खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का किया गया निरीक्षण
मंदसौर शहर के खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का आज नगर पालिका एवं समाज जनों द्वारा निरीक्षण किया गया। 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गईगई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम देवी गुर्जर, वार्ड पार्षद भावना पमनानी एवं नामदेव समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और समाज जान उपस्थित रहे।
विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पत्र आज खोले गए राशि की गणना जारी
विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पात्र आज 40 दिनों बाद खोले गए। दान पात्र से प्राप्त राशि की गणना शुरू हुई जो कि लगभग दो दिनों तक चलेगी। अभी तक 7 दान पात्र खोले जा चुके हैं जिसमें से लगभग 7 लाख रुपए की गणना हो चुकी है। बाकी राशि की गणना शाम 5:00 बजे तक होगी। बाकी के दान पात्र कल खोले जाएंगे, मौके पर नायब तहसीलदार, बैंक के अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
बारिश का दौर खत्म होते ही शहर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य प्रारंभ
बारिश का दौर खत्म होने पर अब नगर पालिका द्वारा मंदसौर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है जो की 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। कड़ी शटर लगाने से जो आगे से पानी की आवक हो रही है उसको रोक दिया गया है। जिससे कि शहर की जनता को पूरे साल भर पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
12 अक्टूबर को कॉलेज ग्राउंड में होगा विशाल रावण दहन, आज प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण
मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति का हंगामा
मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा किया। जिले भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे और आवेदन भी दिए थे। जब उस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई, तो उसने हंगामा कर दिया, जिससे कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया।
मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी, प्रतिमा की रंगाई-पुताई शुरू
मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी तेज हो गई है। नगर पालिका ने दशहरे से चार दिन पहले रावण की प्रतिमा की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया है, जो 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन से पहले पूरा किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण का दहन खानपुरा में किया जाएगा, जिससे शहर में उत्सव का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना हुआ है।
मंदसौर में अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में दी ज्ञापन, मांगे न पूरी होने पर अनशन की चेतावनी
मंदसौर में आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की इकाई ने कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे पूरे मध्य प्रदेश में आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ ने प्रशासन को इस स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकता।
मंदसौर मंडी में मूंगफली की बंपर आवक, भाव कम मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की बंपर आवक हुई, लेकिन कम भाव मिलने के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने शुभ मुहूर्त में नीलामी के लिए पहुंचने के बावजूद असंतोष व्यक्त करते हुए चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर वायडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, और मंडी प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की। किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया, जिससे नीलामी प्रक्रिया को पुनः शुरू किया गया।
नालछा माता मंदिर मे एक अनोखा स्थल, भक्तों की भारी भीड़ ने की पूजा
नालछा माता मंदिर, दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां बाबा भैरव और भवानी एक ही गादी पर विराजमान हैं। माता नालछा की प्रतिमा दिनभर तीन रूपों - बाल्यवस्था, युवावस्था, और वृद्धावस्था - में दिखाई देती है। मंदसौर की आराध्य देवी मानी जाने वाली मां नालछा के दरबार में नवरात्रि के अवसर पर रविवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने आरती में भाग लिया और सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदसौर में नवरात्रि के दौरान महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी की शुरुआत
मंदसौर में नवरात्रि पर्व के मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी को कोतवाली थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पेट्रोलिंग का उद्देश्य नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह और अन्य अधिकारी संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते रहेंगे।
शिवसेना ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, 3 सूत्रीय मांगें की
मंदसौर में शिवसेना ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों के साथ तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों को अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने, सोयाबीन का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने और गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की गई। शिवसेना ने इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
मंदसौर की कृषि मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक, किसानों में नाराजगी
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक हुई है, लेकिन कम भाव मिलने से किसान निराश हैं। 4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव को देखते हुए किसानों का कहना है कि उनकी लागत भी नहीं निकलती। मौसम की मार के साथ-साथ मंडी में कम कीमतें मिलने से किसान परेशान हैं और उनकी नाराजगी स्पष्ट है।
अफजलपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर जिले की अफजलपुर पुलिस ने SP अभिषेक आनंद के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए क्रेटा कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 1 क्विंटल 43 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा 7 काले कट्टों में बरामद किया। लगभग 10 लाख रुपये की क्रेटा कार भी जप्त की गई। एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया जबकि पकड़ा गया तस्कर राजस्थान का रहने वाला है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
मंदसौर में जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फरार चार की तलाश जारी
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने 2 अक्टूबर 2024 को हाईवे रोड स्थित रजवाड़ी ढाबे के संचालक पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसी मामले में नई आबादी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के साथ चार अन्य लोग भी शामिल थे जो फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मंदसौर में नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर ठेले वालों ने उठाए सवाल
मंदसौर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज जिला चिकित्सालय के बाहर से ठेले वालों को हटाया गया। ठेले वालों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका एकतरफा कार्रवाई कर रही है और उन्होंने मांग की कि सामने की लाइन में लगे ठेलों को भी हटाया जाए, साथ ही नगर पालिका के गेट के बाहर स्थित ठेलों को भी हटाना चाहिए। इस मुद्दे पर नगर पालिका कर्मचारी और ठेले वालों के बीच जमकर बहस हुई।
मंदसौर में गंदगी के ढेर में दवाई का छिड़काव, नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मंदसौर में जहां एक तरफ पूरे शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, वहीं नगर पालिका द्वारा डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए वार्डों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि दवाई का छिड़काव गंदगी के ढेर के ऊपर किया जा रहा है जबकि गंदगी को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। ऐसे में सवाल उठता है कि नगर पालिका मलेरिया और डेंगू से शहर को कैसे बचा पाएगी।
मंदसौर में 71 फीट के रावण का होगा दहन, मेघनाथ व कुंभकरण के भी होंगे 31-31 फीट के
मंदसौर शहर में इस वर्ष भी कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले लगभग तैयार हो चुके हैं, जिनमें रावण 71 फीट और कुंभकरण व मेघनाथ 31 फीट के बनाए जा रहे हैं। यह जानकारी आगरा से आए कारीगरों ने दी। रावण दहन समारोह आज से 9 दिन बाद कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा गरबा के लिए माता रानी की 51 तस्वीरों पर हुआ वितरण
आज नवरात्रि के प्रथम दिन जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा गांधी चौराहे पर गरबा पांडालों के लिए माता रानी की 51 तस्वीरों का वितरण किया गया। जिले भर से भक्तों द्वारा पहले से ही अपना पंजीयन करा लिया था। उन्हीं गरबा पांडालों के लिए आज पूजा पाठ और आरती के पश्चात 51 तस्वीरों का वितरण किया गया ताकि सभी भक्त 9 दिनों तक माता रानी की आराधना कर सके।
मंदसौर में नागरिक मंच का शुभारंभ, संभाग बनाने के लिए 11 लाख पोस्टकार्ड अभियान
मंदसौर में आज गांधी चौराहे पर नागरिक मंच का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य मंदसौर को संभाग बनाने की मांग को बढ़ावा देना है। इस मंच के तहत नागरिकों से अधिक से अधिक पोस्टकार्ड लिखवाए जा रहे हैं, जिसमें मंदसौर को संभाग बनाने की अपील की जा रही है। नीमच, जावरा और पूरे मंदसौर जिले से 11 लाख पोस्टकार्ड लिखवाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मंदसौर को जल्द ही संभाग का दर्जा मिल सके।
मंदसौर भाजपा ने गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, स्वच्छता अभियान चलाया
मंदसौर में भाजपा ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौराहे पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत माता चौराहे पर सफाई की गई, और सभी से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर और भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंदसौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
मंदसौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका सभागृह में अभियान का समापन हुआ। इस अवसर पर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया, जहां उन्हें पुष्पमाला पहनाकर नगर पालिका द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील भी की गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ समेत जनप्रतिनिधि और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंदसौर में सर्वपितृ अमावस्या पर शिवाना के घाट पर विधि विधान से हुआ पितरों का तर्पण
हर साल श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है। पंचांग के अनुसार, 2024 में श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर को भादो महीने की पूर्णिमा से शुरू हुआ और 2 अक्टूबर को अमावस्या तक रहा। आज शिवाना के घाट पर सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर पितरों का तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान किया गया। दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह अनुष्ठान किया गया। मान्यता है कि इस महान अनुष्ठान के बिना पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है।
मंदसौर के नालछा माता मंदिर में नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू
मंदसौर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है। इसी के तहत शहर के अति प्राचीन नालछा माता मंदिर में तैयारियाँ जोरशोर से की जा रही हैं। मंदिर को पूर्ण रूप से सजाया जा रहा है और भक्तों की सुविधा के लिए टेंट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि दर्शन में कोई असुविधा न हो। 3 अक्टूबर को सुबह 6:15 बजे घट स्थापना होगी और 8:30 बजे आरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने यह जानकारी दी है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहेगा।
मंदसौर के वार्ड 31 में कुत्तों के आतंक से परेशान क्षेत्रवासी, जताया विरोध
शहर के वार्ड क्रमांक 31 के क्षेत्रवासी गाय और कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। इसी मुद्दे पर आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि गाय और कुत्ते सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। इसके अलावा, जब वे आपस में लड़ते हैं, तो वाहनों को नुकसान होता है और छोटे बच्चे भी उनकी चपेट में आ सकते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका से इन जानवरों को पकड़ने की मांग की है।