Raebareli- रविदास मन्दिर में पालिका अध्यक्ष ने स्थापित की पानी की टंकी
रायबरेली के वार्ड नo 29 प्रकाश नगर रफी नगर रायबरेली में स्थित सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर /रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र, के अथक प्रयास से आम नागरिक की मांग पर , नगर पालिका परिषद रायबरेली के अध्यक्ष माननीय शत्रोहन सोनकर के सौजन्य से नगर पालिका परिषद द्वारा मन्दिर आश्रम परिसर में आम नागरिकों को पेयजल हेतु (टीटीएसपी) पानी की टंकी स्थापित की गई। जिसे मुख्य अतिथि शत्रोहन सोनकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एंव विशिष्ट अतिथि सतीश मिश्र सभासद वार्ड नंo 29, व श्री स्वर्ण सिंह अधिशाषी अधिकारी नoपाo परिo द्वारा पेयजल पानी की टंकी (टीटीएसपी) आम जनता को किया समर्पित ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|