Back
Atul Srivastava
Unnao209859

उन्नाव: अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने चखा शिव ढाबे की चोखा बाटी का स्वाद, कहा– “असली भारत का स्वाद यहीं छुपा है

Atul SrivastavaAtul SrivastavaJul 15, 2025 08:13:16
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव।मंगलवार को बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता आशीष विद्यार्थी अचानक लखनऊ से कानपुर जाते समय उन्नाव हाईवे पर स्थित शिव ढाबे पर रुके। यहाँ उन्होंने चोखा बाटी का स्वाद चखा और उसकी खूब तारीफ की। अभिनेता ने इस अनुभव को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है, जिसमें वह ढाबे के माहौल, व्यंजनों और आत्मीयता की खुलकर सराहना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आशीष विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में खाना खाया है, लेकिन उन्नाव के इस ढाबे की चोखा बाटी, सरसों के तेल, चटनी और देसी घी की खुशबू ने उन्हें बेहद प्रभावित किया।
14
Report
Unnao209859

उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Atul SrivastavaAtul SrivastavaJul 10, 2025 02:21:20
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। गंगा बैराज, बक्सर घाट, फत्तेपुर चौरासी, शुक्लागंज और गंगाघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
14
Report
Unnao209859

अजीत कुमार श्रीवास्तव को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में नियुक्त

ASAtul SrivastavaJul 07, 2025 12:18:45
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव आरटीओ कार्यालय में वाहन स्वामियों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। आरटीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव के तबादला के बाद झांसी से अजीत कुमार श्रीवास्तव को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। नए निरीक्षक सप्ताह में तीन दिन - बुधवार, वृहस्पतिवार और शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इन दिनों में वाहनों की फिटनेस और तकनीकी परीक्षण का कार्य किया जाएगा। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के आदेश पर की गई है।
8
Report
Unnao209859

प्रियांशी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप

ASAtul SrivastavaJul 07, 2025 11:16:24
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के नदौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय प्रियांशी सिंह पत्नी अनुज सिंह के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों ने इस मौत को दहेज हत्या बताते हुए पति व उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
6
Report
Advertisement
Unnao209859

सड़क हादसे में दो की मौत,तीन घायल

ASAtul SrivastavaJul 06, 2025 02:48:41
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे ने दो परिवारों को झकझोर दिया। रविवार रात करीब 2.30 बजे संडीला मार्ग स्थित आरएस चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 24 वर्षीय हारून और 17 वर्षीय सुहैल की मौके पर ही मौत हो गई। हारून अंतर्धानी का रहने वाला था, जबकि सुहैल रायबरेली से मोहर्रम देखने अपनी रिश्तेदारी में आया था। टक्कर में तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं। इनमें फतेहपुर चौरासी के सेता गांव का 18 वर्षीय अल्ताफ, बेहटा मुजाबर के शीतलगंज का 20 वर्षीय दानिश और उन्नाव के दोस्तीनगर का 20 वर्षीय मोहम्मद सैलाब शामिल हैं। तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
0
Report
Unnao209859

जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने अस्पताल का दौरा

ASAtul SrivastavaJul 05, 2025 12:37:03
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के बांगरमऊ नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष पहल की गई। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 7 जुलाई 2025 के बीच जन्मे सभी नवजात शिशुओं को सम्मानित किया गया। उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सात नवजात बच्चों के परिवारों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज सुविधाओं से वंचित न रहे। सीएचसी अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई है।
0
Report
Unnao209859

उन्नाव: देशी शराब ठेके पर युवक की मौत और शव से अमानवीय बर्ताव का LIVE वीडियो वायरल,इंसानियत शर्मसार

ASAtul SrivastavaJul 05, 2025 03:56:18
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जनपद के अजगैन थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव स्थित एक देशी शराब ठेके पर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने आए एक युवक की मौत हो गई, लेकिन जिस क्रूरता से उसका शव ठेके के कर्मचारियों ने सड़क पर फेंका, उसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। 📹 CCTV में कैद हुआ क्रूरता का दृश्य, वीडियो वायरल शराब ठेके में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ➡️ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी मृत युवक को दुकान से खींचते हुए बाहर लाते हैं, फिर उसे सड़क किनारे फेंक देते हैं — जैसे कोई फालतू सामान हो। 👉 न एंबुलेंस बुलाई गई, न प्राथमिक इलाज की कोशिश
0
Report
Unnao209859

पति पर शक के चलते महिला ने मौत को लगाया गले

ASAtul SrivastavaJul 04, 2025 10:28:19
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के काथा खेड़ा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सविता के रूप में हुई। वह काथा खेड़ा निवासी गोपाल की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सविता की शादी 14 वर्ष पहले गोपाल से हुई थी। वह मूल रूप से अचलगंज थाना क्षेत्र के मवईया गांव की रहने वाली थी। उनकी दो बेटियां हैं- अंजलि और अनन्या। गोपाल सूरत में साड़ी का व्यवसाय करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया मृतका के परिजनों के अनुसार, सविता को शक था कि उनके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है। इस कारण पति-पत्नी के बीच फोन पर अक्सर विवाद होता था। इन विवादों से सविता तनाव में रहने लगी थी। गुरुवार देर रात सविता ने कमरे में फांसी लगा ली।
0
Report
Unnao209859

UNNAO: आग से जले युवक की इलाज के दौरान मौत

ASAtul SrivastavaJul 04, 2025 10:26:06
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के थाना हसनगंज क्षेत्र के ग्राम जिलदासपुर निवासी हरिशंकर (25 वर्ष) पुत्र गजोधर की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। हरिशंकर को करीब दो महीने पूर्व टोनी बजरंग नामक युवक ने ज्वलन शील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया था। यह सनसनीखेज वारदात सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव बाबा खेड़ा में अंजाम दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं पीड़ित परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
0
Report
Unnao209859

सैरपुर गांव में पिछले 60 घंटों से बिजली आपूर्ति बंद

ASAtul SrivastavaJul 03, 2025 08:08:39
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के सैरपुर गांव में पिछले 60 घंटों से बिजली आपूर्ति बंद है। गांव का 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। तीन दिन पहले रात को अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की है। उन्होंने एक्स और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासियों के अनुसार रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। पानी की मोटर नहीं चल पा रही है। पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
0
Report
Unnao209859

UNNAO: पुलिस चौकी में भरा पानी,अब कैसे हो काम काज

ASAtul SrivastavaJul 02, 2025 03:30:58
Kushehri, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिले की परियर पुलिस चौकी इन दिनों बदहाल हालात में सुर्खियों में है। भारी बारिश के चलते चौकी के अंदर कमरे में पानी भर गया, जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि पुलिसकर्मी खुद बाल्टी लेकर कमरे से पानी निकालते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और संसाधनों की पोल खुल गई है। जानकारी के मुताबिक परियर चौकी की इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। बारिश के मौसम में कमरों में पानी भरना आम बात हो गई है। लेकिन तेज बारिश के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए। चौकी के कमरों में इतना पानी भर गया कि वहां बैठना तक मुश्किल हो गया। मजबूरन पुलिसकर्मियों को खुद ही बाल्टी से पानी बाहर निकालना पड़ा।
0
Report
Unnao209859

UNNAO: सड़क पर आवारा जानवरों का आतंक

ASAtul SrivastavaJul 01, 2025 04:03:33
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के ज़ेर खिड़की मोहल्ले में बुधवार को बीच सड़क पर दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। दोनों सांडों की भिड़ंत से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और लोग दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम रहा।
0
Report
Unnao209859

Unnao: एक्सप्रेस वे पर भूमिगत रास्ता न होने से 2 किलोमीटर का चक्कर लगा रहे ग्रामीण,सौंपा ज्ञापन

ASAtul SrivastavaJul 01, 2025 03:10:20
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान सरदारखेड़ा गांव में अंडरपास न बनाए जाने से किसानों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव के किसानों को मजबूरी में लगभग दो किलोमीटर घूमकर बिछिया ब्लॉक से अचलगंज रोड पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज दर्जनों किसानों ने एकत्र होकर किसान संगठन के माध्यम से उन्नाव डीएम कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा।
0
Report
Unnao209859

जिला अस्पताल से 108 एम्बुलेंस की बैटरी चोरी! सुरक्षा पर उठे सवाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

ASAtul SrivastavaJun 30, 2025 14:36:26
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिला अस्पताल परिसर से 108 एम्बुलेंस की बैटरी चोरी हो जाना न सिर्फ हैरान करने वाली घटना है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े कर गई है। यह वारदात एम्बुलेंस संख्या UP 32 BG 8802 के साथ हुई, जो कि अस्पताल परिसर में खड़ी थी। एम्बुलेंस पायलट शिवकुमार जब सुबह ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्होंने गाड़ी से बैटरी गायब पाई। तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पायलट शिवकुमार ने बताया: “यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। जिला अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर अगर एम्बुलेंस सुरक्षित नहीं है, तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे?”
0
Report
Unnao209859

उन्नाव: टप्पेबाजों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, पांच गिरफ्तार, कार व नकदी बरामद

ASAtul SrivastavaJun 28, 2025 14:21:28
Gyanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ के बाद बड़ी कार्रवाई की। मोहारी पुरवा मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो टप्पेबाजों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक कार और टप्पेबाजी के ₹17,600 रुपये बरामद किए। घायल आरोपियों को प्राथमिक इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
0
Report
Unnao209859

चिलचिलाती धूप में खेत में काम कर रहे किसान की गई जान

ASAtul SrivastavaJun 27, 2025 09:39:21
Nawabganj, Uttar Pradesh:
चिलचिलाती धूप में खेत में काम कर रहे किसान की गई जान गर्मी के कारण अचानक गश खाकर खेत में गिरा किसान ग्रामीणों ने तत्काल पहुंचाया सीएचसी, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कुछ लोगों का कहना, बीपी बढ़ने से हुई मौत पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हसंगंज कोतवाली क्षेत्र, गांव हाजीपुर तरेहा
0
Report
Unnao209859

उन्नाव में कम छात्र संख्या वाले 336 परिषदीय स्कूल होंगे विलय

ASAtul SrivastavaJun 27, 2025 08:34:10
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव | बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।शासन के निर्देश पर उन्नाव जिले के 30 या उससे कम छात्र संख्या वाले 336 स्कूलों को दूसरे विद्यालयों में विलय किया जाएगा। ब्लॉकवार सर्वे के बाद बनी सूची जिले के सभी ब्लॉकों में छात्र संख्या कम होने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों के बंटवारे में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सबसे ज्यादा ऐसे स्कूल सुमेरपुर और बीघापुर ब्लॉक में हैं।
0
Report
Unnao209859

उन्नाव में कारोबारी ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

ASAtul SrivastavaJun 26, 2025 15:53:19
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव | 26 जून 2025 उन्नाव शहर के हिरन नगर मोहल्ले में उस वक्त मातम पसर गया जब 42 वर्षीय ऑटो पार्ट्स कारोबारी शाह मोहम्मद ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पत्नी नजमा खातून और ससुर मकबूल खान*को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
2
Report
Unnao209859

उन्नाव: नवाबगंज टोल प्लाजा पर फिर स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल —सतर्कता पर उठे सवाल

ASAtul SrivastavaJun 25, 2025 09:10:58
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव, 25 जून। जनपद उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा बुधवार को एक बार फिर बाइक स्टंट का अड्डा बनता नजर आया है। बुधवार को स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बाइक पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है। वीडियो में स्टंट करता युवक तेज रफ्तार में बाइक को बैलेंस करते हुए करतब दिखा रहा है, जबकि उसके आसपास स्पोर्ट्स बाइक गैंग के अन्य सदस्य तालियां बजाकर उत्साहित करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सड़क सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
0
Report
Unnao209859

उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाइक से जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल

ASAtul SrivastavaJun 24, 2025 11:45:58
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर दो युवकों द्वारा बाइक से किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 24 सेकंड के इस वीडियो ने जहां एक ओर लोगों को हैरानी में डाल दिया, वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि समाचार एजेंसी इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करती, लेकिन वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक पर हैंडल छोड़कर व पैरों से संतुलन बनाकर स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दृश्य नवाबगंज कस्बे के पास अजगैन थाना क्षेत्र में हाईवे का है।
1
Report
Unnao209859

उन्नाव मंडी समिति में अवैध कब्जे पर सख्ती: दो दिन में नहीं हटाया सामान तो होगी कार्रवाई

ASAtul SrivastavaJun 23, 2025 10:53:56
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। मंडी परिसर में किसानों के हक पर कब्जा जमाए बैठे व्यापारियों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी समिति सचिव ने मंडी का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि जिन चबूतरों को किसानों के लिए बनाया गया था, उन पर व्यापारियों ने स्थायी कब्जा कर लिया है। कहीं बोरे पड़े थे तो कहीं तिरपाल तने हुए थे। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए न तो जगह मिल रही है और न ही सुविधाएं। किसानों ने शिकायत की कि उनसे जबरन शुल्क लिया जा रहा है, जबकि मंडी में व्यापार करने की सुविधा उनके लिए नि:शुल्क है।
1
Report
Unnao209859

उन्नाव में दोहरी त्रासदी: करंट से बेटे की मौत, सूचना मिलते ही सड़क हादसे में पिता की भी जान गई

ASAtul SrivastavaJun 23, 2025 10:43:04
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव, आसीवन थाना क्षेत्र। एक ही दिन, एक ही घर, और दो अर्थियां। उन्नाव के आसीवन क्षेत्र से जो घटना सामने आई, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मासूम अयांश की मौत बिजली करंट से हुई और कुछ ही देर बाद, सूचना मिलते वक्त उसके पिता विष्णु जायसवाल की भी सड़क हादसे में जान चली गई। मामला रसूलाबाद कस्बे का है। सुबह करीब 10 बजे पांच वर्षीय अयांश घर में खेलते हुए दीवार पर लगे बिजली बोर्ड के पास पहुंचा। खेल-खेल में उसने बोर्ड में उंगली डाल दी। तेज करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। करंट के झटके से बोर्ड भी टूटकर उसके ऊपर गिर गया।
0
Report
Unnao209859

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने चौपाल लगा सुनी समस्याएं

ASAtul SrivastavaJun 21, 2025 11:13:49
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव।आज दिनांक 21.06.2025 को श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव एवं श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर मे जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई मे प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।*
0
Report
Unnao209859

सड़क दुर्घटना में पति पत्नी घायल,पत्नी की मौत

ASAtul SrivastavaJun 21, 2025 03:46:00
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेषपुर निवासी प्रीति सिंह अपने पति जितेंद्र सिंह के साथ बाइक से अपनी बीमार मां से मिलकर लौट रही थीं। आजाद मार्ग चौराहा के पास पीछे से आए एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।
0
Report
Unnao209859

जैतीपुर में 24 घंटे से बिजली गुल, पानी को तरसे ग्रामीण

ASAtul SrivastavaJun 20, 2025 12:48:38
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। विकासखंड नवाबगंज के जैतीपुर गांव में पिछले 24 घंटे से लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। बिजली न होने से पानी की भारी किल्लत है, जिससे लोग पीने के पानी तक को तरस गए हैं।
0
Report
Unnao209859

उन्नाव: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक गंभीर घायल, छह बकरियों की भी गई जान

ASAtul SrivastavaJun 19, 2025 15:03:21
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव – जिले के माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव बक्स खेड़ा गांव में गुरुवार की शाम उस समय मातम छा गया जब तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। इस दुखद घटना में छह बकरियों की भी जान चली गई। घटना उस समय घटी जब गांव निवासी रामराज की पत्नी ज्योति (35) और पड़ोसी नरेश की पत्नी शकुंतला (40) खेतों से बकरियां लेकर लौट रही थीं। तेज बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं पास के एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं, तभी जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली सीधे पेड़ पर गिरी।
0
Report