Back
Valjeet Singh
Shahjahanpur242405blurImage

शाहजहांपुर - भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:34:30
Kushmaha, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने आज किसानों की तमाम समस्याओं के निस्तारण के लिए धरना प्रदर्शन किया, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसान डाक बंगला पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की तमाम समस्याओं के निस्तारण के लिए धरना प्रदर्शन किया. किसान यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उनकी तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

शाहजहांपुर में प्रशासन का बड़ा कदम: 20 ई-रिक्शा का चालान

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:32:18
Khutar, Narainpur Vikrampur, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर में रिक्शा और डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है, आज यातायात पुलिस और एआरटीओ के संयुक्त अभियान चलाकर 20 ई रिक्शा का चालान किया गया, साथ ही 17 ई रिक्शा को सीज किया गया. इसके साथ-साथ डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया, जिसमें पांच इको गाड़ियों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया गया। एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने कहा है कि जनपद में चल रहे अपंजीकृत डग्गामार वाहन और अवैध ई- रिक्शा के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - पुवायां थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:22:58
Khutar, Uttar Pradesh:

पुवायां थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान लखीमपुर जनपद के रहने वाले श्याम मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को एंबुलेंस से पुवायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:19:15
Khutar, Uttar Pradesh:

जलालाबाद थाना क्षेत्र के कुडरी चकचंद्रसेन गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित महिला हलीमा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोग उसके घर में घुस आए और लाठी डंडों से अचानक हमला कर दिया, जिससे उसके परिवार के कई लोगों को चोट आई है. फिलहाल पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - मैरिज लॉन में आग लगी

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:12:32
Seer Chak, Uttar Pradesh:

थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मैरिज लॉन में आग लग गई, आग लगते ही मौके पर अफरा - तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि मिलन मैरिज लॉन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - जेल अधीक्षक मिजाजीलाल अपनी पत्नी के साथ चौक मंडी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 17:01:13
Khutar, Uttar Pradesh:

जेल अधीक्षक मिजाजीलाल अपनी पत्नी के साथ चौक मंडी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर के पंडित अरुण कुमार शास्त्री ने उन्हें तिलक लगाकर और माता की चुनरी पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सेठ व अन्य लोग मौजूद रहे।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - तिलहर मंडी में गेहूं खरीद पर छापेमारी,आरएफसी ने दी एफआईआर दर्ज करने की आदेश

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 16:58:58
Gutaiya J. Natthapur, Uttar Pradesh:

तिलहर में गेहूं की खरीद की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे रीजनल फूड कंट्रोलर ने मंडी में छापेमारी की। आरएफसी की छापेमारी से मंडी में हड़कंप मच गया. इस दौरान समर्थन मूल्य से कम दाम में गेहूं खरीदे जाने की शिकायत पर आरएफसी ने सीधे एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। रीजनल फूड कंट्रोलर वीसी मणिकंदन सुरक्षा बल के साथ आज तिलहर की नवीन मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने गेहूं बेचने आए किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने मंडी के आढ़तियों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर गेहूं खरीदे जाने की शिकायत की, जिसके बाद आरएफसी ने आढ़ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 16:56:53
Powayan, Uttar Pradesh:

प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाली जन चौपाल को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के 64 ग्रामों में जन चौपाल का आयोजन अब प्रत्येक शुक्रवार को 1:00 किया जाएगा,  जिलाधिकारी ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली जन चौपालो का रोस्टर के अनुसार आयोजन किया जाएगा।

0
Report
Shahjahanpur242405blurImage

Shahjahanpur - निगोही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की

Valjeet SinghValjeet SinghApr 03, 2025 15:15:12
Rampur Kalan, Uttar Pradesh:

निगोही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सीज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से अन्य कई अस्पताल संचालक ताला डालकर मौके से फरार हो गए. दअरसल स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए एक निजी अस्पताल को सीज कर दिया. इस दौरान एडिशनल सीएमओ पीपी श्रीवास्तव के साथ निगोही सीएससी प्रभारी नितिन चौधरी मौजूद रहे।

1
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ लगी आग

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:42:41
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर, ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लगी. रोजा मंडी गेट के पास गोदाम भी आग की चपेट में आया, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी. थाना रोजा के नवीन मंडी गेट की घटना।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:29:39
Gangsara, Uttar Pradesh:

थाना तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस ने मोहल्ला पचासा कस्बे के रहने वाले वारंटी अभियुक्त जामिन विनोद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलाते जिसमें वह लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहा था. इसके बाद न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. वारंटी जारी होने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - कन्या स्कूल के पास ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:27:32
Gangsara, Uttar Pradesh:

कटरा कस्बे के आतिशबाजन मोहल्ले में आर कन्या स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जलने लगा, स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग़ पर काबू नहीं पाया जा सका, सूचना के बाद मौके पर विद्युत कर्मचारी और थाना कटरा पुलिस पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बर काबू पाया, तब तक ट्रांसफार्मर के तार और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - लेखपालों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:23:44
Gangsara, Uttar Pradesh:

अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुवायां में लेखपालों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया, पुवायां तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए तहसील भर के लेखपालों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

0
Report
Hardoi241302blurImage

Shahjahnpur - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर खिरनी बाग में हुआ प्रदर्शन

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:21:22
Madhoganj, Uttar Pradesh:

अटेवा के बैनर तले आज शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर खिरनी बाग जीआईसी ग्राउंड में एकत्र हुए. जहां से जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में एनपीएस मुर्दाबाद, ओपीएस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को सौंपा।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur - संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:18:51
Gangsara, Uttar Pradesh:
आज से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी देखकर अभियान की शुरुआत की। आपको बता दें कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा तो वहीं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार को हराना है तो ऐसे में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आसपास साफ सफाई रखें। मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाह वाली कमीज और फुल पैंट पहने, स्वच्छ पेयजल पिए और आसपास जल भराव ना होने दें।
0
Report
Hardoi241302blurImage

Shahjahanpur - स्कूल चलो अभियान का आज से शुभारंभ हुआ

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:14:48
Madhoganj, Uttar Pradesh:

स्कूल चलो अभियान का आज से शुभारंभ हो गया है, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराधिता सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया. इसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कक्षा 5 के आयुष, शिवांशी, कक्षा 6 की श्रेया, इशा कक्षा 7 की नेहा और कक्षा 8 की गुड़िया को नवीन सत्र की पुस्तके प्रदान की. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका सत् प्रतिशत पालन किया जाना चाहिए।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahnpur - पुलिस की गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:10:00
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर,गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़. 2 गौ तस्करों के लगी गोली. गौ तस्करो की गोली से बाल - बाल बचे सिपाही. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना निगोही पुलिस से हुई मुठभेड़।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur : ई- रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:07:38
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर, ई- रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान, डेढ़ सौ से ज्यादा ई-रिक्शा सीज़ किए गए, बिना पंजीकरण के चल रहे थे ई रिक्शा. अभियान लगातार जारी रहेगा. एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सयुंक्त अभियान, खिरनी बाग चौराहे पर चला अभियान।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

शाहजहांपुर- सपा सांसद रामजी सुमन के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी

Valjeet SinghValjeet SinghApr 01, 2025 14:04:35
Gangsara, Uttar Pradesh:
राणा सांगा पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में सपा सांसद रामजी सुमन के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। शाहजहांपुर में आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद राम जी सुमन का पुतला फूफा और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सपा सांसद राम जी सुमन का बहिष्कार करने की अपील की है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता थाना सदर बाजार के सुदामा चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने चौराहा जाम करके राम जी सुमन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने राम जी सुमन का पुतला फूंका। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता राम जी सुमन द्वारा राणा सांगा पर राज्यसभा में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में नाराज थे।
0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: ईद की नमाज अदा की गई, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

Valjeet SinghValjeet SinghMar 31, 2025 04:58:59
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर की बड़ी ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। चांद दिखने के बाद ईद का ऐलान कर दिया गया था  और सुबह 8 बजे नमाज का समय तय किया गया। छोटे-बड़े सभी खुशी-खुशी नमाज पढ़ने पहुंचे। शहर के इमाम ने नमाज पढ़वाई। नमाज के दौरान सड़क पर जगह कम पड़ने से कुछ लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shajahanpur: बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की गई जान

Valjeet SinghValjeet SinghMar 31, 2025 04:29:36
Gangsara, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के अल करीम होटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की जान चली गई। दोनों चांद देखने के बाद आइसक्रीम लेने जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: हीट वेव के प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

Valjeet SinghValjeet SinghMar 30, 2025 15:23:36
Gangsara, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले में हीट वेव के प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से संबंधित विभागों के विभाग अध्यक्षों को हीट वेव प्रबंध के लिए विभागवार जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया।
0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: जेपी ऑर्गेनिक फार्म ब बर्मी कंपोस्ट यूनिट पर गन्ना गोष्ठी का आयोजन

Valjeet SinghValjeet SinghMar 30, 2025 15:09:53
Gangsara, Uttar Pradesh:
निगोही के नबीपुर स्थित जेपी ऑर्गेनिक फार्म ब बर्मी कंपोस्ट यूनिट पर विशाल गन्ना गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में उप गन्ना आयुक्त राजीव राय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान किसानों को गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करने और गन्ने में होने वाली बीमारियों का प्रबंध करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा पेड़ी प्रबंधन और गन्ने में दिए जाने वाले उर्वरक के बारे में भी जानकारी साझा की गई।
0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahajahanpur: जिले में नवरात्रि और ईद को लेकर बिजली विभाग द्वारा विशेष तैयारी

Valjeet SinghValjeet SinghMar 30, 2025 15:07:28
Gangsara, Uttar Pradesh:
जिले में नवरात्रि और ईद को लेकर बिजली विभाग द्वारा विशेष तैयारी की गई है। ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। विभाग ने त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विशेष ड्यूटी चार्ट तैयार किया है।
0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष मॉक ड्रिल की

Valjeet SinghValjeet SinghMar 30, 2025 15:05:31
Gangsara, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष मॉक ड्रिल की। इस दौरान पुलिस ने दंगा कर रहे दंगाइयों पर सांकेतिक लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक समेत सभी बड़े अफसर ने भी आंसू गैस के गोले छोड़कर दंगाइयों को बितर बितर किया। दरअसल हाल ही में यूपी में हुए धरना प्रदर्शनो और उपद्रव को लेकर शाहजहांपुर पुलिस दंगाइयों से निपटने के लिए खुद की रिहर्सल कर रही है। आज पुलिस लाइन में किसी भी बड़े बलवे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा कर रहे दंगाइयों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर दंगाइयों को तितर बितर किया।
0
Report
Shahjahanpur242401blurImage

Shahjahanpur: थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी

Valjeet SinghValjeet SinghMar 30, 2025 15:04:20
Gangsara, Uttar Pradesh:
सर्विलांस सेल और थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम और 19 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नौसारा दयाल नगर मोहल्ले का रहने वाला मोनू गुप्ता है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। और उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
0
Report