
भोजीपुरा थाने का SSP ने किया वार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
भोजीपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य ने निरीक्षण के दौरान कुछ सिपाहियों को लाइन हाजिर किया और कुछ को उनके अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया। एसएसपी आज सुबह 11 बजे थाने पहुंचे और ढाई घंटे तक मौजूद रहे। उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं। महिपाल गंगवार ने मझौआ रोड पर अस्थाई चौकी के पास कैमरा लगाने और जादौपुर में ओवरलोड व विपरीत दिशा में चल रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस पर एसएसपी ने एसएचओ को आरटीओ के साथ मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बरेली -अभयपुर अग्रास मार्ग पर बन रहे पूल पर नहीं है कोई सुरक्षा इंतजाम 'कल को हो सकता है बड़ा हादसा'
भोजीपुरा-न सुरक्षा की दीवार न कोई चेतावनी, अभयपुर मार्ग पर पुल भोजीपुरा अभयपुर अग्रास मार्ग पर नैनीताल हाईवे से लगभग आधा किलोमीटर दूर पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। पुल जून से बनना शुरू हुआ था लेकिन बरसात के कारण तीन माह तक निर्माण कार्य बंद रहा ,पुल बनाने में घोर लापरवाही हो रही है । सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है जिससे कल को एक बड़ा हादसा हो सकता है।
एसडीम व सीओ ने दोनों समुदायों के पक्षकारों से की वार्ता, सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल बनाने का मामला
एसडीएम व सीओ ने दोनों समुदायों के पक्षकारों से की बातचीत। गांव घंघोरा पिपरिया में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल बनाकर खड़ा कर दिया गया। तहसीलदार व सिविल कोर्ट ने बेदखली का आदेश भी कर दिया था। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने स्थलीय जांच की और दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता की। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घंघोरा पिपरिया में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करके धार्मिक स्थल बना लिया गया।
भोजीपुरा में गोकशी, गन्ने के खेत में मिले अवशेष
गोकशी के अवशेष गांव मझौआ गंगापुर के जंगल में एक गन्ने के खेत में मिले हैं। हिंदूवादी संगठनों के नेता मौके पर पहुंचे। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर के जंगल में जानकी प्रसाद के गन्ने के खेत में इण्डियन ईंट भठ्ठे के पीछे एक संरक्षित पशु की हत्या करके मांस तस्कर मांस ले गए। आज शाम चार बजे मझौआ गंगापुर के किसी व्यक्ति ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता भरत पटेल को जानकी प्रसाद के गन्ने के खेत में अवशेष पड़े होने की सूचना दी।
भोजीपुरा: नैनीताल हाइवे पर घने कोहरे के बीच आपस में टकराए सात वाहन, दर्जनों छात्र-छात्राएं हुए घायल
नैनीताल हाइवे पर आज बृहस्पतिवार को प्रातः साढ़े सात बजे कोहरे में एक दूसरे के पीछे सात बड़े वाहन भिड़े गए। जिसमें मेडिकल कालेज बस में बैठे पैरा मेडिकल व नर्सिंग की 26 छात्र / छात्राएं मामूली रूप से जख्मी हो गए। दलपतपुर निवासी युवक प्रशांत व उसकी बहन नर्सिंग की छात्रा मोनिका की हालत गंभीर है। लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों में तेरह छात्रों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई। शेष तेरह घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।