बस व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत कई लोग घायल
लखीमपुर खीरी मनोना धाम से वापस आ रही है श्रद्धालुओं की बस का धौरहरा के पास दुर्घटना हो गई बताते हैं, कि बस वह ट्रक की आमने-सामने भिंडत हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं बस ड्राइवर की हालत गंभीर है सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर धौरहरा कोतवाली पुलिस मौजूद है।
वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ 'तेंदुआ'
लखीमपुर खीरी में कार और बाइक की हुई टक्कर
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके चलते हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीमपुर खीरी में प्राइवेट हॉस्पिटल में गई जच्चा की जान, अस्पताल में बढ़ती लापरवाही
लखीमपुर खीरी के निघासन रोड स्थित डिवाइन हॉस्पिटल में एक जच्चा की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान महिला के बच्चे का जन्म हुआ इसके कुछ देर बाद महिला की जान चली गई लेकिन बच्चा सही सलामत है। अस्पताल में लापरवाही के चलते लोगों की जान जोखिम में है। अधिकारियों की कार्रवाई में देरी का कारण स्पष्ट नहीं है।
लखीमपुर खीरी में चाचा-चाची पर भतीजी की हत्या का लगा आरोप
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई थी। आपको बता दें परिजनों का आरोप है कि युवती के चाचा-चाची ने उसकी हत्या की है। सूचना के अनुसार शव के अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात है और साथ ही परिवार ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली ने महिला में मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला कॉलोनी के पास सुबह जब मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी एक अवैध मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से महिला को टक्कर मार दी। जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहीं एक पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध मिट्टी खनन को लेकर डीएम से मिले सांसद उत्कर्ष वर्मा
लखीमपुर खीरी अवैध मिट्टी खनन को लेकर आज सांसद उत्कर्ष वर्मा डीएम से मुलाकात की और अवैध खनन को रोकने की मांग की। आपको बता दें कि आज अवैध मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को टक्कर मारते हुए जान ले ली। इसी को लेकर आज संसद उत्कर्ष वर्मा ने DM से मुलाकात किया और इस तरह के अवैध खनन को बंद करने की बात रखी।
लखीमपुर की तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकेट
लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों से आज किसान संगठन का एक डेलिगेशन मिलने पहुंचा साथ ही मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकेट ने बताया कि जो काम सरकार नहीं कर पाई उसे जनता ने किया और मंत्री को सबक सिखाया और उसे हटाया। उन्होंने ये भी कहा की जो पीड़ित हैं उनकी बात सुनी जाएगी और कैस जल्द से जल्द आगे चलता रहे इसके लिए हर तीसरे महीने पीड़ितों व किसान नेताओं की मीटिंग होती रहेगी।
एक ही परिवार के चार लोगों की नदी में डूबने से गई जान
लखीमपुर खीरी के मोहल्ला ईदगाह की निवासी महिला जो अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी जहां पर वह अपने बच्चों के साथ नदी में नहाने के लिए गई हुई थी। वहीं पानी में तेज दबाव के चलते बच्चे एक-एक करके नदी में बहने लगे। जिन्हें बचाने के लिए मां नदी में कूद गई लेकिन अपने बच्चों के साथ वह भी गहरे पानी में बह गई और उनकी जान चली गई। वहीं उसकी छोटी बेटी जो यह सब देख रही थी, उसे भी नदी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने मदद की और सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा।
नशा करने को लेकर युवक ने ली पिता की जान
लखीमपुर खीरी के थाना मझगई क्षेत्र के अंतर्गत बलीपुर गांव में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने पिता की जान ले ली। आपको बता दें कि युवक द्वारा शराब क् लिए पैसे मांगे जाने पर उसके पिता ने साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते युवक ने ये कदम उठाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा करने पहुंचे, जहां उन्होनें कहा कि जिस तरह से डायनासोर विलुप्त हो गए हैं, वैसे ही 8 से 10 सालों में कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी और जब बच्चों से पूछा जाएगा तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस।
धौरहरा लोकसभा से आनंद भदौरिया ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी की 29 लोकसभा धौरहरा से पूर्व एमएलसी इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार वह भारी मतों से जीत रहे हैं और विपक्षियों की जमानत जप्त होगी।
धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करा रहे हैं। इसी क्रम में आज बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने अपना नामांकन कराया और कहा कि जनता हमें हमारे काम को देखकर वोट दे रही है।
लखीमपुर खीरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़
लखीमपुर खीरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ गई। बताया जा रहा है कि संकटा देवी से गुलरी पुरवा हनुमान मंदिर की ओर पदयात्रा निकाली गई है। इस मौके पर भंडारा और प्रसाद बाटे जाने का आयोजन भी हुआ है। वहीं पुलिस भी सुरक्षा के लिए जगह–जगह मुस्तैद है।
भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी ने कराया नामांकन
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशीन अजय मिश्रा टेनी ने आज 29 लोकसभा खीरी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण का नामांकन आज से हुआ शुरू
लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के मतदान को लेकर आज से कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दौरान प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कराएंगे। नामांकन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। DM महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
UP News: नीमगांव पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी के नीमगांव में पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है, जिसमें चार लोगों का गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 11 सोलर पैनल और एक पिकअप बरामद की गई है, पुलिस ने चारों लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Lakhimpur News: घोसियाना गांव में गेहूं की फसल में लगी आग
लखीमपुर खीरी के तहसील सदर क्षेत्र में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया और इस आग में कई किसानों की फसल को नष्ट कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह व कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह पहुंचे और जिन किसानों का नुकसान हुआ उनसे मुलाकात कर उन्हें सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
UP News:अंतर्जनपदीय गिरोह के सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखीमपुर पुलिस के साथ मिल कर खीरी पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह को पड़कर हैं, साथ ही उनके पास से तीन भैंस एक पाडिया दो पद्दा सहित दो पिकअप बरामद हुआ हैं। गैंग के मुख्य लीडर के ऊपर 30000 का इनाम घोषित किया गया था। गैंग लीडर के साथ 6 अन्य साथियों को पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया।
Lakhimpur News: बाघ के हमले से तीन लोग हुए घायल
लखीमपुर खीरी के गोला रेंज क्षेत्र के पश्चिम बीट जंगल में एक बार फिर बाघ ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बता दे कि दो किसान कमलेश व मनोज अपने खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं पड़ोस से निकल रहे योग शिक्षक शशिकांत ने जब बाघ का वीडियो बनाने की कोशिश की तब बाघ ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया।
Lakhimpur News:आग लगने से दो घर जल कर हुए राख
लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र में पड़ने वाले बाजू ढीह गांव में अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दूसरे घर को भी अपने चपेट में ले लिया और दुसरा घर को भी जलाकर राख कर दिया। घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
Lakhimpur Kheri News: महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस को दी जानकारी
लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर तहरीर दी कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने रात के समय जब वह दवा लेकर घर वापस आ रही थी तब उसको पकड़ लिया और कम से कम 3 से 4 बार उसके साथ दुराचार किया उसके साथ मारपीट भी की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
Lakhimpur Kheri News: छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गई जान
लखीमपुर खीरी के गोला में रहने वाले छात्र सभा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाल ने आज अपने ही घर में अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि आकाश लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीबी थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्हें सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
UP News: तांत्रिक ने धमकी देकर पैसे हड़पने की करी कोशिश
लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र से एक महिला ने मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि एक तांत्रिक ने उसके परिवार को धमकी देकर पैसे लेने की कोशिश की। इस मामले में SP द्वारा जांच की जा रही है।
Lakhimpur Kheri News: बीजेपी विधायक कोतवाली में रात भर बैठे धरने पर
लखीमपुर खीरी के विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा मुकदमा लिखवाने के लिए रातभर कोतवाली में धरने पर बैठे रहे। मामला काशीनगर की रहने वाली एक महिला का है जो सीतापुर बीजेपी सांसद की भतीजी हैं। जिन्होंने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर में रहने वाले दरोगा ने उनके साथ मारपीट कर छेड़खानी की है। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद विधायक खुद कोतवाली पहुंचें और पुलिस कार्रवाई से नाराज आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। लगभग 6 घंटे तक ड्रामा चलने के बाद दरोगा के ऊपर मुकदमा लिखा गया।
Lakhimpur Kheri News: खाद्यान्न घोटाले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में 2022 में हुए खाद्यान्न घोटाले के आरोपी को आज क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें घोटाले का आरोपी बांकेगंज में तैनात था जहां पर उसने खाद्यान्न में लगभग दो करोड़ का घोटाला किया था जिसकी जांच चल रही थी। आज क्राइम ब्रांच ने आरोपी दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।