Back
पुलिस की अनूठी पहल,‘SPEL–3’ कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्र-छात्राएं सीखेंगे पुलिसिंग का प्रत्यक्ष अनुभव
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर पुलिस ने युवाओं और छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पुलिस लाइन गाजीपुर में आज ‘SPEL–3’ यानी Student Police Experiential Learning कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने किया। दरअसल आज पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘SPEL’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन से पुलिस के प्रति भय को दूर करना और पुलिस व समाज के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को 30 दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें वे पुलिस थानों और अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझ सकेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को कानून, आपराधिक प्रक्रिया, विवेचना, यातायात नियंत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी और कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर इंटर्न के रूप में प्रशिक्षण मिलेगा। इस दौरान एसपी सिटी राकेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र न केवल पुलिसिंग को समझेंगे, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। साथ ही पुलिस को भी युवा मित्र मिलेंगे जो सकारात्मक सोच के साथ समाज में पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को थाना, बीट और हल्का स्तर की कार्यप्रणाली, महिला थाना की प्रक्रिया, घटना स्थल निरीक्षण, वाद पंजीकरण और विवेचना की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही वृद्धाश्रम और अन्य सामाजिक संस्थाओं का भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष, शस्त्रागार, ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्ष, फायर ब्रिगेड, जनपद नियंत्रण कक्ष, डायल-112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, एएचटी थाना और साइबर थाना का भ्रमण कराया गया। जहां उन्हें सुरक्षा, संचार व्यवस्था, साइबर अपराध और अग्निशमन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी मनीष कुमार सोनकर ने बताया कि 21 जनवरी से सभी चयनित विद्यार्थी अपने-अपने निर्धारित थानों में उपस्थित होकर अनुभवात्मक अधिगम में भाग लेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
95
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
DM की सख्ती,स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,टीबी अभियान व आशाभुगतान पर दिए सख्त निर्देश
0
Report
आज राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत, प्रथम चरण की सफलता के बाद युवाओं में उत्साह
96
Report
0
Report