उन्नावः कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदी युवती, मौत
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कुसुंभी रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम गुजर रही ट्रेन से एक 21 वर्षीय युवती अचानक ट्रेन के सामने कूद गई। युवती की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Unnao - पत्नी का आरोप दहेज़ के लालच में पति कर रहा है दूसरी शादी
उन्नाव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी अधिकारी पर दहेज और दूसरी शादी को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं, पुरवा ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आकाश वर्मा की पत्नी काजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, काजल का आरोप है कि उनके पति दहेज की लालच में दूसरी शादी करना चाहते हैं, जब वह अपने पति के घर गईं, तो उन्हें न सिर्फ घर से बाहर निकाल दिया गया, बल्कि पति ने पुलिस को भी बुला लिया. पीड़िता ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Unnao: नवाबगंज साप्ताहिक बाजार से हादसों का खतरा
उन्नाव जिले के नगर नवाबगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार हादसों को आमंत्रित कर रही है। आए दिन होने वाले हादसों के बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजार राजमार्ग के सर्विस रोड पर लगती है जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, और यह तब और बढ़ जाता है जब बेतरतीब वाहन राजमार्ग पर खड़े हो जाते हैं। नागरिकों ने इस समस्या की कई बार नगर पंचायत नवाबगंज में शिकायत की है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।