
Gonda - भीषण गर्मी में बिजली की कटौती के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त
Gonda - पुलिस फोर्स ने शांति सुरक्षा के दृष्टिगत किया पैदल गश्त
Gonda - परसपुर में शराब की दुकान रात भर खुली, वीडियो हुआ वायरल
परसपुर क्षेत्र में कम्पोजिट वाइन शॉप देर रात में भी खुला रहने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो ऑनलाइन मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसन्तपुर के कम्पोजिट शराब दुकान का बताया जा रहा है। जहां पर सरकार द्वारा शराब की दुकान खुलने - बन्द होने के निर्धारित से अधिक समय तक मनमानी पूर्वक दुकान खुलने का आरोप है। आबकारी निरीक्षक राम धनी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच व कार्रवाई होगी।
ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में नशामुक्ति भारत अभियान की निकाली गई रैली
परसपुर नगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर गुरुवार को नशामुक्ति अभियान की जनजागरूकता रैली निकाली गई। गोरखपुर से संचालित नशामुक्ति अभियान के जागरूकता रैली को एसके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रसार वाहन को रवाना किया। बीके अनामिका ने कहा कि आज का युवा पीढ़ी अधिकांशतः नशाखोरी का शिकार हो रहा है। जिससे परिवार समाज में अशांति, अवसाद व कुरीतियां फैल रही है।
Gonda - बलदेव पण्डित पुरवा में अचानक लगी आग, फसल अवशेष जलकर राख
Gonda - बिजली ट्रिपिंग व आवाजाही से त्रस्त उपभोक्ताओं में रोष
Gonda - अकोहरी में प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू
परसपुर क्षेत्र के ग्राम अकोहरी में प्राचीनतम श्रीराम जानकी मन्दिर जीर्णोद्धार निर्माण के लिये बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक भूमि पूजन किया गया। तदुपरान्त योगेंद्र सिंह ने नींव का ईंट रखकर मंदिर का शिलान्यास किया। सूरज सिंह ने बताया कि अकोहरी में सैकड़ों वर्ष का अति प्राचीनतम श्रीराम जानकी मन्दिर का कई हिस्से क्षतिग्रस्त व जर्जर हो गया। बुधवार को सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों के सहयोग से विधिविधान पूर्वक भूमि पूजन उपरांत नींव में ईंट रखकर निर्माण कार्य शुभारंभ कराया गया।
Gonda: ज्येष्ठ मंगल को कई जगहों पर आयोजित हुआ भण्डारा
Gonda - ज्येष्ठ माह में बजरंग बली की पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़
परसपुर क्षेत्र के जरौली में वाराही धर्म कांटा पर ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को बजरंग बली की विधिविधान पूर्वक पूजा आराधना की गई। शिव दर्शन सिंह एवं मनोज सिंह के अगुवाई में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को प्रसाद वितरण भण्डारा आयोजित किया गया। हरेक जगह ज्येष्ठ मंगल भण्डारा की धूम रही है और वहीं हे दुख भंजन मारुति नन्दन भक्तिमय गीतों की गूंज रही है।
Gonda - बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित हुआ गुरु भजन सत्संग
Gonda - आटा में तारा ग्रुप के गोदाम का हुआ भव्य उद्घाटन
परसपुर नगर के आटा में रविवार को निर्भय नामक प्रतिष्ठान पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने तारा ग्रुप नामक गोदाम का फीता काटकर उदघाटन किया. संचालक राजीव चौधरी ने कहा कि डेनमार्क की रिसर्च पर आधारित इस पशु आहार में कई प्रकार की जड़ी- बूटियां मिश्रित है. हीपर व क्लोजप नामक पशुआहार उपयोग करने से दो सप्ताह में पशु शीमन लेने की स्थिति में आ जाती हैं. पशुपालकों की सहूलियत हेतु पशु चिकित्सक टीम सूचना मिलते ही घर जाकर पशुओं के उपचार व देखरेख की व्यवस्था करेगी।
Gonda - परसपुर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की दी सख्त चेतावनी
परसपुर नगर पंचायत में बेलसर मार्ग किनारे प्रस्तावित नाला निर्माण में बाधा साबित होने वाले अवैध अतिक्रमण कब्जा को हटाने के लिये प्रशासन ने अपील करते हुए सख्त चेतावनी दी है और नाला निर्माण के लिये कराए गए पैमाइश चिन्हांकन बाद स्थायी अथवा अस्थायी अवैध अतिक्रमण कब्जा शीघ्र ही हटाने की अपील की है। बुधवार को दोपहर बाद नगर पंचायत में जरिये एनाउंसमेंट अस्थायी व स्थायी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये कहा गया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण मुक्त न होने के दशा में विधिसंगत कार्रवाई होगी।
GONDA-परसपुर भूमि प्रकरण में अवैध कब्जे की हुई पुष्टि, डीएम ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
Gonda - श्रीराम कथा उत्सव में राम वनवास प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
Gonda - परसपुर चौराहे पर खम्भे से निकली आग की चिंगारी ने मचाई अफरा-तफरी
Gonda - आश्रम पहुंचे परिक्रमार्थी साधु संतों ने लगाए जयश्रीराम के गगनभेदी जयकारे
Gonda - वाराही धाम में अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संतों ने डाला पड़ाव
Gonda - सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Gonda - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति घायल
Gonda - सड़क हादसे में बाइक सवार युवक व महिला घायल
अयोध्या में साधु संतों का भव्य स्वागत
अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा के साधु संत गृहस्थ जनों ने सरयू स्नान ध्यान किया। पण्डित सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि आये श्रद्धालुओं को जलपान भोजन प्रबंध कराया गया। खैरा के ग्रामीण वीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि खैरा पुरबिहन बाग पहुँचे अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमार्थी साधु संत महंत गयादास जत्थे का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया. राजू मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, दिनेश सिंह, संजय मिश्रा समेत काफी ग्रामीण रहे हैं।