Back
Shivendra Shinde
Durg490026

डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का विधायक रिकेश सेन ने किया भूमिपूजन ।

SSShivendra ShindeJul 13, 2025 14:46:11
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई नगर, 13 जुलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को 1.51 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें गोल मार्केट सब्जी मंडी में डोम शेड, सिंधू भवन विस्तार, तथा जवाहर नगर में देवधाम निर्माण शामिल हैं। सब्जी मंडी में 10.59 लाख, सिंधू भवन में 40 लाख और देवधाम निर्माण में 1 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम में पार्षद स्मिता दोंडके, दिलीप पवानी, भीमसेन सेतपाल समेत विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र का स्वरूप बदल जाएगा।
14
Report
Durg490026

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

SSShivendra ShindeJul 12, 2025 03:48:26
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, छत्तीसगढ़ | 12 जुलाई 2025 देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनसंख्या वृद्धि और समुदाय विशेष के बढ़ते वर्चस्व को लेकर चिंता जताई।प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्टरेट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लागू करने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जनसंख्या असंतुलन भविष्य के लिए घातक है और इससे देश के संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है। उनका आरोप था कि एक विशेष वर्ग जनसंख्या के माध्यम से देश पर वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा है, जो राष्ट्रहित में नहीं है।
14
Report
Durg490026

स्कूल के पास नशीली सामग्री बेचने वालों पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई

SSShivendra ShindeJul 10, 2025 16:40:45
Bhilai, Chhattisgarh:
"स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई" अभियान के तहत नगर निगम भिलाई ने स्कूलों के पास नशीली सामग्री बेचने वालों पर सख्ती दिखाई है। शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्कूल से 100 मीटर के भीतर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है।जनदर्शन में शिकायत मिलने के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल, खमरिया (वार्ड 01) के पास स्थित एक पान-चाय दुकान पर छापा मारा गया। मौके से नशीली सामग्री जब्त की गई और दुकानदार को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में ठेले जब्त, अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानों को आदेश दिया गया है कि वे अपनी दुकान के बाहर यह बोर्ड लगाएं— “हमारे यहां सिगरेट, गुटखा नहीं बेचा जाता है।”
14
Report
Durg491001

ब्रेकिंग न्यूज़ | दुर्ग जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल 🔴 13 निरीक्षकों का तबादला – SP ने जारी किया आदेश

SSShivendra ShindeJul 09, 2025 06:21:25
Durg, Chhattisgarh:
दुर्ग। जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। SP विजय अग्रवाल ने 13 निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में 8 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया गया है। यह फेरबदल जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। आदेश जारी होते ही सभी अधिकारियों को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
14
Report
Advertisement
Durg490026

विद्या भारती की वार्षिक साधारण सभा भिलाई में सम्पन्न, शिक्षा के भविष्य को लेकर बनी रणनीति

SSShivendra ShindeJul 07, 2025 02:32:49
Bhilai, Chhattisgarh:
विद्या भारती की वार्षिक साधारण सभा भिलाई में सम्पन्न, शिक्षा के भविष्य को लेकर बनी रणनीति भिलाई। विद्या भारती संस्थान, जो देशभर में सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से विद्यालयों का संचालन करता है, उसकी दो दिवसीय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भिलाई के अग्रसेन भवन, खुर्सीपार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चार प्रांतों से विद्या भारती से जुड़े 125 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान संस्था की भविष्य की रणनीतियों, शिक्षा पद्धति में संभावित बदलावों और छात्रों को संस्कारित एवं समग्र शिक्षा प्रदान करने की दिशा में गहन विचार-विमर्श किया गया। मैराथन बैठक में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि आने वाले समय में बच्चों को किस प्रकार की राष्ट्रवादी, सांस्कृतिक और आधुनिक शिक्षा दी जाए ।
4
Report
Durg490026

शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन — क्रमोन्नति, पेंशन और युक्तियुक्तकरण से जुड़ी मांगें उठाईं

SSShivendra ShindeJul 01, 2025 14:30:31
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग | शिक्षक एल.बी. संवर्ग के प्रतिनिधियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और लोक शिक्षण संचालनालय के नाम संबोधित था, जिसे एसडीएम / तहसीलदार / बीईओ के माध्यम से भेजा गया। शिक्षकों की प्रमुख मांगें क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करना, पूर्व सेवा अवधि की गणना के आधार पर पेंशन एवं अन्य लाभ देना, तथा युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों को दूर कर 2008 के सेटअप के अनुसार पुनः युक्तियुक्तकरण करना शामिल हैं।
2
Report
Durg490026

🔥 ब्रेकिंग न्यूज़ – दुर्ग के इंदिरा मार्केट में लेदर शॉप में भीषण आग 🔥

SSShivendra ShindeJun 30, 2025 18:27:11
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग के व्यस्त इंदिरा मार्केट स्थित "सुयश कलेक्शन" नामक लेदर प्रोडक्ट्स की दुकान में कल रात लगभग 9:30 बजे भयंकर आग लग गई। दुकान के संचालक ललित कुमार चंदेल के अनुसार, उन्होंने दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी की थी, तभी अंदर से धुएं और आग की बड़ी लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत शोरूम का ताला खोला, लेकिन अचानक लगी आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फ़ायर ब्रिगेड टीम में देर से पहुँचने पर आसपास के दुकानदारों ने नल व बोर की पानी की सहायता से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सब बेकार गया। — स्थानीय दुकानदार । ललित कुमार ने बताया कि लगभग 10–15 लाख रुपए मूल्य के लेदर बैग, बेल्ट और अन्य सामान आग में जलकर नष्ट हो गए, साथ ही दुकान में रखी
3
Report
Durg490026

दुर्ग में स्कूल सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, भूपेश बघेल ने दिया समर्थन

SSShivendra ShindeJun 30, 2025 15:35:58
Bhilai, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मानस भवन में सोमवार को अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने एक दिवसीय संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। ये कर्मचारी पिछले 15 दिनों से कार्यबहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की प्रमुख मांगें हैं — उन्हें पूर्णकालिक कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए, कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए, और स्थायी नियुक्ति की जाए। धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे और कर्मचारियों के इस आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने मंच से कहा कि राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने में लगी है।
2
Report
Durg490026

ABVP दुर्ग विभाग को मिला नया विभाग संयोजक – श्री कुनाल सिंह राजपूत

SSShivendra ShindeJun 30, 2025 14:47:01
Bhilai, Chhattisgarh:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) — जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है — द्वारा *अंबिकापुर प्रांत अभ्यास वर्ग* (आयोजन तिथि: *27 से 29 जून 2025*) के सफल समापन अवसर पर *श्री कुनाल सिंह राजपूत* को *दुर्ग विभाग संयोजक* के महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है। श्री कुनाल सिंह राजपूत परिषद के एक सक्रिय, प्रतिबद्ध एवं अनुभवी कार्यकर्ता रहे हैं। पूर्व में उन्होंने संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ किया है। संगठन के प्रति उनकी दृढ़ निष्ठा, नेतृत्व क्षमता एवं समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए यह नियुक्ति की गई है।उनकी नियुक्ति से परिषद को दुर्ग विभाग में संगठनात्मक विस्तार, छात्र-कल्याण एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में और अधिक गति प्राप्त होगी।
2
Report
Durg490026

सेक्सटॉर्शन का सनसनीखेज मामला: प्रेमजाल में फंसाकर युवक से 2 लाख की ठगी, जीजा गिरफ्तार, साली फरार

SSShivendra ShindeJun 30, 2025 14:32:09
Bhilai, Chhattisgarh:
क्राइम रिपोर्टर | दुर्ग | जिले के नंदनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को उसकी पुरानी पहचान की महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर अपने जीजा के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए वसूल लिए। पीड़ित युवक ने 27 जून को नंदनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वर्ष 2009-10 में उसकी पहचान सिद्धार्थ नगर कोसानाला निवासी दामिनी सोनी से हुई थी। कुछ समय तक बातचीत चली, लेकिन 2013-14 में दामिनी की शादी के बाद संपर्क टूट गया। दामिनी ने फेसबुक के माध्यम से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दोबारा बातचीत शुरू की।धीरे-धीरे दामिनी ने सोशल मीडिया पर युवक से भावनात्मक नजदीकियां बढ़ाईं और वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकतें करकरवाकर वीडियो रिकॉर्ड किया
1
Report
Durg490026

भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा: आईए जानते हैं यह महत्वपूर्ण प्रश्न बाते

SSShivendra ShindeJun 29, 2025 07:15:59
Bhilai, Chhattisgarh:
पुरी (ओडिशा) में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में संपूर्ण सनातन हिंदू समाज बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लेता है। यह केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति का महान उत्सव है। हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विशाल रथों पर सवार होकर अपने मुख्य मंदिर से गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और भगवान के रथ को खींचने का सौभाग्य पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं। लेकिन क्या हम भगवान जगन्नाथ और उनकी रथ यात्रा से जुड़े कुछ गहरे आध्यात्मिक और ऐतिहासिक रहस्यों से अनभिज्ञ हैं? इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री शशि भूषण महंती "
1
Report
Durg490026

दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी के सूने मकान में चोरी, खिड़की तोड़कर घुसे चोर

SSShivendra ShindeJun 28, 2025 06:15:11
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह मकान शहर के व्यापारी शांतिलाल कांकरिया का है, जो अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए हैं। उनके जाने के कुछ ही दिन बाद यह वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, व्यापारी सोमवार की रात ट्रेन से राजस्थान रवाना हुए थे। उनके मामा उत्तमचंद भंडारी को पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाथरूम की खिड़की तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और सभी कमरों की अलमारियों के लॉकर तोड़ डाले। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
2
Report
Durg490026

गुटखा फैक्ट्री पर जीएसटी और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी, फैक्ट्री सील

SSShivendra ShindeJun 27, 2025 17:35:33
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, छत्तीसगढ़ — दुर्ग जिले के गनियारी गांव स्थित एक अवैध गुटखा फैक्ट्री पर गुरुवार को जीएसटी विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री और विभिन्न ब्रांड्स के पाउच मिले जांच टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। फैक्ट्री संचालक गुरुमुख जुमनानी मौके पर मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील करते हुए संचालक को 28 जून तक उपस्थित होने का नोटिस थमाया है । खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी नारद कोमरे ने बताया कि रात 9 बजे तक इंतजार के बाद भी जब संचालक नहीं आया, तब फैक्ट्री को सील कर दिया गया। विभाग अब टैक्स चोरी और अवैध गुटखा निर्माण के पहलुओं की जांच कर रहा है।
1
Report
Durg490026

छात्र-छात्राओं को सिखाया गया आत्म रक्षा - साइबर सुरक्षाके गुर , दी पॉक्सो एक्ट की जानकारी ।

SSShivendra ShindeJun 27, 2025 16:59:54
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग जिले में चलाएं जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत महिला रक्षा टीम दुर्ग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर नशा का उपयोग करने से होने वाली क्षति ,दुर्घटना के संबंध में एवं नशा करने से मुक्त होने के बारे में जानकारी दी जाकर, छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं उपस्थित अन्य स्टाफ को जागरुक किया गया ,साथ ही साथ महिला संबंधित अपराध, सायबर संबंधित अपराध एवं छात्राओं को छेड़छाड़ संबंधी अपराध तथा पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई अभिव्यक्ति के बारे में बताया जाकर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया , छात्र-छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर *112*9479192099* की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग की समझाइश।
1
Report
Durg490026

भिलाई के युवक की जिला अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

SSShivendra ShindeJun 27, 2025 16:03:43
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई के युवक की जिला अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप दुर्ग, छत्तीसगढ़ — दुर्ग जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भिलाई खुर्सीपार निवासी 35 वर्षीय मेघराज बैद्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि मेघराज को चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। बीती रात उन्हें लगातार दस्त की शिकायत रही, लेकिन कई बार बुलाने के बावजूद न तो कोई डॉक्टर आया और न ही नर्स ने उनकी सुध ली। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मेघराज को तड़प-तड़प कर जान गंवानी पड़ी। मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया और रोते-बिलखते परिजनों ने अपने दर्द को मीडिया के सामने साझा किया।
1
Report
Durg490026

नेशनल हाईवे किनारे शराब भट्टी के विरोध में फूटा गुस्सा, महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन

SSShivendra ShindeJun 26, 2025 16:21:49
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 51 में स्थित नेशनल हाईवे किनारे संचालित देसी शराब भट्टी के खिलाफ स्थानीय रहवासियों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। शिवसेना के नेतृत्व में वार्डवासियों ने शराब भट्टी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं सर्विस रोड पर ही धरने पर बैठ गईं और शराब दुकान के सामने रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने शराब खरीदने आए ग्राहकों को भी दुकान से दूर लौटा दिया और किसी को भी शराब नहीं लेने दी। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद स्थिति काबू में आई। घटना की सूचना मिलते ही उप-तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस शराब भट्टी को वहां से हटाया जाएगा ।
2
Report
Durg490026

सत्ता बनाम संविधान: आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा का वार

SSShivendra ShindeJun 24, 2025 09:56:18
Bhilai, Chhattisgarh:
स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे चर्चित और विवादास्पद घटनाक्रम — आपातकाल — को 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर BJP ने इसे देशव्यापी जनजागरण अभियान का रूप दिया है। पार्टी का उद्देश्य है जनता को यह स्मरण कराना कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल केवल सत्ता बचाने का माध्यम था, जिसकी सबसे बड़ी कीमत आम नागरिकों और लोकतंत्र को चुकानी पड़ी। भाजपा नेताओं के अनुसार, वह समय भारतीय लोकतंत्र के लिए 'अंधकार युग' जैसा था। प्रेस की स्वतंत्रता छीनी गई, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया, और हजारों नागरिकों के मौलिक अधिकारों को रौंदा गया।इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडे ने भिलाई भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता ली ।
2
Report
Durg490026

डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, प्रेम जाल में फंसाकर की गई वारदात

SSShivendra ShindeJun 24, 2025 06:06:31
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, 22 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम खम्हरिया में शनिवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई, जब दो कुओं से एक महिला और एक बालक की सड़ी-गली लाशें बरामद की गईं। बालक की उम्र लगभग 8-10 वर्ष और महिला की उम्र करीब 30-35 वर्ष आंकी गई है। दोनों शव साड़ी में लपेटकर बोरी में बंद थे, जिनमें से बदबू उठ रही थी। जानकारी मिलते ही थाना अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कर मर्ग कायम किया। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि दोनों की हत्या कर शवों को छुपाने की नियत से कुएं में फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दुर्ग के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया।
2
Report
Durg490026

भिलाई में आम्रपाली सोसाइटी में वृक्षारोपण कार्य — सांसद विजय बघेल व आर्टकॉम टीम का प्रकृति संरक्षण अभियान जारी

SSShivendra ShindeJun 22, 2025 06:44:17
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई, 22 जून 2025 प्रकृति संरक्षण के अपने संकल्प को साकार करते हुए, सांसद विजय बघेल एवं आर्टकॉम की पूरी टीम ने आज भिलाई की आम्रपाली सोसाइटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दौरान आर्टकॉम की टीम ने मिलकर समाज के लिए हरे-भरे वातावरण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद बघेल ने उद्घाटन संदेश से की, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर ज़ोर दिया और स्थानीय समाजसेवी जीवनशैली में वृक्षारोपण और सततता की भूमिका को रेखांकित किया। तत्पश्चात, उन्होंने समाजवासियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के सौंदर्यात्मक और फलदायी पौधे रोपे। कार्यक्रम की हाइलाइट्स: उपस्थित सदस्यों ने मिलकर करीब 50–60 पौधे लगाए। सोसाइटी के बच्चों और महिला सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
2
Report
Durg490026

रेलवे महाप्रबंधक प्रकार तरुण प्रकाश पहुंचे दुर्ग चौथी रेल लाइन और अमृत भारत योजना का लिया जायज़ा।

SSShivendra ShindeJun 21, 2025 03:33:21
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को दुर्ग–रायपुर रेलखंड का सुरक्षा निरीक्षण किया। वह बिलासपुर से निर्धारित 14‑कोच वाली विशेष ट्रेन से सीधे दुर्ग पहुंचे और सुबह 9 बजे निरीक्षण कार्य शुरू किया। मुख्य गतिविधियाँ: 1)दुर्ग स्टेशन पर “अमृत भारत योजना” के तहत चल रहे उन्नयन कार्यों का अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली। 2)रनिंग रूम के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। 3)कोचिंग डिपो का निरीक्षण कर मशीनीकृत लॉन्ड्री और वंदे भारत डिपो में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। 4)दुर्ग रेलवे कॉलोनियों का दौरा कर स्थानीय समस्याओं को समझा और अधिकारियों को त्वरित सुधार हेतु निर्देश दिए।
2
Report
Durg490026

भाजपा का पलटवार: ताम्रध्वज साहू के आरोपों को बताया निराधार

SSShivendra ShindeJun 20, 2025 17:34:28
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग। रिसाली नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव के आरोपों को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान अब तेज होता जा रहा है। दो दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर भाजपा सरकार पर निगम में भेदभाव का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस पार्षदों को विकास कार्यों के लिए जरूरी राशि नहीं दी जा रही और उनके प्रस्तावित कार्यों को जानबूझकर रोका जा रहा है। इस बयान पर आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता कर पलटवार किया। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू ने पूर्व मंत्री के आरोपों को पूरी तरह निराधार और राजनीतिक स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि निगम में विकास कार्य पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर हो रहे हैं, किसी भी पा
2
Report
Durg490026

🔱 निकुंभ में पं.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा प्रारंभ —भक्ति रस में झूमीं श्रीमती कौशल्या देवी साय

SSShivendra ShindeJun 20, 2025 04:03:42
Bhilai, Chhattisgarh:
🔱 दुर्ग, छत्तीसगढ़ |दुर्ग जिले के निकुंभ गांव में सोमवार से पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस भव्य आयोजन में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और कवर्धा जैसे आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। कथा का आयोजन एक विशाल पंडाल में किया गया है, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा के पहले दिन विशेष उपस्थिति में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय भी शामिल हुईं। श्रीमती साय कथा रस में लीन होकर भक्ति के भाव में झूमती नजर आईं, जिससे पूरे वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का संचार हुआ।
2
Report
Durg490026

दुर्ग जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्वगृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की कलेक्टर महोदय से मुलाकात।

SSShivendra ShindeJun 18, 2025 16:45:33
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग जिले के विभिन्न समस्या खासकर दुर्ग ग्रामीण की समस्याओं को लेकर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात की । क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। लगभग 1 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की गई वह थे : 1) भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजे की बकाया राशि। 2) जिले में डीएपी खाद की अनुपलब्धता। 3) जिले की नई रेलवे लाइन के कारण रजिस्ट्री पर लगी रोक। 4) दुर्ग जनपद में विकास की राशि का असंतोष जनक वितरण। 5) नगर निगम रिसाली में कांग्रेस के के पार्षदों के साथ हो रहा दोहरा व्यवहार।   बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एवं कलेक्टर महोदय ने विषय की जानकारी मीडि को दी।
2
Report
Durg490026

अहिवारा में निकाली गई संविधान बचाओ रैली, कांग्रेस नेताओं ने दिखाया दमखम

SSShivendra ShindeJun 18, 2025 13:40:40
Bhilai, Chhattisgarh:
अहिवारा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज अहिवारा में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर पालिका अहिवारा के वार्ड क्रमांक 1 से शुरू होकर बस स्टैंड तक निकाली गई, जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने किया। रैली में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जगत गुरु रुद्र कुमार और छाया विधायक एवं महापौर श्री निर्मल कोसरे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की मूल भावना और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाना था। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरा वर्मा, श्री प्रकाश सिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता—उषा सोनवानी, करिम खान, केशव महिलांग, सुमन वर्मा, आदि शामिल हुए।
2
Report
Durg490026

आरोग्यं हॉस्पिटल फिर विवादों में : मरीज से आयुष्मान कार्ड पर पैसे लेने और, कथित गलत इलाज का आरोप

SSShivendra ShindeJun 17, 2025 15:11:45
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग। शहर के चर्चित आरोग्यं हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार मामला खैरागढ़ निवासी ज्योति पाल के इलाज से जुड़ा है। परिजनों का आरोप है कि कमर में नस पकड़ने की तकलीफ के चलते ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद परिवार से ₹50,000 की मांग की और बिना किसी तरह की रसीद दिए यह राशि भी ले ली। परिजनों ने इस गंभीर मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की है। उनका कहना है कि जब आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाना था, तब निजी अस्पताल प्रबंधन ने मनमानी करते हुए मोटी रकम वसूली। इससे एक बार फिर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी आरोग्यं हॉस्पिटल का नाम विवादों में आया था।
2
Report
Durg490026

भिलाई‑चरोदा में तालाब सौंदर्यीकरण की बड़ी लापरवाही: आधे घंटे की बारिश में ढही दीवार

SSShivendra ShindeJun 17, 2025 07:46:02
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई चरोदा नगर निगम द्वारा वार्ड 9, शीतला पारा स्थित बमनीन तालाब का सौंदर्यीकरण लगभग 97 लाख रुपये की लागत से चल रहा था, जिसमें आधी से ज़्यादा राशि ठेकेदार को पेमेंट के रूप में दे दी गई थी। लेकिन रविवार शाम आधे घंटे की तेज बारिश ही वहां बनी दीवार को धराशायी कर गई—लगभग 100 फीट तक तटबंध ध्वस्त हुआ, जिससे निर्माण की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं | आरोपों की बौछार स्थानीय पार्षद सुषमा चंद्राकर और सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर ने निगम पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार काम में घटिया गुणवत्ता और मानकों का उल्लंघन देखा गया, लेकिन अधिकारियों ने निरीक्षण तक नहीं किया। उनका आरोप है कि कमीशनखोरी के कारण निर्माण एजेंसी ने सस्ते और कमजोर माल का प्रयोग किया ।
2
Report