नईआबादी पुलिस ने मोबाइल टावर उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश
नईआबादी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरणों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये का चोरी किया गया माल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपियों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित 47 स्थानों से मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी करना कबूल किया है।
पशुपतिनाथ मेले में व्यापारियों का हंगामा, नगर पालिका पर लगाए आरोप
विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ का मेला जल्द ही शुरू होने वाला है और यूपी और राजस्थान के व्यापारी मेले में अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बार व्यापारियों ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार विरोध किया। उनका कहना है कि जहां वे हर साल दुकान लगाते थे, इस बार वह स्थान नगर पालिका द्वारा किसी और को दे दिया गया है। व्यापारियों का कहना है कि वे निर्धारित शुल्क देने को तैयार हैं लेकिन वे अपनी पुरानी जगह पर ही दुकान लगाना चाहते हैं।
खाद की कमी से परेशान किसान, हर दिन मंदसौर केंद्र से मिल रहे सिर्फ दो कट्टे
नई फसल की बुवाई शुरू होने पर किसानों को खाद की आवश्यकता है, लेकिन गांव में खाद उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मंदसौर के भंडारण केंद्र पर जाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वहां एक बार में केवल दो कट्टे खाद दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना पूरा दिन इसी में लगाना पड़ रहा है। इससे उनका समय बर्बाद हो रहा है और अन्य काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
रामघाट बांध के ऊपर से निकला पानी, रोकने के लिए नगर पालिका ने तेज किए प्रयास
रामघाट बांध पर अचानक पानी का स्तर बढ़ने से बांध के ऊपर से पानी निकलने लगा। नगर पालिका ने पहले ही पानी को रोकने के लिए रामघाट पर शटर लगाए थे और मिट्टी डाली थी, लेकिन बढ़ते पानी के दबाव के कारण मिट्टी बह गई। अब नगर पालिका कर्मचारी लगातार मिट्टी डालकर पानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार मिट्टी पानी के साथ बह चुकी है, फिर भी पानी को रोकने की कोशिश जारी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजयपुर में किया भव्य रोड शो, भाजपा की शक्ति प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सीएम ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विजयपुर नगर में सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक भव्य रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की। इस रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिससे भाजपा ने विजयपुर में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
मंदसौर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, त्योहारों को देखते हुए सख्ती
मंदसौर में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग ने शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे सड़क पर सामान न फैलाएं, अन्यथा उनका सामान जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही बाजार में खरीदारी करने वाले वाहन चालकों को भी समझाया गया कि वे अपने वाहन साइड में खड़े करें, अन्यथा यातायात विभाग उनके वाहन जप्त कर लेगा। सभी को यातायात बाधित न करने की हिदायत दी गई।
अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही, त्योहारों को लेकर सख्ती
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग द्वारा बाजारों से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सड़क पर सामान न फैलाएं, अन्यथा उनके सामान जब्त कर लिए जाएंगे। कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। खरीदारी करने आए वाहन चालकों को भी समझाया गया कि अपने वाहन साइड में रखें अन्यथा यातायात विभाग द्वारा उनके वाहन जप्त कर लिए जाएंगे। सभी को निर्देश दिए गए कि यातायात बाधित न करें।
मंदसौर में वाजिब दाम की मांग को लेकर किसानों ने जताया आक्रोश, लगाए भारत माता की जय के नारे
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में दूर-दूर से अपनी फसल लेकर आए किसानों ने आज सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे वे परेशान हैं। आक्रोशित किसानों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए और कहा कि उनकी आवाज सरकार को सुननी पड़ेगी।
मंदसौर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
मंदसौर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंदसौर में गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
मंदसौर में सिख पंथ के चतुर्थ गुरु श्री रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया। उनके उपदेश आज भी जनमानस में असीम भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करते हैं। भेदभाव से मुक्त समाज और मानवता की सेवा के लिए उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय रहा है। इस उपलक्ष्य में आज नई आबादी स्थित गुरुद्वारे में सुबह से कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कीर्तन और लंगर का लाभ लिया।
मछुआरों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
मछुआरों जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। गांधी सागर जलाशय में 22 मत्स्य उद्योग सहकारी समितियां हैं जिसमें लगभग 2500 मछुआरों के परिवार अपना भरण-पोषण करते हैं। 13 अक्टूबर 2024 से मत्स्य आखेट बंद होने के कारण मछुआरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर मछुआरों ने आज ज्ञापन सौंपा।
आगामी त्योहार दीपावली को देखते हुए कॉलेज ग्राउंड में पटाखा मार्केट की तैयारी शुरू
मंदसौर में मूंगफली की बंपर आवक, किसान क्यों हैं परेशान?
मंदसौर कृषि उपज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक हुई है, लेकिन किसान इससे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत का सही फल नहीं मिल रहा है। वे तीन दिन से अपनी मूंगफली बिकने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कौड़ियों के दाम मिल रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह मूंगफली के दाम सही होते हैं, लेकिन दोपहर होते ही व्यापारियों द्वारा दाम आधे कर दिए जाते हैं। इस कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
मंदसौर में हर वर्ष की तरह भगवान पशुपतिनाथ का भव्य मेला लगने की तैयारी शुरू
मंदसौर में विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मेले की तैयारी शुरू हो गई है। नगर पालिका द्वारा मेला प्रांगण को समतल किया जा रहा है और वहां की गंदगी हटाई जा रही है। इस बार मेले में दुकानों का आवंटन पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा। दुकान लेने वालों को नगर पालिका द्वारा कुछ अमानत राशि भी जमा करवाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी।
मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन
मंदसौर में मजदूर कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय में पशुपालन विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की पशुपालन योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने इस समस्या को हल करने की मांग की।
मंदसौर में दशहरे पर शस्त्र पूजन की प्राचीन परंपरा का निर्वहन
मंदसौर में दशहरे पर शस्त्र पूजन की प्राचीन परंपरा के तहत आज पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया और हर्ष फायर के साथ शस्त्र संचालन किया गया। एसपी अभिषेक आनंद ने जिलेवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और सभी से मिलजुलकर दशहरा और दीपावली मनाने की अपील की।
मंदसौर में नालछा माता मंदिर में अष्टमी-नवमी पर भक्तों की लंबी कतारें, महाप्रसादी का वितरण
मंदसौर में नालछा माता मंदिर में अष्टमी और नवमी एक साथ मनाई जा रही है, जिसके चलते भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यह मंदिर विश्व में एकमात्र ऐसा स्थान है जहां बाबा भैरव और भवानी एक ही गादी पर विराजमान हैं। भक्तों द्वारा महाप्रसादी का वितरण भी किया जा रहा है। नालछा माता की प्रतिमा दिनभर तीन रूपों में उपस्थित होती है—बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था। नवरात्रि के इस पर्व पर मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं।
कृषि उपज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक, किसान माल लेकर लोटे वापस
शहर की कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की बंपर आवक हुई, लेकिन खराब मौसम के कारण किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नीलामी में किसानों को कम भाव मिलने से उनमें आक्रोश है। दूर-दूर से आए किसानों ने कहा कि वे मंदसौर मंडी में अपना माल नहीं देंगे क्योंकि यहां भाव बहुत कम मिल रहे हैं, जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल रही। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों की मिलीभगत से उन्हें उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, और कई किसान अपना माल लेकर मंडी से रवाना हो गए।
खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का किया गया निरीक्षण
मंदसौर शहर के खानपुरा में स्थित रावण की प्रतिमा का आज नगर पालिका एवं समाज जनों द्वारा निरीक्षण किया गया। 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गईगई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम देवी गुर्जर, वार्ड पार्षद भावना पमनानी एवं नामदेव समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और समाज जान उपस्थित रहे।
विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पत्र आज खोले गए राशि की गणना जारी
विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पात्र आज 40 दिनों बाद खोले गए। दान पात्र से प्राप्त राशि की गणना शुरू हुई जो कि लगभग दो दिनों तक चलेगी। अभी तक 7 दान पात्र खोले जा चुके हैं जिसमें से लगभग 7 लाख रुपए की गणना हो चुकी है। बाकी राशि की गणना शाम 5:00 बजे तक होगी। बाकी के दान पात्र कल खोले जाएंगे, मौके पर नायब तहसीलदार, बैंक के अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
बारिश का दौर खत्म होते ही शहर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य प्रारंभ
बारिश का दौर खत्म होने पर अब नगर पालिका द्वारा मंदसौर के पेयजल स्रोत रामघाट बांध पर कड़ी शटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है जो की 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। कड़ी शटर लगाने से जो आगे से पानी की आवक हो रही है उसको रोक दिया गया है। जिससे कि शहर की जनता को पूरे साल भर पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
12 अक्टूबर को कॉलेज ग्राउंड में होगा विशाल रावण दहन, आज प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण
मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति का हंगामा
मंदसौर में जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा किया। जिले भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे और आवेदन भी दिए थे। जब उस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई, तो उसने हंगामा कर दिया, जिससे कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया।
मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी, प्रतिमा की रंगाई-पुताई शुरू
मंदसौर के खानपुरा में रावण दहन की तैयारी तेज हो गई है। नगर पालिका ने दशहरे से चार दिन पहले रावण की प्रतिमा की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया है, जो 12 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन से पहले पूरा किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण का दहन खानपुरा में किया जाएगा, जिससे शहर में उत्सव का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना हुआ है।
मंदसौर में अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में दी ज्ञापन, मांगे न पूरी होने पर अनशन की चेतावनी
मंदसौर में आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की इकाई ने कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे पूरे मध्य प्रदेश में आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ ने प्रशासन को इस स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकता।
मंदसौर मंडी में मूंगफली की बंपर आवक, भाव कम मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की बंपर आवक हुई, लेकिन कम भाव मिलने के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने शुभ मुहूर्त में नीलामी के लिए पहुंचने के बावजूद असंतोष व्यक्त करते हुए चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर वायडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, और मंडी प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की। किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया, जिससे नीलामी प्रक्रिया को पुनः शुरू किया गया।