Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Navin Singh
Unnao209801

उन्नाव पुलिस लाइन में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, मुरली की धुन में झूमें राधा कृष्ण..

Navin SinghNavin SinghAug 17, 2025 04:16:09
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव के पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूम धाम से बनाया गया,पुलिस अधीक्षक दीपक भुखर ने सहधर्मिणी संग भगवान नन्द लाल के जन्मोत्सव में पूजा अर्चना आरती कर भगवान लड्डू गोपाल को झूला झुलाया, इस मौके पर श्री कृष्ण के गीतो पर नृत्य कला प्रस्तुति कई कलाकारों ने की जिन्हे देख पुलिस लाइन पहुँचे कृष्ण भक्त झूम उठे वही कलाकारों की कला प्रस्तुति के लिए मंच पर उन्हें जिला अधिकारी गौरग राठी, पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित कियां वही इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे भी नन्हे कान्हा बनकर मंच पर कृष्ण गीतों पर झूमते दिखे वही इस मौके पर उन्नाव पुलिस विभाग के सभी अधिकारीयों कर्मचारियों भी मौजूद रहे
15
comment0
Report
Unnao209801

उन्नाव :ऑपरेशन मुस्कान ने कियां कमाल 101 मोबाइल बरामद

Navin SinghNavin SinghAug 13, 2025 09:17:10
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भुखर ने आपरेशन मुस्कान तहत 20 लाख की कीमत के 101 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके धारको को लौटाकर, एक बार फिर मोबाइल फोन वापस दिला कर मायुस हो चुके चेहरे पर मुस्कान वापस ले लाई है पुलिस के मुताबिक आज करीब 20 लाख रूपये के कीमती फोन वापस धारको को दिलाये गए है वही चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान से अब तक 1 करोड़ रूपये की कीमत के खो चुके मोबाइल फ़ोन सर्विलास की मदद से लौटा चूका है.
14
comment0
Report
Unnao209861

पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद.

Navin SinghNavin SinghJun 20, 2025 04:35:43
Unnao, Uttar Pradesh:
गंगाघाट के गोपीनाथ पुरम इलाके में बीते बुधवार दिन दधाड़े घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटरो को पुलिस मुठभेड़ में दो का कियां हाफ इंकाउंटर कर तीसरे को दौड़कर पकड़ लिया पकड़े गए लुटरे दीपक 29 वर्ष रायबरेली का देवेंद्र सिंह वर्ष 19 हरदोई जनपद और आशीष गुप्ता 21 वर्ष लखनऊ का रहने वाला निकला, पुलिस के मुताबिक तीनो एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाते हुये पकड़े गए,इनके पास से लूट के 21 हजार रूपये 10 चांदी की पायल 50 चांदी सिक्के 1 जोड़ी तप्स लूट काला बैग दो तमचे दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है, ज़ब गंगाघाट कोतवाली के आजाद मार्ग के पास की घटना बाईट- अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक.
0
comment0
Report
Lucknow226101

उन्नाव :लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हवाई पट्टी के पास मिला रोते हुए पुलिस को 2 माह का नवजात शिशु

Navin SinghNavin SinghJun 14, 2025 09:53:35
Behru, Uttar Pradesh:
उन्नाव के थाना बेहटामुजावर क्षेत्रान्तर्गत हवाई पट्टी पार्किंग फर्स्ट हाइवे संख्या 242 के किनारे एक नवजात शिशु (लड़का) उम्र करीब दो माह रोते हुए मिला। सूचना पर पीआरवी 2907 द्वारा तत्काल नवजात शिशु को सीएचसी बांगरमऊ मे एडमिट कराया गया तथा थाना बेहटामुजावर से हेड कांस्टेबल जितेंद्र , महिला आरक्षी अर्चना को सीएचसी बांगरमऊ भेजकर बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर जनपद उन्नाव ले जाया गया। हालांकि नवजात शिशु के पास से चादर दूध की बोतल भी मिली है पुलिस जाँच में जुटी है
0
comment0
Report
Advertisement
Unnao209801

उन्नाव: जिला अधिकारी ने रक्त दान कर विश्व रक्तदान शिविर का कियां शुभारंभ

Navin SinghNavin SinghJun 14, 2025 08:42:12
Unnao, Uttar Pradesh:
विश्व रक्तदाता दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कियां.वही मुख्य अतिथि जिला अधिकारी गौरांग राठी ने शिविर का फीता काट कार्यक्रम की शुरुवात की.वही शिविर में जिला अधिकारी ने स्वम रक्त दान कियां वही डीएम बोले 1यूनिट रक्त दान कर 3 व्यक्ति की जान बच्चाई जा सकती है, वही आज विश्व रक्त दिवस में सभी को रक्त दान करना चाहिए रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं वही इस मौके अपर जिला अधिकारी सुशील कुमार गोंड भी शामिल हुए.. बता दे कि डीएम राठी ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियाज अली मिर्जा मौजूद रहे। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइ
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top