जनरल विपिन रावत डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर पर बनेगा रिंग रोड :जिलाधिकारी झांसी
जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय “उद्योग बन्धु समिति” तथा “जिला एमओयू क्रियान्वयन” की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों की समस्याओं को सुना गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनरल विपिन रावत डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर एवं रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग पर रिंग रोड बनाये जाने तथा जनपद में विकसित होने वाले एक अन्य प्लेज पार्क की भूमि के बैनामे में आ रही समस्या के सम्बन्ध में नियमानुसार शासन से पत्राचार पूर्ण करें।
झांसी की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान, विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता
आज विश्वविद्यालय की टीम अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के लिए आज झांसी से प्रस्थान किया । टीम से कुलपति प्रो० मुकेश पाण्डेय द्वारा परिचय प्राप्त किया गया l खिलाडियों से परिचय के दौरान क्रीडाधिकारी डाo सूरजपाल सिह कसाना , कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे ,अनुपम राजपूत,सौरभ पाठक,ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। टीम मैनेजर अर्तरा महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक राहुल सिंह को नियुक्त किया गया है
वैगन वर्कशॉप की टीम ने की धमाकेदार जीत
रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच स्टोर 11 और वैगन वर्कशॉप के बीच खेला गया। इस खेल में स्टोर 11 की टीम ने हिम्मत सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिये। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोर 11 की पूरी टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई, वैगन वर्कशॉप की तरफ से हिम्मत सिंह ने 5 और अकील ने 2 विकेट लिए, इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैगन वर्कशॉप की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल की है l
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पदयात्रा में शामिल हुए
श्री बागेश्वर धाम सरकार ग्राम गढ़ा (मध्यप्रदेश) के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा निकाली जा रही "सनातन हिंदू एकता यात्रा" में सम्मिलित हुए। झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, झांसी जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, झांसी सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य पंडित हरिओम पाठक जी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थितरहे सनातन धर्म में जातियों के बीच एकत्व को और सुदृढ़ करने की दृष्टि से यह अभिवन पहल अनुकरणीय एवं वंदनीय है।
झांसी प्रेमनगर थाना में पुलिस झंडा दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया
झांसी प्रेमनगर थाना में पुलिस झंडा दिवस पर ध्वजारोहण प्रभारी बोले ध्वज की गरिमा बनाए रखें कर्तव्यों को इमानदारी से निभायें। थाना प्रेमनगर में "पुलिस झंडा दिवस" के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराया गया और प्रेरणादायक संदेशों का आदान-प्रदान हुआ। जहां पर थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। सभी पुलिस कर्मी एवं महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल सभी उपस्थित रहे l
सेण्ट फ्रांसिस कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलेज झाँसी का वार्षिकोत्सव समारोह
आज सेण्ट फ्रांसिस कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलेज, झाँसी के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को मेडल एवं ट्रॉफी वितरित कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा एवं पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सभी टीचर उपस्थित रहे। सभी छात्रों के मेडल प्राप्त करके चेहरे के लिए कार्यक्रम में अभिभावक गण भी उपस्थित रहे l
गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष से डॉ० संदीप ने की चर्चा, गायों से ही आगे का है भविष्य
झाँसी गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता अपनी धर्मपत्नी मंजू गुप्ता एवं जगदीश यादव सहित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरवगी, डॉक्टर संदीप से और आगंतुकों से गौ सेवा के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा प्रदेश में जो सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं, इस बात पर भी काम करें कि आने वाले समय में प्रदेशवासियों को कैसे शुद्ध हवा, शुद्ध भोजन, शुद्ध पानी प्राप्त हो, इन सभी का आधार गाय है।
जीत के साथ वैगन वर्कशॉप और ऑपरेटिंग ने बनायीं सेमीफाइनल में जगह
रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच स्टोर 11 और वैगन वर्कशॉप के बीच खेला गया। मैच की शुरुवात वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अभिनव त्रिवेदी ने टॉस करा कर किया जिसमें स्टोर 11 की टीम ने हिम्मत सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिये। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोर 11 की पूरी टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैगन वर्कशॉप की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर हीं जीत हासिल कर ली।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
झाँसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन डारेक्टर सीमा तिवारी की अध्यक्षता में स्टेशन पर संपन्न हुई। जिसमे समिति के सदस्यों ने यात्री हित मे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान समिति के सदस्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी, श्री निलय जैन, श्री आबिद खान , श्रीमती शालनी गुरुबख्शनी, श्री कपिल बिरसेनिया ने स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य की सराहनीय भी की I बैठक में आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. प्रतिनिधि के साथ स्टेशन के सभी विभागों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
झाँसी मंडलः मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, DRM दीपक कुमार ने किया माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। माल्यार्पण के बाद दीपक कुमार सिन्हा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा आदर्शों पर विचार रखे।
विकास भवन सभागार में प्रधानाध्यापक/व्यवस्थापकों के साथ बैठक करते: जिलाधिकारी झांसी
झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में प्रधानाध्यापक/व्यवस्थापकों के साथ बैठक करते हुए जनपद के बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त शिक्षण संस्थानों के भवनों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में शिक्षा एवं उससे जुड़े गैर-शिक्षण गुणात्मक क्रिया-कलापों का अहम् योगदान है। बच्चों को
झाँसी-वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर झाँसी के शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने किया माल्यार्पण
“जाकर रण में ललकारी थी,वह तो झाँसी की झलकारी थी”। आज झांसी- इलाहाबाद खंड शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने झलकारी बाई की मूर्ति पर माल्यार्पण की और कहा की इतिहास में झलक रही,वह भारत की ही नारी थी। अपनी अद्भुत वीरता, शौर्य, पराक्रम एवं साहस से ब्रिटिश सेना की रणनीतियों व हमलों को विफल करने वाली महान वीरांगना, बुंदेलखंड की शान तथा उत्तर प्रदेश की बेटी तथा रानी लक्ष्मीबाई जी की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति,अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
झांसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी रक्सा थाना क्षेत्र पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पठारी रोड के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का एक इनामिया शातिर गौ-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, बताया जा रहा है कि बाजना रास्ते के पुल के नीचे रात में थाना पुलिस और स्वाट टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान बाइक से एक व्यक्ति आते दिखाई दिया जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा पुलिस ने पीछा करने के बाद घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग की।
झांसी विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम हरिद्वार के लिए रवाना
22 नवंबर 2024 से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में शुरू होने वाली झांसी विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम रवाना हुई। टीम में भगवान आदिनाथ कॉलेज, ललितपुर से योगेश यादव, शेर सिंह, सोनपाल, विनीत शर्मा; एकलव्य महाविद्यालय, बांदा से रिजवान और रिजवान खान; स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, झांसी से कार्तिकेय सिंह नेगी, दिव्यांशु उपाध्याय, प्रशांत कुमार यादव, हिमांशु त्रिपाठी; और अन्य शामिल हैं।
महोबा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई, 70,780 रुपये जुर्माना वसूला
झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में 21 नवंबर 2024 को महोबा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में 40 बिना टिकट यात्रियों से 36,630 रुपये और 65 अनियमित यात्रियों से 34,150 रुपये जुर्माना वसूला गया।
जांच के दौरान ट्रेन में अनियमित यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
23 नवंबर से शुरू हो रही विश्वविद्यालय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता, भाग लेने के लिए टीम रवाना हुईं
झांसी विश्वविद्यालय बैडमिंटन 23 नवम्बर 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस महिला प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , शिमला के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बैडमिंटन महिला की टीम रवाना हुई हैं।
नगर निगम दुकानदार ने घूंस मांगने का लगाया आरोप, अधिकारी दुकान खाली कराने की रच रहे हैं साजिश
झांसी नगर निगम के अफ़सरों पर नगरा क्षेत्र के रहने वाले दुकानदार अनिल अग्रवाल ने गम्भीर आरोप लगाए है। दुकानदार का कहना है कि वह मस्जिद कमेटी का किराएदार है और हर महीने किराए देता है। नगर निगम उनसे जबरन ढाई से तीन लाख रुपये टैक्स मांग रहा है जबकि वे किरायेदार हैं। अनिल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कमेटी का चेयरमैन और नगर निगम के अधिकारी मिलकर उनसे दुकान खाली कराने के लिए यह साजिश रच रहे हैं।
बरुआसागर में रैली व चौपाल लगाकर बच्चों ने ग्रामीणों को बताएं यातायात के नियम पालन
झांसी के ग्रामीण क्षेत्रों में जा पहुंचा जहां एक तरफ पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वृहद् स्तर पर रैली निकालकर ग्रामीण को यातायात के नियम, नारे लगाते हुए व पेम्पप्लेट्स वितरित किए।बरुआसागर के तालरमन्ना, मातवाना ,गोमलखिरक आदि ग्रामों में जाकर बरुआ सागर थाने के एस आई अंकित व एस आई सुश्री एवं कालेज प्रधानाचार्य सुश्री मानसी आर्य की अध्यक्षता तथा ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा व दीपशिखा शर्मा के संयोजन यातायात के विषय में विस्तार से बताया।
श्री बागेश्वर धाम पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी और कमिश्नर झांसी ने किया निरीक्षण
आज झांसी मंडल आयुक्त महोदय एवं डीआईजी झांसी रेंज ने आगामी श्री बागेश्वर धाम से सम्बन्धित पदयात्रा की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर दिए निर्देश दिया। पदयात्रा के दौरान रास्तों और रुकने के स्थानों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर घड़ी का शुभारंभ, शिशुओं को दी श्रद्धांजलि
झांसी की कर्म योगी संस्था द्वारा आजादी की प्रथम नायिका रानी लक्ष्मीबाई के 189वें जन्मोत्सव पर चित्रा चौराहा स्थित ध्यानचंद स्मारक में घड़ी का उद्घाटन किया जाएगा। यह घड़ी झांसी के किसी चौराहे पर लगने वाली पहली घड़ी होगी और मेडिकल कॉलेज अग्नि आपदा में आकस्मिक कालपल्पित शिशुओं को श्रद्धांजलि देने के रूप में स्थापित की जाएगी। घड़ी का विधिवत शुभारंभ 19 नवंबर 2024 को शाम 5:30 बजे किया जाएगा। इस मौके पर पंडित संतोष कुमार गौड़, अध्यक्ष-कर्मयोगी संस्था और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
झांसी मंडल में मवेशियों के रेलवे ट्रैक पर आने की घटनाओं को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक
झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन के नेतृत्व में रेलवे ने मवेशियों के ट्रैक पर आने और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सभी रेलवे समपार फाटकों पर संरक्षित ट्रेन संचालन के महत्व को समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। ललितपुर - धौरा सेक्शन के ग्रामीण क्षेत्रों में यह नाटक मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया।
झांसी में अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशासन सख्त, सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण होगा
झांसी आयुक्त सभागार में हुई एक बैठक में प्रशासन ने अस्पतालों, कोचिंग सेंटरों, छात्रावासों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा की जांच के लिए निरीक्षण टीम बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि यदि किसी सार्वजनिक स्थल पर अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए तो वहां के प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में हुए मेडिकल हादसे के अग्निकांड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों की पूरी निगरानी बढ़ा दी है और विभागीय कार्रवाई जारी है।
झांसी में शहीद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 196वीं जयंति मनाई गई
आजादी की प्रथम दीपशिखा और बलिदान की प्रतिमूर्ति, अमर शहीद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 196वीं जयंति पर झांसी के लक्ष्मीबाई पार्क में दीपांजलि अर्पित की गई।
झांसी नगर निगम के मेयर बिहारी लाल आर्य और उनके कार्यकर्ता, सदस्य गण, आयुर्वेदिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। किले की तलहटी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने श्रद्धा भाव से दीपांजलि अर्पित कर शहीद वीरांगना को शत-शत नमन किया।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। 19 नवंबर 2024 को इस अभियान में 74 यात्रियों से 59,115 रुपये का रेल राजस्व वसूल किया गया जबकि 122 अनियमित रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों से 61,310 रुपये वसूले गए। जांच के दौरान कुछ यात्री छिपने की कोशिश करते नजर आए और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
झांसीः महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर मनाया जन्मदिन,
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में उनके जन्मदिन पर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही निक्कू वार्ड में हुए अग्निकांड में 12 बच्चों की हुई मौत पर हत्यारों को फांसी देने की उठाई मांग और सभी को सजा दी जाए। यह दर्दनाक हादसा सुनते ही हर किसी की रूह कांप जाएगी l
गेड़ा कॉलोनी में कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
आज झांसी के गेड़ा कॉलौनी प्रेमनगर खाती बाबा इलाके में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का कैंप लगाया गया। इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के साथ में आयोजक अजय दुबे, महेश अग्रवाल (रेमण्ड), अमित चिरवारिया, ऋषिकेश रावत, अभिषेक गोस्वामी और सनी वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।