Back

पाली थाना दिवस में एसडीएम सवायजपुर मंयक कुंडू ने सुनी फरियाद
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने पर समाधान दिवस लगा। जिसमे सवायजपुर एसडीएम मंयक कुंडू ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 शिकायते आई जो सभी राजस्व सम्बधित थी। हालांकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। एसडीएम ने बताया शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम को क्षेत्र रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, कानून गो व लेखपाल मौजूद रहे।
15
Report
गौ रक्षक दल टीम ने मवेशियों से लदे दो पिकअप डाला पकड़े,पुलिस ने एक किशोर सहित पांच पर दर्ज की रिपोर्ट
Pali, Uttar Pradesh:
गुरुवार को गौ रक्षक दल टीम ने निजामपुर पुलिया के पास दो पिकअप डाला पकड़ लिए। दोनों डाला पर करीब 35 मवेशी लदे थे। पुलिस ने दोनों वाहन पर एक किशोर सहित पांच लोग हिरासत में लिए हैं। किशोर सहित पांचों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है।
15
Report
पाली में एबीवीपी नेता की मां के साथ टप्पेबाजी करने वाली महिला पति के साथ गिरफ्तार
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के खाराकुआं निवासी रिषभ कात्यायन एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री हैं। 1 जुलाई को उनकी मां कमला की चेन व 5000 रुपये लेकर महिला फरार हो गई थी। पुलिस ने शाहजहांपुर जनपद के पुवायां निवासी गौतम व उसकी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 30000 रुपये, बाइक, सोने के कुंडल बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
15
Report
पाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा !! भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पाली कस्बा !!
Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने यात्रा को रवाना किया। रामलीला चौराहे से शुरू हुई यात्रा बरगद तिराहे, थाने के पास से होकर पंतवारी देवी मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
15
Report
Advertisement
गर्रा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बढाई कहारकोला गांव की मुश्किलें, प्रेमनगर के लिंक व मुख्य मार्ग कटे
Pali, Uttar Pradesh:
पाली की गर्रा नदी का बीती रात जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गावों के लोग दहशत में है। कहारकोला गावं की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर रही है। कहारकोला के पूरव बसे प्रेमनगर के मुख्य व लिंक मार्ग दोनों नदी के बहाव में कट गए हैं। ग्रामीणों का निकलना मुश्किल है। लोग खेतों के रास्ते निकलने को मजबूर है।
15
Report