित जाँच की गई। रेल संरक्षा आयुक्त ने पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी (OFC) कक्ष और रिले रूम सहित दूसरी लाइन संस्थापन से संबंधित सभी नव-स्थापित उपकरणों का गहन निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
Jhansi284003

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बुन्देलखण्ड युवा समृद्धि संस्थान द्वारा आयोजित संगोष्ठी आयोजित

Eshan KhanEshan KhanDec 10, 2025 11:32:41
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top