सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, गोंडा में चल रहे समर कैंप में आज तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्रवक्ता रमेश विमल ने बच्चों को समझाया कि नशे से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह सामाजिक और शारीरिक रूप से भी नुकसानदायक है। इस मौके पर बच्चों को ध्यान और योग के विभिन्न आयामों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।