Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

झांसी रानी महल स्थित रजाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषड़ आग

Eshan KhanEshan KhanDec 17, 2025 07:47:03
0
comment0
Report
Jhansi284003

झांसी मंडल द्वारा स्क्रैप निस्तारण में उल्लेखनीय चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक 32.915 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित

Eshan KhanEshan KhanDec 16, 2025 13:27:10
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल निर्देशन में स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। योजनाबद्ध एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से झांसी मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय राजस्व अर्जित किया है। नवंबर 2025 माह के दौरान झांसी मंडल में कुल 522.115 मैट्रिक टन स्क्रैप निस्तारण हेतु प्रस्तुत किया गया। 01.11.2025 की स्थिति में स्क्रैप का प्रारंभिक शेष 1195.701 मैट्रिक टन था। नवंबर माह में स्क्रैप की बिक्री से मंडल को 3.246 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर 2025 तक झांसी मंडल द्वारा कुल 7131.238 मैट्रिक टन स्क्रैप के साथ-साथ 35290 संख्या में पीएससी स्लीपर का निस्तारण किया गया है। इस अवधि में स्क्रैप बिक्री से कुल 32.915 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका हैl
0
comment0
Report
Jhansi284001

झांसी जिला अस्पताल में हेरिटेज हेल्थ केयर हॉस्पिटल लंका वनारस द्वारा 30 मरीजों को प्रतिदिन मुफ्त डायलिसिस

Eshan KhanEshan KhanDec 16, 2025 13:23:34
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी जिला अस्पताल में 3 अप्रैल 2018 से उ० प्र० सरकार और हेरिटेज हेल्थ केयर हॉस्पिटल लंका वनारस दोनों की सहमती से 30 मरीजों को प्रतिदिन मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाती है हर माह 680-700 डायलिसिस का सत्र मुफ्त में पूर्ण होता है। एक साल में 8000 डायलिसिस का सत्र पूरा हो रहा है। 3 अप्रैल 2018 से सत्र 6 दिसम्बर 2025 तक (56,382) डायलिसिस मरीजों को बिना किसी असुविधा से पुरा किया गया है। जिसमे 5 Seroportive (HCV) और 5 seronegative machine है। यहां प्रतिदिन 28 - 30 मरीजो की डायलिसिस होती है। जिसे SIC डॉक्टर पीके कटियार द्वारा निरन्तर निरक्षण किया जाता है। तथा मरीजी की नियमित रूप से डायलिसिस कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिसमे मरीजो को डायलिसिस के लिए किसी भी प्रकार की आसुविधा एवं कठिनाई का सामना न करना
0
comment0
Report
Jhansi284001

बुन्देलखण्ड मानव सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र आपरेशन रती नेत्र चिकित्सालय में आयोजित

Eshan KhanEshan KhanDec 16, 2025 11:09:15
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

पेंशन अदालत में 40 मामलों का त्वरित समाधान

Eshan KhanEshan KhanDec 15, 2025 14:52:51
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में वर्ष 2025 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी रेल परिवार के सदस्य हैं, हमारा दायित्व है कि सेवानिवृत्ति उपरान्त पेंशन सम्बन्धी परिवादों का त्वरित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी पेंशनभोगियों को यह आश्वासन दिया कि उनके कार्यालय के द्वार सभी पेंशनरों के लिए सदैव खुले रहेंगे। इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी महोदय श्री राजेश कुमार शर्मा ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का स्वागत किया तथा आयोजित पेंशन अदालत की पृष्ठभूमि से सभी का साक्षात्कार कराते हुए अवगत कराया। कार्मिक विभाग को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन सम्बन्धी 44 आवेदन प्राप्त हुए थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top