Back
Gorakhpur
Gorakhpur273014

नाबालिग के व्यपहरण का अपराध कारित करने के आरोप में 1 नफर वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

GGorakhpurJul 13, 2025 12:43:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर थाना पिपराईच क्षेत्र मे नाबालिग के व्यपहरण का अपराध कारित करने के आरोप में 1 नफर वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 29.03.2025 की रात में एक महिला राधा वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 506/2025 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87,147(3),96,61(1) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी की गई एवं नामजद अभियुक्ता राधा व प्रकाश में आये अन्य 03 अभियुक्तों 1. बागचंद प्रजापति 2. सरवन पुरी 3.सनी सिंह को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।
15
Report
Gorakhpur273002

आखिर किसके संरक्षण मे चल रहा है ओवर रेट का खेल

GNGuna nand DhyaniJul 13, 2025 11:18:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर आबकारी के नियमों पर भारी देसी शराब ठेके संचालक की मनमानी,ज़िला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह के सख्त आदेश के बाद भी गोरखपुर जिले मे समय से पहले देसी शराब के ठेके खोलकर ओवर रेट मे बेची जा रही है शराब,गीड़ा थाना क्षेत्र के बारहुआ मे सुबह सुबह देसी शराब के ठेके से खुले आम बेची जा रही है ओवर रेट पर देसी शराब,प्रदेश सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं देसी शारब के संचालक,आबकारी विभाग जानकारी के बाद भी मौन
4
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में बारिश: महापौर ने किया जलनिकासी का निरीक्षण

GGorakhpurMay 22, 2025 10:36:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में आज सुबह से हो रही बारिश के दृष्टिगत मा० महापौर एवम नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम गोरखपुर के सिविल लाइन, मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड, गोपलापुर, पैडलगंज बुद्धा गेट के पीछे, राप्तिनगर दूरदर्शन मोड, एच एन सिंह चौराहा, रामजानकी नगर, कौशल पुरम आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया एवम जलनिकासी सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur - विधायक ने मृतक के परिवार को दिलाया सांत्वना, मदद का किया आश्वासन

GGorakhpurMay 20, 2025 10:00:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, चौरी- चौरा विधायक सरवन निषाद ने मंगलवार को छबैला टोला मुहम्मदपुर निवासी सूरज सिंह के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिवार को सांत्वना दिलाते हुए अधिकारियों से वार्ता करके हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि नौजवान की मौत जो सेना की तैयारी कर रहा था वह बेहद ही दुखद है. सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी कटिबद्धता के साथ खड़ा हूं और शासन स्तर से परिवार की मदद करवाऊंगा ।

0
Report
Advertisement
Gorakhpur273002

Gorakhpur - सोने के जेवरों और नगदी की चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

GGorakhpurMay 12, 2025 10:44:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र में विगत 3 मई को 3 बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण के साथ ही लाखों रुपये नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अनुराग राय,राज राॅय,विश्व बंधु और दीपक कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए हैं, सोने के सामानों के साथ लाखों रुपये नगदी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. आज सोमवार दोपहर 1:00 बजे पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी ने मामले को लेकर जानकारी दी।

0
Report
Gorakhpur273002

Gorakhpur - महाराणा प्रताप की जयंती पर कुलपति ने किया माल्यार्पण

GGorakhpurMay 09, 2025 05:25:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, महाराणा प्रताप की जयंती पर रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन द्वारा किया गया. इस अवसर पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से दर्ज की गई और भारत माता की नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। 

0
Report
Gorakhpur273001

GORAKHPUR-खोराबार सड़क पर खूब मचा हाईवोल्टेज ड्रामा ।

GGorakhpurMay 06, 2025 13:49:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर खोराबार क्षेत्र मे सड़क पर खूब मचा हाईवोल्टेज ड्रामा,खोराबार क्षेत्र के बिंदटोलिया और करमहीया के बीच का है मामला । एक युवती और युवक के बीच विवाद का वीडियो हुआ वायरल,झगड़ा देख सड़क पर सैकड़ो की भीड़ हुई एकत्र ।फिलहाल मामले को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है ।

0
Report
Gorakhpur273002

Gorakhpur - एम्स गोरखपुर के सहयोग से दृष्टि बाधित बच्चों को मिला सेहत का वरदान

GGorakhpurMay 06, 2025 12:43:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने दृष्टि बाधित बच्चों को सेहत के साथ-साथ स्वस्थ आंखों का वरदान देने की पहल की है। इसी कड़ी में बसंतपुर के लालडिग्गी स्थित स्पर्श दृष्टि बाधित इंटर कॉलेज में एम्स गोरखपुर, सौ बेड टीबी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में इक्यावन बच्चों के आंखों की जांच और इक्यावन बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच हुई।

0
Report
Gorakhpur273001

गोरखपुर में अंकुर स्टील प्लांट में धमाका, मजदूरों में मची अफरा-तफरी

GGorakhpurMay 05, 2025 11:49:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। गीडा सेक्टर 23 स्थित अंकुर स्टील प्लांट में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके से वहां काम करने वाले मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद पता चला कि यह धमाका स्क्रैप भट्ठी में खराब सिलेंडर को डाला गया था।
0
Report
Gorakhpur273002

गोरखपुर में चोरी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

GGorakhpurMay 05, 2025 10:57:44
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार रेडीमेड कपड़े की दुकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ा है. तीनों युवक की पहचान पंकज गुप्ता ,शिवम जायसवाल व रवि मद्धेशिया के रूप में हुई है। 

0
Report
Gorakhpur273014

गोरखपुर में मिट्टी खनन माफिया का रेलवे जमीन पर अवैध कारोबार

GGorakhpurMay 04, 2025 11:10:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मिट्टी खनन कारोबारियों ने रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी डंप कर कर रहे है. अवैध परिवहन मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कौवा बाग पुलिस चौकी स्थित बिछिया रेलवे काॅलोनी के नेहरू स्कूल के पास ओवर ब्रिज का है. जहां रेलवे की कीमती खाली जमीन पर मिट्टी कारोबारी अवैध तरीके से मिट्टी को डंप कर बिछिया जंगल तुलसीराम हनुमान मंदिर क्षेत्र की कॉलोनीयों में खाली पड़े प्लाटों को पाट रहे है. देर रात खनन कारोबारियों की डम्पर काॅलोनीयों की सड़कों पर बिना परिवहन पत्र लिए रात भर दौड़ लगाती है. सूत्रों की माने तो कोई योगेश नाम का व्यक्ति है, जो खाली पड़ी रेलवे की ज़मीन पर मिट्टी डंप कर जेसीबी मशीन की सहायता से टिपर पर लोड कर महंगे दामों पर मिट्टी बेच रहा है। 

0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur - टोल कर्मियों और बस ड्राइवर कंडेक्टर में मारपीट का वीडियो वायरल

GGorakhpurMay 03, 2025 06:45:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर टोल कर्मियों, प्राइवेट बस के ड्राइवर, कंडक्टर में मारपीट टोल पर बस के ओवरलोडिंग का तौल कराने को लेकर बहस, तौल कराने को कहा तो बस चालक ने टोल कर्मी की की पिटाई,अवैध वसूली का आरोप, बस मालिक ने उठाया सवाल,मना करने पर टोल कर्मियों ने की पिटाई और तोड़फोड़, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पत्थरबाजी में एक सवारी भी घायल, दोनों पक्षों से 8 लोग गिरफ्तार, गीडा क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा का मामला।

0
Report
Gorakhpur273002

Gorakhpur - एक तरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने बहनों को मारी गोली

GGorakhpurMay 02, 2025 15:06:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर,कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन एमपी बालिका स्कूल के सामने स्थित कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक अमन यादव की दो बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव को सिरफिरे मौसेरे भाई ने लगभग 1.45 बजे गोली मार दी साथ ही खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और कैंट पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हाल में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना तथा घायलों की स्थिति की जानकारी ली गई। 

0
Report
Gorakhpur273014

गोरखपुर में रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई महत्वपूर्ण सभा

GGorakhpurMay 02, 2025 14:41:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर पॉइंट्स मैन एवं एसी मैकेनिक कर्मचारियों की समस्याओं पर की गई सभा ट्रेनों में इंजन के पीछे जनरल कोच लगाए जाने पर ऐसी कर्मचारियों को कार्य करने में असुविधा हो रही है तथा प्वांइट्समैन कर्मचारियों की समस्याएं लखनऊ मंडल में काफी दिनों से व्याप्त है इसके लिए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ,प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य विद्युत इंजीनियर से बात की गई है समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा विनोद राय - महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ #* *प्रकाशनार्थ* आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित कर्मचारी सभा में ए सी मैकेनिक कर्मचारियों तथा पॉइंट्स मैन कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं।
0
Report
Gorakhpur273014

Gorakhpur - लुटेरों के शातिर गैंग से पुलिस की मुठभेड़

GGorakhpurMay 01, 2025 12:30:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, लुटेरों के शातिर गैंग से पुलिस मुठभेड़,पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस की जवाबी फायरिंग में सरगना शंभू प्रसाद के पैर में लगी गोली,मुठभेड़ के दौरान सरगना समेत तीध बदमाश गिरफ्तार,बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, नगदी बरामद, लूटी गयी सोने की चेन, मंगलसूत्र समेत ऑटो-रिक्शा भी बरामद, सीओ कैंट की अगुवाई में पुलिस मुठभेड़, ऑटो-रिक्शा सवार महिला ने बदमाशों से की थी लूट, कैंट थाना के पैडलेगंज इलाके में हुई मुठभेड़।

0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur - जिले में हुई सुबह बारिश के बीच नगर आयुक्त ने किया शहर का निरीक्षण

GGorakhpurMay 01, 2025 11:29:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
आज 1 मई को सुबह हुई बारिश के बीच नगर आयुक्त गौरव सिंह द्वारा पूरे शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन स्थित HP स्कूल वाली गली मे जलभराव की स्थिति पाई गई, जिसकी तत्काल निकासी सुनिश्चित कराने हेतु ज़ोनल अधिकारी एवम सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके नालियों की लगातार सफाई कराते रहने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही निर्माण विभाग के समस्त अवर अभियंता, सहायक अभियंता एव्ं अधिशासि अभियंता को भी बारिश के दौरान फील्ड में रहकर अपने क्षेत्र में रखे पंप तथा सम्पवेल आदि को चलवाने हेतु निर्देशित किया।
0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur -अखिलेश यादव की बाबा साहब छेड़छाड़ पर सांसद रवि किशन का जोरदार विरोध

GGorakhpurMay 01, 2025 05:12:38
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन, अंबेडकर चौराहे पर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक अखिलेश यादव और उनकी पार्टी माफी नहीं मांगती, तब तक भाजपा विरोध करती रहेगी. सदर सांसद रवि किशन ने बीजेपी  कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को संपादित कर अपना चेहरा जोड़कर प्रचारित करने को लेकर गोरखपुर में भारी नाराजगी देखी गई. सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

0
Report
Gorakhpur273002

GORAKHPUR-सीएमओ का शक्तिनगर में मलेरिया जांच का अनोखा अनुभव!

GGorakhpurApr 26, 2025 05:59:46
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

सीएमओ ने शक्तिनगर और गंगानगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण,विश्व मलेरिया दिवस पर शक्तिनगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपने सामने मलेरिया किट से जांच करवा कर देखा,गंगानगर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल और सेवाओं का प्रचार करवाने को कहा,एकत्रित हुए पानी की साफ सफाई और मच्छरों से बचाव के उपाय में सामुदायिक सहयोग को जरूरी बताया, लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच और इलाज से मलेरिया पूरी तरह से ठीक हो जाता है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने दी। उन्होंने बताया कि घर के बाहर और भीतर एकत्रित हुए पानी की साफ सफाई और मच्छरों से बचाव के उपाय में विभागीय प्रयासों के साथ साथ सामुदायिक सहयोग आवश्यक है

0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur - गांधी प्रतिमा के सामने दी गई पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि

GGorakhpurApr 25, 2025 16:42:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

25 अप्रैल टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारीयो ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के शहीदों का श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार आतंकवाद को समाप्त करें और विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामो निशान मिटा दे। शोकसभा को परिषद के संरक्षक अशोक पांडे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला अनिल द्विवेदी आदि ने भी संबोधित किया। इस श्रद्धांजलि सभा में रूपेश कुमार मदन मुरारी शुक्ल वरुण वर्मा बैरागी अवध नारायण मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक पांडे, आदि शामिल रहे।

0
Report
Gorakhpur273002

Gorakhpur - जिहादी आतंकवाद के जड़ से सफाए का सही समय: राजेश

GGorakhpurApr 25, 2025 15:27:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पहलगाम हमले के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने किया देशव्यापी प्रदर्शन, आतंकवाद व आतंकी पाकिस्तान के फूंका पुतला* गोरखपुर आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर जिहादी आतंकवाद और पापी पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इसी क्रम गोरखपुर शास्त्री चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर आक्रोश रैली निकालते हुए गणेश चौराहे तक गए जहां पर उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। 

0
Report
Gorakhpur273014

Gorakhpur - पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

GGorakhpurApr 25, 2025 14:35:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

शाहपुर पुलिस ने चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर. कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल बरामद की गई है। 

0
Report
Gorakhpur273014

Gorakhpur - विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

GGorakhpurApr 25, 2025 14:28:06
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर चौरी चौरा पुलिस को मिली सफलता विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर अवैध व कूटरचित पासपोर्ट देने तथा पैसा वापस मांगने पर गाली-गुफ्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 1 अभियुक्त गिरफ्तार. गोरखपुर एसएसपी द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में चौरीचौरा पुलिस ने स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 014/2024धारा420,406,504,506,467,468,471 भादवि से संबंधित अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ अखिलेश सिंह पुत्र सुमन्त सिंह को गिरफ्तार किया है। 

0
Report
Gorakhpur273002

Gorakhpur - फास्ट फूड फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 7 मजदूर घायल

GGorakhpurApr 24, 2025 05:47:44
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गीडा सेक्टर-13 में बुधवार की शाम 4:30 बजे फास्ट फूड फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. विस्फोट तेज होने से चारदीवारी, टीनशेड गिर गया और सामान बिखर गए। वहां काम कर रहे बिहार के 7 मजदूर घायल हो गए। इसमें 2 की हालत गंभीर है. धमाके की आवाज इतनी थी कि 2 किमी दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री परिसर में धुएं और मलबे से भर गया, CHC पिपरौली के डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा. जहां से उन्हें मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार आरके कन्नौजिया मामले की जांच कर रहे है।

0
Report
Gorakhpur273002

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों से क्षुब्ध होकर नागरिकों ने जताया विरोध

GGorakhpurApr 23, 2025 08:01:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों से क्षुब्ध होकर नगर पंचायत उनवल में नागरिकों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. एवं मृत्यु आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. नगर पंचायत के युवा साथियों ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक हरकतों से भारत के निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, ऊपर से पाकिस्तान द्वारा भारत में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए लोगों का धर्म पूछ कर हिंदू होने पर गोली मार दी गई. जो भारत की 140 करोड़ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। नागरिकों ने केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।

0
Report
Gorakhpur273001

Gorakhpur - अखिलेश यादव की एन एस जी सुरक्षा बहाल करने की मांग ने मचाई हलचल

GGorakhpurApr 21, 2025 14:15:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव की एन एस जी सुरक्षा बहाल करने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महानगर के पूर्व अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया और मांग किया गया की तत्काल एन एस जी सुरक्षा बहाल किया जाए. कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी जबसे पीडीए का नारा दिए और पीडीए समाज तेजी से जुड़ रहा है. इसी वजह से आज बीजेपी हैरान और परेशान है, जिसके कारण लगातार प्रदेश सरकार के सह पर पीडीए जननायक को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

0
Report
Gorakhpur273014

Gorakhpur - अर्धनग्न प्रदर्शन को मजबूर कर रही हैं सरकार –रूपेश

GGorakhpurApr 21, 2025 13:39:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर 21 अप्रैल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के पदाधिकारीयों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ऑफिस पर फाइनेंसियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में बदलाव को लेकर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक अशोक पांडे और उपाध्यक्ष इजहार अली सहित तमाम कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे हमारे सभी अधिकारों को छीन रही है और कर्मचारियों के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार कर रही है, इसलिए आज हम सभी वस्त्र उतार कर सरकार के इस कृत्य का विरोध करते हैं।

0
Report