Back
Dharmendra Maurya
Amethi229309blurImage

Amethi - दो साल की मासूम बच्चे को बोलेरो ने मारी टक्कर

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 25, 2025 12:08:05
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनगंज-पीढ़ी मार्ग स्थित लालगंज चौराहे के पास डी बी एस पब्लिक स्कूल में किराये पर लगी एक निजी बोलोरो ने बच्चे को ठोकर मार दी . जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार्यवाही करते हुए पुलिस वाहन सहित चालक को थाने ले आई।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi - अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर विरोध प्रर्दशन किया

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 25, 2025 11:24:37
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले की तिलोई तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता बिल संशोधन एक्ट के खिलाफ कलमबंद हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया. यह हड़ताल तिलोई तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में हुई. तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस में इसका असर देखने को मिला. अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान भी किया. यह प्रदर्शन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर किया गया।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi - अज्ञात महिला का नहर में तैरता मिला शव

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 20, 2025 13:32:44
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

मोहनगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 28 की नहर गोकुला पुल के पास का है. जहां आज सुबह नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण जो अपने खेतों की तरफ गए तो उनकी नज़र शव पर पड़ी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को नहर से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. इस सम्बन्ध में थाना ध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया आसपास सम्पर्क किया जा रहा है जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठीः पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 14, 2025 15:12:24
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

मोहनगंज थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग पर पुुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से तीन तमंचे, तीन अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया है।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi -अवैध तरीके से तालाब की जमीन पर उगाये गए फसल को प्रसाशन ने किया नष्ट

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 12, 2025 08:17:33
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

तिलोई तहसील क्षेत्र के रामपुर पवारा में गाटा संख्या 334 पर हुई बड़ी कार्यवाही, जो सरकारी अभिलेखों में तालाब दर्ज है. उस तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था. तहसील प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर के बाद प्रशासन का ट्रैक्टर एक्शन मोड में आ गया है. खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया गया है. तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने खाली करवा दिया गया. तालाब की जमीन पर खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप मच गया है।

0
Report
Amethi229309

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Amethi - भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिग की मृत्यु ,एक घायल

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 06, 2025 15:43:12
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रूकनपुर तोतानगर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां हाइड्रा की टक्कर से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

1
Report
Amethi229309blurImage

Amethi - थाने से न्याय न मिलने पर डीएम व एसपी से लगाई न्याय की आस

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 01, 2025 12:30:30
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राजा मजरे भेलाई कला निवासी कमलेश कुमार ने तहसील तिलोई सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम और एसपी से मिलकर मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि गांव के रहने वाले गोविंद, सरोज, रोहित, शिव कुमारी, गुड्डा व गेदऊ ने 20 जनवरी को उसके साथ परिवार के सदस्यों को लाठी- डंडों से मारा पीटा था. पिटाई में उसकी हाथ और पैर की उंगलियां फ्रैक्चर होने के साथ परिवार के लोगों को गंभीर चोटे आई थी. तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही गई थी पर पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने पर मनमानी कर रही है. पीड़ित ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi- निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 01, 2025 11:49:10
Mohanganj, Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

तहसील तिलोई अन्तर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का डीएम ने आकस्मिक निरीक्षण किया. निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया.  जिलाधिकारी निशा अनंत ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से सर्वप्रथम अब तक कराए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त निर्माण कार्य तय समय में ही पूर्ण की जाए। 

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 01, 2025 11:46:33
Mohanganj, Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

 जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील तिलोई में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जायें। शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi: प्लाई चोरी के तीन आरोपी पकड़े गए

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaJan 30, 2025 11:18:25
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी के बहादुरपुर मजरे रस्तामऊ निवासी राममूर्ति सिंह ने मोहनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रात में चोरों ने शटरिंग के लिए रखी 70 प्लाई सीट चोरी कर ली। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को नसरतपुर में बन रहे टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

1
Report
Amethi229309blurImage

अमेठी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की वर्षगांठ पर भव्य सुन्दरकांड और भंडारे का आयोजन

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaJan 22, 2025 12:48:55
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के तहसील तिलोई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भव्य दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और प्रभु श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम भेलाई खुर्द के रवींद्र श्रीवास्तव और ग्राम भेलाई कला के महेश कुमार मौर्य ने मां कमला गारमेंट के सहयोग से अपने निजी आवास पर भव्य सुन्दरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi, युवक ने फेसबुक पर धमकी भरी विडियो किया वायरल, केस दर्ज।

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaJan 21, 2025 14:39:18
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के जमुरवा गांव निवासी गौरव सिंह ने पुलिस को शिकायती तहरीर देकर बताया कि मेरे गांव निवासी भीम सिंह ने सप्ताह भर पहले पीड़ित की चाची सरोज सिंह जो गांव में ही एक दुकान चलती हैं जिनके विरुद्ध भीम सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट वायरल की है। आरोप है कि विपक्षी ने फेसबुक पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi - नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन 'राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया'

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaDec 15, 2024 08:18:19
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह, ने विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत भेलाई कला में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काट कर शुभारम्भ किया. ग्राम पंचायत कोटवा में राष्टीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत निर्मित भव्य सचिवालय, अन्नपुर्णा भवन, आर आर सी सेंटर के साथ ही वाटर कूलर का फीता काट कर आम जनमानस को समर्पित किया।

0
Report
Amethi229309blurImage

Bhelai khurad - बेकाबू पिकअप वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaDec 10, 2024 10:48:22
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

 रायबरेली अयोध्या राष्टीय राजमार्ग पर सोमवार को पाकरगांव मोड़ के पास साइकिल सवार बुजुर्ग को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल बुजुर्ग रामनाथ किसी कार्य से दोपहर में मोहनगंज चौराहा आए थे, चौराहे से वापस जाते समय राजमार्ग पर आईटीआई के निकट पाकरगांव मोड़ पर मोहनगंज से रायबरेली की ओर जा रही पिकअप, ने बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मारी .बुजुर्ग को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। 

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठीः अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार तीन लोगों में दो घायल, एक की मौत

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaDec 05, 2024 08:36:56
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम ओनडीह के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। अंकित कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुबारक पुर मजरे गंगा गंज जिला रायबरेली, अशीष कुमार उम्र 24 वर्ष महराजगंज कोतवाली के गांव गोहाना मजरे थुलवासा जिसके सर और दाहिने पैर फ्रेक्चर हो गया। तीसरा सतीश कुमार जो रायबरेली जिले के ग्राम मुबारकपुर मजरे गंगागंज का बताया गया। पुलिस सभी घायलों को तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां डाक्टरों ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Amethi229309blurImage

Amethi- थाना मोहनगंज क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की गई जान

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaDec 03, 2024 13:55:01
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम सिंहपुर मजरे ढोढनपुर निवासी दिनेश कुमार देर शाम को जामों थाना क्षेत्र के किसी गांव में शामिल होने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जहां सड़क हादसे मे दिनेश  की जान चली गई,तथा  भाभी  और भतीजी विद्यावती घायल हो गए.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तथा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठीः कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, पति पर प्रताड़ित करने का आरोप

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaNov 27, 2024 14:37:56
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

 अमेठी तहसील तिलोई शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव मेंसुबह महिमा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन फांसी के फंदे से शव को उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की बहन ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतका की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। 

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठी-शादी से पहले जेवरात व डेढ़ लाख की नगदी लेकर हुई फरार।

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaNov 19, 2024 14:39:26
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
#AMETHi अमेठी जनपद के थाना मोहनगंज के अन्तर्गत एक गांव का युवक ने थाने पर शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी बहन की शादी तय थी। जिसकी 26 नवम्बर को तिलक जाना था और चार दिसंबर शादी होनी थी लेकिन शादी से पहले ही घर से सोने के जेवरात व डेढ़ लाख नकदीे लेकर गांव के एक लड़के के साथ कहीं फरार हो गयी है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले का पताछेप करने हेतु टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है जल्द आरोपी गिरफतार कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
0
Report
Amethi229309blurImage

धर्मे धाम में साप्ताहिक मेला शुरू, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaNov 14, 2024 14:10:21
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

दूलन दास की तपोस्थली सिद्धपीठ धर्मे धाम में साप्ताहिक मेला शुरू हो गया है। यह स्थल सतनामी सम्प्रदाय की सिद्ध गद्दी है, जो बाबा दूलन दास की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। लगभग 400 वर्ष पूर्व 1628 ई. में बाबा दूलन दास ने इस स्थान पर भजन और तपस्या की थी। मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। धर्मे धाम स्थित यह स्थल तिलोई तहसील के सैंम्बसी गाँव में है, जहां हजारों लोग बाबा दूलन दास की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

0
Report