Back
Firoz Khan
Raebareli229001

कोको कोला प्लांट में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने किया पौधारोपण

FKFiroz KhanJul 14, 2025 15:12:30
Raebareli, Uttar Pradesh:
एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में दस हजार पौधे एसएमएलजी बेवरेजेज पेय पदार्थ प्लांट की तरह से रोपित जाने का लक्ष्य है । इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत क्षेत्र के छिड़ा त्रिसुंडी रायपुर के शिक्षण संस्थानों में कंपनी में प्रशिक्षण कर रहे छात्र छात्राओं ने पौधारोपण किया । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। प्लांट वीपी पंकज ने टीम को जागरूक किया कि किस तरह से बच सकें
14
Report
Raebareli229001

'मिशन प्रबोधन' के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा,बहादुरपुर अमेठी में

FKFiroz KhanJul 14, 2025 15:09:42
Raebareli, Uttar Pradesh:
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में किया गया; जिसके अंतर्गत दौड़,भाला फेंक, गोला फेंक व चक्का फेंक की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं । प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में श्री बीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता (जीवन विज्ञान) श्री शक्ति कुमार चौरसिया, प्रवक्ता (हिंदी), श्री कैलाश चंद्र भूषण यादव स० अ० (सामाजिक विज्ञान) ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
14
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज सावन के पहले सोमवार को हजारो श्रदालुओ ने किया जला अभिषेक

FKFiroz KhanJul 14, 2025 15:07:59
Raebareli, Uttar Pradesh:
बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम सभा पीढी मे स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर मे सावन के पहले सोमवार को हजारो श्रदालुओ ने शिव लिग मे भोर से पूजा अर्चना कर जला अभिषेक किया सोमवार को भोर मे शिवलिग पर श्रदालुओ ने जल अभिषेक किया वही मंदिर सीमित के संरक्षक भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि मंदिर परिसर मे कावरिया को रात्रि मे विश्वराम करने की व्यवस्था की गई वही भण्डारे का भी आयोजन किया गया वही भोर मे .. मंदिर के शिवलिग पर जला अभिषेक किया वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्रीराम पाण्डेय दल बल के सुरक्षा व्यवस्था के लिय प्रशासन मुस्तैक रहा इस मौके पर शिव कृष्ण दत त्रिपाठी उर्फ सचिव बाबा मंनदा खिनी अमन मिश्रा संजय गुप्ता भोले सचिन उमा शंक
14
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज पुरानी रंजिश को लेकर पक्की दुकान तोडी

FKFiroz KhanJul 12, 2025 13:54:25
Raebareli, Uttar Pradesh:
पूरे गिरधारी का पुरवा मजरे तेंदुआ के निवासी मोहम्मद मुस्ताक वा तौसिफ उर्फ लालू निवासी पूरे देव मजरे तेदुआ अपने एक साथी के साथ अकेलवा स्थित मुस्ताक की पंक्की दुकान को जे सी बी से तोड कर पक्की दुकान को गिरा दिया जिसमे रखा सारा समान श्रतिग्रस्त्र हो गया जिससे मुस्ताक का लाखो का नुकसान हो गया वही पीडित मुस्ताक ने थाने मे तौसिफ एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है वही थाने के प्राभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल गई मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है
14
Report
Advertisement
Raebareli229001

समाधान दिवस का आयोजन किया गया

FKFiroz KhanJul 12, 2025 13:52:49
Raebareli, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज (अमेठी) फुरसतगंज थाना प्रांगण में महीने के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी तिलोई उप जिला अधिकारी अमित सिह वा तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा व थाना के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि आज दो शिकायतें आई जिसमे दो के लिए टीम बनाकर रवाना की गई। इस मौके राजस्व निरीक्षक अतहर खां लेखपाल मनोज गौतम मधुकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
14
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज आटो बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanJul 11, 2025 14:34:37
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग के मौजमगंज के पास आटो बाइक की टक्कर से बाइक सवार नंदन निवासी शैखाना जायस मोनू पत्नी स्वर्गीय सुधीर भारती निवासी शक्ति नगर रायबरेली गंभीर घायल हो गये राहगीरो की मदद से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द लाया गया जहा चल रहा इलाज
14
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज राज्य महिला आयोग उतर प्रदेश सदस्य ने किया आगनबाडी का निरिक्षण

FKFiroz KhanJul 10, 2025 15:14:27
Raebareli, Uttar Pradesh:
राज्य महिला आयोग उतर प्रदेश सरकार सदस्य डा प्रिंयका मौर्या बहादुरपुर ब्लाक के आंगनबाडी केन्द फुरसतगंज द्वितीय किया निरिक्षण जिसमे प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओ एवं छ माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राशन । व महिलाओ की गोद भराई की गई व उनके द्वारा विद्यालय प्रागण मे पौधारोपण किया वही जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ तथा संभव अभियान के बारे मे लाभार्थियो को जानकारी दी गई इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी बहादुरपुर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार संचान सी डी पी ओ संतोष कुमार गुप्ता सुपरवाईजर किरन सिंह शिवकान्ती देवी आंगनबाडी विनाता सिंह प्रेम लता राजरानी आदि लोग मौजूद रहे
14
Report
Raebareli229001

ऊँ नम: शिवाय तपेश्वरनाथ धाम

FKFiroz KhanJul 09, 2025 14:12:08
Raebareli, Uttar Pradesh:
तपेश्वरनाथ धाम गौरीगंज मुख्यालय से करीब चलीस किमी दूर पश्चिमी छोर पर बहादुरपुर ब्लाक की ग्राम सभा पीढ़ी स्थित तपेश्वरनाथ धाम भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तपेश्वरनाथ धाम पर सावन माह के साथ ही प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है। आस-पास के भक्तों के साथ ही दूर-दराज से लोग यहां आते हैं और जलाभिषेक कर मनौती मांगते हैं। -विशेषता शिव मंदिर पर आज तक छत नहीं पड़ी। कहा जाता है कि दीवगंत बाबा ब्रम्हदेव महाराज के द्वारा 1949 में कहा गया कि यह शिव लिंग तपास्यारत शिव जी की मूर्ति है। इनके ऊपर छत डालने का प्रयास नहीं किया जाएगा। तभी से शिव मंदिर का नाम तपेश्वर नाथ
14
Report
Amethi229302

फुरसतगंज नाले का पत्थर हटने से बडी घटना हो सकती

FKFiroz KhanJul 09, 2025 06:04:33
Fursatganj, Uttar Pradesh:
कस्बे के यूपी बडौदा ग्रामीण बैक के बाहर रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग के हाइवे के किनारे बना नाले का पत्थर हटने से बडी घटना हो सकती है बैक के आगे नाला है जो काफी लोगो का आवागमन बना रहता नाले का पत्थर हटने से बडी घटना हो सकती जिम्मेदार जान के अंजान बने है बडी घटना का इंतिजार कर रहे है वही से सैकडो लोगो का आवागमन बना रहता है किसी भी समय बडी घटना घट सकती है
14
Report
Amethi229302

फुरसतगंज तेज बारिश होने से किसानो का खिला चेहरा

FKFiroz KhanJul 09, 2025 05:51:31
Fursatganj, Uttar Pradesh:
कस्बा मे झमाझम बारिश होने से किसानो का खिले चेहरे खेतो मे भरा पानी धान की खेती किसान लोगो अपने अपने खेतो मे धान की खेती कर रहे थे लेकिन बारिश ना होने से किसान मायूस हो गये थे लेकिन बुधवार सुबह से को ईश्वर ने इतना बारिश किया कि सुखे खेतो मे पानी भर गया जिससे किसानो के चेहरे खिल उठे वही किसान हरिशचंद ने बताया कि हमारे धान खेतो मे सूख रहा था लेकिन आज की बारिश होने खेतो के लिये अमृत वारदान साबित हुआ वही किसान शम्भू ने बताया कि हम लोग उम्मीद छोड चुके थे लेकिन ईश्वर ने बारिश करने से धान की पैदा वारी होने की उम्मीद जाग उठी वही किसान शरीफ ने बताया कि बारिश ना होने से ट्यूबेल पानी देना बंद कर दिया था वार्टर लेबिल नीचे चली गई थी वही किसान अलीम ने बताया कि बारिश होने से
14
Report
Amethi229302

बिजली कटौती से व्यापारी व ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

FKFiroz KhanJul 08, 2025 10:02:02
Fursatganj, Uttar Pradesh:
-शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। यहां पर बिजली आने व जाने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं। शिकायत के बाद जिम्मेदार उपभोक्ताओं की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्र में 24 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का फरमान जारी किया है। इसके बाद भी उपकेंद्र से जुड़े अधिकारी शायद प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। तभी तो यहां पर बिजली आने व जाने का कोई समय नहीं हैं। जिसके चलते ग्रामीण व व्यापारी उपभोक्ता बिजली को लेकर काफी नाराज हैं। व्यापारियों की माने तो काम के समय बिजली नहीं मिलती। अगर रहती भी है तो थोड़ी-थोड़ी देर में आती जाती रह
14
Report
Amethi229302

फुरसतगंज मोहर्रम की दसवी पर निकाला गया जूलूस

FKFiroz KhanJul 06, 2025 11:36:43
Fursatganj, Uttar Pradesh:
कस्बे मे दसवी मोहर्रम को तजिया का जुलूस निकाला गया कस्बे चंदू बाबू के घर से तजिया का जूलूस निकल कर या हुसैन या हुसैन करते हुये मासिया पढते हुये तजिया का जूलूस आगे बढता गया और लोगो ने मातम देखकर आंखे नम हुई वही जगह जगह स्टाल लगाकर लंगर बाटा गया स्टेशन रोड होते हुये पुराना अस्पताल होते हुये चिकवा मौहल्ला होते हुये बेगम शाह कुआ होते हुये पीढी रोड जा कर कर्बला मे सुर्फत किया गया वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर चंदू बाबा जमीर खान शरीफ फैशल सलीम मो मुबीन जावेद सिद्दीकी खलील लाल टिररू मुन्ना रईस सुफियान सोनू फिरोज अलीम नईम संगीर सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सक ने पौधरोपण किया

FKFiroz KhanJul 06, 2025 08:47:35
Khalispur, Uttar Pradesh:
प्राथमिक स्वास्थ केन्द ओदारी फुरसतगंज मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया जिसमे अस्पताल परिसर मे पौधा लगाया गया जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अंशुमान सिह ने कहा कि पौधा एक लोग लगाते है फल सब लोग खाते पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में वृक्षों का अमूल्य योगदान है जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हम सब अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने समस्त स्टाप से कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाह्न किया। वही सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला कहा कि पौधारोपण करना एवं उनकी रक्षा करना हम सभी की सामाजिक
0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज मोहर्रम आठवे दिन नमाज के बाद बाटा गया शर्बत

FKFiroz KhanJul 04, 2025 08:46:48
Raebareli, Uttar Pradesh:
मोहर्रम के आठवे दिन कस्बे की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद स्टाल लगाकर नमाजियो के लिये शर्बत दालमोट वितरण किया गया वही कस्बे के निवासी कासिम कुरैशी वा रिजवान ने बताया कि मोहर्रम के आठवे दिन जुमे की नमाज बाद नामजियो के लिये शर्बत की व्यवस्था कि गई है जुमे की नमाज बाद नामाजियो शर्बत पिलाया गया इस मौके पर जमीर खान सलीम बबलू सिद्दीकी रईस संगीर शरीफ जावेद इरशाद शकील हुसैन नफीस हुसैन सुहैल सदन अनस अरमान सलीम लल्लू सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज साइबर जागरुकता अभियान आयोजन किया गया

FKFiroz KhanJul 02, 2025 12:17:16
Fursatganj, Uttar Pradesh:
राजकीय इण्टर कालेज फुरसतगंज बुधवार को साइबर जागरुकता अभियान के तहत छात्र छात्राओ को जानकारी दी गई फुरसतगंज थाने के एस आई सुरेश कुमार वा कान्टेबिल अजीत कुशवाहा के द्वारा साइबर सम्बंधित जानकारी दी गई जिसमे ओ टी पी बैक जानकारी तथा जी मेल किसी से भी साझा ना किया जये एवम डिजटल अरेस्ट जैसी सूचनाओ पर ना घबराने तथा तुरंत पुलिस सूचना दे ताकि पुलिस आपकी मदद कर सके तथा किसी प्रकार का खाता सम्बंधित फ्राड होने पर 1930 पर तत्काल सूचना दे वही इसकी जानकारी बैक प्रबंधक वा नजदीकी पुलिस थाने दे ताकि समय से तुरंत कार्यवाही की जा सके वही छात्र छात्राओ को 112 पुलिस के बारे इमरजेन्सी सहायता की जानकारी दी गई इस मौके पर विद्यायल के प्रधानाचार्य निर्भय सिंह शिक्षक मौ
1
Report
Amethi229302

फुरसतगंज संचारी रोग नियन्त्रण एवम दस्तक अभियान रैली निकाली गई

FKFiroz KhanJul 01, 2025 08:39:19
Fursatganj, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज मे मंगलवार को बहादुरपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिह ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया जागरूकता रैली - 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा संचारी रोग नियन्त्रण एवम दस्तक अभियान के तहत इस रैली के माध्यम से लोगों को विभिन्न बीमारियों से अगाह किया गया । जिसमें बुखार, जुकाम, मलेरिया, दस्त आदि बीमारी संचारी रोग के तहत आते है जिनके बचाने के उपाय भी इस रैली के माध्यम से बताया गया । यह रैली सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज से चलकर कस्बे पीढी रोड होते हुये स्टेशन रोड पुराना अस्पताल बेगम शाह कुआ के लोगो को जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुरसतगंज पहुंची । इस अवसर पर
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया

FKFiroz KhanJul 01, 2025 08:34:45
Fursatganj, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज कस्बे में रंजीत यादव की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर रंजीत यादव ने केक काटकर कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को उत्साहपूर्वक मिठाई खिलायी। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव के दृष्टिगत फुरसतगंज रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल भी वितरित किया गया वही रंजीत यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है ।वह बाबा साहब के दिए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। निजीकरण और आउटसोर्स भर्ती पर इसी के
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया

FKFiroz KhanJul 01, 2025 08:32:27
Fursatganj, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज कस्बे में रंजीत यादव की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर रंजीत यादव ने केक काटकर कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को उत्साहपूर्वक मिठाई खिलायी। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव के दृष्टिगत फुरसतगंज रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल भी वितरित किया गया वही रंजीत यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है ।वह बाबा साहब के दिए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। निजीकरण और आउटसोर्स भर्ती पर इसी के
0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज झमा झम बारिश होने से जल भराव

FKFiroz KhanJun 30, 2025 14:24:53
Raebareli, Uttar Pradesh:
कस्बे मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज राजकीय पशु चिकित्सालय वा बाल विकास परियोजना बहादुरपुर ब्लाक कार्यालय के प्रवेश द्वार मे जल भराव होने से लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है वही सोमवार को झमाझम बारिश के होने जल भराव रहा वही सी एच सी फुरसतगंज मे प्रवेश द्वार मे पानी भरा रहने से मरीजो वा तीमारदारो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पडा वही राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर जल भराव रहने से लोगो को मुश्किलो का सामना करना पड रहा है वही बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर जल भराव रहा और कार्यालय के अंदर तक जल भराव रहा
0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज बाइक बाइक की टक्कर से एक बाइक गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanJun 28, 2025 14:11:33
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग के फुरसतगंज कस्बे के पास बाइक बाइक की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार राजकुमार निवासी राजा पूर्वी मजरे निगोहा अपनी बाइक से किसी काम से फुरसतगंज बाजार आये थे तभी घर वापस जाते समय कस्बे के पास बाइक बाइक की टक्कर से बाइक सवार राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये राहगीरो की मदद से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया जहा प्रथम उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने राजकुमार को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह , अमेठी द्वारा EMT एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित*

FKFiroz KhanJun 27, 2025 11:10:05
Khalispur, Uttar Pradesh:
अमेठी में 108 एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत समयबद्ध और समर्पित सेवाएं प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह द्वारा EMT एवं पायलटों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में EMT सुधाकर, EMT शैलेश, पायलट विकास एवं पायलट संजीव को उनके उत्कृष्ट कार्य, समयबद्ध सेवा एवं जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर संजय प्रजापति एवं जिला प्रभारी जितेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे। उन्होंने टीम के समर्पण एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज मोहर्रम के पहले दिन नमाज के बाद बाटा गया शर्बत

FKFiroz KhanJun 27, 2025 09:41:36
Fursatganj, Uttar Pradesh:
मोहर्रम के पहले दिन कस्बे की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद स्टाल लगाकर नमाजियो के लिये शर्बत वितरण किया गया वही कस्बे के निवासी असलम वा मुख्तार ने बताया कि मोहर्रम के पहले दिन जुमे की नमाज बाद नामजियो के लिये शर्बत की व्यवस्था कि गई है जुमे की नमाज बाद नामाजियो शर्बत पिलाया गया इस मौके पर जमीर खान सलीम बबलू सिद्दीकी रईस संगीर शरीफ नफीस हुसैन सुहैल सदन अनस अरमान सलीम लल्लू सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज मलबे मे दबा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया

FKFiroz KhanJun 26, 2025 10:53:08
Khalispur, Uttar Pradesh:
मोहइया केसरिया के निवासी प्रदीप मजदूरी का काम करता था बुधवार को कस्बे के निवासी सुधर के आवास पर मकान निर्माण का कार्य चल रहा था तभी जीने की सिलेप खोल रहा था तभी अचानक सिलेप भर भराकर उसके ऊपर गिर पडी जिससे मलबे मे प्रदीप दब गया वही आस पास के लोगो ने काफी मशक्त के बाद प्रदीप को मलबे से बाहर निकाला गया आनन फानन लेकर उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया जहा प्रथम उपचार के बाद चिकिसक ने हालत गभीर देखते हुये जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज पालतु फिमेल डांग अज्ञात चोर उठा ले गये

FKFiroz KhanJun 26, 2025 10:51:19
Khalispur, Uttar Pradesh:
कस्बे के पीढी रोड निवासी बिन्देश सिह के आवास से पालतु फिमेल डांग अज्ञात चोर उठा ले गये जिसकी कीमत तीस हजार रुपाये बतायी जा रही है फिमेल डांग काले रंग की थी लगभग दो वषो से परिवार रहती थी उसके खो जाने से परिवार दुख का महौल है वही बिन्देश सिह ने बताया कि दो महीने की फिमेल डांग लाये थे यह परिवार की प्रेय थी
0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज बच्चो के साथ खेलते हुये एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

FKFiroz KhanJun 22, 2025 15:29:59
Raebareli, Uttar Pradesh:
ग्राम सभा पीढी निवासी लवकेश की पुत्री सानिया उम्र 5 वर्ष अपने घर पर बच्चो के साथ खेल रही तभी अचानक खेलते खेलते गिर पडी जिससे गंभीर रूप घायल हो गयी परिजन आनन फानन लेकर उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज लाया गया जहा चल रहा उपचार
0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज *बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन*

FKFiroz KhanJun 21, 2025 15:59:57
Raebareli, Uttar Pradesh:
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान दाऊद नगर (Baroda RSETI), में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उत्तम कुमार श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षु एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान परिसर में सामूहिक योगाभ्यास से हुआ। प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर निदेशक उत्तम कुमार श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "योग केवल व्यायाम नहीं है, यह स
0
Report