
UP News: ग्राम पथवलिया में चौपाल लगाकर सुनी गईं ग्रामीणों की शिकायतें
गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पथवलिया में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ मौके पर ही समाधान किए। यह चौपाल उन गांवों में आयोजित की जा रही है, जहां से लगातार शिकायतें आईजीआरएस, समाधान दिवस और जनता दर्शन के माध्यम से मिल रही थीं। आज की शुरुआत पथवलिया गांव से हुई।
UP News- गोंडा जिले में जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ
गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पथवलिया में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इस चौपाल का उद्देश्य उन गांवों से आई शिकायतों का समाधान करना है जो आईजीआरएस, समाधान दिवस और जनता दर्शन के माध्यम से प्राप्त हुई थीं। यह प्रक्रिया पथवलिया ग्राम से शुरू की गई और अन्य ग्रामों में भी ग्राम चौपाल आयोजित किया गया।
UP News: गोंडा में समर कैंप में बच्चों ने ली नशा न करने की शपथ
सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, गोंडा में चल रहे समर कैंप में आज तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्रवक्ता रमेश विमल ने बच्चों को समझाया कि नशे से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह सामाजिक और शारीरिक रूप से भी नुकसानदायक है। इस मौके पर बच्चों को ध्यान और योग के विभिन्न आयामों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।
Gonda - सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की वट-वृक्ष की पूजा
जनपद मुख्यालय के निकट लक्ष्मण दास आश्रम पर वट सावित्री वृक्ष का आयोजन किया गया. क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर वट वृक्ष की पूजा करते हुए अपने सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. कुछ महिलाएं अपने पति के साथ व कुछ महिलाओं का पूरा परिवार उपस्थित रहा. मान्यता है कि वटवृक्ष पर ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास होता है, महिलाओं ने सुहाग के सामान चढ़ाने के साथ सावित्री की कथा भी सुनी और वटवृक्ष की परिक्रमा भी की ।
Gonda - अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महर्षि विद्या मंदिर जानकी नगर गोंडा में श्रम दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण कर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मान देने हेतु प्रेरित किया. प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए निरंतर आगे बढ़ने का आशीष प्रदान किया. इस अवसर पर शिक्षक देवेंद्र श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव शिक्षिका नलिनी बाजपेई आदि का विशेष सहयोग रहा।