Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rahul Bajpai Ankit
Hardoi241123

पाली क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, हजारों की नगदी और लाखों का जेवर चोरी

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitSept 26, 2025 14:12:05
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने के हाजरी की मड़ैया गावं में गुरुवार की रात दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया और नगदी समेत लाखो का माल लेकर फरार हो गए। हजारी की मड़ैया गावं निवासी धीरेंद्र का दावा है परिवार के साथ छत पर लेटे थे। सुबह नीचे आये तो देखा चोर कमरे में रखे बख्शे से 30 हजार की नगदी और लाखों कर जेवर चोरी कर ले गए। इसी गावं के प्रमोद के घर भी चोरों ने धावा बोला यहां से भी चोर बख्से में रखी चार हजार की नगदी और पायल चुरा ले गए। पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया जांच की जा रही है।
14
comment0
Report
Hardoi241123

पाली क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने ऐसे निकल पड़े भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा "नीरज"

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitSept 08, 2025 13:22:32
Pali, Uttar Pradesh:
पाली क्षेत्र में गर्रा नदी में आई बाढ़ से कहारकोला सहित करीब 20 गावं प्रभावित है। सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने मुख्य मार्ग जलमग्न होने के कारण ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। नीरज मिश्रा पहले राही, बारी सूरापुर सिंगुलापुर पहुंचे। इसके बाद नाव पर बैठकर कहारकोला भी गए। उन्होंने कहा इस दैवीय संकट की घड़ी में वह क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ितो के साथ खड़े हैं।।
14
comment0
Report
Hardoi241124

पाली में एक बार फिर बाढ़ का कहर, टापू में तब्दील हुआ कहारकोला, नाव के सहारे गुजर रहे ग्रामीण

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitSept 07, 2025 02:41:47
Pali, Uttar Pradesh:
पाली में बाढ़ की स्थिती दिन प्रतिदिनी भयावह होती जा रही है। गर्रा नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी नदी में करीब एक से डेढ़ फिर पानी बढ़ा है। ऐसे में तटवर्ती गावं के लोग दहशत में है। कहरोकला गावं एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया है। यहां के मुख्य मार्ग पर पानी भरने से ग्रामीणों के सामने मुसबीते खड़ी हो गई है। ग्रामीण नाव का सहारा लेकर आवागमन करने को मजबूर हो गए है। कहारकोला, बाबरपुर, रणधीरपुर सहित दर्जनों गावं बाढ़ की जद में है। हजारों बीघा फसल भी जलमग्न हो गई है।
14
comment0
Report
Hardoi241123

पाली के अलियापुर में युवती के सिर में लगी गोली, परिजनों ने आत्महत्या बताया

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitAug 31, 2025 15:19:06
Pali, Uttar Pradesh:
पाली के अलियापुर गावं नें मानवी (24) का शव रविवार सुबह संदिग्ध हालत में घर में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस को पास में तमंचा भी मिला है। परिजन आत्महत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
15
comment0
Report
Advertisement
Hardoi241123

पाली थाना दिवस में एसडीएम सवायजपुर मंयक कुंडू ने सुनी फरियाद

Rahul Bajpai AnkitRahul Bajpai AnkitAug 23, 2025 11:04:18
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने पर समाधान दिवस लगा। जिसमे सवायजपुर एसडीएम मंयक कुंडू ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 शिकायते आई जो सभी राजस्व सम्बधित थी। हालांकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। एसडीएम ने बताया शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम को क्षेत्र रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, कानून गो व लेखपाल मौजूद रहे।
15
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top