Back

भारी वाहनों का दबाव और अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था
Panwar, Rajasthan:
दरा अमझार नदी की पुलिया असुरक्षित घोषित होने के बाद मेगा हाइवे और स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया। तीन दिनों में एक दर्जन से अधिक हादसों में एक चालक की मौत और कई लोग घायल हुए। पनवाड़ कस्बे में अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और आवारा मवेशी यातायात बाधित कर रहे। दर्जनभर मवेशी हादसों में घायल हो गए जिन्हें गौ पुत्र सेना ने गौशाला पहुंचाया। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने व मवेशी समस्या के स्थायी समाधान की मांग।
15
Report
सारोला में उफनती रपट में फंसी कार, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Lalawata, Rajasthan:
खानपुर क्षेत्र के सारोला कस्बे में दोपहर राजकीय विद्यालय बोरखेड़ी की प्रधानाध्यापिका विद्या भारती की कार उफनती रपट में फंस गई। कार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भावना मीणा और चालक आशीष मीणा भी मौजूद थे। तेज बारिश के कारण रपट पर अचानक पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे कार बीच में ही रुक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद क्षेत्र में चिंता और राहत का माहौल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की मांग की है।
14
Report
पनवाड़ मार्केट को निशाना बनाकर अज्ञात युवक ने उड़ाए रुपए
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ कस्बे में एक अज्ञात युवक दुकानों के गल्लों से 500-500 रुपए के नोट उड़ाकर फरार हो गया। युवक ने मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, चाय होटल, कचौरी दुकान, मोबाइल शॉप समेत 6-7 दुकानों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि 23 से 25 वर्ष का युवक ग्राहक बनकर दुकानों पर आता और कीमत को लेकर बहस के दौरान गल्ले से रुपए निकाल लेता। दुकानों पर बैठे छोटे बच्चों और कर्मचारियों को बातों में उलझाकर वह रफूचक्कर हो जाता। मेडिकल स्टोर और किराना दुकान के सीसीटीवी में युवक की करतूत कैद हो गई है। पुलिस युवक की तलाश में
17
Report
खानपुर वन मंडल ने वन भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त
Panwar, Rajasthan:
खानपुर वन रेंज के बाघेर नाका अधीन उम्मेदपुरा वन क्षेत्र में वन विभाग ने व्यापक कार्रवाई कर लगभग 485 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान 150 बीघा में बोई फसल को नष्ट कर दो ईंट भट्टों व अन्य अवैध संरचनाओं को जेसीबी व ट्रैक्टरों से ध्वस्त किया गया। सहायक उपवन संरक्षक मुकेश सेजवानी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में 80 से अधिक कार्मिक शामिल रहे। पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण रही।
14
Report
Advertisement
पनवाड़ क्षेत्र में तेज बारिश से दरा अरनिया स्टेट हाइवे 74 बंद होने से कई गांवों का संपर्क कटा
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने पनवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। करीब पांच घंटे तक लगातार बारिश से खेतों में बोई गई खरीफ की फसलें जलमग्न हो गईं। आज शाम के समय नागली नदी में जबरदस्त उफान आ जाने से देवली-अरनिया स्टेट हाइवे 74 पर पनवाड़ मस्जिद से श्रीराम नगर तक करीब 500 मीटर का हिस्सा जलमग्न हो गया। सड़क पर 2 से 3 फिट तक पानी बहता रहा। पनवाड़ पुलिस प्रशासन ने मस्जिद के समीप स्टेट हाइवे पर बेरीकेट्स लगाकर आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया।
14
Report