Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banda210001

बाँदा ईरानी गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Aug 24, 2025 05:40:13
Banda, Uttar Pradesh
बाँदा अंतरराज्जीय गिरोह ईरानी गैंग के दो सदस्यों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़,पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों के पैर में लगी गोली,घायल अवस्था मे दोनो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,फर्जी पुलिस बनकर करते थे चोरी लूट और टप्पेबाजी,अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण पुलिस का आईकार्ड अवैध तमंचा व एक अपाचे बाइक हुई बरामद,मटौंध थाना अंतर्गत हुई पुलिस से मुठभेड़। Report - rahul dwivedi
15
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 24, 2025 10:22:05
Rampur Range, Uttar Pradesh:
एकल विद्यालय का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न, एकल विद्यालय से जुड़े प्रशिक्षक गांव में कराएंगे जैविक खेती एकल विद्यालय अभियान की ओर से 40 जिलों के जिला गतिविधि प्रमुख का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण इमलिया कोंडर के दीनदयाल शोध संस्थान में संपन्न हुआ। समापन में पहुंचे भाजपा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, आरएसएस जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, रामशरण गुप्ता, संजय, मनोज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामकृपाल शुक्ला गुरु जी ने जिला गतिविधि प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक खेती अपनाने से आपका परिवार तथा वातावरण शुद्ध रहेगा। सभी स्वस्थ व निरोगी जीवन जिएंगे। यह हमारी प्राचीन परंपरा में शामिल था।
0
comment0
Report
Aug 24, 2025 07:13:45
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी में पीसीएफ में तैनात सहायक पटेल अधिकारी अनिल वर्मा और भंडारा नायक हिमांशु शेखर गौतम को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा बताते हैं कि एक कॉन्टैक्टर से 40 लाख का बिल पास करने की एवज में यह लोग रिश्वत ले रहे थे। लखीमपुर पहुंचे एंटीकरप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर अपने साथ लखनऊ ले रही आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:04:18
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने पर समाधान दिवस लगा। जिसमे सवायजपुर एसडीएम मंयक कुंडू ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 शिकायते आई जो सभी राजस्व सम्बधित थी। हालांकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। एसडीएम ने बताया शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम को क्षेत्र रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, कानून गो व लेखपाल मौजूद रहे।
15
comment0
Report
Aug 23, 2025 08:21:14
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मंगोलपुरी थाने की पुलिस एक गायब हुई लड़की के मामले में दबिश देने यहां पहुंची थी। आरोप है कि घर में अकेली मिली महिला को *जबरन गाड़ी में बैठाकर अजगैन थाने लाया गया* और वहां पूछताछ के दौरान उसकी *बेरहमी से पिटाई* कर दी गई। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने के भीतर बने कमरे में दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे *लात-घूंसों से मारा-पीटा*, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला की आंख और शरीर पर चोटें साफ दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 08:12:45
Chhibramau, Uttar Pradesh:
अधिवक्ता अनुराग यादव और उनके परिवार पर दबंगों द्वारा किए गए हमले को लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता नेम सिंह,जीतू श्रीवास्तव,श्रेयस दुबे(गुड्डा),प्रणव सक्सेना,अमित अग्निहोत्री,राजेश शाक्य,विनीत अग्निहोत्री,अखिलेश यादव आदि अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर न्याय की मांग करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने को कहा।
15
comment1
Report
Aug 23, 2025 07:57:06
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के कल्यानपुर ताल्लुक बेहटी गांव के कपिल महाराज ने आरोप लगाया है उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चल रहा है। जिसमें धांधली बाजी की जा रही है। जो लोग आवास के पात्र हैं उनका नाम सूची से निकाला जा रहा है और जो अपात्र है उन ग्रामीणों का नाम सूची में शामिल किया जा रहा है। कपिल महाराज ने मामले की शिकायत समाधान दिवस के मौके पर थाना बिलसंडा में खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला से की है। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है बीडीओ ने जांच के लिए तीन दिन का समय बताया है।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 07:46:41
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे हुए वायरल फीवर का शिकार,दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बुखार से ग्रसित,शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सूचना पर प्रशानिक अमला पहुँचा जिला अस्पताल, डॉक्टरों की टीम बच्चो की जांच और उपचार में जुटी,खराब मौसम से ग्रसित हुए बच्चे बुखार से,ज्यादातर बच्चे खासी बुखार और शरीर के दर्द से परेशान,आवासीय विद्यालय में साफ सफाई को लेकर खड़े हुए सवाल,मामला बाँदा सदर तहसील के अछरौड स्तिथ अटल आवासीय विद्यालय का। Report - rahul dwivedi
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 07:21:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के रामगढ़ताल नौकायन रोड पर दिनदहाड़े एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक दौड़ाता नजर आया। वीडियो में दोनों चलती बाइक पर एक-दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए और कई परिवार बच्चों को लेकर वहां से हट गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
15
comment0
Report
Aug 23, 2025 06:11:51
Sadullapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नूरपुर गाँव में ज़मीन के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पिता–पुत्र के बीच चल रहे झगड़े में बेटे अजीत सिंह ने अपने ही पिता राम मेहर सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही पिता की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया है।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 05:42:44
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
पिछले कई वर्षों की परंपरागत इस वर्ष भी भाद्रपद माह में कजरी तीज की तिथि पर कांवरियों का जत्था पूज्य संत श्री त्यागी जी महाराज के सानिध्य में सीतापुर जनपद के चहलारी घाट से जल लेकर अभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेवा जनपद बाराबंकी के लिए रवाना हुआ था। तभी शनिवार की सुबह 5 के लगभग रेउसा बहराइच के मुख्य मार्ग पर डेलिया गांव के निकट बजेहरा निवासी एक कांवरिए की बाइक ने ढाबे पर चीनी देने जा रहे राहगीर की बाइक में टक्कर मार दी जिससे गोलोक कोंडर निवासी अम्बुज यादव पुत्र अनिल यादव उम्र 25 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इसी बीच वहां से निकल रहे क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अम्बुज को चिंताजनक हालत में रेफर कर दिए थे। परिजनों ने स
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 05:21:16
Sarahara, Uttar Pradesh:
मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अहिरानी में शनिवार सुबह इनोवा कार (DL 3CCT 7659) ट्रक (BR 28 GB 8588) से टकरा गई। ट्रक चालक कमलेश प्रजापति, निवासी गाजीपुर, अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी किए थे। भीषण टक्कर में कार चालक हरिराम त्रिपाठी (58) व उनकी पत्नी बदामी देवी (58), निवासी कुशीनगर, की मौके पर मौत हो गई, जबकि वैभव मिश्रा (35), निवासी गोपालगंज, गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायल को जिला अस्पताल रेफर किया।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:56:12
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने अपने ही मोहल्ले के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक पिछले 1 साल से उसको लगातार परेशान कर रहा है। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया इतना ही नहीं उसने इस दौरान वीडियो भी बना ली वह इस वीडियो के जरिए पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा है आरोपी बार-बार उसे अपने पास बुलाता है। पास ना आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पीड़िता ने वीडियो बना कर चेतावनी दि है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इधर इस महिला की शिकायत पर थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
14
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:25:40
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी (CSVTU) में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में लगातार अनियमितताएं हो रही हैं। N-4 शेड्यूल हटाए जाने, रिजल्ट समय पर जारी न होने, RV-RRV में गड़बड़ी और परीक्षा प्रक्रिया में देरी जैसे मुद्दों को लेकर छात्र बेहद आक्रोशित हो गए।कई छात्र संगठनों के साथ मिलकर उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में भयंकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई और आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। आक्रोश बढ़ता देख शासन ने छात्रों की मांगें सुनी और परीक्षा दोबारा कराने पर सहमति जताई। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
16
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:21:49
Majhaulia, Bihar:
बेतिया:-पश्चिम चम्पारण के मझौलिया प्रखण्ड अंतर्गत अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालय महाबीर टोला में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेन्द्र सर्राफ के नेतृत्व में बच्चों के बीच स्टडी किट और बैग का वितरण किया गया,इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेन्द्र शार्राफ ने कहा कि बच्चों के बीच स्टडी किट देने का उद्देश्य यह है कि वे बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ें,मौके पर ग्रामिण और क्षिक्षको के द्वारा इस पहल का सरहाना किया गया।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top