रायबरेली में बंदरों का आतंक
बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित किला मोहल्ले में बंदरों का आतंक , छत पर कपड़े उतारने गई महिला पर बंदर ने किया हमला जान बचाकर भागी महिला जीने से नीचे गिरी जिसके कारण महिला गंभीर रूप से हुई घायल हो गई। घायल अवस्था मे महिला को सीएचसी पहुँचाया गया, हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Raebareilly- सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी
बछरावां थाना क्षेत्र के खैरानी गांव के पास सड़क के किनारे अज्ञात युवक का खून से लतपथ शव मिलने से सनसनी फेल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को लिया कब्जे में , प्रथम दृष्ट्या में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है।
Raebareli - रायबरेली में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या
रायबरेली महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की 4 लोगो ने शराब के नशे में पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की दबंगो ने घर में घुस कर शराब के नशे में दलित युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी एवं मौके से फरार हो गए । सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Raebareli - नवजात बच्ची को फेंका कुएं में
रायबरेली में कलयुगी मां की काली करतूत सामने आई, संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात बच्ची को कुएं में फेंका। मासूम बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुएं में कूदकर सिपाही ने लावारिश नवजात बच्ची की बचाई जान, रस्सी के सहारे कुएं में कूदकर सिपाही ने बच्ची को बाहर निकाला। गंभीर हालत में नवजात बच्ची को महिला जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया ,चिकित्सकीय परीक्षण के बाद नवजात बच्ची को सीडब्ल्यूसी को दिया गया।
Raebareli - मकर संक्रांति के पर्व पर बाजारों में मोदी-योगी की पतंगों की धूम
मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं बाजारों में इस बार मोदी पतंग भी लोगो को खूब पसंद आ रही है,पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगे बाजारों में छाई हुई हैं। लालगंज कस्बे में पतंग की दुकानों में पीएम मोदी और मोटू पतलू जैसी तरह-तरह की पतंगे सजी हुई है। जिससे बाजारों में खूब रौनक चहल-पहल बनी हुई है,पतंग बेचने वाले राजे ने कहा कि मोदी और योगी,मोटू पतलू की पतंगों की बहुत डिमांड होती है
Raebareli - महाकुम्भ को लेकर नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगवाई गई शेल्फ़ी पॉइन्ट
महाकुम्भ को लेकर नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अलग - अलग स्थानों पर शेल्फ़ी प्वाइंट लगवाये गए है। ये प्वाइंट जागरूकता के तौर पर लगवाई गई ,शेल्फ़ी प्वाइंट में महाकुम्भ में होने वाले स्नान की सारी तिथियां दी गई है और इस पर लगे पीएम व सीएम की तस्वीर इसके आकर्षण का केंद्रे बन गई है। ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह ने महाकुम्भ को लेकर ये जानकारी दी।
Raebareli - महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है। रायबरेली में कुल 12 होल्डिंग एरिया बनाये गए है ,श्रद्धालुओं के रुकने की निःशुल्क व्यवस्था करवाई गई है। हर होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं के लिये 50- 50 बेड लगवाये गए व महिलाओं के रुकने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
Raebareli - महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर
लखनऊ से प्रयागराज नेशनल हाइवे पर पड़ने वाले टोल निःशुल्क हो गए है। रायबरेली के इटौरा व प्रयागराज का अंधियारी टोल प्लाज़ा हुआ निः शुल्क, महाकुम्भ चलने तक अस्थाई तौर पर टोल निःशुल्क किये गए है। अब श्रद्धालुओं को आवागमन में जेबें ढ़ीली नहीं करनी होगी, टोल प्लाज़ा में बने बूथों में अब कर्मचारी नहीं दिख रहे ,साथ ही टोल प्लाजा में लगे बैरियर को भी हटाया गया।
Raebareli - समोसे में निकला कीड़ा ,ग्राहक ने लगाई फटकार
समोसे में कीड़ा निकलने से ग्राहक ने दुकान में पहुँचकर दुकानदार को फटकार लगाई। ग्राहक ने आरोप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया, उसने दुकानवालों पर घटिया खाद पदार्थ बनाने का भी आरोप वीडियो बनाया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के श्री राजस्थान स्वीट्स का है।
Raebareli - तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर ,एक की मृत्यु
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को सीएचसी पहुँचाया गया ,हालत नाजुक देख सीएचसी ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया। सीसीटीवी के जरिये अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है ,घटना बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पटेल नगर कॉलोनी के पास की है।
Raebareli - महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा
महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही रेलवे स्टेशन पर असुविधा से सभी यात्री परेशान है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लगे होने के बाद भी बाद भी बोगियों के गेट नहीं खोले गए। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं में नाराजगी दिखी ,श्रद्धालुओं ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, वायरल वीडियो रायबरेली रेलवे स्टेशन का है।
Raebareli: चारागाह जमीन से अवैध कब्जा हटाया, ट्रैक्टर से फसल नष्ट
रायबरेली के महराजगंज तहसील क्षेत्र के पड़ीरा कला गांव में प्रशासन ने चारागाह और तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। SDM महराजगंज सचिन यादव के निर्देश पर तीन बीघे में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाया गया और जमीन खाली कराई गई। यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर की गई। प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों पर सख्त रुख अपनाते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने का संदेश दिया।
Raebareli: बर्थडे पार्टी में दबंगों ने दो युवकों को पीटा, हालत गंभीर
रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय बैरिया खेड़ा में दबंगों ने बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए दो युवकों को बुरी तरह पीट दिया। दोनों युवकों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। गंभीर हालत में दोनों को CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायबरेली में 60 किमी नई रेल पटरी बिछेगी, 11 स्टेशन होंगे आधुनिक
रायबरेली में 60 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने और 11 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस दोहरीकरण परियोजना के लिए 1600 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है। सहायक मंडल अभियंता सुनील कुमार गंगवार ने बताया कि महाकुंभ 2025 के बाद इस परियोजना पर काम शुरू होगा। इस परियोजना के तहत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और उनका आधुनिकीकरण किया जाएगा। रेलवे लाइन का दोहरीकरण यात्रियों की सुविधा और यात्रा को और सुगम बनाएगा।
Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी को जहरीले जंतु ने काटा
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी को घर मे खलते समय जहरीले जंतु ने काटा,जहरीले जंतु के काटने से किशोरी की हालत बिगड़ी गंभीर हालत में किशोरी को नजदीकी सीएचसी में पहुँचाया गया ,हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया, घटना बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेंडी गांव की है।
Raebareli - पति-पत्नी में हुई जमकर मारपीट
पति-पत्नी में जमकर मारपीट हुई ,पत्नी ने डंडों से पति को जमकर पीटा। जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया, एंबुलेंस की मदद से घायल को बछरावां सीएचसी लाया गया। जहाँ युवक को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। घटना बछरावां थाना क्षेत्र के नीम टीकर गांव की है।
Raebareli - महाकुम्भ को लेकर पुलिस अलर्ट
महाकुम्भ को लेकर रायबरेली पुलिस हुई अलर्ट,रायबरेली में कुल 24 मोर्चा बनाये गए है। मोर्चा में पुलिसकर्मियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है ,सड़क से गुजरने वालो पर मोर्चा में तैनात पुलिस कर्मी रखेंगे नजर। SSB की टीम भी की तैनात गई है ,श्रद्धालुओं को आने-जाने में न हो कोई दिक्कत,इसके भी प्रबंध किये गए है।
Raebareli - तेज रफ्तार पिकअप व डम्पर में भीषण टक्कर
तेज रफ्तार पिकअप व डम्पर में भीषण टक्कर हादसे में दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे। भीषण टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है ,घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया है। घटना गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के कृष्णपुर ताला के पास की है।
Raebareli - दुकान में चोरी करते नकाबपोश बदमाश कैमरे में हुए कैद
दुकान में चोरी करते नकाबपोश बदमाश कैमरे में हुए कैद,किराना दुकान को नकाबपोश बदमाशों ने बनाया निशाना। दुकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी समेत दुकान से सामान लूट लिया। नकाबपोश बदमाशों की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के अत्तानगर के पास की है।
Raebareli - बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए 75 लोगों ने किया आवेदन
बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए 75 लोगों ने आवेदन किया है। राकेश मिश्र को चुनाव अधिकारी बनाया गया,प्रदेश महामंत्री व चुनाव पर्यवेक्षक संजय राय ने राकेश मिश्र को चुनाव अधिकारी बनाया है। चुनाव अधिकारी के समक्ष कुल 91 आवेदन आये,जिनमें जिला अध्यक्ष पद के लिए 75 व परिषद सदस्य के लिए 16 लोगों ने आवेदन किया है। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए भी घमासान शुरू हो गया है।
Raebareli - दुष्कर्म के दोषी चाचा को 10 साल की जेल
रायबरेली में दुष्कर्मी चाचा को भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मिली दस साल की सजा , साथ ही एफटीसी कोर्ट ने 15 हजार का जुर्माना भी लगाया।ये मामला ऊँचाहार कोतवाली में 2021 में दर्ज हुआ था , और इस केस की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी फर्स्ट विद्या भूषण पाण्डेय ने की ।
Raebareli - दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
रायबरेली , दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, घर मे घुसकर किया जानलेवा हमला . लाठी डंडों से दबांगो ने जमकर की मारपीट . पुलिस को आता देख दबंग हुए फरार .वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के गौरी गांव की घटना ।
Raebareli: महाकुंभ के लिए रायबरेली से गुजरेंगी 6 नई ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रायबरेली से होकर 6 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों का रूट और समय सारिणी जारी कर दी गई है। इससे रायबरेली जिले के श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी। महाकुंभ में भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधाएं होंगी। रायबरेली से प्रयागराज जाने वाले गंगा स्नान यात्रियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। पहला स्नान 13 जनवरी से शुरू होगा, जिसके मद्देनजर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है।
रायबरेली में बिना पर्चे के बिक रहे एविल इंजेक्शन, मेडिकल स्टोर सील
बिना पर्चे के एविल इंजेक्शन बेचने की शिकायत पर पुलिस और औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान राना नगर स्थित सूर्यांश मेडिकल एंड सर्जिकल और घोसियाना स्थित न्यू पॉपुलर मेडिकल स्टोर से 23 वायल एविल इंजेक्शन बरामद हुए। औषधि निरीक्षक ने दोनों मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया। मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने बिना पर्चे दवाएं बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Raebareli - एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट हुआ एम्स प्रशासन
रायबरेली, एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट हुआ एम्स प्रशासन. एम्स प्रशासन ने एचएमपीवी को लेकर तैयारियां की शुरू एम्स में खुलेगा आइसोलेशन वार्ड, संदिग्धों की होगी जांच . नए वायरस को लेकर एम्स में चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ को एहतिहात बरतने के दिये गए निर्देश. एम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. नीरज श्रीवास्तव ने दी जानकारी, यह वायरस कोविड से अलग है. इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है यह वायरस तेजी से नहीं फैलता , इसका पता लगाने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी ।
Raebareli - रायबरेली में शीतलहर का दिख रहा कहर
रायबरेली में शीतलहर का दिख रहा कहर शीतलहर व कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थमी जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई निरस्त कई ट्रेनें लेट लतीफी से पहुँच रही रेलवे स्टेशन यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में हो रही परेशानियां आम दिनों की अपेक्षा ठंड में यात्रियो की संख्या में भी आई कमी भारत समाचार के रिपोर्टर ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों से की बातचीत ठंड से निपटने के लिए लोग अलाव व ऊनी कपड़ों का कर रहे प्रयोग।