
Hardoi: पाली में भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
Hardoi - अग्निशमन व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों की मौत
Hardoi - चादर फाड़ने के शक में पड़ोसियों को लाठी-डंडों से पीटा, चार घायल
पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ में चादर फाड़ने के शक में लड़ाई हो गई। नागेश्वर ने घर की महिलाओं के साथ मिलकर पड़ोसियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसमें प्रेमकांत व उसकी तीन बहने घायल हो गई। पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पाली में भाजपाइयों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
Hardoi - पाली में प्रबुद्ध समागम का हुआ आयोजन
पाली कस्बे के वीर मैरिज लाॅन में भाजपा का प्रबुद्ध समागम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शिरकत की। इस दौरान विधायक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने निर्दोष टूरिस्टों को मौत के घाट उतार है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाएगी जो पूरे विश्व में मिशाल बनेगी, इस दौरान उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी बल दिया।
Hardoi - बाइक हादसे में दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत
शाहाबाद थाने के सिकन्दर निवासी रामगुनी अपने मायके हरपालपुर के महितापुर से बाइक पर सवार होकर अपने देवर अनुदेश व तीन बच्चों के साथ ससुराल जा रही थी। बाइक पर तीन मासूमों सहित पांच लोग सवार थे। शाहाबाद मार्ग पर कस्बे के बैरियर तिराहे के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए सड़क पर पड़ी मौरंग में बाइक का पहिया पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सामने से आ रहे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। बाइक सड़क पर गिरने से उस पर सवार दो मासूम भाई-बहन डंपर के पहिये के नीचे आ गए और कुचल गए। जबकि सड़क के दूसरी तरफ गिरने से मां और उसकी गोद में एक मासूम बाल-बाल बच गया। हैलमेट होने के कारण बाइक चालक को भी मामूली चोटें ही आई है।
कमलाकांत वाजपेयी के कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना
पाली के रामलीला मैदान पर पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेयी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री ने विपक्ष को जमकर घेरा। कहाँ महाकुंभ जैसे आयोजन को विपक्ष ने मृत्यूकुंभ बता दिया। बंगाल की घटना पर यहाँ का विपक्ष चुप बैठा है। कार्यक्रम में मंच संचालन राजन शुक्ला ने किया।
दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक को 26 करोड़ का आयकर नोटिस
दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक को आयकर विभाग के द्वारा 26 करोड़ का नोटिस भेज दिया गया, नोटिस घर पहुंचते ही युवक के पारिवारिक जनों में हड़कंप मच गया. सूचना युवक को दी गई, दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आये युवक ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई. युवक ने पुलिस साइबर सेल में भी प्रार्थना पत्र दिया है. पाली के अतर्जी गांव के रामहरि तिवारी के बेटे राजेश तिवारी की माने तो 2019 में अप्रैल में उसकी शादी के 3 महीने बाद वह काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया।
Hardoi - पाली में 14 वां दुर्गा जागरण: कलाकारों ने माता रानी का गुणगान किया
पाली कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण पर 14 वां विशाल दुर्गा जागरण हुआ, जागरण में आये कलाकारों ने माता रानी का गुणगान कर मैया की खुश किया।
Hardoi - पाली के मुख्य बाजार में दो चूड़ी दुकानदारों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट
Hardoi - किसानों की सूझबूझ से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलने से बची
पाली के गर्रा किनारे गुटकामऊ के पास सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया. हालांकि किसानों की सूझबूझ से जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया, जरा देर होने पर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से बाल- बाल बच गई।
Hardoi - ज्वाला देवी से ज्योति लेकर पाली पहुंचा भक्तों का जत्था, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
26 मार्च को भक्तों का जत्था पाली से ज्योति लेने हिमाचल गया था, रविवार को जत्था ज्योति लेकर पाली पहुंचा. यहां भक्तों ने ज्योति का स्वागत किया, ढोल नगाड़े पर भक्त जमकर झूमे. पूजा अर्चना के बाद ज्योति को मंदिर में स्थापित किया गया, 3 अप्रैल को जागरण होगा।
Hardoi - संदिग्ध हालत में मिला वेटर का शव ,जांच में जुटी पुलिस
पाली थाने के सरसई गावं के पास स्थित ढ़ाबे पर बानगावं थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर निवासी जगवीर बतौर वेटर काम करता था। शुक्रवार की सुबह उसका शव ढ़ाबे पर कमरे के चारपाई पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस व परिजन पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।
Hardoi- किशोरी को भगा कर ले जाने वाला गिरफ्तार
पाली थाने के एक गावं निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार की सुबह चार बजे उसकी नाबालिक बेटी को गावं का ही युवक शिवम भगा ले गया है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे शिवम को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है। शिवम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Hardoi - शिव मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने भेजा जेल
हरदोई, पाली थाने के ज्यूरा गावं स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात मझिला थाने के बिल्हेया गावं निवासी मुकेश ने शिव मंदिर से घंटा चोरी कर लिया था, उसके बाद बाइक पर बोरी बांधकर भाग ही रहा था कि तभी मंदिर से कुछ दूर बाइक फंसने से वह गिर गया. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
Hardoi: पाली थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से घंटा घंटा चुराकर भाग रहा था चोर, ग्रामिणों ने पकड़ा
पाली थाना क्षेत्र के ज्यूरा गांव स्थित पनिहास शिव मंदिर से एक चोर घंटा चोरी कर भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे रात करीब 2 बजे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hardoi - पाली से 57 सदस्यीय भक्तों का जत्था मां ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना
पाली के मां पंतवारी देवी मंदिर से आज 57 सदस्यों का जत्था ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना हुआ है,जो 30 मार्च को ज्योति लेकर वापस आएगा। इसके बाद धूमधाम से ज्योति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
Hardoi- पति ने गुस्से में काटी पत्नी की नाक, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट ली। गुरुवार रात हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। महिला प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी विशाल की शादी चार साल पहले मझिला थाना क्षेत्र के आंझी गांव निवासी मोहिनी से हुई थी। बीस दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी, लेकिन गुरुवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर विशाल ने पत्नी की नाक काट ली, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
Hardoi: कार की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान गई जान
रदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी युवक मंगलवार शाम अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। रास्ते में पाली के गर्रा पुल पर एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें शाहाबाद ले जाया गया, जहां उनकी जान चली गई। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है।
Hardoi - पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को 47 हजार की नगदी के साथ पकड़कर भेजा जेल
पाली पुलिस ने लखीमपुर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने पाली के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से मटेरियल चोरी किया था. पुलिस ने तीनों को पकड़ा है, पुलिस ने इनके पास से 47 हजार रुपये भी बरामद किए. तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Hardoi - पाली थाने पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसपी ने दिए मेडल
Hardoi - आपस में भिड़े दो बराती, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
पाली कस्बे में एक बारात में शामिल होने आई दो युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहजहांपुर जा रही बारात की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, चालक की गई जान, चार घायल
धोरलिया गांव से शाहजहांपुर जा रही बारात में शामिल एक कार हादसे का शिकार हो गई। पाली थाना क्षेत्र के सांडी खेड़ा निवासी कुलदीप की कार बारात में बुक थी, जिसमें वह 7-8 बारातियों को लेकर जा रहा था। भरखनी मार्ग पर मेघपुर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hardoi -खेत में संदिग्ध हालत में मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पाली कस्बा के मोहल्ला सुलह सरायं निवासी राकेश थाने पर चौकीदार है. बुधवार की रात उनका शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने पारिवारिक भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है।
Hardoi: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की गई जान
पाली के भाहपुर गांव की रहने वाली महिला अपने बच्चों को लेने जेठ के घर जा रही थी। तभी रूपापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।
हरदोईः जूलरी की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार हुई महिला, घटना सीसीटीवी में कैद
पाली के मोहल्ला बाजार में अमन रस्तोगी की सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम अमन की दुकान पर एक महिला एक पुरुष के साथ ग्राहक बनकर आई। सोने की चेन देखने के दौरान मौका पाकर महिला सोने की चैन लेकर फरार हो गई है। यह पूरी घटना दुकान के सीएटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।