Back

पाली क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने ऐसे निकल पड़े भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा "नीरज"
Pali, Uttar Pradesh:
पाली क्षेत्र में गर्रा नदी में आई बाढ़ से कहारकोला सहित करीब 20 गावं प्रभावित है। सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने मुख्य मार्ग जलमग्न होने के कारण ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। नीरज मिश्रा पहले राही, बारी सूरापुर सिंगुलापुर पहुंचे। इसके बाद नाव पर बैठकर कहारकोला भी गए। उन्होंने कहा इस दैवीय संकट की घड़ी में वह क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ितो के साथ खड़े हैं।।
14
Report
पाली में एक बार फिर बाढ़ का कहर, टापू में तब्दील हुआ कहारकोला, नाव के सहारे गुजर रहे ग्रामीण
Pali, Uttar Pradesh:
पाली में बाढ़ की स्थिती दिन प्रतिदिनी भयावह होती जा रही है। गर्रा नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी नदी में करीब एक से डेढ़ फिर पानी बढ़ा है। ऐसे में तटवर्ती गावं के लोग दहशत में है। कहरोकला गावं एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है। यहां के मुख्य मार्ग पर पानी भरने से ग्रामीणों के सामने मुसबीते खड़ी हो गई है। ग्रामीण नाव का सहारा लेकर आवागमन करने को मजबूर हो गए है। कहारकोला, बाबरपुर, रणधीरपुर सहित दर्जनों गावं बाढ़ की जद में है। हजारों बीघा फसल भी जलमग्न हो गई है।
14
Report
पाली के अलियापुर में युवती के सिर में लगी गोली, परिजनों ने आत्महत्या बताया
Pali, Uttar Pradesh:
पाली के अलियापुर गावं नें मानवी (24) का शव रविवार सुबह संदिग्ध हालत में घर में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस को पास में तमंचा भी मिला है। परिजन आत्महत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
15
Report
पाली थाना दिवस में एसडीएम सवायजपुर मंयक कुंडू ने सुनी फरियाद
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने पर समाधान दिवस लगा। जिसमे सवायजपुर एसडीएम मंयक कुंडू ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 शिकायते आई जो सभी राजस्व सम्बधित थी। हालांकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। एसडीएम ने बताया शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम को क्षेत्र रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, कानून गो व लेखपाल मौजूद रहे।
15
Report
Advertisement
गौ रक्षक दल टीम ने मवेशियों से लदे दो पिकअप डाला पकड़े,पुलिस ने एक किशोर सहित पांच पर दर्ज की रिपोर्ट
Pali, Uttar Pradesh:
गुरुवार को गौ रक्षक दल टीम ने निजामपुर पुलिया के पास दो पिकअप डाला पकड़ लिए। दोनों डाला पर करीब 35 मवेशी लदे थे। पुलिस ने दोनों वाहन पर एक किशोर सहित पांच लोग हिरासत में लिए हैं। किशोर सहित पांचों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है।
15
Report