Back
Rahul Bajpai Ankit
Hardoi241123blurImage

Hardoi: पाली में भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMay 18, 2025 15:40:53
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। यात्रा रामलीला चौराहे से शुरू होकर कस्बे के बरगद तिराहा होकर मां पंतवारी देवी मंदिर पहुंची। यही पर यात्रा का समापन हुआ।
1
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi - अग्निशमन व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMay 13, 2025 15:37:24
Pali, Uttar Pradesh:
पाली के रूपापुर मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास बाइक व अग्निशमन गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। एक कि पहचान हरपालपुर क्षेत्र के रूप में हुई है जबकि दूसरे मर्तक की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
1
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi - चादर फाड़ने के शक में पड़ोसियों को लाठी-डंडों से पीटा, चार घायल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMay 13, 2025 04:48:17
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ में चादर फाड़ने के शक में लड़ाई हो गई। नागेश्वर ने घर की महिलाओं के साथ मिलकर पड़ोसियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसमें प्रेमकांत व उसकी तीन बहने घायल हो गई। पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

1
Report
Hardoi241124blurImage

पाली में भाजपाइयों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMay 12, 2025 14:40:11
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के रामलीला चौराहे पर भाजपाइयों ने सोमवार को पाकिस्तान का पुतला फूंका। भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी ने बताया कि पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है। आतंकवाद की आड़ में भारत की शांति को भंग करने का काम करता है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारती सेना ने पकिस्तान को उसी की भाषा में समझाने का काम किया है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आता है तो भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जबाब देगी जिसकी उन्होंने कल्पना तक नही की होगी। इस मौके पर तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पाली में प्रबुद्ध समागम का हुआ आयोजन

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 28, 2025 04:13:15
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे के वीर मैरिज लाॅन में भाजपा का प्रबुद्ध समागम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शिरकत की। इस दौरान विधायक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने निर्दोष टूरिस्टों को मौत के घाट उतार है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाएगी जो पूरे विश्व में मिशाल बनेगी, इस दौरान उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी बल दिया।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - बाइक हादसे में दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 25, 2025 13:06:25
Pali, Uttar Pradesh:

शाहाबाद थाने के सिकन्दर निवासी रामगुनी अपने मायके हरपालपुर के महितापुर से बाइक पर सवार होकर अपने देवर अनुदेश व तीन बच्चों के साथ ससुराल जा रही थी। बाइक पर तीन मासूमों सहित पांच लोग सवार थे। शाहाबाद मार्ग पर कस्बे के बैरियर तिराहे के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए सड़क पर पड़ी मौरंग में बाइक का पहिया पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सामने से आ रहे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। बाइक सड़क पर गिरने से उस पर सवार दो मासूम भाई-बहन डंपर के पहिये के नीचे आ गए और कुचल गए। जबकि सड़क के दूसरी तरफ गिरने से मां और उसकी गोद में एक मासूम बाल-बाल बच गया। हैलमेट होने के कारण बाइक चालक को भी मामूली चोटें ही आई है। 

1
Report
Hardoi241123blurImage

कमलाकांत वाजपेयी के कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 22, 2025 04:07:43
Hunseypur, Uttar Pradesh:

पाली के रामलीला मैदान पर पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेयी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री ने विपक्ष को जमकर घेरा। कहाँ महाकुंभ जैसे आयोजन को विपक्ष ने मृत्यूकुंभ बता दिया। बंगाल की घटना पर यहाँ का विपक्ष चुप बैठा है। कार्यक्रम में मंच संचालन राजन शुक्ला ने किया।

1
Report
Hardoi241123blurImage

दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक को 26 करोड़ का आयकर नोटिस

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 08, 2025 09:42:13
Pali, Uttar Pradesh:

दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक को आयकर विभाग के द्वारा 26 करोड़ का नोटिस भेज दिया गया, नोटिस घर पहुंचते ही युवक के पारिवारिक जनों में हड़कंप मच गया. सूचना युवक को दी गई, दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आये युवक ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई. युवक ने पुलिस साइबर सेल में भी प्रार्थना पत्र दिया है. पाली के अतर्जी गांव के रामहरि तिवारी के बेटे राजेश तिवारी की माने तो 2019 में अप्रैल में उसकी शादी के 3 महीने बाद वह काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पाली में 14 वां दुर्गा जागरण: कलाकारों ने माता रानी का गुणगान किया

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 04, 2025 12:56:28
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण पर 14 वां विशाल दुर्गा जागरण हुआ, जागरण में आये कलाकारों ने माता रानी का गुणगान कर मैया की खुश किया।

0
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi - पाली के मुख्य बाजार में दो चूड़ी दुकानदारों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitApr 02, 2025 15:04:56
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में सिराजुद्दीन व हामिद की चूड़ी की दुकान है। बुधवार की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई है।
1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - किसानों की सूझबूझ से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलने से बची

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 31, 2025 16:03:46
Pali, Uttar Pradesh:

पाली के गर्रा किनारे गुटकामऊ के पास सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया. हालांकि किसानों की सूझबूझ से जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया, जरा देर होने पर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से बाल- बाल बच गई।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - ज्वाला देवी से ज्योति लेकर पाली पहुंचा भक्तों का जत्था, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 30, 2025 12:55:56
Pali, Uttar Pradesh:

26 मार्च को भक्तों का जत्था पाली से ज्योति लेने हिमाचल गया था, रविवार को जत्था ज्योति लेकर पाली पहुंचा. यहां भक्तों ने ज्योति का स्वागत किया, ढोल नगाड़े पर भक्त जमकर झूमे. पूजा अर्चना के बाद ज्योति को मंदिर में स्थापित किया गया, 3 अप्रैल को जागरण होगा।

1
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi - संदिग्ध हालत में मिला वेटर का शव ,जांच में जुटी पुलिस

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 28, 2025 15:39:11
Pali, Uttar Pradesh:

पाली थाने के सरसई गावं के पास स्थित ढ़ाबे पर बानगावं थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर निवासी जगवीर बतौर वेटर काम करता था। शुक्रवार की सुबह उसका शव ढ़ाबे पर कमरे के चारपाई पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस व परिजन पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi- किशोरी को भगा कर ले जाने वाला गिरफ्तार

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 27, 2025 13:06:33
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

पाली थाने के एक गावं निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार की सुबह चार बजे उसकी नाबालिक बेटी को गावं का ही युवक शिवम भगा ले गया है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे शिवम को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है। शिवम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - शिव मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने भेजा जेल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 27, 2025 12:03:55
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

हरदोई, पाली थाने के ज्यूरा गावं स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात मझिला थाने के बिल्हेया गावं निवासी मुकेश ने शिव मंदिर से घंटा चोरी कर लिया था, उसके बाद बाइक पर बोरी बांधकर भाग ही रहा था कि तभी मंदिर से कुछ दूर बाइक फंसने से वह गिर गया. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: पाली थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से घंटा घंटा चुराकर भाग रहा था चोर, ग्रामिणों ने पकड़ा

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 27, 2025 05:20:55
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

पाली थाना क्षेत्र के ज्यूरा गांव स्थित पनिहास शिव मंदिर से एक चोर घंटा चोरी कर भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे रात करीब 2 बजे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पाली से 57 सदस्यीय भक्तों का जत्था मां ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 26, 2025 13:38:45
Pali, Uttar Pradesh:

पाली के मां पंतवारी देवी मंदिर से आज 57 सदस्यों का जत्था ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना हुआ है,जो 30 मार्च को ज्योति लेकर वापस आएगा। इसके बाद धूमधाम से ज्योति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

0
Report
Hardoi241406blurImage

Hardoi- पति ने गुस्से में काटी पत्नी की नाक, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 08, 2025 18:26:52
Chandeli, Uttar Pradesh:

घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट ली। गुरुवार रात हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। महिला प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी विशाल की शादी चार साल पहले मझिला थाना क्षेत्र के आंझी गांव निवासी मोहिनी से हुई थी। बीस दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी, लेकिन गुरुवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर विशाल ने पत्नी की नाक काट ली, जिससे वह लहूलुहान हो गई।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: कार की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान गई जान

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 04, 2025 14:43:31
Pali, Uttar Pradesh:

रदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी युवक मंगलवार शाम अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। रास्ते में पाली के गर्रा पुल पर एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें शाहाबाद ले जाया गया, जहां उनकी जान चली गई। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को 47 हजार की नगदी के साथ पकड़कर भेजा जेल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 03, 2025 13:04:00
Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:

पाली पुलिस ने लखीमपुर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने पाली के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से मटेरियल चोरी किया था. पुलिस ने तीनों को पकड़ा है, पुलिस ने इनके पास से 47 हजार रुपये भी बरामद किए. तीनों को जेल भेज दिया गया है।

1
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi - पाली थाने पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसपी ने दिए मेडल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitMar 01, 2025 18:27:00
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने 10 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। शनिवार को प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसपी नीरज जादौन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - आपस में भिड़े दो बराती, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitFeb 26, 2025 15:40:10
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे में एक बारात में शामिल होने आई दो युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

1
Report
Hardoi241123blurImage

शाहजहांपुर जा रही बारात की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, चालक की गई जान, चार घायल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitFeb 24, 2025 15:54:57
Pali, Uttar Pradesh:

धोरलिया गांव से शाहजहांपुर जा रही बारात में शामिल एक कार हादसे का शिकार हो गई। पाली थाना क्षेत्र के सांडी खेड़ा निवासी कुलदीप की कार बारात में बुक थी, जिसमें वह 7-8 बारातियों को लेकर जा रहा था। भरखनी मार्ग पर मेघपुर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi -खेत में संदिग्ध हालत में मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitFeb 20, 2025 11:59:25
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बा के मोहल्ला सुलह सरायं निवासी राकेश थाने पर चौकीदार है. बुधवार की रात उनका शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने पारिवारिक भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है।

1
Report
Hardoi241124blurImage

Hardoi: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की गई जान

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitFeb 18, 2025 02:34:50
Pali, Uttar Pradesh:

पाली के भाहपुर गांव की रहने वाली महिला अपने बच्चों को लेने जेठ के घर जा रही थी। तभी रूपापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।

1
Report
Hardoi241203blurImage

हरदोईः जूलरी की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार हुई महिला, घटना सीसीटीवी में कैद

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitFeb 15, 2025 18:09:43
Kalyanmal, Uttar Pradesh:

पाली के मोहल्ला बाजार में अमन रस्तोगी की सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम अमन की दुकान पर एक महिला एक पुरुष के साथ ग्राहक बनकर आई। सोने की चेन देखने के दौरान मौका पाकर महिला सोने की चैन लेकर फरार हो गई है। यह पूरी घटना दुकान के सीएटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1
Report