Back

बाँदा अज्ञात हमलावरों ने वृद्ध की गोली मारकर ही हत्या
Naraini, Uttar Pradesh:
बाँदा अज्ञात हमलावरों ने वृद्ध की गोली मारकर ही हत्या,देर रात्रि कमरे में सोते समय मारी गोली, फायर की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा,वही सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस अधीक्षक पहुँचे, घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन में जुटी पुलिस,एसपी ने टीम बनाकर हत्याभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए की रवाना, मामला नरैनी थाना के हड़हा गांव का।
रिपोर्ट - राहुल द्विवेदी
2
Report
बांदा दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर से एक युवक की हुई मौत चार घायल
Baberu, Uttar Pradesh:
बांदा दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर से एक युवक की हुई मौत चार घायल ,सभी घायलों को सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती,जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते हैं एक युवक को किया मृत घोषित ,चार लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रिफर ,मौत की खबर सुनकर परिवार में मचा कोहराम ,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरौली सपहाई गांव के पेट्रोल पंप के पास की घटना
13
Report
बाँदा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों की पुलिस से हुई मुठभेड़
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों की पुलिस से हुई मुठभेड़,पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली,घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,बाकी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से लूट की बाइक सहित नकदी हुई बरामद,देर शाम तीनो अभियुक्तों ने बाइक सवार के साथ कि थी लूट,घटना के महज कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई मुठभेड़।
रिपोर्ट - राहुल द्विवेदी
13
Report
बाँदा भैसों के आपस मे लड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा भैसों के आपस मे लड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट,एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात जूते,पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी की मारपीट,एक पक्ष का आरोप है कि भैसों की लड़ाई तालाब में हुई थीं, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगो ने नाबालिक लड़की के साथ मारपीट की,साथ ही बुरी नियत से नाबालिक के कपड़े भी फाड़ दिया,मारपीट का वीडियो भी सोसल मीडिया में जमकर वायरल,पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार,मामला कालिंजर थाना के नौगवां का।
13
Report
Advertisement
बाँदा पित्रमिलन के कार्यक्रम में 3 साल की मासूम गर्म सब्जी के भगौने में गिरी
Baberu, Uttar Pradesh:
बाँदा पित्रमिलन के कार्यक्रम में 3 साल की मासूम गर्म सब्जी के भगौने में गिरी,खेलते खेलते गर्म सब्जी में गिरने से बुरी तरह।झुलसी मासूम,परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती,डाक्टरो ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित।किया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतका के बाबा का श्राद्ध मिलन में भोज का था आयोजन,सब्जी बनने के बाद जैसे ही गैस से उतार कर भगौना रखा,तभी खेलते खेलते मासूम गिरी थी,मामला बबेरू थाना के टोलाकलां गांव का।
रिपोर्ट - राहुल द्विवेदी
14
Report