Back
Firoz Khan
Sultanpur227808blurImage

Amethi - पीडीए की एकजुटता ही यूपी में करेगी परिवर्तन

Firoz KhanFiroz KhanFeb 15, 2025 18:34:14
Hasanpur, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टर वार चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को तिलोई विधानसभा के किशुनपुर केवई ग्राम में हुआ. बैठक संबोधित करते हुए रंजीत यादव ने कहा कि आज बाबा साहब का संविधान खतरे में हैं. मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. जनता के उत्पीड़न और शोषण की घटनाएं आम हो गई है. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बना कर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है. समाजवादी सरकार में ही दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्गों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित होगा.पीडीए की एकजुटता ही यूपी में परिवर्तन करेगी ।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli: वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन, रेड हाउस रहा विजेता

Firoz KhanFiroz KhanFeb 15, 2025 02:08:40
Raebareli, Uttar Pradesh:

कस्बा फुरसतगंज स्थित चेतना पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक और रस्साकसी जैसे खेलों में भाग लिया।100 मीटर दौड़ में अकमल खान, दिव्या मौर्य, अंकुश गुप्ता, शिवम यादव, नैंसी मौर्य, दिवाकर, अंशिका यादव, अर्पित, कलश, दिव्यांशी, रितिक यादव और अर्पिता मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल वर्ग में मोहम्मद रिजवान, अंकुश गुप्ता और सत्यम चौधरी विजयी रहे, जबकि लड़कियों में हिमांशी मौर्य और आस्था यादव ने जीत हासिल की।

0
Report
Amethi229302blurImage

अमेठीः ट्रक के चपेट में आए दो बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Firoz KhanFiroz KhanFeb 14, 2025 13:43:57
Khalispur, Uttar Pradesh:

रायबरेली-सुल्तानपुर राज मार्ग के नहर कोठी चौराहे के पास एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें एक बाइक सवार अभिषेक कश्यप निवासी जोशीयाना बाग भीतर की मौत हो गई और सुमित निवासी खाली सहाट गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फुरसतगंज लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने अभिषेक कश्यप को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमित की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: फुरसतगंज स्वास्थ्य केंद्र में 11 महिलाओं की नसबंदी

Firoz KhanFiroz KhanFeb 14, 2025 03:55:11
Amethi, Uttar Pradesh:

फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को 11 महिलाओं की नसबंदी की गई। सर्जन डॉ. वी. के. गुप्ता ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अभिषेक शुक्ला ने बताया कि नसबंदी के बाद सभी महिलाओं को 102 एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया।

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः आपस में टकराईं दो बाइक, चार घायल

Firoz KhanFiroz KhanFeb 13, 2025 17:35:13
Raebareli, Uttar Pradesh:

आज बृहस्पतिवार को महमदपुर चुरई थाना मिल एरिया रायबरेली के निवासी इश्तिखार और उनकी पत्नी नगमा बानो बाइक से किसी काम से मोहना जा रहे थे। तभी बिबियापुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार बच्चन निवासी कमई विराज तिलोई और अरुण निवासी पूरे कलपिन उडवा जायस की बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज लाया गया। जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने इश्तिखार की हालत गंभीर देखते हुये उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

Firoz KhanFiroz KhanFeb 12, 2025 15:54:26
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली-सुल्तानपुर राज्य मार्ग के निगोहां के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रेम निवासी दूरभाष नगर बालापुर मिल एरिया रायबरेली और अलोक निवासी दूरभाष नगर बालापुर थाना मिल एरिया रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज लाया गया । जहां पर चिकित्सक ने अलोक को मृत घोषित कर दिया और प्रेम की हालत गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Amethi229302blurImage

Amethi - बहादुर संत शिरोमणि गुरु रविदास जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Firoz KhanFiroz KhanFeb 12, 2025 08:21:59
Fursatganj, Uttar Pradesh:

फुरसतगंज संत शिरोमणि गुरु रविदास जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी बहादुर पुर ब्लॉक  के ग्राम सभा ब्रहमनी मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें  रायमायण, हवन और पूजन किया गया. गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया और उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के समापन्न पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन था. इस मौके पर शत्रोहन रामकुमार लाला रामदीन सुन्दर लाल सूरज गुड्डू शिव मंगल लवलेश शिव बर्रन बुदि लाल प्रभू दयाल राम राज आदि लोगों का सहयोग रहा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा ब्रहमनी मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
Report
Amethi229302blurImage

Raebareli: PDA की एकता से BJP बेचैन – सपा नेता रंजीत यादव

Firoz KhanFiroz KhanFeb 08, 2025 09:26:58
Fursatganj, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर हिमाचलपुर ग्रामसभा, जमालपुर-रामपुर* में *पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा नेता रंजीत यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, शोषितों और वंचितों को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए यह जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए की एकजुटता से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 43 सीटें जीतकर बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों ने BJP प्रत्याशी की मदद करने के लिए कानून की धज्जियां उड़ाईं।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Amethi - मधुमक्खी के हमले से ग्राम प्रधान घायल

Firoz KhanFiroz KhanFeb 06, 2025 14:36:52
Raebareli, Uttar Pradesh:

थानाक्षेत्र जायस के बेरारा गांव के प्रधान योगेंद्र सिंह मधुमक्खी के हमले में बुरी तरह घायल हुए  है. गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी फुर्सत गंज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गांव में महाशिवरात्रि की तैयारी हेतु शिव मंदिर पर मरम्मत का कार्य चल रहा था. अचानक मधुमक्खियों का झुंड आया और योगेंद्र सिंह पर हमला कर दिया हजारों मक्खियों के अचानक हमले में वो बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोगों के धुवां करने पर मधुमक्खियों ने उनका पिंड छोड़ा. गंभीर हालत में आनन-फानन में उन्हें फ़ुर्सत गंज सीएचसी ले जाया गया. सीएचसी के अधीक्षक डा अभिषेक शुक्ल ने बताया कि मरीज के शरीर से सैकड़ों डंक निकाले गए और अब हालत में सुधार है।

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः फुरसतगंज इलाके में कुत्तों का आतंक

Firoz KhanFiroz KhanFeb 05, 2025 15:44:11
Raebareli, Uttar Pradesh:

फुरसतगंज में बीते महीने में 170 लोगों से अधिक लोगों ने अस्पतालों मे एंटी रैबीज के टीके लगवाए हैं। इनमें से अधिकतर मामले कुत्तों के काटने के ही रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज में कुत्ता काटने के प्रतिदिन औसतन 10 से अधिक और सभी लोग प्रतिदिन 20 लोगों को टीका लगवाने मरीज आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आस-पास गांवों में इन कुत्तों का खौफ इस कदर है कि लोग रात को छोड़िए दिन मे भी इनके झुंड को देखकर रास्ता बदल लेने में ही गनीमत समझते हैं। कुत्तो के आतंक से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे अधिक खतरा रहता है। 

0
Report
Amethi229302blurImage

Raebareli - अज्ञात चोरों ने सात दुकानों से की लाखों की चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम

Firoz KhanFiroz KhanFeb 05, 2025 10:13:30
Fursatganj, Uttar Pradesh:

रायबरेली  थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकेलवा चौराहे पर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की  रात दुकानों का ताला तोड़ कर समान व नगदी उठा ले गए. जिससे व्यापरियों  में आक्रोश है. इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेन्सी में शटर का ताला तोड़ कर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी व दो बैटरी ,चार चार्जर व टूल किट उठा ले गये. जागेश्वर पाल की दुकान का ताला तोड़कर  दुकान में रखा सिगरेट, पान आदि नगद उठा ले गए और भी दुकानों से कुल मिलाकर चोरों ने लाखों की चोरी की है। 

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः फुरसतगंज सीएचसी पर नौ महिलाओं की गई नसबंदी

Firoz KhanFiroz KhanFeb 04, 2025 13:40:00
Raebareli, Uttar Pradesh:

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुरसतगंज में मंगलवार को नौ महिलाओं की नंसबदी की गई। नसबंदी सर्जन डॉ. वी के गुप्ता के द्वारा महिलाओं की नसंबदी कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिलाओं की नंसबदी के बाद उन्हें 102 एंबुलेंस के माध्यम से घर तक पहुंचाया गया। इस मौके पर लैब टेकनिशियन अशोक मिश्रा, कल्पना, लक्ष्मी, शबाना, प्रीति शर्मा, यशपाल, शुभम आदि लोग मौजूद रहे।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Amethi: झझरी व आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे अंडरपास की मांग की

Firoz KhanFiroz KhanFeb 03, 2025 16:09:37
Raebareli, Uttar Pradesh:

पूरे झझरी, पूरे राजा और पूरे इन्दल गांव के लोगों को रायबरेली-अमेठी रेलवे लाइन पार करके आवागमन करना पड़ता है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों शभादीन, विजय बहादुर, सरजू, देई, मैकू, अखिलेश पटेल, बदलू आदि ने रेल मंत्री से यहां अंडरपास बनाने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः ग्रामसभा महमदपुर में पीडीए अभियान के तहत बैठकर की गई चर्चा

Firoz KhanFiroz KhanFeb 01, 2025 14:56:37
Raebareli, Uttar Pradesh:

फुरसतगंज के ग्रामसभा महमदपुर में पीडीए ने पंचायत कर चर्चा की| समाजवादी पार्टी के नेता रंजीत यादव ने कहा कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों ने कभी भी बाबा साहेब के सबकी बराबरी के सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया।

0
Report
Raebareli229001blurImage

Raebareli- 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Firoz KhanFiroz KhanJan 27, 2025 16:58:27
Raebareli, Uttar Pradesh:

बहादुरपुर ब्लॉक ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल फुरसतगंज  में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश के गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान तथा पूर्ण गणतंत्र की याद दिलाने वाला 76वां गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत रूप से सादगी परंतु आकर्षक ढंग से मनाया गया. जिसमें देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने के लिए महापुरुषों की झांकियां बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई .जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की झांकी निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। 

1
Report
Amethi229302blurImage

अमेठी में घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

Firoz KhanFiroz KhanJan 23, 2025 07:20:28
Fursatganj, Uttar Pradesh:

अमेठी के बहादुरपुर ब्लॉक में मौसम ने करवट ली और घना कोहरा छा गया। कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे वाहन चलाते देखा गया। कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई जिससे लोग सतर्कता बरतते नजर आए।

0
Report
Raebareli229001blurImage

अमेठीः आरोग्य मंदिर निगोहा का किया गया आंतरिक मूल्यांकन

Firoz KhanFiroz KhanJan 22, 2025 17:10:10
Raebareli, Uttar Pradesh:

बहादुरपुर ब्लाक आयुष्मान आरोग्य मंदिर निगोहा का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रोग्राम (NQAS) के अंतर्गत नेशनल लेवल से डॉक्टर मौसमी पाल बनर्जी एवं एवं डॉक्टर खुशबू जैन द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आंतरिक मूल्यांकन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दोनों एक्सटर्नल ऐसेजर (मूल्यांकन कर्ता) का स्वागत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सी बी सिंह द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर किया गया। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा सैनी द्वारा अंगवस्त्र देते हुए सम्मानित किया गया।

1
Report
Amethi229302blurImage

अमेठीः ग्राम उड़वा में सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर किया याद

Firoz KhanFiroz KhanJan 22, 2025 14:09:39
Fursatganj, Uttar Pradesh:

आज बहादुरपुर के ग्रामसभा उड़वा में सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर याद किया। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सपा नेता रंजीत यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा कि छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र ईमानदारी और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने पूरा जीवन समाजवादी आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया और गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे। सपा नेता राजू गुर्जर ने कहा कि जनेश्वर मिश्र हम समाजवादियों के आदर्श हैं। उन्होंने हमेशा किसानों और गरीबों के हित में काम किया।

1
Report
Amethi229302blurImage

Amethi - सुल्तानपुर राजमार्ग के नहर कोठी के पास सड़क पर गहरा गड्ढा

Firoz KhanFiroz KhanJan 21, 2025 08:44:12
Fursatganj, Uttar Pradesh:

अमेठी बहादुरपुर के रायबरेली सुल्तानपुर राज मार्ग के नहर कोठी चौराहे के पास सड़क पर गहरा गड्ढा होने से चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन वाले आये दिन चोटिल हो रहे है। 

0
Report
Amethi229302blurImage

रायबरेलीः पैसे के लेन-देन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, 8 घायल

Firoz KhanFiroz KhanJan 19, 2025 11:58:58
Fursatganj, Uttar Pradesh:

बहादुरपुर ब्लाक के ओदारी गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फुरसतगंज भेजा गया। सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय कुमार सिंह, कोतवाल रवि कुमार सिंह और फुरसतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राम पाण्डेय मौके पर पहुंचे।

1
Report
Amethi229305blurImage

रायबरेलीः अवर अभियंता ने ओटीएस को लेकर दिए निर्देश

Firoz KhanFiroz KhanJan 16, 2025 11:55:00
Uttar Pradesh:

बहादुरपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता महेश पाण्डेय ने कर्मचारियों को ओटीएस को लेकर दिशा निर्देश दिया।

0
Report