Back
Valjeet Singh
Shahjahanpur242001blurImage

Shahjahanpur: पुवायां तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Valjeet SinghValjeet SinghDec 22, 2024 02:43:59
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

पुवायां तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी संजय पांडे, CO निष्ठा उपाध्याय और तहसीलदार अरुण सोनकर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समाधान दिवस में कई लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की।

0
Report
Shahjahanpur242001blurImage

Shahjahanpur: सार्वजनिक शौचालय पर कब्जे की शिकायत, समाधान की मांग

Valjeet SinghValjeet SinghDec 22, 2024 02:41:43
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

विकासखंड क्षेत्र के पकड़िया हकीम गांव में सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। गांव के निवासी विपिन वर्मा ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के कुछ लोगों ने सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा कर लिया है। विपिन का कहना है कि कब्जाधारक ग्रामीणों को सरकारी हैंडपंप का इस्तेमाल भी नहीं करने देते। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देकर शौचालय को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।

0
Report
Shahjahanpur242001blurImage

Shahjahanpur: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Valjeet SinghValjeet SinghDec 22, 2024 02:38:53
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों किसान पुवायां तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मनजीत सिंह धालीवाल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को कई बार प्रशासन के समक्ष रखा गया है लेकिन अब तक उनका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

0
Report
Shahjahanpur242306blurImage

Shahjahanpur: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Valjeet SinghValjeet SinghDec 22, 2024 02:36:24
Sindhauli, Uttar Pradesh:

सिधौली थाना क्षेत्र के आयु गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। बंडा थाना क्षेत्र के उदरा टिकरी गांव निवासी अपनी बेटी की शादी 4 साल पहले आयु गांव में की थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया और हत्या कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई 'एक युवक की मृत्यु दूसरा घायल'

Valjeet SinghValjeet SinghDec 15, 2024 06:44:25
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के खुटार से पुवायां की तरफ जा रहे कार सवार की कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसमे सवार दो युवकों में से एक की मृत्यु हो गई ,और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। यह घटना थाना पुवायां के गंगसरा गांव की है। 

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - पत्नी ने ईंट से कुचलकर कि पति की हत्या

Valjeet SinghValjeet SinghDec 15, 2024 06:32:11
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के थाना खुटार के टाह खुर्द कला गांव में बेरहम पत्नी ने पति की ईंट से कुचलकर हत्य कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम. ईटों के ढेर से पति का शव बरामद.पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Powayan: आग चपेट में आने से झुलसी बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान गई जान

Valjeet SinghValjeet SinghDec 15, 2024 03:41:21
Powayan, Uttar Pradesh:

पुवायां थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से झुलसी एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में जान चली गई। जानकारी के अनुसार, नहलोरा बुजुर्ग गांव की निवासी महिला जगदेई 9 दिसंबर को गन्ने की पाती जलाकर आग ताप रही थीं। इसी दौरान वह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से न्यायालय में नहीं हो रहे थे हाजिर

Valjeet SinghValjeet SinghDec 08, 2024 15:13:39
Lakhoha, Uttar Pradesh:

थाना बंडा पुलिस ने आरोपी जगदीश, रामशरन और रामनरेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया। सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः थाना पुवायां पुलिस ने आरोपी सौरव मिश्रा को किया गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghDec 08, 2024 14:49:30
Lakhoha, Uttar Pradesh:

थाना पुवायां पुलिस ने हरदयाल कूचा के रहने वाले आरोपी सौरव मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुर- 11 जुआरी गिरफ्तार, घर के अंदर चल रहा था जुएं का अड्डा

Valjeet SinghValjeet SinghDec 01, 2024 09:43:22
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी टीम ने जुए के एक बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जुएं के अड्डे से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद की है। इसके अलावा पांच मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल के बराबर हुए  है। फिलहाल सभी जुआरियों को पुलिस में जेल भेज दिया है।

0
Report