Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Raebareli229001

फुरसतगंज विकास खण्ड बहादुरपुर की मॉडल ग्राम पंचायतों के एक्सपोजर विजिट पर आए

FKFiroz KhanDec 17, 2025 15:47:03
Raebareli, Uttar Pradesh:सोनभद्र के विभिन्न विकास खण्डों के सचिव, ग्राम प्रधान, कंसल्टिंग इंजीनियर व जनपद के एडीपीआरओ मैडम जिला सलाहकार व ब्लॉक को - ऑर्डिनेटर, विकास खण्ड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर के पंचायत भवन अभिलेखों का रख रखाव अमृत सरोवर का विजिट किया जिसके बाद ग्राम पंचायत ब्राह्मणी का किया विजिट SLWM के स्वच्छता कार्यों को देखने बाद ऑफिस मैनजमेंट व OSR सृजित करने से लेकर अन्य कार्यों को देखा जिसके बाद ग्राम पंचायत सराय महेशा का किया स्थायील भ्रमण जहां पर ऑफिस मैनजमेंट अभिलेखों के रख रखाव व ग्राम पंचायत के कार्यों जिसमे पंचायत OSR, SLWM के कार्यों आरआरसी संचालन, गांव में बने सोक पिट, कंपोस्ट पिट, फिल्टर चैंबर, सिल्ट कैचर आदि के साथ सामुदायिक शौचालय संचालन,
0
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज बहन का इलाज कराने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

FKFiroz KhanDec 14, 2025 11:23:55
Nigohan, Uttar Pradesh:रविवार सुबह करीब आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन भी घायल हो गई। यह हादसा रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर जमालपुर स्थित गोसाई ताल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े। मृतक की पहचान विकास मौर्य (19) के रूप में हुई है। उसके साथ बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन पिंकी मौर्य घायल हो गई। घायल पिंकी मौर्य ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से सूरतगढ़, गोरिया बाद से नहर कोठी मे इलाज के लिए जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो
0
comment0
Report
Raebareli229010

फुरसतगंज । पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत से एक दिन पूर्व कस्बे में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

FKFiroz KhanDec 13, 2025 11:23:12
Rahi, Uttar Pradesh:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज के अधीक्षक डॉ. अभिषेक शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली फुरसतगंज कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को पोलियो से बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान “दो बूंद जिंदगी की” जैसे नारों के माध्यम से अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार से एक सप्ताह तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत बूथों के साथ-साथ घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229001

फुरसतगंज ट्रेन की चपेट मे आने से अघेड की मौत

FKFiroz KhanDec 12, 2025 12:58:41
Raebareli, Uttar Pradesh:सरवन रेलवे क्रासिंग के पास तीन बजे करीब ट्रेन की चपेट के आने से अघेड की मौत हो गई वही ग्रामीणो की मदद से अघेड की पहचान खालिसपुर के निवासी इलियास उम्र 40 वर्ष के रूप मे हुई है वही परिजनो को सूचना मिलते ही कोहराम मंच गया वही मौके पर पहुची फुरसतगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया गया वही मृतक विदेश से डेढ माह पहले आये थे वही मृतक की पत्नी जुबैदा खातून का रो रोकर बुरा हाल वही मृतक के तीन बच्चे है बडा बेटा इमाज उम्र 7 वर्ष बेटी एजेल उम्र 5 वर्ष छोटा बेटा बिलाल 3 वर्ष है वही थाने के प्रभारी निरिक्षक नंद हौसिला प्रसाद यादव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेजा गया आगे विधिक कार्यवाही की जायेगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top