
Shahjahanpur - जलालाबाद में डायल 112 और ऑलटो की टक्कर, बड़ा हादसा टला
जलालाबाद थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस की गाड़ी और ऑलटो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना मदनापुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने की बताई गई है।
Shahjahanpur - लखीमपुर खीरी में बाइक टक्कर से दो भाइयों की मौत
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव का रहने वाले मुकेश और विमल गुरुवार की शाम सिलेंडर भरवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बाइक में सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की दूसरी बाइक सवार की मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद घायल हुए दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Shahjahanpur - पुलिस ने गैरजमानती वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना कांट पुलिस ने गैरजमानती वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने ददरौल गांव के रहने वाले आदेश पांडे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहा था। इसके बाद कोर्ट ने अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वहीं अब पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur - शातिर अभियुक्त महिपाल यादव गिरफ्तार, नशीला पदार्थ देकर चोरी की वारदात
थाना सदर बाजार पुलिस ने सिधौली के रहने वाले एक शातिर अभियुक्त महिपाल यादव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि अभियुक्त ने ई-रिक्शा पर बैठने के बहाने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त महिपाल यादव की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने मछली मार्केट के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी किया हुआ सामान और घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।
Shahjahanpur - कक्षा 10 के छात्र ने जन्म तिथि विवाद पर किया धरना प्रदर्शन
भारद्वाज कॉलोनी के रहने वाले छात्र कृष्णा सक्सेना ने खिरनी बाग रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। कृष्ण सक्सेना ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में कक्षा दसवीं की परीक्षा आकांक्षा हायर सेकेंडरी स्कूल से पास की है। उसका आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा उसकी जन्म तिथि बदल दी गई। जिसकी वजह से उसकी इंटर की मार्कशीट में भी जन्मतिथि बदल गई है। जबकि आधार कार्ड में दूसरी जन्म तिथि लिखी हुई है। छात्र का कहना है कि कई बार स्कूल और अन्य अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं आज छात्र ने खिरनी बार रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
Shahjahanpur - आंगनवाड़ी कर्मचारियों का भव्य धरना, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur - निगोही में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 घायल
निगोही थाना क्षेत्र में कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस दौरान 6 लोग घायल हुए हैं। घटना निगोही बीसलपुर मार्ग पर कैमुआ पुल की है,जहां तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए निगोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Shahjahanpur - तेज रफ्तार ओमनी कार ने 15 वर्षीय किशोर की ली जान
Shahjahanpur - ब्लैकआउट की अपील हुई फेल
शाहजहांपुर में ब्लैकआउट की अपील फेल हो गई ,जहां बिजली विभाग ने बिजली ही नहीं काटी। शहर की सारी स्ट्रीट लाइट जलती रही. बाइक और चौपहिया वाहन भी चलते रहे. यहां लोगो में जागरूकता की कमी देखने को मिली है, 8 बजे से 8:10 तक के लिये ब्लैक आउट की अपील की गई थी।
Shahjahanpur - भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पाकिस्तान पर हमले को बताया गौरव का दिन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शाहजहांपुर पहुंचें. यहां उन्होंने पाकिस्तान पर किए गए भारतीये हमले को लेकर कहा कि हमारी सेना के लिए गौरव का दिन है. ऑपरेशन सिंदूर जो हुआ है वह पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या हुई का बदला है. जिन लोगों की अकाल मृत्यु हुई थी, उन लोगों को श्रद्धांजलि है. मोदी जी ने जो कहा था वह करके दिखाया है. भपेंद्र सिंह चौधरी यहां वक़्फ़ संशोधन बिल के जन जागरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
Shahjahanpur - पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद हिंदू ही नहीं मुस्लिम समाज भी जश्न मना रहा
Shahjahanpur - शादी में जा रहे बाइक सवारों का हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मदी के रहने वाले विकास अपने साथी अजीत के साथ बंडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान पुवायां थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को पुवायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां उनका इलाज चल रहा है।
Shahjahanpur - कांग्रेस का बड़ा ऐलान: 9 मई को संविधान बचाओ रैली
Shahjahanpur - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल
पुवायां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि धारा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश अपने बेटे नीलेद्र और दो अन्य साथियों के साथ खुटार क्षेत्र के खड़सार गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस से लौटते समय भैंसी पुल के पास कार नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फ़ानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ओमप्रकाश और रक्षपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Shahjahanpur - पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया
जलालाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले रजनीश को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ करीब आधा दर्जन अपराधीक मामले दर्ज हैं।
Shahjahanpur - पुलिस प्रशासन आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने दंगा नियंत्रण टीमों की तैनाती, उपकरणों की स्थिति और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस बल को आपसी समन्वय, शीघ्र सूचनाओं का आदान-प्रदान और किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए निरंतर अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए।
Shahjahanpur -आज रात 8 बजे 10 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट
Shahjahanpur - नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
शाहजहांपुर - पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
शाहजहांपुर - गन्ने के खेत में भीषण आग लगी
शाहजहांपुर - अंबेडकर महोत्सव के तहत एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया
शाहजहांपुर - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे
शाहजहांपुर- नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
शाहजहांपुर - खुटार पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया
खुटार पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने लखीमपुर जनपद के रहने वाले बालकिशन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ खुटार थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बालकिशन फरार चल रहा था. वहीं अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मैलानी रोड पर लंगोटी बाबा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसे अब जेल भेजा जा रहा है।
शाहजहांपुर- पुवायां तहसील बार के तमाम अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज पुवायां तहसील बार के तमाम अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बार अध्यक्ष सुभाष शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे देश में शोक और भारी आक्रोश का माहौल है।
शाहजहांपुर - खनन की सूचना पर एडीएम ने बड़ी कार्रवाई की
पुवायां थाना क्षेत्र के लुकटहा फत्तेपुर में अवैध खनन की सूचना पर एडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की है। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुकटहा फत्तेपुर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। एडीएम के इस एक्शन से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्रशासन अब फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली और खनन माफियाओं की पहचान करने में जुट गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।