Back

कलेक्टरेट में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने अजरौली व खागा सहित 3 मामलों पर dm को ज्ञापन
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के दाता थाना क्षेत्र के अजरौली में किसान की हत्या मामले सहित तीन मुद्दों को लेकर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला अधिकारी को ज्ञापन सॉफ्टवेयर हुए मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग की गई है लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल और वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में CM को ज्ञापन भेजा
3
Report
धाता के अजरौली गांव में मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे अपना दल S के बिंदकी विधायक व कांग्रेसी
Bahlolpur Aelai, Uttar Pradesh:
धाता क्षेत्र स्थित अजरौली गांव में पीड़ित परिवार से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है। सोमवार को अपना दल एस के बिंदकी विधायक और पूर्व मंत्री जयकुमार जैकी ने परिवार से मुलाकात की।
पीड़ित परिवार ने विधायक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई है। साथ ही तीनों एफआईआर को एक साथ क्लब करने, एफआईआर में बदलाव, आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल न निकालने और चश्मदीद गवाह को शामिल न करने जैसी शिकायतें दर्ज कराई गईं। परिवार ने मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई से कराने की मांग भी की है
4
Report