
सिद्धार्थनगरः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार यात्रा सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया। सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा जिले का भ्रमण करते हुए जिग्नाहवा धाम के बड़हर घाट पहुंची और यहां कैबिनेट मंत्री संजय निषाद में एक जनसभा को संबोधित किया।
Siddharth Nagar: कोटेदार ने राशन न बांटकर बाजार में बेचा, ग्रामीणों ने की शिकायत
सरकार गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की योजना चला रही है लेकिन बांसी तहसील के मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत निसहर में कोटेदार की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, दिसंबर माह का लगभग 79 कुंतल सरकारी राशन कोटेदार ने बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया। राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसी से शिकायत की। ग्रामीणों ने कोटेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिद्धार्थनगरः गरीबों के राशन पर लगा सूर्यग्रहण, कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सिद्धार्थनगर के इटवा विकासखंड के लमुइया में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार के द्वारा राशन घटतौली और मानक के विपरीत राशन वितरण किया जा रहा है। सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को पिछले माह भी राशन नहीं दिया गया जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर इटवा को भी शिकायत किया गया था, लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा अभी तक कोई सुधार नहीं कराया गया।
Siddharthnagar: विद्यालय से चावल बेचने का मामला, तहसीलदार ने की कार्रवाई
सिद्धार्थनगर के भनवापुर विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय भरवठिया मुस्तहकम में चावल बेचने का मामला सामने आया है। जहां एक ओर सरकार बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन प्रदान करती है, वहीं विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के निवाले छीनने का आरोप लगाया जा रहा है। जब राशन लादने वाले से बात की गई तो उसने बताया कि वह राशन बेचने के लिए जा रहा था। अब देखना यह होगा कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
Siddharthnagar - काला नमक चावल बायर सेलर मीट कार्यक्रम का हुआ समापन
सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय काला नमक चावल बायर सेलर मीट कार्यक्रम का आज समापन हुआ . इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया .इस मौके पर स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल और शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के साथ-साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे। बीएसए ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय बायर सेलर मीट में विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों ने शिरकत की।