Back
अग्निशमन विभाग का वार्षिक निरीक्षण, गाड़ियां, उपकरण, मेस व बैरक की जांच, दिए गए दिशा-निर्देश
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार सुबह अग्निशमन विभाग में वार्षिक निरीक्षण किया गया। अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार द्वारा किए गए इस निरीक्षण में गाड़ियों, बैरक, स्टोर, मेस और कर्मचारियों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी संसाधन सही स्थिति में पाए गए और आगामी 26 जनवरी की परेड को लेकर विशेष तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार सुबह अग्निशमन विभाग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विभाग की समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से परीक्षण किया गया। इस दौरान बैरक, गाड़ियां, स्टोर, मेस और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को विस्तार से देखा गया।
अग्निशमन विभाग में होने वाला यह वार्षिक निरीक्षण विभागीय तैयारियों और आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को परखने के उद्देश्य से किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी अग्निशमन वाहन पूरी तरह से कार्यशील अवस्था में हैं और उनमें उपलब्ध उपकरण मानकों के अनुरूप हैं। जांच में सभी गाड़ियां सही स्थिति में पाई गईं तथा अग्निशमन उपकरण भी पूरी तरह चालू हालत में मिले।
इसके साथ ही विभागीय स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, जहां आवश्यक संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बैरक और मेस की व्यवस्थाओं को भी देखा गया, ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी निभा सकें। निरीक्षण के दौरान यदि कहीं छोटी-मोटी कमियां नजर आईं, तो उन्हें सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के बाद अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार द्वारा कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में आग लगने या अत्यधिक धुएं की स्थिति में फायर कर्मियों की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान बीए सेट (सेल्फ कंटेंड ब्रीदिंग अपरेटस) के सही उपयोग के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी गई, ताकि धुएं में सांस लेने में होने वाली दिक्कतों से बचा जा सके और राहत एवं बचाव कार्य को सुरक्षित रूप से अंजाम दिया जा सके।
इसके अलावा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गई। परेड में शामिल होने वाली अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की विशेष रूप से जांच की गई और उनकी साफ-सफाई एवं तकनीकी स्थिति को परखा गया।
कुल मिलाकर वार्षिक निरीक्षण के दौरान अग्निशमन विभाग की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विभाग आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और भविष्य में भी इसी तरह सतर्कता और अनुशासन के साथ कार्य करता रहेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
107
Report
0
Report
0
Report
Korari Girdhar Shah, Uttar Pradesh:अमेठी से परिवारिक रिस्ता है दीदी स्मृति का बीजेपी जिलाअध्यक्ष सुधांशू सुक्ला ने कहा कि SIR के माध्यम से स्मृति ईरानी ने अपना नाम दर्ज करा कर अमेठी की निवासी हो गयी है और अमेठी उनका परिवार है दुख और सुख में सामिल होकर सेवा करती है
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
VKVipan Kumar
FollowJan 14, 2026 09:03:200
Report
0
Report