Back
Atul Srivastava
Unnao209859blurImage

Unnao: गड्ढों की वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रक, बड़ा हादसा टला

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 24, 2025 05:24:10
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में सोमवार रात करीब 2 बजे बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क पर गड्ढों के कारण अंगूर से भरा डीसीएम ट्रक झटके से अनियंत्रित होकर एक डंपर से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक लाल मोहम्मद (निवासी बहराइच) और परिचालक को हल्की चोटें आईं। उन्हें नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। चालक ने बताया कि वह महाराष्ट्र के नासिक से करीब 20 लाख रुपये के अंगूर लेकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था। लेकिन सड़क पर गड्ढों के कारण ट्रक असंतुलित हो गया और दुर्घटना हो गई।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, 8 लोग गिरफ्तार

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 24, 2025 04:02:36
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव में अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली सदर क्षेत्र के तीन रेस्टोरेंट – फूड कोस्टा, फ्लोर हाउस और पिज्जा केव पर छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 21 हुक्का, 18 चिलम, 18 पाइप, 2 हीटर और अन्य सामान बरामद किया। यह कार्रवाई एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में एसओजी प्रभारी जेपी यादव ने की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहे थे और युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही थी। गिरफ्तार लोगों में साहिल चौधरी, रमन, विशाल, सूरज, हर्षित शुक्ला, अनूप, पीयूष और सूरज शामिल हैं। एसपी दीपक भूकर ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 23, 2025 12:25:06
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो गया। 42 दिनों से जारी मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद था जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ इंटरसिटी, मेमो ट्रेन और अन्य यात्री गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। इससे शुक्लागंज, गंगाघाट और आसपास के यात्रियों को कानपुर, लखनऊ जैसे बड़े शहरों तक यात्रा करने में आसानी होगी। ट्रेन सेवाएं बहाल होते ही प्रतापगढ़ इंटरसिटी लखनऊ से गंगाघाट पहुंची और वहां से ऊंचाहार के लिए रवाना हुई। मेगा ब्लॉक के दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - सांसद साक्षी महाराज ने औरंगजेब पर साधा निशाना

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 22, 2025 09:00:52
Nawabganj, Uttar Pradesh:

सांसद साक्षी महाराज ने औरंगजेब को लेकर बोला बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जो आताताई रहे है, अत्याचारी रहे, देश का मानमर्दन किया वो कभी जिंदा नहीं हो सकते। हिंदुस्तान का युवा अब जाग गया है। गुलामी के जितने भी प्रतीक है, चाहे औरंगजेब हो या और कोई सभी को समाप्त किया जाएगा ।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - ई-रिक्शा चालकों को दिया गया अल्टीमेटम

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 22, 2025 08:57:52
Nawabganj, Uttar Pradesh:

ई-रिक्शा चालकों को अल्टीमेटम. सभी प्रपत्र सही करने का बाकायदा अल्टीमेटम अनाउंस कर दिया गया. यह चेतावनी  शहर के प्रमुख मार्गों पर अनाउंस किया गया है. एआरटीओ परिवहन अरविंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि रिक्शा चालक जल्द से जल्द अपना प्रपत्र सही करा लें। 

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - गौरा कठेरवा फाटक पर बने गड्ढे, मौत को दे रहे दावत

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 22, 2025 05:49:44
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव हसनगंज नवाबगंज क्षेत्र जैतीपुर स्टेशन के पास गौरा कठेरवा फाटक पर बने गड्ढे मौत को दावत दे रहे है. टोल बचाने के चक्कर में डंफर अधिक निकल रहे है, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है और रेलवे फाटक पर आवागमन अधिक हो गया है. जिसमें बड़ी दुर्घटना हो सकती है अगर गढ्ढे भर दिए जाएं तो आम जनता को फाटक के पास वाहन चलाने में और अधिक वाहन होने से बचाव मिल सकता है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - गरीबों के हक पर डाका: दबंग कोटेदार की मनमानी

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 22, 2025 05:02:28
Amretha, Uttar Pradesh:

गरीबों को सरकार की ओर से मिलने वाला राशन कोटेदार की लूट का शिकार हो रहा है। जिले के असोहा विकासखंड के सैदपुर गांव में कोटेदार अंगूठा लगवाकर राशन हड़प रहा है लेकिन ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिल रहा। सप्लाई इंस्पेक्टर को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे गांव में भारी आक्रोश है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - एक अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी, टोल हाईवे पर यात्री चुकाएंगे अधिक शुल्क

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 21, 2025 09:50:35
Amretha, Uttar Pradesh:

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बढ़ोतरी का असर दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों पर पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार, टोल दरों में 10 से 70 रुपये तक की वृद्धि संभावित है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी होगी नई दरें एनएचएआइ लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले टोल प्लाजा की नई दरें मार्च के अंतिम सप्ताह तक अपडेट कर दी जाएंगी। 31 मार्च की मध्य रात्रि से यह नई दरें प्रभावी हो जाएंगी।

1
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 21, 2025 09:37:23
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। देर रात दही पुरवा मोड़ पर डीसीएम को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आईं। मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के बिसरामऊ गांव निवासी अशोक कुमार (40) के रूप में हुई। वह कानपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। घटना के समय वह कानपुर से माल लेकर लखनऊ जा रहा था। दही पुरवा मोड़ पर डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक असंतुलित हो गया। टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

1
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने बच्चों से धुलवाई कार

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 21, 2025 04:42:00
Amretha, Uttar Pradesh:

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने बच्चों से धुलवाई कार, जांच के आदेश उन्नाव के औरास ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मवई में एक शिक्षक द्वारा छात्रों से अपनी कार धुलवाने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने स्कूल में पढ़ाई के लिए आए बच्चों से अपनी गाड़ी साफ करवाई, जिससे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है।

1
Report
Unnao209859blurImage

UNNAO-गरीब की झोपडी में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 20, 2025 15:32:51
Nawabganj, Uttar Pradesh:
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के बाहर स्थित एक झोपड़ी में आग लग गई। यह झोपड़ी बच्चू लाल की थी। बच्चू लाल इस झोपड़ी में छोटी सी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। घटना के समय उनकी पत्नी एक बच्चे को नहला रही थी, जबकि दो बच्चे झोपड़ी में सो रहे थे। जैसे ही उन्होंने आग देखी, गांव वालों की मदद से बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया।
0
Report
Unnao209859blurImage

UNNAO-तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसा

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 20, 2025 15:31:09
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिले के दही चौकी में एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुस गया। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। दुकान मालिक ने बताया कि शटर का नुकसान हुआ है। जनहानि कोई नहीं हुई है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao- रेलवे लाइन की मरम्मत का काम जल्द शुरू

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 19, 2025 17:05:40
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव में रेलवे पुल के अप लाइन पर जर्जर लोहे की चादरों को बदलने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने 20 मार्च से 42 दिनों का मेगा ब्लॉक की योजना बनाई है। चीफ ब्रिज इंजीनियर आर.पी. सिंह और एईएन राहुल जबरेवाल ने पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगाघाट रेलवे स्टेशन से पुश ट्रॉली के जरिए पुल तक का दौरा किया। टीम ने पुल की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। मेगा ब्लॉक के दौरान रोजाना 9 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। पुराने लोहे के प्लेटों की जगह एच बीम पैनल स्लीपर लगाए जाएंगे। इस दौरान लगभग 6 दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं। तीन दर्जन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao- पाइप लाइन लीक होने से हुआ जलभराव

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 19, 2025 16:55:39
Nawabganj, Uttar Pradesh:

हिरन नगर मेन रोड पर पाइप लाइन लीक होने से पानी बह रहा है ,जिस कारण यातायात प्रभावित हो रहा है एवम नागरिकों के आने जाने में  समस्याएं हो रही। अत्यधिक पानी लीक होने से आस पास जल भराव भी हो रहा है जो दुविधाओं का कारण बन सकता है। 

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ का औरंगजेब और सपा पर हमला

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 18, 2025 14:51:53
Amretha, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जेपीएस राठौड़ ने उन्नाव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब और समाजवादी पार्टी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "औरंगजेब की आत्मा आज भी कई लोगों में मौजूद है।" मंत्री ने औरंगजेब के महिमामंडन को गलत बताया, जिसने अपने ही पिता को जेल में डाल दिया था।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - हादसे में किशोर की मौत, परिजनों में शोक की लहर

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 18, 2025 09:04:09
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव, हरदोई मार्ग पर भदनी गांव के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ. दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने - सामने टक्कर में 14 वर्षीय पुनीत यादव की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao- दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर ,पांच घायल

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 18, 2025 05:02:34
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चकलवंशी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में पहली बाइक पर सवार देवगांव निवासी रामशंकर (32) और जुगियाना निवासी इजराइल (30) घायल हुए। दूसरी बाइक पर लूटपुर गांव के अर्जुन यादव (18), पुनीत यादव (14) और शिवांश यादव (17) सवार थे। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर घायल हो गए। 

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: नवाबगंज CHC में नर्स की पैसे वसूली का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 17, 2025 15:21:23
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स पुष्पा देवी का मरीजों से पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नर्स पर डिलीवरी और इंजेक्शन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। मामला सामने आते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रभारी डॉ. राजेश ने बताया कि आरोपी नर्स से जवाब तलब किया गया है और विस्तृत जांच के लिए मंगलवार को एक कमेटी गठित कर पूछताछ की जाएगी।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 17, 2025 09:11:06
Amretha, Uttar Pradesh:
उन्नाव के अचलगंज के दुर्गाखेड़ा गांव में एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका लक्ष्मी आठ माह की गर्भवती थी। पति राकेश और पत्नी लक्ष्मी का विवाह करीब पंद्रह साल पहले हुआ था। सोमवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। शराब के नशे में धुत राकेश ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने पत्नी के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के तीन बच्चे हैं - शोभित (11), प्रियांशु (9) और आदर्श (5)। मृतका की भाभी प्रेमवती ने यह हत्या एक सोची-समझी साजिश बताई है। उन्होंने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। पड़ोसियों के अनुसार, आरोपी पति अक्सर शराब के नशे में रहता था। वह पहले भी कई बार पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था।
0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: AIMIM के प्रदेश महासचिव ने सलमान मलिक ने मृतक के परिवार से की मुलाकात

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 16, 2025 13:55:39
Amretha, Uttar Pradesh:
उन्नाव के AIMIM के प्रदेश महासचिव सलमान मलिक ने रविवार को मृतक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश सरकार और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। मलिक ने कहा कि प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।
0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: अपराधी ने साथियों संग किया पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 15, 2025 16:41:28
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव में बीती रात एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ जमकर पथराव किया। इस दौरान मदन सिंह के आवास को निशाना बनाया गया जिससे वहां खड़ी चार पहिया गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पर सदर कोतवाली समेत अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका क्षेत्र में आतंक बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao- रेलवे लाइन किनारे लगी आग,रेल यातायात प्रभावित

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 15, 2025 09:53:49
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक गंभीर घटना सामने आई। शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े खरपतवार में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे फैलकर रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेल यातायात भी प्रभावित रहा। 

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao: वन रेंजर पर ईंट से हमला, हालत गंभीर

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 15, 2025 09:51:14
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के छेड़ा गांव में उपद्रवियों ने नवाबगंज वन रेंजर हिमाद्री कुरील पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - होली में फाग जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव,तीन पुलिस कर्मी घायल

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 14, 2025 16:05:20
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंज मुरादाबाद में फाग जुलूस निकालने वाले लोगों ने आपत्तिजनक गीतों का विरोध करने पर पुलिस पर पथराव कर दिया तो पुलिस ने भी लाठियां भांज दी. कई लोगों के चोटहिल होने पर भड़की भीड़ ने पथराव कर दिया. बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए, एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया, कई को हिरासत में लिया गया है।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने शहीद परिवारों को दी होली की शुभकामनाएं

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 14, 2025 15:41:28
Amretha, Uttar Pradesh:

उन्नाव में नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक और भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने होली पर एक अनूठी पहल की. उन्होंने देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों के परिवारों के साथ होली का त्योहार मनाया. द्विवेदी ने शहीद शशिकांत तिवारी, अजीत कुमार आज़ाद, कैलाश कुमार यादव, सुशील कुमार गौतम और विजय कुमार सहित कई शहीदों के घर जाकर उनके चित्रों पर गुलाल चढ़ाया। उन्होंने परिवारों को मिठाई और उपहार भी भेंट किए।

0
Report
Unnao209859blurImage

Unnao - होली के हुड़दंग में एक की मौत,आरोपी हिरासत में

Atul SrivastavaAtul SrivastavaMar 14, 2025 15:36:01
Nawabganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव के थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में शराब के नशे में हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली.शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में धीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने सुखलाल और उसकी पत्नी मंजू को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को धीरेन्द्र और सुखलाल के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट में धीरेन्द्र को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, पुलिस ने कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया है।

0
Report