
सीतापुरः ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में अवैध कब्जा था। आज नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में तहसील और पुलिस प्रशासन टीम के द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार महेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अवैध कब्जा हटवाई गई जमीन पर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करवाने के लिए जमीन प्रस्तावित की जाएगी। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Sitapur - देर रात हुआ भीषड़ सड़क हादसा, एक की मृत्यु दो की हालत गंभीर
देर रात तेज़ रफ़्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, जिसमें रामपुर कलां इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति जो किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है उसकी जान चली गई और दो की हालत गंभीर है .जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला.जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया ।
Sitapur - एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा नवीन चौकियों का उद्घाटन किया गया
महमूदाबाद कोतवाली के अंतर्गत सिरौली चौकी और ऊंचगांव चौकी का उद्घाटन सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने किया। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यह स्थान कोतवाली से काफी दूर है। जिसके चलते वादियों को आने-जाने में काफी दूरी तय करके आना पड़ता था, इसीलिए इन चौकियों का निर्माण कराया गया है। आसपास की समस्या के लिए आप चौकी पर ही समाधान के लिए आ सकते हैं।
सीतापुरः खलिहान की जमीन पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर
महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत बकहुंवा बाजार में खलिहान की जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव की अगुवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की। मदरसे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आशीष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि मदरसा खलिहान की सरकारी जमीन पर बना था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
सीतापुरः बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक
महमूदाबाद में बिसवां रोड पर आलू स्टोर के पास दो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में एक सामान लदा ट्रक पलट गया। ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में चला गया और उसके चारों चक्के हवा में हो गए। फिलहाल ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक सामान लेकर गोंडा जा रहा था।