Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित RISE INCUBATION CENTRE में RAMP कार्यक्रम का शुभारंभ

Eshan KhanEshan KhanJan 16, 2026 13:25:27
0
comment0
Report
Jhansi284003

उरई स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान

Eshan KhanEshan KhanJan 16, 2026 11:54:24
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु उरई स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 10 रेलगाड़ियों की जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध उरई स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 164 यात्रियों से रु 1 लाख 30 हजार 565/- का जुर्माना वसूल किया गया ।उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय श्री मनोहर लाल मीणा, श्री ज्ञान सिंह, डी. एस. मीणा, एम एस पटेल, जमशेर खान, जे. के. वर्मा, मुद्दसर खान, हामिद खान आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284003

ग्वालियर स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

Eshan KhanEshan KhanJan 15, 2026 13:18:33
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न विभागों के लगभग 55 कर्मचारियों ने सहभागिता की।सेमिनार के दौरान गाड़ियों की शीतकालीन सावधानियाँ, SPAD (Signal Passed At Danger) से बचाव, शंटिंग के दौरान तथा शंटिंग से संबंधित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ, नियमित कार्य के समय TRD स्टाफ द्वारा अपनाई जाने वाली सुरक्षा उपाय, तथा ट्रेन में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से गहन एवं व्यावहारिक चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुरुद्ध कुमार, श्री गिरीश कंचन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झांसी, श्री नरेंद्र सिंह वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jhansi284003

श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ, मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने दिया सनातन का संदेश

Eshan KhanEshan KhanJan 15, 2026 12:05:50
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी नगरा क्षेत्र के आजादपुरा स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (नहर के पास) में 15 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भक्तिभाव, वैदिक मंत्रोच्चार और मंगल आरती के साथ हुआ। कथा स्थल पर जैसे ही शंखनाद हुआ, वैसे ही वातावरण में सनातन संस्कृति की सुगंध फैल गई और श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का दीप प्रज्वलित हो उठा। इस पावन आयोजन में कथा व्यास आचार्य पं. पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज ने भागवत महात्म्य का रसपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का दिव्य दर्शन है, जो मनुष्य को धर्म, सदाचार और मानवता की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिल्पी रविन्द्र साहू रहीं, जिनके श्रद्धाभाव और सेवा-समर्पण से यह आयोजन जन-जन के लिए आध्यात्मिक संजीवनी बन रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top