Back
Eshan Khan
Jhansi284003blurImage

झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन का दो दिवसीय निरीक्षण

Eshan KhanEshan KhanJun 13, 2025 13:19:53
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में लगातार विस्तार किया जा रहा है। झाँसी मंडल के झाँसी–मानिकपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बरुआसागर-टेहरका के मध्य नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, आज दिनांक: 13.06.2025 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विपिन कुमार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में नवनिर्मित रेल ट्रैक पर स्थित मेजर ब्रिज संख्या 1157/1 से बरुआसागर स्टेशन के समीप बने कट एंड कनेक्शन प्वाइंट तक का वैधानिक निरीक्षण किया गयाI
1
Report
Jhansi284003blurImage

झाँसी मंडल के ग्वालियर-भिंड रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJun 13, 2025 13:16:23
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल के ग्वालियर-भिंड रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई। अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं
2
Report
Jhansi284003blurImage

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन का निरीक्षण

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 16:13:15
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम के अंतर्गत,आज 12.06.2025 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विपिन कुमार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका के मध्य नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन के दो दिन निरीक्षण कार्यक्रम में आज पहले दिन टेहरका से निवाड़ी तक कुल (12.08) किलोमीटर तथा निवाड़ी से किलोमीटर संख्या 1157/1 स्थित मेजर ब्रिज तक का वैधानिक निरीक्षण किया गया रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से उक्त खंड के मध्य नव निर्मित किया गया l
1
Report
Jhansi284401blurImage

बबीना विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से पेयजल टैंकर प्रदान किए गए

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 16:07:56
Babina, Uttar Pradesh:
झाँसी संसदीय क्षेत्र में लगातार बढ़ते तापमान और पेयजल संकट को देखते हुए बबीना विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से पेयजल टैंकर प्रदान किए गए। झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे बबीना विधानसभा के ग्राम बैदोरा, रक्सा, बुढपुरा, सिजवाहा, बमनुआं, सुल्तानपुरा, बेहटापालर, रूंद्र करारी, छपरा और हरपुरा को पहले चरण में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
1
Report
Jhansi284002blurImage

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 11:35:11
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान एवं मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण सामूहिक रूप से देखा। इस अवसर पर झांसी जनपद के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मेधावियों के प्रतिभा कौशल को निखारने एवं उन्हें उचित सुविधाएं प्रदान करने हेतु डबल इंजन सरकार सदैव गंभीर है। शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय सुधारों के बलबूते युवा छात्र शक्ति अपने सपनों को विकसित कर रही है
2
Report
Jhansi284002blurImage

प्रेमनगर नगरा क्षेत्र बिहारीपुरा मे पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं आ रही है जनता परेशान अधिकारी नहीं सुन रहे

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 11:20:28
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी प्रेमनगर नगरा पावर हॉउस के क्षेत्र बिहारीपुरा मे पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं आ रही है जनता परेशान इतनी बुलबुलाती गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली आपको बता दे कि यहां बिजली नहाने से घरों के बाद निकल आए हैं सभी लोग ट्रांसफार्मर बुक जाने के कारण दूसरा ट्रांसफर बदलने के बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं हो पा रही है जनता पानी के लिए परेशान हो रही है और छोटे बच्चों की हालत खराब हो रही है और कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है
2
Report
Jhansi284002blurImage

UP News: खिल्ली गांव में बेकाबू XUV कार हादसा, 3 की मौत और 5 घायल

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 11:11:54
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाइवे पर बेकाबू XUV कार डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे। जिसमें चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने 35 वर्षीय आसमा, 14 साल की उसना और कार चालक आमिर को मृत घोषित कर दिया। पांच की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
2
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, यात्री दहशत में!

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 08:33:24
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार की शाम 7.04 बजे झांसी पहुंची। इसके बाद ट्रेन नई दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया के पास असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। ट्रेन के C-3 कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना रेलवे को दी। ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों के बयान दर्ज किए। यात्रियों का कहना है कि दो बार ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं। जिसका वीडियो बनाकर किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
2
Report
Jhansi284001blurImage

बिजौली नहर के पास हज़रत पीर कमाल शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 26वाँ उर्स सम्पन्न हुआ

Eshan KhanEshan KhanJun 12, 2025 04:43:02
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी हज़रत पीर कमाल शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 26वाँ उर्स बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स में हजारों अकीदत मंदो ने शिरकत की एवं दरगाह पर हाज़िरी देकर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई दरगाह शरीफ़ पर दिन में क़ुरआन ख्वानी के साथ फातिहा एवं शाम को परचम कुशाई के बाद सभी को लंगर खिलाया गया। इस मौके पर खादिम अनीश शाह ने कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखें किसी भी प्रकार के कट्टर पंथी विचार धारा को देश में पनपने न दें, चाहे वो किसी भी समुदाय कि तरफ से हो। एक भारतीय नागरिक के लिए सबसे पहले उसका देश है हमेशा अपने मुल्क को आगे बढ़ाने में सहयोग करें आगे आने वाला त्यौहार मोहर्रम पर्व भी हम सबको मिलजुल कर मनाना है, एवं देश में भाईचारा बनाए रखें। इस दौरान अकीदत मंदो द्वारा चादर पेश की गई ।
2
Report
Gwalior474002blurImage

झांसी मंडल के तत्वाधान में ग्वालियर स्टेशन, टीआरडी- इलेक्ट्रिक, सिग्नल, परिचालन एवं वाणिज्य अनुभाग में यूनीफाइड पेंशन स्कीम जागरुकता शिविर का आयोजन

Eshan KhanEshan KhanJun 11, 2025 13:44:06
Gwalior, Madhya Pradesh:
आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं मंडल कार्मिक कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर के दिशानिर्देशों तथा कार्मिक एवं लेखा शाखा के समन्वय से ग्वालियर स्टेशन पर यूनीफाइड पेंशन स्कीम जागरुकता शिविर आयोजित किया गया । ग्वालियर स्टेशन, टीआरडी इलेक्ट्रिक, सिग्नल, परिचालन एवं वाणिज्य अनुभाग हेतु विभिन्न विभागों एवं स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ग्वालियर में प्रात:09.30 बजे से जागरुकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 95 कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जागरुकता शिविर के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार से यूनीफाइड पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा कर्मचारियों के मध्य यूनीफाइड पेंशन स्कीम के सम्बंध में विध्यमान प्रचलित की गई है।
1
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी मंडल के टेहरका - बरुआसागर खंड में नव विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल लाइन पर 25 KV AC कर्षण वितरण प्रणाली का निरीक्षण

Eshan KhanEshan KhanJun 11, 2025 13:38:20
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - मानिकपुर खंड के अंतर्गत में नव विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण टेहरका - बरुआसागर खंड का आज, दिनांक 11 जून 2025, को उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर, श्री यतेन्द्र कुमार द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान रेलवे के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सिस्टम सुचारू रूप से कार्यरत हैं और निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है।निरीक्षण के दौरान निरीक्षण यान एवं टावर वैगन की सहायता से बिजली कर्षण प्रणाली से जुड़े विभिन्न इंस्टॉलेशन, समपार फाटक (गेट्स), स्विचिंग पॉइंट्स, खंभे, ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) वायरिंग, और अन्य सभी आवश्यक उपकरणों की बारीकी से परख की गई।
2
Report
Jhansi284003blurImage

अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Eshan KhanEshan KhanJun 11, 2025 13:26:42
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता सप्ताह (05 जून से 11 जून 2025) के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं समपार फाटकों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान संरक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों, सेफ्टी सेमिनार, पम्पलेट एवं पोस्टर वितरण सहित विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता को समपार फाटकों पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करना तथा रेल हादसों की रोकथाम करना रहा। वहीं 11 जून 2025 को डबरा स्टेशन स्थित समपार फाटक क्र. 394/T पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को फाटकों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचने के उपाय दिए।
2
Report
Jhansi284002blurImage

UP News- झांसी थाना प्रेमनगर क्षेत्र बल्लमपुर के पास रेलवे लाइन किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

Eshan KhanEshan KhanJun 11, 2025 07:27:41
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बल्लमपुर के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान पूर्व पार्षद बंदना यादव के पुत्र महेंद्र के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि एक महीने पूर्व कुत्ते को लेकर पड़ोस के निवासी ऋषभ के साथ विवाद हुआ था, और उसी रंजिश के चलते महेंद्र की हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया रेलवे स्टेशन पर रायगढ़ - हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का नियमित ठहराव का भव्य शुभारंभ हुआ

Eshan KhanEshan KhanJun 10, 2025 16:28:20
Datia, Madhya Pradesh:
झांसी रेल मंडल के दतिया रेलवे स्टेशन पर आज रायगढ़ - हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12409/12410) के नियमित ठहराव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण सुविधा का शुभारंभ श्रीमती संध्या राय, माननीय सांसद, दतिया- भिंड द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर ट्रेन को लाने वाले लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का स्वागत माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। माननीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने दतिया स्टेशन को मिली इस सुविधा को स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि हाल ही में दतिया स्टेशन पर वंदे भारत स्टेशन का ठहराव हुआ आज गोंडवाना एक्सप्रेस का हॉल्ट दतिया हुआ
1
Report
Jhansi284002blurImage

UP - मिस्टर और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025 का भव्य लॉन्च!

Eshan KhanEshan KhanJun 10, 2025 13:30:09
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में आयोजित हो रहे इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ‘मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025’ की औपचारिक लॉन्चिंग केक काटकर की गयी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों और आयोजकों को सम्मानित भी किया गया। भारत के फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब एक नई ऊर्जा और चमक देखने को मिलेगी, क्योंकि लॉन्च हो चुका है एक नया और जोशीला प्रोडक्शन हाउस– एलीट टैलेंट प्रोडक्शन। जिसकी स्थापना मयंक अनुरागी , डायरेक्टर शानू गौतम और मैनेजिंग डायरेक्टर अनस हयात ने की है। इस कंपनी का उद्देश्य देशभर के उभरते टैलेंट को एक मंच देना है, जहां वे अपनी कला, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को देश के सामने ला सकें।
1
Report
Jhansi284001blurImage

UP - झांसी में अपराध नियंत्रण की नई रणनीति, DIG केशव कुमार चौधरी का मासिक समीक्षा!

Eshan KhanEshan KhanJun 10, 2025 13:29:14
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा रेंज कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपद झाँसी जालौन एवं ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रेंज के जनपदों में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पॉक्सो एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, अवैध मादक पदार्थ तस्करी गौबध तस्करी, आदि में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध पतारसी सुरागरसी कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
1
Report
Jhansi284003blurImage

UP - अंतरराष्ट्रीय लेवेल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर सप्ताह भर आयोजित हुए कार्यक्रम

Eshan KhanEshan KhanJun 10, 2025 12:24:39
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेवेल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर 05.06.2025 से 11.06.2025 तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज दिनांक 10.06.2025 को विभिन्न लेवेल क्रॉसिंग पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा गेटमैन की काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही लेवेल क्रॉसिंग गेट पर खड़े वाहन चालकों को क्रॉसिंग से जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। आम नागरिकों को संरक्षा पोस्टर तथा पंपलेट वितरण के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। जागरूकता अभियान चलाने में नुक्कड़ टीम के सदस्य गण उपस्थित रहे l
1
Report
Jhansi284002blurImage

UP News: झांसी सदर बाजार में शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

Eshan KhanEshan KhanJun 10, 2025 11:58:30
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के सदर बाजार रोड स्थित कपड़े के शोरूम पीटर इंग्लैंड के ऊपरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने शोरूम में रखे कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं शोरूम से निकला धुंआ और आग की लपटों को देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, आग लगने से कितना नुकसान हुआ है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
1
Report
Jhansi284002blurImage

UP News: झांसी नगर निगम की नई कार्यकारिणी समिति घोषित, महापौर ने दी शुभकामनाएं

Eshan KhanEshan KhanJun 09, 2025 17:13:53
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी नगर निगम की तृतीय वर्ष की कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों का चयन किया गया है। इस समिति में श्री बालस्वरूप साहू, श्री लखन कुशवाहा, श्री भरत सेन, श्रीमती रश्मि अहिरवार, श्री नरेंद्र किशोर (नीलू) और श्री विकास खत्री को सदस्य चुना गया है। इस मौके पर झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नए सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

1
Report
Jhansi284003blurImage

UP - झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJun 09, 2025 13:39:51
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई। अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं,
1
Report
Jhansi284002blurImage

UP - झाँसी में ग्रीष्मकालीन शिविर: बच्चों की प्रतिभा का जलवा!

Eshan KhanEshan KhanJun 09, 2025 13:32:55
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी रेवोल्यूशन डांस एकेडमी एवं ब्राइडल्स ड्रीम सैलून व रावतपुरा सरकार झांसी के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन शिविर 24 मई से 02 जून तक निःशुल्क आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में बुंदेलखंड डांस चैंपियनशिप एवं ग्लैमरस फेस ऑफ इंडिया 2025 फ़ैशन शो का फाइनल मुक्ता काशी मंच झांसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी डीआईजी की धर्मपत्नि प्राची, विशेष अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी व अंय अतिथि के रूप में संजय पटवारी, शांतनु अग्रवाल, रामकिशन निरंजन, सीताराम कुशवाहा व निर्णायक के रूप में अदिती भटनागर (मिस प्लैनेट इंडिया) व विपिन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को देखा।
1
Report
Jhansi284002blurImage

UP - झांसी में इंजीनियरिंग छात्र ने चोरी की, जानें क्यों!

Eshan KhanEshan KhanJun 09, 2025 11:39:15
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट को चोरी के मामले में अरेस्ट किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी स्टूडेंट ने इंजीनियरिंग कॉलेज से लैपटॉप, टैबलेट और कम्प्यूटर चोरी किए थे। आरोपी स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि उसकी स्कॉलरशिप नहीं आई थी और फीस जमा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इस कारण उसने यह चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के पास से चोरी हुए सामानों की बरामदगी की है।
2
Report
Jhansi475335blurImage

UP - झांसी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, लूट का खुलासा!

Eshan KhanEshan KhanJun 09, 2025 07:31:19
Chirgaon, Bhander, Uttar Pradesh:
झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के गुरसराय रोड पर डबरा मोड़ के पास आधी रात को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक  बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लूट समेत चोरी के कई मामलों में वह फरार था। बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, 25 हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथियों के साथ पांच मई को उसने चिरगांव बैंक से लौट रहे युवक के हाथ से रुपयों भरा बैग लूटा था।
1
Report
Jhansi284128blurImage

UP News: झांसी विश्वविद्यालय की छात्रा साक्षी जैन को गुजरात के केंद्रीय पुस्तकालय में नौकरी मिली

Eshan KhanEshan KhanJun 08, 2025 17:05:24
Jhansi, Uttar Pradesh:

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ एस आर रंगनाथन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान की एम लिब आईएससी की छात्रा साक्षी जैन का भारतीय शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, गांधीनगर (गुजरात) के केंद्रीय पुस्तकालय में चयन हो गया है। यह संस्थान गुजरात सरकार का एक प्रमुख राज्य विश्वविद्यालय है। इस विभाग के पूर्व छात्रों का भी देश के कई विश्वविद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और शोध संस्थानों में चयन हो चुका है। साक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रितु सिंह समेत डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ रूपेंद्र सिंह, डॉ निधि श्रीवास्तव और डॉ विनोद कुमार ने इस खुशी में अपनी बधाई दी। साक्षी के मास्टर डिग्री का रिजल्ट आने से पहले ही नौकरी मिलना सभी के लिए गर्व की बात है।

1
Report
Jhansi284002blurImage

UP News: 45 दिन से लापता युवक का अब तक नहीं चला पता, मां ने रखा 51 हजार रुपये का इनाम

Eshan KhanEshan KhanJun 08, 2025 17:02:49
Jhansi, Uttar Pradesh:

कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग इलाके से 45 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए 19 वर्षीय युवक वंश का अब तक कोई पता नहीं चला है। परेशान परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा-लगाकर थक चुके हैं। वंश की मां श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा 24 अप्रैल 2025 की रात से लापता है। उन्होंने उसी समय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन 45 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मां प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर अफसर से मिलकर न्याय की मांग की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब उन्होंने बेटे का पता बताने वाले को 51 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें बेटे की सलामती की चिंता सता रही है।

1
Report
Jhansi284002blurImage

UP - 15 सेकंड में बाइक चोरी: झांसी में बढ़ी सुरक्षा पर सवाल!

Eshan KhanEshan KhanJun 08, 2025 12:09:38
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र जहां महज 15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। घटना मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर की है, जहां खड़ी बाइक को चोर ने दिनदहाड़े चुरा लिया।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद मिली। वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दिनदहाड़े इस तरह से चोरी की वारदात पर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
1
Report