उन्नाव जिला कारागार में एक अनूठी पहल के तहत कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान कराया गया। यह आयोजन कारागार मंत्री और महानिदेशक कारागार की विशेष अनुमति से हुआ।
जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्र त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लाए और उसे जेल के पानी के टैंक में मिलाया। इस वर्ष 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि संगम का जल किसी भी जलस्रोत में मिलकर उसे पवित्र कर देता है।