Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Raebareli229001

चौक नेशनल स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित "4th मर्दानी स्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप–2026" का शुभारंभ

FKFiroz KhanJan 10, 2026 17:03:13
Raebareli, Uttar Pradesh:मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री माननीय श्री Brajesh Pathak जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उनके साथ दीप प्रज्वलित कर इस राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत करना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय रहा। उक्त अवसर पर अंग वस्त्र भेंट कर माननीय उपमुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया । उनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों, आयोजकों एवं युवाओं में नया उत्साह और आत्मविश्वास भरने का कार्य किया। प्रेस वार्ता के दौरान खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने, उन्हें अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना से जोड़ने पर सार्थक संवाद हुआ। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर खेलों, खिलाड़ियों और युवा शक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित अमेठी
0
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229001

फुरसतगंज शहीद हुये किसानो को याद किया गया

FKFiroz KhanJan 06, 2026 13:05:28
Raebareli, Uttar Pradesh:भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानो के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय फुरसतगंज स्थित शहीदा स्मारक मे पुष्प आर्पिति कर शहीद किसानो को श्रदांजलि दी गई और मध्याचल उपाध्यक्ष वीरेंद सिह मण्डल सचिव अवधेश कुमार मौर्या ने शहीदो याद पर चर्चा की गई और 1 नहरो मे अनबर पानी छोडने 2 खाद का मुददा 3 बिजली की समास्या को लेकर किसानो की निम्न समास्या लेकर तीन सूत्रीय मागो को लेकर क्षेत्र किसानो की अनेक समस्याओ पर चर्चा की गई इस मौके पर शिव करन पप्पू मौर्या रमेश विश्वकर्मा राम सुमिरन अवधेश द्विवेदी राज करन सिह शिव प्रसाद यादव ब्रदी प्रसाद गीता रिहाना शमीम बानो सरिता मिश्रा सहित सैकडो किसान मौजूद रहे उधर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top