Back

शाहजहांपुर। ADM अरविंद कुमार ने जठियापुर बुजुर्ग गांव का किया निरीक्षण
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार आज पुवायां तहसील क्षेत्र के गांव जठियापुर बुजुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों में कई खामियां मिली। जिस पर उन्होंने जल जीवन मिशन के एक्सईएन और जेई पर नाराजगी जताते हुए कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने श्मशान घाट, सामुदायिक शौचालय और पंचायत घर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ लोगों ने श्मशान घाट पर तीन सेट डलवाए जाने की मांग की है। गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाए जाने पर एडीएम ने सफाई कर्मचारी राजेंद्र कुमार को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
14
Report
शाहजहांपुर। बारिश के बाद हुआ जल भराव
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
बारिश के बाद निगोही क्षेत्र के चक्रमली गांव में जल भराव हो गया। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल आज सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यक्त हो गया। इस दौरान बारिश के बाद गांव की गलियों में जल भराव हो गया। जिसके चलते यहां से निकलने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन यहां पानी के निकास के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई।
14
Report
शाहजहांपुर। युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के ख्वाजा फिरोज में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यहां की रहने वाली निधि 2 साल से दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करती थी। वह तीन दिन पहले अपने घर आई थी। शनिवार की शाम निधि घर के अंदर अकेली थी। उसके पिता यशपाल और मां सरोजिनी परिवार के साथ एक सत्संग में गए हुए थे। इसी बीच निधि ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। परिवार के बच्चे ने सब लटकता देखकर निधि के पिता को जानकारी दी। उसके बाद परिवार के लोग घर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
14
Report
शाहजहांपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
तिलहर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंथरा के रहने वाले अजीत कुमार खेती-बाड़ी का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। और अपना एक ऑटो भी चलवाते हैं। ऑटो खराब होने पर वह एक मिस्त्री को घर बुलाकर लाए थे। उसके बाद देर रात मिस्त्री को वापस बरेली मोड़ छोड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान नगला गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की अजब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
14
Report
Advertisement
शाहजहांपुर। जिला प्रशासन एलर्ट पर
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर में बीते साल आई बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार पहले से ही सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित आपदा से निपटने के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई हैं। और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा जिलाधिकारी का कहना है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की पहले से ही पहचान कर ली गई है और वहां राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा सभी दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
14
Report