Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

तिरुमला बालाजी मंदिर के दरवाजे चंद्र ग्रहण के कारण बंद, फिर से खुलेंगे!

DSDM Seshagiri
Sept 07, 2025 13:33:11
Hyderabad, Telangana
Tirumala Balaji temple doors closed at 3:30pm following Lunar Eclipse To reopen on September 08 at 3am after Suddhi(cleaning) All devotees provided darshan as per schedule TTD distributes Annaprasadam packets Tirumala: In the wake of the Lunar Eclipse on Sunday from 9:50 pm till 1:31 am on Monday, the temple doors of Sri Venkateswara Swamy in Tirumala were closed in a traditional manner at 3:30pm on September 07. Speaking to media outside the main temple, the TTD Trust Board Chairman BR Naidu said following the Lunar Eclipse on Sunday, the temple doors were closed in a ceremonious manner and will be reopened on Monday after the Suddhi and other religious rituals at 3pm. The Additional EO said all the devotees who were in the compartments were provided darshan as per the time schedule without any inconvenience. The Annaprasadam wing of TTD has also prepared 50thousand Pulihora packets to be distributed among devotees today, as even the main Annaprasadam Complex, Vakulamata, PAC 2 and Vaikuntham Canteens also remains closed in Tirumala owing to the Lunar Eclipse. The Annaprasadam activity commences from 8am onwards on Monday, he maintained. The Chief Priests of Tirumala temple, Temple DyEO, Annaprasadam DyEO, VGO and others were present.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 08, 2025 09:36:02
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी पर विजय जुलूस निकाला गया।होमगार्ड जवानों ने शेखपुरा समाहरणालय स्थित गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा कार्यालय में जश्न मनाया और अबीर गुलाल के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।साथ ही विजय जुलूस निकाला,विजय जुलूस होमगार्ड कार्यालय से निकल समाहरणालय परिसर में वापस कार्यालय पहुंचा।इस मौके पर होमगार्ड के महिला प्रदेश अध्यक्ष सह शेखपुरा जिला अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट से होमगार्ड के दैनिक भत्ता बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
5
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:34:17
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर, पंजाब में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण लाखों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में लोगों के घर, ज़मीन और ज़रूरी सुविधाएँ पूरी तरह तबाह हो गई हैं। हालात को देखते हुए मंदसौर शहर में जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया गया है।पंजाब में हालात बेहद खराब हैं। हमने तय किया है कि जितना हो सके, हम मदद पहुँचाएँगे। जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।
3
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:33:54
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh:
अयोध्या, लंका विजय में रामसेतु निर्माण के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाने वाली गिलहरी को भी अब राम मंदिर ट्रस्ट ने विशेष स्थान दिया है। ट्रस्ट ने उसे अंगद टीले पर स्थापित किया है, जहां से वह मंदिर की ओर निहारती नजर आ रही है। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर अपने पूर्णता की ओर बढ़ रहा है और अब इसकी गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां तेज हैं। चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टावर बनाए जाएंगे। साथ ही पुलिस गुमटी को भी समन्वय के साथ सही स्थान पर स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है।
4
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:33:21
Kutubpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर के कुरारा ब्लॉक के खरौंज गांव के लोगों की बड़ी परेशानी सामने आई है। गांव के लोग सालों से कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं थक-हारकर आज ग्रामीण डीएम ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से रास्ता बनवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई काम नहीं कराया जाता हैं। बरसात में हालत और भी खराब हो जाती हैं, जिससे बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है।फिलहाल प्रशासन ने जल्द ही पक्की सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।
5
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:32:52
Bewar, Uttar Pradesh:
बेटी की हत्या पर मां ने लगाई डिप्टी सीएम से गुहार,दहेज लोभियों ने शिवानी को उतारा था मौत के घाट,जिसके बाद पीड़ित परिवार ने दर्ज कराया था मुकदमा,जिला हमीरपुर के थाना बिंवार में दहेज प्रथा, हत्या व अन्य जघन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा,पीड़ित मां की तहरीर पर 5 लोगों पर नामजद किया था मुकदमा,पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,2 अन्य आरोपियों को आज तक पुलिस ने नहीं किया था गिरफ्तार,दबंग आरोपी पीड़िता व मृतका की बहन को जान से मारने की दे रहे थे।
4
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:32:25
Firozabad, Uttar Pradesh:
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के रानी वाला मार्केट में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मार्केट में स्थित शिवहरे एंड संस की दुकान को कोर्ट के आदेश के अनुपालन में खाली कराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया गया कि शिवहरे एंड संस की दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था, जहां दुकान खाली कराने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश का अनुपालन कराते हुए अमीन और पुलिस टीम ने दुकान को कब्जा मुक्त कराया।
3
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:32:04
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर के पटेलनगर चौराहे के पास अपना दल कार्यालय में अपना दल(s) की मासिक बैठक में कार्यकर्त्ताओं की आपस में हुई कहासुनी आईटी विंग ज़के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाकर बैठ छोड़ी उनके साथ आये सभी पदाधिकारियों ने भी बैठक का बहिष्कार कर बैठक स्थल से निकले बाहर जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।अपना दल आईटी विंग के जिलाध्यक्ष ने लगाया बात न सुनने का आरोप।
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 09:15:55
New Delhi, Delhi:

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टा, एक्स  , यूट्यूब , वॉटस्एप समेत कुल 26 सोशल एप्प  पर बैन लगा दिया था जिसके बाद हजारों की तादाद में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने भी सख्ती से काम लेना शुरू कर दिया है और काठमंडू में कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल में गोली लगने से एक Gen Z प्रदर्शनकारी की मौत, नेपाल का Gen-Z सड़क पर उतर आया है, संसद में घुस गया है, आंदोलन कर रहा है… नेपाल एक बार फिर खुद को असामान्य वजह से ही सही लेकिन बड़े आंदोलन के बीच खड़ा देख रहा है. इस बार आंदोलन की बागडोर युवाओं ने अपने हाथों में संभाल रखी है. सरकार ने जैसे ही युवाओं को रील बनाने से रोका है, युवा सड़क पर उतरकर रियल सवाल पूछने लगे हैं, भ्रष्टाचार की बात करने लगे हैं, नौकरी कहां है वाला सवाल करने लगे हैं. सरकार को सेना उतारनी पड़ी है, कर्फ्यू लगाना पड़ा है…नेपाल की सरकार का कहना है कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेपाल में "रजिस्टर्ड नहीं थे" और इसलिए उन्हें बैन किया गया है. लेकिन नेपाल की युवा जनता के लिए यह एक बहाने के अलावा और कुछ नहीं है. उनका कहना है कि वास्तव में, इस कदम ने सरकार के लिए आलोचना में उठती हर आवाजों को दबाना आसान बना दिया है. इसीलिए आज के युवा, खासकर Gen-Z, सड़क पर उतर आए हैं, उन्होंने संसद पर धावा बोल दिया है.

4
comment0
Report
Sept 08, 2025 08:06:19
New Delhi, Delhi:
पॉश इलाका वसंत कुंज के सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरकर किए प्रदर्शन डीडीए फ्लैटों के बीच में सरकारी मिलीभगत से अवैध निर्माण का स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप लगभग 1 साल पहले यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं उसे वक्त चुनावी माहौल में सभी नेताओं ने मदद का किया था वादा लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद किसी भी नेताओं के तरफ से कोई खास मदद नहीं मिली दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज के लोग आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं...जी हां वसंत कुंज सेक्टर बी पॉकेट 1 के निवासियों का आरोप है डीडीए द्वारा बनाए गए इस कॉलोनी के बीचो-बीच लगभग 4000 गज के एक प्लॉट पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी है, जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 08:04:57
Dhanoli, Uttar Pradesh:
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए माननीय विधायक गोंडा सदर, जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 08:03:11
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर के ग्राम डरौरा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई। ग्राम में आयोजित सर्वसम्मत बैठक में ग्रामवासियों ने मृत्यु भोज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर यह तय किया कि अब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भोज या दावत का आयोजन नहीं होगा। इसके स्थान पर केवल सादगीपूर्ण रीति-रिवाज निभाए जाएंगे। यह कदम शोकग्रस्त परिवारों पर पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।इस ऐतिहासिक निर्णय को लागू करने के लिए राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रमोद भगत जी सहित गांव के 30 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सहमति दी। सभी ने इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक जारी रखने का संकल्प लिया।
14
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 08, 2025 08:01:03
Gonda, Uttar Pradesh:
शनिवार को पीईटी परीक्षा होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया गया था जो आज सोमवार को सम्पन्न हो रहा है आज सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर गोंडा में सम्पन्न हो रहा है।नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के होने के कारण आज फरियादियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।आज सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह,जिला अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन,पुलिस अधीक्षक,सदर एसडीएम,सदर तहसीलदार मंचासीन होकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए।
13
comment0
Report
Sept 08, 2025 07:46:46
Lewa, Uttar Pradesh:
मौदहा - स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा का वीडियो वायरल,महिला मरीज ने CHC की व्यवस्था की खोली पोल,लापरवाही, मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो,महिला का नहीं किया इलाज, बाहर की लिखी दवाइयां,मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 07:46:16
Hapur, Uttar Pradesh:
दिल्ली के लाल किला परिसर से कीमती कलश चुराने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी आरोपी भूषण वर्मा को देर रात किया गिरफ्तार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर जांच करने पहुंची हापुड़ पुलिस की टीम, सूत्रों के अनुसार देर हापुड़ निवासी भूषण वर्मा को दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार किया है हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
14
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 08, 2025 06:55:58
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक की बहाली का काम जारी है। हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया, "...50 से 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है... हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं... कोई हताहत नहीं हुई है... ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग सकते हैं..."
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top