
Shahjahanpur: पूर्व सांसद डॉ. जीएल कनौजिया का अंतिम संस्कार संपन्न
पूर्व सांसद डॉ. जीएल कनौजिया का आज उनके मौसमपुर स्थित फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया। 96 वर्ष की उम्र में कल उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में भाजपा एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक चेतराम, पूर्व एमएलसी अमित यादव, भाजपा नेता राजेश वर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व विधायक अवधेश वर्मा और पूर्व विधायक दल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
Shahjahanpur: जिलाधिकारी ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भावल खेड़ा क्षेत्र के शेहरा मऊ दक्षिणी स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल मैदान, पार्क और बागवानी को लेकर अधिकारियों से बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय का प्रवेश द्वार बड़ा बनाने और सब्जियों व पौधों के लिए एक वाटिका तैयार करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए।
Shahjahanpur: साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रामचंद्र मिशन थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश, अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, रमेश के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज था।
Shahjahanpur - पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
पुवायां पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जलालाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले पप्पू गोस्वामी को गिरफ्तार किया. पप्पू के पास अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद हुए है. आपको बता दें कि शाहजहांपुर पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इस तरह की कार्रवाई पिछले कई दिनों से कर रही है. वहीं आज कोतवाल हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है।
Shahjahanpur - सिधौली के मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल में शोकसभा का हुआ आयोजन
कल सिधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग के पास सड़क हादसे में नीरज शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आज सिधौली के मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक नीरज शर्मा की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दे कि बीती रात दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में नीरज शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ था।
शाहजहांपुरः आपस में टकराई दो कार, एक कार सवार की मौत, दो घायल
थाना सिधौंली क्षेत्र के गांव पैना बुजुर्ग के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक कार सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Shahjahanpur - खुटार में मकान का लेंटर डालते समय हुआ दर्दनाक हादसा
खुटार में मकान का लेंटर डालते समय दर्दनाक हादसा हो गया. घटना यहां के अटकोहना गांव की है. 25 वर्ष का राजू मकान में लेंटर डालने का काम कर रहा था. तभी मकान के ऊपर से गुजर रही एक बिजली की लाइन की चपेट में आ गया और करंट से गंभीर रूप से झुलस गया,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Shahjahanpur - अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना पुवायां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुड़िया कुर्मियात गांव के रहने वाले दुर्गेश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से तमंचा और कारतूस मिले है. अभियुक्त के खिलाफ इससे पहले भी तीन मुकदमे दर्ज है।
Shahjahanpur: सिंधौली में गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में धूमधाम, बच्चों ने निकाली रैली
सिंधौली के मुड़िया मोड़ स्थित एम ए पब्लिक स्कूल, ग्लोरियस माइनॉरिटी पब्लिक स्कूल और लिटिल स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के बच्चों ने एक विशाल रैली निकाली जिसमें "भारत माता की जय" और स्वतंत्रता सेनानियों के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
Shahjahanpur: पुवायां नगर की फुटवियर दुकान में मादक पदार्थ मिलने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुवायां नगर की फुटवियर दुकान से मादक पदार्थ और अवैध तमंचा मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सईद को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने रबीउल्ला नामक व्यक्ति को इस मामले में जेल भेजा था। अब मुख्य आरोपी सईद की गिरफ्तारी के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है।
शाहजहांपुरः शिक्षिका के पति के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
सिधौली थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षिका के पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका का पति अपनी पत्नी को विद्यालय पहुंचाने गया था। जहां किसी बात को लेकर विद्यालय के ही शिक्षक के साथ कहा सुनी हो गई। उसके बाद शिक्षिका के पति के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षिका द्वारा शिकायत दिए जाने और वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाहजहांपुरः तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आमने सामने हुई टक्कर
सिंधौली थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।
शाहजहांपुरः MA पब्लिक स्कूल के बच्चों को मतदान करने के लिए दिलाई गई शपथ
सिधौली में मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने बच्चों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उनको उनके मताधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई।
Shahjahanpur - बंडा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप के बीच हो गई टक्कर
बंडा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान पिकअप ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. घटना बंडा बिलसंडा रोड पर मकसूदापुर के पास की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान पिकअप में चालक के पास बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Shahjahanpur - खुटार में जुगाड़ वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत
खुटार में जुगाड़ वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक खुटार ही इंद्रानगर का रहने वाला जगत गुप्ता है. जो सड़क पर जा रहा था तभी जुगाड़ वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार लाया गया. परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर उपचार नहीं मिल सका, जिसकी वजह से जगत गुप्ता की मौत हो गई।
Shahjahanpur - पुवाया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुवाया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, लखीमपुर खीरी के रहने वाले अभियुक्त रवि उल्ला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त एक मामले में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur - पुवायां पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया
पुवायां पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप और विजय को गिरफ्तार किया है.दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. यहां वह पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था. फिलहाल अब पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
Shahjahanpur - बेकाबू ओवरलोडेड ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
घटना थाना निगोही क्षेत्र के पुवायां रोड स्थित ब्योर गांव के पास की है, बताया जा रहा है कि बाइक सवार विनीत और सोहन बाजार से खरीददारी करके अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसके बाद ट्रक दोनों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया.हादसे में दोनों की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Shahjahanpur - खुटार पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
खुटार पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जनपद खीरी के रहने वाले वीरेंद्र और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
शाहजहांपुर-पुवायां में स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई
आज पुवायां में भी स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पुवायां तहसील परिसर के सभागार में किया गया था। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक चेतराम ने अपने हाथों से लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। आपको बता दें कि पुवायां क्षेत्र में 98 गांव के 14351 लाभार्थियों के घरौनी प्रमाण पत्र तैयार किए गए हैं। एसडीएम संजय पांडे ने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र जारी होने के बाद संपत्ति विवादों में भी गिरावट आएगी।
Shahjahanpur - दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर
पुवायां थाना क्षेत्र के चौडेरा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई.टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, बताया जा रहा है कि सिधौली थाना क्षेत्र के मूड़ा हारिश गांव का रहने वाला सचिन मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था, इसी दौरान चौडेरा गांव के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई.टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पुवायां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Shahjahanpur - अनियंत्रित ई-रिक्शा हाईवे पर पलटा
थाना खुटार क्षेत्र में अनियंत्रित ई-रिक्शा हाईवे पर पलट गया. इस दौरान दो बच्चों समेत 1 दर्जन लोग घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया है. घटना मैलानी रोड पर ईंट भट्टे के पास की है, घटना के बाद ई- रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
Shahjahanpur - दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सिधौली में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 45 किलोग्राम भार में निकिता वर्मा ने प्रथम और अनामिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया. इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, MA पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल वर्मा ने विजय हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शाहजहांपुरः खुटार क्षेत्र खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग
थाना खुटार क्षेत्र के लखपेड़ा मोहल्ले में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने से घरेलू सामान और नगदी जलकर खाक हो गई। हादसे में पति-पत्नी बाल बाल बचे हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
Shahjahanpur - महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु
खुटार थाना क्षेत्र के कोलूगाड़ा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि प्रीति नाम की महिला अपने मायके आई हुई थी। जहां उसका फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।