Back
Eshan Khan
Jhansi284001blurImage

झांसी में दुर्गा कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान

Eshan KhanEshan KhanSep 06, 2024 00:26:38
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर दुर्गा कान्वेंट स्कूल, राजीव नगर, नगरा, झांसी में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लायन्स क्लब झांसी किंग्स के अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना और विशिष्ट अतिथि अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रधानाचार्या नीलम खत्री और शिक्षक-शिक्षिकाओं स्नेह लता, रेखा वर्मा, प्रियांशी परिहार, ममता राजपूत, सपना, बबीता, अरुण राजपूत आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

2
Report
Jhansi284135blurImage

राजगढ़ निवासी गैंगस्टर अपराधी संजय जो PAC में सिपाही रहा है, उसकी लगभग 5 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त

Eshan KhanEshan KhanSep 05, 2024 05:35:57
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी जनपद में प्रेमनगर थानाक्षेत्र के राजगढ़ निवासी गैंगस्टर अपराधी संजय यादव जो पीएसी में सिपाही रहा है, उसकी लगभग 5 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई डी एम के आदेश पर गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत पुलिस और राजस्व की टीम ने की है, पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर आसपास के लोगों को भी इसकी सूचना दी है। पुलिस ने गैंगस्टर के घर के गेट पर सील करने के साथ घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद 19 आराजी में विभिन्न खातों में दर्ज जमीन के साथ मकान को भी कुर्क कर लिया गया।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में डॉ. संदीप को भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित

Eshan KhanEshan KhanSep 05, 2024 03:59:04
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के समाजसेवी डॉ. संदीप को हाल ही में भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस उपलक्ष्य में नगरा क्षेत्र स्थित गौड़ बाबा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचकर डॉ. संदीप को सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. संदीप को माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान पूरे झांसी जनपद के लिए गर्व की बात है।

2
Report
Ballia221711blurImage

एम.एस. राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झांसी में डॉ एस राधा कृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह

Eshan KhanEshan KhanSep 04, 2024 17:02:40
Nagra, Uttar Pradesh:

एम.एस. राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झांसी में डॉ एस राधा कृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि झांसी नगर विधायक श्री पंडित रवि शर्मा एवं सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन और सभी शिक्षक शिक्षक आए और पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं राजपूत स्कूल के प्रधानाचार्य सियाराम चरण चतुर्वेदी आर्य भी उपस्थित थेl

0
Report
Jhansi284001blurImage

देश के युवाओं के भविष्य हेतु संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर- डॉ० संदीप

Eshan KhanEshan KhanSep 04, 2024 17:00:36
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी एचएपीएनएस ऑक्ज़िलरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक और सीईओ, निकित अरोड़ा, अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष विचार-विमर्श के लिए उपस्थित रहे। टीम में सह-संस्थापक प्रथम चौधरी, एचआर मैनेजर अपेक्शा चौबे, हरेंद्र कुमार चौधरी, प्रांजल साहनी, हर्ष कैथवास, जतिल कैथवास, शिवानी वर्मा, भावना निगम, सैफ खान, अभिषेक पाखरे, अलीज़ैन ज़ैदी, मोहिनी झा और मेघा झा भी शामिल थे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष, डॉ. संदीप सराओगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
2
Report
Jhansi284003blurImage

आलोक बडगैयां को झांसी मंडल का 'Employee of the Month' पुरस्कार

Eshan KhanEshan KhanSep 04, 2024 04:02:25
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी मंडल ने जूनियर इंजीनियर (पी वे) आलोक बडगैयां को 'Employee of the Month' पुरस्कार से सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बडगैयां को उत्कृष्ट कार्य के लिए 2,000 रुपये नकद और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह पुरस्कार कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर महीने दिया जाता है।

2
Report
Jhansi284003blurImage

उत्तर मध्य रेलवे में किन्नरों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान, 59 गिरफ्तार

Eshan KhanEshan KhanSep 04, 2024 03:57:53
Jhansi, Uttar Pradesh:

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा, और झांसी मंडलों में किन्नरों के खिलाफ 19 अगस्त से 2 सितंबर तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल यात्रियों की शिकायतों के आधार पर, 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया और उन पर रेल अधिनियम-1989 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। माननीय न्यायालय ने 20 किन्नरों को जेल भेजते हुए 6,900 रुपये का जुर्माना लगाया। इस अभियान की निगरानी प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल, श्री अमिय नन्दन सिन्हा ने की।

2
Report
Jhansi284001blurImage

जबलपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का भावुक अनावरण

Eshan KhanEshan KhanSep 03, 2024 05:07:52
Jhansi, Uttar Pradesh:

जबलपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के मशाल परिसर में एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण आया, जब ओलंपियन अशोक कुमार ने अपने पिता, मेजर ध्यानचंद, की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके चरण स्पर्श किए। अशोक कुमार कुछ समय तक अपने पिता की प्रतिमा को निहारते रहे, और इस भावुक क्षण के साक्षी सैकड़ों लोग बने।

1
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित

Eshan KhanEshan KhanSep 03, 2024 05:05:40
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर. डी. मौर्य, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति यूनिट श्री पी. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल बिजली अधिकारी श्री शिवम श्रीवास्तव और मंडल के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों को सुरक्षित रेल संचालन, सतर्कता, और सजगता के साथ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में फिजियो फार्मा क्लीनिक का डॉ. संदीप ने किया उद्घाटन

Eshan KhanEshan KhanSep 02, 2024 04:22:17
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में फिजियो फार्मा क्लीनिक का उद्घाटन डॉ. संदीप सरावगी ने फीता काटकर किया। क्लीनिक में डॉ. अमान खान और डॉ. आफरीन खान सेवाएं देंगे। अमान खान पूर्व में अपोलो और एशियन हॉस्पिटल में काम कर चुके हैं, जबकि आफरीन खान जनरल फिजिशियन और गाइनेकोलॉजिस्ट हैं। यह क्लीनिक कम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

2
Report
Jhansi284003blurImage

जल्द आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 160 किमी/घंटा की रफ्तार

Eshan KhanEshan KhanSep 01, 2024 12:23:12
Jhansi, Uttar Pradesh:

भारतीय रेल जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू करेगी। स्वदेशी तकनीक से निर्मित ये ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेंगी। इनमें यात्री सुरक्षा और कर्मचारी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस होगी और लोको कैब को बेहतर बनाया गया है। इसका डिजाइन और इंटीरियर आकर्षक होगा, साथ ही विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में बैटरी चोरी करने वाले पांच चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा भी बरामद

Eshan KhanEshan KhanSep 01, 2024 09:44:10
Jhansi, Uttar Pradesh:

लहचूरा थाना पुलिस ने पांच बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से चोरी की गई बैटरी और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। ये चोर किसानों के वाहनों और सोलर प्लांट से बैटरी चुराकर अपने शौक पूरे करते थे। 29 अगस्त को ग्राम सोनकपुरा निवासी रामकुमार कुशवाहा और ग्राम चकारा निवासी अच्छेलाल ने बैटरी चोरी की शिकायत लहचूरा पुलिस से की थी। इसके बाद थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया। 

2
Report
Jhansi284401blurImage

झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही अभ्यर्थी समेत 3 की कार दुर्घटना में गई जान

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 16:12:39
Babina, Uttar Pradesh:

झांसी के थाना बबीना क्षेत्र में ललितपुर हाइवे पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक महिला अभ्यर्थी शामिल थी, जो पुलिस भर्ती परीक्षा देकर अपने मौसेरे भाई और एक दोस्त के साथ कार से लौट रही थी। झरझरघाट के पास उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां महिला अभ्यर्थी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2
Report
Jhansi284303blurImage

UP में ट्रैक मेंटेनर स्टाफ के लिए विशेष संपर्क अभियान शुरू

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 14:54:13
Moth Rural, Uttar Pradesh:

उ.म. रेलवे प्रयागराज के आदेश पर मण्डल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में 21 अगस्त 2024 से ट्रैक मेंटेनर स्टाफ के लिए विशेष संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मुख्य कल्याण निरीक्षकों ने बिजौली, बबीना, झांसी, ग्वालियर समेत कई स्टेशनों पर गैंगमेन और ट्रैक स्टाफ से मिलकर उनकी शिकायतों की जानकारी ली।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी D.M और S.S.P ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 13:38:53
Jhansi, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती-2023 के तहत झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार और S.S.P राजेश एस ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों और CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

1
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में नागरिक सुरक्षा कोर ने पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की की मदद

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 13:29:16
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:

नागरिक सुरक्षा कोर झांसी ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सहायता शिविर लगाया। उप नियंत्रक जय राज तोमर के नेतृत्व में वार्डन्स ने बस स्टैंड और चौराहों पर 24 घंटे तैनात रहकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी और उन्हें वहां तक पहुंचाया। डिवीजनल वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा ने अभ्यर्थियों को जलपान कराया। लोगों ने वार्डन्स की सेवाओं की सराहना की।

1
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में खाटू श्याम संकीर्तन आयोजन

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 13:24:46
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के ईसाई टोला स्थित मनोज मैरिज गार्डन में कृष्ण जन्माष्टमी पर दसवां वार्षिक खाटू श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी और विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पंडित साहित्य शर्मा एवं दीपक यादव नगर शामिल हुए। सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। आयोजकों ने अतिथियों का मालाओं से स्वागत किया।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी के कचहरी में किसानों द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया गया और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 09:30:22
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में किसानों ने शांतिपूर्ण धरना दिया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यतः समर्थन मूल्य को कानूनी रूप देने, कंगना रनाउत की किसानों के खिलाफ कथित टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी मांगने, और फसल को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। ज़िला कृषि उप सचिव से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की अपील की गई। कंगना की टिप्पणी को किसानों के लिए आहतकारी बताते हुए सांसद पद के लिए असंवेदनशील कहा गया।

1
Report
Jhansi284001blurImage

ग्वालियर में 79 व्यक्तियों को श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड हुआ प्राप्त

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 06:41:35
Jhansi, Uttar Pradesh:

ग्वालियर में श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 79 व्यक्तियों को समाज, शिक्षा, और पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन वैश्य एकता अखबार के तत्वावधान में हुआ, जिसमें 39 संरक्षकों और 25 विशेष सहयोगकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष तैयारी में वैश्य एकता अखबार के संपादक रूपेश खंताल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

1
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में C&W विभाग की जन अदालत हुए आयोजित

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 06:39:11
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में C&W यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों के लिए जन अदालत का आयोजन ROH यार्ड में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 64 कर्मचारियों की शिकायतें सुनी गईं और 12 कर्मचारियों के उम्मीद कार्ड जनरेट किए गए। मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री एस.के. श्रीवास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

1
Report
Jhansi284001blurImage

ओरछा से अयोध्या तक पैदल यात्रा, ध्यान चंद को भारत रत्न दिलाने की मांग

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 03:53:45
Jhansi, Uttar Pradesh:

मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर भारत सरकार द्वारा खेल दिवस मनाए जाने के बावजूद, उन्हें भारत रत्न न मिलने से खेल प्रेमियों में रोष है। झांसी में पत्रकार सुल्तान आब्दी द्वारा आमरण अनशन करने के बाद भी ध्यान चंद को सम्मान नहीं मिला। इस बीच, मध्यप्रदेश के तारक पारकर ने ओरछा से अयोध्या तक पैदल यात्रा शुरू की है, ताकि मेजर ध्यान चंद को भारत रत्न दिलाने की मांग को जोर दिया जा सके।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में पुलिस ने जान लेने की कोशिश कर रही महिला की जान बचाई

Eshan KhanEshan KhanAug 31, 2024 02:51:21
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेलवे लाइन पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान लेने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की पूरे झांसी में सराहना हो रही है।

1
Report
Jhansi284003blurImage

चित्रा चौराहे पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर वाटर कूलर का शुभारंभ

Eshan KhanEshan KhanAug 30, 2024 07:37:02
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के चित्रा चौराहे पर मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर कर्मयोगी संस्था ने उनके जन्म उत्सव पर सार्वजनिक पेयजल वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झांसी विधायक पंडित रवि शर्मा, खंड शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, नगर निगम महापौर बिहारी लाल आर्य और व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी मौजूद रहे। सभी ने मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और केक काटा।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में थोक वस्त्र व्यापार मंडल का हुआ स्मारिका विमोचन समारोह

Eshan KhanEshan KhanAug 30, 2024 06:48:57
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के थोक वस्त्र व्यापार मंडल के स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा, विधायक बाबूलाल तिवारी, पंडित रवि शर्मा, राजीव सिंह परीक्षा, और एमएलसी रामतीरथ सिंघल ने भाग लिया। समारोह में व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक संजय पटवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया

1
Report
Jhansi284001blurImage

भारतीय हॉकी का परचम लहराने वाले हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद जयंती पर नमन करने पहुंचे सांसद

Eshan KhanEshan KhanAug 30, 2024 06:19:48
Jhansi, Uttar Pradesh:

भारतीय हॉकी के दिग्गज, पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झांसी के हीरोज ग्राउंड में उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, झांसी नगर निगम महापौर बिहारी लाल आर्य और अन्य खिलाड़ी व कार्यक्रम देखने वाले उपस्थित थे। मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल प्रदर्शन से देश को खेल जगत में गौरवान्वित किया।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में युवाओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का धमाकेदार समारोह

Eshan KhanEshan KhanAug 29, 2024 11:39:49
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकि सशक्तिकरण के लिए छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी नगर विधायक श्री पंडित रवि शर्मा, प्राचार्य श्री टी0के0 शर्मा एवं अध्यापकों के साथ टैबलेट वितरित करते हुए। इस कार्यक्रम में विपिन बिहारी कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं सभी शिक्षक शिक्षकों उपस्थित रहे। अभिभावक ने भी यह कार्यक्रम देखा और सभी लोगों को टैबलेट वितरण समारोह रखा l

2
Report