Back
Yogesh Verma लखीमपुर खीरी छात्रा के साथ मनचले ने की छेड़छाड़,पुलिस ने मुकदमा दर्ज शुरू की कार्यवाही
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर के अंतर्गत मनचले ने छात्र के साथ की छेड़छाड़ कोचिंग पढ़ने जा रही थी छात्रा की पीछा करते-करते पहुंचा कोचिंग, कोचिंग के अंदर पहुंचते ही छात्र के साथ की छेड़खानी सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई।
14
Report
लखीमपुर खीरी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बोल मंत्री फैला रहे अफवाह
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी में एक जनसभा के दौरान पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि कोई मंत्री कहता है कि खाद की किल्लत नहीं है कोई मंत्री कहता है कि यहां बाढ़ नहीं है यह मंत्री अफवाह फैला रहे हैं इनका उद्देश्य कुछ और है अपने ही पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ बोले अजय मिश्रा टेनी
14
Report
लखीमपुर खीरी शारदा नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा दो लोग हुए लापता
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी की शारदा नदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया । बताते हैं नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे जो राहत सामग्री लेने जा रहे थे तभी अर्ध निर्मित फूल से नाव टकरा गई और पलट गई जिसमें दो लोग लापता हो गए बाकियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है मौके पर बचाव कार्य जारी है। नकहा क्षेत्र के अंतर्गत नौव्वापुर गांव में यह सुबह का हादसा है जब लोग नाव पर बैठकर रहा सामग्री लेने जा रहे थे तभी अचानक नाव पलट गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
14
Report
लखीमपुर खीरी। इलाज में लापरवाही का आरोप, पिता की गई जान
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के राकेहटी निवासी कमलेश अपने पिता को लेकर निघासन सीएचसी पहुंचें जहां उनका आरोप है कि काफी देर इंतजार के बाद भी डॉक्टर ने उनके पिता का इलाज सही से नहीं किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई पीड़ित कमलेश ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
15
Report
Advertisement
लखीमपुर खीरी।। दो मुस्लिम बहनों ने हिंदू युवकों से की शादी।। अपनाया सनातन धर्म।।
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी । दो मुस्लिम समाज की सगी बहनों ने हिंदू समाज के युवकों से की मंदिर में शादी कर ली । पूरा मामला थाना पढ़ुआ इलाके के बैरिया निवासी रुखसाना का प्रेम प्रसंग गांव के ही सर्वेश मौर्य से था जबकि उसकी बहन जास्मिन का रामप्रवेश मौर्य से प्रेम प्रसंग था, अब शादी होने के बाद रूखसाना का नाम रूबी मौर्य और जस्मीन का नाम चांदनी मौर्य रख दिया गया, मंदिर में धूम धाम से शादी हुई इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, दोनों प्रेमियों ने मांग में सिंदूर भर कर शादी की रश्म निभाई।
14
Report
