लखीमपुर खीरी में ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक का हादसा, तीन बच्चों की गई जान
लखीमपुर खीरी में एक बार फिर ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक से बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा क्षेत्र में हुए इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से तीन बच्चों की गई जान। एक बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया है जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हाल के दिनों में ओवरलोड ट्रकों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
Lakhimpur kheri - हिंदू देवी देवताओं पर अवैध टिप्पणी करने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मामले को तोड़ पकड़ लिया है, आज कई हिंदू संगठनों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया और अभद्र टिप्पणी करने वाले को फांसी देने के साथ-साथ गिरफ्तारी की मांग की . बताते हैं कि युवक फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर अवैध टिप्पणी कर रहा था . इसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है।
Lakhimpur Kheri: अदरक व्यापारी लूट का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में अदरक व्यापारी के मुंशी से लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मुन्ना के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है। इससे पहले, पुलिस ने इसी मामले में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Lakhimpur Kheri - लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
लखीमपुर खीरी में कोतवाली सदर के अंतर्गत बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी के मुंशी से लाखों की लूट हुई थी। जिसे पुलिस ने आज खुलासा करते हुए चार व्यक्तियों को लूट में शामिल मारुति वैन व पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से अभियुक्त अभी फरार चल रहा है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एलआरपी चौकी क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूट
लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एलआरपी चौकी की क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूट के बाद चौकी इंचार्ज इतनी ठंड में पसीना पोछते हुए नजर आए. चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिन में अदरक के व्यापारी के मुंशी से तीन लाख 90 हजार की लूट हुई थी . जिसके बाद इतनी ठंड में एलआरपी चौकी इंचार्ज को पसीना आ गया।
Lakhimpur: लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन
आज रविवार को लखीमपुर खीरी में लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 7596 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया गया है और अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि परीक्षा को सुचारू और नकल रहित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
Lakhimpur Kheri - हिन्दू परिवार ने परेशान होकर लिया पलायन का फैसला
लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत बसहा गांव की निवासिनी ने परेशान होकर लिया पलायन का फैसला, आप भी देखे वीडियो ।
Lakhimpuri-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 'हिंदू महासभा का विरोध प्रदर्शन'
लखीमपुर खीरी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज लखीमपुर खीरी शहर के जीआईसी ग्राउंड में हिंदू महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू के कई संगठन इकट्ठा हुए और हिंदुओं को एकजुट होने की आवाहन किया साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया रोड पर हिंदुओं ने मोर्चा भी निकाला।
लखीमपुर खीरी -पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता थाने में बैठे धरने पर, पुलिस पर लगाया आरोप
लखीमपुर खीरी मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर थाना परिषद के अंदर धरने पर बैठ गए ,उनका आरोप है कि थाने की पुलिस सही से कार्य नहीं करती है। पूर्व विधायक सुनील लाल के भाई पर भाजपा कार्यकर्ता के पीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं करती है ,थाना सपा कार्यालय बन चुका है इनका बेटा कस्ता से भाजपा विधायक है।
लखीमपुर खीरी ओवरलोड गन्ने के ट्रक से हो रहे हादसेे 'प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई '
लखीमपुर खीरी में चीनी मिलों के द्वारा ट्रकों से गन्ना ढुलाई का कार्य किया जाता है .लेकिन जिन ट्रकों से गन्ना ढुलाई का कार्य किया जाता है ,वह सड़कों पर ओवरलोड होकर चलते हैं जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
लखीमपुर खीरीः मकान विवाद में विरोधियों ने पति-पत्नी को मारा, महिला के पेट में 8 माह का मर गया बच्चा
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र के अंतर्गत खनवा पुर वासी सुनील ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विपक्षियों ने उसके भाई व उसके पत्नी को मकान विवाद को लेकर मार-पीट की है। सुनील की पत्नी जो 8 माह की गर्भवती थी उसको भी जमकर विपक्षियों ने पीटा इलाज के दौरान पता चला कि सुनील की पत्नी का गर्भपात हो गया और बच्चा गर्भ में ही मर चुका है। पीड़ित बराबर थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित आज एसपी ऑफिस पहुंचे और प्रार्थना पत्र दिया है।
बस व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत कई लोग घायल
लखीमपुर खीरी मनोना धाम से वापस आ रही है श्रद्धालुओं की बस का धौरहरा के पास दुर्घटना हो गई बताते हैं, कि बस वह ट्रक की आमने-सामने भिंडत हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं बस ड्राइवर की हालत गंभीर है सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर धौरहरा कोतवाली पुलिस मौजूद है।
वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ 'तेंदुआ'
लखीमपुर खीरी में कार और बाइक की हुई टक्कर
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके चलते हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीमपुर खीरी में प्राइवेट हॉस्पिटल में गई जच्चा की जान, अस्पताल में बढ़ती लापरवाही
लखीमपुर खीरी के निघासन रोड स्थित डिवाइन हॉस्पिटल में एक जच्चा की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान महिला के बच्चे का जन्म हुआ इसके कुछ देर बाद महिला की जान चली गई लेकिन बच्चा सही सलामत है। अस्पताल में लापरवाही के चलते लोगों की जान जोखिम में है। अधिकारियों की कार्रवाई में देरी का कारण स्पष्ट नहीं है।
लखीमपुर खीरी में चाचा-चाची पर भतीजी की हत्या का लगा आरोप
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई थी। आपको बता दें परिजनों का आरोप है कि युवती के चाचा-चाची ने उसकी हत्या की है। सूचना के अनुसार शव के अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात है और साथ ही परिवार ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली ने महिला में मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला कॉलोनी के पास सुबह जब मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी एक अवैध मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से महिला को टक्कर मार दी। जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहीं एक पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध मिट्टी खनन को लेकर डीएम से मिले सांसद उत्कर्ष वर्मा
लखीमपुर खीरी अवैध मिट्टी खनन को लेकर आज सांसद उत्कर्ष वर्मा डीएम से मुलाकात की और अवैध खनन को रोकने की मांग की। आपको बता दें कि आज अवैध मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को टक्कर मारते हुए जान ले ली। इसी को लेकर आज संसद उत्कर्ष वर्मा ने DM से मुलाकात किया और इस तरह के अवैध खनन को बंद करने की बात रखी।
लखीमपुर की तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकेट
लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों से आज किसान संगठन का एक डेलिगेशन मिलने पहुंचा साथ ही मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकेट ने बताया कि जो काम सरकार नहीं कर पाई उसे जनता ने किया और मंत्री को सबक सिखाया और उसे हटाया। उन्होंने ये भी कहा की जो पीड़ित हैं उनकी बात सुनी जाएगी और कैस जल्द से जल्द आगे चलता रहे इसके लिए हर तीसरे महीने पीड़ितों व किसान नेताओं की मीटिंग होती रहेगी।
एक ही परिवार के चार लोगों की नदी में डूबने से गई जान
लखीमपुर खीरी के मोहल्ला ईदगाह की निवासी महिला जो अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी जहां पर वह अपने बच्चों के साथ नदी में नहाने के लिए गई हुई थी। वहीं पानी में तेज दबाव के चलते बच्चे एक-एक करके नदी में बहने लगे। जिन्हें बचाने के लिए मां नदी में कूद गई लेकिन अपने बच्चों के साथ वह भी गहरे पानी में बह गई और उनकी जान चली गई। वहीं उसकी छोटी बेटी जो यह सब देख रही थी, उसे भी नदी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने मदद की और सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा।
नशा करने को लेकर युवक ने ली पिता की जान
लखीमपुर खीरी के थाना मझगई क्षेत्र के अंतर्गत बलीपुर गांव में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने पिता की जान ले ली। आपको बता दें कि युवक द्वारा शराब क् लिए पैसे मांगे जाने पर उसके पिता ने साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते युवक ने ये कदम उठाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा करने पहुंचे, जहां उन्होनें कहा कि जिस तरह से डायनासोर विलुप्त हो गए हैं, वैसे ही 8 से 10 सालों में कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी और जब बच्चों से पूछा जाएगा तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस।
धौरहरा लोकसभा से आनंद भदौरिया ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी की 29 लोकसभा धौरहरा से पूर्व एमएलसी इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार वह भारी मतों से जीत रहे हैं और विपक्षियों की जमानत जप्त होगी।
धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करा रहे हैं। इसी क्रम में आज बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने अपना नामांकन कराया और कहा कि जनता हमें हमारे काम को देखकर वोट दे रही है।
लखीमपुर खीरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़
लखीमपुर खीरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ गई। बताया जा रहा है कि संकटा देवी से गुलरी पुरवा हनुमान मंदिर की ओर पदयात्रा निकाली गई है। इस मौके पर भंडारा और प्रसाद बाटे जाने का आयोजन भी हुआ है। वहीं पुलिस भी सुरक्षा के लिए जगह–जगह मुस्तैद है।
भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशीन अजय मिश्रा टेनी ने आज 29 लोकसभा खीरी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।