संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर को किया गया सादर नमन
आज गोंडा में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद की DM नेहा शर्मा द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधीनस्थों को न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को आत्मसात करने का शपथ दिलाया। वहीं विद्यालयों स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्राo विद्यालय नगदही में भी शपथग्रहण और खेलकूद का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर बैरिया पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है, जहां लोगों को मुफ्त इलाज, दवाएं और जांच की सुविधाएं मिलती हैं। इस मेले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाते हैं। इस मेला में एक छत के नीचे एलोपैथी और आयुष दोनों चिकित्सा पद्धतियां उपलब्ध रहती हैं। बिशनपुर बेरिया के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने बताया कि आज के मेले में सैकड़ों मरीजों को परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां भी दी गईं।