Back

लखीमपुर खीरी शारदा नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा दो लोग हुए लापता
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी की शारदा नदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया । बताते हैं नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे जो राहत सामग्री लेने जा रहे थे तभी अर्ध निर्मित फूल से नाव टकरा गई और पलट गई जिसमें दो लोग लापता हो गए बाकियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है मौके पर बचाव कार्य जारी है। नकहा क्षेत्र के अंतर्गत नौव्वापुर गांव में यह सुबह का हादसा है जब लोग नाव पर बैठकर रहा सामग्री लेने जा रहे थे तभी अचानक नाव पलट गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
14
Report
लखीमपुर खीरी। इलाज में लापरवाही का आरोप, पिता की गई जान
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के राकेहटी निवासी कमलेश अपने पिता को लेकर निघासन सीएचसी पहुंचें जहां उनका आरोप है कि काफी देर इंतजार के बाद भी डॉक्टर ने उनके पिता का इलाज सही से नहीं किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई पीड़ित कमलेश ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
15
Report
लखीमपुर खीरी।। दो मुस्लिम बहनों ने हिंदू युवकों से की शादी।। अपनाया सनातन धर्म।।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी । दो मुस्लिम समाज की सगी बहनों ने हिंदू समाज के युवकों से की मंदिर में शादी कर ली । पूरा मामला थाना पढ़ुआ इलाके के बैरिया निवासी रुखसाना का प्रेम प्रसंग गांव के ही सर्वेश मौर्य से था जबकि उसकी बहन जास्मिन का रामप्रवेश मौर्य से प्रेम प्रसंग था, अब शादी होने के बाद रूखसाना का नाम रूबी मौर्य और जस्मीन का नाम चांदनी मौर्य रख दिया गया, मंदिर में धूम धाम से शादी हुई इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, दोनों प्रेमियों ने मांग में सिंदूर भर कर शादी की रश्म निभाई।
14
Report
लखीमपुर खीरी पीसीएफ में तैनात बाबू और भंडार नायक को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा।।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी में पीसीएफ में तैनात सहायक पटेल अधिकारी अनिल वर्मा और भंडारा नायक हिमांशु शेखर गौतम को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा बताते हैं कि एक कॉन्टैक्टर से 40 लाख का बिल पास करने की एवज में यह लोग रिश्वत ले रहे थे। लखीमपुर पहुंचे एंटीकरप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर अपने साथ लखनऊ ले रही आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
14
Report
Advertisement
लखीमपुर खीरी। नवजात बच्चे का शव झोला में लेकर पिता पहुंचा अधिकारों के पास,
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के महेवा गंज स्थित गोलदार अस्पताल में प्रसव के लिए भीरा निवासी विपिन अपनी पत्नी रूबी को लेकर आया था। अस्पताल संचालक को पैसे ना मिलने की वजह से महिला को अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया। जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई पिता अपने नवजात बच्चे को झोले में रखकर अधिकारियों के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई अधिकारियों ने मामला तुरंत संज्ञान में लेते हुए गोलदार अस्पताल को सीज कर दिया है।
14
Report