
Hardoi - पाली के मुख्य बाजार में दो चूड़ी दुकानदारों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट
Hardoi - किसानों की सूझबूझ से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलने से बची
पाली के गर्रा किनारे गुटकामऊ के पास सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया. हालांकि किसानों की सूझबूझ से जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया, जरा देर होने पर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से बाल- बाल बच गई।
Hardoi - ज्वाला देवी से ज्योति लेकर पाली पहुंचा भक्तों का जत्था, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
26 मार्च को भक्तों का जत्था पाली से ज्योति लेने हिमाचल गया था, रविवार को जत्था ज्योति लेकर पाली पहुंचा. यहां भक्तों ने ज्योति का स्वागत किया, ढोल नगाड़े पर भक्त जमकर झूमे. पूजा अर्चना के बाद ज्योति को मंदिर में स्थापित किया गया, 3 अप्रैल को जागरण होगा।
Hardoi - संदिग्ध हालत में मिला वेटर का शव ,जांच में जुटी पुलिस
पाली थाने के सरसई गावं के पास स्थित ढ़ाबे पर बानगावं थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर निवासी जगवीर बतौर वेटर काम करता था। शुक्रवार की सुबह उसका शव ढ़ाबे पर कमरे के चारपाई पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस व परिजन पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।
Hardoi- किशोरी को भगा कर ले जाने वाला गिरफ्तार
पाली थाने के एक गावं निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार की सुबह चार बजे उसकी नाबालिक बेटी को गावं का ही युवक शिवम भगा ले गया है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे शिवम को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है। शिवम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Hardoi - शिव मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने भेजा जेल
हरदोई, पाली थाने के ज्यूरा गावं स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात मझिला थाने के बिल्हेया गावं निवासी मुकेश ने शिव मंदिर से घंटा चोरी कर लिया था, उसके बाद बाइक पर बोरी बांधकर भाग ही रहा था कि तभी मंदिर से कुछ दूर बाइक फंसने से वह गिर गया. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
Hardoi: पाली थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से घंटा घंटा चुराकर भाग रहा था चोर, ग्रामिणों ने पकड़ा
पाली थाना क्षेत्र के ज्यूरा गांव स्थित पनिहास शिव मंदिर से एक चोर घंटा चोरी कर भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे रात करीब 2 बजे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hardoi - पाली से 57 सदस्यीय भक्तों का जत्था मां ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना
पाली के मां पंतवारी देवी मंदिर से आज 57 सदस्यों का जत्था ज्वाला की पावन ज्योति लेने हिमाचल के लिए रवाना हुआ है,जो 30 मार्च को ज्योति लेकर वापस आएगा। इसके बाद धूमधाम से ज्योति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
Hardoi- पति ने गुस्से में काटी पत्नी की नाक, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट ली। गुरुवार रात हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। महिला प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी विशाल की शादी चार साल पहले मझिला थाना क्षेत्र के आंझी गांव निवासी मोहिनी से हुई थी। बीस दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी, लेकिन गुरुवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर विशाल ने पत्नी की नाक काट ली, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
Hardoi: कार की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान गई जान
रदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी युवक मंगलवार शाम अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। रास्ते में पाली के गर्रा पुल पर एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें शाहाबाद ले जाया गया, जहां उनकी जान चली गई। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है।
Hardoi - पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को 47 हजार की नगदी के साथ पकड़कर भेजा जेल
पाली पुलिस ने लखीमपुर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने पाली के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से मटेरियल चोरी किया था. पुलिस ने तीनों को पकड़ा है, पुलिस ने इनके पास से 47 हजार रुपये भी बरामद किए. तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Hardoi - पाली थाने पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसपी ने दिए मेडल
Hardoi - आपस में भिड़े दो बराती, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
पाली कस्बे में एक बारात में शामिल होने आई दो युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहजहांपुर जा रही बारात की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, चालक की गई जान, चार घायल
धोरलिया गांव से शाहजहांपुर जा रही बारात में शामिल एक कार हादसे का शिकार हो गई। पाली थाना क्षेत्र के सांडी खेड़ा निवासी कुलदीप की कार बारात में बुक थी, जिसमें वह 7-8 बारातियों को लेकर जा रहा था। भरखनी मार्ग पर मेघपुर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hardoi -खेत में संदिग्ध हालत में मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पाली कस्बा के मोहल्ला सुलह सरायं निवासी राकेश थाने पर चौकीदार है. बुधवार की रात उनका शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने पारिवारिक भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है।
Hardoi: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की गई जान
पाली के भाहपुर गांव की रहने वाली महिला अपने बच्चों को लेने जेठ के घर जा रही थी। तभी रूपापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।
हरदोईः जूलरी की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार हुई महिला, घटना सीसीटीवी में कैद
पाली के मोहल्ला बाजार में अमन रस्तोगी की सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम अमन की दुकान पर एक महिला एक पुरुष के साथ ग्राहक बनकर आई। सोने की चेन देखने के दौरान मौका पाकर महिला सोने की चैन लेकर फरार हो गई है। यह पूरी घटना दुकान के सीएटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Farrukhabad: सड़क के गड्ढे में फंसी बाइक, गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला
पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी विनीता अपनी ससुराल शाहजहांपुर जिले के लालपुर जा रही थीं। वह चार दिन से मायके में थी और सुबह भतीजे के साथ बाइक से निकली। रास्ते में भरखनी पुलिया के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया जिससे विनीता उछलकर मुंह के बल सड़क पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल विनीता को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Hardoi: पाली थाने का ASP ने किया निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश
पाली थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण रविवार को ASP मार्तण्ड प्रताप सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।
Hardoi- छात्रा के पीछे जा रहे दो मनचलों को ग्रामीणों धुनकर किया पुलिस के हवाले
Hardoi - नवजात शिशु की मृत्यु के बाद ,रातों रात अस्पताल गायब
पाली कस्बे के बरगद तिराहे पर हिन्द हॉस्पिटल संचालित था,जो की रातों रात गायब हो गया , दरअसल मंगलवार को यहां एक महिला के प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई ,जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने नवजात शिशु को दफना दिया ,और जैसे ही परिजन के कहने पर जांच की गई तो स्वाथ्य विभाग के संचालक रातों रात गायब हो गए।
Hardoi - ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मृत्यु
पचदेवरा थाने के मानपारा गावं निवासी देवेश रविवार की शाम पत्नी को लेने ससुराल कांट जा रहा था. अंनगपुर के पास सड़क हादसे में वह घायल हो गया. परिजन उसे पाली पीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करदिया।
Hardoi - पाली में फाउंडेशन संस्थान ने 250 गरीबों को बांटी राशन किट व अन्य सामग्री
पाली , कस्बा में शनिवार को होप वेटर फाउंडेशन की ओर से 250 गरीब परिवारों को कंबल और राशन किट दी गई .फाउंडेशन के अध्यक्ष नावेद खान ने बताया 1 जनवरी से उनकी टीम गरीब असहाय लोगो की मदद में लगी हुई है, टीम के द्वारा नई बस्ती, रामापुर, मड़ैया, अनंगपुर, कमालपुर, आमतारा, निजामपुर, दिलदार नगर आदि गांवों सहित करीब 2 हजार जरूरत मंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई है. राशन किट में 5 किलो चावल, 3 किलो चीनी, 2 किलो सरसो का तेल, मसाले, चाय पत्ती, नमक, छोले, दाल, कंबल, शॉल, जर्सी और स्वेटर आदि समान है।
हरदोई-पाली के जमलापुर स्थित गुरुद्वारे पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन
Pali: मकर संक्रांति पर भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
पाली के मुख्य चौराहे पर मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर और क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किया। भंडारे में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
हरदोईः ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर महिला की मौत
लोनार थाना क्षेत्र निवासी छुटकुन्ना देवर के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी। तभी पाली क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को रौंद दिया। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।