Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umesh chandra
Fatehpur212601

करमचंद्रपुर सांडा में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को किया गया जागरूक

UCUmesh chandraOct 15, 2025 16:17:24
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के भिटौरा ब्लॉक के करमचंद्रपुर गांव में सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक करते हुवे महिला प्रधान सहित महिलाओं के लिए समाज मे अच्छे काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुवे मौके पर पहुंचे co और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को सरकार की महिला संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल महिला प्रधान मरियम जंहा को सम्मानित किया गया।
14
comment0
Report
Fatehpur212601

एकारी में आचार्य राजा राजकुमार मौर्य ने कराया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

UCUmesh chandraOct 13, 2025 14:44:53
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर के जिला पंचायत क्षेत्र रमवा पंथुवा के अंतर्गत ग्राम एकारी में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला पंचायत क्षेत्र रमवा पंथुवा के प्रत्याशी आचार्य राजा राजकुमार मौर्य के द्वारा कराया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर नेत्र जांच कराई।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच की और जिन मरीजों को मोतियाबिंद या अन्य नेत्र रोग पाए गए, उन्हें आगे के उपचार और ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।
0
comment0
Report
Fatehpur212601

विकसित भारत @2047 के तहत आपका सुझाव लाएगा बदलाव कार्यक्रम में सभासदों ने दिया सुझाव

UCUmesh chandraOct 10, 2025 07:07:19
Fatehpur, Uttar Pradesh:
नगरपालिका परिषद फतेहपुर में 'विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047, समृद्धि का शताब्दी पर्व" महाभियान के सम्बन्ध नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के सभागार कक्ष में चेयरमैन फतेहपुर की अध्यक्षता में सभासद, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य प्रबुद्धजन के मध्य "विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047" हेतु फीडबैक देने हेतु संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। संवाद गोष्ठी में सभासदगणो द्वारा विभिन्न क्षेत्रो विशेष कर नगर विकास विभाग में जनपद फतेहपुर के विकास की धारा को तीव्र करने हेतु भिन्न-भिन्न सुझाव दियें।
7
comment0
Report
Fatehpur212601

*रायबरेली में हरिओम की क्रूरता से हत्या, फतेहपुर में समाजसेवी शिवकांत तिवारी ने निकाला कैंडलमार्च*

UCUmesh chandraOct 08, 2025 05:28:28
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में रायबरेली में मॉब लीचिंग के दौरान हरिओम बाल्मीकिकी निर्दयता से पीट पीट कर हत्या कर देने की याद में फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुरबली पुरवा चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया।समाजसेवी शिवकांत तिवारी के नेतृत्व में निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए,सभी ने भाव विहोर होकर हरिओम को श्रद्धांजलि अर्पित की ,बाल्मीकि जयंती के मौके पर हुई इस घटना को लेकर लोगों में गहरा रोष देखने को मिला। कैंडल मार्च के दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा।
11
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212601

बुल्डोजर की कार्यवाही अंतिम न्याय नहीं यह भय उत्पन्न करता है जंहा सत्य होता शर्मिंदा-मिसबहुलहक

UCUmesh chandraOct 06, 2025 15:06:40
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के तुरवाली का पुरवा में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ दलित ओबीसी मेनोरटी आदिवासी परिषद के जिलाध्यक्ष ने दलित बाल्मीकि समाज के युवक हरिओम की रायबरेली में मॉब लीचिंग के तहत निर्मम हत्या की है उसकी घोर निंदा करते हैं। हरिओम बाल्मीकि अपनी ससुराल रायबरेली गए थे तभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के लोगों ने हरिओम के राहुल गांधी का नाम लिए जाने पर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई।उन्होंने कहा बुल्डोजर की कार्यवाही अंतिम न्याय नहीं यह भय का माहौल बनाता हैयंहा न्याय भी शर्मिंदा होताहै
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top