हाथरस की तोता रंग गुलाल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, तीन मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल
हाथरस के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक रंग गुलाल संयंत्र में भाप मशीन से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हसायन कोतवाली क्षेत्र में स्थित 'तोता ब्रांड' रंग गुलाल फैक्ट्री में हुआ। यह घटना सुबह करीब 2 बजे उस समय हुई जब संयंत्र में गुलाल बनाने का काम चल रहा था। हावड़ा बॉयलर मशीन का तापमान अपनी सीमित क्षमता से अधिक हो जाने के कारण वह तेज धमाके के साथ फट गया। बॉयलर के क्षतिग्रस्त होने से वहां काम कर रहे मजदूर उसकी गर्म पाइपों की चपेट में आ गए। घायलों की पहचान हसायन के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी महेश (पुत्र कन्हैयालाल), सासनी के गांव कौमरी खिटौली निवासी तेजपाल (पुत्र जवाहर सिंह) और एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। महेश लाल गुलाल सुखाने का काम कर रहे थे, तेजपाल गुलाल की माप-तौल कर रहे थे, जबकि राहुल मशीन से गुलाल के पैकेट काटने का कार्य कर रहे थे। हादसे के समय रात की शिफ्ट में लगभग 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। बॉयलर मशीन पर भोपतपुर के एक ठेकेदार के अधीन कार्य चल रहा था।घटना के बाद संयंत्र में हड़कंप मच गया। घायल मजदूरों को तुरंत हाथरस ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, संयंत्र संचालक और ठेकेदार उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com