
Unnao - क्रिकेट मैच में सट्टा, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
उन्नाव, क्रिकेट मैच के नाम पर सट्टा खेला जा रहा था, लेकिन एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस की जॉइंट एक्शन में दो सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पुरानी बाजार क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
Unnao - विधायक ने किया पांच अनाथ बेटियों का कन्यादान, बनें इंसानियत के प्रतीक
उन्नाव सदर के BJP विधायक पंकज गुप्ता ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए पांच अनाथ और गरीब बेटियों का कन्यादान किया. उन्होंने पिता बनकर वैदिक रीति-रिवाज से बेटियों की शादी करवाई, और दान-दहेज भी अपने निजी खर्च से दिया।
Unnao - अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर उन्नाव में वीरगति को प्राप्त अग्निशमन कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में मुख्य सूचना अधिकारी अनूप सिंह और एफएसओ शिवराम यादव समेत कई अधिकारी एवं दमकल कर्मी मौजूद रहे।
Unnao - मंदिर से चुराया गया पीतल का घंटा, CCTV में कैद हुई वारदात
उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के अर्जुन खेड़ा डीहा गांव में एक मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. चोर मंदिर से कीमती पीतल का घंटा चुरा ले गया और सबसे हैरानी की बात यह रही कि वह बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
Unnao - आम आदमी पार्टी ने अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर चलाया रचनात्मक अभियान
उन्नाव, आम आदमी पार्टी ने अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार एक रचनात्मक अभियान चलाया, इस अभियान के तहत उन्नाव जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में कांशीराम कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व पार्क की साफ-सफाई की गई।
डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर
उन्नाव, शनिवार रात हरदोई-उन्नाव मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा माखी थाना क्षेत्र के बंगला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि डंपर चालक ने ऑटो को बचाने की कोशिश में बाइक को टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
उन्नाव का बड़ा चौराहा बन गया है जाम का गढ़,लोग हुए परेशान
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बड़ा चौराहा पर हर रोज लगने वाला जाम अब शहरवासियों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। स्थिति यह हो गई है कि पुलिस-प्रशासन की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आती है।
Unnao - नाबालिग बेटी के लापता होने पर पिता ने पुलिस में की शिकायत
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार गुप्ताl ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पीड़ित ने शर्मा फैक्चर में कार्यरत आकाश पुत्र मनोज निवासी तालिब सराय (वर्तमान में अंबेडकर नगर, गदनखेड़ा) पर 8 अप्रैल 2025 को बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पिता ने जताई बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. विजय गुप्ता ने बताया कि 9 अप्रैल को सदर कोतवाली में तहरीर दी गई थी लेकिन अब तक उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका है।
Unnao - नियामत पुर में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
विकास खंड सफीपुर के मिर्जापुर (नियामतपुर) गांव में चंद्रशेखर आज़ाद साहित्यिक सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गांव के युवा कवि डॉ. प्रमोद कुशवाहा के संयोजन में आयोजित इस भव्य और दिव्य आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकार, हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
Unnao - अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, दर्जनों घर राख
उन्नाव फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए और राख में तब्दील हो गए।
Unnao - पुलिस अधीक्षक ने पुरवा कोतवाली का किया निरीक्षण
दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा थाना पुरवा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, भोजनालय, बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक कर क्षेत्राधिकारी पुरवा श्री अजय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक पुरवा श्री अमरनाथ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी पुरवा एवं प्रभारी निरीक्षक पुरवा मय भारी पुलिस बल के साथ थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत कस्बे मे पैदल गश्त की गई।
Unnao - SP के निर्देश पर ईदगाह क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी
जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर शहर की ईदगाह और आसपास के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और अन्य सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
UNNAO - प्रेमी जोड़े ने आम के बाग में की आत्महत्या,गांव में मातम
Unnao - नवाबगंज में चोरों का आतंक, भाई की शादी से लौटे युवक की बाइक चोरी
नवाबगंज में चोरों का आतंक, भाई की शादी से लौटे युवक की बाइक चोरी. साप्ताहिक बाजार में अपाची बाइक चोरी, पीड़ित ने अजगैन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. नवाबगंज बाजार में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को साप्ताहिक बाजार में एक और बाइक चोरी की घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Unnao - नेताओं के बच्चों का मनोरंजन करते दिखे पुलिसकर्मी
उन्नाव, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन अरुण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चेयरमैन के बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है क्या अब नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उनके बच्चों का मनोरंजन करने के लिए लगाए जा रहे हैं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी मैदान में चेयरमैन के बच्चे के साथ बैट-बॉल खेलते दिख रहे हैं. इससे ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या सरकार और प्रशासन को गुमराह कर नेता सिर्फ दिखावे के लिए सुरक्षा ले रहे हैं।
Unnao - भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
मौरावां में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी का पहली बार आगमन हुआ, उनका स्वागत नगर पंचायत स्थित विधायक अनिल सिंह के कार्यालय पर किया गया. विधायक अनिल सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष को बड़ी माला पहनाई। साथ ही स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किया।
Unnao - अवैध ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 ई-रिक्शा सीज
उन्नाव, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहे पर बुधवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चले अभियान में कुल 14 ई-रिक्शाओं को सीज किया गया, जबकि 9 का चालान काटा गया।
उन्नाव में डंपर चालक की पिटाई
उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर में बुधवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे से नाराज़ युवक ने गुस्से में आकर डंपर चालक की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी. घटना के दौरान डंपर सड़क पर खड़ा हो गया, जिससे इलाके में लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच, मारपीट की पूरी घटना एक राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Unnao - सफाई व्यवस्था पर बिफरे लोग, डीएम कार्यालय में की शिकायत
नगर पालिका क्षेत्र में फैली गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था, न सही सड़के न रोड आदि से परेशान लोगों का सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। नरेंद्र नगर, जवाहर नगर, कलेक्टर गंज और एबी नगर समेत कई मोहल्लों के निवासियों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Unnao - पूनम की रहस्यमय मौत ने गांव में सनसनी फैला दी
उन्नाव, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केवाना गांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है, जो अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रहती थी।
उन्नाव की सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल, युवक ने हाथों से उखाड़ी गिट्टियाँ
उन्नाव जनपद के धौधी रौतापुर गांव में बनी PWD की डामरीकृत सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक केवल हाथ और पैर से ही सड़क की गिट्टियाँ उखाड़ रहा है, जिससे सड़क की बेहद खराब गुणवत्ता सामने आ रही है।
Unnao - 5.2 किलो अवैध नशीले पर्दाथ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उन्नाव, 5.2 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, आसीवन पुलिस ने सिर्सकन्हर तिराहे से चेकिंग के दौरान दो तस्करों अनवार अली जालौन और मनोज तिवारी कानपुर देहात को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 5.2 किलो चरस कीमत लगभग 50 लाख रुपये और ₹9, 500 नकद बरामद हुए. तस्कर रक्सौल बिहार से नशा लाकर कई जिलों में सप्लाई करते थे. NDPS एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई जारी।
Unnao - गेहूं की कटाई के दौरान जमीन विवाद ने बढ़ाया तनाव
उन्नाव, फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कटरी औरंगाबाद इलाके में रविवार को गेहूं की कटाई के दौरान दो पक्षों में जमीन सीमांकन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक जा पहुँचा।
Unnao - रिटायर्ड सैन्य अधिकारी का शराब पीकर हंगामा
Unnao - 3.85 करोड़ की अनियमितता, एफआईआर का इंतजार
उन्नाव, जिले में 3.85 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है. सीडीओ के स्पष्ट निर्देश के बावजूद उपायुक्त स्वत: रोजगार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की पहल नहीं की है।
Unnao - नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
उन्नाव, जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।