
Hardoi: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की गई जान
पाली के भाहपुर गांव की रहने वाली महिला अपने बच्चों को लेने जेठ के घर जा रही थी। तभी रूपापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।
हरदोईः जूलरी की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार हुई महिला, घटना सीसीटीवी में कैद
पाली के मोहल्ला बाजार में अमन रस्तोगी की सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम अमन की दुकान पर एक महिला एक पुरुष के साथ ग्राहक बनकर आई। सोने की चेन देखने के दौरान मौका पाकर महिला सोने की चैन लेकर फरार हो गई है। यह पूरी घटना दुकान के सीएटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Farrukhabad: सड़क के गड्ढे में फंसी बाइक, गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला
पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी विनीता अपनी ससुराल शाहजहांपुर जिले के लालपुर जा रही थीं। वह चार दिन से मायके में थी और सुबह भतीजे के साथ बाइक से निकली। रास्ते में भरखनी पुलिया के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया जिससे विनीता उछलकर मुंह के बल सड़क पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल विनीता को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Hardoi: पाली थाने का ASP ने किया निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश
पाली थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण रविवार को ASP मार्तण्ड प्रताप सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।
Hardoi- छात्रा के पीछे जा रहे दो मनचलों को ग्रामीणों धुनकर किया पुलिस के हवाले
Hardoi - नवजात शिशु की मृत्यु के बाद ,रातों रात अस्पताल गायब
पाली कस्बे के बरगद तिराहे पर हिन्द हॉस्पिटल संचालित था,जो की रातों रात गायब हो गया , दरअसल मंगलवार को यहां एक महिला के प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई ,जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने नवजात शिशु को दफना दिया ,और जैसे ही परिजन के कहने पर जांच की गई तो स्वाथ्य विभाग के संचालक रातों रात गायब हो गए।
Hardoi - ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मृत्यु
पचदेवरा थाने के मानपारा गावं निवासी देवेश रविवार की शाम पत्नी को लेने ससुराल कांट जा रहा था. अंनगपुर के पास सड़क हादसे में वह घायल हो गया. परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करदिया।
Hardoi - पाली में फाउंडेशन संस्थान ने 250 गरीबों को बांटी राशन किट व अन्य सामग्री
पाली , कस्बा में शनिवार को होप वेटर फाउंडेशन की ओर से 250 गरीब परिवारों को कंबल और राशन किट दी गई .फाउंडेशन के अध्यक्ष नावेद खान ने बताया 1 जनवरी से उनकी टीम गरीब असहाय लोगो की मदद में लगी हुई है, टीम के द्वारा नई बस्ती, रामापुर, मड़ैया, अनंगपुर, कमालपुर, आमतारा, निजामपुर, दिलदार नगर आदि गांवों सहित करीब 2 हजार जरूरत मंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई है. राशन किट में 5 किलो चावल, 3 किलो चीनी, 2 किलो सरसो का तेल, मसाले, चाय पत्ती, नमक, छोले, दाल, कंबल, शॉल, जर्सी और स्वेटर आदि समान है।
हरदोई-पाली के जमलापुर स्थित गुरुद्वारे पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन
Pali: मकर संक्रांति पर भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
पाली के मुख्य चौराहे पर मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर और क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किया। भंडारे में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
हरदोईः ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर महिला की मौत
लोनार थाना क्षेत्र निवासी छुटकुन्ना देवर के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी। तभी पाली क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को रौंद दिया। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
Hardoi - कोहरे के प्रकोप की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में सड़कों पर घना कोहरा होने से पास का भी दिखना मुश्किल है। वाहन चालक अपने वाहनों की लाइट जलाकर गुजरने को मजबूर है। हवाओं के साथ पड़ रहे कोहरे से ठंड भी काफी बढ़ गई है।
हरदोईः पाली के पूर्वी गदरिया में बजरंगबली की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, मामले के जांच में जुटी पुलिस
पाली के पूर्वी गदरिया गावं में कुछ अराजकतत्वों ने बजरंगबली की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने मामले की जांच की औऱ ग्रामीणों से बात की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरदोईः पाली में व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग कर रहे रेस्टोरेंट संचालक और उसके भाई पर मुकदमा दर्ज
पाली के रामलीला चौराहे पर गुप्ता रेस्टोरेंट पर बृहस्पतिवार को पूर्ति विभाग ने छापेमारी की थी। टीम ने यहां से व्यावसायिक की जगह 6 घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग में होते पाए थे। पूर्ति निरीक्षक अधिकारी अशोक कुमार ने रेस्टोरेंट संचालक देवेश गुप्ता उर्फ पिंटू और उसके भाई मंजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पाली-शाहाबाद मार्ग पर बेगराजपुर के पास दो ट्रैक्टर-ट्राली आपस में टकराकर बीच सड़क पर पलटी
पाली शाहाबाद मार्ग पर बेगराजपुर गांव के पास बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे दो ट्रैक्टर-ट्राली आपस में टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। इसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाया, जिसके बाद रास्ता फिर से चालू हो सका। इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पाली पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पचदेवरा थाने में 30 नवंबर को दिन्ने के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने भरखनी मोड़ से दिन्ने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरदोईः खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर रेस्टोरेंट में प्रयोग हो रहे 6 घरेलू सिलेंडर पकड़े
पाली के गुप्ता रेस्टोरेंट पर घरेलू सिलेंडर प्रयोग होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर यहां से 6 सिलेंडर पकड़े हैं।
पाली में खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन
पाली कस्बे के मां पंतवरी देवी मंदिर में नए साल के अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे पूजन-अर्चन के साथ कीर्तन की शुरुआत हुई। बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए। कीर्तन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
हरदोईः पाली के मां पंथवारी देवी मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का कीर्तन हुआ शुरू
पाली के मां पंथवारी देवी मंदिर पर नव वर्ष के अवसर पर भक्तों ने खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित किया।
हरदोईः शिक्षा और तकनीकी को नई दिशा देने के लिए पाली में खोली गई एकाग्र डिजिटल लाइब्रेरी
बुधवार को नववर्ष के अवसर पर शिक्षा और तकनीकी नवाचार को एक नई दिशा देते हुए पाली के आजादनगर मोहल्ले में गल्ला मंडी के निकट एकाग्र डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। पाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने फीता काटकर इस आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक गणेश मिश्रा ने उद्घाटन समारोह में बताया छात्रों को एक शिफ्ट का 450, दो शिफ्ट का 800 और फुल डे का 1200 रुपये का शुल्क देना होगा।
Hardoi - सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में सांसद, विधायक क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने नवीन भवन का किया लोकार्पण
हरदोई,नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में प्रांतीय माध्यमिक प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कई उच्च पदस्थ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत, और विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह, शिवम तिवारी, विशाल आदि मौजूद रहे।