Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firoz Khan
Amethi229302

फुरसतगंज अज्ञात चोर ने एक घर को बनाया निशाना घर का समान किया पार

FKFiroz KhanSept 17, 2025 11:03:55
Fursatganj, Uttar Pradesh:
पूरे ईश्वरी नम्बरदार का पुरवा मजरे भदैय्यामहमूदपुर की निवासी कृष्ण देवी पत्नी राजकुमार के घर मे मंगलवार की रात्रि को सब लोग खाना खाकर बरामदे मे सो रहे थे तभी अज्ञात चोर कमरे का ताला तोडकर बक्शे मे रखा सोने का दो समान वा पचास हजार रुपाये नगद उठा ले गये वही सुबह कृष्णा देवी ने देखा कि कमरे का ताला खुला है और बक्शे मे रखा समान बिखरा पडा है जेवर और नगदी गायब है तो परिजनो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी गई मौके पर पहुचकर इसकी सूचना स्थानीय थाने मे दी गई मौके पर पहुची पुलिस जांच शुरू कर दी गई वही पीडिता कृष्ण देवी ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने मे तहरीर दी गई है वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल ग
0
comment0
Report
Amethi229302

फुरसतगंज फीता काट कर स्वास्थ्य सेवा कैम्प का किया गया उद्घाटन ---- बुधवार को सीएचसी स्वास्थ अधीक्षक की उपस्थिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष

FKFiroz KhanSept 17, 2025 08:56:42
Fursatganj, Uttar Pradesh:
बुधवार को सीएचसी स्वास्थ अधीक्षक की उपस्थिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि आज हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन है और इस दिन से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं आम जनता को मिलेगी। सी एच सी स्वास्थ अधीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अमेठी सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्म दिवस से महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्
1
comment0
Report
Raebareli229001

माता-पिता एवं छात्रा को किया गया सम्मानित पं० दी०द० उपा० राजकीय मॉडल इंटर

FKFiroz KhanSept 13, 2025 11:29:32
Raebareli, Uttar Pradesh:
पं० दी०द० उपा० राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा अमेठी की कक्षा 11वीं की छात्रा बीनु के लिए भारत के *यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी* का *शुभाशीष प्रत्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 13/09/2025 को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा के माता-पिता का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।साथ ही विद्यालय के PTA अध्यक्ष एवं डॉ भीमराव अंबेडकर फाऊंडेशन उड़वा अमेठी अमेठी के संस्थापक एडवोकेट संत प्रसाद मौर्य जी ने छात्रा को सामान्य ज्ञान की पुस्तक एवं अन्य
14
comment0
Report
Raebareli229001

फुरसतगंज छ महिला नंसबदी की गई

FKFiroz KhanSept 11, 2025 16:44:44
Raebareli, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मे बृहस्पतिवार को छ महिला . नंसबदी की गई नसबंदी सर्जन डा वी के गुप्ता के द्वारा महिलाओ की नसंबदी कार्यक्रम सफल बनाया गया वही स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिलाओ नंसबदी बाद 102 एम्बूलेश से उनको घर तक पहुचाया गया इस मौके पर लैब टेकनिशियन अशोक मिश्रा संजय अम्बे साधना ममता शबाना लक्ष्मी डाली शुभम आशा वा संगिनी आदि लोग सहयोग रहा
14
comment0
Report
Advertisement
Amethi229302

फुरसतगंज शाहमऊ व इन्हौना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

FKFiroz KhanSept 10, 2025 11:17:25
Sarai Mahesha, Uttar Pradesh:
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर की दबिश, होटल व मेडिकल स्टोर से नमूने लिए गए सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को शाहमऊ व इन्हौना क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने शाहमऊ स्थित शादाब मेडिकल स्टोर से Sepal और Lycowin नामक दवाओं के नमूने लिए। इन्हौना चौराहे पर स्थित चार-चाँद होटल, जो कि क़ासिम का है, वहाँ से रंगीली बिरयानी का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान होटल पर इसरार मौके पर मौजूद थे। कार्रवाई होते ही स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर और होटल संचालक
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top