Back

रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोरों को चोरी के माल समेत दबोचा
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली: लालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के वांछित 3 अंतर्राज्यीय शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
0
Report
UP - रायबरेली में कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर ज़मीनों का फ़र्ज़ी बैनामा कराने वाला giraftaar
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली में कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन का फर्जी बैनामा करवाने अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पीड़ित की तहरीर पर चौकी इंचार्ज सिविल लाइन ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। मामले कई अन्य लोगों की संलिप्त होने की संभावना जताई जारही है।
0
Report
इंस्टाग्राम पर प्यार, मंदिर में शादी, फिर छः महीने में ही पत्नी का गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली में इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद घर से भागकर हुई शादी का दुखान्त सामने आया है। यहाँ गोण्डा की रहने वाली तनु और रायबरेली निवासी राहुल की साल भर पहले इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। जल्द ही दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर मंदिर में शादी कर ली। शादी के छह महीने बाद ही राहुल ने तनु की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने राहुल को गिरफ़्तार कर लिया है।
0
Report
रायबरेली के सलोन तहसील परिसर में रखे सरकारी जनरेटर में लगी रहस्यमयी आग
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली : सलोन तहसील परिसर में सरकारी जनरेटर में लगी रहस्यमयी आग, सुबह पौने सात बजे जनरेटर में आग लगने से रहस्य गहराया, यदि चलते जनरेटर में आग लगी तो दस बजे तहसील खुलती है फिर पौने सात बजे किसने चला दिया जनरेटर, यदि खड़े जनरेटर में आग लगी है तो खुद ब खुद आग लगना संभव नहीं, संशय पर प्रतिक्रिया देने के लिये एसडीएम प्रकाश चंद्र ने नहीं उठाया सीयूजी
0
Report
Advertisement
चोरी का प्रयास कर रहा चोर क़ैद हुआ सीसीटीवी में, पुलिस ने जल्द पकड़ा जायेगा
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर.. रायबरेली में चोरों का आतंक थम नहीं रहा है। ग्रामीण इलाकों के साथ ही जिला मुख्यालय के मोहल्ले भी चोरों के निशाने पर है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर के कुछ सीसीटीवी फूटेज वायरल हुए हैं जिनमें चोर घरों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी चोर किसी घर में घुस नहीं पाये और लोगों की आहट होने पर बैरंग लौट गए। मोहल्लेवासियों ने सीसीटीवी फूटेज के साथ नगर कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। शहर कोतवाल राजेश सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई, कड़ी कार्रवाई होगी
0
Report