Back
ROHIT MISHRA
Raebareli229001blurImage

Raebareli- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्टिव हुआ एआरटीओ विभाग

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAApr 02, 2025 07:18:02
Raebareli, Uttar Pradesh:

बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे में सुबह से ही आज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्टिव हुआ एआरटीओ विभाग एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया है. सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा व ऑटो के दस्तावेजों की जांच हुई है. बिना फिटनेस, बीमा के सड़कों पर फर्राटा भरते  ई-रिक्शा भी मिले. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक ई-रिक्शा चला रहे है. एक दर्जन से अधिक सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गई. कई ई-रिक्शा का चालान किया गया तो कई वाहनों को सीज किया गया। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ,8 घायल

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAApr 02, 2025 04:48:55
Raebareli, Uttar Pradesh:

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष. दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे खूनी चले. जिसमें 8 लोग घायल हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और आगे जांच पड़ताल में जुट गई है. यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे सेमरपहा की है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAApr 02, 2025 04:39:12
Raebareli, Uttar Pradesh:

फरीदपुर गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया और जांच में पता चला की युवती की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: रायबरेली जेल में एक साथ मनाई गई ईद और नवरात्रि, सौहार्द की मिसाल

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 31, 2025 10:18:02
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली जिला कारागार में ईद और नवरात्रि का पर्व एक साथ मनाया गया। जहां मुस्लिम कैदी ईद की नमाज अदा कर रहे थे वहीं पास ही चबूतरे पर हिंदू कैदी मां दुर्गा की आराधना में लीन थे। यह अनोखा नजारा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जेल प्रशासन ने ईद की नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की थी जिससे दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए।

0
Report
Raebareli229010blurImage

Raebareli: ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, ओवरलोडिंग से बढ़ा हादसे का खतरा

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 28, 2025 04:26:52
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी जारी है। चालक मानक से अधिक सवारियों को बिठाकर तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर स्कूली छात्रों को ओवरलोड कर ले जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जो भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज का बताया जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और हाईवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

0
Report
Raebareli229010blurImage

Raebareli: अज्ञात वाहन ने मेडिकल स्टोर संचालक को कुचला, गई जान

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 28, 2025 04:24:35
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। हादसा शंकरपुर गांव के पास हुआ जब संचालक मंदिर में दीपक जलाकर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 25, 2025 01:02:07
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सेमरपहा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 25, 2025 00:59:17
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली में एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी फैसल सईद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में ठगी का मामला दर्ज था। ऊँचाहार कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 25, 2025 00:56:57
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद सलोन कोतवाली पुलिस ने रग्घुपुर तिराहे से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Raebareli229010blurImage

Raebareli: चोरी की ट्राली और सरिया के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 25, 2025 00:54:32
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली पुलिस ने एक शातिर चोर विकास यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद सेमरपहा बाईपास के पास से उसे पकड़ा गया। अभियुक्त के पास से चोरी की गई ट्रैक्टर की ट्राली और सरिया बरामद हुई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी भदोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Reabareli: नाबालिग चला रहा था ई-रिक्शा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 24, 2025 04:18:17
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने का सिलसिला जारी है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। राहगीरों ने तुरंत नाबालिग चालक और उसमें बैठे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और पलटे ई-रिक्शा को सीधा किया। पास में मौजूद पुलिस कर्मियों ने ई-रिक्शा समेत नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 24, 2025 04:15:53
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बंडे गांव में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में  मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 24, 2025 04:00:46
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बंधन सिंह, मजरे मीठापुर गांव में शातिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसकर चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

1
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - रेलवे क्राॅसिंग पार करता हुआ बाइक सवार आया ट्रेन की चपेट में

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 23, 2025 04:30:53
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा. रेलवे क्राॅसिंग पार करता हुआ बाइक सवार आया ट्रेन की चपेट में, हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे. बाइक सवार युवक को आई मामूली चोट. घटना स्थल पर लोगों का लगा मजमा. मिलएरिया थाना क्षेत्र कस हितलाल का पुरवा के पास की घटना।

0
Report
Raebareli229010blurImage

रायबरेली पुलिस ने लवकुश हत्या कांड का किया खुलासा

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 23, 2025 03:41:33
Raebareli, Uttar Pradesh:

 रायबरेली पुलिस ने लवकुश हत्या कांड का किया खुलासा. चोरी के विरोध में हुई थी दुकानदार लवकुश की हत्या. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, करीब 2 माह बाद लवकुश हत्या कांड में हुआ खुलासा. पुलिस ने राकेश व नवरतन को किया गिरफ्तार. 24 जनवरी को हुई थी दुकानदार लवकुश की हत्या, हत्या के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांश व स्थानीय पुलिस कर रही थी काम. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल भी किया बरामद. बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगों पूरब गांव में हुई थी घटना।

0
Report
Raebareli229010blurImage

Raebareli - बिजली विभाग के अधिकारी का अजब - गजब कारनामा

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 23, 2025 03:37:48
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली, बिजली विभाग के अधिकारी का अजब गजब कारनामा सुर्खियों में आया. बिजली विभाग का एसडीओ दफ्तर संविदा कर्मचारी सूरज भान को कार्यालय में कराई कान पकड़ कर उठक बैठक. संविदा कर्मचारी का उठक बैठक करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. एसडीओ इंदु शेखर की हिटलर शाही आई सामने उपभोक्ताओं की संख्या अधिक के एवज में राजस्व वसूली कम आ रही थी नाराज एसडीओ ने संविदा कर्मचारी को कार्यालय के अंदर ही कराया कान पकड़ कर उठक बैठक ।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 20, 2025 05:08:25
Raebareli, Uttar Pradesh:

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार युवक को कुचला. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई.यह घटना पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित ओवर ब्रिज की है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - आईटीबीपी के वाहन ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 20, 2025 04:42:03
Raebareli, Uttar Pradesh:

आईटीबीपी के वाहन ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर. हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शा में सवार चालाक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को सीएचसी पहुँचाया. ई-रिक्शा चालक की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चांदा गांव के पास की है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - रेलवे स्टेशन पर यात्री पर हमला, आपसी विवाद में हुआ ट्रेन पर पथराव

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 20, 2025 04:38:33
Raebareli, Uttar Pradesh:

ट्रेन पर बैठते समय युवक पर हुआ पथराव, ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए पथराव से रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. पथराव से युवक को गंभीर चोटें आई है. घायल युवक को उसके साथियों ने अस्पताल पहुँचाया. बातचीत पर पता चला की ट्रेन में चढ़ते समय अन्य युवकों से हुए विवाद के कारण यह पथराव किया गया था. घायल युवक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कहीं बाहर जा रहा था. आरपीएफ की टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - सर्राफा व्यवसाई से अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए छीनकर हुए फरार

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 19, 2025 04:35:39
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली, सर्राफा व्यवसाई से अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए छीनकर हुए फरार. सर्राफा व्यवसायी ने डेढ़ लाख रुपए लूटने का लगाया आरोप. हफ्ते भर के अंदर दूसरी लूट की घटना को लुटेरों ने दिया अंजाम, अभी हाल ही में दूध व्यवसायी ने लूट की की थी शिकायत. एक सप्ताह भी नही बीता की लुटेरों ने दूसरी घटना को दिया अंजाम. पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, खुलेआम लुटेरे लूट की घटना को दे रहे है अंजाम. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के आदर्श स्कूल के पीछे की बताई जा रही है घटना ।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में करंट की चपेट में आया आईटीबीपी का जवान

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 19, 2025 04:33:01
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में करंट की चपेट में आया आईटीबीपी का जवान. परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी. हालत नाजुक होने पर रायबरेली जिला अस्पताल किया गया रेफर. जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा इलाज. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के आईटीबीपी कैंपस का मामला।

0
Report
Raebareli229001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

रायबरेली: रायबरेली में हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 18, 2025 11:16:08
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली: रायबरेली में हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, मारपीट में शामिल हुआ जर्मन शेफर्ड कुत्ता, खम्बा लगाने को लेकर पट्टीदारों में हुई कहासुनी मारपीट में हुई तब्दील ,एक पक्ष के लोगों ने अपने कुत्ते के साथ दूसरे पक्ष पर किया हमला ,मारपीट में महिलाओं के साथ कुत्ता भी हुआ शामिल , वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी सरेनी थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो ।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli- बेहोशी की हालत में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 18, 2025 04:42:52
Raebareli, Uttar Pradesh:

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला एक युगल गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पाए गए। लड़के के परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। लड़के वालो का यह आरोप है की लड़की पक्ष वालो ने ही कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया है। जानकारी अनुसार युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते लड़की पक्ष ने युवक को घर पे बुलाया था परन्तु  कुछ ही देर बाद युवक-युवती गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli- जिला अस्पताल में फिर सक्रिय हुए प्राइवेट एम्बुलेंस माफिया

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 18, 2025 04:38:23
Raebareli, Uttar Pradesh:

 जिला अस्पताल में  बार फिर से  प्राइवेट एम्बुलेंस माफिया सक्रिय हो रहा है. जिला अस्पताल से  निजी एम्बुलेंस से मरीज़ों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा है. जिला अस्पताल प्रशासन इस पर बिलकुल चुप है. आपको बता दे की एक वर्ष पहले एम्बुलेंस माफियाओं के बीच आपस में फायरिंग हुई थी. जिस कारण  सभी निजी एम्बुलेंस पर जिला अस्पताल के आसपास प्रतिबंध लगाया गया था. परन्तु  सभी आदेशों को ताक पे रखते हुए  एक बार फिर से एम्बुलेंस माफिया सक्रिय हो रहा है. एम्बुलेंस माफिया अस्पताल परिसर के भीतर घुस कर मरीज़ो के ले जा रहे है ,अधिकांश प्राइवेट एम्बुलेंस बिना वैध प्रपत्रों के नाबालिग ड्राइवरों से चलवाई जाती हैं। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli- शराब के नशे में लगभग आधा दर्जन लोगों ने युवक पर किया हमला

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 18, 2025 04:37:20
Raebareli, Uttar Pradesh:

गदागंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में मामूली बात को लेकर   एक युवक पर शराब के नशे में लगभग आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, हालत नाजुक होने के कारन उसको रायबरेली जिला अस्पताल रेफेर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli - गरीबों के हिस्से का 210 क्विंटल अनाज बेचा , मुकदमा दर्ज

ROHIT MISHRAROHIT MISHRAMar 12, 2025 05:26:19
Raebareli, Uttar Pradesh:

गरीबों के हिस्से का बेच दिया 210 क्विंटल अनाज,मुकदमा दर्ज. सदर तहसीलदार के निर्देशन में हुई जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है. कार्डधारकों से ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया. राशन न देने व घटतौली करने का मामला जांच में सामने आ गया है. प्रसाद शुक्ला ने उच्चाधिकारियों से की थी. लिखित शिकायत रहवां के कोटेदार प्रमोद कुमार के खिलाफ हुई है. राशन की कालाबाजारी की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है. कोटे की दुकान के लाइसेंस को भी  निरस्त कर दिया है. नए सिरे से दुकान के चयन के आदेश दिए गए है. सदर तहसील क्षेत्र के रहवां स्थित कोटे की दुकान के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. हरचंदपुर थाने में कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। 

0
Report