Back
Durgesh Sharma
Mandsaur458001blurImage

नईआबादी पुलिस ने मोबाइल टावर उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश

Durgesh SharmaDurgesh SharmaNov 06, 2024 16:59:24
Mandsaur, Madhya Pradesh:

नईआबादी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरणों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये का चोरी किया गया माल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपियों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित 47 स्थानों से मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी करना कबूल किया है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

पशुपतिनाथ मेले में व्यापारियों का हंगामा, नगर पालिका पर लगाए आरोप

Durgesh SharmaDurgesh SharmaNov 05, 2024 12:40:21
Mandsaur, Madhya Pradesh:

विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ का मेला जल्द ही शुरू होने वाला है और यूपी और राजस्थान के व्यापारी मेले में अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बार व्यापारियों ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार विरोध किया। उनका कहना है कि जहां वे हर साल दुकान लगाते थे, इस बार वह स्थान नगर पालिका द्वारा किसी और को दे दिया गया है। व्यापारियों का कहना है कि वे निर्धारित शुल्क देने को तैयार हैं लेकिन वे अपनी पुरानी जगह पर ही दुकान लगाना चाहते हैं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

खाद की कमी से परेशान किसान, हर दिन मंदसौर केंद्र से मिल रहे सिर्फ दो कट्टे

Durgesh SharmaDurgesh SharmaNov 04, 2024 13:54:16
Mandsaur, Madhya Pradesh:

नई फसल की बुवाई शुरू होने पर किसानों को खाद की आवश्यकता है, लेकिन गांव में खाद उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मंदसौर के भंडारण केंद्र पर जाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वहां एक बार में केवल दो कट्टे खाद दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना पूरा दिन इसी में लगाना पड़ रहा है। इससे उनका समय बर्बाद हो रहा है और अन्य काम भी नहीं कर पा रहे हैं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

रामघाट बांध के ऊपर से निकला पानी, रोकने के लिए नगर पालिका ने तेज किए प्रयास

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 25, 2024 09:30:12
Mandsaur, Madhya Pradesh:

रामघाट बांध पर अचानक पानी का स्तर बढ़ने से बांध के ऊपर से पानी निकलने लगा। नगर पालिका ने पहले ही पानी को रोकने के लिए रामघाट पर शटर लगाए थे और मिट्टी डाली थी, लेकिन बढ़ते पानी के दबाव के कारण मिट्टी बह गई। अब नगर पालिका कर्मचारी लगातार मिट्टी डालकर पानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार मिट्टी पानी के साथ बह चुकी है, फिर भी पानी को रोकने की कोशिश जारी है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजयपुर में किया भव्य रोड शो, भाजपा की शक्ति प्रदर्शन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 24, 2024 10:29:04
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सीएम ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विजयपुर नगर में सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक भव्य रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की। इस रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिससे भाजपा ने विजयपुर में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, त्योहारों को देखते हुए सख्ती

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 23, 2024 09:51:30
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग ने शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे सड़क पर सामान न फैलाएं, अन्यथा उनका सामान जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही बाजार में खरीदारी करने वाले वाहन चालकों को भी समझाया गया कि वे अपने वाहन साइड में खड़े करें, अन्यथा यातायात विभाग उनके वाहन जप्त कर लेगा। सभी को यातायात बाधित न करने की हिदायत दी गई।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही, त्योहारों को लेकर सख्ती

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 23, 2024 09:46:45
Mandsaur, Madhya Pradesh:

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग द्वारा बाजारों से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सड़क पर सामान न फैलाएं, अन्यथा उनके सामान जब्त कर लिए जाएंगे। कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। खरीदारी करने आए वाहन चालकों को भी समझाया गया कि अपने वाहन साइड में रखें अन्यथा यातायात विभाग द्वारा उनके वाहन जप्त कर लिए जाएंगे। सभी को निर्देश दिए गए कि यातायात बाधित न करें।

0
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में वाजिब दाम की मांग को लेकर किसानों ने जताया आक्रोश, लगाए भारत माता की जय के नारे

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 21, 2024 14:56:39
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर की कृषि उपज मंडी में दूर-दूर से अपनी फसल लेकर आए किसानों ने आज सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे वे परेशान हैं। आक्रोशित किसानों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए और कहा कि उनकी आवाज सरकार को सुननी पड़ेगी।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 21, 2024 14:30:30
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 20, 2024 13:02:41
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में सिख पंथ के चतुर्थ गुरु श्री रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया। उनके उपदेश आज भी जनमानस में असीम भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करते हैं। भेदभाव से मुक्त समाज और मानवता की सेवा के लिए उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय रहा है। इस उपलक्ष्य में आज नई आबादी स्थित गुरुद्वारे में सुबह से कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कीर्तन और लंगर का लाभ लिया।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मछुआरों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 19, 2024 13:58:10
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मछुआरों जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। गांधी सागर जलाशय में 22 मत्स्य उद्योग सहकारी समितियां हैं जिसमें लगभग 2500 मछुआरों के परिवार अपना भरण-पोषण करते हैं। 13 अक्टूबर 2024 से मत्स्य आखेट बंद होने के कारण मछुआरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर मछुआरों ने आज ज्ञापन सौंपा।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

आगामी त्योहार दीपावली को देखते हुए कॉलेज ग्राउंड में पटाखा मार्केट की तैयारी शुरू

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 17, 2024 16:33:27
Mandsaur, Madhya Pradesh:
कॉलेज ग्राउंड में फटाका मार्केट की तैयारी हुई शुरू दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष रह चुके हैं इसी को लेकर शहर के कॉलेज ग्राउंड में फटाका मार्केट का काम शुरू हो चुका है। पटाखे की दुकानों के लिए एसडीएम कार्यालय में दुकानदारों द्वारा करीबन ढ़ाई सौ आवेदन एसडीएम कार्यालय में जमा हो चुके हैं इसी आधार पर कॉलेज ग्राउंड में टीन शेड की दुकानों का निर्माण शुरू हो चुका है कुछ ही दिनों में पटाखा मार्केट बनकर तैयार हो जाएगा।
1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में मूंगफली की बंपर आवक, किसान क्यों हैं परेशान?

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 16, 2024 12:24:05
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर कृषि उपज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक हुई है, लेकिन किसान इससे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत का सही फल नहीं मिल रहा है। वे तीन दिन से अपनी मूंगफली बिकने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कौड़ियों के दाम मिल रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह मूंगफली के दाम सही होते हैं, लेकिन दोपहर होते ही व्यापारियों द्वारा दाम आधे कर दिए जाते हैं। इस कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में हर वर्ष की तरह भगवान पशुपतिनाथ का भव्य मेला लगने की तैयारी शुरू

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 16, 2024 12:20:19
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मेले की तैयारी शुरू हो गई है। नगर पालिका द्वारा मेला प्रांगण को समतल किया जा रहा है और वहां की गंदगी हटाई जा रही है। इस बार मेले में दुकानों का आवंटन पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा। दुकान लेने वालों को नगर पालिका द्वारा कुछ अमानत राशि भी जमा करवाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी।

2
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 15, 2024 16:29:07
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में पशुपालन विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की पशुपालन योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने इस समस्या को हल करने की मांग की।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में दशहरे पर शस्त्र पूजन की प्राचीन परंपरा का निर्वहन

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 13, 2024 04:45:37
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में दशहरे पर शस्त्र पूजन की प्राचीन परंपरा के तहत आज पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया और हर्ष फायर के साथ शस्त्र संचालन किया गया। एसपी अभिषेक आनंद ने जिलेवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और सभी से मिलजुलकर दशहरा और दीपावली मनाने की अपील की।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में नालछा माता मंदिर में अष्टमी-नवमी पर भक्तों की लंबी कतारें, महाप्रसादी का वितरण

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 12, 2024 02:39:25
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में नालछा माता मंदिर में अष्टमी और नवमी एक साथ मनाई जा रही है, जिसके चलते भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यह मंदिर विश्व में एकमात्र ऐसा स्थान है जहां बाबा भैरव और भवानी एक ही गादी पर विराजमान हैं। भक्तों द्वारा महाप्रसादी का वितरण भी किया जा रहा है। नालछा माता की प्रतिमा दिनभर तीन रूपों में उपस्थित होती है—बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था। नवरात्रि के इस पर्व पर मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

कृषि उपज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक, किसान माल लेकर लोटे वापस

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 11, 2024 16:20:41
Mandsaur, Madhya Pradesh:

शहर की कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की बंपर आवक हुई, लेकिन खराब मौसम के कारण किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नीलामी में किसानों को कम भाव मिलने से उनमें आक्रोश है। दूर-दूर से आए किसानों ने कहा कि वे मंदसौर मंडी में अपना माल नहीं देंगे क्योंकि यहां भाव बहुत कम मिल रहे हैं, जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल रही। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों की मिलीभगत से उन्हें उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, और कई किसान अपना माल लेकर मंडी से रवाना हो गए।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का किया गया निरीक्षण

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 09, 2024 14:52:45
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर शहर के खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का आज नगर पालिका एवं समाज जनों द्वारा निरीक्षण किया गया। 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गईगई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम देवी गुर्जर, वार्ड पार्षद भावना पमनानी एवं नामदेव समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और समाज जान उपस्थित रहे।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पत्र आज खोले गए राशि की गणना जारी

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 09, 2024 14:39:17
Mandsaur, Madhya Pradesh:

विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पात्र आज 40 दिनों बाद खोले गए। दान पात्र से प्राप्त राशि की गणना शुरू हुई जो कि लगभग दो दिनों तक चलेगी। अभी तक 7 दान पात्र खोले जा चुके हैं जिसमें से लगभग 7 लाख रुपए की गणना हो चुकी है। बाकी राशि की गणना शाम 5:00 बजे तक होगी। बाकी के दान पात्र कल खोले जाएंगे, मौके पर नायब तहसीलदार, बैंक के अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

बारिश का दौर खत्म होते ही शहर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य प्रारंभ

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 09, 2024 14:35:57
Mandsaur, Madhya Pradesh:

बारिश का दौर खत्म होने पर अब नगर पालिका द्वारा मंदसौर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है जो की 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। कड़ी शटर लगाने से जो आगे से पानी की आवक हो रही है उसको रोक दिया गया है। जिससे कि शहर की जनता को पूरे साल भर पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

12 अक्टूबर को कॉलेज ग्राउंड में होगा विशाल रावण दहन, आज प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 09, 2024 13:22:49
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा।जिसको लेकर प्रशासनिक अमला एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद,एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी,सीएसपी सतनाम सिंह समिति के अध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया एवं प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति का हंगामा

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 09, 2024 01:46:36
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा किया। जिले भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे और आवेदन भी दिए थे। जब उस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई, तो उसने हंगामा कर दिया, जिससे कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी, प्रतिमा की रंगाई-पुताई शुरू

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 07, 2024 15:47:40
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी तेज हो गई है। नगर पालिका ने दशहरे से चार दिन पहले रावण की प्रतिमा की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया है, जो 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन से पहले पूरा किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण का दहन खानपुरा में किया जाएगा, जिससे शहर में उत्सव का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना हुआ है।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर में अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में दी ज्ञापन, मांगे न पूरी होने पर अनशन की चेतावनी

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 07, 2024 15:45:44
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर में आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की इकाई ने कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे पूरे मध्य प्रदेश में आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ ने प्रशासन को इस स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकता।

1
Report
Mandsaur458001blurImage

मंदसौर मंडी में मूंगफली की बंपर आवक, भाव कम मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम

Durgesh SharmaDurgesh SharmaOct 07, 2024 15:37:49
Mandsaur, Madhya Pradesh:

मंदसौर की कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की बंपर आवक हुई, लेकिन कम भाव मिलने के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने शुभ मुहूर्त में नीलामी के लिए पहुंचने के बावजूद असंतोष व्यक्त करते हुए चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर वायडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, और मंडी प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की। किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया, जिससे नीलामी प्रक्रिया को पुनः शुरू किया गया।

1
Report