सरकार गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की योजना चला रही है लेकिन बांसी तहसील के मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत निसहर में कोटेदार की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, दिसंबर माह का लगभग 79 कुंतल सरकारी राशन कोटेदार ने बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया। राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसी से शिकायत की। ग्रामीणों ने कोटेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।