
Unnao - घर के कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
उन्नाव के बारसगवर थाना क्षेत्र के किशुनु खेड़ा गांव में रहने वाले 45 वर्षीय महिला का शव उसके घर में खून से लठपथ हाल में मिला, महिला घर में अकेली रहती थी, महिला के परिजनों ने घर की कुण्डी ना खुलने पर घर में देखा तो महिला का शव घर में पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुताबिक महिला के शरीर.में दो चोट के निशान मिले है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घर में अकेली महिला की हत्या किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मोयना कर घटना के खुलासे के लिए 5 टीमो को लगाया है।
Unnao: अधजली शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के बाहर बबूल के पेड़ के पास एक अधजली शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इसी इलाके के गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग इस घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं और चर्चा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Unnao: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा, वीडियो हुआ वायरल
उन्नाव की पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेंद्र सरोज को लखनऊ विजिलेंस टीम ने 3,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा ने एक एक्सीडेंट का मामला निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और पुरवा कोतवाली के CHC गेट के पास से दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को बीच सड़क पर पकड़े जाने से हड़कंप मच गया और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। राजेंद्र सरोज का हाल ही में दीवान से दरोगा पद पर प्रमोशन हुआ था। विजिलेंस टीम शिकायतकर्ता, जो एक निजी दुकान संचालक है, को भी अपने साथ ले गई। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन्नाव में रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
Unnao- पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अग्निकांड के पीड़ित परिवारों के आंसू पोछ की जरूरी मदद
बांगरमऊ तहसील के गांव खैरुद्दीनपुर में आग से तबाह परिवारों की मदद के लिए गांव पहुंची सपा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद अन्नू टंडन पहुँच अग्निकाण्ड में सब कुछ गवा चुके पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी, इस दौरान में घायल गुड्डी निषाद के इलाज में पूर्ण सहयोग करने को कहा। प्रभावित परिवारों में नत्था निषाद, हिमांचल निषाद, पुष्पा निषाद, नन्ही निषाद, ब्रह्मदीन निषाद, सोहन निषाद, रामबिहारी निषाद, अशोक निषाद आदि परिवारों ने अन्नू टंडन जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी गई मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आग से सब कुछ तहस नहस हो गया। न खाने को अन्न बचा न पहनने को कपड़े और न छत बची लेकिन अन्नू टंडन जी ने गांव पहुंचकर जो तुरंत सहयोग किया।
Unnao - सीएनजी पम्प में गैस भरते वक्त कार में लगी आग
गंगाघाट के लखनऊ हाइवे त्रिभुवन खेड़ा मोड़ के पास सपा नेता राम आसरे कुशवाहा के पेट्रोल पम्प पर सीएनजी भरने आई कार में अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई. जिसे देख पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने बड़ी सूझ- बूझ से फायर सिलेंडर से आग बुझाई. वही आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।
Unnao- जिला सहकारी बैंक लिपिक ने तीन युवकों पर ब्लैकमेल कर वसूली का लगाया आरोप
जिला सहकारी बैंक में लिपिक कैशियर ने पद में कार्यरत काम करने वाले राहुल यादव ने कोतवाली सदर उन्नाव में प्रार्थना पत्र देकर तीन युवकों पर वीडियो वायरल करने की, फोन पर धमकी देने व पैसे मांगने की पुलिस शिकायत से कर कार्रवाही की मांग की है लिपिक ने बताया उसके मोबाइल अलग अलग नंबरो से फोन कर खुद को पत्रकार बताकर कुछ युवक घूस लेना का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगता पैसे को मांग की जा रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने जाँच करने के बाद कार्रवाही करने का आश्वाशन पीड़ित को दिया है।
उन्नाव : सरकारी बंजर भूमि पर हो रहा कब्जा, प्रशासन मौन
गंगाघाट कोतवाली में ग्राम फत्तेपुर राजधानी मार्ग छमक नली के किनारे सरकारी भूमि अभिलेखों के राजस्व खाते में दर्ज भूमि संख्या 41,रकबा 0.038 व 42,रकबा 0.378 बंजर दर्ज है जिस पर चुपके चुपके कब्जा कर बेचे जाने की चर्चा तेजी से इलाके में फैली हुयी है । वही बंजर भूमि पर तेजी से चल रहे अवैध निर्माण पर आमजनमानस में माफियाओं के भय व्यापत होता जा रहा है जबकि बता दें कि सड़क किनारे सरकारी बंजर भूमि की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है।
Unnao: सरकारी बंजर भूमि पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों के राजस्व नुकसान का खतरा
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर माफियाओं का कब्जा बढ़ता जा रहा है। यह कीमती जमीन राजधानी मार्ग से लगी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे अवैध कब्जे के कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की मिलीभगत को लेकर दबी जुबान में चर्चा हो रही है, लेकिन माफियाओं के डर से कोई खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है।
उन्नाव: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
गंगाघाट कोतवाली के पश्चिमी चौकीक्षेत्र के मोहल्ले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में महिलाओं ने युवक की पिटाई कर दी ।वही युवक की लाठी डंडो से पीटे जाने का विडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Unnao - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शिवरात्रि पर 38 जोड़ो का हुआ विवाह संपन्न
सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अंतर्गत विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इसमें हिन्दू व मुस्लिम 38 जोड़ो का विवाह सम्पन कराया गया है. इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रमाण पत्र दिए विवाहित जोड़ो को प्रमाण पत्र बाटे।
Unnao - पुलिस खंगाल रही है बांग्लादेशी घुसपैठियों के कनेक्शन
उन्नाव में बीते दिनों करेंसी बदलने का लालच देकर रूपये ठगने के मामले में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी के पास से मिले 16 मोबाइल फोन की जांच पड़ताल में पुलिस को जल्द बड़ी सफलता मिल सकती है. पुलिस ने सभी मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है,वही पकड़े गए बांग्लादेश घुसपैठियों के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके, पुलिस अब इंडस्ट्रीज एरिया दही में काम कर रहे बाहरी राज्य के श्रमिको का पुलिस सत्यापन करने के लिए भी जिला अधिकारी उन्नाव ने आदेश जारी किये।
Unnao - महाशिवरात्रि पर शिव बारात में ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी
देश भर में जहाँ महाशिवरात्रि की धूम है वही उन्नाव पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. भोले बाबा की बारात में निकलने वाली शिव बारात लेकर उन्नाव शहर को पूरी तरह से ड्रोन कैमरे की मदद से अलग- अलग इलाको पर निगरानी की जा रही है. शहर के प्रभुख मंदिरोे पास से चौराहो से निकलने वाली शिव बारात को शांति पूर्ण तरह से संम्पन कराने के लिए ख़ास इंतजाम किये है।
उन्नाव : मामूली बात पर दबंग ने महिला को पीटा,वीडियो वायरल
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकीें के बगल में सड़क किनारे रहने वाली महिला को रेस्टोरेंट के मालिक ने मामूली बात पर सड़क पर गिराकर पिटाई कर दी, पीड़ित महिला का आरोप है ज़ब वो अपने बच्चे को डाट रही थी तभी उसकी झोपड़ी के बगल में बने ईरानी चाय के मशहूर रेस्टोरेंट का मालिक ने आकर उसे पीटना शुरु कर दिया, हालांकि मौकेे पहुँचे आसपास के लोगो ने दोनों के बीच हो रही हाथपाई को वही बीच बचाव कराया ।वही महिला ने पीटने वाले दबँग के विरुद्ध जाज मऊ चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्नाव में 5 बांग्लादेशी ठग गिरफ्तार, विदेशी करेंसी के नाम पर करते थे ठगी
बीघापुर पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय करेंसी के बदले सऊदी रियाल देने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। यह गिरोह अलग-अलग जिलों में विदेशी मुद्रा के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगने का काम कर रहा था। पुलिस ने गिरोह में शामिल 2 महिलाओं और 3 पुरुषों को पकड़ा है। इनके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, वीजा, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, बांग्लादेश की वोटर आईडी और सऊदी अरब के रियाल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर उन्नाव और हरदोई में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Unnao: शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर बहुउद्देशीय हॉल निर्माण शुरू
उन्नाव के अचलगंज के बदरका में स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर बहुउद्देशीय हॉल निर्माण का भूमि पूजन किया गया। विधायक आशुतोष शुक्ला, सीडीओ प्रेम शंकर मीना और सदर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। 618.44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस हॉल की क्षमता 450 लोगों की होगी। इसमें महिला-पुरुष टॉयलेट, स्टाफ रूम, ऑफिस, बरामदा, लाइब्रेरी और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। हॉल निर्माण के लिए संस्था को 1 वर्ष का समय दिया गया है।
Unnao: नवीन मंडी में सुविधाओं का निरीक्षण, सफाई और पानी व्यवस्था पर जोर
उन्नाव शहर की नवीन मंडी के सचिव ने आज सुबह मंडी परिसर का निरीक्षण किया और किसानों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। किसानों और आढ़तियों को स्वच्छ पीने का पानी मिले, इसके लिए हैंडपंपों की सफाई करवाई गई और तीन नए वाटर कूलर व पाइप लाइन मरम्मत का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया। मंडी परिसर में गंदगी रोकने के लिए सफाई कर्मियों को रोजाना सफाई के निर्देश दिए गए, साथ ही फलों और सब्जियों से फैलने वाले कूड़े के लिए विशेष प्रबंधन की व्यवस्था की गई। किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया और अवैध वसूली रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। मंडी में नई दुकानों के निर्माण हेतु भी प्रस्ताव भेजा गया है।
Unnao - लव जिहाद मामले में छात्रा ने गंवाई अपनी जान
उन्नाव के औरस में इंटरमीडियट में पढ़ने वाली छात्रा उपासना की मुस्लिम युवक तौहीद ने गला दबाकर हत्या कर दी, शव को पास के जंगलों में फेंक दिया. 10 दिन से लापता बेटी के पिता ने औरास थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थीे. पुलिस को गुरुवार गांव से 7 किलोमीटर दूर उपासना का कटा हुआ हाथ, कपड़े,बाल, स्कूल बैग मिले, जिसके बाद आज जंगलों में शव को खोज रही पुलिस को खोपड़ी, कंकाल और शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में आरोपी तौहीद को आज देर रात वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जहाँ आरोपी तौहीद की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तौहीद का पुलिस ने हाफ इंकाउंटर कर दिया.वहीं इस मामले में पुलिस छात्रा की हत्या की वजह को लेकर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
Unnao - अश्लील वीडियो वायरल होने पर युवती ने लगाई फ़ांसी
मौरवा थाने के एक गांव की युवती ने फ़ांसी लगाकर अपनी जान ले ली. आरोप है कि गांव के युवकों ने युवती का पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर उसके परिजनों को वीडियो भेज दिया। मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस पर लापरवाही बरतने का परिजन आरोप लगा रहे है. वहीं परिजनों के मुताबिक वीडियो वायरल होने के अवसाद में चली युवती ने नीम के पेड़ से लटक कर जाने दे दी.युवती की मौत के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच करने की बात कही है. घटना के बाद वहीं महिला सुरक्षा पर पुलिस द्वारा जा रहे अभियानो पर भी सवाल उठ रहे है।
उन्नाव: दबंगो ने कॉलेज के अंदर छात्र को पीटा
नवाबगंज के एक निजी कालेज में पढ़ने वाले बीबीए के छात्र के साथ कालेज के दबंग युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत सोहरामऊ पुलिस से छात्र के पिता ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्र हर्षित चौधरी ने बताया कि लंच के बाद कॉलेज में सुधांशु बाजपेई, आदित्य पाण्डेय, अनमोल मिश्रा, अनमोल अवस्थी ने जान से मारने की नीयत से गला दबा कर पिटाई की है।
Unnao: उन्नाव पुलिस ने 23 लाख की चरस के साथ दो तस्कर पकड़े
उन्नाव पुलिस और SOG टीम ने जाल बिछाकर चरस तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4 किलो 630 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत 23 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले रशीद और मोहम्मद अली बाराबंकी से चरस लाकर बड़े पैमाने पर सप्लाई करते थे। पुलिस अब इस तस्करी में शामिल बड़े सप्लायर्स को पकड़ने की तैयारी कर रही है। इससे पहले उन्नाव पुलिस उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उन्नाव : जेल में बंद सपा नेता इरफान सोलंकी के गुंडे पर आरोप, लेखपाल के मकान पर कर रहे जबरन कब्जा,पुलिस पर अनदेखी का आरोप
उन्नाव सदर में तैनात लेखपाल रविन्द्र नाथ बाजपेई ने उन्नाव कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा कर सरकारी सिस्टम की पोल खोल रख दी है, लेखपाल न उनके मकान पर हो रहे कब्बजे किये जाने की शिकायत के मामले में पुलिस पर फर्जी तरह से iGRs निपटान किये जाने का आरोप लगया वही उनके मकान को जेल में बंद सपा के इरफ़ान सोलंकी के गुंडो द्वारा जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप भी लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी से उन्नाव पुलिस द्वारा सुनवाई ना करने गुहार लगाई है, लेखपाल ने पुलिस पर आरोप लगया कि न्यायालय की अवमानना हो रही है और उन्नाव पुलिस हाथ पर हाथ रख तमाश देख रही है वही सपा के गुंडे जबरन मकान के दरवाजे तोड़ कर कब्बजा करने में जुटे है।
Unnao: गंगाघाट में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक की गई जान
रजवा खेड़ा में एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से हड़कंप मच गया। लड़के के चचेरे भाई ने असलहे से फायरिंग की, जिससे लड़की पक्ष के एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया, जहां उसकी जान चली गई। सूचना मिलते ही सदर क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
Unnao: हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस कर रही आवश्यक कार्रवाही
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रजवा खेड़ा गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, ग्राम निवासी सुनील पुत्र डोरी के तिलक समारोह में उनके चचेरे भाई ने फायरिंग की। इस दौरान लड़की पक्ष के रवि को गोली लग गई। घायल रवि को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि फायरिंग अवैध असलहे से की गई थी। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
उन्नावः पुलिस ने फर्जी लूट की घटना का किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने फर्जी लूट की घटना रचने वाले मामले का खुलासा किया है। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी युवक के पास से 1.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी समीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार जिस वक्त भैस खरीदने लोडर लेकर सफीपुर जा रहा था, तभी रास्ते में उसके साथ 3 बदमाशों ने असलहे के बल पर उसके पास से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। मामले की जाँच के बाद पुलिस ने खुलासे में बताया कि आरोपी समीर महंगी बाईक खरीदना चाहता था जिसके लिए उसने रेहान से भैस खरीदने के लिए पैसे को हड़पने के लिये लूट की घटना रच दी। हालांकि पुलिस ने उसके पास से रुपए बरामद कर आरोपी समीर को जेल भेज दिया है।
Unnao - नाबालिग बच्चे का महिला ने किया यौन उत्पीड़न,पिता ने एसपी से लगाई गुहार
उन्नाव सदर कोतवाली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ नाबालिग बच्चे के साथ हुए यौन उत्पीड़न करने की शिकायत उसके पिता ने एसपी से की , पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि कई दिनों से उनका बेटा गुमसुम, उदास रहता था ,कुछ भी ख़ाता था तो उल्टियां कर देता रहा था. बहुत पूछने पर उसने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली नाज एंटी(बदला हुआ नाम ) ने उसको घर बुलाकर टॉफी खिलाई ,उसके बाद उसको निर्वस्त्र कर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, बच्चे के साथ महिला द्वारा किए गए इस कृत्य की नाबालिग के पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Unnao: शुक्लागंज पुल पर जाम से परेशान लोगों ने सौंपा ज्ञापन
शुक्लागंज के नवीन पुल पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से परेशान नागरिकों ने 2100 हस्ताक्षर के साथ उन्नाव के अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने नए पुल पर जाम से राहत दिलाने और बढ़ती आबादी के लिए एक अतिरिक्त पुल बनाने की मांग की। इस अभियान को “लक्ष्यगंगासेतुः” नाम दिया गया है। 150 साल पुराने पुल के टूटने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अपर जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने में समाजसेवी राहुल तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, पंकज पासी, जंग बहादुर सिंह समेत सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।