Back
Mpnews पंजाब में प्राकृतिक आपदा से लाखों लोग बेघर, मंदसौर में राहत के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है
Mandsaur, Madhya Pradesh
मंदसौर, पंजाब में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण लाखों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में लोगों के घर, ज़मीन और ज़रूरी सुविधाएँ पूरी तरह तबाह हो गई हैं। हालात को देखते हुए मंदसौर शहर में जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया गया है।पंजाब में हालात बेहद खराब हैं। हमने तय किया है कि जितना हो सके, हम मदद पहुँचाएँगे। जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
मासूम प्रिंस लापता होने के बाद सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के जंगल,झाड़ी और बागीचों की ड्रोन कैमरे से तलाशी ली। वहीं,स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाबों में भी बच्चे की खोज जारी है।अड्डा चौकी प्रभारी मनीष तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग करें और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 08, 2025 12:49:39Delhi, Delhi:
प्राकृतिक आपदा को झेल रहे पंजाब के लिए समाज सेवी गुरु चरण सिंह राजू एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बबर ने समाज के साथ मिलकर गुरदासपुर जिले में भेजी राहत सामग्री राहत सामग्री में जहां त्रिपाल मच्छरदानी या बिस्कुट के पैकेट सूखा दूध ऑडोमोज दवाइयां शामिल है तो वही भैंस पशुओं के लिए चारा भी शामिल है समाजसेवी गुचंद सिंह राजू ने कहा कि हमारे क्षेत्र की संगत के साथ मिलकर हम गुरदासपुर के सबसे प्रभावित गांवों को सेवा के लिए चंगे उसे गांव में त्रासदी से परेशान लोगों की सभी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करेंगे श्री राजू ने कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें हमेशा सेवा का मार्ग ही दिखाया है जिस मार्ग पर चलकर हम हर परिवार तक पहुंचाने का प्रयास कर सभी परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे वहीं सुखविंदर सिंह बबर ने कहा की दशमपिता ने सिख कोम को सजाया है हमारे खून में केवल सेवा है देश के किसी कोने से लेकर देश के भर सीरिया तक सिख पहुंचा है पंजाब की धरती ने देश को सब कुछ दिया है आज हर एक व्यक्ति पंजाब के लिए केवल सेवा के लिए खड़ा है ।
3
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 08, 2025 12:49:30Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानो ने आज रैली निकाल कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। झा उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए फसलों के खराबे का उचित मुआवजा, खाद-बीज की कालाबाजारी पर रोकने, उचित मूल्य पर खाद-बीज उपलब्ध कराने, बिजली कटौती को रोकने की मांग की।
बाइट –प्रेमचंद, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ
2
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowSept 08, 2025 12:49:17Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास बड़ा लैंडस्लाइड मार्ग हुआ बंद।।
पहाड़ी से भरभरा कर सड़क पर गिरा भारी मलवा,चारों तरफ उड़ा धूवें का गुब्बार।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ फसे वाहन एवं लोग।।
मार्ग बंद होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें।।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 08, 2025 12:49:06Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- पड़ोसी देश नेपाल में यूथ प्रदर्शन में 16 लोगों की हुई मौत के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ पैदल गश्त बढ़ाने,विशेष चेकिंग अभियान चलाने की निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी देवी पाटन रेंज अमित पाठक द्वारा बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों और एसएसबी के अधिकारियों से बात करके तत्काल प्रभाव से लागू करने की निर्देश दिए हैं। बलरामपुर, श्रावस्ती, और बहराइच यह तीनों ऐसे जिले हैं जो पड़ोसी देश नेपाल से सटे हुए हैं। यहां की लगभग 243 किलोमीटर की खुली सीमा है जिसकी एसएसबी के जवानों और स्थानीय पुलिस द्वारा निगरानी की जाती है। बलरामपुर में 21,श्रावस्ती में 16,बहराइच में 36 चेकपोस्ट है। तत्काल यहां पर चेकिंग और विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है आने-जाने वाले लोगों की विशेष तौर पर जांच की जा रही है उनके आधार कार्ड चेक किया जा रहे हैं इसके बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है। गोंडा देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक ने ZEE MEDIA संवाददाता से फोन पर बात करते हुए कहा कि नेपाल में जो भी घटनाक्रम हो रहा है। उसको लेकर के हम लोग पूरी तरीके से हाई अलर्ट है नेपाल के एक-एक घटनाक्रम पर हम लोगों की नजर है। बलरामपुर श्रावस्ती और बहराइच में बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी करने के साथ पैदल गश्त बढ़ाने और चेकिंग विशेष रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी भारत और नेपाल की सीमा जो देवी पाटन मंडल से जितने भी जिले सटे हुए हैं वहां पर नहीं सील की गई है।
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 08, 2025 12:48:56Hanumangarh, Rajasthan:
पुलिस कि नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाई
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे DST टीम,हनुमानगढ़ और रतनगढ़ पुलिस ने 7 किलो 455 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हनुमानगढ़ पुलिस मे तैनात पुलिस कर्मियों कि सूचना पर चूरू जिले के भोजासर गांव के पास रतनगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर ये बड़ी कार्रवाई है,माना जा रहा है कि राजस्थान मे MD ड्रग्स बरामदगी कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है,खास बात ये कि हनुमानगढ़ पुलिस करीब दो माह से इस ड्रग्स रेक्ट पर नजर रखे हुईं थी,बरामद एमडी ड्रग्स कि कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही,वही इस मामले मे रतनगढ़ थाने मे मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 08, 2025 12:48:41Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 08-09-2025
SLUG - NDA_SAMMELAN
A.INTRO - जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया है। सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने सभी लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए तेजस्वी यादव को अंधकार का युवराज करार दिया। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में बिहार अंधकार में डूबा हुआ था, जबकि एनडीए की सरकार ने सूबे में विकास का नया अध्याय लिखा है। उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिस हाईवे और सड़कों का निर्माण एनडीए की सरकार ने कराया, आज तेजस्वी यादव उसी सड़क पर डांस की प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि राजद नेता विकास की राजनीति की बातें जरूर करते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि वे विकास की दिशा में पूरी तरह अपरिपक्व साबित हुए हैं। विजय सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने गांव-गांव तक सड़क, बिजली और अन्य सुविधाओं का जाल बिछाकर जनता की जिंदगी आसान बनाई है। यही कारण है कि आज बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है और युवाओं को रोजगार एवं अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एनडीए की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं और विपक्ष की भ्रामक राजनीति का करारा जवाब दें। वही राजद सांसद सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को ब्रेन डेट कहने के सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव राजनीति के अंतिम पायदान पर हैं और राजद उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर गौरवान्वित हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं, शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। यही सोच राजद को खत्म करेगी। सम्मेलन में मौजूद भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मगध क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों में से 20 पर महागठबंधन का कब्जा है, फिर भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।जयंत राज ने कहा कि वर्ष 2025 में एनडीए का लक्ष्य 225 सीटें जीतने का है और कार्यकर्ता पूरे उत्साह से इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार महागठबंधन को 20 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद 6 सीटें जीतना भी उनके लिए मुश्किल होगा।
Byte - विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम
जयंत राज,मंत्री,बिहार सरकार
0
Report
VKVishal Kumar
FollowSept 08, 2025 12:48:28Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में सहरसा विधानसभा में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. स्थानीय स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में NDA के कई नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए. सम्मेलन में मुख्य रूप से विजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार, स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा, जेडीयू विधायक गूँजेश्वर साह सहित अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं उन्होंने गीत गाते हुए कहा कि 15 साल पहले नीतीश कुमार का राज था आज भी है और कल भी रहेगा. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आपलोग वोटकटवा पार्टी से सचेत रहिएगा. अबकी चुनाव में एकबार फिर से nda की सरकार बनेगी और इसबार 225 सीट से भी ज्यादा सीट आएगी.
SPEECH....1 - दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी.
SPEECH....2 - दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी.
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 08, 2025 12:48:15Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में बीती देर शाम एम ए की छात्रा की हत्या बड़ी बेरहमी से कर दी गई है । यह घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव की है यहां बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने रौशन मिश्रा की भांजी प्रिया कुमारी की धारदार हथियार से गला रेत के हत्या कर दी इससे पूर्व 17 जुलाई को मृतिका के मौसेरे भाई की भी इसी गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतका अपनी मां के साथ अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही थी ।साथ ही उसकी मौसी भी अपने भाई के घर पर ही रहती है।इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है । पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है सीतामढ़ी पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को पारिवारिक विवाद बता रही है।
बाइट - सुनीता कुमारी डीएसपी पुपरी
0
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 08, 2025 12:47:59Anuppur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
ब्रेकिंग न्यूज़
वेंकटनागर पुलिस चौकी अन्तर्गत खड़े ट्रक मे लगी आग
अनूपपुर जिले के वेंकटनागर पुलिस चौकी अन्तर्गत खड़े
ट्रक में लगी देखते ही देखते ट्रक में लगी आग धू धू कर जला ट्रक,वेंकटनगर पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर कैलाश ढाबा के पास की घटना पुलिस कर रही हैं जांच आग लगाई गई या अपने आप लगी कयास जारी
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
OTOP TIWARI
FollowSept 08, 2025 12:47:45Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
SECL वर्कशॉप से चोरी मामले में 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,,
2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी,,
आरोपियों से पीटी बॉक्स, एसडीएल मशीन बेयरिंग, इलेक्ट्रिकल तांबा सहित चोरी का समान किया गया जप्त,,
जप्त सामान की कीमत लगभग 5 लाख रुपए,,
4 सितंबर को भटगांव 3–4 SECL खदान से हुई थी चोरी ,,
भटगांव पुलिस की कार्रवाई,,
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 08, 2025 12:47:32Delhi, Delhi:
संजीव झा, आप विधायक TT
मुख्यमंत्री मंत्री या विधायक जब बनता है तो शपथ लेता है एक संवैधानिक व्यवस्था है संवैधानिक व्यवस्था से संचालन होता है मुख्यमंत्री की बैठक में उनके पति बैठकों में भाग लेते हैं, इससे यह सामने आता है कि रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है फुलेरा की पंचायत चल रही है। 7 महीने में दिल्ली के लोग परेशान हैं जिस संविधान की शपथ ली जाती है और जिस पद पर बैठे हैं उसका मान रखना चाहिए।
बीजेपी एक भी फोटो ऐसा दिखा दे जहां जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे तो साथ बैठकर सुनीता केजरीवाल बैठक ले रही हो। दिल्ली को पता है किस तरह से कांग्रेस की सरकार के समय मिसयूज हुआ था।
राहुल गांधी नेता विपक्ष है राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस हैं पंजाब में विपक्ष में है अगर राहुल गांधी खड़े होते पंजाब में तो उनकी पार्टी खड़ी होती लोगों को भरोसा होता कि सरकार और विपक्ष दोनों साथ में हमारे साथ हैं। इतनी बड़ी विपदा में कांग्रेस नदारद देखी। यह किस मुंह से पंजाब में चुनाव के दौरान जाएंगे।
बीजेपी में इंसानियत और मानवता नहीं है आप विधायकों ने अपनी सैलरी पंजाब में आई विपदा के लिए दी है, दिल्ली सरकार ने भी मदद की उसके लिए धन्यवाद, लेकिन उसकी आड़ में आप गंदी राजनीति करेंगे यह इनको नहीं करना चाहिए।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 08, 2025 12:47:23Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- मुरैना न्यायालय में मचा हड़कंप,
मुरैना न्यायालय परिसर में अवैध हथियार कट्टा लेकर पहुंची महिला,,
महिला कपड़ों में छुपाकर अंदर ली जा रही थी अवैध हथियार कट्टा,,
पति से पारिवारिक विवाद के चलते बयान देने न्यायालय में पहुंची थी महिला,,
पुलिस कांस्टेबल महिला ने भी मुश्किल मेल से छुड़ाया अवैध हथियार कट्टा,,
पुलिस सतर्कता से मुरैना न्यायालय परिसर में बड़ा हादसा होने से टला,,
घटना की सूचना पर न्यायालय पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस,,
महिला को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची पुलिस, ,
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 08, 2025 12:46:50Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में समाधान आनलाईन अन्तर्गत 12 जिलों के चिन्हित प्रकरणों में आवेदकों से चर्चाकर उनकी शिकायतों का समाधान कराया।
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 08, 2025 12:46:42Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@ PantVinay
जयपुर
ATS की बड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन डेविल लॉयन और ऑपरेशन टंडन चला दबोचे दो इनामी बदमाश
25–25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
शैलेंद्र सिंह और ऋषिराज को किया गिरफ्तार
सर्वोदय कॉपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर करोड रुपए की ठगी करने के मामले में
पिछले 8 साल से फरार चल रहे थे दोनों आरोपी
दोनों आरोपी अपनी पहचान छुपा झोटवाड़ा में होम्योपैथी डॉक्टर बन काट रहे थे फरारी
IG विकास कुमार के निर्देशन में हुई कार्रवाई
0
Report