Back
Arpit Shukla
Sitapur261204

सीतापुरः ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

Arpit ShuklaArpit ShuklaJan 11, 2025 14:00:18
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में अवैध कब्जा था। आज नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में तहसील और पुलिस प्रशासन टीम के द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार महेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अवैध कब्जा हटवाई गई जमीन पर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करवाने के लिए जमीन प्रस्तावित की जाएगी। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

0
Report
Sitapur261204

Sitapur - देर रात हुआ भीषड़ सड़क हादसा, एक की मृत्यु दो की हालत गंभीर

Arpit ShuklaArpit ShuklaJan 09, 2025 05:49:46
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

देर रात तेज़ रफ़्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, जिसमें रामपुर कलां इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति जो किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है उसकी जान चली गई और दो की हालत गंभीर है .जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला.जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया ।

0
Report
Sitapur261203

Sitapur - एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा नवीन चौकियों का उद्घाटन किया गया

Arpit ShuklaArpit ShuklaJan 04, 2025 15:41:49
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद कोतवाली के अंतर्गत सिरौली चौकी और ऊंचगांव चौकी का उद्घाटन सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने किया। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यह स्थान कोतवाली से काफी दूर है। जिसके चलते वादियों को आने-जाने में काफी दूरी तय करके आना पड़ता था, इसीलिए इन चौकियों का निर्माण कराया गया है। आसपास की समस्या के लिए आप चौकी पर ही समाधान के लिए आ सकते हैं। 

0
Report
Sitapur261203

सीतापुरः खलिहान की जमीन पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर

Arpit ShuklaArpit ShuklaDec 26, 2024 15:01:27
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत बकहुंवा बाजार में खलिहान की जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव की अगुवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की। मदरसे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आशीष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि मदरसा खलिहान की सरकारी जमीन पर बना था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।

1
Report
Advertisement
Sitapur261203

सीतापुरः बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक

Arpit ShuklaArpit ShuklaDec 20, 2024 13:17:57
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद में बिसवां रोड पर आलू स्टोर के पास दो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में एक सामान लदा ट्रक पलट गया। ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में चला गया और उसके चारों चक्के हवा में हो गए। फिलहाल ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक सामान लेकर गोंडा जा रहा था।

0
Report
Sitapur261204

सीतापुरः श्री महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल इंटर कॉलेज में धूम धाम से मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

Arpit ShuklaArpit ShuklaDec 06, 2024 12:05:39
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

ABVP द्वारा श्री महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल इंटर कॉलेज में गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। प्रबंधक निवास मिश्र, प्रधानाचार्या एकता मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के जीवन, देश और समाज में उनके योगदान से संबंधित प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछे गए। विजेता छात्राओं को एबीवीपी और विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

0
Report
Sitapur261203

सीतापुरः 30 नवंबर को महमूदाबाद में अयोजित होगा अभिनंदन समारोह, डॉ० अम्मार रिज़वी ने दी जानकारी

Arpit ShuklaArpit ShuklaNov 28, 2024 11:37:03
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

नगर स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी में अभिनंद समारोह आयोजित होगा। इसकी जानकारी पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ० अम्मार रिज़वी ने दी। यह कार्यक्रम आगामी 30 नवंबर को होना है। 

0
Report
Sitapur261203

सीतापुरः अनियंत्रित ट्रैक्टर मंदिर की दीवार तोड़ते हुए पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे लोग

Arpit ShuklaArpit ShuklaNov 27, 2024 14:48:03
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सदरपुर थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास मनसा देवी मंदिर के सामने हाईवे मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पास बनी दीवार को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया। मामला पर्वतपुर के पास स्थित पीके फैक्ट्री का है। हादसे के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हो गये। हादसा ट्रैक्टर और ड्राइवर तक ही सीमित रह गया नहीं तो वहां पर बहुत बड़ी घटना हो जाती। मौके पर फैक्ट्री से आया हाइड्रा के द्वारा रोलर मशीन को वहां से हटाया गया।

0
Report
Sitapur261203

प्राची निगम : यूपी बोर्ड टॉपर ने मुंबई वापसी के बाद लोगो से क्या कहा

Arpit ShuklaArpit ShuklaNov 25, 2024 10:09:44
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सीतापुर महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज की यूपी टॉपर प्राची निगम के चेहरे को लेकर खूब ट्रोल किया था।प्राची निगम को मुंबई के सोफिया भाभा आडिटोरियम में दिग्गज फिल्मी हस्तियों ने सम्मानित किया है। जहां राजकुमार राव सहित कई फिल्मी कलाकारों ने उन्हें सम्मान दिया ।प्राची ने मुंबई से लौटने के बाद लोगों से ये कहा..

1
Report
Sitapur261203

डम्पर ने साईकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल जाते समय मौत

Arpit ShuklaArpit ShuklaNov 23, 2024 11:42:03
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद कस्बे में साठ वर्षीय रामप्रसाद मौर्या निवासी गुलरामऊ साइकिल से चक्की पर आटा लेने के लिए घर से मोतीपुर चौराहा की तरफ जा रहे थे। तभी चौराहे के पहले एक नई डम्फर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। ऐसे में महमूदाबाद पुलिस के जवानों द्वारा घायल शख्स को सी एच सी महमूदाबाद ई रिक्शे की मदद से लाया गया | जहाँ पर उसका प्रारम्भिक इलाज हुआ। इसके बाद वह जिला मुख्यालय रेफर हो गया। मगर रास्ते में ले जाते वक्त बुजुर्ग की मौत हो गई।  डम्फर व चालक पुलिस की गिरफ्त में है।

0
Report
Sitapur261203

भिटौरा में घर के अंदर युवक युवती का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव

Arpit ShuklaArpit ShuklaNov 21, 2024 10:26:24
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया और 18 वर्षीय रुचि पिता भगवती प्रसाद निवासी भिठौरा की शादी होने वाली थी। दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग 3 वर्षों से चल रहा था।दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 नवंबर को होनी थी।आज ही घर में छेई का कार्यक्रम था। तभी सुबह करीब 6:00 बजे जब परिजन घर के अंदर गए तब देखा कि दोनों युवक व युवती एक ही साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले 

1
Report