पाली में खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन
पाली कस्बे के मां पंतवरी देवी मंदिर में नए साल के अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे पूजन-अर्चन के साथ कीर्तन की शुरुआत हुई। बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए। कीर्तन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
हरदोईः पाली के मां पंथवारी देवी मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का कीर्तन हुआ शुरू
पाली के मां पंथवारी देवी मंदिर पर नव वर्ष के अवसर पर भक्तों ने खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित किया।
हरदोईः शिक्षा और तकनीकी को नई दिशा देने के लिए पाली में खोली गई एकाग्र डिजिटल लाइब्रेरी
बुधवार को नववर्ष के अवसर पर शिक्षा और तकनीकी नवाचार को एक नई दिशा देते हुए पाली के आजादनगर मोहल्ले में गल्ला मंडी के निकट एकाग्र डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। पाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने फीता काटकर इस आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक गणेश मिश्रा ने उद्घाटन समारोह में बताया छात्रों को एक शिफ्ट का 450, दो शिफ्ट का 800 और फुल डे का 1200 रुपये का शुल्क देना होगा।
Hardoi - सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में सांसद, विधायक क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने नवीन भवन का किया लोकार्पण
हरदोई,नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में प्रांतीय माध्यमिक प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कई उच्च पदस्थ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत, और विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह, शिवम तिवारी, विशाल आदि मौजूद रहे।