रायबरेली- झांसी में हुए हदसे के बाद एक्टिव हुआ फायर विभाग
झांसी के वीरांगना झांसी बाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में हुई हृदय विदारक आग की घटना के बाद से रायबरेली का अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। अग्निशमन विभाग द्वारा जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में पहुंचकर स्टाफ नर्सो को अग्निशमन यंत्र को चलाने की ट्रेनिंग दी गई।
रायबरेली: टोल प्लाजा के पास स्कार्पियो सवार युवकों ने ट्रक चालक को पीटा
रायबरेली:तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर
रायबरेली:तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर 'टक्कर लगने से ई रिक्शा पलटा, चालक गंभीर रूप से हुआ घायल स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सीएचसी में कराया गया भर्ती शराब के नशे में था ई रिक्शा चालक हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के खागिया खेड़ा गांव के पास की है घटना
रायबरेली: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
रायबरेली: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरा हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौबारा के पास की घटना
रायबरेली-रात के अंधेरो में खेतों में जलाई जा रही पराली
रायबरेली-रात के अंधेरे में खेतों में जलाई जा रही पराली जिसके वजह से वायु गुणवत्ता और ख़राब हो रही है , रात के अंधेरे में धधकने लगती है पराली, सुबह फैल जाता है प्रदूषण 'प्रशासनिक अधिकारियों की कवायद ग्रामीणों में साबित हो रही है बेअसर सिर्फ कागजो में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान परन्तु तहसील क्षेत्र के कठघर में खुलेआम जलाई जा रही है पराली
रायबरेली- बढ़ते साइबर अपराध को लेकर रायबरेली पुलिस ने किया अलर्ट
रायबरेली: बढ़ते साइबर अपराध को लेकर रायबरेली पुलिस अलर्ट रायबरेली पुलिस ने लोगों से की अपील शादी विवाह के कार्ड व्हाटसएप पर आने से रहें सावधान शादी विवाह के कार्ड से शुरू हुआ ठगी का नया ट्रेंड APK फाइल को न करें डाउन लोड ऐसा करने से आपके एकाउंट का बैलेंस हो जाएगा गायब- मोबाइल हैक कर साइबर ठग एकाउंट कर देंगे खाली- बढ़ते साइबर अपराध को लेकर रायबरेली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान रायबरेली पुलिस आपको जागरूक करती है यदि आप साइबर अपराध का शिकार हो जाते है तो डायल करे 1930 और दर्ज करें शिकायत
रायबरेली: मामूली बात को लेकर दुकानदार को जमकर पीटा
रायबरेली:85वां वार्षिकोत्सव एंव सन्त सम्मेलन का होगा आयोजन
85वां वार्षिकोत्सव एवं सन्त सम्मेलन का होगा आयोजन ऋषिकेश के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द और सत प्रदेश के अलग -अलग जगहों से सन्त होंगे शामिल। तीन दिनों तक चलेगा ये सन्त सम्मेलन।कार्यक्रम का आयोजन श्री दैवी सम्पद मण्डल राधाकृष्ण मन्दिर में होगा। श्री ज्योतिर्मया नन्द स्वामी ने प्रेसवार्ता से बातचीत के दौरान दी ये जानकारी।
रायबरेली- तेज रफ्तार के कारन हुयी बाइक व कार में जोरदार टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक व कार की भयानक एक्सीडेंट में ड्राइवर सहित 3 लोग हादसे में घायल हो गए। हादसे में स्टेरिंग के बीच फंसे कार ड्राइवर को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना पर एंबुलेंस के पहुँचते ही घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुँचाया गया। रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रही थी कार, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हैं। घटना बछरावां थाना क्षेत्र के बगाही गांव के पास की है।
रायबरेली में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हो रहे उप चुनाव के मतदान पर दिया बड़ा बयान
रायबरेली में जिला प्रशासन और क़ृषि विभाग के सहयोग से लगाए गए मिलेट्स महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे क़ृषि मंत्री ने प्रदेश में हो रहे उप चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि सभी जगह कमल खिलेगा। श्री अन्न की खूबियों को बताते हुए कहा कि यह शरीर के लिए आवश्यक सभी तत्वों से भरपूर खाद्य है। श्री अन्न महोत्सव के माध्यम से आम लोगों में जागरूकता आती है साथ ही इसके इस्तेमाल का चलन बढ़ रहा है। महोत्सव में अयोध्या से आये सांस्कृतिक दल की मुखिया प्रतिमा यादव ने श्री अन्न को सुरों में ढाला ।
रायबरेली: 9 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के मतदान को लेकर बीजेपी MLA ने किया बड़ा दावा
अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का हुआ आयोजन निकाली गयी प्रभात फेरी। वहीं 9 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में मतदान को लेकर भाजपा MLA अदिति सिह ने बड़ा बयान दिया की 9 सीटों पर भाजपा जीत रही है और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अगुवाई में भी हम जीत रहे हैं।
रायबरेली में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
रायबरेली- महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह पहुँची रायबरेली
रायबरेली- महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह अचानक जिला महिला चिकित्सालय पहुंची एकता सिंह महिला आयोग की सदस्य के अचानक पहुँचने से मचा हड़कंप ड्यूटी रजिस्टर चेक करने पर कई डॉक्टर और कर्मचारी रहे नदारद जिम्मेदारों को महिला आयोग की सदस्य ने लगाई फटकार
रायबरेली-अब यात्रियों को पता चल सकेगी रोडवेज बसों की लोकशन
रायबरेली: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोग घायल
रायबरेली- तिलक समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट करने का वीडियो आया सामने।
रायबरेली - NTPC की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास, 4 लोग गिरफ्तार
रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूर की हुई मौत
रायबरेली: तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने मजदूर को कुचला Nh में चल रहे कार्य के दौरान मजदूर को डम्पर ने कुचला साथियों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मजदूर को किया मृत घोषित। भदोखर थाना क्षेत्र जमालपुर की घटना।
रायबरेली के गौशालाओं में भूसा सप्लाई के टेंडर में धांधली, प्रक्रिया निरस्त
रायबरेली की गौशालाओं में भूसा सप्लाई के लिए जेम पोर्टल पर डाले गए टेंडरों में भारी धांधली का मामला सामने आया है। CDO अर्पित उपाध्याय को शिकायत मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जांच की गई जिससे नियमों के उल्लंघन की पोल खुल गई। 7 विकास खंडों में निविदा जारी की गई थी लेकिन जेम पोर्टल पर केवल तीन फर्में ही निविदा अपलोड कर पाईं जबकि अन्य फर्में अपलोड करने में असमर्थ रहीं। धांधली की पुष्टि के बाद सीडीओ ने टेंडर प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया।