Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Amethi229302

फुरसतगंज बाइक बाइक टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कर्मी दो लोग एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanNov 23, 2025 11:16:18
Fursatganj, Uttar Pradesh:
रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग के कस्बे मे बाइक बाइक की टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार धमेन्द उम्र 32 वर्ष निवासी चोपरा थाना हरचन्दपुर रायबरेली श्यामादेवी पत्नी जोखू वर्मा उम्र 54 वर्ष गडरियन का पुरवा थाना मिल एरिया रायबरेली दूसरी बाइक सवार हेड कांस्टेबल राजकुमार उम्र 36 वर्ष थाना शिवरतनगंज होमगार्ड शिवकात उम्र 29 वर्ष थाना शिवरतनगंज वा मुजरिम विमल तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज को गौरीगंज से रायबरेली न्यायालय जा रहे थे तभी अचानक फुरसतगंज कस्बे के पास बाइक बाइक की टकर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय पुलिस की मदद से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फु
112
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज बाइक की टक्कर से खडी बाइक सवार अघेड गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanNov 23, 2025 09:16:21
Fursatganj, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज कस्बे के निवासी ब्रहमनी पंचायत मित्र राम बहादुर उम्र 50 वर्ष अपनी बाइक सडक के किनारे कस्बे पीढी रोड पर खडे थे तभी अचानक तेज रफ्तार की बाइक की टक्कर से बाइक सवार राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये राहगीरो की मदद से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुसतगंज लाया गया जहा चल रहा उपचार
122
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज अज्ञात वाहन की बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanNov 22, 2025 11:23:49
Fursatganj, Uttar Pradesh:
पूरे बादे का पुरवा मजरे रामपुर जमालपुर के निवासी धरमवीर उम्र 18 वर्ष अपनी बाइक से घर से नहर कोठी चौराहे आ रहा था तभी नहर कोठी चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरो की सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डाक्टर इश्तियाक ने हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
174
comment0
Report
Amethi229302

समाधान दिवस का आयोजन

FKFiroz KhanNov 22, 2025 10:36:44
Fursatganj, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज (अमेठी) शनिवार को फुरसतगंज थाना प्रांगण में प्रभारी निरिक्षक नंद होशिला यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सुनी गई समस्याएं। प्रभारी ने बताया की चार मामले आए थे जिसमे एक का निस्तारण किया गया तीन के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस बल रवाना किया गया। इस मौके पर सुरेश कुमार कानूनगो अजहर खां, लेखपाल मौजूद रहे।
152
comment0
Report
Advertisement
Amethi229305

फुरसतगंज सामाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री नेता मुलायम यादव जी ककी 86वीं जयंती ग्राम महमदपुर में धूमधाम से मनाई गई

FKFiroz KhanNov 22, 2025 08:21:35
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:
सपा नेता रंजीत यादव ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन ।नेताजी की जयंती हम सबके लिए समाजवादी मूल्यों के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का शपथ दिवस होती है । आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है उसकी जमीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने तैयार की । राजू गूजर ने कहा कि आज हम सब की ये जिम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता,समता, सौहार्द और सबकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए देश के अंतिम व्यक्ति
180
comment0
Report
Advertisement
Back to top