Back
रायपुर में बंदर का आतंक: कॉलोनीवासी परेशान
RNRajesh Nilshad
Sept 07, 2025 05:00:08
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर ब्रेकिंग
नवा रायपुर सेक्टर 29 में बंदर का आतंक.. पिछले दो माह से बंदर के आतंक से कॉलोनीवासी परेशान.. घर के अंदर घुस जाता है बंदर.. फ्रीज खोलकर समान फ्रूट्स लेकर फरार हो जाता है बंदर.. फारेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना देने के भी नही हो रही कोई कार्रवाई.. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एक पिंजड़ा छोड़कर चली गई.. सीसीटीवी में कैद हुए फ्रीज से निकालकर समान लेकर जाने का फुटेज.. कॉलोनीवासी परेशान..
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DPDharmendra Pathak
FollowSept 08, 2025 01:45:43Chatra, Jharkhand:
चतरा में बज्रपात से 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर,
चतरा : चतरा में घटी बज्रपात की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतकों की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा गांव निवासी रोहन साव की पत्नी जयंती देवी तथा बकचौमा गांव निवासी ईश्वरी महतो की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि उपरोक्त सभी लोग अपने अपने खेत में धान के फसल में घास निकालने के कार्य में लगी हुई थी। इसी दौरान बारिश होने लगी और आसमानी बिजली गिर गई। हालांकि उपचार के लिए सभी को रेफ़रल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चिंता और जयंती को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों में बेलगड्डा निवासी अजमेरी खातून तथा छठनी देवी का उपचार रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। इधर बज्रपात से 2 लोगों की मौत हो जाने से गांव में मातम का माहौल है।
बाइट : मृतक का परिजन।
2
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 08, 2025 01:45:35Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-बिजनौर सड़क हादसे मे हुई
गुलदार की मौत। 5 साल के नर गुलदार को किसी अज्ञात भारी वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। टक्कर लगने से मोके पर ही हुई गुलदार की मौत। गुलदार की मौत पर देखने वालो की मोके पर जमा हुई भारी भीड़।
बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर नेक्शा शोरूम के पास हुआ हादसा।
3
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 08, 2025 01:45:28Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज पुलिस मुठभेड़ में वांछित गो तस्कर कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार
स्टोरी फीड स्लग-0809zup_mghj_encounter_r
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस व गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है । पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वांछित अपराधी सलीम के पैर में गोली लगी है जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी गो तस्कर को सीएचसी परतावल में इलाज़ के लिए एडमिट करवाये है जहां उसका इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि श्यामदेउरवा थाने में दर्ज मुकदमा का वांछित अपराधी सलीम किसी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था जिसके बाद पुलिस ने देर रात लगभग 2.30 बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार नहर पुलिया के पास हुए मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में सलीम के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है । श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय वांछित अभियुक्त सलीम के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर का एक अदद खोका कारतूस,315 बोर का जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowSept 08, 2025 01:45:12Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
चंद्रग्रहण के बीच रात को मैहर मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, भक्त ने कैमरे क़ैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, रात को चंद्रग्रहण के दौरान रात तक़रीबन 12:30 बजे दिखा ये दृश्य , पूरा में कवच से ढका हुआ आया नज़र, स्थानीय लोगो ने कहा माता का चमत्कार, मैहर के माता शारदा के मंदिर का है ये नजारा
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:30:37Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: CHARKHI DADRI (HARYANA-07/09/2025): FLOOD-LIKE SITUATION IN CITY/ HOUSES DEVELOP CRACKS & WALLS BEGIN TO SINK/ VISUALS/ REAX
1
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:30:24Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER DECREASES/ DRONE VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE
3
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:30:15Noida, Uttar Pradesh:
Kapil Mishra @ KapilMishra_IND
·
9h
पंजाब में CM छिपकर अस्पताल में जाकर लेट गए हैं, पंजाब के सुपर CM बनकर घूमने वाले दिल्ली भाग कर आ गए और यहां आकर ट्विटर ट्विटर खेल रहें है
दिल्ली के सरकार जनता के बीच है
बाढ़ राहत का कार्य मुस्तैदी से जारी है
आपके इन्हीं झूठों के कारण AAP की पूरी लीडरशिप चुनाव हार कर बैठी है
4
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:30:090
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:30:04Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली सरकार बनी फुलेरा पंचायत
जैसे फुलेरा की पंचायत में महिला प्रधान के पति प्रधान की तरह काम करते थे , आज दिल्ली में CM के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं ।
हमने पहले भी बताया था कि CM आले पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते हैं , अधिकारियों के साथ मीटिंग और इंस्पेक्शन करते हैं।
ये पूरी तरह से असंवैधानिक है।
देश की राजधानी में प्रजातंत्र और संविधानिक व्यवस्था का इस तरह मज़ाक़ बनाया जा रहा है।
परिवारवाद पर पानी पी-पी कर कांग्रेस को गालियों देने वाली भाजपा बयाये- ये परिवारवाद नहीं है तो क्या है ?
क्या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की मुख्यमंत्री के पास कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं बचा है जिसपर वो भरोसा कर सकें ?
ऐसा क्या काम है जो सिर्फ परिवार वाला ही कर सकता है ?
ऐसे क्या कारण हैं कि CM अपने पति की अथॉरिटी स्थापित करना चाहती हैं ?
क्यों इस तरह से अपने पति को सरकारी प्रशासनिक सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है ?
ये फोटो CM रेखा गुप्ता के इंस्टाग्राम से ली गई हैं । CMO के आधिकारिक Instagram अकाउंट पर भी यही फोटो डाली हुई हैं ।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 08, 2025 01:15:30Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले में भी आज आसमान पर चंद्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जैसे-जैसे ग्रहण आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे चाँद की खूबसूरती बदलती रही। कहीं आधा चाँद दिखाई दिया तो कहीं लालिमा लिए मनमोहक दृश्य नजर आया। वैज्ञानिक दृष्टि से खास इस घटना को लेकर आमजन में भी खासा उत्साह रहा। वहीं धार्मिक मान्यता के चलते ग्रहण काल में मंदिरों के पट बंद कर दिए और घरों में पूजा-पाठ का माहौल बना रहा।
7
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 08, 2025 01:15:23Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों से भारतीय पासपोर्ट बनवाया था
इमीग्रेशन जांच में दस्तावेज संदिग्ध पाए गए
पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद वसीम बताया
उन्नाव का सफीपुर निवासी बनकर जा रहा था मलेशिया
एयर एशिया की फ्लाइट से करने वाला था यात्रा
लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस से बनवाया गया था पासपोर्ट
सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटीं
5
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowSept 08, 2025 01:15:14Rohtak, Haryana:
रोहतक :- महम हल्के में पहुंचे मुख्यमंत्री नायाब सिंह
महम के भैणी महाराजपुर में ग्रामीणो से की मुलाकात
पानी निकालने के लिए ड्रेन या लिंक नहर बनानी पड़ी तो बनाएंगे- मुख्यमंत्री नायब सिंह
अधिकारियों जल्द से जल्द पानी उतरने के दिये आदेश
नायाब सिंह सैनी
एंकर :- महम हल्के के जिन भी गावों में पानी भरा हुआ है उसे हर हालत में निकालने की योजना बनाई जा रही हैं। इसके स्थाई समाधान के लिए ड्रेन या लिंक नहर भी बनवानी पड़ी तो बनवाएंगे। ये बातें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को भैणी महाराजपुर में सैमान तपा के गांवों के लोगों से बातें करते हुए कही। सैमान गांव के श्री सतगुरु मंदिर के गद्दी नशीन एवं भाजपा नेता महंत सतीश दास ने सैमान तपा के गांवों के सरपंचों की ओर से पानी निकासी के लिए ड्रेन निकलवाने की मांग की। महंत ने कहा कि गांव सैमान व भैणी सुरजन में बाढ़ जैसे हालात हैं। यदि खेतों का पानी नहीं निकला तो लोगों के आगे भूखा मरने की नौबत आ जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महंत सतीश दास व सरपंचों को दो दिन बाद चंडीगढ़ आने की बात कही। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि पानी निकासी के लिए यदि ड्रेन की आवश्यकता होगी तो उस पर अवश्य सोचा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे से इन गांवों में पानी निकासी का प्रबंध सरकार अवश्य करवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशाशन लोगों के साथ खड़ा है। किसी भी समय कोई समस्या होती है तो अपने अधिकारियों को सूचित करें ताकि उस समस्या का समाधान हो सके। मुख्य मंत्री ने सभी ग्रामीणों से कहा कि इस कष्ट के समय में हम सबको मिलकर कार्य करना है। उनकी अपील है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। एक दूसरे का सहयोग करके इस मुसीबत की घड़ी से निजात पाना है। महम ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी ने भी समस्याओं की जानकारी दी। भैणी महाराजपुर से चलकर मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी बहलबा मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर के पास गांव बहलबा के लोगों से मिले। बहलबा के लोगों ने ड्रेन के पानी को नहर में डलवाने की अपील की। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने उसी समय उपायुक्त सचिन गुप्ता को ग्रामीणों की बातों पर अमल करने के आदेश दिए।
- विजवल मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी
3
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 08, 2025 01:02:13Lucknow, Uttar Pradesh:
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज बस स्टॉप पर शराब की दुकान में लगी आग ...मौके पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश में जुटी
लाखों का सामान जलकर राख
6
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 01:02:06Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में बाढ़ के कारण लगभग 50 गावों के किसानों की खड़ी फसल डूबने पर हुए नुकसान का दिल्ली सरकार 100,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय मुआवजा दे। - देवेन्द्र यादव
नई दिल्ली, 7 सितंबर, 2025 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने मांग की कि दिल्ली के लगभग 50 गांवों के किसान, जिनकी खड़ी फसलों का बाढ़ के पानी डूबने से हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न होने से हुए नुकसान का प्रति एकड़ 1,00,00 रुपये वित्तीय मुआवजा दिया जाना चाहिए। आर्थिक संकट झेल रहे अधिकतर किसानों ने कर्ज लेकर अपनी भूमि पर खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है, बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बाद किसानों के समक्ष गंभीर हालात पैदा हो रहे है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में “दिल्ली देहात“ के किसानों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन किया था, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार ने मानसून की बारिश से बर्बाद हुए किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ-साथ किसान भी यमुना में बाढ़ की चपेट में आ गए है। दिल्ली की भाजपा सरकार की निष्क्रियता के कारण यमुना में हथनीकुंड बैराज से बड़ी मात्रा में छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण निचले तटीय क्षेत्रों में पानी भरने से कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, जब भी बारिश, बाढ़ या ओलावृष्टि के कारण फसल का नुकसान होता था, तो किसानों को 25,000-50,000 रुपये प्रति एकड़ तक की त्वरित वित्तीय राहत प्रदान की जाती थी। लेकिन दुर्भाग्यवश केजरीवाल सरकार ने 11 साल से अधिक समय में किसानों की पूरी तरह से उपेक्षा की और अब वर्तमान में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार किसानों की फसल डूबने से बर्बाद होने के बाद हुए नुकसान की अनदेखी करके किसानों के लिए वही रणनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल नेतृत्व की पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार जिसने सबसे पहले मोदी सरकार के तीन काले कृषि कानूनों का समर्थन किया था और जब दिल्ली में किसानों को फसल का नुकसान झेलना पड़ तब उनकी कोई मदद नही की। बाढ़ में बर्बाद हुई फसल को नजरअंदाज करने से भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पल्ला, हिरंकी, बक्तावरपुर, सोनारपुर, तिजीपुर, जगतपुर और बुराड़ी सहित दिल्ली के लगभग 50 गांवों की कृषि भूमि पानी में पूरी तरह डूब गई है, जिससे हजारों ग्रामीणों में भारी आर्थिक संकट के बाद अनिश्चितता पैदा हो गई है, क्योंकि उनके पूरे परिवार की आजीविका पूरी तरह कृषि की उपज पर निर्भर थी। किसानों के नुकसान पर न तो दिल्ली के किसी मंत्री और न ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन करने के लिए उनसे कोई मुलाकात की है और उनके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा कोई तत्काल वित्तीय राहत की पेशकश की है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों से उज्जवल भविष्य के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे और उन्हें आश्वासन दिया था कि “हम किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं“ और “हमारी सरकार ने कृषि को समर्थन देने, ऋण सुविधाएं प्रदान करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई पहल शुरू की हैं“ और “हम दिल्ली में गांवों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता देंगे, यह सुनिश्चित करेंगे कि वे फल-फूलें और समृद्ध हों“। लेकिन जब बाढ़ के पानी ने किसानों की कृषि भूमि पर खड़ी फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया, तब भाजपा की रेखा सरकार ने उनकी मदद करना तो दूर अभी तक फसल के नुकसान पर सरकार ने बयान तक देने की जहमत नहीं उठाई है।
मुख्य संवाददाता,
.............................नई दिल्ली।
11
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowSept 08, 2025 01:02:02Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर में सुधाकर सिंह ने कहा ब्रांडेड मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार
#शाहाबाद और मगध में एनडीए उम्मीदवारों की होगी करारी हार, बिना सीट संख्या तय किये ही कैंडिडेट का करने लगे घोषणा।
वीयो - कैमूर जिले के भभुआ में एक निजी कार्यक्रम में शरिक होने के लिए पहुंचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रांडेड मुख्यमंत्री हैं। पुतला के रूप में nda के लोग उनको पूरे बिहार में लेकर घूमते हैं । मतभेद इस कदर है की सीटों का बंटवारा हुए बिना कैंडिडेट की कर रहे हैं घोषणा।
सुधाकर सिंह ने कहा बिहार के ब्रांडेड मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार। Nda के लोग पुतला के रूप में पूरे बिहार में लेकर उनको घूमते हैं। आप देखेंगे कि nda में किस तरीके से मतभेद है, सीटों की संख्या तय हुई नहीं की कैंडिडेट घोषित करने लगे। जब यह बक्सर के राजपुर में गए थे छोटे-छोटे योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करने तो वहां कैंडिडेट की घोषणा करके चले आए। अब उनका कैमूर में आगमन हो रहा है जहां मुख्यमंत्री कुछ चुनावी योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे और कैंडिडेट भी घोषित करके जाएंगे कि उनकी पार्टी की तरफ से कौन लड़ेगा। किसानों पर लाठी चला, प्रशासन जमीन कब्जा कर लिया, धान के खेतों में लगी फसल उखाड़ दिया लेकिन मुख्यमंत्री को याद नहीं रहा कि किसान को किस तरह से दंडित किया गया और पिटा गया। आज तक मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ। प्रशासन के उच्च स्तर पर नकाबिल लोग बैठे हैं। जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। फिर किस मुंह से वह कैमूर में आएंगे। Nda के कालखंड में चुनाव आयोग का बहुत ज्यादा मजाक उड़ रहा है। ऐसा हमने कभी नहीं देखा। राजद के कार्यकाल में 6 महीना पहले आचार संहिता लगता था। जो भी काम करना होता था 6 माह पहले पूरा हो जाता था। जिस दिन चुनाव घोषणा हो रहा है उसे दिन तक योजनाओं का घोषणा ये लोग कर रहे हैं। ऐसे बतर में लोग सत्ता में बैठे हैं ।शाहाबाद मगध सफाया हुआ था 25 में भी फिर शाहाबाद और मगध से nda का सफाया होगा। इनका कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं जीतेंगे आप देख लीजिएगा ।
बाइट - सुधाकर सिंह - सांसद बक्सर
8
Report