Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203390

ग्राम डरौरा में सामाजिक क्रांति:मृत्यु भोज प्रथा को पूर्णतः बंद करने का ग्रामवासियों ने लिया निर्णय

Sept 08, 2025 08:03:11
Anupshahar, Uttar Pradesh
अनूपशहर के ग्राम डरौरा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई। ग्राम में आयोजित सर्वसम्मत बैठक में ग्रामवासियों ने मृत्यु भोज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर यह तय किया कि अब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भोज या दावत का आयोजन नहीं होगा। इसके स्थान पर केवल सादगीपूर्ण रीति-रिवाज निभाए जाएंगे। यह कदम शोकग्रस्त परिवारों पर पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।इस ऐतिहासिक निर्णय को लागू करने के लिए राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रमोद भगत जी सहित गांव के 30 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सहमति दी। सभी ने इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक जारी रखने का संकल्प लिया।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAlok Kumar
Sept 08, 2025 12:32:26
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – गांव खाली कराने की धमकी से सहमे ग्रामीण, डीएम-एसपी से लगाई गुहार रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात भूमाफिया हथियारों के बल पर दे रहे धमकी, ग्रामीणों ने कहा – दशकों से बसा गांव उजाड़ने की कोशिश कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम विश्रामपुर (छोटापुरवा), मौजा मुबारकपुर लाटा, थाना रनियां के ग्रामीण इन दिनों भूमाफियाओं की धमकियों से सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि असलहों से लैस लोग लगातार गांव में पहुंचकर बस्ती खाली करने का दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित कभी लाइसेंसी तो कभी गैर-लाइसेंसी हथियार दिखाकर डराते-धमकाते हैं। गाली-गलौज करने के साथ ही महिलाओं से अभद्रता तक की जाती है। आलम यह है कि भयभीत होकर कई परिवार पलायन पर विचार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह बस्ती दशकों से आबाद है, जहां कच्चे-पक्के मकानों और झोपड़ियों में बुजुर्ग व बच्चे रहते आ रहे हैं। लेकिन अब अचानक भूमाफिया इस जमीन पर दावा ठोककर गांव उजाड़ने की साजिश रच रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम न उठाया गया तो मजबूर होकर लोग अपने पुश्तैनी घर छोड़ देंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों और महिलाओं ने प्रार्थना पत्र सौंपा है। शिकायत की गंभीरता देखते हुए एसडीएम अकबरपुर और क्षेत्राधिकारी को मौके पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बाइट – कपिल सिंह ( डीएम कानपुर देहात ) बाइट – पीड़ित ग्रामीण PTC
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 08, 2025 12:32:16
Raipur, Chhattisgarh:
मंत्री केदार कश्यप के कर्मचारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बंगले का घेराव करने का प्रयास किया। गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में मंत्री बंगले की ओर रवाना हुए। पुलिस ने उन्हें मोती बाग चौक के पास रोक लिया, जिसके चलते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति बनी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस्तीफे की जोरदार मांग करते हुए नारेबाजी की। बाइट विकास उपाध्याय, कांग्रेस
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 08, 2025 12:32:06
Mathura, Uttar Pradesh:
सोर्स--tvu 11 सर्वर-121-- इंजेस्ट-नेशनल slug--MTH FLOOD INPUT slug--MTH DRONE मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जयसिंह पुरा जैसे कई इलाकों में पानी घरों के अंदर घुस चुका है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ से प्रभावित लोग अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर हैं या उन्हें निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। कई परिवार अपने रिश्तेदारों के यहाँ जा रहे हैं, जबकि अन्य सरकारी शिविरों में शरण ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें अपने खाली घरों में चोरी होने का डर है, जिसके कारण परिवार का कोई सदस्य घर पर निगरानी रख रहा है। इस आपदा में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी फंसे हुए हैं। कुत्ते और भैंस जैसे पालतू जानवर भी पानी में फँस गए हैं। बिजली काट दी गई है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। फंसे हुए लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। वॉक थ्रू--स्टीमर टीटी--नाव में रेस्क्यू कर लाये गए लोग टीटी--स्टीमर में जी मीडिया ने लोगो को बाहर निकाला ptoc
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 08, 2025 12:31:56
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में मकान पर प्लास्टर करते वक्त पड़ोसी के घर प्लास्टर क्या गिर गया पड़ोसी ने बवाल मचा दिया। पड़ोसी पिता और उसके दो बेटों ने प्लास्टर कर रहे पड़ोसी से विवाद कर जानलेवा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। जिसमें वहां बाल बाल बच गया। विवाद और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना की शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने में पहुंचकर की है। वहीं पुलिस ने पिता और उसके दोनों बेटों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वीओ- दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज बिहार में रहने वाले मनोज सिंह भदौरिया गुरुवार की श्याम अपने घर के बाहर प्लास्टर करवा रहे थे। तभी वहां प्लास्टर का कुछ हिस्सा पड़ोसी संजय कौरव के घर पर जाकर गिर गया। प्लास्टर गिरने पर पड़ोसी संजय भड़क उठा और अपने दो बेटे अंकित कौरव, उदय कौरव के साथ पड़ोसी मनोज से लड़ने के लिए पहुंच गए दोनों पड़ोसियों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कौरव घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और मनोज को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही मनोज ने छुपा कर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज को सुन आज पड़ोस के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और फायरिंग कर रहे संजय को समझाकर शांत कराया। लेकिन संजय और उसके बेटों के द्वारा विवाद और फायरिंग करने की हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना वाले दिन मनोज ने पड़ोसी संजय की पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की। इसके बावजूद भी संजय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था तो थकहार कर मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कल श्याम पहुंचकर की और इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। वहीं पुलिस ने फरियादी मनोज की शिकायत पर आरोपी पिता संजय और उसकी दोनों बेटे अंकित उदय के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। बाइट- रोबिन जैन -CSP ग्वालियर
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 08, 2025 12:31:47
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में मरहूम मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी द्वारा व्यापारी नेता से जमीन हड़पने के केस में हुई पेशी मामले में अब्बास अंसारी के साथ 4 लोगों को होना था पेश, एक आरोपी के बरेली जेल में बंद होने की वजह से अगली तारीख 24 सितंबर तय की गई व्यापारी नेता अबू फखर खान से जमीन हड़पने का मामला बड़े बाल, डिजाइनर चश्मा और कलरफुल शर्ट में पहुंचे अब्बास समर्थकों को पिता मुख्तार अंसारी की तरह अब्बास अंसारी ने सलामी दी सदर कोतवाली में धारा 346, 342, 420 और 120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज है मामले में आरोपी अब्बास अंसारी, अनवर शहजादा, आतिफ उर्फ शरजील रजा, अफरोज है। अफरोज के बरेली जेल में बंद होने की वजह से कोर्ट में पेश नहीं हो सका, चार्ज फ्रेम की कार्रवाई टली, अब 24 सितंबर को अगली सुनवाई तय अबू फखर खान ने 2012 में जबरन रजिस्ट्री का लगाया था आरोप मुख्तार अंसारी ने जेल से दी थी धमकी, कहा घर में कोई चिराग नहीं बचेगा करोड़ों की जमीन सर्किल रेट 25 लाख में कराई गई रजिस्ट्री 20 लाख 50 हजार का 4 चेक और 4 लाख 50 हजार कैश में हुआ सौदा संयुक्त निदेशक अभियोजन आनंद कुमार पाण्डेय ने की पुष्टि माफिया डॉन और दिवंगत विधायक मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी आज गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुआ। व्यापारी नेता अबू फखर खान से धोखाधड़ी और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में यह पेशी हुई। अदालत ने चार्ज फ्रेम की कार्रवाई अब 24 सितंबर 2025 के लिए टाल दी है। दरअसल सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान अब्बास अंसारी अपने समर्थकों और वकील के साथ पहुंचे। बड़े-बड़े बाल, डिजाइनर चश्मा, जींस और कलरफुल शर्ट में अब्बास लोगों को पिता मुख्तार अंसारी की तरह सलामी देते भी नजर आए। अदालत में पेशी से पहले अब्बास अपने परिचित वकील मलिका बेगम के चैंबर में गए और उसके बाद कोर्ट रूम में उपस्थित हुए। मामले में संयुक्त निदेशक अभियोजन आनंद कुमार पांडे ने बताया कि इस केस में अब्बास अंसारी के साथ अनवर शहजादा, आतिफ उर्फ शरजील रजा और अफरोज आरोपी हैं। यह मामला क्राइम नंबर 400/2023 थाना कोतवाली सदर के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें धारा 346, 342, 420 और 120-बी आईपीसी की धाराएं लगी हैं। आज की सुनवाई में तीनों आरोपी कोर्ट में पेश हुए, लेकिन अफरोज बरेली जेल में बंद होने के कारण हाजिर नहीं हो सका। इसी वजह से चार्ज फ्रेम नहीं हो पाया। अदालत ने अगली तारीख 24 सितंबर 2025 तय की है और अफरोज को बरेली जेल से तलब करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने पूरा प्रकरण बताते हुए कहा कि यह मामला वर्ष 2012 से जुड़ा है। व्यापारी नेता अबू फखर खान ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि जब मुख्तार अंसारी लखनऊ जेल में बंद थे, तब उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी, बेटा अब्बास अंसारी और दोनों साले आतिफ-शरजील ने उन्हें लखनऊ जेल बुलाया। आरोप है कि जेल में मुलाकात के दौरान मुख्तार अंसारी ने अबू फखर खान से कहा कि रोज़ इलाके की जो बेशकीमती जमीन है, उसे उनके बेटे अब्बास के नाम कर दें। विरोध करने पर मुख्तार अंसारी ने धमकी दी कि “घर में कोई चिराग जलने वाला नहीं बचेगा।” इसके बाद अबू फखर खान पर दबाव बनाया गया और उन्हें लखनऊ ले जाकर कहा गया कि होम्योपैथिक कॉलेज के बगल की जमीन अब्बास अंसारी के नाम लिख दी जाए। जमीन की कीमत बाजार भाव से कहीं ज्यादा थी, लेकिन उसे सिर्फ सर्किल रेट पर लिखा गया। तहरीर के मुताबिक उस वक्त जमीन का सर्किल रेट 25 लाख रुपये था। इसमें से 20 लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिए और 4 लाख 50 हजार रुपये नकद दिए गए। जबकि जमीन की वास्तविक कीमत करोड़ों में थी। अबू फखर खान ने इस जबरन सौदेबाज़ी और धोखाधड़ी की शिकायत 12 अगस्त 2023 को सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी केस की सुनवाई आज गाजीपुर कोर्ट में हुई, लेकिन अफरोज की गैरहाजिरी के चलते चार्ज फ्रेम नहीं हो पाया। अब 24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। बाइट- आनंद कुमार पाण्डेय- संयुक्त निदेशक अभियोजन, गाजीपुर
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 12:31:43
Lucknow, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकडे 2 गौ तस्कर 2 मौके से फरार, तस्करी कर ट्रक से ले जा रहे 14 गौ वंशो को किया गया वरामद, आरोपियों के पास से 315 बोर के 2 देशी कट्टा व 6 जिन्दा कारतूस किये वरामद, पुलिस ने 4 लोगो के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुक़दमा, जालौन कोतवाली क्षेत्र के लोना रोड स्थिति पेट्रोल पम्प के पास का मामला।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 08, 2025 12:30:51
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है साइबर ठगी प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार विश्राम और सुरेश चंद सैनी है आरोपी आरोपी अपने बैंक खातों में लेते ठगी के पैसे ठगी के 17 लाख 75 हजार रुपए लिए खाते में पश्चिम बंगाल और गुजरात के है पीड़ित जिनसे हुई 38 लाख 35 हजार ओर छह लाख की ठगी एक टीम ठगी के शिकार ढूंढती और दूसरी टीम फर्जी पुलिस अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट करती ओर तीसरी टीम बैंक खातों में ठगी के पैसे लेकर करती केश पुलिस ने समन्वय पोर्टल से किया बैंक खातों का एनालिसिस एसपी सागर राणा के निर्देश पर बांदीकुई पुलिस की कार्रवाई दौसा की बांदीकुई थाना पुलिस ने एसपी सागर राणा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं गिरफ्तार आरोपी नांगल हरिपुरा निवासी विश्राम सैनी और सुरेश चंद सैनी है एसपी ने बताया गिरफ्तार आरोपी साइबर गिरोह के सदस्य हैं और साइबर ठगी के पैसे अपने बैंक खातों में लेते और फिर उन्हें कैश करते इसका खुलासा समन्वय पोर्टल द्वारा बैंक खातों का एनालिसिस किया गया तब सामने आया गिरोह द्वारा साइबर ठगी के लिए तीन टीम बनाई हुई है एक टीम ठगी के लिए शिकार ढूंढती तो वहीं दूसरी टीम फर्जी पुलिस अधिकारी बन लोगों को डिजिटल अरेस्ट करती और ठगी का शिकार बनाती और तीसरी टीम अपने बैंक खातों में ठगी के पैसे लेती और फिर उन्हें कैश कर ठगो तक पहुंचाती गिरफ्तार आरोपियों के जब बैंक खातों का एनालिसिस किया गया तो 17 लाख 75000 ठगी की राशि प्राप्त होना पाया गया साइबर गिरोह ने पश्चिम बंगाल और गुजरात के दो अलग-अलग पीड़ितों से करीब 44 लाख रुपए की ठगी की । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 12:30:49
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh:
अयोध्या, सिविल लाइन चौराहे पर दुकान के समाने वाहन खडे करने को लेकर परिवर्तन दल और दुकान दरों के बीच आपस में घंटों बहस बाजी चली, हालाकि इस बहस का नतीजा कुछ भी नहीं निकला।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 08, 2025 12:30:41
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0809ZMP _RJN _PROTEST _R एंकर। राजनांदगांव जिला कार्यालय के सामने पिछले 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने आज अपने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। हड़ताली कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पकौड़े और गुपचुप के स्टॉल लगाकर बेचने शुरू किए। कर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सुनने की बजाय दमनात्मक रवैया अपना रही है। हम रोज़ी-रोटी के लिए सड़क पर आ गए हैं। मजबूरी में अब हमें पकौड़े–गुपचुप बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है। यही हालत सरकार ने हमारे सामने खड़ी कर दी है।बता दें कि बीते तीन हफ्तों से अधिक समय से एनएचएम कर्मी लगातार अलग–अलग अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं। कभी सामूहिक मुंडन कर कभी भीख मांगकर ,हवन पूजान कर सड़क पर बैठकर नारेबाजी, तो कभी हाथों में तख्ती लेकर मौन प्रदर्शन। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। धरना स्थल पर कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। बाइट। 01 एन एच एम कर्मी किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 08, 2025 12:30:30
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राउमावि सियाणा बना खो-खो का सिरमौर,,,ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में परचम फहराया,,,,,,34वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में सियाणा का शानदार प्रदर्शन,,,,, राजसमंद। राजसमंद के आमेट ब्लॉक में आयोजित 34वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में विजयी परचम लहराया। बता दें कि कड़े और रोमांचक फाइनल में सियाणा ने कुचौली को 18-13 से शिकस्त दी। टीम के कप्तान निलेश गाडरी और रविंद्र सिंह सोलंकी ने अपने शारीरिक शिक्षक प्रतीक सक्सेना के मार्गदर्शन में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता जीतने के बाद विजयी ट्रॉफी विद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपी गई। इस प्रतियोगिता में हेमंत सिंह चौहान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उपलब्धि की जानकारी विद्यालय के व्याख्याता पारस जाट ने दी। विद्यालय में जीत की खबर से छात्रों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। बाइट,, पारसमल जाट,व्याख्याता जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 08, 2025 12:30:16
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। कल बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे।दीपक बैज ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में दस हज़ार से ज्यादा की भीड़ जुटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी और ये साबित करेगी कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर जनता का वोट चुरा रहे हैं।आज ईडी ने रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर नोटिस दिया है और कार्यवाही की है। ईडी की कार्रवाई पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कभी कांग्रेस दफ्तर, तो कभी विपक्षी नेताओं के घर ईडी को भेजा जाता है। प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण और दुर्ग झंडा विवाद को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि असली मुद्दों—शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है।दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया और कहा कि अब जनता खुद फैसला करेगी। कल बिलासपुर का माहौल पूरी तरह राजनीतिक होगा, जहां कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने के लिए जुटेगी।जहां वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस कितनी बड़ी भीड़ जुटा पाती है ये देखना दिलचस्प होगा। रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर 121 की दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 12:30:05
Karnal, Haryana:
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने नवीनतम प्रवेश जुलाई 2025 के बारे में एवं वार्षिक परीक्षा दिसंबर 2025 के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 08, 2025 12:17:41
Raipur, Chhattisgarh:
बिजली बिल हाफ से मुफ्त बिजली की ओर ले जाने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान को कांग्रेस ने शिगूफा बताया है.... कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा है कि लोगों के बिजली बिल दोगुने आ रहे हैं बाइट सुशील शुक्ला, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष
2
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 08, 2025 12:17:38
Raipur, Chhattisgarh:
*रायपुर* *कांग्रेस भवन पहुची ED मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान* *सुकमा कार्यालय को शराब घोटाले मामले में अटैच करने पर कहा* बीजेपी बौखला गई है.. BJP के हजारों कार्यालय है,उनपर कब कार्यवाही होगी..? लोकतंत्र को खत्म करने वाला काम कर रहे है... कांग्रेस के कोई भी कार्यक्रम के पहले ED आ जाती है.. ED सभी सीमाओं को पार करके काम कर रही है... *दुर्ग में हुए भगवा झंडे के विवाद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर कसा तंज* कहा - अपने आप को वो कह रहे है कि में नाकारा हु.. थानेदार उनकी बात नहीं सुन रहा है.. वो खुद कह रहे झंडा लगाने जाएंगे.. इस बयान से पता चलता है उनसे विभाग नहीं संभल रहा है... भूपेश बघेल ने कहा कि सबके बिजली के बिल तीन गुने तक आ रहे हैं....
3
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 08, 2025 12:17:35
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - नाबालिग हिन्दू किशोर को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार - मदरसे का प्रधानाचार्य मुजीबुर्रहमान निकला साजिश का मास्टरमाइंड - नाम बदलकर मदरसे में कराया था दाखिला - आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर दिया था मुफ्त भोजन, कपड़े और पढ़ाई का लालच - विरोध करने पर परिजनों को दी थी जान से मारने की धमकी - खड्डा क्षेत्र के एक मदरसा से जुड़ा मामला। निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर Slug: 10 साल बाद खुला धर्म परिवर्तन का राज़ एंकर:- कुशीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… जहाँ एक हिंदू परिवार की गरीबी का फायदा उठाकर मदरसे के मौलाना ने धर्म परिवर्तन करवा दिया...पीड़ित परिवार का जब पति 10 साल की सजा काटकर जेल से वापस लौटा तो उसके अपने ही परिवार का चेहरा बदला देख चौक गया... देखें रिपोर्ट। विओ:- ये तस्वीरें हैं कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव की हैं…जहाँ एक परिवार की जिंदगी ने 10 सालों में करवट बदली… और धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा हुआ..दरअसल, 10 साल पहले महेंद्र कुशवाहा एक मामले में जेल चला गया… और जब वह सजा काटकर लौटा तो अपने ही परिवार को पहचान नहीं पाया...जिस पत्नी को उसने पूजा करते देखा था… वो अब नमाज़ पढ़ने लगी थी...और उसके मासूम बेटे विपिन का नाम बदलकर मदरसे में नूर आलम कर दिया गया था...जब पीड़ित पिता महेंद्र जब अपने बेटे को खोजते-खोजते कोहरगड्डी स्थित मदरसे पहुँचे तो हैरान रह गए...मदरसे के मौलाना मुजबुर्रहमान ने बेटे को अपने कब्जे में रखा हुआ था…और जब पिता ने बेटे को माँगना चाहा तो मारपीट पर उतारू हो गया...जिसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की,पिता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले मदरसे के प्रधानाचार्य मुजबुर्रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस अब हर पहलू की जांच में जुट गई है। बाइट- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top