Back
हाथरस में महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने अपने ही मोहल्ले के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक पिछले 1 साल से उसको लगातार परेशान कर रहा है। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया इतना ही नहीं उसने इस दौरान वीडियो भी बना ली वह इस वीडियो के जरिए पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा है आरोपी बार-बार उसे अपने पास बुलाता है। पास ना आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पीड़िता ने वीडियो बना कर चेतावनी दि है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इधर इस महिला की शिकायत पर थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
12
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मंगोलपुरी थाने की पुलिस एक गायब हुई लड़की के मामले में दबिश देने यहां पहुंची थी। आरोप है कि घर में अकेली मिली महिला को *जबरन गाड़ी में बैठाकर अजगैन थाने लाया गया* और वहां पूछताछ के दौरान उसकी *बेरहमी से पिटाई* कर दी गई।
पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने के भीतर बने कमरे में दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे *लात-घूंसों से मारा-पीटा*, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला की आंख और शरीर पर चोटें साफ दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
14
Report
Chhibramau, Uttar Pradesh:
अधिवक्ता अनुराग यादव और उनके परिवार पर दबंगों द्वारा किए गए हमले को लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता नेम सिंह,जीतू श्रीवास्तव,श्रेयस दुबे(गुड्डा),प्रणव सक्सेना,अमित अग्निहोत्री,राजेश शाक्य,विनीत अग्निहोत्री,अखिलेश यादव आदि अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर न्याय की मांग करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने को कहा।
1
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के कल्यानपुर ताल्लुक बेहटी गांव के कपिल महाराज ने आरोप लगाया है उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चल रहा है। जिसमें धांधली बाजी की जा रही है। जो लोग आवास के पात्र हैं उनका नाम सूची से निकाला जा रहा है और जो अपात्र है उन ग्रामीणों का नाम सूची में शामिल किया जा रहा है। कपिल महाराज ने मामले की शिकायत समाधान दिवस के मौके पर थाना बिलसंडा में खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला से की है। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है बीडीओ ने जांच के लिए तीन दिन का समय बताया है।
7
Report
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे हुए वायरल फीवर का शिकार,दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बुखार से ग्रसित,शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सूचना पर प्रशानिक अमला पहुँचा जिला अस्पताल, डॉक्टरों की टीम बच्चो की जांच और उपचार में जुटी,खराब मौसम से ग्रसित हुए बच्चे बुखार से,ज्यादातर बच्चे खासी बुखार और शरीर के दर्द से परेशान,आवासीय विद्यालय में साफ सफाई को लेकर खड़े हुए सवाल,मामला बाँदा सदर तहसील के अछरौड स्तिथ अटल आवासीय विद्यालय का।
Report - rahul dwivedi
8
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के रामगढ़ताल नौकायन रोड पर दिनदहाड़े एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक दौड़ाता नजर आया। वीडियो में दोनों चलती बाइक पर एक-दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए और कई परिवार बच्चों को लेकर वहां से हट गए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
6
Report
Sadullapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नूरपुर गाँव में ज़मीन के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पिता–पुत्र के बीच चल रहे झगड़े में बेटे अजीत सिंह ने अपने ही पिता राम मेहर सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही पिता की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया है।
11
Report
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
पिछले कई वर्षों की परंपरागत इस वर्ष भी भाद्रपद माह में कजरी तीज की तिथि पर कांवरियों का जत्था पूज्य संत श्री त्यागी जी महाराज के सानिध्य में सीतापुर जनपद के चहलारी घाट से जल लेकर अभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेवा जनपद बाराबंकी के लिए रवाना हुआ था। तभी शनिवार की सुबह 5 के लगभग रेउसा बहराइच के मुख्य मार्ग पर डेलिया गांव के निकट बजेहरा निवासी एक कांवरिए की बाइक ने ढाबे पर चीनी देने जा रहे राहगीर की बाइक में टक्कर मार दी जिससे गोलोक कोंडर निवासी अम्बुज यादव पुत्र अनिल यादव उम्र 25 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इसी बीच वहां से निकल रहे क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अम्बुज को चिंताजनक हालत में रेफर कर दिए थे। परिजनों ने स
9
Report
Sarahara, Uttar Pradesh:
मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अहिरानी में शनिवार सुबह इनोवा कार (DL 3CCT 7659) ट्रक (BR 28 GB 8588) से टकरा गई। ट्रक चालक कमलेश प्रजापति, निवासी गाजीपुर, अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी किए थे। भीषण टक्कर में कार चालक हरिराम त्रिपाठी (58) व उनकी पत्नी बदामी देवी (58), निवासी कुशीनगर, की मौके पर मौत हो गई, जबकि वैभव मिश्रा (35), निवासी गोपालगंज, गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायल को जिला अस्पताल रेफर किया।
13
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी (CSVTU) में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में लगातार अनियमितताएं हो रही हैं। N-4 शेड्यूल हटाए जाने, रिजल्ट समय पर जारी न होने, RV-RRV में गड़बड़ी और परीक्षा प्रक्रिया में देरी जैसे मुद्दों को लेकर छात्र बेहद आक्रोशित हो गए।कई छात्र संगठनों के साथ मिलकर उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में भयंकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई और आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
आक्रोश बढ़ता देख शासन ने छात्रों की मांगें सुनी और परीक्षा दोबारा कराने पर सहमति जताई। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
15
Report
Majhaulia, Bihar:
बेतिया:-पश्चिम चम्पारण के मझौलिया प्रखण्ड अंतर्गत अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालय महाबीर टोला में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेन्द्र सर्राफ के नेतृत्व में बच्चों के बीच स्टडी किट और बैग का वितरण किया गया,इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेन्द्र शार्राफ ने कहा कि बच्चों के बीच स्टडी किट देने का उद्देश्य यह है कि वे बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ें,मौके पर ग्रामिण और क्षिक्षको के द्वारा इस पहल का सरहाना किया गया।
14
Report
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లా పాపన్నపేట మండలం నాగ్సన్ పల్లి గ్రామంలో ప్రసిద్ధిగాంచిన శ్రీ ఏడుపాయల వన దుర్గ భవాని క్షేత్రంలో కొలువై తీరి ఉన్నటువంటి ఏడుపాయల మన దుర్గా భవాని మాత అమ్మవారికి ఈరోజు రాజగోపురంలో అలంకరణ మరియు హారతి దివ్యదర్శనం కల్పించడం జరిగింది. ఎందుకంటే మంజీరా నది నుంచి ఉదృతంగా ప్రవహిస్తున్న టువంటి మంజీరా నీటి వలన గర్భగుడి ధ్వజస్తంభం పూర్తిగా మునిగిపోవడంతో ఆలయం జరిగింది. వరద ఉధృతిని దృష్టిలో ఉంచుకొని రాజగోపురంలో అమ్మవారికి అర్చకులతోపూజలు నిర్వహించడం జరిగింది.
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में 3 सप्ताह से MDM ना बनाए जाने बगैर बताए 12 दिन से गैर हाजिर रहने स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण ना फहराने वाले शिक्षक संदीप कुमार को सस्पेंड का दिया गया है। दरअसल मामला बिलसंडा ब्लॉक के मलिकापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां के सहायक अध्यापक संदीप कुमार को तमाम तरह की अनियमिताएं पाए जाने के आरोप में बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। आखिरकार सवाल उठता है संदीप के नदारद रहने उस क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं था जिसके चलते बच्चे भूखे रहे यह अपने आप में बड़ा सवाल है
14
Report
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत अंतर्गत मच्छरगांवा गांव स्थित नरसिंह नारायण सिंह स्टूडियो परिसर में शुक्रवार की रात पारंपरिक कंस वध मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। यह मेला वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहचान रखता है।
मेले के दौरान कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों सहित दूरदराज़ इलाकों से हजारों लोग पहुंचे। पूरा परिसर श्रद्धालुओं और दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
14
Report
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर प्रखण्ड के रोहुआ मिडिल स्कूल के बगल मे NDA भाजपा गठबंधन का 25 तारीख को बोचहा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगने जा रहा है। जिसमे राजधानी से इस कार्यक्रम मे कुछ बड़े नेताओं का आगमन होने वाला है। इस कार्यक्रम मे आ रहे है उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी एवं अन्य नेता एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी, साथ ही यहां नाश्ता एवं भोजन की भी व्यवस्था लगभग 5000 लोगों के लिये किया जायेगा, जानते है यहां के उपसरपंच और क्या कह रहे है
15
Report