हाथरस में गांजा बेचते एक अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 किलो गांजा बरामद
हाथरस में उपजिलाधिकारी सासनी और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सासनी, थाना हाथरस गेट और महिला थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अभियुक्त को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लगभग 250 गांजे की पुड़िया, जिसका वजन 2 किलोग्राम 117 ग्राम है, बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान करन उर्फ कलुआ पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी महमूदपुर बरसे, थाना सासनी, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। वह थाना सासनी का टॉप टेन अपराधी भी है। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी हुई है। थाना सासनी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजे की पुड़िया बेच रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी सासनी और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। मौके से कलुआ उर्फ करन को गांजे की पुड़िया बेचते हुए पकड़ा गया। उसके पास से करीब 250 गांजे की पुड़िया (2 किलोग्राम 117 ग्राम) बरामद हुई। अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सासनी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। करन उर्फ कलुआ एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम और गुंडा अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com