Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210505

गांव के लोग सालों से कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

Sept 08, 2025 09:33:21
Kutubpur, Uttar Pradesh
हमीरपुर के कुरारा ब्लॉक के खरौंज गांव के लोगों की बड़ी परेशानी सामने आई है। गांव के लोग सालों से कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं थक-हारकर आज ग्रामीण डीएम ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से रास्ता बनवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई काम नहीं कराया जाता हैं। बरसात में हालत और भी खराब हो जाती हैं, जिससे बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है।फिलहाल प्रशासन ने जल्द ही पक्की सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Sept 08, 2025 13:08:49
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - दंतेवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय में वन मंत्री केदार कश्यप ने जीएसटी की घटी दरों को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रति बेहद संवेदनशील है टैक्स की मार झेल रही जनता को अब बहुत सहूलियत मिलेगी। जिन उत्पादों पर अलग लग टैक्स था वे घटा दिया गया है कृषि , स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी दर 0 प्रतिशत से लेकर 05 प्रतिशत तक कर दिया गया है। इसी तरह तमाम सारे उत्पादों पर जीएसटी दर को घटाया गया है। तो वही थप्पड़ कांड मामले पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने पीसीसी चीफ़ दीपक बैज को आड़े हाथों लिया उन्होंने साफ़ कहा दीपक बैज अपनी कुर्सी बचाए अनर्गल बयान बाजी ना करे वे मेरे व्यक्तिगत छवि को धूमिल कर रहे हैं। उनको इस कृत्य के लिए जवाब दिया जायेगा यह मेरा व्यक्तिगत मामला है उन पर एफआईआर करेंगे। कांग्रेस मुद्दा विहीन है वे इसी तरह की अनर्गल कहानियों को लाकर जनता को भ्रमित करते हैं। उनके पास कुछ मुद्दा ही नहीं है इसलिए कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। केदार कश्यप के निजी कार्यालय में हुए तोड़फोड़ को लेकर केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस पत्थर बाजों और लट्ठ बाजों की पार्टी है। इस प्रदेश तो उस प्रदेश पत्थर बाजी और लट्ठ बाजी करती है।
1
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 08, 2025 13:08:39
Guwahati, Assam:
असम में बुलडोजर एक्शन ,धुबरी में दुर्गा पूजा में सूट एंड साइट ऑर्डर, और आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव ,और BTC के परिषदीय चुनाव जो हो रहे हैं इन सभी बात को लेकर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल RUC के प्रमुख मौलाना उबैदुर रहमान कासमी से खास बातचीत की. हमने राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के मौलाना उबैदुर से बातचीत के दौरान पूछा कि असम में बुलडोजर एक्शन जो मुसलमान पर चल रहा है उस पर क्या कहना चाहते हैं ? उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को गलत ठहराया और कहा कि असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान को टारगेट कर रहे है. एक समुदाय को खुश करने के लिए जो सरासर गलत है. हम लोग इसका करा निंदा करते हैं वहीं हमने पूछा कि आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव में आप लोग कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि हम लोग मुसलमान और मजलूम समुदाय के साथ है और आने वाले 2026 के विधानसभा में 40 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ेंगे. वहीं हमने पूछा कि असम के मुख्यमंत्री ने धुबरी में दुर्गा पूजा के दौरान सूट एंड साइड का आर्डर दिया हैं? यह पर क्या कहते हैं? उन्होंने साफ तौर से कहा असम के मुख्यमंत्री ऐसा क्यों कर रहे है. वह खुद ही जानते है. परंतु धुबरी में कहीं बरसों से हिंदू मुस्लिम भाईचारा है दुर्गा पूजा में शामिल रहते है. परंतु इस बार हिंदू मुस्लिम भाईचारा दुर्गा पूजा में नहीं देख सकेंगे क्योंकि असम का मुख्यमंत्री सूट एंड साइट आर्डर दिए है. जो सरासर गलत है. वहीं हमने पूछा कि जो बीटीसी(BTC) में परिषदीय चुनाव हो रहे हैं उसे पर आप लोग किसके साथ है ? उन्होंने साफ तौर से कहा कि राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल बीटीसी में खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे जो सेक्युलर दल है उन्हें चुनाव में पूर्ण समर्थन करेंगे. राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल और उन्होंने कहा मजलूम के साथ हरदम राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल खड़ा है और खरा रहेगा. BYTE--- मौलाना उबैदुर रहमान कासमी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के असम प्रमुख अध्यक्ष.. Guwahati se sarifuddin Ahmad
2
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 08, 2025 13:07:49
Tonk, Rajasthan:
उनियारा (टोंक) उपखंड के धाकड़ान रामपुरा में पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला, महिलाएं टंकी पर चढ़कर कर रही है प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, अपनी मांगों को लेकर कर रही है बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पानी की टंकी पर चढ़ा महिलाएं, तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी, बीसलपुर परियोजना एईएन ने पहुंच की समझाइश तीन घंटे बाद नीचे उतरे आक्रोशित ग्रामीण एंकर-टोंक जिले में उनियारा के रामपुरा धाकडान गांव में पिछले लम्बे समय से पानी के संकट से जूझते ग्रामीणों ने आज हाथों में मटकियाँ, बाल्टिया लेकर पानी की टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन किया क़रीब तीन घंटे तक चले टंकी पर प्रदर्शन का उस समय समाधान हुआ जब जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया…ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले लम्बे समय पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को शिकायतें कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा जिसके चलते आज पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया…वहीं बीसलपुर परियोजना के एईएन ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करवा दिया जाएगा….आज ग्रामीणों को पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू होगी….इस दौरान उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी, एईएन बीसलपुर परियोजना, बनेठा पुलिस के जवान भी मौजूद रहे । बाइट 01 ग्रामीण बाइट02-एईएन, बीसलपुर परियोजना उनियारा बाइट 03-राजेश चावला,हैडकांस्टेबल, बनेठा पुलिस थाना
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 08, 2025 13:07:40
Jaipur, Rajasthan:
0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R2 0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R2 0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R2
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Sept 08, 2025 13:07:31
Dhaka, Dhaka Division:
एंकर, अम्बेडकरनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें चोरी हुई और गायब हुई 201 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं,,इन बरामद मोबाइलों की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है, पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा गया है ,, यह कार्रवाई सर्विलांस सेल द्वारा की गई थी, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए मोबाइल धारकों को उनकी मोबाइल वापस दिलाई गईं,, इस दौरान, मोबाइल लेने आए लोगों को साइबर फ्राड के बारे में भी जागरूक किया गया और उनसे किसी भी फ्राड कॉल से सावधान रहने और किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी न देने की बात कही गई। इसके अलावा, कोई फ्राड कॉल आती है तो पुलिस को सूचना देने को कहा गया है,,यह जानकारी भी सामने आई है कि कई ऐसी मोबाइलें भी मिली हैं जो एक साल पहले गायब हुई थीं,, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेसवार्ता के बाद पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल धारकों को उनकी मोबाइल सौंपी गईं,, बाइट- केशव कुमार- एसपी अम्बेडकरनगर
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 08, 2025 13:07:02
Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक व्यापारी ने बाइक सवार दो युवकों पर उसके अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाया है । व्यापारी का कहना है कि उसने अपने आपको बचाने के लिये चलती बाईक से छलांग लगा दी ,जिसको देखकर आरोपी बाईक सवार मौके से फरार हो गये । शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,घटना नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे की है । नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाजार निवासी व्यापारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता का आरोप है कि वह जब घर से खाना खाकर वापस दुकान जा रहे थे । तभी रास्ते मे एक बाईक पर सवार दो युवकों ने उन्हें सामान खरीदने की बात कहकर अपनी बाईक पर बैठाल लिया और जबरदस्ती हाईवे की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगे । जिसको देखकर वह चिल्लाने लगा और चलती बाईक से कूद गया , जिसके बाद दोनों बाईक सवार मौके से फरार हो गये । इस मामले को लेकर व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुलिस में शिकायत की है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है । Byte - लक्ष्मीनारायण गुप्ता ( पीड़ित व्यापारी)
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 08, 2025 13:06:53
Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ପୋଲିସ ତରଫରୁ ଜନସାଧାରଣ ଙ୍କୁ ସଚେତନ କରାଯାଉଛି | ଟଙ୍କା ସୁନା ଗାଡି ଡିକ୍କୀ କିମ୍ବା ମୋଟର ସାଇକେଲ ହେଣ୍ଡେଲ ରେ ରଖନ୍ତୁ ନାହିଁ |ଟଙ୍କା ଉଠାଣ ବା ସୁନା ଗହଣା କିଣିଲା ବେଳେ ନିଜ ଲୋକଙ୍କୁ ସାଙ୍ଗରେ ନେଇ ଯାଆନ୍ତୁ |
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 08, 2025 13:06:44
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में एक बार फिर सरकारी सुविधाओं की पोल खुल गई है...यहां शव वाहन ना मिलने पर परिजन महिला के शव को बाइक पर रखकर श्मशान घाट पहुंचे CLOSE PTC- मोहब्बतपुर जीता गांव की ये घटना स्वास्थ्य और परिवहन सेवाओं की नाकामियों पर सवाल उठा रही है...
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 08, 2025 13:05:44
Jaipur, Rajasthan:
0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R1 0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R1 0809ZRJ_JPR_CMO_MEET_R1
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 08, 2025 13:05:23
Ayodhya, Uttar Pradesh:
अयोध्या राम मंदिर में गिलहरी वाला विजुअल---9.30PM
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 08, 2025 13:05:12
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी फाटक क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक एक महिला पर बर्बरता करते हुए उसे डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। महिला लगातार गुहार लगाती रही, लेकिन युवक उसकी पिटाई करते रहे। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि युवकों ने महिला को पारधी समाज से जुड़ा मानते हुए उस पर चोरी और लूट की नीयत से आने का आरोप लगाया और फिर उसकी पिटाई की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना सामने आने के बाद भी अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। वही जिस महिला के साथ मारपीट की गई है वह भी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों ओर महिला की तलाश में जुट है। बाइट - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 08, 2025 13:05:00
Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिले के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास के झाबुआ स्थित छात्रावास के क्रमांक नंबर 5 में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी फिलहाल नाबालिक छात्र ने खुदकुशी की या कुछ और यह पुलिस जाँच का विषय है घटना की सूचना के बाद जनजातिय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन भी मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच करने की बात कही है फिलहाल छात्र के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है पीएम के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी बताया जा रहा है कि 1 बजकर 30 मिनिट पर छात्र की परीक्षा थी और जब होस्टल के रूम से बालक नही निकला तो पता चला इस कि सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुँची रूप का दरवाज़ा तोड़ कर छात्र के शव को बाहर निकाला बाईट...01 सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन वीओ...इस पूरे मामले में पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं कि होस्टल के छात्र ने खुद खुशी की हैं या फिर कोई हादसा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची थी और देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था तभी दरवाजा तोड़ कर अंदर गए ओर देखा कि छात्र ने फांसी लगा ली हैं छात्र 11 वी पड़ता था छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं बाईट...02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 08, 2025 13:04:33
Jaipur, Rajasthan:
Vishnu Sharma, Jaipur: जयपुर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का आरोप सदस्यों का विशेषाधिकार हनन किया जा रहा है लेकिन आज आपने देखा होगा कोई भी सदस्य बिल पर बोल सकता है बस बशर्ते इधर-उधर नहीं जाए हमारे दो-तीन सदस्यों को बोलते नहीं दिया गया उसके बाद सुभाष गर्ग जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में हीं है उन्हें भी नहीं बोलने दिया गया हमने एतराज किया कहीं प्रावधान नहीं है कि इस प्रकार नहीं बोलने दिया जाए तानाशाही पूर्वक बिल को पास कराया गया बिल में जो कमियां है वह आने वाले दिनों में राजस्थान की जनता को तकलीफ देगी केवल आर यू एच एस का नाम बदलने के लिए ही RIMS लेकर आ रहे हैं बाइट --टीकाराम जूली , नेता प्रतिपक्ष बाइट - प्रताप पुरी महाराज , बीजेपी विधायक बाइट -- रफीक खान , कांग्रेस विधायक
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 08, 2025 13:04:22
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...PAHAL स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद के नक्सल प्रभावित कुल्हाड़ीघाट में आज सीआरपीएफ 65 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस की मौजूदगी में शिविर लगाया, जहां 100 से ज्यादा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां बांटी गई।शिविर में मौजूद ग्रामीणों को रेडियो के अलावा अन्य जरूरी सामग्री वितरण किया।ग्रामीण और पुलिस के बीच मित्रता पूर्ण संबंध स्थापित के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में भाग लेकर ग्रामीण भी भारी उत्साहित नजर आए। बाइट 1...वीरेंद्र कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 08, 2025 13:03:53
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर: बलदेव नगर में बारिश से जलभराव, लोगों का जीना मुहाल बाड़मेर में लगातार 20 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं। निचले डूब क्षेत्र कहे जाने वाले बलदेव नगर में एक बार फिर पानी भराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही और नगरपरिषद की लापरवाही ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि हर साल मानसून के दौरान यही समस्या सामने आती है। शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में महीनों तक पानी भरा रहता है, जिससे सड़कों और गलियों की हालत दयनीय हो जाती है। लोग कई बार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से केवल आश्वासन ही दिए गए। हकीकत में न तो सीवरेज लाइन दुरुस्त की गई और न ही स्थायी समाधान निकाला गया। टीवी स्क्रीन पर दिख रहे हालात इस समस्या की गवाही देते हैं। जगह-जगह पानी जमा है, सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं और सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह ठप है। बलदेव नगर जैसे क्षेत्र, जहां लोग लाखों-करोड़ों खर्च कर घर बनाते हैं और टैक्स भी अदा करते हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव सबसे बड़ा सवाल बन गया है। लोगों का कहना है कि मकान बनाने से लेकर नगर निकाय से अनुमति लेने और टैक्स जमा करने तक सब कुछ किया जाता है, लेकिन जब पानी निकासी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात आती है तो उन्हें ठगा हुआ महसूस होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जलभराव की समस्या से परेशान हैं। क्षेत्रवासी अब जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों से पूरी तरह निराश होते जा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, हर साल मानसून लोगों के लिए आफत बनकर आएगा और बलदेव नगर यूं ही बदहाल स्थिति से जूझता रहेगा। बाइट : सीता देवी ,क्षेत्र की निवासी बाइट : स्थानीय निवासी (युवक )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top