Back
खाकी ने पेश की मानवता की मिशाल बुजुर्ग महिला का कराया इलाज
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ। राजधानी में खाकी ने फिर मानवता की मिशाल पेश करी है। लंबे समय से कूल्हे की हड्डी टूटी होने के कारण बिस्तर पर पड़ी रहने वाली कौशलता के लिए प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज दिलेश कुमार सिंह फरिश्ता बन गए। गोसाईगंज कोतवाली में बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर आई कौशल्या के बहते आंसुओं को देख कर इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग कौशल्या को निजी हॉस्पिटल में निजी खर्चे से इलाज करवाने के लिए भर्ती करवाया। मंगलवार को गोसाईगंज कस्बे के सदरपुर बाजार वार्ड की रहने वाली 80 वर्षीय कौशल्या अपने छोटे बेटे और पौत्री के साथ रिक्शा ट्राली पर लेट कर गोसाईगंज कोतवाली पहुंची। उस समय कोतवाली में मौजूद मिले प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बुजुर्ग माता जी का हाल जाना तो पता चला कि दो बेटों में छोटा मजदूरी करके परिवार चलता है लेकिन बड़ा बेटा उनकी मदद नहीं करता है जिससे उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है। कौशल्या ने बताया कि करीब दस महीने पहले अप्रैल में उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी और उसी समय पति का निधन भी हो गया। इन हालातों में अब वह बिस्तर पर ही पड़ी रहती हैं लेकिन गरीबी के कारण इलाज नहीं करवा पा रही है। यह सुनकर इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह भावुक हो उठे और कौशल्या को समझाते हुए कहा माता जी परेशान न हों आपका इलाज हम करवाएंगे आप मेरी मां के समान हैं। इंस्पेक्टर ने यह कहते हुए प्राईवेट एंबुलेंस बुलवा लिया और मोहनलालगंज स्थित निजी अस्पताल में बात करके कौशल्या को अपने निजी खर्चे पर इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजवा दिया। कौशल्या को एक बार फिर लगा कि हमारे पास पैसा नहीं है तो उन्होंने कहा हमको कहीं न भेजिए जितने दिन की जिंदगी है घर में पड़े पड़े बीत जाएगी। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार ने कौशल्या के साथ बहू को भेजते हुए कहा कि इलाज के लिए आप लोगों को कोई पैसा नहीं देना है जो खर्च आएगा हम दे देंगे। फिलहाल मंगलवार को गोसाईगंज कोतवाली में एक तरफ जहां मित्र पुलिस की अवधारणा को पुनः चरितार्थ होते देखा गया वहीं पर एक असहाय मां के प्रति खाकी का मानवतावादी दृष्टिकोण देखने को मिला। इंस्पेक्टर दिलेश अपने नाम के मतलब दिलों पर राज करने वाला को सार्थक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बीते दिनों अपनों से भटके नेपाली बच्चे को परिवार से मिलाने और नए कपड़े दिलाने के बाद यह दूसरा मौका था जब उन्होंने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
107
Report
0
Report