Back
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के घर के 162 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सोपे
Firozabad, Uttar Pradesh
फिरोजाबाद में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘सबका साथ-सबका विकास‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 162 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के घर के प्रमाण पत्र सौपें पक्की छत का यह तोहफा निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और वंचित समुदायों को प्रदान किया गया, जिससे उन्हें सुरक्षा और सामाजिक गरिमा दोनों मिल सके, जिसमें पहली किस्त 40 हजार रूपये इनके खातें मेें पहुच चुकी है व नींव भराई के बाद दूसरी किस्त शीघ्र ही इनके खातें मेप्रदान की जाएगी, इस अवसर पर मॉडल आवास का उद्घाटन विधायक प्रेमपाल धनगर और भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया, इस मॉडल आवास को बनाने का उद्देश्य लाभार्थियों को यह दिखाना है कि किस प्रकार कम लागत में एक मजबूत सुंदर और सर्वसुविधा युक्त घर का निर्माण किया जा सकता है, विधायक ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आवास का निर्माण इसी मानक गुणवत्ता के अनुरूप करें।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के विपरीत वर्तमान शासन की योजनाएं बिना किसी भेदभाव और पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर पहुंच रही हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि आज बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है और लाभार्थियों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है, प्रदेश में किसान, मजदूर और महिलाएं पूरी तरह सशक्त हो रही है, इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है, हर गरीब के सिर पर अपनी छत हो, इस लक्ष्य के साथ शासन और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं।
प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह दोनों दिखाई दिया, इस अवसर पर लाभार्थी आरती देवी जो की विधवा हैं और आकलपुर दामोदरपुर की रहने वाली हैं, उन्होंने भावुक होकर कहा कि बरसात में हमेशा यह डर सताता रहता था, कि कहीं मेरा छप्पर गिर न जाए, परंतु माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के प्रयासों से मेरा अपना पक्का घर होगा, यह मेरे लिए किसी अविस्मरणीय पल से कम नहीं है, इसी तरह एक दिव्यांग महावीर सिंह ने भी पक्का आवास मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, इसी तरह आरती, हरीश प्रताप, भगवान देवी सुमन, सचिन, पुष्पा देवी, दीनू, राधेश्याम, जूली देवी को भी इस अवसर पर आवास प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, जसराना ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र और खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
श्रम कार्यालय में दर्जनों महिला पुरूषों का हंगामा व प्रदर्शन,सहायक श्रम आयुक्त पर कार्यालय में न बैठ
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report