Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Raebareli229001

फुरसतगंज नारी सशक्तिकरण मजबूत समाज का आधार है, मिशन शक्ति अभियान

FKFiroz KhanNov 13, 2025 13:24:51
Raebareli, Uttar Pradesh:
बहादुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन जमालपुर-रामपुर में मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और‌ बच्चियां ने शामिल होकर सरकार की सभी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया। विशेष अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम पांडेय तथा दिलीप कुमार पाण्डेय ने भागीदारी किया। सर्वप्रथम फुर्सतगंज थाने से उपनिरीक्षक रामदयाल वर्मा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पाल, महिला आरक्षी दीप्ती गौतम व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती प्राची, सरिता साहब, बीसी सखी श्रीमती सानू , बैंक सखी श्रीमती सरिता व समाज सेविका श्रीमती सुलेखा सिंह एवं श्रीअन्नपूर्णा फाउंडेशन से श्री दिलीप कुमार पांडेय, श्रीमती पूनम पांडेय मौजूद रहे। आरक्षी दीप्ति ने सभी महिलाओं को
162
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सम्पन्न हुई

FKFiroz KhanNov 09, 2025 08:14:06
Nigohan, Uttar Pradesh:
पी एम श्री राजकीय इण्टर कालेज फुरसतगंज रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा वर्ष 2025/26 की सम्पन्न करवाई गई सुबह दस बजे से एक बजे तक परीक्षा करवाई गई जिसमेपरीक्षार्थि ने परीक्षा मे भाग लिया जिसमे परीक्षा मे पंजीकृत परीक्षार्थि 240 वा उपस्थित 159 वा अनुपस्थित 81 रहे है वही विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्भय सिह ने बताया कि सी सी कैमरे की नजर पर परीक्षा करवाई गई परीक्षा शांति पूर्वक करवाई गई इस मौके पर राकेश कुमार अनुपम सिंह प्रदीप सिह वीरेंद शर्मा अक्षय कुमार हरगोविंद पवन कुमार विद्यावती सोनी रिचा सिह मालती देवी दीपिका आदि शिक्षक वा शिक्षिकाए मौजूद रहे
12
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज पांच महिलाओं नंसबदी की गई

FKFiroz KhanNov 06, 2025 09:58:35
Fursatganj, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मे बृहस्पतिवार को पाच महिलाओं नंसबदी की गई नसबंदी सर्जन डा वी के गुप्ता के द्वारा महिलाओ की नसंबदी कार्यक्रम सफल बनाया गया वही स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिलाओ नंसबदी बाद 102 एम्बूलेश से उनको घर तक पहुचाया गया इस मौके पर लैब टेकनिशियन अशोक मिश्रा संजय यादव अम्बे साधना ममता यादव शबाना लक्ष्मी प्रीति आशा वा संगिनी आदि लोग सहयोग रहा
14
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज जमीनी विवाद को लेकर भाई भाई आपस मे भिडे

FKFiroz KhanNov 06, 2025 09:47:46
Fursatganj, Uttar Pradesh:
पूरे मडई मजरे कोटवार मऊ के निवासी राम कुमार उनके बडे भाई सन्तोष से जमीनी विवाद को लेकर आपस मे भिड गये जिसमे रेखा देवी पत्नी रामकुमार उम्र 36 वर्ष वा रामकुमार उम्र 35 वर्ष बेटी अन्नू पुत्री राम कुमार उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये वही सी एच सी फुरसतगंज मे प्रथम उपचार के बाद रेखा देवी की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने गौरीगंज रिफर कर दिया गया वही रामकुमार ने थाने मे संतोष वा दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्रीराम पाण्डेय बताया कि तहरीर मिल गई मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है
14
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229001

फुरसतगंज बाइक आनायंत्रित होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanNov 04, 2025 13:05:10
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग के निगोहा के पास बाइक आनायंत्रित होने बाइक सवार लालता प्रसाद उम्र 46 वर्ष निवासी पूरे मेहंदी ओदारी जायस अपने घर से फुरसतगंज जा रहे थे तभी निगोहा के पास बाइक आनायत्रित होने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज लाया जहा प्रथम उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुये लालता प्रसाद को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top