Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229405

Raebareli- रविदास मन्दिर में पालिका अध्यक्ष ने स्थापित की पानी की टंकी

Mar 12, 2025 03:56:11
Raebareli, Uttar Pradesh

 रायबरेली के वार्ड नo 29 प्रकाश नगर रफी नगर रायबरेली में स्थित सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर /रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र, के अथक प्रयास से आम नागरिक की मांग पर , नगर पालिका परिषद रायबरेली के अध्यक्ष माननीय शत्रोहन सोनकर के सौजन्य से नगर पालिका परिषद द्वारा मन्दिर आश्रम परिसर में आम नागरिकों को पेयजल हेतु (टीटीएसपी) पानी की टंकी स्थापित की गई। जिसे मुख्य अतिथि शत्रोहन सोनकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एंव विशिष्ट अतिथि सतीश मिश्र सभासद वार्ड नंo 29, व श्री स्वर्ण सिंह अधिशाषी अधिकारी नoपाo परिo द्वारा पेयजल पानी की टंकी (टीटीएसपी) आम जनता को किया समर्पित ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 18, 2025 14:31:33
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ (अलवर) कौशल, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय अलवर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन राजगढ में किया गया। इस शिविर में निजी कंपनियों, स्व–रोजगार संस्थाओं और प्रशिक्षण संस्थानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस शिविर में 13 कंपनियों की भागीदारी रही जिसमें 1145 युवक-युवतियों ने किया पंजीकरण शिविर में हैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, यजाकी इंडिया भिवाड़ी, श्रीराम पिस्टन पथरेड़ी, Tafe मोटर्s अलवर, Kotsons लिमिटेड अलवर सहित कुल 13 निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर में 1145 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शिविर में विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं का ऑन-द-स्पॉट प्राथमिक चयन किया गया, रोजगार शिविर के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और लाभों की जानकारी भी युवाओं को प्रदान की गई। इस अवसर पर रामेश्वर दयाल मीणा, रामावतार यादव, हरिओम यादव, पूर्व सरपंच अमर सिंह वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 18, 2025 14:31:05
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 14:21:07
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 18, 2025 14:20:14
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 18, 2025 14:20:03
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 18, 2025 14:19:21
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के भौंरा 8 नंबर बस्ती स्थित शिव मंदिर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार युवकों ने अचानक चार बमों का ताबड़तोड़ विस्फोट कर दिया और चार राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर कुछ ही मिनटों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भौंरा ओपी पहुंचकर विरोध और हंगामा करने लगे। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी दीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाकी फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 18, 2025 14:18:59
Delhi, Delhi:देश के जवानों का आज बदला पूरा हुआ. आज आंध्र प्रदेश में 4 राज्यों की पुलिस और माडू हिडमा नक्सली के मुठभेड़ में उसे मार दिया गया. सबसे खतरनाक था: 150 से ज्यादा हत्या करने के आरोप, 50 लाख इनाम रखा गया था, 25 साल से तलाश पुलिस कर रही थी. लोकेशन: दिल्ली. आज माडू हिडमा नक्सली मारा गया है, उम्र 44 साल का था, 50 लाख इनाम सरकार ने रखा था. आरोपी ने 26 हमले किए हैं. 76 CRPF जवान मारे गए थे. कांग्रेस पार्टी मंत्री तक उसने मारे हैं. आज देश के जवानों ने बदला ले लिया है. प्रभास कुमार मिश्रा—रिटायर्ड ADL DG BSF ने माडू हिडमा की जन्मदिन कुण्डी बता दी. 25 साल से police तलाश कर रही थी. 50 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. बहुत खतरनाक था. लोग नाम सुनकर भी कांमने लगते थे. आज मुठभेड़ ढेर कर दिया है. 31 मार्च 2026 नक्सलवादी खत्म हो जायेगा. जवानों को सलूट कर रहे हैं. बदला ले लिया है अपने शहीद जवानों का. 76 CRPF जवान शहीद हुए थे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top