Back
सीएम ग्रिड योजना में सड़क चौड़ीकरण से दुकानदारों की चिंता बढ़ी,60 से अधिक दुकानों पर लगे लाल निशान
Bareilly, Uttar Pradesh
बरेली में सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। सड़क किनारे बनी दुकानों को अवैध अतिक्रमण बताते हुए नगर निगम द्वारा उन पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। लाल निशान लगने के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है और उन्हें आशंका सता रही है कि कब उनकी दुकान पर कार्रवाई हो जाए।मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से लेकर डेलापीर चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। चौड़ीकरण कार्य से पहले नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए लाल निशान लगाए जा रहे हैं। अब तक 60 से अधिक दुकानों पर यह निशान लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष दुकानों पर भी जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी के अनुसार, सीएम ग्रिड योजना के तहत कोहाड़ापीर से लेकर बेलापीर तक सड़क चौड़ी की जानी है। इसके लिए सड़क की सीमा में किए गए अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दुकानों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, इसके बाद पक्के नोटिस जारी कर दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जाएगा। तय समय पर अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में नगर निगम खुद कार्रवाई करेगा।दूसरी ओर, लाल निशान लगने से दुकानदारों में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है। उनका कहना है कि ये दुकानें हाल की नहीं, बल्कि 40 से 50 साल पुरानी हैं और इन्हीं के सहारे उनके परिवार की रोजी-रोटी चलती है। कई दुकानदारों का दावा है कि चिन्हित दुकानों में से कुछ पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी, जिससे उनका रोजगार छिन जाएगा।कुछ दुकानदारों ने यह भी कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं, लेकिन अब उसी शासन व्यवस्था में उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल, नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगे लाल निशान लगी दुकानों पर क्या कदम उठाया जाता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
महाकुंभ 2025में उत्कृष्ट सेवा के लिए गाजीपुर के 23अग्निशमन कर्मियों को मिला महाकुंभ सेवा मेडल व पत्र
0
Report
0
Report
पुलिस की अनूठी पहल,‘SPEL–3’ कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्र-छात्राएं सीखेंगे पुलिसिंग का प्रत्यक्ष अनुभव
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report