Back

फुरसतगंज पटाखो से जलने या अन्य कोई दुर्घटना होने पर डायल करें 108
Raebareli, Uttar Pradesh:
दिवाली पर एक कॉल पर उपलब्ध होगी 108 एम्बुलेंस सेवा
24 घंटे मरीजों को सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगी 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाएं
दिवाली के मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाएं एक कॉल पर उपलब्ध रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने और आवश्यक्ता पड़ने पर जल्द से जल्द मरीज को सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है
जलने पर क्या करें
दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। इसलिए दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से
14
Report
फुरसतगंज दीपावली त्योहार पर पटाखों की सजी दुकानें -पटाखों की दुकानों पर रही भीड़, लोगों ने की खरीदारी ,
Raebareli, Uttar Pradesh:
, : दीपावली का त्योहार रोशनी के साथ ही पटाखों के लिए जाना जाता है। कस्बे में पटाखों की दुकानों पर दीपावली से पूर्व ही भीड़ देखने को मिल रही है।
शनिवार को कस्बे के पीढ़ी मोड़ पर पटाखों से सजी दुकानों पर भीड़ रही। दुकानदार अरुण कुमार गिरि सीता राम , पिन्कू अरमानुदीन , उमेश जायसवाल ने बताया कि चटाई, रस्सी बम, अनार, फुलझड़ी की बिक्री ज्यादा है। अनार बीस रुपये, राकेट का डिब्बा पांच सौ, बारह स्टार साढे तीन सौ रुपये, महताब पदह रुपये में उपलब्ध है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री ठीक-ठाक है। इसके साथ ही दुकानों पर आग बुझाने का सिलेंडर के साथ ही अन्य उपकरण देखे गए। साथ ही बाजर में दीपावली के मद्देनजर रौनक बनी र
14
Report
फुरसतगंज दीपावली पर्व पर बाटी मिठाई
Raebareli, Uttar Pradesh:
जायस के अवर अभियता महेश कुमार पाण्डेय ने विधुत उपकेद जायस पहुंचकर दीपावली त्यौहार पर विधुत कर्मचारियो को मिठाई देकर दीपावली की बधाई दी वही अवर अभियता ने कहा कि दीपावली के त्यौहार मे विधुत कर्मचारी को मिष्ठान दिया गया है इस मौके पर जितेन्द कुमार यादव राहुल सिह रुपेश सोनकर आशीष यादव रमानंद रोहित अशोक मो जमील अफरोज रसीद अनिल कुमार वीरेंद कुमार जय राम आदि कर्मचारीयों को मिष्ठान दिया गया
14
Report
फुरसतगंज तीन महिलाओं नंसबदी की गई
Raebareli, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मे मंगलवार को तीन महिलाओं नंसबदी की गई नसबंदी सर्जन डा वी के गुप्ता के द्वारा महिलाओ की नसंबदी कार्यक्रम सफल बनाया गया वही स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि महिलाओ नंसबदी बाद 102 एम्बूलेश से उनको घर तक पहुचाया गया इस मौके पर लैब टेकनिशियन अशोक मिश्रा संजय यादव अम्बे साधना शबाना लक्ष्मी कल्पना प्रीति आशा वा संगिनी आदि लोग सहयोग रहा
14
Report
Advertisement
फुरसतगंज फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) फुरसतगंज में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह का समापन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ
Raebareli, Uttar Pradesh:
। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से माहौल को जीवंत बना दिया। सप्ताह भर चले इस सांस्कृतिक उत्सव में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, सोलो , डांस, ग्रुप डांस, इंस्ट्रुमेंटल के परफॉर्मेंस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कला का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में 2025 बैच के विधार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह फ्रेशर पार्टी कल्चरल कमेटी एवं छात्रों के नेतृत्व में आयोजित की गयी। फ्रेशर पार्टी में 2025 बैच के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। पार्टी की शुरुआत नवागंतुक
3
Report