Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shivendra Shinde
Durg490026

दुर्ग कोर्ट ने मिशनरी सिस्टर्स की जमानत याचिका की खारिज, मामला NIA कोर्ट बिलासपुर ट्रांसफर

Shivendra ShindeShivendra ShindeJul 31, 2025 02:29:23
Bhilai, Chhattisgarh:
कथित मानव तस्करी के गंभीर मामले में फंसीं मिशनरी सिस्टरों (नन) को दुर्ग जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस प्रकरण की आगे की सुनवाई अब बिलासपुर स्थित NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट में की जाएगी। इस फैसले के बाद शहर में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां हिंदूवादी संगठनों में फैसले को लेकर उत्साह और संतोष का माहौल रहा, वहीं क्रिश्चियन समुदाय में निराशा और हताशा देखी गई। गौरतलब है कि यह मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें दो ननों को कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण व मानव तस्करी के उद्देश्य से बाहर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
14
Report
Durg490026

ईसाई मिशनरी ननों से मुलाकात को लेकर दुर्ग जेल में हंगामेदार माहौल, INDI गठबंधन ने बताया गिरफ्तारी को गैरकानूनी।

Shivendra ShindeShivendra ShindeJul 30, 2025 03:13:16
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, छत्तीसगढ़। कथित मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई दो ईसाई मिशनरी सिस्टरों से मुलाकात को लेकर शुक्रवार को दुर्ग केंद्रीय जेल परिसर में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली। INDI गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कई सांसद ननों से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन प्रारंभ में उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई।स्थिति तब बदली जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद जेल पहुंचे। उनके हस्तक्षेप और दबाव के बाद, जेल प्रशासन ने आखिरकार प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार ननों से मुलाकात की इजाजत दी। इस मुलाकात के दौरान जेल परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई, और माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा।मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए INDI गठबंधन के सांसदों ने सख्त प्रतिक्रिया दी।
14
Report
Durg490026

दुर्ग में ऑल इंडिया लीनेस क्लब CM-1 की आधिकारिक यात्रा का हुआ आयोजन ।

Shivendra ShindeShivendra ShindeJul 24, 2025 03:58:22
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, 23 जुलाई 2025 जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM-1 की जिला स्तरीय आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज दुर्ग के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीते 6 माह से जिले में चल रही सेवा गतिविधियों के मूल्यांकन और उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता कपूर (रायगढ़) और मल्टीपल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह (अंबिकापुर) विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने क्लब द्वारा गरीबों के बीच किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और संपदा के नेतृत्व में चल रही गतिविधियों को प्रेरणादायक बताया ।किए गए प्रमुख कार्य: गरीब कन्याओं का विवाह , निःशुल्क नेत्र जांच शिविर ,जरूरतमंदों को राशन, छाता और रेनकोट ।
14
Report
Durg490026

विश्व की पहली महिला बनीं शांता शर्मा, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित कर बनाए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड।

Shivendra ShindeShivendra ShindeJul 23, 2025 04:23:26
Bhilai, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए श्रीमती शांता शर्मा, अध्यक्ष – रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था, ने एक साथ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला बन गई हैं। 🌿 “अण्डी लुगरा” से सांस्कृतिक पुनर्जागरण.... छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती पारंपरिक साड़ी “अण्डी लुगरा” को जनमानस में पुनः स्थापित करने के लिए शांता शर्मा ने विशेष अभियान चलाया। नवरात्रि में नव कन्याओं को लुगरा पहनाकर भोज, और स्कूलों में इसका वितरण जैसे नवाचारों से यह परिधान पुनः पहचान पाने लगा। 👏 2019 से महिलाओं को सम्मान देने की अनोखी पहल...... उन्होंने 2019 से समाजसेवा में सक्रिय महिलाओं को छत्तीसगढ़ी साड़ी और आभूषण देकर सम्मानित करने की शुरुआत की।
18
Report
Advertisement
Durg490026

चाकू की नोक पर लूट: जामुल पुलिस ने 3 आरोपी व 1 नाबालिग को दबोचा ।

Shivendra ShindeShivendra ShindeJul 22, 2025 16:14:18
Bhilai, Chhattisgarh:
जामुल, 22 जुलाई , ग्राम सुरडुंग के शासकीय स्कूल के पास चाकू की नोक पर मोबाइल और नगदी लूटने वाले 3 युवकों और 1 नाबालिग को जामुल पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी किशन निर्मलकर, निवासी ग्राम कोडिया, थाना नंदिनी, 20 जुलाई की शाम लगभग 5:40 बजे हथखोज अपने पिता को लेने मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान सुरडुंग स्कूल के पास 4 लड़कों ने उनकी बाइक रोककर चाकू दिखाकर मोबाइल और ₹2,500 नगद लूट लिए।जामुल पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अरुण जोशी, रोशन देवांगन, आशीष जोशी और एक नाबालिग ने अपराध स्वीकार कर लिया ।पुलिस ने आरोपियों से लूट का मोबाइल व cash प्राप्त कर किया।
17
Report
Advertisement
Back to top