Back
Durgesh Sharma
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर रेलवे स्टेशन का कार्य अमृत योजना के तहत प्रगति पर

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 18, 2024 10:13:15
Mandsaur, Madhya Pradesh:

अमृत योजना के तहत मंदसौर रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जा रहा है जिसका काम तेजी से जारी है। टिकट खिड़कियां बन चुकी हैं और टाइल्स का काम पूरा हो गया है। बाहर का कार्य अगले 2 महीनों में समाप्त होने की उम्मीद है जबकि रेलवे पटरी का काम 2025 तक पूरा होने की संभावना है। मजदूरों द्वारा दिन-रात काम किया जा रहा है ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

0
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में अनंत चतुर्दशी पर 60वां भव्य चल समारोह

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 18, 2024 05:34:35
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री द्विमूखी चिंताहरण गणपति मंदिर में जिला कलेक्टर अदिति गर्ग और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने गणपति जी की पूजा अर्चना कर 60वें भव्य चल समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में 15 भव्य और आकर्षक झांकियां तथा 8 अखाड़े निकाले गए। जगह-जगह पर निशुल्क खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया गया।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर के वार्ड 36 में पानी की पाइप फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 17, 2024 10:49:36
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर शहर के वार्ड क्रमांक 36 में पानी की टंकी का पाइप फट गया है जिससे हजारों लीटर पानी का नुकसान हो रहा है। वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर पालिका को सूचना देने के बावजूद पाइपलाइन की मरम्मत आज अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन के कारण नहीं हो पा रही है। इसके चलते पानी की बर्बादी जारी है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में गणेश विसर्जन के लिए 22 कैंप लगाए गए

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 17, 2024 10:12:44
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर पालिका द्वारा 22 कैंप लगाए गए हैं, ताकि लोग गणेश प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित न करें। सभी गणेश प्रतिमाओं को एक साथ विसर्जित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर इन कैंपों के माध्यम से लोगों को सुविधा दी गई है जिससे किसी दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 17, 2024 09:42:09
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर जिला चिकित्सालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के मौके पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र पर जेनेरिक दवाइयां उचित दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे आम जनता को सस्ती और प्रभावी दवाएं मिल सकें। उद्घाटन समारोह में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, अन्य जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

2
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर के बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर पर महा आरती का आयोजन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 17, 2024 05:48:04
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर पर शाम 7 बजे महा आरती का आयोजन किया गया। दिन में जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ने के बाद सर्व हिंदू समाज ने इस महा आरती का आयोजन किया। हजारों भक्तों ने इस आरती में भाग लिया।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में ग्राम पंचायत सुरी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 17, 2024 05:45:36
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के ग्राम पंचायत सुरी के ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पंचायत सचिव ने मंदिर निर्माण के लिए आवंटित राशि को बिना किसी जानकारी के निकाल लिया। ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ जांच की मांग की है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में भारतीय किसान संघ ने सोयाबीन के भाव बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 16, 2024 12:07:59
Mandsaur, Madhya Pradesh:

आज भारतीय किसान संघ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें सोयाबीन के भाव बढ़ाने सहित कई अन्य मांगों का उल्लेख किया गया। ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी से तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 16, 2024 11:57:55
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया जिससे तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां जमा हो गए और मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही SP अभिषेक आनंद और एडिशनल एसपी गौतम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। जिला कलेक्टर और SP ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस का आयोजन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 16, 2024 09:18:44
Mandsaur, Madhya Pradesh:

ईद मिलादुन्नबी, जिसे ईद ए मिलाद के नाम से भी जाना जाता है, इस्लाम धर्म में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस खास इस्लामी त्योहार पर मुस्लिम समुदाय ने विशेष प्रार्थनाएं, समारोह और जश्न मनाए। लोग मस्जिदों में जाकर प्रार्थना की और पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया। इसी उपलक्ष्य में आज शहर में एक भव्य जुलूस निकाला गया, जो प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई 5वीं जिला स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 15, 2024 10:45:55
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में आज 5वीं जिला स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कई बच्चे भाग लेने पहुंचे और उन्होंने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे जिला स्तर से राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। मार्शल आर्ट न केवल शारीरिक विकास के लिए लाभकारी है, बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में 32वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 15, 2024 10:38:45
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में 32वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के जिलों से बच्चे भाग लेने पहुंचे। क्षेत्रीय लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। बच्चों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। आयोजनकर्ता हिम्मत डांगी ने बताया कि वर्तमान में जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, और आने वाले समय में मंदसौर जिले को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में चिंता हरण गणपति मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 15, 2024 09:30:10
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतर्गत आज कागदीपूरा स्थित 1000 वर्ष पुराने चिंता हरण गणपति मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा चिंता हरण गणेश उत्सव समिति द्वारा किया गया, जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे और महाप्रसादी का लाभ लिया। समिति ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महाप्रसादी का लाभ लेने की अपील की।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में गणेश जी को सांवरिया सेठ के रूप में विराजित किया गया, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 15, 2024 06:45:22
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर शहर के किला रोड पर गणेश जी को सांवरिया सेठ के रूप में विराजित किया गया है। स्थानीय युवकों ने पिछले दो माह की मेहनत से गणेश जी को सांवरिया सेठ का रूप दिया और नोटों से उनका श्रृंगार किया। इसके साथ ही, आकर्षक झांकी भी बनाई गई है। इस विशेष झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। युवकों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से गणेश जी को अलग-अलग रूप में बिठाया गया है, जिससे हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाया ईद मिलादुन्नबी, विशाल चल समारोह आयोजित

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 15, 2024 06:19:53
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में बोहरा समाज ने आज ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक विशाल चल समारोह निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बोहरा स्कूल पहुंचा। समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बोहरा समाज ने इस पर्व के मौके पर जिलेवासियों को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं भी दीं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में धूमधाम से मनाया गया ढोल ग्यारस, 51 बेवाण के साथ प्रमुख मार्गों पर जुलूस

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 14, 2024 11:24:47
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर जिले और अंचल में ढोल ग्यारस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। दोपहर 2 बजे, शहर के सभी मंदिरों से बेवाण विश्वपति शिवालय पर एकत्रित होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस शाम तक पशुपतिनाथ मंदिर, शिवना घाट पर पहुंचेगा, जहां बेवाण और शिवना मैया की आरती गंगा की तर्ज पर की जाएगी। धर्म प्रेमी जनता से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। आयोजन में 51 बेवाण पर सवार होकर भगवान की शोभायात्रा निकाली गई, जो शहरवासियों के लिए एक खास धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव था।

2
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में नगर पालिका और यातायात पुलिस ने सड़कों से अतिक्रमण हटाया

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 14, 2024 10:13:41
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में नगर पालिका और यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए सामूहिक कार्यवाही की। आज नगर पालिका और यातायात टीम ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों से अतिक्रमण हटाने की अपील की और सड़कों पर फैले सामान को जप्त किया। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई, जिससे कि शहर की सड़कों पर यातायात और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनी रहे।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में हिंदी दिवस के अवसर पर जन जागरण रैली का आयोजन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 14, 2024 10:06:48
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने जन जागरण रैली का आयोजन किया। हिंदी दिवस की शुरुआत 1953 में हुई थी, जब संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया था। आज का दिन हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रकट करने और उसकी व्यापकता को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शहर के जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 14, 2024 09:35:31
Mandsaur, Madhya Pradesh:

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज शहर के जिला चिकित्सालय के IP6 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी टीबी मरीजों को बुलाकर उन्हें जानकारी दी गई और प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा पौष्टिक आहार के बैग वितरित किए गए।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में नेशनल लोक अदालत में छूट के बावजूद आमजन को परेशानियों का सामना

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 14, 2024 09:32:15
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर शहर में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें संपत्ति कर, समेकित कर आदि पर छूट दी जा रही है। हालांकि, आमजन घंटों लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आने और सर्वर डाउन या कंप्यूटर खराब होने की शिकायत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में नेशनल लोक अदालत का क्या लाभ है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में मध्य प्रदेश HUMAN RIGHTS आयोग के 30वें स्थापना दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 13, 2024 09:56:48
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में नगर पालिका सभागार में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के 30वें स्थापना दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, शहर के विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर, जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, जिला एसपी अभिषेक आनंद और नगर पालिका के पार्षद गण एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यशाला में नगरीय सुशासन और मानव अधिकार पर चर्चा की गई।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर के पिपलिया मंडी वार्ड 5 के निवासियों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 13, 2024 09:54:34
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के पिपलिया मंडी नगर में बुधवार को वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने मनासा मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया, मांग की गई कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आज, प्रभावित क्षेत्रवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले को वापस करने की मांग की।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील मार्गों और चौराहों का निरीक्षण किया

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 13, 2024 05:09:17
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर पुलिस ने आगामी त्योहारों जैसे डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन के मद्देनजर शहर के संवेदनशील मार्गों और चौराहों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में पुलिस ने बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौक, घंटाघर, मंडी गेट, प्रतापगढ़ पुलिया, नयापुरा और कंट्रोल रूम पर फ्लैग मार्च निकाला। इस कदम से पुलिस ने शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में पुलिस कंट्रोल रूम पर हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन, चोरियों के हुए खुलासे

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 12, 2024 11:54:59
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर पुलिस थाना सिटी कोतवाली व थाना वायडी नगर पुलिस की वाहन चोर गैंग के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 आरोपी को गिरफ्तार कर 09 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की। पुलिस द्वारा डकेती की योजना बनाते हुए 04 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर 06 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की। आरोपीयों से कुल 15 मोटर मोटरसाईकिल किमती 10,05,000/- रुपये ज़प्त किए गए। 

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा गांधी चौराहे पर दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 12, 2024 09:38:01
Mandsaur, Madhya Pradesh:

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा ने आज गांधी चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया। मोर्चा का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को समाप्त करने और अल्पसंख्यकों को देने की बात की थी। इसके साथ ही, वीडी शर्मा के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप भी लगाया गया। पुतला दहन के दौरान नारेबाजी की गई।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में गणेश उत्सव की धूम, भक्तों ने की महाआरती और झांकियों का आनंद

Durgesh SharmaDurgesh SharmaSep 12, 2024 06:33:29
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम जारी है। भक्तजन शाम होते ही पंडालों में एकत्रित होकर गणेश जी की पूजा-अर्चना और महाआरती करते हैं, साथ ही सुख-समृद्धि की कामना कर महाप्रसादी ग्रहण करते हैं। हर गली-मोहल्ले में सजाई गई विशेष झांकियां भी भक्तों को आकर्षित कर रही हैं जिन्हें देखने के लिए रात में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

1
Report