Back

Google अलर्ट: 2.5 अरब Gmail यूजर्स पर ShinyHunters का खतरा, तुरंत बदलें पासवर्ड!
Noida, Uttar Pradesh:
Google ने अपने 2.5 अरब Gmail यूजर्स को साइबर हमले के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि ShinyHunters नाम का हैकिंग ग्रुप तेजी से सक्रिय हो गया है और यूजर्स के अकाउंट्स को निशाना बना सकता है। इसी को देखते हुए गूगल ने सभी यूजर्स से तुरंत अपना पासवर्ड बदलने की अपील की है। इसके साथ ही Two-Step वेरिफिकेशन ऑन करने की भी सलाह दी गई है, ताकि अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके। कंपनी का कहना है कि समय रहते सतर्क रहना ही हैकिंग से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
15
Report