ओवरहाइट ओवर लोडिंग वाहन दुर्घटना को दे रहे दावत, जिम्मेदार बने अंजान
चीनी मिलों को जाने वाले ओवरहाईट गन्ना लादकर ओवरलोडिंग भार वाहन किसी हादसे को दावत दे रहे हैं। सड़क पर फर्राटा भर रही क्षमता से अधिक भार, ओवर हाइट लोडिंग गाड़ियां यातायात नियमों को मुँह चिढ़ा रही है,वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर अंजान बने हुए हैं। परसपुर क्षेत्र में पसका भौरीगंज शाहपुर बेलमत्थर समेत कई जगहों के क्रय केन्द्र से गन्ना ढुलाई शुरू हुई। अधिकांश गाड़ियों के पिछले हिस्से में लाइट रिफ्लेक्टर न होने से कोहरे में हादसा की आशंका प्रबल हो रही है।
परसपुर में राजाटोला जबदा मार्ग पर गड्ढे व कीचड़, राहगीरों को आवागमन की दिक्कतें
परसपुर में महिला से सोने के चैन छीनकर बदमाश फरार, पुलिस ने आरोपित पर दर्ज किया केस
खेत से अपने घर जाते समय रास्ते में महिला के गले से सोने की जंजीर छीनकर आरोपित फरार हो गया। पीड़िता सरिता सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि खेत से घर जाते समय सोने की चैन छीनकर बदमाश फरार हो गया। जिसे उसने पहचान लिया। पति इंद्रपाल शिकायत करने आरोपित के घर गया, तो पत्नी रिश्तेदार समेत आरोपित ने पिटाई कर दी। SHO दिनेश सिंह ने कहा कि आरोपित विश्वनाथ उर्फ गदुर, उसकी पत्नी हेमा, जीवनलाल उर्फ पुत्तन तथा पुरैना के रामसागर पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
परसपुर में निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, SHO ने यातायात नियमों की दी जानकारी
भौरीगंज में कंप्यूटर दुकान से चोरी, 60 हजार का नुकसान
परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज मंगलौसा गांव में गुरुवार दोपहर एक कंप्यूटर दुकान से अज्ञात चोर लैपटॉप और प्रिंटर चुरा ले गए। इस चोरी से दुकान मालिक मनीष को लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। दुकानदार मनीष ने बताया कि घटना के समय वह दुकान पर नहीं था। चोरों ने दुकान में घुसकर सामान चुराया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मनीष के पास मौजूद है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। इस मामले पर एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है।
परसपुर CHC पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गुरुवार को परसपुर CHC में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता और उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ CMO डॉक्टर रश्मि वर्मा ने किया। मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा शंकर ने बताया कि मानसिक रोगों के सामान्य लक्षणों में नींद का कम या ज्यादा आना, देर से नींद आना, घबराहट, उलझन, बेचैनी और नकारात्मक विचार शामिल हैं। CHC अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला ने कहा कि मानसिक तनाव किसी को भी हो सकता है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
परसपुर में मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा की दी जानकारी, छात्राओं को किया जागरूक
परसपुर के महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत आत्म रक्षा सुरक्षा के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिला आरक्षी पूनम ने छात्राओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा आत्म रक्षा की जानकारी दी। महिला सशक्तीकरण, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी गयी। प्राचार्या डॉक्टर बीना सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में बताया गया।
परसपुर में 21 नवम्बर को लगेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर, CHC अधीक्षक ने दी जानकारी
परसपुर के CHC पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। यह जानकारी CHC अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव से कोई भी पीड़ित हो सकता है, आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम मानसिक बीमारियों के लक्षण, बचाव व समाधान व उपचार के लिये परामर्श करेगी। स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की आशा एवं संगिनी को अपने क्षेत्र से मरीजों को शिविर में लाकर सेवा सुविधा दिलाने के लिये कहा गया है।
नाबालिक लड़की हुई लापता जानिये पूरा माझरा
बेलवा नहर - मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा की दी जानकारी, बालिकाओं को किया जागरूक
परसपुर क्षेत्र के ग्राम के बेलवा नहर के जूनियर विद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कोतवाली देहात की महिला आरक्षी नीलम यादव ने छात्राओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। महिला सशक्तीकरण, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी जानकारी दी गयी। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत 1090 हेल्पलाइन नंबर महिलाओं और लड़कियों के लिए है।
संगीतमयी श्रीराम कथा में उमड़े श्रद्धालु, प्रवाचक ने सुनाया राम केवट संवाद
ग्राम गुरुसडी में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा आयोजन में काफी संख्या में श्रोताओं की भीड़ जुटी। कथा प्रवाचक उदासीन महराज ने राम केवट प्रसंग सुनते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का पूरा जीवन ही एक सीख है। मर्यादा की राह पर चलते हुए भगवान राम ने समाज को सत्य, दया, करुणा, धर्म और कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया। आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। विजय बहादुर सिंह, कुंवर बहादुर, गोरखनाथ सिंह आदि शामिल रहे।
गेहूं की बुवाई के लिए तैयारी में जुटे किसान, अच्छे किस्म के बीज और खाद ब्लॉक पर हैं उपलब्ध
रबी फसल की बुवाई को लेकर किसान कार्तिक माह के इन दिनों में बीजों के चयन और खरीददारी में जुटे हैं। इसके लिये अच्छी प्रजाति व अधिक पैदावार वाले बीजों के चयन शोधन किसान तैयारी कर रहा है। किसान राम लगन ने बताया कि धान कटाई के बाद गेहूं बुवाई में अब तेजी आई है। कार्तिक माह के रबी फसल की तैयारी में किसान खाद, बीज का चयन कर रहा है। परसपुर ब्लाक के एडीओ अनूप सिंह ने बताया कि ब्लाक पर सरकारी अनुदान छूट वाले गेहूं सरसो के उत्तम बीज उपलब्ध है।
परसपुर में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए दवा का किया गया छिड़काव
मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के नगर पंचायत कर्मियों ने बुधवार की शाम को मशीन जरिये फॉगिंग का छिड़काव किया। परसपुर नगर पंचायत में मच्छरों की भरमार के चलते लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। लोगों के अंदर मच्छरों से होने वाली बीमारियों के फैलने को लेकर भय बना रहता है। नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह ने बताया कि मच्छरों के भय से छुटकारा पाने के लिए वार्ड स्तर पर हरेक गली, मोहल्ले, सड़कों की पटरियों और नालियों में दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराया गया।
दहेज़ में गाड़ी की मांग , नवविवाहिता को निकाला घर से बाहर
नवविवाहिता को ससुराली जनों ने चार पहिया गाड़ी दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित करके घर से भगा दिया, मामला परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग परसपुर का है,दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2022 में उसकी शादी हुई। ससुराल वाले हमेशा दहेज में कार मांगकर मारपीट करते, और अक्टूबर माह में उसे धमकी देकर घर से भी भगा दिया। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियो जेठ, जेठानी, ननद समेत पाँच लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
परसपुर में यातायात जाम की समस्या गम्भीर, वाहनों की लग जाती है लम्बी कतारें
परसपुर कस्बा में सड़क पटरी अतिक्रमित होने के चलते मोटर वाहन राहगीरों को यातायात जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर इस गम्भीर समस्या पर अनजान बने हुए हैं। आये दिन पल भर में यातायात जाम लग जाना आमबात बन गयी है। सड़क किनारे बेतरतीब बाइक मोटर गाड़ी खड़ी कर देने से भी करनैलगंज बेलसर मार्ग पर यातायात जाम की समस्या बन जाती है। एसओ दिनेश सिंह ने बताया कि हर चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी है।
जम्बू तट पर मेला के बाद नहीं हुई मंदिर परिसर की सफाई, गंदगी की भरमार
परसपुर क्षेत्र के जम्बू तट व मंदिर परिसर में अक्षय नवमी व पूर्णिमा मेला लगा। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं मेलार्थियों ने पहुंचकर मेला के दुकानों पर खरीददारी की। मेला समापन के बाद अब सम्पूर्ण परिसर गंदगी के ढेर व कागज पालीथिन बिखरा हैं। साफ सफाई के व्यापक इंतजाम न होने से मेले के बाद इस मैदान मे गंदगी ही गंदगी दिख रही है। सन्त मोहनदास त्यागी ने बताया कि परिसर की सफाई के लिये प्रधान से वार्ता अपील की गयी है।
परसपुर में DAP खाद की भारी कमी, किसान परेशान
परसपुर क्षेत्र में रबी की बोआई के दौरान डीएपी खाद की भारी कमी हो गई है। सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों से खाद नदारद है जिससे किसान एक बोरी खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। किसान राम धन ने बताया कि शरदकालीन गन्ना, आलू, चना, मटर और तिलहनी फसलों के साथ-साथ गेहूं की बोआई भी चल रही है लेकिन DAP न मिलने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ADU कृषि अनूप सिंह ने कहा कि समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है, लेकिन किसानों को खाद मिलने में समस्या आ रही है।
परसपुर में चरहुआं माइनर नहर की सफाई शुरू, किसानों को किया गया सूचित
परसपुर क्षेत्र में सरयू नहर के तहत चरहुआं माइनर नहर की सफाई का काम श्रमिकों की मदद से शुरू किया गया। नहर में उगी झाड़-फूस और मूंजा झाड़ियां पानी के प्रवाह में बाधा बन रही थीं। सफाई कार्य करवा रहे व्यक्ति ने बताया कि नहर की पटरियों पर उगी झाड़ियां आवागमन और देखरेख में भी समस्या पैदा कर रही थीं। इनको हटाने के लिए किसानों को सूचित किया गया है, ताकि नहर का पानी सुचारू रूप से प्रवाहित हो सके।
परसपुर में भाजपा मंडल कार्यशाला में बूथ कमेटी गठन पर जोर
महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में भाजपा मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर सक्रिय 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाए। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्या और चेयरमैन वासुदेव सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने हर बूथ कमेटी में तीन महिलाओं को पदाधिकारी बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर संदीप सिंह, प्रदीप तिवारी, राम कुमार मौर्य और मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
परसपुर में ठटिया मटेहिया में संकुल शिक्षक बैठक, निपुण विद्यालय पर चर्चा
ठटिया मटेहिया जूनियर विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सुशील सिंह की अध्यक्षता में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक आयोजित हुई। बीईओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में शिक्षक अनिल कुमार और देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शैक्षिक रूपरेखा पर चर्चा की। विद्यालयों को निपुण बनाने, स्मार्ट क्लास और डिजिटलीकरण को लेकर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर देशराज सिंह, अवधेश तिवारी और नोडल संकुल उपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
परसपुर में गूंगी भवानी मंदिर में हवन और भंडारा, कोर्ट के फैसले पर खुशी
परसपुर नगर स्थित गूंगी भवानी मंदिर में कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ के बाद हवन पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया गया। यह खुशी का मौका था क्योंकि 11 साल बाद गूंगी भवानी मंदिर के पक्ष में न्याय मिला। बताया गया कि 2013 में चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रीमद भागवत कथा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हिंदू समुदाय सड़क पर उतर आया था।
परसपुर में दिनदहाड़े महिला से लूट, बाइक सवार फरार
परसपुर कस्बे में करनैलगंज मार्ग पर इंडियन बैंक के पास एक महिला से सोने की चेन और कान के बाले छीनकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए। मधईपुर कुर्मी की रहने वाली महिला ने बताया कि वह बाजार में खाद-बीज खरीदने आई थीं तभी लुटेरों ने उनका मंगलसूत्र और कान के बाले छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसओ दिनेश सिंह ने बताया कि यह लूट नहीं बल्कि ठगी का मामला लगता है। फिलहाल, कोई तहरीर नहीं मिली है।
परसपुर में स्वामी विवेकानंद स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
परसपुर के बेलसर मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वामी मुक्तिनाथानंद के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज प्रसाद और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना सिंह ने 250 लोगों का ईसीजी, ब्लड प्रेशर और शुगर परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में शैलेंद्र सिंह और कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब ने भी भाग लिया।
तुलसी जन्मभूमि पर 84 कोसी परिक्रमा के साधु-संतों का स्वागत
राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि मंदिर पर महाराष्ट्र के संत रामेश्वर दास के नेतृत्व में 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु-संत पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम नाम संकीर्तन, पूजा-पाठ और दर्शन के साथ विश्राम किया। तुलसी जन्मभूमि न्यास और सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष डॉ. स्वामी भगवदाचार्य, सांवल प्रसाद चौधरी और कुलदीप सिंह ने साधु-संतों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद परिक्रमार्थी साधु-संत भगवान वाराह मंदिर और गुरु नरहरि दास मंदिर के दर्शन के लिए सूकरखेत पसका रवाना हुए।
गोण्डा में मोटर पंप चोरी मामले में सवा माह बाद मुकदमा दर्ज
गोंडा जिले के बहुवन मदार माझा गोड़ियन पुरवा गांव में मोटर पंप चोरी के मामले में सवा महीने बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़ित महिला बिट्टू सिंह ने आरोप लगाया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे उनका बिजली मोटर पंप चोरी हो गया। परसपुर थाने के एसओ दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गांव के ही एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गूंगी भवानी मंदिर विवाद पर 11 साल बाद मिला न्याय, हिन्दू पक्ष ने मनाई खुशियां
परसपुर नगर स्थित गूंगी भवानी मन्दिर पर 11 वर्ष पहले हुए विवाद के बाद शनिवार को कोर्ट का फैसला आया जिसे लेकर हिन्दू पक्ष ने प्रसाद वितरित कर खुशियां मनाई।
यह विवाद वर्ष 2013 में चैत्र नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ और श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के समय हुआ था जब दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद पुलिस और हिन्दू समुदाय के बीच विवाद हुआ था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष एसपी गौतम को लाइन हाजिर कर दिया गया था।