Back
Brijesh Kumar Pandey
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार यात्रा सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 31, 2024 18:11:15
Mahuwa, Uttar Pradesh:

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया। सिद्धार्थनगर जिले में पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा जिले का भ्रमण करते हुए जिग्नाहवा धाम के बड़हर घाट पहुंची और यहां कैबिनेट मंत्री संजय निषाद में एक जनसभा को संबोधित किया।

0
Report
Maharajganj273157

Siddharth Nagar: कोटेदार ने राशन न बांटकर बाजार में बेचा, ग्रामीणों ने की शिकायत

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 28, 2024 10:07:44
Mithwal, Uttar Pradesh:

सरकार गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की योजना चला रही है लेकिन बांसी तहसील के मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत निसहर में कोटेदार की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, दिसंबर माह का लगभग 79 कुंतल सरकारी राशन कोटेदार ने बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया। राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसी से शिकायत की। ग्रामीणों ने कोटेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Siddharthnagar272192

सिद्धार्थनगरः गरीबों के राशन पर लगा सूर्यग्रहण, कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 26, 2024 14:20:53
Itwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के इटवा विकासखंड के लमुइया में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार के द्वारा राशन घटतौली और मानक के विपरीत राशन वितरण किया जा रहा है। सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को पिछले माह भी राशन नहीं दिया गया जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर इटवा को भी शिकायत किया गया था, लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा अभी तक कोई सुधार नहीं कराया गया।

0
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar: विद्यालय से चावल बेचने का मामला, तहसीलदार ने की कार्रवाई

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 25, 2024 08:59:27
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के भनवापुर विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय भरवठिया मुस्तहकम में चावल बेचने का मामला सामने आया है। जहां एक ओर सरकार बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन प्रदान करती है, वहीं विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के निवाले छीनने का आरोप लगाया जा रहा है। जब राशन लादने वाले से बात की गई तो उसने बताया कि वह राशन बेचने के लिए जा रहा था। अब देखना यह होगा कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

1
Report
Advertisement
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar - काला नमक चावल बायर सेलर मीट कार्यक्रम का हुआ समापन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 23, 2024 14:29:58
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय काला नमक चावल बायर सेलर मीट कार्यक्रम का आज समापन हुआ . इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया .इस मौके पर स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल और शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के साथ-साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे। बीएसए ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय बायर सेलर मीट में विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों ने शिरकत की। 

1
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः काला नमक चावल के प्रचार के लिए जिले में आज क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 22, 2024 15:33:06
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट टैग प्राप्त काला नमक चावल के प्रचार प्रसार के लिए सरकार योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में आज जिला सिद्धार्थनगर में सरकार द्वारा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन किया जा रहा है। काला नमक चावल विलुप्त होने के कगार पर था। मगर सरकार ने इसकी खेती को प्रोत्साहन देकर फिर से इस प्रोडक्ट को विश्व के पटल पर रखने का काम किया है। किसानों का संवाद बड़े चावल के व्यापारियों से हो, ताकि उनको अच्छा दाम प्राप्त हो सके।

1
Report
Siddharthnagar272189

Sidharthnagar - सांसद के द्वारा हल्लौर में नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का किया गया उद्घाटन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 22, 2024 09:27:03
Domariyaganj, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र हल्लौर में स्थित नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल किया गया। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब महंगे निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के संस्थापक फखरुल हसन द्वारा बताया कि गरीबों और मजबूर लोगो के लिए कम पैसों में उच्च चिकित्सा सेवा दिया जाएगा।

1
Report
Siddharthnagar272192

Siddharth Nagar - समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 21, 2024 11:57:25
Itwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर इटवा में समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया। शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी शिकायतों को DM डॉ राजा गणपति आर के सामने रखा।जिसमें से मात्र 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।कुल 75 मामले समाधान दिवस में आये।इस दौरान जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पे नही हुआ उन मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं । 

1
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar: जिगिना हबीरपुर में राशन घटतौली का मामला, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 20, 2024 09:54:33
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के भनवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जिगिना हबीरपुर में कोटेदार द्वारा राशन घटतौली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो राशन की बजाय उन्हें केवल 4 किलो 500 ग्राम राशन दिया जा रहा है। कोटेदारों को बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद गरीब परिवारों के हक पर डाका डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

1
Report
Siddharthnagar272192

सिद्धार्थनगरः कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद को पुलिस ने किया हाऊस अरेस्ट

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 17, 2024 15:23:11
Itwa, Uttar Pradesh:

कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद को पुलिस ने हाऊस अरेस्ट किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करने का कार्यक्रम था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी सुहेल प्रदेश ने कहा कि सरकार इतनी डरी हुई है कि लोकतंत्र में किसी राजनीतिक दल को विरोध प्रदर्शन नहीं करने दे रही है। पुलिस के बल पर कांग्रेस के लोगों का दमन कर रही है। मुझे बस्ती में हिरासत में लेकर यहां लाकर मेरे घर पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया। हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

1
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar - पत्नी छोड़ बच्चे को लेकर पिता हुआ फरार

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 16, 2024 11:29:22
Mahuwa, Uttar Pradesh:

कलेक्ट्रेट परिसर मे बीमार पत्नी की छोड़कर बच्चे को लेकर पति फरार हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,बीमार पत्नी बच्चे को वापस दिलाने की मांग कर रही है।महिला DM से न्याय की गुहार लगा रही है ,SDM सदर ने एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन बीमार महिला ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। महिला का ससुराल इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बताया जा रहा है। 

1
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 451 वर-वधू परिणय सुत्र में बंधे

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 15, 2024 15:39:50
Mahuwa, Uttar Pradesh:

बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने विवाह में शामिल हुए नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 451 जोड़ों का विवाह का आयोजन हुआ जिसमें हिंदू समुदाय के नव जोड़ों का हिन्दू धर्म रीतरीवाज के साथ और मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह पढ़ाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार उपस्थिति रहे।

2
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः लोहिया कला भवन में वित्तविहीन महासंघ की बैठक का आयोजन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 15, 2024 14:39:23
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में वित्तविहीन महासंघ की विशेष बैठक आयोजित की गयी। इसका मुख्य उद्देश्य समान कार्य समान वेतन है। कार्यक्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त वित्तविहीन प्रबंधक प्राचार्य और शिक्षकगण भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे।

1
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः डीएम ने ग्राम पंचायत जोगिया बुजुर्ग में भवन का किया निरीक्षण

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 15, 2024 12:51:39
Pali, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाधिकारी डी राजा गणपति द्वारा सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस सिलसिले में मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगिया बुजुर्ग में बने हुए सरकारी भवन का निरीक्षण किया जिसमें पंचायत भवन की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय के साथ गांव में बन रही इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता को खुदवा कर देखा। अन्नपूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कूड़ा डंपिंग आदि सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।

1
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar - पुलिस कस्टडी में हुए मारपीट में आया नया मोड़

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 14, 2024 05:14:38
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे आरोपित के साथ हुए मारपीट में नया मोड़ आ गया है और पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर जिले का प्रधान संघ लामबंद हो गया है। विगत 2 दिसंबर को जिले के बांसी तहसील परिसर में पुलिस के दो जवानों और अन्य लोगों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस द्वारा जानकारी दी गई थी की पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे अभियुक्त पर ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा मारपीट किया गया जिसके बाद पुलिस ने बीचबचाव किया। 

1
Report
Siddharthnagar272205

Siddharthnagar - हत्या के मामले को लेकर सीओ का बयान

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 14, 2024 04:31:49
Shohratgarh, Uttar Pradesh:
सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम जगरगठिया से प्राप्त हत्या की सूचना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ की वीडियो बाइट
1
Report
Muzaffarnagar251318

Siddharthnagar - अनियंत्रित कार गिरी खाई में

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 12, 2024 11:06:13
Shahpur, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर सहियापुर से सिंगार जोत मार्ग पर सिंगार जोत की तरफ से आ रही कार रात 11:00 बजे आनियंत्रित होकर सीधे खाई में जाकर पलट गई। चालक की हालात बहुत गंभीर है। उसे तुरंत बस्ती जिला चिकित्सालय में भेजा गया,जहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया ।

1
Report
Siddharthnagar272206

सिद्धार्थनगर- मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 11, 2024 13:58:28
Shivpati Nagar, Uttar Pradesh:
सिद्धार्थनगर मामूली बात को लेकर दबंगों ने महिला की जमकर की पिटाई।। कई दिनों से मामूली बात को लेकर पड़ोसियों के बीच चल रहा था विवाद।। महिला को मारते-पीटते घसीटते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।। महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।। मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का टोला फुलवापुर का मामला।।
0
Report
Siddharthnagar272192

Siddharthnagar - सड़क दुर्घटना में हुई ई-रिक्शा चालक की मौत

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 11, 2024 07:47:28
Biskohar, Uttar Pradesh:

बलरामपुर के गौरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी संदीप शुक्ला त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर में ई-रिक्शा चलाता था। इटवा - बिस्कोहर मार्ग पर स्थित कोहडोरा से देशी शराब लेकर वह बिस्कोहर जा रहा था । जैसे ही वह दोपेड़वा के पास पहुंचा कि गाड़ी धुलवाने के लिए मुड़ रही एक कार से जा टकराया। टक्कर से ई -रिक्शा पलट गई और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उसे सीएचसी इटवा भिजवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

1
Report
Siddharthnagar272189

सिद्धार्थनगरः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डुमरियागंज तहसील में समाधान दिवस का आयोजन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 07, 2024 13:40:19
Domariyaganj, Uttar Pradesh:

डुमरियागंज तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जंहा जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने फरियादियों की समस्यायों को सुना। कुछ मामलों में दोनों पक्षों को सुन कर जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया और अन्य मामलों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया की लगभग कुल 107 मामले आए थे जिसमें 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष मामले को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

0
Report
Siddharthnagar272193

सिद्धार्थनगरः नेहतुवा में पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 06, 2024 14:16:58
Mannijot, Uttar Pradesh:

तहसील डुमरियागंज में ग्राम नेहतुवा में पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन हुआ जिसमें आज राम विवाह के दिन मेले का आयोजन हुआ। क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।

0
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगरः कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के विपश्यना ध्यान की शिक्षा

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 05, 2024 14:34:55
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए जेल अधीक्षक सचिन वर्मा की अध्यक्षता में दस दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम की नींव तैयार की गयी। बंदियों को आना-पान की शिक्षा दी गयी। विपश्यना ध्यान की प्रशिक्षिका गुरुमाता पुष्पा सिंह जी ने बताया कि विपश्यना ध्यान क्रोध, हताश और अपराध बोध जैसी भावनाओं को प्रबंधित करने में मदद करता है।

0
Report
Siddharthnagar272153

सिद्धार्थनगर में लेखपालों का धरना, जिलाध्यक्ष की सेवा समाप्ति का विरोध

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 04, 2024 06:01:35
Mahuwa, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अनुशासनहीन और भ्रष्ट लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की शासन द्वारा विधिसम्मत सेवा समाप्त किए जाने और उनके पदचिन्ह पर चलने वाले 9 अन्य लेखपालों को निलंबित किए जाने के खिलाफ पिछले चार दिनों से जिले के लेखपाल धरने पर हैं। वे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। जिलाधिकारी ने जिले की कमान संभालते ही नौकरशाहों को लोक सेवा का सही मतलब समझा दिया जिससे प्रशासन से नाउम्मीद हो चुकी जनता का विश्वास फिर से बहाल हुआ है।

1
Report
Siddharthnagar272193

Domariyaganj -16 वर्षीय बच्ची के बाल बोरिंग मशीन में फंसे ,बच्ची घायल

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 03, 2024 10:20:20
Mannijot, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर भनवापुर के ग्राम पंचायत में  16 वर्षीय कुमकुम मनरेगा में काम कर रही थी ,और वह बोरिंग पर पानी पिने गई लेकिन उसके बाल मशीन में  फंस गए जिसके कारण बच्ची को काफी चोटे आई ,अब बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिग बच्चियों से मनरेगा का कार्य कराया जा रहा था। 

0
Report
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar: आठ लेखपालों के निलंबन और एक की बर्खास्तगी पर लेखपालों का धरना जारी

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 02, 2024 14:09:35
Mahuwa, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले में आठ लेखपालों के निलंबन और एक लेखपाल की बर्खास्तगी के विरोध में जिले की पांचों तहसीलों के लेखपाल धरने पर बैठे हैं। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले यह लेखपाल निलंबित और बर्खास्त लेखपालों की बहाली समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। धरने के दौरान सक्षम अधिकारियों के साथ बातचीत हुई, लेकिन लिखित आश्वासन न मिलने के कारण धरना अब भी जारी है।

1
Report
Siddharthnagar272204

सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील में दबंग प्रधान ने ग्रामीण से की मारपीट

Brijesh Kumar PandeyBrijesh Kumar PandeyDec 02, 2024 13:59:04
Bansi, Uttar Pradesh:

बांसी तहसील परिसर में निहलवा गांव निवासी जाहिद अली के साथ गांव के प्रधान राजकुमार यादव और उनके साथियों ने मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मारपीट की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दबंग प्रधान और उनके सहयोगियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जाहिद अली पर दोबारा हमला कर दिया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित को बचाया। वायरल वीडियो में मारपीट की घटना साफ दिखाई दे रही है लेकिन प्रधान राजकुमार यादव ने उल्टा पुलिस पर ही आरोप लगाए हैं।

1
Report