उन्नावः आबकारी विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी अवैध शराब
उन्नाव में अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आधुनिक टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर जंगल और नदी के किनारों पर पांव पसारे शराब माफियाओं की अवैध शराब की भट्ठियों को ड्रोन कैमरे की मदद से चिन्हित कर कार्रवाई से हड़कप मच गया है। पुलिस ने करीब 7 कुंतल लहन नष्ट किया है जिसका इस्तेमाल अवैध शराब में किया जा रहा था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी असोहा और आबकारी निरीक्षक पुरवा ने सयुंक्त रूप से शामिल थे।
उन्नाव में 100 साल पुराना गंगा पुल नदी में गिरा
उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज में कानपुर को जोड़ने वाला 100 साल पुराना गंगा पुल आज अचानक नदी में गिर गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पहले से पुल की कोठी में दरारें आ चुकी थीं जिसके कारण पूर्व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इसे बंद करवा दिया था। पुल पर आम जनता का आवागमन पहले ही रोक दिया गया था। आज सुबह पुल का एक बड़ा हिस्सा गंगा नदी में गिर गया। राहत की बात है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
वन विभाग के पिंजरे में खूंखार बंदर हुआ कैद
उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका अंतर्गत अंबिकापुरम इलाके में 50 से अधिक लोगो पर हमला कर दहशत फैलाने वाले बंदर को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है , कटखाने बंदर को पिंजरे में देख इलाके के लोगो ने ली राहत की सांस