
Raebareli - फुरसतगंज में अबेडकर जंयती समारोह का आयोजन किया गया
फुरसतगंज के छात्र छात्राओ ने बुधवार को अबेडकर जंयती समारोह हमारा सविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विकास खण्ड स्तरीय प्रभातफेरी एवम वाद संवाद गोष्ठी की गई. इस कार्यक्रम मे बहादुरपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत अनिल सिह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमे छात्र वा छात्राए को द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
Raebareli - अबेडकर जंयती समारोह का आयोजन किया गया
कम्पोजिट विद्यालय फुरसतगंज वा चेतना पब्लिक स्कूल फुरसतगंज के छात्र छात्राओ ने बुधवार को अबेडकर जंयती समारोह हमारा सविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया, विकास खण्ड स्तरीय प्रभातफेरी एवम वाद संवाद गोष्ठी की गई, इस कार्यक्रम मे बहादुरपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत अनिल सिह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली गई।
RAEBARELI-फुरसतगंज अबेडकर जंयती समारोह का आयोजन किया गया
कम्पोजिट विद्यालय फुरसतगंज वा चेतना पब्लिक स्कूल फुरसतगंज के छात्र छात्राओं ने बुधवार को अंबेडकर जयंती समारोह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विकासखण्ड स्तरीय प्रभातफेरी एवं वाद संवाद गोष्ठी की गई इस कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लाक के ए डी ओ पंचायत अनिल सिह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली, जिसमे छात्र वा छात्राए ने प्रभात फेरी निकाली ,
Raebareli - फुरसतगंज में एलुमनाई मीट: पूर्व छात्रों ने साझा किए करियर के राज
फुरसतगंज में रविवार को एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में सफल करियर बनाने वाले 15 पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिरकत की और वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में संजय पांडे, रोहन चौहान, आदिल खान, मुनीब अनवर, मोहम्मद युनुस, सार्दुल सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, अजय सिंह, आलोक राय, नीरज त्रिवेदी ज्योति मौर्या, शलिनी पटेल सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
Raebareli - बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित
फुरसतगंज भारतरत्न,संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती के अवसर आज मंडल बहादुरपुर के ग्राम सभा ओदारीपर श्रद्धासुमन अर्पित किया डाक्टर भीम राव अंबेडकर जंयती मनायी गई जिसमे भीम राव अम्बेडकर के कार्यो को याद किया गया इस मौके पर मनोज जायसवाल भागीरथी मौर्य चंद्रपाल यादव राम प्रकाश यादव राजेंद्र गुप्ता अर्जुन मौर्या मेवा लाल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Amethi - स्कूटी सवार मीटर रीडर को बाइक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
विधुत उपकेंद फुरसतगंज मे तैनात मीटर रीडर शुभम उम्र 32 वर्ष निवासी पीढी अपनी स्कूटी से पूरे दीवान गांव मीटर रीडिंग लेने गया था. तभी वापस आते समय पीढी गांव के बाइक व स्कूटी की टक्कर से स्कूटी सवार शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुरसतगंज लाया गया. जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
Amethi - तेज हवा और बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान
रविवार सुबह फुरसतगंज क्षेत्र में आई तेज हवा और बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मौसम के इस अचानक बदलाव से क्षेत्र में खड़ी और हाल ही में काटी गई गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार, बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने खेतों में खड़ी फसल को गिरा दिया, जिससे उसकी कटाई और गुणवत्ता दोनों प्रभावित हुई हैं। वहीं, जिन किसानों ने फसल पहले ही काट ली थी, उनकी उपज खेत में ही भीग गई, जिससे अनाज सड़ने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय किसान रामरतन ने बताया, "हमने दिन-रात मेहनत करके फसल तैयार की थी। कटाई शुरू ही की थी कि यह आंधी और बारिश आ गई।
Amethi - बाइक से गिरकर दंपत्ति घायल, कुत्ते को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
पूरे टोडी रामपुर बघेल रूपामऊ रायबरेली के निवासी राकेश कुमार उम्र 37 वर्ष वा पत्नी संजू उम्र 35 वर्ष अपनी बाइक से नहर कोठी से घर वापस जाते समय उसरहा चौराहा के पास अचानक कुत्ता को बचाने के चक्कर से बाइक से गिरने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुसतगंज लाया गया ,जहां उनका आगे का उपचार जारी है।
Raebareli - भदैया के बच्चों ने रॉयन स्कूल में किया शानदार भ्रमण
फुरसतगंज पी ०एम०श्री- कंपोजिट विद्यालय पी०एम०श्री- कंपोजिट विद्यालय भदैया महमूदपुर के बच्चों का ट्यूनिंग एंड पेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत रॉयन इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली का भ्रमण कराया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन शुक्ला ने बताया कि सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा के बाद भ्रमण पर जाने वाले सभी बच्चों को रोली का टीका लगाकर समस्त स्टाफ के सहयोग से छात्रों को टी-शर्ट ,स्टेशनरी ,ब्रेकफास्ट पैकेट व लंच वितरित किया गया और हरी झंडी दिखाकर 50 बच्चों को भ्रमण हेतु बस से रॉयन स्कूल हेतु रवाना किया गया। दोनों विद्यालयों के छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कार्यक्रम कराए गए
Raebareli - गर्मी में बाला जी होटल ने शुरू की शुद्ध जल की अनोखी व्यवस्था
कस्बे के बाला जी होटल पर गर्मी को देखते हुए शुद्ध जल की व्यवस्था की गई. जिसमे होटल वा राहगीरो को पानी पीने की व्यवस्था की गई।
Raebareli - फुरसतगंज रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली गयी
विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी मुरासी दास आश्रम राम लीला मैदान पीढी रोड स्थित राम नवमी अवसर पर राम चरित्र मानस का पाठ हवन पूजन कन्या भोज के बाद रामनवमी शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. जिसमे शिव पार्वती राम सीता हनुमान दुर्गा एवम अन्य झाकिया निकाली गई. झांकिया फुरसतगंज होते हुये बेगम शाह कुला स्टेशन रोड होते हुये ब्रहमनी रोड होत मुरारी बाबा आश्रम मे समापन हुआ . इस मौके पर मुरारी बाबा श्याम साधू निर्भय कौशल पंकज सिह श्याम लाल शशि जायसवाल विजय दिवेदी शिव कुमार गुप्ता शिवम सोनी इंद प्रसाद माली विजय दिवेदी रघुनाथ प्रसाद गुप्ता राम शंकर सोनी संजय गुप्ता आदि लोगो का सहयोग रहा।
Maharajganj - फुरसतगंज रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली गयी
विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी मुरासी दास आश्रम राम लीला मैदान पीढी रोड स्थित राम नवमी अवसर पर राम चरित्र मानस का पाठ हवन पूजन कन्या भोज के बाद रामनवमी शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. जिसमे शिव पार्वती राम सीता हनुमान दुर्गा एवम अन्य झाकिया निकाली गई, झांकिया फुरसतगंज होते हुये बेगम शाह कुला स्टेशन रोड होते हुये ब्रहमनी रोड होत मुरारी बाबा आश्रम मे समापन हुआ. इस मौके पर मुरारी बाबा श्याम साधू निर्भय कौशल पंकज सिह श्याम लाल शशि जायसवाल विजय दिवेदी शिव कुमार गुप्ता शिवम सोनी इंद प्रसाद माली विजय दिवेदी रघुनाथ प्रसाद गुप्ता राम शंकर सोनी संजय गुप्ता आदि लोगो का सहयोग रहा ।
Amethi- ट्रेन से कुचले अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु
शनिवार सुबह जनपद अमेठी के थाना फुरसतगंज क्षेत्र अंतर्गत भदैया महमूदपुर रेलवे क्रॉसिंग के आउटर पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु गौरीगंज पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। शव को पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज श्रीराम पांडे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
Raebareli - बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
जायस कोतवाली क्षेत्र के काशी राम कालोनी के पास बाइक व साइकिल की टक्कर से बाइक सवार प्रदीप उम्र 24 वर्ष वा माँ चंदकला पत्नी स्वर्गीय सुखई निवासी पूरे बिशेशर का पुरवा बिन्नावा थाना नसीराबाद व साइकिल पर बैठी चंदकला पत्नी स्वर्गीय रामदेव उम्र 62 वर्ष निवासी अहलाद का पुरवा थाना मोहनगंज गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बूलेश से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुरसतगंज लाया. जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद चंदकला की हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया।
Raebareli - प्रधानाध्यापिका ने नामांकन उत्सव में माँ सरस्वती की पूजा की!
विद्यालय भदैया महमूदपुर में होने वाले नामांकन उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व ग्राम सभा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा विद्यालयी स्टाफ द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सर्वप्रथम नवीन नामांकित बच्चों को टीका लगा कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. उसके उपरांत विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रोली का टीका लगाकर धूम धाम से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ परीक्षाफल वितरित किया गया।
Raebareli - प्रधानाध्यापिका ने किया नामांकन उत्सव का शुभारंभ
विद्यालय भदैया महमूदपुर में होने वाले नामांकन उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व ग्राम सभा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा विद्यालयी स्टाफ द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सर्वप्रथम नवीन नामांकित बच्चों को टीका लगा कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, उसके उपरांत विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रोली का टीका लगाकर धूम धाम से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया. विद्यालय के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ परीक्षाफल वितरित किया गया।
Amethi - 19 वर्षीय मोहनी ने फांसी लगाई, परिवार में शोक की लहर
ग्राम पैठाना मजरे खैराना के निवासी हरकेश की पुत्री मोहनी उम्र 19 वर्ष अपने घर पर अकेले थी. छत पर कमरे की ट्रीन सेट पाइप पर अपने दुपट्टे के फंदे से फांसी लगा ली. वही जानकारी मृतका के बुआ का लड़का मोनू पाल किसी काम से मामा के घर आया तो देखा कि मृतका मोहनी फंदे से लटकी हुई थी, तो मोनू पाल ने इसकी सूचना दी.
Raebareli - नई शिक्षा नीति: स्कूलों में स्किल शिक्षा का अनिवार्य होना है
रायबरेली,अमेठी,प्रतापगढ़,बहराइच आदि जिलों में अवस्थित सीबीएसई बोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया. यह विजिट स्कूल के प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ऐसे संस्थानो से संबधित जानकारी के लिए था. जो स्किल शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण काम कर रहे है. इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारी निदेशक सुनील द्विवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति वोकेशनल शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है. जैसा कि शिक्षा नीति कहती है कक्षा 6 से आगे स्कूल मे स्किल शिक्षा अनिवार्य है. इसी को ध्यान मे रखते हुए इस विजिट का आयोजन किया गया है।
Raebareli - फुरसतगंज में धूमधाम के साथ मनाया गया ईएमटी दिवस
108 एवं 102 कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया। ईएमटी दिवस के मौके पर एम्बुलेंसों में तैनात ईएमटी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी लीला धर तिवारी ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से 2 अप्रैल को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आज के दिन ईएमटी दिवस मनाया जा रहा है। ईएमटी एम्बुलेंस सेवा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि 108 एवं 102 एम्बुलेंस में प्री-हॉस्पिटल केयर ईएमटी के द्वारा दी जाती है।
Raebareli - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान आयोजन किया गया
फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मंगलवार को संचारी नियंत्रण अभियान मे मुख्य अतिथि रहे पूर्व बहादुरपुर ब्लाॅक प्रमुख रमेश बहादुर सिंह ने हरी झडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण की रैली निकाली गई और उसक बारे मे जागरूक किया।
Raebareli - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन किया गया
फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मंगलवार को संचारी नियंत्रण अभियान में मुख्य अतिथि रहे पूर्व बहादुरपुर ब्लाॅक प्रमुख रमेश बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण की रैली निकाली गई और उसक बारे मे जागरूक किया। जिसमें घर के आसपास साफ-सफाई एवम नालियों की सफाई कूलर, गमले ,टायर,फ्रिज की ट्रेय में पानी ना जमा होना, नालियों के जल भराव को रोके। समय - समय पर साफ-सफाई करे व सूअर बाडे को घर से दूर रखे. मच्छर जनित बीमारियो के बारे में जागरूक किया गया. जिसके तहत अस्पताल परिसर में झिडकाओ की दवायां उपलब्ध है।
Amethi - ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आज को रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फुरसतगंज ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल फुरसतगंज में आज 29 मार्च 2025 को रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नलिन पांडे हेड ऑफ डिपार्टमेंट एस ए एंड ई डी फुटवियर और फैशन इस कार्यक्रम में महम फैजाअबदुल अहद आकाश अमानखान इरम फैजा अलका श्रेयांशी यादव, अंशिका, शिवांशु, दिव्या यादव, अंशिका जायसवाल, निशि स्वाती गौड़, अंतिमाऔर सचिन कुमार ने पूरे साल सत प्रतिशत उपस्थिति दी। विद्यालय प्रबंधक सतीश कटियार ने वर्ष में सत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले बच्चों को एक-एक हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
Raebareli - अज्ञात कारणों से लगी घर में आग
मझीटा मजरे पीढ़ी की निवासी कुसमा देवी पत्नी धरमराज की कच्ची कोठरी मे रहकर जीवन यापन करती थी. अचानक शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग से रखा सामान, कपड़े, चारपाई, गेंहू, चावल आदि सामान जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे लेखपाल कामता प्रसाद ने मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट तिलोई तहसील को भेज दी।
Raebareli - प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरण
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खालिसपुर जायस के प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खालिसपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला द्वारा टैबलेट वितरण किया गया. वहीं मुख्य अतिथि व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्य दशक अजय श्रीवास्तव व प्रदीप कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि दूर संचार तकनीकी के माध्यम से हम घर बैठे ही देश-विदेश की जानकारी हासिल कर सकते है. वहीं संस्थान के कार्य देशक श्री अजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत प्रशिक्षाथियों को मुफ्त में टैबलेट वितरण किया जा रहा है।
Raebareli - फुरसतगंज प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खालिसपुर जायस के प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खालिसपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला द्वारा टैबलेट वितरण किया गया वही मुख्य अतिथि व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्य दशक अजय श्रीवास्तव वा प्रदीप कुमार ने बुके देकर स्वागत किया, वही मुख्य अतिथि ने कहा कि दूर संचार तकनीकी के माध्यम से हम घर बैठे ही देश विदेश की जानकारी हासिल कर सकते है।
Amethi: बहादुरपुर फुरसतगंज रमजान पाक महीने आखिरी जुमे की रोजेदारो ने नमाज अदा की
रमजान के पाक महीने में सुन्नी समुदाय के रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। मौलाना गजाली खां ने कहा कि जो लोग रोजा रखते हैं, वे खुशनसीब होते हैं। रोजा इंसान को झूठ, चोरी, चुगली और गुनाहों से बचने की सीख देता है और परहेजगारी सिखाता है। नमाज के बाद रोजेदारों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर रईस, बबलू, कुतुबुद्दीन, आलाउद्दीन, नफीस, इलियास, सूफियान, जमीर खां, जावेद, फिरोज समेत कई लोग मौजूद रहे।