Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दयालपुर में पति ने दूसरी पत्नी की हत्या की; शव बागपत जंगल में फेंका, आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तारी

RKRakesh Kumar
Nov 27, 2025 18:46:47
Delhi, Delhi
उत्तर पूर्वी दयालपुर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की दिल्ली से बागपत ले जाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी का शव एक जंगल में फेंक दिया। बाद में परिवार के साथ मिलकर कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित की पहचान फैसल चौधर्ी के रूप में हुई है। दयालपुर थाना ने फैसल चौधरी के खिलाफ हत्या व अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसकी पत्नी 25 वर्षीय आयात का शव बागपत के जंगल से बरामद किया है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है। आयात अपने परिवार के साथ चांदबाग क्षेत्र में रहती थीं। परिवार में माता-पिता व_three भाई व एक बहन है। आयात दिलशाद गार्डन में एक कंपनी में नौकरी करती थीं। आयात के भाई अदनान ने बताया कि 22 नवंबर को उनकी बहन नौकरी पर गई थी; आठ बजे वह रात को नहीं लौटी तो परिवार ने फोन किया तो उसने कहा उसे आफिस से घर आने में देर हो जाएगी। रात 2:48 बजे उसकी आखिरी बात उसकी mother से हुई थी। तब आयात ने पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं पहुंची। आरोप इसके बाद उसने फोन नहीं उठाया। तड़के परिवार के सदस्य दयालपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। पता चला आखिरी बार आयात को खजूरी क्षेत्र के रहने वाले फैसल चौधरी के साथ देखा गया था। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो वह फरार मिला। परिवार ने युवती के अपहरण की आशंका जाहिर की। पुलिस ने एफआईआर में अपहरण की धारा Joड़ी। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि फैसल पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके पिता आलम पेशे से प्रापर्टी डीलर हैं। अप्रैल 2025 को फैसल ने आयात से साकेत कोर्ट में घर वालों को बिन बताए कोर्ट में शादी की थी। शादी के बाद भी आयात अपने मायके रह रही थी। मंगलवार को आरोपित ने कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। वहां पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। कोर्ट से दो दिन की رिमांड मिली। उसकी निशानदेही पर बुधवार को युवती का शव जंगल से बरामद किया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि आयात साथ में रहने का दबाव बना रही थी। पहली पत्नी की वजह से वह उसे घर नहीं ले पा रहा था। 22 नवंंबर को उसने अपने एक दोस्त की कार ली और आयात को झिलमिल के एक बार में लेकर गया, जहां शराब पी। इसके बाद वह बागपत लेकर चला गया, उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। -आशीष मिश्रा, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BPBramh Prakash Dubey
Nov 27, 2025 14:35:22
Delhi, Delhi:रेल मंत्रालय ने नॉन-वेज भोजन में हलाल मीट सेवा को लेकर जवाब दिया है जुलाई 2023 में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भारतीय रेल में हलाल मीट परोसने के मुद्दे पर जानकारी मांगी गई थी। उस समय स्पष्ट रूप से जवाब दिया गया था कि IRCTC नॉन-वेज भोजन (चिकन) केवल FSSAI और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप ही परोसता है। हाल के मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि एनएचआरसी ने रेल मंत्रालय को नोटिस भेजा है, जिसमें शिकायत की गई है कि ट्रेनों में केवल हलाल-प्रोसेस्ड मीट ही उपयोग किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं है, जिसमें यह अनिवार्य किया गया हो कि ट्रेनों में परोसा जाने वाला मांस हलाल प्रमाणित ही होना चाहिए। भारतीय रेल सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करती है। कैटरिंग लाइसेंसधारी और विक्रेता FSSAI द्वारा तय मानकों का अनुपालन करने के लिए बाध्य हैं। IRCTC भी रेल मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करता है और अपने सभी कैटरिंग सेवाओं में पूरी FSSAI अनुपालन सुनिश्चित करता है。
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 27, 2025 14:31:44
Delhi, Delhi:मालिक के घर पर काम करने वाला ड्राइवर निकला चोर, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने किया गिरफ्तार आरोपी को टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस से गिरफ्तार किया गया उसके पास से लगभग ₹4 करोड़ कीमत के चोरी के सोने और हीरे के गहने बरामद किए गए लोकेशन.... साउथ कैम्पस उद्धृत घटनाक्रम में पुलिस ने एंटी बर्गलरी सेल, साउथ वेस्ट को ट्रांसफर कर दी गई टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी के माध्यम से एक संदिग्ध की पहचान की। संदिग्ध की पहचान महेंद्र दान रूप मे हुई राजस्थान में पहुंची और आरोपी महेंद्र दान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महेंद्र दान के बताए अनुसार चोरी के आभूषण 1. नाशपाती के आकार की हीरे की सोलिटेयर अंगूठी, 2. गोल आकार की 3 कैरेट के हीरे की एक अंगूठी, 3. नाशपाती के आकार के हीरे की बालियां, 4. पन्ना के आकार की सालिटेयर हीरे की बालियां, 5. बालियों के साथ हीरे का हार, 6. विभिन्न आकृतियों के हीरे के साथ एक टेनिस ब्रेसलेट, 7. 3 कैरेट के गोल आकार के सोलिटेयर हीरे की बालियां, 8. 2 हुबोट ब्रांड की घड़ियां (एक काले और सोने के साथ काले रबर का पट्टा और एक काले और चांदी के साथ काले रबर का पट्टा), 9. पूरी तरह से सोने की एक रॉजर ड्युबियस घड़ी, PC रिमांड के दौरान, बिहारी कॉलोनी, शाहदरा दिल्ली में उसके किराए के घर से 02 चोरी के सोने के बिस्कुट भी बरामद किए गए पूछताछ में, आरोपी महेंद्र दान ने बताया कि वह पिछले चार साल से मिस एम यादव के यहां ड्राइवर का काम कर रहा था। उसे पैसों की ज़रूरत थी क्योंकि उसे अपनी बेसिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए काफ़ी सैलरी नहीं मिल रही थी। वह अपने मालिक के लॉकर के बारे में अच्छी तरह जानता था और उसने अपने मालिक के घर से सोने और हीरे की ज्वेलरी चुराने का फ़ैसला किया पुलिस ने आरोपी से 4करोड़ के चोरी का सामान बरामद किया है पुलिस आगे की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 27, 2025 12:21:22
Delhi, Delhi:निगम उपचुनाव में प्रताक्ष्यों की धर्मपत्नी भी बढ़ चढ़कर कर रही है प्रचार दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में प्रचार चरम पर दिल्ली में 12 वार्डों में हो रहे उपचुनावों को लेकर प्रचार काफी तेज हो गया है 30 नवंबर को मतदान होना है ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है वार्ड 74 चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हर्ष शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नी भी बढ़-चढ़कर प्रचार कर महिला वोटरों को साधने में लगी है साथ ही कहा कि कोई चुनौती नहीं है क्योंकि हम लगातार जनता के काम करते आए है महिलाओं का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है वहीं चांदनी चौक से आम आदमी पार्टिक प्रत्याशी हर्ष शर्मा का कहना है जितने के बाद जो मैने जनता से वादा किया है उसे निभाऊंगा भी
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Nov 27, 2025 12:17:07
Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सड़क किनारे बनी नर्सरी में हजारों पेड़ को नष्ट करने का मामला आया सामने। पूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेस 1 सड़क किनारे पौधों की नर्सरी में लोग 25 साल से ज्यादा समय से पौधे बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। नर्सरी के मालिक आलम ने बताया कि आज डीडीए के अधिकारी एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षा गार्ड के साथ आए और हजारों पौधों को नष्ट कर दिया। नर्सरी के मालिक आलम ने गुजारिश की उनको समय दिया जाए लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। आलम ने बताया कि सड़क किनारे 5 नर्सरी हैं जिनमें कई राज्य से पौधे लाकर यहां बेचे जाते हैं। पौधों से प्रदूषण दूर होता है लेकिन आज लगभग लाखों रुपए कीमत के पौधों को नष्ट कर दिया गया। आलम -नर्सरी मालिक
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 27, 2025 11:52:04
Delhi, Delhi:पोल्यूशन को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ अनूठी पहल पश्चिमी जिला से हुई पहली शुरुवात सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती के तहत पोल्यूशन को लेकर चलाया अभियान पोल्यूशन को लेकर(IPCA) इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल असोसिएशन और वेस्ट डिस्ट्रिक पुलिस की अनूठी पहल... वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिल्ली Polizei समेत उपस्थित लोगों को पोल्यूशन को लेकर किया गया जागरूक... लोकेशन : वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी ऑफिस पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली ही नहीं बल्कि हर एक राज्य में अलग-अलग तरह से एजेंसियों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है ताकि बढ़ते पॉल्यूशन के मद्देनजर लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें और अपनी जिम्मेदारियां को भी जरूर समझे इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली पुलिस डीसीपी कार्यालय में इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल असोसिएशन और वेस्ट जिला पुलिस के साथ मिलकर विशेष स्वच्छता अभियान का एक प्रोग्राम किया गया जिसमें वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दराडे शरद भास्कर एडिशनल डीसीपी सुकांत वैलभ थर्ड डीसीपी पीयूष जैन (IPCA) के अध्यक्ष आशीष जैन कम्युनिटी सेल से मनीष मधुकर के अलावा दिल्ली पुलिस के एसीपी sho और बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मी मौजूद रहे आज के इस प्रोग्राम का खास उद्देश्य था , जिसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक करने के साथ वेस्ट डिस्ट्रिक के डीसीपी दराडे शरद भास्कर ने बताया सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती चल रही है इस अवसर पर हमने जो स्वच्छता की मुहिम चल रही है इसमें वेस्ट डिस्ट्रिक पुलिस ने सॉलिड वेस्ट को और सुदृढ़ करने के लिए हमने आज तीन उपकरणों को IPCA के साथ मिलकर लॉन्च किया है जो भी हमारे ऑफिस कार्यालय का पेपर वेस्ट प्लास्टिक जिसे हम रीसायकल करने के लिए इस्तेमाल कर सकें । अच्छी खबर यह है कि इसकी शुरुआत फिलहाल वेस्ट डिस्टिक पुलिस ने की है जो एक अनूठी पहल मानी जा रही है । बाइट : दराडे शरद भास्कर डीसीपी वेस्ट दिल्ली इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल असोसिएशन अध्यक्ष आशीष जैन के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 27, 2025 10:32:24
Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित RBTB हॉस्पिटल से सफाई कर्मचारियों के शोषण की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा, साथ ही ड्यूटी के बाद भी जबरन काम कराया जाता है। इसी मुद्दे को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल की और दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत को मौके पर बुलाया। हालांकि, कई कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वेतन रोका जा रहा है और ड्यूटी खत्म होने के बाद भी उनका दबाव नहीं हट रहा। एक कर्मचारी ने बताया कि अस्थमा के बावजूद तेजाब की बोतल से टाइल्स साफ कराए गए, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। गहलोत ने अस्पताल प्रशासन को वेतन और ओवरटाइम से जुड़ी शिकायतों को तुरंत 해결 करने के निर्देश दिए। अभी अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्या अब कर्मचारियों की परेशानियों का वास्तविक समाधान होगा या आश्वासन केवल कागज़ों तक محدود रह जाएंगे?
0
comment0
Report
Nov 27, 2025 09:43:34
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 27, 2025 09:33:17
Delhi, Delhi:बिहार के बाद अब देश के 12 दूसरे राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है 4 नवंबर से शुरू हुई प्रक्रिया 4 दिसंबर तक होगी। हालाँकि इतना कम समय मिलने के बाद चाहे वह राजनीतिक दल हो या आम जनता काफी परेशान है उनका साफ तौर पर कहना है कि 12 राज्यों के 51 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं की लिस्ट बना पाना बहुत मुश्किल है जिसके नतीजे में अब तक कई राज्यों में BLO समेत कई अधिकारी आत्महत्या कर चुके हैं और कई नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं आत्महत्या और नौकरी से इस्तीफा देने के चलन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना वर्क प्रेशर इन अधिकारियों पर पढ़ रहा था। चुनाव आयोग के द्वारा एस ए आर प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज करने की खातिर साल 2002 से लेकर तीन और पांच तक जिस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है उसको किसी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है इसी चीज को समझने के लिए हमने SIR की प्रक्रिया में अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए किस तरीके से अपना नाम जोड़ा जाए इसको लेकर हमने लाइक अहमद खान से बातचीत की जिन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है देश के आम नागरिक को किस तरीके से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना है इस पर देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top