Back

लखीमपुर खीरी बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत किट
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांट नंबर 12 में इस समय कटान जोरो पर है अभी तक नौ मकान कटान में समा चुके हैं वहीं कटान पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई राहत किट नहीं मिल रही है प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है जो उनकी समस्या सुन सके।।
6
Report
लखीमपुर खीरी।।घर से उठा ले गया किसान को बाघ खेत में मिल किसान का शव।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के पलिया वन रेंज व थाना संपूर्ण नगर क्षेत्र के अंतर्गत लगदहन गांव में हरिश्चंद्र किसान अपने घर में रात में लेटा हुआ था तभी रात में बाघ ने किस पर हमला किया और उसे घर से उठाकर ले कर चला गया। सुबह परिजनों को किस हरिश्चंद्र का अध खाया शव खेत में मिला मौके पर पहुंचे वन विभाग ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
14
Report
लखीमपुर खीरी देखते ही देखते पानी में समा गया शिव मंदिर।।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांट नंबर 12 में शारदा नदी का कटान जारी है इसी के चलते देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में शारदा नदी में समा गया शिव मंदिर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताते हैं अभी तक 6 घर शारदा नदी में समा चुके हैं करोड़ों की परियोजना सिर्फ शोपीस बनकर रह गई काटन के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
14
Report
लखीमपुर खीरी महिला पत्रकार ने लगाया उचौलिया थाना प्रभारी पर आरोप।।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के रहने वाली एक महिला पत्रकार ने उचौलिया थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह थाने पर किसी मामले की जानकारी के लिए पहुंची तो थाना प्रभारी ने उसके साथ छेड़खानी की उसका हाथ मोड़ा और उसके साथ बदतमीजी भी की इसकी शिकायत उसने अधिकारियों से की है साथ ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।। अब देखना यह है कि थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई होती है या मामला खत्म कर दिया जाएगा।।
15
Report
Advertisement
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी पीटा, दोनों पक्षों में हुआ बवाल, एक की मौत।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर के सेधरी गांव का एक दलित युवक अपनी मुस्लिम प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था जहां पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया इसकी सूचना जब घर वालों को हुई तो अभी मौके पर पहुंचे जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ । इसमें कई लोग घायल हुए प्रेमी युवक के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों व हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश फैल गया काफी बवाल हुआ भारी संख्या पुलिस फोर्स लगाई गई। अभी तक मृतक युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।
14
Report