Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

“महापुरुष किसी जाति नहीं, पूरे राष्ट्र के होते हैं” - मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी

Eshan KhanEshan KhanDec 04, 2025 12:35:20
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर सीताराम आज़ाद की पुण्य स्मृति समारोह गुरुवार को पत्रकार भवन प्रांगण में हृदयस्पर्शी रूप से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सीताराम आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गौरव जैन, सुनील तिवारी, दिनेश भार्गव, संपादक रिपु सूदन नामदेव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

टिकट जांच कर्मी की मानवीय संवेदना, कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता से एक स्कूली बच्ची सकुशल अपने घर पहुँची

Eshan KhanEshan KhanDec 04, 2025 12:25:49
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:दिनांक 25.11.2025 को उप मुख्य टिकट निरीक्षक (DCTI) झाँसी श्रीमती वंदना मिश्रा गाड़ी संख्या 12650 में निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई के मध्य टिकट जांच ड्यूटी पर तैनात थीं। गाड़ी के निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान करने ही वाली थी कि तभी 12–13 वर्ष की एक स्कूली बच्ची, जो स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल बैग के साथ थी, भागते हुए श्रीमती मिश्रा के पास पहुँची और घबराहट में पूछा— "मैडम, यह कौन-सा रेलवे स्टेशन है?" निजामुद्दीन स्टेशन होने की जानकारी देने पर बच्ची ने बताया कि वह भोपाल की रहने वाली है और स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन पता नहीं कैसे निजामुद्दीन पहुँच गई। स्थितियों को समझते हुए श्रीमती मिश्रा ने तुरंत अपनी सतर्कता और मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने बच्ची (अनन्या) को अपने साथ A-1 कोच में सुरक्षित स्थान पर बैठाया तथा टिकट जांच कार्य करते हुए
0
comment0
Report
Jhansi284003

बुन्देलखण्ड की सबसे बड़ी भगवान महावीर स्वामी जी की 31 फुट ऊंची प्रतिमा की होगी प्राण - प्रतिष्ठा

Eshan KhanEshan KhanDec 04, 2025 09:15:44
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 से आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ में पंचकल्याणक अगले वर्ष 2026 में 13 मई से 17 मई के मध्य सम्पन्न होंगे। इस महामहोत्सव में बुन्देलखण्ड की सबसे बड़ी भगवान महावीर स्वामी जी की 31 फुट ऊंची विशाल एवं मनोज्ञ खड्गासन प्रतिमा में भारत देश के सर्वमान्य दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज सूरीमंत्र संस्कार देकर प्राण प्रतिष्ठा करेगें। इस अवसर पर अनेकों साधु - संतो का समागम होगा। यह भव्य आयोजन मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के निर्देशन में होगा। इस अवसर पर महानगर की जैन समाज के एक शिष्ट प्रतिनिधि मण्डल ने सागर पहुंचकर आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज के चरणों में श्रीफल भेंट करके मंगल आशीर्वाद प्राप्त करके पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

डिंगवाही, खुरहंड तथा बांदा स्टेशन का सघन निरीक्षण तथा बाँदा स्टेशन पर संरक्षा सेमीनार की अध्यक्षता

Eshan KhanEshan KhanDec 03, 2025 16:01:04
Jhansi, Uttar Pradesh:आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की ग्राउंड रिपोर्ट को देखा I श्री अनिरुद्ध ने मेला शेड में पर्याप्त पानी की उपलब्धता की स्थायी व्यवस्था तथा पे एंड यूज़ टॉयलेट निर्माण कार्य की प्रगति को देखा तथा जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखा और बेहतरी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया चित्रकूट स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री अनिरुद्ध ने चित्रकूट से बांदा स्टेशन के मध्य रेलखंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा मानकों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए बाँदा स्टेशन से पुनः मोटर ट्राली के माध्यम से डिंगवाही तथा खुरहंड स्टेशन का निरीक्षण हुआ ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top