लगातार कई दिनों तक रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर मजबूत होने और मुनाफावसूली के चलते कीमती धातुओं पर दबाव देखने को मिला। घरेलू बाजार में भी इसका असर पड़ा, जहां सोना प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट आई। विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशकों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफा काटना शुरू कर दिया है। हालांकि लंबी अवधि में सोने को सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।