Back

महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, मेधावियों को किया सम्मानित
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर के महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सांसद, घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने पहुँचकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन किया। और दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारंभ किया। संयोजक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि परसपुर क्षेत्र के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 24, 25 में उत्कृष्ट परिणाम मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
6
Report
परसपुर राज मन्दिर पहुंचे एएसपी ने चोरी प्रकरण की ली जानकारी, अष्टधातु मूर्तियां चोरी का मामला
Paraspur, Uttar Pradesh:
श्रीराम लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला परसपुर रियासत के राज मन्दिर का है। जहां गुरुवार की शाम तकरीबन आठ बजे एडिशनल एसपी ने पहुँचकरमूर्ति चोरी घटना की पूरी जानकारी ली। मौका मुआयना करके सम्बंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश किया। जल्द ही चोरी प्रकरण के खुलासा का आस्वासन दिया। SHO एसके पाण्डेय ने कहा कि कुंवर विजय बहादुर सिंह के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की जाँच शुरू की गई है।
13
Report
परसपुर रियासत के राजमन्दिर में बेशकीमती अष्टधातु मूर्तियां चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब रियासत के राज मन्दिर में स्थापित राम दरबार की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परसपुर थाना की अतिरिक्त निरीक्षक सभाजीत सिंह मय पुलिस फोर्स, सीओ करनैलगंज विनय कुमार सिंह, फील्ड यूनिट के प्रभारी मनोज सिंह ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। और प्रकरण की जाँच पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण राजमन्दिर पहुँचे।
14
Report
गर्मी धूप पानी बरसात से बचाव के दृष्टिगत सड़क पटरी दुकानदारों को वितरित किया छाता
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम आटा बैसन पुरवा के समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने बुधवार को परसपुर बाजार में सीबीएन मार्ग पर सड़क पटरी दुकानदारों, रेहड़ी ठेला पर फल सब्जी लगाकर जीवन यापन करने वाले, छोटे दुकानदारों को गर्मी धूप व बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्ट्रीट छाता का वितरण करवाया। राहुल सिंह चौहान ने कहा कि सड़क पटरियों पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को गर्मी धूप पानी बरसात से बचाव के दृष्टिगत स्टैंड वाला छाता का वितरित किया गया। जिसे पाकर व्यवसायियों दुकानदारों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गयी।
14
Report
Advertisement
प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रतिभागी विजेता को किया गया पुरुस्कृत
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम सकरौर के गुरुकुल नामक निजी स्कूल में बुधवार को प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के आशीष तिवारी ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव एवं प्रोत्साहन के दृष्टिगत विगत अप्रैल माह में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जूनियर स्तर के 96 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाली विजेता प्रतिभागी कक्षा आठ की छात्रा सौम्या पाण्डेय को विद्यालय के राकेश तिवारी ने बुधवार को साइकिल भेंटकर सम्मानित किया।
14
Report
मच्छरों से निजात दिलाने को प्रशासन ने कराया दवाओं का छिड़काव
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर में बरसात के इन दिनों में मच्छरों की भरमार है। भीषण गर्मी में जहाँ एक तरफ अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजनमानस की दिक्कतें बढ़ी हुई है। बिजली पँखा की सुविधा नदारद होने से रात की नींद आना मुश्किल हो गया है। वहीं मच्छरों की भरमार के चलते जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का जनमानस में भय सता रहा है। मंगलवार को परसपुर नगर पंचायत के सीबीएन बेलसर मार्ग पर फॉगिंग कराया गया। और नगर पंचायत में वाहन पर मशीन जरिये दवाओं का छिड़काव कराया गया।
14
Report
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर की कार्रवाई
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर शिक्षा क्षेत्र के गैर मान्यता वाले स्कूल संचालकों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भ्रमण करके औचक निरीक्षण किया। और बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बंद कराकर विधिक कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी। परसपुर खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को परसपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम बहुवन मदार मांझा के शिव नरायन पुरवा में संचालित एसीएस नामक पब्लिक स्कूल एवं चरसडी के ब्रम्हचारी चौराहा पर संचालित संत रविदास नामक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को अवैध पाया गया।
14
Report
दस दिनों से ठप विद्युत आपूर्ति, ग्रामीणों ने किया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के दिवाकर नगर बाजार में इंडियन बैंक के पीछे लगा ट्रांसफार्मर जमीन में पड़ा होने से दस दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं। ग्रामीण लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि बीते चार जुलाई से मुहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित है। 63 केवीए ट्रांसफार्मर बीते दस दिनों से जमीन पर पड़ा है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ी हुई है। जेई विद्या सागर ने फोन पर कहा कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है।
14
Report
एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत किया पौधरोपित
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम धनौरा के पीएमश्री विद्यालय परिसर में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान शिक्षक धनंजय तिवारी, बृजेश पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, राहुल सिंह, मनोज यादव, विनोद जायसवाल, प्रतिभा सिंह, मनीषा सिंह, सुमित्रा सिंह समेत कई लोगों ने पौध रोपित किये। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने कहा कि धरा को हरा भरा बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौध रोपित करें। और पर्यावरण सरंक्षण के जिम्मेदारी का संकल्प लेना चाहिये।
14
Report
चोरी की योजना बनाते चार युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार लोगों को गिरफ्तार करके उन के कब्जे से आला नकब एक अदद सब्बल व लोहे का राड तथा विभिन्न चोरी से 45100 रुपये व 20 केन बीयर व 45 पैकेट देशी शराब बरामद किया है। एसएचओ एसके पाण्डेय ने कहा कि परसपुर थाना के एसआई अमन कन्नौजिया, सौरभ वर्मा, रविप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित मिश्रा, कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश वर्मा, कॉन्स्टेबल आनन्द अग्रहरि, कॉन्स्टेबल राहुल पटेल की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चोरी की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
14
Report
श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम में धूम पूर्वक मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर के श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम पर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भगवान की आरती, चरण वन्दन, भजन सत्संग आयोजित किया गया। रंग विरंगे फूल मालाओं व झालरों से आश्रम व पूजा स्थल को आकर्षक सजावट किया गया। आये हुए श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार में मत्था टेककर मिन्नतें की। श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ हवन आरती व भजन सत्संग में हिस्सा लिया। आश्रम प्रमुख दयाल शान्तानन्द पुरी जी शशि बहन ने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। रजनी दीदी, रामू बाबा, पंकज, शांती, निर्मला शामिल रही हैं।
14
Report
गुरु पूर्णिमा पर विधायक अजय सिंह ने किया भारीश्वर शिव मन्दिर में पूजा आराधना
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हरेक जगहों पर गुरु भगवान की वंदना स्तुति पूजा पाठ की चारों तरफ धूम रही है।परसपुर क्षेत्र के ग्राम कण्डरु भारी में पहुँचकर कर्नलगंज विधायक अजय सिंह ने भारीश्वर नाथ शिव मन्दिर में मत्था टेका। भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। पुजारी मेवालाल से भेंटवार्ता करके मन्दिर व्यवस्था की जानकारी ली। आशीर्वाद प्राप्त करके फूल माला व अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वंश बहादुर सिंह विशाल, सूरज सिंह, राम सिंह शामिल रहे हैं।
14
Report
मुहर्रम जुलूस के दौरान भिड़े दो पक्षों ने की जमकर मारपीट, पुलिस को दी तहरीर
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में मुहर्रम त्यौहार के दौरान दिन में डेढ़ बजे ताजियादारों के दो गुट आपस मे भिड़ गये। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ऑनलाइन मीडिया में घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है। पी न्यूज़ मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम मलाव के पीड़ित यूसुफ ने धनौरा के नामजद दस आरोपितों के खिलाफ पुलिस को इसकी तहरीर दी है। और एकराय होकर उसे रास्ता में रोक कर अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से पिटाई का आरोप लगाया है।
15
Report
दो घरों में लाखों की चोरी, पुलिस ने किया अज्ञात पर केस, गृहस्थी के सामान गहने उठा ले गए अज्ञात चोर
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम पुरैना में घर के पीछे खिड़की का कुंडा तोड़कर दो अलग- अलग घरों में चोरी हो गयी। तकरीबन पाँच लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के गहने, सिलेंडर, पंखा व गृहस्थी के सामान चोर उठा ले गए। पीड़ित राजू पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि तीन जुलाई को मकान के पीछे खिड़की तोड़कर चोर उसके घर में घुस आए। चांदी के करधन पायजेब पायल, सोने की झुमकी, कागजात, सिलेंडर व पँखा चुरा ले गये। बगल रामानन्द शर्मा के घर में भी नुकसान किया। SHO एसके पाण्डेय ने कहा कि अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
0
Report
छुट्टा मवेशी से टकराया बाइक सवार, सड़क हादसा में 20 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के सीबीएन मार्ग पर आटा में बेसहारा मवेशी के चपेट में आकर 20 वर्षीय बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। रिश्तेदार रईस ने कहा कि बहराइच में थाना जरवल रोड ग्राम बगिया मुस्तफाबाद के रहने वाले माहे आलम अपने मौसा के घर सिंगरिया जा रहा था। गुरुवार की शाम को तकरीबन सात आठ बजे सीबीएन मार्ग पर पंडित सिवान के समीप अचानक बेसहारा पशु के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परसपुर सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
0
Report
करेन्ट के चपेट में आकर गाय व भैंस की दर्दनाक मौत, पशुपालक का हुआ काफी क्षति
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम पसका के टेढ़ई माझा में हाईवोल्टेज करेन्ट के चपेट में आकर बलराज पासवान नामक पशुपालक की गाय व भैंस की दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे पशुपालक किसान के परिवार में मायूसी छा गयी। लेखपाल आत्मराम ने कहा कि पसका टेढ़ई माझा में बलराज पासवान के घर के समीप ही हाईवोल्टेज 11 हजार आपूर्ति लाइन है। बुधवार की सुबह अचानक बिजली तार स्पार्किंग होकर जमीन पर गिर गया। दरवाजे के सामने बंधे चार पशुओं में एक भैंस व एक गाय की करेन्ट के चपेट आकर मौत हो गयी। तकरीबन डेढ़ लाख रुपये दोनों मवेशियों की कीमत थी।
1
Report
करेन्ट के चपेट में आये भैंस व पशुपालक, 32 वर्षीय किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों में छाया मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनावा अहिरन पुरवा में करेन्ट के चपेट में आकर मंगलवार को दोपहर बाद भैंस व पशुपालक की संदिग्ध मौत हो गयी। ग्रामीण शिवकुमार ने कहा कि बिजली खम्भे के स्टे वायर में फंसे भैंस की सींग को पशु पालक 32 वर्ष राम दुलारे यादव छुड़ाने लगा। तभी दोनों करेन्ट के चपेट में आ गये। भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। परसपुर CHC पर अचेत युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। SHO SK पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल के मेमो सूचना पर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
1
Report
मौसम व मानसून प्रतिकूल होने पर इंजन से पानी भरकर धान रोपाई को जुटा किसान
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में मौसम और मानसून भले ही प्रतिकूल है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। किसान मानसून व बरसात की प्रतीक्षा कर रहा है। गत दिनों मौसम में हल्का बदलाव हुआ। एक दो बार बूंदाबांदी हुई। बरसात न होने से किसान चिंतित है। और ऐसे में पम्पिंग इंजन व नहरों में आये पानी के भरोसे ही धान की रोपाई शुरू कर दी है। डीजल इंजन व नहर पानी के भरोसे किसान अब धान रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं। कई किसानों ने धान की रोपाई शुरू भी कर दी है। समय से बरसात न होने के चलते धान रोपाई में दिक्कतें हैं।
1
Report
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम अन्दुपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों का धैर्य उस समय जवाब दे गया। और विरोध प्रदर्शन पर उतर आये। जब शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य रोका नहीं गया। ग्रामीणों ने शनिवार को एकजुट होकर अवैध निर्माण को रोकने व दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की प्रशासन से मांग की है। ग्रामीण रामकुमार शुक्ल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने 14 जून को डीएम और आईजीआरएस पोर्टल पर इसकी शिकायत किया था।
2
Report
सड़क हादसा में बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों में मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के टेंगनहा पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसा में बाइक से गिरकर 32 वर्षीय विपुल नामक युवक की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। करनैलगंज कोतवाली के ग्राम दिवली का बाइक सवार युवक विपुल शाहपुर से वापस लौटते समय चचरी मार्ग पर टेंगनहा पंप के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। जिसे CHC चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शाहपुर चौकी के एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीरवस्था में युवक को उपचार हेतु एम्बुलेंस जरिये सीएचसी करनैलगंज पहुँचाया।
1
Report
सरयू पुल से पिता पुत्र ने नदी में लगाई छलांग, 14 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत
Paraspur, Uttar Pradesh:
पसका में बुधवार को दोपहर बाद बाइक सवार पिता- पुत्र ने अचानक पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। जिससे 14 वर्षीय नवनीत नामक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर तैराकियों के मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला गया। अचेतावस्था में सीएचसी परसपुर पहुँचाया। जहाँ पर चिकित्सक ने 13 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। अति निरीक्षक सभाजीत सिंह ने कहा कि अस्पताल मेमो सूचना पर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। मृतक नवनीत ग्राम सगरा कलवारी, थाना कटरा बाजार का रहने वाला है।
1
Report
सड़क मिट्टी पटाई में अनियमितता की डीएम से की शिकायत, ऑनलाइन मीडिया में वीडियो वायरल
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम अंदुपुर में मनरेगा के तहत मिट्टी पटाई कार्य मे अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। परसपुर BDO उमेश प्रसाद ओझा ने कहा कि मामला संज्ञान में में आया है। सचिव को मौके पर भेजकर प्रकरण की जाँच कराई जा रही है। ग्रामीण बृज भूषण पाण्डेय ने DM को प्रार्थना पत्र सौंपा है। मनरेगा श्रमिकों के बजाय ठेकेदार के माध्यम से मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा है। जिसमें गैर गांव व परसपुर नगर पंचायत के श्रमिकों को शामिल किया गया है।
2
Report
दो समुदाय में मारपीट की घटना से तनाव, तीन दर्जन आरोपित पर केस दर्ज
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौरीगंज में जामुन तोड़ने के विवाद में दो समुदाय भिड़ गये। घटना 20 जून की है। मामला दो समुदायों के बीच होने के चलते गांव में तनाव बढ़ गया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर एक दर्जन नामजद समेत तीन दर्जन आरोपितों पर केस किया है। एसएचओ हेमन्त कुमार गौड़ ने कहा कि भौरीगंज में रोहित विश्वकर्मा और शाह आलम के बीच जामुन तोड़ने को विवाद हो गया। इसी को लेकर लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार के साथ तकरीबन तीन दर्जन लोग उसके घर पहुँचकर हमलावर हो गए।
1
Report
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योगाभ्यास की रही धूम
Narsara, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के कण्डरु में विधायक अजय सिंह के आवास पर 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ पर विधायक परिवार समेत आसपास के ग्रामीणों ने प्रतिभाग करके योगाभ्यास किया। बताया जा रहा है कि महर्षि पतंजलि को योगशास्त्र का प्रणेता माना जाता है। श्री पतंजलि जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य ने कहा कि महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली गोण्डा जिले के कोंडर गांव में है।
1
Report
सन्त आश्रम सक्तेशगढ़ रवाना हुई श्रद्धालुओं से भरी बस
Charaunha, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम जरौली में शनिवार को दोपहर बाद शिव दर्शन सिंह के अगुवाई में 45 श्रद्धालुओं से भरी बस गुरु दरबार के लिये सक्तेशगढ़ मिर्जापुर रवाना हुई। गुरु भगवान के गगनभेदी जयकारे के साथ श्रद्धालुओं से भरी बस रवाना हुई। मनोज सिंह ने बताया कि परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन भण्डारा में शामिल होने के लिए परसपुर क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालु शामिल हैं। इस बस यात्रा में परसपुर के जरौली से चलकर अयोध्या वाराणसी होकर श्रद्धालु चुनार स्थित स्वामी परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ पहुंचेंगे।
1
Report
नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिए साढ़े चार लाख रुपये, आरोपित पर केस दर्ज
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के अरोपित एक व्यक्ति पर पुलिस संगठित गिरोह द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने व पैसा लेकर नौकरी दिलाने के मामले में पुलिस ने केस किया है। ग्राम पुरैना के अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षक की फर्जी नियुक्ति को लेकर एसपी से शिकायत करके रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम कड़रू पूरे बरइन के श्री प्रकाश शर्मा पर फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में साढ़े चार लाख रुपये रकम हड़पने का आरोप लगाया है। SHO हेमंत कुमार गौड़ ने कहा कि आरोपित पर केस किया गया है।
1
Report