Back

गोरखपुर: नगर आयुक्त ने महेवा जोनल ऑफिस व नाले के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, इंजीनियरों को दिए निर्देश
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने महेवा में बन रहे जोनल ऑफिस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुदाई का कार्य चल रहा था, जिस पर नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके बाद नगर आयुक्त मारुति सुजुकी सेंटर के पीछे बन रहे नाले के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नाले को पूरी तरह स्लैब से ढकने और पोकलेन लगाकर सफाई कराने के निर्देश अभियंताओं को दिए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर में विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं
14
Report
शाहपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। "दरअसल, कालोनी में जेसीबी से मिट्टी पाटने का काम चल रहा था। तभी जेसीबी में वाईफाई का तार फंस गया। खिंचाव इतना तेज़ था कि तीन बिजली के पोल धराशायी हो गए। तार गिरते ही ज़मीन पर चिंगारियां उठने लगीं। लोग करंट के डर से घरों में दुबक गए। कई गाड़ियां भी पोल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं।""सूचना पर बिजली विभाग ने तुरंत इलाके की बिजली काट दी और पोल हटाने का काम शुरू कर दिया। हादसे के बाद कालोनीवासी राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन साथ ही सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर काम के दौरान ऐसी लापरवाही क्यों हुई?"
14
Report
"रामगढ़ताल रोड पर कपल का स्टंट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा"
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के रामगढ़ताल नौकायन रोड पर दिनदहाड़े एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक दौड़ाता नजर आया। वीडियो में दोनों चलती बाइक पर एक-दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए और कई परिवार बच्चों को लेकर वहां से हट गए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
15
Report
गोरखपुर "ज़िला आबकारी अधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग की रेड, कच्ची शराब ज़ब्त व लहन नष्ट"
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 विपिन राय तथा क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला अपनी टीम के साथ थाना झंगहा क्षेत्र के ग्राम पांडे टोला, मुसहर टोला और मियाईं टोला में दबिश दी।
इस कार्रवाई के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही मौके पर लगभग 100 किलो लहन को नष्ट किया गया।
ज़िला अधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई जारी है और आगे भी लगातार जारी रहेगी
14
Report
Advertisement
बैंक बकाया में दुर्गा ऑयल मिल एंड फ्लोर मिल हजारीपुर को राजस्व टीम ने किया सील
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर:
बैंक बकाया में दुर्गा ऑयल मिल एंड फ्लोर मिल हजारीपुर को राजस्व टीम ने आज सील कर दिया।प्रोपराइटर अजय कुमार जायसवाल पर करीब 98.57 लाख रुपये का बकाया था।
नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र यादव की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई।ADM (Finance/Revenue) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अन्य बकायेदार भी समय रहते अपना बकाया जमा करें, वरना इसी तरह की कुर्की/सीलिंग कार्रवाई होगी।
14
Report