Back
Suresh Sumanझालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर बड़ा हादसा टला
Lalawata, Rajasthan:
बाधेर आमझर घाटी मोड़ के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को मार दी जोरदार टक्कर। भीषण टक्कर से ट्रैक्टर बीच से दो हिस्सों में टूटने से डीजल की टंकी फूटी जिसमें से डीजल बहकर हाइवे पर फैला। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक सुजान सिंह व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी से कुछ देर के लिए हाइवे पर बनी जाम की स्थिति। सूचना पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाकर यातायात कराया सुचारू।
124
Report
एसपी अमित कुमार बुढ़ानिया ने खानपुर थाने का निरीक्षण कर पत्रावलियों व कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की
Panwar, Rajasthan:
एसपी ने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित कर अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए। डीएसपी अंशु जैन ने सर्किल क्षेत्र के थानों में अपराध दर व लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की। एसपी ने एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जुआ, सट्टा, ताशपत्ती व मादक पदार्थों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। एसपी के इस निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों में जिम्मेदारी व सतर्कता की भावना और मजबूत हुई है।
15
Report
खानपुर नगर में भारत जानो प्रतियोगिता, प्रशस्ति-पत्र वितरण एवं छात्र मार्गदर्शन संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Khanpur, Rajasthan:
भारत विकास परिषद शाखा द्वारा चांदखेड़ी में स्थित विद्यासागर भवन में मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार बुढ़ानिया ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, परिश्रम और अनुशासन का संदेश देते हुए नशे व अपराध से दूर रहने की दी सीख। अति विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर उदयभान सिंह ने मोबाइल व सोशल मीडिया का संतुलित उपयोग करने पर दिया जोर। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित। कार्यक्रम उपरांत एसपी ने भगवान आदिनाथ के दर्शन कर मंदिर विकास कार्यों की सराहना।
15
Report
पनवाड़ में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, 18 विभागों की सेवाएँ एक ही मंच पर
Panwar, Rajasthan:
एंकर इंट्रो__खानपुर क्षेत्र के पनवाड़ कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार हेमराज कपूर रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार योगेंद्र यादव, बीडीओ रविंद्र शर्मा, सहायक विकास अधिकारी रामलखन मेघवाल, सरपंच देवराज सिंह सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी बालकृष्णन श्रृंगी और सीएचसी प्रभारी डॉ. नीतीश कटारिया मौजूद रहे। पनवाड़ शिविर में 18 विभागों के अधिकारी एक ही मंच पर उपस्थित रहे।
14
Report
Advertisement
पनवाड़ में तेजा दशमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Panwar, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कस्बे में मंगलवार को तेजा दशमी का पर्व बड़े धूमधाम और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह से ही बड़ी बावड़ी मंदिर में लोकदेवता तेजाजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दोपहर में राज मंदिर से तेजाजी का झंडा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुआ, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। यात्रा बड़ी बावड़ी प्रांगण पहुंची, जहां भरणी गीतों की स्वर लहरियों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। मेले में दुकानों पर चहल-पहल रही और हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।
16
Report