पसका संगम तट पर मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, आस्था की डुबकी लगाई
मकर संक्रांति के अवसर पर पसका के संगम तट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। सूकरखेत में लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिमुहानी तट पर सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई।
पौष पूर्णिमा मेला के दौरान वाराह भगवान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ, प्रसाद चढ़ावा और परिक्रमा की। इसके अलावा, गुरु नरहरि आश्रम में मत्था टेककर श्रद्धालुओं ने मिन्नतें भी मांगी। सूर्य की तपिश के साथ ही मेला की रौनक और बढ़ गई। आसपास के क्षेत्रों और अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान, दान एवं गौ और ब्राह्मण दान कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
Paraspur - सूकरखेत महोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मेलार्थियों ने की जमकर खरीददारी
पसका में आयोजित सूकरखेत महोत्सव में सोमवार को पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं साधु-संतो ने सरयू संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान दान के बाद श्रद्धालुओं ने वाराह भगवान मंदिर में पूजा-पाठ प्रसाद चढ़ावा व परिक्रमा किया। गुरु नरहरि आश्रम में मत्था टेककर मिन्नतें की,कई जगहों पर कीर्तन भजन भोज भण्डारा से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र लघुप्रयाग बन गया। कल्पवासी साधु संतों ने सबसे पहले अलल सुबह शाही स्नान फिर क्षेत्र व गैर जिलों के श्रद्धालुओं ने स्नान दानादि कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
पसका संगम तट पर पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पसका के संगम तट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह से लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान और दान के बाद श्रद्धालुओं ने वाराह भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना, परिक्रमा और प्रसाद चढ़ाया। गुरु नरहरि आश्रम में माथा टेककर भक्तों ने मन्नतें मांगी। कीर्तन, भजन और भंडारे से पूरा मेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सुबह सरयू मैया के जयकारों और कल्पवासी साधु-संतों के शाही स्नान के साथ मेले की शुरुआत हुई। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों और दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
Paraspur - डीएम ने किया पौष पूर्णिमा मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण
पसका सरयू संगम त्रिमुहानी तट पर रविवार को दोपहर बाद पहुँची डीएम नेहा शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वाराह भगवान मंदिर, नरहरि आश्रम, त्रिमुहानी तट, नया मेला, पीपल चौराहा समेत मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुविधा में सहूलियत की प्रतिबद्धता जताई। मेला व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के लिये सम्बंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
गोंडाः सरयू संगम की महा आरती के साथ सूकरखेत महोत्सव और रामायण मेला का शुभारंभ
पसका सरयू संगम त्रिमुहानी तट पर पौष पूर्णिमा स्नान मेला में रविवार को डॉ. स्वामी भगवदाचार्य व कल्पवासी साधु संतों गृहस्थ जनों ने सरयू मैया की महा आरती किया। विधायक अजय सिंह, एसडीएम भारत भार्गव, सन्त बाल्मीकि ने दीप प्रज्वलित कर सूकरखेत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान जय सरयू मैया जय वाराह भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण सूकरखेत गुंजायमान हो उठा। रामकुमार सोनी, राजेन्द्र सोनी, अरुण सिंह, बीके अनामिका, सांवल चौधरी, शीनू रस्तोगी, जगदीश सोनी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे हैं।
गोंडाः सरयू संगम महा आरती के साथ प्रारम्भ हुआ सूकरखेत महोत्सव और रामायण मेला
Gonda - रिमझिम बरसात से बढ़ी ठंडक, अलाव सेंकने की हुई विवशता
परसपुर क्षेत्र ने मौसम ने फिर एक बार करवट बदले और रविवार की सुबह से ही रिमझिम बरसात शुरू हो गयी। बरसात व तेज हवाओं के चलते ठंडक बढ़ गयी। भीषण ठंडक में आमजन ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल हो उठे। शीतलहरी व गलन बढ़ने से रविवार को लोग अपने घरों में कैद रहे। ज्यादा ठंड होने से अलाव सेंकने को विवश हुए लोग ।
गोंडाः श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर आयोजित भण्डारा में उमड़े श्रद्धालु
परसपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को द्वादश प्रतिष्ठा दिवस पर हरेक जगह कीर्तन भजन और भण्डारा की धूम रही है। शनिवार को द्वादश प्राण प्रतिष्ठा दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर भगवामय जश्न का माहौल में परसपुर के बालपुर मार्ग पर आयोजित भण्डारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रितिक गुप्ता ने कहा कि द्वादश तिथि को प्रभु श्रीराम के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राम लला का पूजा पाठ के बाद भण्डारा प्रारम्भ किया गया।
गोंडाः सन्त तपस्वी बाबा के 28 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित भण्डारा में जुटे अपार श्रद्धालु
ग्राम राजापुर के तपस्वी धाम मंदिर पर सन्त तपस्वी बाबा की 28 वीं पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। शनिवार को पाँच दिवसीय आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की हवन पूर्णाहुति बाद प्रारम्भ प्रसाद वितरण देर रात तक भण्डारा किया गया। ग्रामीण प्रदीप तिवारी ने कहा कि श्रद्धालुओं ग्रामीणों ने मंदिर में पूजा पाठ प्रसाद चढ़ावा और परिक्रमा किया। सन्त भगवान तपस्वी बाबा के भजन गुणगान करते हुए मत्था टेककर मिन्नतें की और देर रात तक काफी ग्रामीणों ने भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया।
गोंडाः विषैले जंतु को पकड़कर जंगल में छोड़ा, तब ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
परसपुर के बालपुर रोड पर शनिवार को दोपहर बाद निकले विषधर को स्नेक कैप्चर एक्सपर्ट ने पहुँचकर पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विषधर के निकलने से सहमें ग्रामीण ने स्नेक एक्सपर्ट को फोन पर सूचित किया। अरुण गोस्वामी ने कहा कि वह वन विभाग के तरफ से वन्य जीव सरंक्षण के प्रजाति वाले सांपो को पकड़कर सुदूर जंगल में छोड़ने के लिये निःशुल्क कार्य करता है। इसके अलावा आपातकाल में सूचना मिलने पर विषैले सांपों को छड़ी के तकनीक से पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देता है।
Gonda- शौच गयी महिला से अभद्रता, महिला ने की पुलिस से शिकायत
परसपुर के एक गांव में खेत को शौच गयी महिला से कुछ लोगों ने अभद्रता की और पिटाई कर दी। महिला ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की रात में साढ़े ग्यारह बजे शौच बाद खेत से वापस घर आ रही थी। तभी विपक्षियों ने अनायास उससे अभद्रता व मारपीट किया , जानमाल की धमकी दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित राजापुर के उत्कर्ष सिंह समेत तीन लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया और प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गयी है।
गोंडाः स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत डीएम ने लाभार्थियों को दिए 80- 80 हजार रुपए का चेक
गोंडाः पसका संगम तट पर कल्पवास में आई युवती संदिग्ध हालात में लापता
गोंडाः दीवाल तोड़कर किया नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया चार लोगों पर केस
परसपुर के ग्राम राजापुर की एक महिला ने दीवाल तोड़कर नुकसान करने के मामले में चार लोगों पर केस किया है। दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि विपक्षियों ने उसकी दीवार तोड़कर नुकसान कर दिया। विरोध करने पर विपक्षियों ने जानमाल की धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला के तहरीर पर गांव की ही साधना सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ विधिक धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
गोंडाः सन्त तपस्वी बाबा के 28 वीं पुण्यतिथि पर जुटे अपार श्रद्धालु
ग्राम राजापुर के तपस्वी धाम मंदिर पर सन्त तपस्वी बाबा की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। आसपास के श्रद्धालुओं ग्रामीणों ने पहुँचकर मंदिर में पूजा पाठ प्रसाद चढ़ावा और परिक्रमा किया। सन्त भगवान तपस्वी बाबा के भजन गुणगान करते हुए मत्था टेककर मिन्नतें की। ग्रामीण प्रदीप तिवारी ने कहा कि सन्त तपस्वी बाबा के 28 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक नाट्य मंचन को देखने के लिये पुरूष महिला दर्शकों की अपार भीड़ जुटी। मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र प्रसंग का मनमोहक नाट्य मंचन किया।
गोंडाः राजकीय नलकूप से फसल की सिंचाई में होती है सहूलियत
गोंडाः संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन
परसपुर के आटा स्थित विधायक आवास पर गुरुवार को संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के देखरेख में मण्डल कार्यशाला आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी, जिला मंत्री संदीप सिंह, चेयरमैन वासुदेव सिंह ने पहुँचकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं नीतियों और विकास कार्यों का उल्लेख किया।
Gonda - सड़क हादसे में चार वर्षीय बेटे की मृत्यु , मां घायल
परसपुर के बेलसर मार्ग पर चरहुआँ पेट्रोल पंप के समीप देर रात्रि सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्चे की दर्दनांक मृत्यु हो गयी। घटना गुरुवार की बीती रात ढाई बजे की है, जब महिला बेटे के साथ अज्ञात ट्रक के चपेट में आ गयी। चार वर्षीय विकास की मौके पर ही मृत्यु व महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
Paraspur - विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की प्रयाग कुम्भ मेला बस सेवा
गोंडाः प्रीमियर क्रिकेट लीग के दूसरे दिन बालपुर और मोहम्मदपुर ने दर्ज की जीत
परसपुर नगर के तुलसी स्मारक मैदान में आयोजित प्रीमियर क्रिकेट लीग के दूसरे दिन बालपुर और मोहम्मदपुर टीम ने जीत दर्ज की। उतरौला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी में बालपुर टीम के साथ मैच शुरू किया। निर्धारित बारह ओवर में पाँच विकेट खोकर बालपुर टीम ने 138 रन बनाए। उतरौला टीम 87 रन ही बना पाई। आसार खान मैन आफ द मैच चुने गये। विजेता टीम खिलाड़ियों को नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह, मिझौरा प्रधान विपिन सिंह पिंकू ने पुरुस्कृत करके सम्मानित किया। इस दौरान काफी दर्शकों ने क्रिकेट मैदान में मैच का आनन्द लिया।
GONDA-बेटा- बेटी की पिटाई, महिला ने की पुलिस से शिकायत
बेटी- बेटा की पिटाई मामले में महिला ने मारपीट, दलित उत्पीड़न मामले में आरोपित पर केस किया है। मामला परसपुर क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित महिला ने लड़के दिवांश व लड़की संगीता की पिटाई मामले में विपक्षी इंद्रपाल सिंह पर आरोप लगाया है। परसपुर थाना एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला मीरा की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध विधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया। और प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गयी है।
GONDA-फावड़ा लेकर मारने को दौड़ाया, पुलिस ने दो लोगों पर किया केस
ग्राम बहुवन मदार माझा में जमीन के हिस्सा बंटवारा मारपीट में दो पक्ष भिड़ गए। पीड़ित सौरभ सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की सुबह शुभम व शिवम ने उसके घर पहुँचकर मारपीट की। और जानमाल की धमकी देते हुए फावड़ा लेकर मारने को दौड़ा। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
Gonda - घर जाते समय रास्ते में युवक की पिटाई, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
ग्राम बहुबन मदार माझा के बेनी सिंह गांव के एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़ित हरिश्चंद्र प्रजापति ने गांव के ही आरोपित भारत साहनी, लालमती पर मारपीट का केस किया है। आरोप है कि,सोमवार की शाम को चरसडी बाजार से घर जाते समय विपक्षियों ने पुरानी रंजिश को लेकर जानमाल की धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित दो लोगों पर केस किया गया है। और प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गयी है।
Gonda - गेंहू खेत जोतकर किया नुकसान व मारपीट, केस दर्ज
परसपुर के ग्राम लोकई पुरवा बहुवन मदार माझा की महिला किरन ने पुलिस को तहरीर देकर रामदीन समेत चार लोगों पर केस किया है। आरोप है, कि विवादित भूमि में बोए गेंहू को विपक्षियों ने जोतकर नुकसान कर दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हुए मुक़ा थप्पड़ से पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित पर केस किया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
Paraspur - भीषण ठंड व शीतलहरी होने से अलाव सेंकने की बढ़ी मजबूरी
परसपुर क्षेत्र में इन दिनों ठंडक व गलन बढ़ने से लोग घरों में पूरे दिन दुबके रहे हैं। ठंडक से बचाव के लिये अलाव सेंकने को मजबूर हुए। राहगीर विनोद ने कहा कि नगर पंचायत में कई जगहों पर अलाव तो जल रहे हैं। किन्तु पर्याप्त नहीं है। हडकंपाऊ ठंडक होने से लोग अलाव सेंकने को भटकते नजर आए। कूड़ा-कचरा, कबाड़ जलाकर लोग अलाव सेंकने को मजबूर हुए। दरअसल सप्ताह भर से ठंडक ज्यादा ही बढ़ी है। भीषण ठंडक व शीतलहरी होने से आमजन ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल हो उठे।
Paraspur: पूर्व शिक्षक धर्मराज सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक
परसपुर के ग्राम अकोहरी के पूर्व शिक्षक और सूरज सिंह के पिता धर्मराज सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बताया कि धर्मराज सिंह ने उन्हें हमेशा बेटे जैसा स्नेह दिया और मेहनत, ईमानदारी व लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। धर्मराज सिंह के निधन से क्षेत्र के लोग बेहद दुखी हैं।