Back
Navin Singh
Unnao209861

पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद.

NSNavin SinghJun 20, 2025 04:35:43
Unnao, Uttar Pradesh:
गंगाघाट के गोपीनाथ पुरम इलाके में बीते बुधवार दिन दधाड़े घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटरो को पुलिस मुठभेड़ में दो का कियां हाफ इंकाउंटर कर तीसरे को दौड़कर पकड़ लिया पकड़े गए लुटरे दीपक 29 वर्ष रायबरेली का देवेंद्र सिंह वर्ष 19 हरदोई जनपद और आशीष गुप्ता 21 वर्ष लखनऊ का रहने वाला निकला, पुलिस के मुताबिक तीनो एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाते हुये पकड़े गए,इनके पास से लूट के 21 हजार रूपये 10 चांदी की पायल 50 चांदी सिक्के 1 जोड़ी तप्स लूट काला बैग दो तमचे दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है, ज़ब गंगाघाट कोतवाली के आजाद मार्ग के पास की घटना बाईट- अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक.
0
Report
Lucknow226101

उन्नाव :लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हवाई पट्टी के पास मिला रोते हुए पुलिस को 2 माह का नवजात शिशु

NSNavin SinghJun 14, 2025 09:53:35
Behru, Uttar Pradesh:
उन्नाव के थाना बेहटामुजावर क्षेत्रान्तर्गत हवाई पट्टी पार्किंग फर्स्ट हाइवे संख्या 242 के किनारे एक नवजात शिशु (लड़का) उम्र करीब दो माह रोते हुए मिला। सूचना पर पीआरवी 2907 द्वारा तत्काल नवजात शिशु को सीएचसी बांगरमऊ मे एडमिट कराया गया तथा थाना बेहटामुजावर से हेड कांस्टेबल जितेंद्र , महिला आरक्षी अर्चना को सीएचसी बांगरमऊ भेजकर बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर जनपद उन्नाव ले जाया गया। हालांकि नवजात शिशु के पास से चादर दूध की बोतल भी मिली है पुलिस जाँच में जुटी है
0
Report
Unnao209801

उन्नाव: जिला अधिकारी ने रक्त दान कर विश्व रक्तदान शिविर का कियां शुभारंभ

NSNavin SinghJun 14, 2025 08:42:12
Unnao, Uttar Pradesh:
विश्व रक्तदाता दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कियां.वही मुख्य अतिथि जिला अधिकारी गौरांग राठी ने शिविर का फीता काट कार्यक्रम की शुरुवात की.वही शिविर में जिला अधिकारी ने स्वम रक्त दान कियां वही डीएम बोले 1यूनिट रक्त दान कर 3 व्यक्ति की जान बच्चाई जा सकती है, वही आज विश्व रक्त दिवस में सभी को रक्त दान करना चाहिए रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं वही इस मौके अपर जिला अधिकारी सुशील कुमार गोंड भी शामिल हुए.. बता दे कि डीएम राठी ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियाज अली मिर्जा मौजूद रहे। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइ
0
Report
Unnao209870

UP -: पति की शिकायत करने पहुंची पत्नी ने खोला बड़ा राज, घर से मिला 9 ड्रम पेट्रोल-डीजल

NSNavin SinghJun 08, 2025 10:14:26
Aoras, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिले के औरस थाना क्षेत्र के अरौंदा गांव में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया। पत्नी अमीना ने पुलिस से बताया कि उसका पति नुरुलहसन आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। जब पुलिस पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने पहुंची, तो अमीना ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। महिला ने बताया कि उसका पति पेट्रोल और डीजल का अवैध कारोबार करता है। उसने पुलिस को घर के पीछे छिपाकर रखे गए कई ड्रम भी दिखा दिए। पुलिस ने जब जांच की तो घर से 9 ड्रम, 300 लीटर पेट्रोल और 190 लीटर डीजल बरामद किया। पुलिस के अनुसार नुरुलहसन इलाके में आने वाले पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रकों से सस्ते दामों पर तेल खरीदता था और बाद में उसे महंगे दामों में बेचता था। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

0
Report
Advertisement
Unnao209862

फर्जी पत्रकार आदर्श निगम गिरफ्तार, व्यापारी से वसूली का मामला

NSNavin SinghJun 05, 2025 14:36:07
Netua Grameen, Majhara Piper Khera G/E, Uttar Pradesh:
उन्नाव गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने कुख्यात अपराधी अंशु गुप्ता गैंग के शोशल मीडिया हैंडल फर्जी पत्रकार आदर्श निगम को व्यापारी से वसूली करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर राजधानी मार्ग सहजनी से गिरफ़्तार कर जेल भेजा है , अपराधी आदर्श निगम पर पुलिस रिकॉर्ड में हत्या, रंगधारी, वसूल,ी फर्जी खबरें प्रसारित, करने के कुल 9 मामले दर्ज है. पुलिस के मुताबिक खुद को पत्रकार बताकर फर्जी खबरें प्रसारित करन धमकी देकर आदर्श निगम सुधांशु पाण्डेय व्यपारी को ब्लैक मेल कर 20 हजार रूपये माँग की थी वही 5 हजार रुपए वसूल लिए थे व्यपारी ने पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर से शिकायत कर गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंगाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कियां है आदर्श निगम भोलेे लोगो की फर्जी खबरें प्रसारित कर वसूलीें कर लोगो अपना शिकार बना चुका h
2
Report
Unnao209861

UP News: गंगाघाट नगर पालिका के जलकल विभाग में शराब पार्टी, वीडियो वायरल

NSNavin SinghMay 30, 2025 10:28:29
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

गंगाघाट नगर पालिका परिषद की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां जलकल विभाग का ऑफिस अब काम करने की जगह शराब पीने का अड्डा बन गया है। कार्यालय की टेबल पर रखी कई खाली बीयर की बोतलें इस बात का सबूत हैं कि यहां शराब पार्टी हुई है। अब ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि, ये एक सरकारी दफ्तर है, फिर भी इस तरह की हरकत हो रही है। इस मामले में जब नगर पालिका के ईओ (कार्यकारी अधिकारी) मुकेश मिश्रा से बात की गई, तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

0
Report
Unnao209801

Unnao: कूड़े से सोना बनाने के बयान पर मंत्री धर्मपाल सिंह का पलटवार

NSNavin SinghMay 28, 2025 13:56:36
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम में पहुंचे यूपी सरकार के दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने 'कूड़े से सोना' बनाने वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया। मंत्री ने कहा, “मैंने कहा था कि हम कूड़े-कचरे से कंचन यानी सोना बनाएंगे, लेकिन कुछ लोग किसान का दर्द नहीं समझते। वे मेरे बयान का मजाक बना रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक खेतों में कंपोस्ट खाद नहीं डाली जाएगी, तब तक अच्छी फसल नहीं मिल सकती। उन्होंने यह भी कहा, “मेरे देश की धरती सोना, हीरा और मोती उगलेगी।” मंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें गोबर से बदबू आती है, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसे चंदन की तरह माथे पर लगाते हैं।

1
Report
Unnao209801

Unnao - 5000 हजार का इनामिया अंशु गुप्ता ने कोर्ट में कियां आत्मसमर्पण

NSNavin SinghMay 03, 2025 12:57:00
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में वांछित चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता ने आज CJM कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा अंशु गुप्ता को जेल भेज दिया, अंशु ने अपने मुकदमो को छुपाकर नाम पता नाम बदल फर्जी तरह से पासपोर्ट बनवाया था,मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज कर जाँच के दिए थे वही फरार अंशु गुप्ता पर 5000 का इनाम रख गुंडा एक्ट कार्रवाही की थी अंशु पर कार्रवाही होता देख अंशु से सताये पीड़ित पुलिस के सामने आये पुलिस अधीक्षक दीपक भूखर के आदेश पर जमीन कब्जा रंगधारी वसूली के मांगने मामलेे में अंश गुप्ता गैंग पर 5 मामले दर्ज किये गए।

1
Report
Unnao209862

Unnao - आबकारी विभाग ने उड़ाई नियमो की धज्जियां, अस्पताल के बगल में खोल दी शराब की दुकान

NSNavin SinghMay 02, 2025 13:53:29
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव में आबकारी विभाग इन दिनों नियमो को ताक पर रख मॉडल शॉप खोलता नजर आ रहा है, जहाँ गंगाघाट कोतवाली ऋषि नगर में अस्पताल ठीक बगल में कम्पोजित अंग्रेजी शराब की मॉडल शाप खोली गयी है, जिसे देख आम लोग आबकारी अधिकारी की अनदेखी लापरवाही का मात्र नमूना मान शराब नीति पर सवाल उठा रहे है. आबकारी नियमो में शराब की दुकान अस्पताल से 500 मीटर की दूरी पर होने के बजाय अगल बगल खोल नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए नजर आ रहे है।

3
Report
Unnao209801

उन्नाव : शिक्षकों ने BSA कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर 14 मांगों का मुख्य्मंत्री को भेजा ज्ञापन

NSNavin SinghMay 01, 2025 12:47:39
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शिक्षक संघ ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य सुनील, रमेश, सुरेश और अनीता ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है। साथ ही 2014 के बाद से रुकी शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान में देरी और लेखा कार्यालय में जीपीएफ भुगतान की फीडिंग जैसी समस्याएं भी हैं। घरना कर रहे शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का गंभीर आरोप लगाया.

1
Report
Unnao209801

उन्नाव में सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध

NSNavin SinghMay 01, 2025 12:40:48
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमला लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर हमला है। भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने डीएम ऑफिस के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने "हमलावरों को गिरफ्तार करो" और "दलितों पर अत्याचार बंद करो" जैसे नारे लगाए। 

1
Report
Unnao209801

Unnao - नाबालिग किशोर की पिटाई: मां ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई

NSNavin SinghMay 01, 2025 12:21:31
Makhi, Uttar Pradesh:

माखी थाना क्षेत्र में रहने वाले 13 वर्ष नाबालिग किशोर पर गांव के ही एक युवक ने 27 अप्रैल को मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें नाबालिग किशोर की हालत बिगड़ किशोर को परिजनो ने अस्पताल में इलाज करा कर थाने में कंप्लेन करने गई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद नाबालिग किशोर की मां ने आज एसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। किशोर की माँ कुसमा पत्नी कमल निवासिनी ग्राम सिलई, थाना माखी, उन्नाव बेटे की बेहाली को लेकर आरोपियों का भी पुलिस से यही हाल करने का मांग करते हुयी खा मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगा कर बेटे को बेहराहमी से पीता गया जबकि मोबाइल दबँगो के घर पर मिला, फिलहाल माँ न्याय की मांग कर रही है ।

1
Report
Unnao209862

Unnao - आईपीएल खिलाने वाले 4 सट्टेबाज गिरफ्तार

NSNavin SinghApr 25, 2025 12:10:31
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली पुलिस स्वाट सर्विलांश टीम ने सयुंक्त आपरेशन कर आईपीएल मैच के सट्टा खिलाने वाले चार सट्टेबाजों को मिंटू , सौरभ मिश्रा उर्फ़ कल्लू भाटिस्टॉ,आश्चर्य अवस्थी उर्फ़ फुल्लू,बादल निषाद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 3 लाख 58 हजार नगद रूपये, एक स्कार्पियो कार मोबाइल भी मिले है, एसपी दीपक भूखर ने बताया सभी एक एप्लीकेशन के जरिये सट्टा जुआ खिलाते है. वही बाद में जीत हार के रूपये का पेमेंटे करते है. इनसे जुड़े अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को मिले है।

1
Report
Unnao209801

Unnao - कशमीर में हुए पहलगाम हमले पर भड़के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

NSNavin SinghApr 23, 2025 05:34:21
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय हिन्दु सैलानियों को आतंकी संगठन लश्कर तेयबा द्वारा गोली मार हत्या किये जाने के मामले में कड़ी निंदा करते हुए बड़ा बयान दिया. साक्षी ने कहा ज़ब से . देश के विभाजन कांग्रेस ने कराया है.तब से लेकर आज तक हिन्दुओं पर हमले होते आ रहे है. नाम,जाति, पूछ कलमा पढ़ा कर गिन- गिन कर हिन्दुओं को मारा गया. आज तक एक भी हिन्दू ने किसी मुसलमान का कत्लेआम नहीं किया।

2
Report
Unnao209861

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

उन्नाव में युवक की पिटाई का वायरल वीडियो, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

NSNavin SinghApr 21, 2025 12:19:20
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली में लखा पुर में एक युवक की पिताई कर मरणा सन करने का मामला सामने आया है. आरोप है की रिजवाना नाम की महिला से ढकारीे निवासी गुड्डू सिंह के बीच पैसे का लेन देन था. वहीं गुड्डू को रिजवाना ने पैसे लेने कल देर रात घर में बुलाकर मोहल्ले के युवकों से पिटाई करवा दी. युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक उसको लाठी-डंडो से पीटते हुए नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने केे बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही की बात कही है. वहीं क्षेत्रधिकारी सोनम सिंह आरोपी युवकों को पकड़ने के बात कर रही है। 

1
Report
Unnao209863

Unnao - घर के कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

NSNavin SinghMar 30, 2025 10:23:18
Birpur Dithwa, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बारसगवर थाना क्षेत्र के किशुनु खेड़ा गांव में रहने वाले 45 वर्षीय महिला का शव उसके घर में खून से लठपथ हाल में मिला, महिला घर में अकेली रहती थी, महिला के परिजनों ने घर की कुण्डी ना खुलने पर घर में देखा तो महिला का शव घर में पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुताबिक महिला के शरीर.में दो चोट के निशान मिले है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घर में अकेली महिला की हत्या किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मोयना कर घटना के खुलासे के लिए 5 टीमो को लगाया है।

0
Report
Unnao209871

Unnao: अधजली शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

NSNavin SinghMar 30, 2025 08:14:48
Fatehpur Chaorasi, Uttar Pradesh:

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के बाहर बबूल के पेड़ के पास एक अधजली शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इसी इलाके के गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग इस घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं और चर्चा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

1
Report
Unnao209825

Unnao: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा, वीडियो हुआ वायरल

NSNavin SinghMar 11, 2025 11:51:01
Purwa, Uttar Pradesh:

उन्नाव की पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेंद्र सरोज को लखनऊ विजिलेंस टीम ने 3,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा ने एक एक्सीडेंट का मामला निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और पुरवा कोतवाली के CHC गेट के पास से दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को बीच सड़क पर पकड़े जाने से हड़कंप मच गया और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। राजेंद्र सरोज का हाल ही में दीवान से दरोगा पद पर प्रमोशन हुआ था। विजिलेंस टीम शिकायतकर्ता, जो एक निजी दुकान संचालक है, को भी अपने साथ ले गई। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन्नाव में रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

1
Report
Unnao209868

Unnao- पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अग्निकांड के पीड़ित परिवारों के आंसू पोछ की जरूरी मदद

NSNavin SinghMar 06, 2025 17:29:38
Bangarmau, Uttar Pradesh:

बांगरमऊ तहसील के गांव खैरुद्दीनपुर में आग से तबाह परिवारों की मदद के लिए गांव पहुंची सपा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद अन्नू टंडन पहुँच अग्निकाण्ड में सब कुछ गवा चुके पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी, इस दौरान में घायल गुड्डी निषाद के इलाज में पूर्ण सहयोग करने को कहा। प्रभावित परिवारों में नत्था निषाद, हिमांचल निषाद, पुष्पा निषाद, नन्ही निषाद, ब्रह्मदीन निषाद, सोहन निषाद, रामबिहारी निषाद, अशोक निषाद आदि परिवारों ने अन्नू टंडन जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी गई मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आग से सब कुछ तहस नहस हो गया। न खाने को अन्न बचा न पहनने को कपड़े और न छत बची लेकिन अन्नू टंडन जी ने गांव पहुंचकर जो तुरंत सहयोग किया।  

1
Report
Unnao209862

Unnao - सीएनजी पम्प में गैस भरते वक्त कार में लगी आग

NSNavin SinghMar 05, 2025 04:40:11
Ramchara Mau, Uttar Pradesh:

गंगाघाट के लखनऊ हाइवे त्रिभुवन खेड़ा मोड़ के पास सपा नेता राम आसरे कुशवाहा के पेट्रोल पम्प पर सीएनजी भरने आई कार में अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई. जिसे देख पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने बड़ी सूझ- बूझ से फायर सिलेंडर से आग बुझाई. वही आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।

2
Report
Unnao209801

Unnao- जिला सहकारी बैंक लिपिक ने तीन युवकों पर ब्लैकमेल कर वसूली का लगाया आरोप

NSNavin SinghMar 04, 2025 11:30:44
Unnao, Uttar Pradesh:

जिला सहकारी बैंक में लिपिक कैशियर ने पद में कार्यरत काम करने वाले राहुल यादव ने कोतवाली सदर उन्नाव में प्रार्थना पत्र  देकर तीन युवकों पर वीडियो वायरल करने की, फोन पर धमकी देने व पैसे मांगने की पुलिस शिकायत से कर कार्रवाही की मांग की है लिपिक ने बताया उसके मोबाइल अलग अलग नंबरो से फोन कर खुद को पत्रकार बताकर कुछ युवक घूस लेना का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगता पैसे को मांग की जा रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने जाँच करने के बाद कार्रवाही करने का आश्वाशन पीड़ित को दिया है। 

3
Report
Unnao209862

उन्नाव : सरकारी बंजर भूमि पर हो रहा कब्जा, प्रशासन मौन

NSNavin SinghFeb 28, 2025 12:47:47
Netua Grameen, Majhara Piper Khera G/E, Uttar Pradesh:

गंगाघाट कोतवाली में ग्राम फत्तेपुर राजधानी मार्ग छमक नली के किनारे सरकारी भूमि अभिलेखों के राजस्व खाते में दर्ज भूमि संख्या 41,रकबा 0.038 व 42,रकबा 0.378 बंजर दर्ज है जिस पर चुपके चुपके कब्जा कर बेचे जाने की चर्चा तेजी से इलाके में फैली हुयी है । वही बंजर भूमि पर तेजी से चल रहे अवैध निर्माण पर आमजनमानस में माफियाओं के भय व्यापत होता जा रहा है जबकि बता दें कि सड़क किनारे सरकारी बंजर भूमि की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है।

2
Report
Unnao209861

Unnao: सरकारी बंजर भूमि पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों के राजस्व नुकसान का खतरा

NSNavin SinghFeb 28, 2025 11:01:56
Unnao, Uttar Pradesh:

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर माफियाओं का कब्जा बढ़ता जा रहा है। यह कीमती जमीन राजधानी मार्ग से लगी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे अवैध कब्जे के कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की मिलीभगत को लेकर दबी जुबान में चर्चा हो रही है, लेकिन माफियाओं के डर से कोई खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है।

0
Report
Unnao209862

उन्नाव: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

NSNavin SinghFeb 28, 2025 08:25:48
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

गंगाघाट कोतवाली के पश्चिमी चौकीक्षेत्र के मोहल्ले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में महिलाओं ने युवक की पिटाई कर दी ।वही युवक की लाठी डंडो से पीटे जाने का विडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

2
Report
Unnao209801

Unnao - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शिवरात्रि पर 38 जोड़ो का हुआ विवाह संपन्न

NSNavin SinghFeb 26, 2025 11:45:10
Husain Nagar, Uttar Pradesh:

सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अंतर्गत विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इसमें हिन्दू व मुस्लिम 38 जोड़ो का विवाह सम्पन कराया गया है. इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रमाण पत्र दिए विवाहित जोड़ो को प्रमाण पत्र बाटे।

0
Report
Unnao209801

Unnao - पुलिस खंगाल रही है बांग्लादेशी घुसपैठियों के कनेक्शन

NSNavin SinghFeb 26, 2025 09:44:47
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में बीते दिनों करेंसी बदलने का लालच देकर रूपये ठगने के मामले में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी के पास से मिले 16 मोबाइल फोन की जांच पड़ताल में पुलिस को जल्द बड़ी सफलता मिल सकती है. पुलिस ने सभी मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है,वही पकड़े गए बांग्लादेश घुसपैठियों के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके, पुलिस अब इंडस्ट्रीज एरिया दही में काम कर रहे बाहरी राज्य के श्रमिको का पुलिस सत्यापन करने के लिए भी जिला अधिकारी उन्नाव ने आदेश जारी किये।

1
Report