Back
Valjeet Singh
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: पूर्व सांसद डॉ. जीएल कनौजिया का अंतिम संस्कार संपन्न

Valjeet SinghValjeet SinghFeb 01, 2025 02:55:39
Gangsara, Uttar Pradesh:

पूर्व सांसद डॉ. जीएल कनौजिया का आज उनके मौसमपुर स्थित फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया। 96 वर्ष की उम्र में कल उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में भाजपा एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक चेतराम, पूर्व एमएलसी अमित यादव, भाजपा नेता राजेश वर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व विधायक अवधेश वर्मा और पूर्व विधायक दल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: जिलाधिकारी ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

Valjeet SinghValjeet SinghFeb 01, 2025 02:52:41
Gangsara, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भावल खेड़ा क्षेत्र के शेहरा मऊ दक्षिणी स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल मैदान, पार्क और बागवानी को लेकर अधिकारियों से बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय का प्रवेश द्वार बड़ा बनाने और सब्जियों व पौधों के लिए एक वाटिका तैयार करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghFeb 01, 2025 02:49:33
Gangsara, Uttar Pradesh:

रामचंद्र मिशन थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश, अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, रमेश के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज था।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Valjeet SinghValjeet SinghJan 30, 2025 03:24:38
Gangsara, Uttar Pradesh:

पुवायां पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जलालाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले पप्पू गोस्वामी को गिरफ्तार किया. पप्पू के पास अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद हुए है. आपको बता दें कि शाहजहांपुर पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इस तरह की कार्रवाई पिछले कई दिनों से कर रही है. वहीं आज कोतवाल हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - सिधौली के मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल में शोकसभा का हुआ आयोजन

Valjeet SinghValjeet SinghJan 30, 2025 03:22:40
Gangsara, Uttar Pradesh:

कल सिधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग के पास सड़क हादसे में नीरज शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आज सिधौली के मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक नीरज शर्मा की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दे कि बीती रात दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में नीरज शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ था।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः आपस में टकराई दो कार, एक कार सवार की मौत, दो घायल

Valjeet SinghValjeet SinghJan 28, 2025 16:08:50
Gangsara, Uttar Pradesh:

थाना सिधौंली क्षेत्र के गांव पैना बुजुर्ग के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक कार सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - खुटार में मकान का लेंटर डालते समय हुआ दर्दनाक हादसा

Valjeet SinghValjeet SinghJan 27, 2025 15:07:11
Gangsara, Uttar Pradesh:

खुटार में मकान का लेंटर डालते समय दर्दनाक हादसा हो गया. घटना यहां के अटकोहना गांव की है. 25 वर्ष का राजू मकान में लेंटर डालने का काम कर रहा था. तभी मकान के ऊपर से गुजर रही एक बिजली की लाइन की चपेट में आ गया और करंट से गंभीर रूप से झुलस गया,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghJan 27, 2025 14:54:55
Gangsara, Uttar Pradesh:

थाना पुवायां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुड़िया कुर्मियात गांव के रहने वाले दुर्गेश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से तमंचा और कारतूस मिले है. अभियुक्त के खिलाफ इससे पहले भी तीन मुकदमे दर्ज है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: सिंधौली में गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में धूमधाम, बच्चों ने निकाली रैली

Valjeet SinghValjeet SinghJan 27, 2025 02:27:42
Gangsara, Uttar Pradesh:

सिंधौली के मुड़िया मोड़ स्थित एम ए पब्लिक स्कूल, ग्लोरियस माइनॉरिटी पब्लिक स्कूल और लिटिल स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के बच्चों ने एक विशाल रैली निकाली जिसमें "भारत माता की जय" और स्वतंत्रता सेनानियों के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: पुवायां नगर की फुटवियर दुकान में मादक पदार्थ मिलने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghJan 27, 2025 02:24:20
Powayan, Uttar Pradesh:

पुवायां नगर की फुटवियर दुकान से मादक पदार्थ और अवैध तमंचा मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सईद को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने रबीउल्ला नामक व्यक्ति को इस मामले में जेल भेजा था। अब मुख्य आरोपी सईद की गिरफ्तारी के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः शिक्षिका के पति के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Valjeet SinghValjeet SinghJan 25, 2025 19:17:26
Gangsara, Uttar Pradesh:

सिधौली थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षिका के पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका का पति अपनी पत्नी को विद्यालय पहुंचाने गया था। जहां किसी बात को लेकर विद्यालय के ही शिक्षक के साथ कहा सुनी हो गई। उसके बाद शिक्षिका के पति के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षिका द्वारा शिकायत दिए जाने और वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आमने सामने हुई टक्कर

Valjeet SinghValjeet SinghJan 25, 2025 17:03:19
Gangsara, Uttar Pradesh:

सिंधौली थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः MA पब्लिक स्कूल के बच्चों को मतदान करने के लिए दिलाई गई शपथ

Valjeet SinghValjeet SinghJan 25, 2025 16:22:07
Gangsara, Uttar Pradesh:

सिधौली में मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने बच्चों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उनको उनके मताधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - बंडा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप के बीच हो गई टक्कर

Valjeet SinghValjeet SinghJan 24, 2025 05:59:21
Gangsara, Uttar Pradesh:

बंडा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान पिकअप ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. घटना बंडा बिलसंडा रोड पर मकसूदापुर के पास की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान पिकअप में चालक के पास बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - खुटार में जुगाड़ वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत

Valjeet SinghValjeet SinghJan 22, 2025 02:32:01
Gangsara, Uttar Pradesh:

खुटार में जुगाड़ वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक खुटार ही इंद्रानगर का रहने वाला जगत गुप्ता है. जो सड़क पर जा रहा था तभी जुगाड़ वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार लाया गया. परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर उपचार नहीं मिल सका, जिसकी वजह से जगत गुप्ता की मौत हो गई। 

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - पुवाया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Valjeet SinghValjeet SinghJan 22, 2025 02:28:04
Gangsara, Uttar Pradesh:

पुवाया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, लखीमपुर खीरी के रहने वाले अभियुक्त रवि उल्ला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त एक मामले में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - पुवायां पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया

Valjeet SinghValjeet SinghJan 20, 2025 02:31:51
Gangsara, Uttar Pradesh:

पुवायां पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप और विजय को गिरफ्तार किया है.दोनों ही अभियुक्तों  के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. यहां वह पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था. फिलहाल अब पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - बेकाबू ओवरलोडेड ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

Valjeet SinghValjeet SinghJan 20, 2025 02:28:20
Gangsara, Uttar Pradesh:

घटना थाना निगोही क्षेत्र के पुवायां रोड स्थित ब्योर गांव के पास की है, बताया जा रहा है कि बाइक सवार विनीत और सोहन बाजार से खरीददारी करके अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसके बाद ट्रक दोनों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया.हादसे में दोनों की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - खुटार पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghJan 20, 2025 02:10:41
Gangsara, Uttar Pradesh:

खुटार पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जनपद खीरी के रहने वाले वीरेंद्र और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुर-पुवायां में स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई

Valjeet SinghValjeet SinghJan 18, 2025 18:44:23
Gangsara, Uttar Pradesh:

आज पुवायां में भी स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पुवायां तहसील परिसर के सभागार में किया गया था। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक चेतराम ने अपने हाथों से लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। आपको बता दें कि पुवायां क्षेत्र में 98 गांव के 14351 लाभार्थियों के घरौनी प्रमाण पत्र तैयार किए गए हैं।  एसडीएम संजय पांडे ने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र जारी होने के बाद संपत्ति विवादों में भी गिरावट आएगी।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर

Valjeet SinghValjeet SinghJan 18, 2025 03:06:59
Gangsara, Uttar Pradesh:

पुवायां थाना क्षेत्र के चौडेरा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई.टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, बताया जा रहा है कि सिधौली थाना क्षेत्र के मूड़ा हारिश गांव का रहने वाला सचिन मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था, इसी दौरान चौडेरा गांव के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई.टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पुवायां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - अनियंत्रित ई-रिक्शा हाईवे पर पलटा

Valjeet SinghValjeet SinghJan 18, 2025 03:01:43
Gangsara, Uttar Pradesh:

थाना खुटार क्षेत्र में अनियंत्रित ई-रिक्शा हाईवे पर पलट गया. इस दौरान दो बच्चों समेत 1 दर्जन लोग घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया है. घटना मैलानी रोड पर ईंट भट्टे के पास की है, घटना के बाद ई- रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

Valjeet SinghValjeet SinghJan 18, 2025 02:58:00
Gangsara, Uttar Pradesh:

सिधौली में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 45 किलोग्राम भार में निकिता वर्मा ने प्रथम और अनामिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया. इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, MA पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल वर्मा ने विजय हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुरः खुटार क्षेत्र खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग

Valjeet SinghValjeet SinghJan 10, 2025 17:31:19
Gangsara, Uttar Pradesh:

थाना खुटार क्षेत्र के लखपेड़ा मोहल्ले में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने से घरेलू सामान और नगदी जलकर खाक हो गई। हादसे में पति-पत्नी बाल बाल बचे हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु

Valjeet SinghValjeet SinghJan 08, 2025 02:25:53
Khutar, Uttar Pradesh:

खुटार थाना क्षेत्र के कोलूगाड़ा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि प्रीति नाम की महिला अपने मायके आई हुई थी। जहां उसका फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजाहंपुर-पुलिस ने शातिर अभियुक को किया गिरफ्तार

Valjeet SinghValjeet SinghJan 06, 2025 14:20:56
Gangsara, Uttar Pradesh:
पुवायां पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगरा गौटिया के रहने वाले स्वामी दयाल को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तमंचा और कारतूस मिले। पुलिस ने स्वामी दयाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
0
Report