Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dharmendra Maurya
Amethi229309

सड़क हादसे में 42 वर्षीय अध्यापक की हुई मौत।

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaAug 20, 2025 03:37:20
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार की सुबह कोचिंग पढ़ाने जा रहे अध्यापक की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत। सूचना पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी। जायस कोतवाली क्षेत्र के सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने का है पूरा मामला। मृतक की पहचान लगभग 42 वर्षीय विवेक कुमार शुक्ला पुत्र राम किशोर शुक्ला निवासी चक्र भूर मुजरा बघेल के रूप में हुई।
14
comment0
Report
Amethi229309

नैय्या में डूबने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत।

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaAug 15, 2025 12:24:55
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
तिलोई अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरदारगंज का रहने वाला 30 वर्षीय एक युवक की नैय्या में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राममिलन उम्र करीब 30 वर्ष जो दिन शुक्रवार की प्रातः सुवह नैय्या के किनारे शौच क्रिया के दौरान पैर फिसलने से नैय्या में गिर गया और गहरे पानी में जाने से बिनोद कुमार की मौत हो गई।
14
comment0
Report
Amethi229309

पीआरवी डायल 112 स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला की हुई मौत।

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaAug 13, 2025 06:13:24
Bhelai Kalan, Uttar Pradesh:
तिलोई अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चेतरा बुजुर्ग निवासिनी अंजुम बानो उम्र करीब 34 वर्ष पत्नी मोहम्मद इसराइल सुबह 4 बजे महिला सो क्रिया के लिए घर के सामने गई थी तभी बहादुरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डायल 112 पुलिस वाहन संख्या UP32 DG6913 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में महिला को तिलोई स्थित 200 बेड जिला रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया जहां डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर ही रहे थे कि महिला ने दम तोड़ दिया।
14
comment0
Report
Amethi229309

Amethi - दो साल की मासूम बच्चे को बोलेरो ने मारी टक्कर

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 25, 2025 12:08:05
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनगंज-पीढ़ी मार्ग स्थित लालगंज चौराहे के पास डी बी एस पब्लिक स्कूल में किराये पर लगी एक निजी बोलोरो ने बच्चे को ठोकर मार दी . जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार्यवाही करते हुए पुलिस वाहन सहित चालक को थाने ले आई।

0
comment0
Report
Advertisement
Amethi229309

Amethi - अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर विरोध प्रर्दशन किया

Dharmendra MauryaDharmendra MauryaFeb 25, 2025 11:24:37
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले की तिलोई तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता बिल संशोधन एक्ट के खिलाफ कलमबंद हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया. यह हड़ताल तिलोई तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में हुई. तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस में इसका असर देखने को मिला. अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान भी किया. यह प्रदर्शन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर किया गया।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top