Eshan Khan Follow
284001महिन्द्रा नटराज मोबाइल्स झाँसी में महिन्द्रा की नई गाड़ियों XUV 7x0 और XEV 95 (इलेक्ट्रिक) का लॉन्च किया गया
Jhansi, Uttar Pradesh:आज महिन्द्रा नटराज मोबाइल्स झाँसी में मुख्य अतिथि बबीना विधायक माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा जी ने महिन्द्रा की नई गाड़ियों XUV 7x0 और XEV 95 (इलेक्ट्रिक) का लॉन्च किया।इस दौरान महिन्द्रा के एरिया सेल्स मैनेजर श्री अभिषेक त्रिपाठी जी ने बताया की दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं, जैसे की ट्रिपल सुपर c to c स्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस के साथ डॉल्बी विजन, आरामदायक पहली और दूसरी रो में Ventilated seats, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 एयरबैग्स दिया गया है। इस मौके पर नटराज मोबाइल के डायरेक्टर श्री संजय खन्ना जी, श्री वैभव खन्ना, श्री पवित्र खन्ना जी, श्री शुभ खन्ना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इवेंट के दौरान महिन्द्रा के जनरल मैनेजर श्री सर्विंद पांडेय, श्री विश्वजीत द्विवेदी, सेल्स मैनेजर श्री संजीव जड़िया, आदि सभी उपस्थित रहे।
0