Back
Dharmendra Mauryaदबंग थानेदार साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
अमेठी। दबंग थानेदार साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
विजय पासी हत्या कांड के प्रकरण में परिजन जब थाना फुरसतगंज तहरीर देने पहुंचे तो फुरसतगंज थाने में बैठे जायस थाने के थानेदार अमरेंद्र सिंह पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन देने के बजाय धमकाते नजर आ रहे हैं। अब आप सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्वयं महोदय की भाषा सुनकर अंदाजा लगाए की थानेदार साहब जनता के नौकर हैं या थाने के तानाशाह थानेदार।
0
Report
तेज रफ्तार का दिखा कहर सड़क हादसे म महिला सहित दो घायल।
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
अमेठी जिले के मोहनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बा शाहमऊ में सुबह करीब 7 बजे सड़क के आपस में बात कर रहे दो बुजुर्गों को अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकप ने टक्कर मार दिया।जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग रामखेलावन पुत्र बद्री निवासी पूरे मालिन शाहमऊ व 55 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी रामदास निवासिनी शाहमऊ को गंभीर चोटे आई हैं।जिसमें से रामखेलावन की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें लखनऊ एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि सरस्वती देवी का उपचार जिला रेफलर अस्पताल तिलोई में जारी है।पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर वैधानिक क
0
Report
नाग नागिन के डसने से चाची और भतीजी की हुई मौत।
Ashapur Ruru, Uttar Pradesh:
#अमेठी। जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव का है जहाँ देर रात 35 वर्षीय शकीला अपनी 15 वर्षीय भतीजी साइमा पुत्री जहीर के साथ बेड पर सो रही थी।तभी अचानक जहरीले सांपो का जोड़ा मौके पर पहुँचा और दोनों को काट लिया।सांप के काटने से दोनो चिल्ला कर बेहोश हो गए।चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे परिजन दोनो को लेकर अस्पताल पहुँचे जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद दोनों सांप बाहर की तरफ भागने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
14
Report
सड़क हादसे में 42 वर्षीय अध्यापक की हुई मौत।
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार की सुबह कोचिंग पढ़ाने जा रहे अध्यापक की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।
सूचना पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी।
जायस कोतवाली क्षेत्र के सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने का है पूरा मामला।
मृतक की पहचान लगभग 42 वर्षीय विवेक कुमार शुक्ला पुत्र राम किशोर शुक्ला निवासी चक्र भूर मुजरा बघेल के रूप में हुई।
14
Report
Advertisement
नैय्या में डूबने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत।
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
तिलोई अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरदारगंज का रहने वाला 30 वर्षीय एक युवक की नैय्या में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राममिलन उम्र करीब 30 वर्ष जो दिन शुक्रवार की प्रातः सुवह नैय्या के किनारे शौच क्रिया के दौरान पैर फिसलने से नैय्या में गिर गया और गहरे पानी में जाने से बिनोद कुमार की मौत हो गई।
14
Report