गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज कर्नलगंज के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मुख्य विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारी ने समुचित समाधान का आश्वासन दिया। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए। साथ ही कहा गया कि आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा सके।

गोंडाः मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कर्नलगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कटहरी विकासखंड के प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा में कटहरी स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल सिर्फ नाम का है। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा इकट्ठा होने के बाद उसे जला दिया जाता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे साफ होता है कि संबंधित विभाग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत कस्बा स्थित भीटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊपरदहां भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं। उन्होंने जिला अस्पताल, वृद्धाश्रम और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। जिला अस्पताल में एमएनसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बे में लालगंज मार्ग स्थित सोनकर बस्ती में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो ऑटो रिक्शा और एक सरकारी हैंडपंप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ऑटो रिक्शा और हैंडपंप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची अमेठी. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल, वृद्ध आश्रम के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए है. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं।
कर्नलगंज नगर के कसगरान चौराहे पर बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूली के लिए मेगा कैंप लगाया। इस अभियान का नेतृत्व बिजली विभाग के एक्सईएन और एसडीओ ने किया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान करें ताकि उन्हें बिना किसी रुकावट के बिजली सेवा मिलती रहे।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे को लेकर यूपी के महराजगंज जनपद के पुलिस की ओर सुरक्षा की दृष्टिगत पुख्ता तैयारी की गई है। वैलेंटाइन डे पर शरारती तत्व मनचले किस्म के लोग सार्वजनिक जगहों पर उत्पात और अश्लीलता ना कर सके इसको लेकर पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम के द्वारा पिकनिक स्पॉट, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल और कॉलेज पर सख्त नजर है । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया वैलेंटाइन डे को लेकर सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं वही तेज गति से दो पहिया वाहन चलाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ कार्यवाही करने और सार्वजनिक जगहों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ।
मामला महाराजगंज जनपद का है जहां एक नई नवेली दुल्हन शादी में चढ़ाया हुआ जेवर और ननद का लाखों का जेवर लेकर अपने एक साथी के साथ फरार हो गई । दरअसल पूरा मामला घुघली थाना क्षेत्र के रामपूर बाल्डीहा गांव का है जहां एक युवक दीपक गुप्ता की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र के रहने वाली मनीषा के साथ हुई थी । 7 फरवरी को दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों साथ रहने के लिए कसमें भी खाएं, लेकिन अभी 7 दिन भी नहीं बीते की दुल्हन जेवर समेत नगदी लेकर फरार हो गई । पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है ।
महाराजगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय में एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है, जहां लोग अपने वार्ड की समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। फिलहाल, यह सेवा बीएसएनएल नंबर से उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही जियो और एयरटेल पर भी शुरू होगी। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1533 चालू करने का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।