Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yogesh Verma
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत किट

Yogesh Verma Yogesh Verma Aug 19, 2025 03:57:31
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांट नंबर 12 में इस समय कटान जोरो पर है अभी तक नौ मकान कटान में समा चुके हैं वहीं कटान पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई राहत किट नहीं मिल रही है प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है जो उनकी समस्या सुन सके।।
6
comment0
Report
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी।।घर से उठा ले गया किसान को बाघ खेत में मिल किसान का शव।

Yogesh Verma Yogesh Verma Aug 16, 2025 07:50:37
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के पलिया वन रेंज व थाना संपूर्ण नगर क्षेत्र के अंतर्गत लगदहन गांव में हरिश्चंद्र किसान अपने घर में रात में लेटा हुआ था तभी रात में बाघ ने किस पर हमला किया और उसे घर से उठाकर ले कर चला गया। सुबह परिजनों को किस हरिश्चंद्र का अध खाया शव खेत में मिला मौके पर पहुंचे वन विभाग ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
14
comment0
Report
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी देखते ही देखते पानी में समा गया शिव मंदिर।।

Yogesh Verma Yogesh Verma Aug 14, 2025 15:48:04
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांट नंबर 12 में शारदा नदी का कटान जारी है इसी के चलते देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में शारदा नदी में समा गया शिव मंदिर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताते हैं अभी तक 6 घर शारदा नदी में समा चुके हैं करोड़ों की परियोजना सिर्फ शोपीस बनकर रह गई काटन के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
14
comment0
Report
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी महिला पत्रकार ने लगाया उचौलिया थाना प्रभारी पर आरोप।।

Yogesh Verma Yogesh Verma Aug 11, 2025 03:22:04
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के रहने वाली एक महिला पत्रकार ने उचौलिया थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह थाने पर किसी मामले की जानकारी के लिए पहुंची तो थाना प्रभारी ने उसके साथ छेड़खानी की उसका हाथ मोड़ा और उसके साथ बदतमीजी भी की इसकी शिकायत उसने अधिकारियों से की है साथ ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।। अब देखना यह है कि थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई होती है या मामला खत्म कर दिया जाएगा।।
15
comment0
Report
Advertisement
Lakhimpur Kheri262701

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी पीटा, दोनों पक्षों में हुआ बवाल, एक की मौत।

Yogesh Verma Yogesh Verma Aug 04, 2025 04:24:59
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर के सेधरी गांव का एक दलित युवक अपनी मुस्लिम प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था जहां पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया इसकी सूचना जब घर वालों को हुई तो अभी मौके पर पहुंचे जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ । इसमें कई लोग घायल हुए प्रेमी युवक के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों व हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश फैल गया काफी बवाल हुआ भारी संख्या पुलिस फोर्स लगाई गई। अभी तक मृतक युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top