उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बिना पंजीकरण एवं अन्य मानक पूरा किए अवैध प्लाटिंग कर कृषि भूमि को व्यवसायिक में बेचने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर काफी धड़ल्ले से चल रहा है जिस पर प्रशासन अंकुश लगाने में असफल दिखाई दे रहा है जिसके चलते ऐसे अवैध प्लाटरों के हौसले इतने बढ़ गए कि अब देश की सुरक्षा के साथ भी खेलने लगे हैं ।
सिद्धार्थनगर -अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध प्लाटिंग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गाजीपुरःमैसूर शहर से योग और पर्यावरण संरक्षण की चेतना लेकर निकले योग प्रशिक्षक कृष्णा गाजीपुर पहुंचे
कर्नाटक के मैसूर शहर से योग अपनाने और पर्यावरण संरक्षण की चेतना को लेकर योग प्रशिक्षक कृष्णा नायक नेपाल, भूटान सहित सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा पर हैं। इस यात्रा को 16 अक्टूबर 2022 को पू्र्व क्रिकेटर जे श्रीनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृष्णा नायक दो वर्षों से नेपाल, भूटान तथा भारत के पं बंगाल ,केरला, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि 20 राज्यों की रोज मौसम परिस्थितियों से मुकाबला कर रहे हैं। मंगलवार की देर शाम बिहार के बक्सर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गाजीपुर पहुंचे ।
ललितपुर के महरौनी कोतवाली में आकांक्षा अहिरवार को एक दिन के लिए कोतवाल बनाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महरौनी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि बालिकाओं को स्वालंबी बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए कोतवाल बनाया गया है। आकांक्षा अहिरवार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी के कक्षा 9 वीं की छात्रा हैं। प्रभारी निरीक्षक बन आकांक्षा अहिरवार ने कोतवाली मैं आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्या के निदान की राह बताई।
कल गुरु नानक चौराहे पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों के आवागमन पर पुलिस विभाग और यातायात विभाग उन पर कार्रवाई न करके उनको हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया। एसपी का मानना था कि जो कमजोर वर्ग के लोग हैं। उनको हेलमेट दिया गया, लेकिन आज सड़कों पर फिर बिना हेलमेट के लोग दिखेे। पुलिस के इतने प्रयासों के बावजूद लोग हेलमेट लगाने को तैयार नहीं हैं।
उन्नाव में अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आधुनिक टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर जंगल और नदी के किनारों पर पांव पसारे शराब माफियाओं की अवैध शराब की भट्ठियों को ड्रोन कैमरे की मदद से चिन्हित कर कार्रवाई से हड़कप मच गया है। पुलिस ने करीब 7 कुंतल लहन नष्ट किया है जिसका इस्तेमाल अवैध शराब में किया जा रहा था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी असोहा और आबकारी निरीक्षक पुरवा ने सयुंक्त रूप से शामिल थे।
सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग टीम ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंजिनीयरिंग विभाग के हर्ष ठाकुर ने 77 रन, विवेक राज मिश्रा ने 69 और शिवाकांत मिश्रा ने 55 रनों का योगदान दिया। ऑपरेटिंग की ओर से धीरू राजपूत ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑपरेटिंग टीम 14वें ओवर में 80 रन पर सिमट गई जिसमें अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया।
सदरपुर थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास मनसा देवी मंदिर के सामने हाईवे मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पास बनी दीवार को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया। मामला पर्वतपुर के पास स्थित पीके फैक्ट्री का है। हादसे के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हो गये। हादसा ट्रैक्टर और ड्राइवर तक ही सीमित रह गया नहीं तो वहां पर बहुत बड़ी घटना हो जाती। मौके पर फैक्ट्री से आया हाइड्रा के द्वारा रोलर मशीन को वहां से हटाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए आज दिनांक 27.11.2024 को उरई रेलवे स्टेशन पर और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा और अनियमित रूप से करते हुए कुल 103 यात्री पकड़े गए जिनमें 87 यात्री बिना टिकट मिले। जिनसे 65500 रूपए का रेल राजस्व वसूल किया गया। वहीं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 15 यात्रियों से 7250 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया और गंदगी फैलाने वाले 1 यात्री से 100 रूपए वसूले गए।
अमेठी तहसील तिलोई शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव मेंसुबह महिमा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन फांसी के फंदे से शव को उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की बहन ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतका की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।
आर्यनगर चौराहे पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आज इस जाम में दो एम्बुलेन्स भी फंसी रहीं जिसमे मरीज को काफी परेशानी हुई। जाम के कारण घण्टों तक एम्बुलेन्स को भी इंतजार करना पड़ा। इतना जाम होने के बावजूद कोई भी पुलिस कर्मचारी नही दिखा। इससे वाहन चालक बेखौफ होकर आगे बढ़ते रहे जिससे कई घंटों तक जाम लगा रहा।