Gonda - विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुछ क्षेत्रों में आगामी दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कई घंटे व तीन-चार दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी अभियंता ने दी है।
गोंडाः टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के गठन की बैठक संपन्न
आज रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में बैठक कर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन इकाई गोंडा कार्यकारिणी का गठन किया गया। राम स्वरूप भास्कर की अध्यक्षता और पाटनदीन आर्य के संयोजन में संरक्षक प्रवक्ता रमेश विमल जिला अध्यक्ष हृदय नारायण, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शास्त्री, महेश कुमार, नंदकिशोर भास्कर और जिला मंत्री राकेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकारी का गठन किया गया।
गोंडाः देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने यातायात नियमों के साथ स्थानीय बाजारों का किया निरीक्षण
देवीपाटन मंडल के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमित पाठक ने गोंडा मुख्यालय में पैदल मार्च कर यातायात नियमों के साथ स्थानीय बाजारों का निरीक्षण किया। साथ ही आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास भी कराया। यातायात नियम पालन ना करने पर महाराजगंज पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश राय को वाहन के चालान का आदेश दिया।
Gonda: कोहरे में सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर परिवहन विभाग ने कोहरे में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया है। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी खुद ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर स्टीकर लगाते हुए देखे गए।
Gonda -जिलाधिकारी गोंडा ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की बधाई
जनपद गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नए वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही राष्ट्र प्रेम सेओत प्रोत होने के साथ ही अपने कर्तव्यों के पालन करने की भी अपील की है।
Gonda - एसडीएम के आदेश पर काली माता मंदिर के जमीन का किया गया सीमांकन
जनपद गोंडा मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर, ग्राम जामदार के उज्जैनी जमाल में काली मंदिर की जमीन को लेकर, स्थानीय लोगों के प्रार्थना पत्र पर सदर उप जिलाधिकारी ने गोंडा के एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार अनुराग पांडे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी में काली माता मंदिर के नाम कीे जमीन का सीमांकन किया गया।
गोंडाः कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने इको क्लब केे मंच से पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी
गोंडा के ग्राम सोनी हरलाल के कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओंं ने इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए कई कार्यक्रम कर लोगों को संदेश दिया। इको क्लब पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूलों और कॉलेजों में बनाए जाने वाला एक मंच है जिससे पर्यावरण के बारे में जानकारी मिलती है। पर्यावरण की स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान देने के साथ प्रदूषण को कम करने हेतु पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम विद्यालय के छात्राओं द्वारा किया जाता है।
गोंडा-गोवंश संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी गोंडा का सख्त कदम
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहरी क्षेत्र में गोवंश को बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया जनपद के 10 नगरीय निकायों में 474गोवंश संरक्षित किए गए हैं सड़कों की सुरक्षा आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कड़ा कदम है तथा जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिया है आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौआश्रम स्थलों में संरक्षित किया जाए, तथा हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ।
गोंडा-BSA के निर्देश पर शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा एआरपी हुए प्रशिक्षित
जनपद गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में जिले के 22 एआरपी को शिक्षा इनीशिएटिव कार्यक्रम के तहत शिक्षा कंटेंट इंस्टॉलेशन प्रोसेस का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले में शिक्षा कंटेंट इंस्टॉल करना सीखा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा किया गया जिसमें जनपद के 12 विकासखंडों को शामिल किया गया ।
मोतीगंज पुलिस ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए
मोतीगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने श्रीमती शांति देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्हें हेल्पलाइन नंबरों जैसे 102, 100, 112, 108, 1090, 1091 और 1095 के फायदे भी बताए गए। पुलिस ने छात्राओं को ओटीपी शेयर न करने और सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है।
गोंडाः नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा कैंप लगाकर गृहकर और जलकर की करेगा वसूली
नगर पालिका की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा वार्ड वार टैक्स वसूली का कैंप 16 दिसंबर 2024 से 27 जनवरी 2025 तक चलेगा।
गोंडाः सांसद कारण भूषण के जन्मदिन पर युवा सोच संगठन द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया जैकेट
सांसद कारण भूषण सिंह के जन्म दिवस पर युवा सोच संगठन गोंडा के संस्थापक अनिल सिंह और टीम के दुर्गेश अवस्थी, आज्ञाराम मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे, शंकरपाल आदि द्वारा गोंडा मुख्यालय पर जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए जैकेट का वितरण किया गया।
Gonda: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना, कैंप लगाकर मिलेगा लाभ
गोंडा के विद्युत वितरण खंड-1 द्वारा 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। योजना के तहत श्रेणीवार उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों के निपटारे का मौका मिलेगा। उपभोक्ताओं को समय पर योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।
Vishunpur Bairia - विद्युत वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जाएगा सरचार्ज में छूट
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अपने उपभोक्ताओं जिनका बिल बाकी है ,ऐसे उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर से सरचार्ज माफी हेतु पंजीकरण शुरू किया गया है, इसका लाभ घरेलू वाणिज्यिक, निजी संस्थान ,निजी नलकूप एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट दी जाएगी ।
गोंडा के आकाश मिश्रा बने शिवाजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष
दिल्ली के शिवाजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में गोंडा के आकाश मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। उनकी इस सफलता से गोंडा में खुशी का माहौल है। आकाश ने अपनी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से यह उपलब्धि हासिल की।
संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर को किया गया सादर नमन
आज गोंडा में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद की DM नेहा शर्मा द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधीनस्थों को न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को आत्मसात करने का शपथ दिलाया। वहीं विद्यालयों स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्राo विद्यालय नगदही में भी शपथग्रहण और खेलकूद का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर बैरिया पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है, जहां लोगों को मुफ्त इलाज, दवाएं और जांच की सुविधाएं मिलती हैं। इस मेले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाते हैं। इस मेला में एक छत के नीचे एलोपैथी और आयुष दोनों चिकित्सा पद्धतियां उपलब्ध रहती हैं। बिशनपुर बेरिया के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने बताया कि आज के मेले में सैकड़ों मरीजों को परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां भी दी गईं।