Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rahul Bajpai Ankit
Hardoi241123

पाली में गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitOct 25, 2025 14:10:39
Pali, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर जनपद के रौजा थाने के टिकरा गावं निवासी अंकित अपने साथी सुधाकर के साथ पाली थाने के सहजनपुर गावं आया था। वापस जाते समय अंकित की बाइक को सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी सुधाकर को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
14
comment0
Report
Hardoi241123

पाली गर्रा नदी में डूबे युवक का शव 41 घण्टे बाद हुआ बरामद

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitOct 24, 2025 06:13:03
Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानमी निवासी अलगू कश्यप बुधवार की दोपहर 2 बजे गर्रा पुल पर नदी में मछली पकड़ने गया था। तभी वह डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई शुराग नही मिला था। शुक्रवार की सुबह घटना के तीसरे दिन अलगू का शव करीब आठ किलोमीटर दूर लखमापुर से बरामद हुआ है। पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी है। घटना से परिजनों का बुरा हाल है।
12
comment0
Report
Hardoi241123

गर्रा नदी पर मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, तलाश में जुटी पुलिस

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitOct 22, 2025 13:39:48
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम निवासी अलगू कश्यप बुधवार को दो बजे मछली पडकने गया था। वह गर्रा पुल के पास नदी में मछली पकड़ने उतरा। गहरे पानी मे जाने से वह डूब गया। जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसकी तलाश की जा रही है अभी उसका कोई शुराग नही मिला है।
13
comment0
Report
Hardoi241123

पाली क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, हजारों की नगदी और लाखों का जेवर चोरी

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitSept 26, 2025 14:12:05
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने के हाजरी की मड़ैया गावं में गुरुवार की रात दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया और नगदी समेत लाखो का माल लेकर फरार हो गए। हजारी की मड़ैया गावं निवासी धीरेंद्र का दावा है परिवार के साथ छत पर लेटे थे। सुबह नीचे आये तो देखा चोर कमरे में रखे बख्शे से 30 हजार की नगदी और लाखों कर जेवर चोरी कर ले गए। इसी गावं के प्रमोद के घर भी चोरों ने धावा बोला यहां से भी चोर बख्से में रखी चार हजार की नगदी और पायल चुरा ले गए। पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया जांच की जा रही है।
14
comment0
Report
Advertisement
Hardoi241123

पाली क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने ऐसे निकल पड़े भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा "नीरज"

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitSept 08, 2025 13:22:32
Pali, Uttar Pradesh:
पाली क्षेत्र में गर्रा नदी में आई बाढ़ से कहारकोला सहित करीब 20 गावं प्रभावित है। सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने मुख्य मार्ग जलमग्न होने के कारण ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। नीरज मिश्रा पहले राही, बारी सूरापुर सिंगुलापुर पहुंचे। इसके बाद नाव पर बैठकर कहारकोला भी गए। उन्होंने कहा इस दैवीय संकट की घड़ी में वह क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ितो के साथ खड़े हैं।।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top