Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Amethi229302

ग्राम पीढ़ी थाना फुरसतगंज स्थित पूनम स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।

FKFiroz KhanAug 28, 2025 12:37:03
Nigohan, Uttar Pradesh:
दुकान पर रंगीन फिंगर चिप्स वास्ते बिक्री पाई गई। रंगीन फिंगर चिप्स में मिलावट का संदेह होने पर उक्त फिंगर चिप्स का नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया। पूनम स्वीट हाउस के मालिक लोकेश कुमार मौके पर निरीक्षण के समय उपस्थित थे। विक्रेता लोकेश कुमार के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पंजीकरण नहीं पाया गया। इस प्रकार विक्रेता उक्त पूनम स्वीट हाउस को अवैध रूप से बिना खाद्य पंजीकरण के संचालित कर रहे थे। उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य श्री सतीश शुक्ला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर द्वारा किया गया।
14
comment0
Report
Amethi229302

ग्राम पीढ़ी थाना फुरसतगंज स्थित पूनम स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।

FKFiroz KhanAug 28, 2025 12:27:43
Nigohan, Uttar Pradesh:
दुकान पर रंगीन फिंगर चिप्स वास्ते बिक्री पाई गई। रंगीन फिंगर चिप्स में मिलावट का संदेह होने पर उक्त फिंगर चिप्स का नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया। पूनम स्वीट हाउस के मालिक लोकेश कुमार मौके पर निरीक्षण के समय उपस्थित थे। विक्रेता लोकेश कुमार के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पंजीकरण नहीं पाया गया। इस प्रकार विक्रेता उक्त पूनम स्वीट हाउस को अवैध रूप से बिना खाद्य पंजीकरण के संचालित कर रहे थे। उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य श्री सतीश शुक्ला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर द्वारा किया गया।
14
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज जन्म दिन घूमघान घाम से मनाया गया

FKFiroz KhanAug 28, 2025 06:37:02
Khalispur, Uttar Pradesh:
ओम जायसवाल के पुत्र कृष्णा का जन्म दिन धूमधान से मनाया गया जिसमे परिवार के अन्य लोगो शामिल हुये वही कृष्णा का केक काट कर जन्म दिन मनाया गया वही उनके नाना शशिकात जायसवाल वा नानी पूनम जायसवाल ने उनकी लम्बी आयु की कामना की वा आर्शीवाद दिया वही शशि जायसवाल ने कृष्णा को उपहार वा आर्शीवाद दिया इस मौके पर सुरेन्द सिंह दिलीप सिह एस पी सिंह राहुल रजत जायसवाल राजू चौरसिया शमीम बानो बब्लू गोतमी चाँदनी रौनक जहा मिथलेश आदि सैकडो लोगो ने आर्शीवाद दिया और लम्बी आयु की कामना कि
14
comment0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज प्राथमिक विद्यालय निगोहा बहादुरपुर जनपद अमेठी में कंप्यूटर शिक्षा का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर राकेश सचान द्वारा किया गया।

FKFiroz KhanAug 27, 2025 05:23:27
Raebareli, Uttar Pradesh:
ए आर पी एवं विद्यालय परिवार के साथ जिसमें गोपाल त्रिपाठी, सुमित पाण्डेय ,वकील अहमद, राजकुमार तथा महेश तिवारी प्रधानाध्यापक रश्मि पटेल अनुपम शुक्ला अनीता द्विवेदी उपस्थित रहे । उद्घाटन करते समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया विद्यालय में कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड, प्रोजेक्टर ,टेलीविजन, प्रिंटर ,एवं इनवर्टर सहित सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है इससे बच्चों को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है
14
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229001

फुरसतगंज प्राथमिक विद्यालय निगोहा बहादुरपुर जनपद अमेठी में कंप्यूटर शिक्षा का उद्घाटन किया गया

FKFiroz KhanAug 27, 2025 05:04:59
Raebareli, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज प्राथमिक विद्यालय निगोहा बहादुरपुर जनपद अमेठी में कंप्यूटर शिक्षा ए आर पी एवं विद्यालय परिवार के साथ जिसमें गोपाल त्रिपाठी, सुमित पाण्डेय ,वकील अहमद, राजकुमार तथा महेश तिवारी प्रधानाध्यापक रश्मि पटेल अनुपम शुक्ला अनीता द्विवेदी उपस्थित रहे । उद्घाटन करते समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया विद्यालय में कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड, प्रोजेक्टर ,टेलीविजन, प्रिंटर ,एवं इनवर्टर सहित सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है इससे बच्चों को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top