Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए माननीय विधायक गोंडा

Sept 08, 2025 08:04:57
Dhanoli, Uttar Pradesh
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए माननीय विधायक गोंडा सदर, जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Sept 08, 2025 12:17:41
Raipur, Chhattisgarh:
बिजली बिल हाफ से मुफ्त बिजली की ओर ले जाने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान को कांग्रेस ने शिगूफा बताया है.... कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा है कि लोगों के बिजली बिल दोगुने आ रहे हैं बाइट सुशील शुक्ला, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष
2
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 08, 2025 12:17:38
Raipur, Chhattisgarh:
*रायपुर* *कांग्रेस भवन पहुची ED मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान* *सुकमा कार्यालय को शराब घोटाले मामले में अटैच करने पर कहा* बीजेपी बौखला गई है.. BJP के हजारों कार्यालय है,उनपर कब कार्यवाही होगी..? लोकतंत्र को खत्म करने वाला काम कर रहे है... कांग्रेस के कोई भी कार्यक्रम के पहले ED आ जाती है.. ED सभी सीमाओं को पार करके काम कर रही है... *दुर्ग में हुए भगवा झंडे के विवाद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर कसा तंज* कहा - अपने आप को वो कह रहे है कि में नाकारा हु.. थानेदार उनकी बात नहीं सुन रहा है.. वो खुद कह रहे झंडा लगाने जाएंगे.. इस बयान से पता चलता है उनसे विभाग नहीं संभल रहा है... भूपेश बघेल ने कहा कि सबके बिजली के बिल तीन गुने तक आ रहे हैं....
3
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 08, 2025 12:17:35
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - नाबालिग हिन्दू किशोर को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार - मदरसे का प्रधानाचार्य मुजीबुर्रहमान निकला साजिश का मास्टरमाइंड - नाम बदलकर मदरसे में कराया था दाखिला - आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर दिया था मुफ्त भोजन, कपड़े और पढ़ाई का लालच - विरोध करने पर परिजनों को दी थी जान से मारने की धमकी - खड्डा क्षेत्र के एक मदरसा से जुड़ा मामला। निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर Slug: 10 साल बाद खुला धर्म परिवर्तन का राज़ एंकर:- कुशीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… जहाँ एक हिंदू परिवार की गरीबी का फायदा उठाकर मदरसे के मौलाना ने धर्म परिवर्तन करवा दिया...पीड़ित परिवार का जब पति 10 साल की सजा काटकर जेल से वापस लौटा तो उसके अपने ही परिवार का चेहरा बदला देख चौक गया... देखें रिपोर्ट। विओ:- ये तस्वीरें हैं कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव की हैं…जहाँ एक परिवार की जिंदगी ने 10 सालों में करवट बदली… और धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा हुआ..दरअसल, 10 साल पहले महेंद्र कुशवाहा एक मामले में जेल चला गया… और जब वह सजा काटकर लौटा तो अपने ही परिवार को पहचान नहीं पाया...जिस पत्नी को उसने पूजा करते देखा था… वो अब नमाज़ पढ़ने लगी थी...और उसके मासूम बेटे विपिन का नाम बदलकर मदरसे में नूर आलम कर दिया गया था...जब पीड़ित पिता महेंद्र जब अपने बेटे को खोजते-खोजते कोहरगड्डी स्थित मदरसे पहुँचे तो हैरान रह गए...मदरसे के मौलाना मुजबुर्रहमान ने बेटे को अपने कब्जे में रखा हुआ था…और जब पिता ने बेटे को माँगना चाहा तो मारपीट पर उतारू हो गया...जिसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की,पिता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले मदरसे के प्रधानाचार्य मुजबुर्रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस अब हर पहलू की जांच में जुट गई है। बाइट- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
3
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 08, 2025 12:17:26
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन, शिप्रा नदी हादसा अपडेट, हादसे में लापता सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव मिला, घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर भैरवगढ़ ब्रिज के पास मिला शव, इसके पूर्व रविवार सुबह थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला था, महिला आरक्षक आरती पाल अब भी लापता, कार भी नही मिली, शनिवार रात्रि 9:00 बजे शिप्रा नदी के ब्रिज से कार अनियंत्रित होकर गिरी थी, कार में कुल तीन लोग सवार थे, अब तक दो लोगो शव मिले,
1
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 08, 2025 12:17:15
Moradabad, Uttar Pradesh:
Note :- अभी किसी चैनल ने नहीं चलाई है। Story details..... दरअसल शौकत अली 3 दिन के मुरादाबाद दौरे पर है और शनिवार देर रात जनसभा के दौरान कभी मुसलमानो कों भड़काते दिखे तो कभी साधु संतो के नामो कों लेकर अपमान करते हुए उनको चैलेंज कर बैठे जिसमे उन्होंने यति नरसिंघानंद सरस्वती का नाम लेकर चैलेंज कर दिया। बोले आज अगर पूरे हिंदुस्तान में कोई निशाने पर है तो वह मुसलमान है यह कोई नई बात नहीं है अगर आप आका की जिंदगी को पढ़ेंगे आका की यौमे पैदाइश को पढ़ेंगे तो यह दुनिया जमाने से हमारी दुश्मन रही हैं। हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ़ पिंकी चौधरी एवं गाज़ियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती कों शौकत अली ने मंच से चैलेंज कर डाला बोले.........एक कोई गाजियाबाद का इनकी पिंकी चिंकी क्या है चौधरी बोल के नाम भी उनका मुकद्दस वाला है एक गाजियाबाद का सरस्वती है कौन है क्या है सारे ही नाम स्त्रीलिंग वाले हैं और बहुत बड़े पुरुष बनते हैं 4 उनके एक तरफ सिपाही चलता है 4 उनके दूसरी तरफ सिपाही चलते हैं और उनके बीच में बोलता है हिम्मत है तो मैदान में आकर के बोल कर देख फिर देखते हैं तुम्हारे अंदर कितनी हिम्मत है। जिहाद की बात कों मंच से छेड़ते हुए मीडिया पर हमला बोलते हुए लव जिहाद की तुलना शौकत अली ने भगवान सीता और राम के प्रेम से कर डाली........ बोले मीडिया में लोग चलाते हैं जिहाद जिहाद जिहाद आजकल लव जिहाद लैंड जिहाद ये जिहादी वो जिहाद..... जिहाद का मतलब क्या होता है इसराइल से पूछ लो बता देगा जिहाद का मतलब क्या होता है रसिया बता देगा भारत का मतलब क्या होता है अमेरिका बता देना जिहाद का मतलब बोलो बताएंगे जिन्होंने अपने टैंक, जहाज और हेलीकाप्टर छोडते हुए पेशाब करते हुए भाग गए जिहाद का मतलब ही हिंदी में होता है जिसको मीडिया वाले चलाएंगे शौकत अली का भड़काऊ भाषण लेकिन में भड़काऊ भाषण नहीं जिहाद का मतलब हिंदी में होता है संघर्ष करना लेकिन यह लोग जहाज वगैरा करते हैं अरे मोहब्बत एक अलग चीज है जो राम ने सीता से की थी वह मोहब्बत है तो यह यहां कहां लाकर भेज दिया मोहब्बत में जिहाद, अरे मोहब्बत तो अच्छी चीज है अपनी मां से करो बीवी से करो बच्चों से करो बहन से करो अपने देश से करो। लेकिन शौकत अली यहाँ भी नहीं रुके और सीधे मुसलमानो कों भड़काते हुए बिना नाम लिए इशारो मे हिन्दुओ का मारने की बाते करने लगे...... बोले बातें तो बहुत हो सकती हैं क्योंकि हम लोग बेरिस्टर साहब के सागिर्द हैं जहां से कहोगे वहां से शुरू करेंगे जहां से ऑपरेशन कहोगे वहां से कर देंगे लेकिन मुझे लगता है आप मेरी बात को समझ गए होंगे जिला पंचायत का इलेक्शन है तो आप लोग तैयार हैं, पैगाम इस तरह पहुंचाना है जिस तरीके से काशीराम के लोग पंहुचाते थे....आप लोग गांव-गांव जाइए और पार्टी का झंडा लगा कर जाइए और अगर रास्ते में अगर कोई कुत्ता मिलता है जैसे आजकल कई कुत्ते कई लकड़बग्गे घेर करके शेर का शिकार करते हैं तुम मरने से पहले दो-तीन को तो निपट ही देना मरना है तो लड़कर करके मरो और डिफेंस करने की इजाजत आपको संविधान भी देता है इसके बाद एकदम मीडिया की तरफ इशारा करके खाने लगे कि मैं भड़काऊ नहीं बोला हूं क्योंकि डिफेंस करने की इजाजत संविधान आपको देता है। Byte :- शौकत अली, मंच से बोलते।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 08, 2025 12:16:59
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: ब्रज के मंदिरों में भरा पानी, श्रद्धालुओं को दर्शन में हो रही परेशानी मथुरा, बृंदावन के कई प्रसिद्ध मंदिरों में इस समय पानी भरा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई मंदिरों में पानी घुस गया है, जिससे दर्शन करना मुश्किल हो गया है। माँ कात्यायनी देवी शक्तिपीठ बृंदावन स्थित माँ कात्यायनी देवी शक्तिपीठ, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है, उसमें यमुना का पानी भर गया है। पानी मंदिर के अंदर तक आ गया है, जिससे भक्तों के लिए दर्शन करना असंभव हो गया है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के दर्शन बंद कर दिए हैं। श्री बरदराज भगवान मंदिर और विशाल रंग जी मंदिर इसी तरह का नजारा श्री बरदराज भगवान मंदिर के पास भी देखने को मिला। यहां मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर प्रांगण तक पानी ही पानी है। वहीं, विशाल रंग जी मंदिर के पीछे के दरवाजे तक भी पानी पहुंच गया है, जिससे भक्तों को असुविधा हो रही है। टटिया स्थान और बांके बिहारी मंदिर प्रसिद्ध टटिया स्थान जाने वाले रास्ते पर पानी घुटनों से ऊपर बह रहा है, और मंदिर के अंदर पानी गर्दन से नीचे तक है। श्रद्धालुओं ने बताया कि पानी बढ़ने के कारण दर्शन करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बांके बिहारी मंदिर के रास्तों पर भी पानी करीब 60 मीटर तक पहुंच गया है। अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो यह मंदिर के बिल्कुल पास तक पहुंच सकता है। देश के कोने-कोने से आए भक्तों का कहना है कि पानी की वजह से उन्हें दर्शन करने में परेशानी हो रही है। राधा बल्लभ मंदिर और निधिवन राधा बल्लभ मंदिर और निधिवन, जहां भक्त बांके बिहारी के दर्शन के बाद जाते हैं, वहां भी हालात बहुत खराब हैं। सड़कों पर पानी लबालब भरा है, जिससे 'राधा बल्लभ दर्शन दुर्लभ' की कहावत सच साबित हो रही है। इसी तरह, निधिवन में भी हर तरफ पानी ही पानी है। सड़कों पर गंदा पानी और गंदगी फैली हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और भक्तों को अपने घरों और अन्य जगहों पर जाने में भारी दिक्कत हो रही है। इस समय मथुरा-बृंदावन के कई प्रसिद्ध मंदिरों के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं, जिससे भक्तों के साथ-साथ आम जनता को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नोट--सभी 6 मंदिरों से वॉक थ्रू और भक्तों से बातचीत है। बाँके बिहारी मंदिर पर भक्तों से बातचीत ,उन्होंने बताया कि दर्शनः करने में दिक्कत हो रही है। रास्तों में जलभराव, लोगों से बातचीत है
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 08, 2025 12:16:53
Noida, Uttar Pradesh:
0809ZN_FIRE ONGC महाराष्ट्र रायगढ़ के उरण स्थित महत्वपूर्ण और संवेदनशील ONGC परियोजना में अचानक आग लग गई CISF और CIDCO की 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी दोपहर 3 बजे लगी आग ONGC उरण स्थित सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस और तेल रिफाइनरी है यह परियोजना भारत सरकार द्वारा संचालित है घटना की गंभीरता को देखते हुए, परियोजना के कर्मचारियों और आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 08, 2025 12:16:45
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया है ।मुज़फ्फरपुर और पटना की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच करने पहुंची है जानकारी के मुताबिक जमीन रजिस्ट्री के दौरान फर्जी पैन कार्ड इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है जिसको लेकर टीम द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 08, 2025 12:16:39
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह जिले की पिनगवां पुलिस ने 15 लाख रुपए की नोटों की माला लेकर फरार आरोपी जाहिद निवासी खेडला को गिरफ्तार किया है। आरोपी चार दिन पहले नोटों की माला लेकर धोखाधड़ी कर फरार हो गया था,जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर नोटों की माला को बरामद कर लिया है। नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी हरिंद्र कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर सुभाषचंद प्रभारी थाना पिनगवां के नेतृत्व में गठित टीम ने 4 सितंबर को हुई 15 लाख रुपए की नोटों की माला धोखाधड़ी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  पकड़े गए आरोपी की पहचान जाहिद खान (22) पुत्र मकसूद निवासी खेडला थाना पुन्हाना जिला नूंह के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए वारदात की पूरी कहानी बयान कर दी । हरिंदर कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने प्रैस-वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जाहिद खान ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में लोहेसर जिला डीग की मस्जिद में इमामत करता है। आर्थिक तंगी के चलते उसने धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया। उसने बताया कि मेवात क्षेत्र में शादियों व स्वागत समारोहों में नोटों की माला पहनाने का चलन है, जिसे किराये पर लिया जाता है। इसी बहाने उसने ठगी की योजना बनाई। 3 सितंबर को जाहिद पीड़ित दीपक निवासी मैन बाजार नूंह की दुकान पर गया, जो नोटों की माला किराये पर देता है।  डीएसपी हरिंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी जाहिद ने खुद को सद्दीक निवासी रीठट बताकर 15 लाख रुपये की माला बुक कराई और किराये के 4000 रुपये में से 1500 मौके पर दिए, बाकी 2500 रुपये बाद में देने का बहाना बनाया।  अगले दिन यानी 4 सितंबर को जाहिद ने योजना के तहत सद्दीक नामक व्यक्ति का मोबाइल लेकर दीपक को कॉल किया और माला मंगवाई। कुछ समय बाद दीपक का लड़का सुमित और उसका साथी मोटरसाइकिल पर माला लेकर रीठट पहुंचे। जाहिद उन्हें मस्जिद के भीतर ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने उनका भरोसा जीता। इसके बाद पत्नी को माला दिखाने का बहाना बनाकर बैग अपने पास ले लिया और फरार हो गया। भागते समय उसने कांमा बस अड्डे पर नए कपड़े और नया बैग खरीदा तथा पुराने कपड़े और बैग झाड़ियों में छुपा दिए। चोरी की गई माला को उसने अलवर राजस्थान के एक मकान में छुपा दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी जाहिद ने वारदात की जगह, चोरी किए गए कपड़े व बैग तथा छुपाई गई माला की निशानदेही की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माला जिसमें 12 लाख 71000 रुपये को बरामद किया। डीएसपी हरिंद्र कुमार ने बताया कि पिनगवां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 लाख रुपये की माला धोखाधड़ी से चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने वारदात की बात स्वीकार कर ली है और उससे आगे की जांच की जा रही है। बाइट :- हरिंद्र कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 08, 2025 12:16:31
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला में मैंन रोड पर सरे आम दबंगों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग गए। बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बैंक से गांव वापस आ रहा था, तभी दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में रोक कर अरविंद को एक बाद एक कई गोलियां मार कर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में अरविंद को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सी ओ के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1- दरअसल ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव बाइक से अपनी पत्नी संगीता के साथ बैंक से वापस घर आ रहा था, जैसे ही वह उन्नाव बालाजी रोड स्थित ग्राम भोजला चौराहे पर पहुंचा तभी बाइक सवार दबंगों ने बंदूक से अंधाधुंध चार फायर किए। जिसमें दो गोली अरविंद यादव को लग गई। गोली लगते ही अरविंद जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। मृतक का भतीजा रवि यादव ने बताया कि रास्ते में रोक कर पूर्व प्रधान रिंकू उनके साथियों ने मिलकर अरविंद को चार गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई। यह लोग पहले भी छोटे भाई की हत्या कर चुके हैं। सभी अपराधी किस्म के लोग हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मृतक का भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर आरोपी रंजिश लगते थे। इसी बात पर अरविंद की हत्या की है ताकि वह प्रधानी का चुनाव जीत सकें। बाइट- संगीता..... मृतक की पत्नी बाइट- रवि यादव..... मृतक का भतीजा बाइट- अर्जुन सिंह .....मृतक का भाई वी/ओ.2- एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के ने बताया कि मृतक का नाम अरविंद यादव है और आरोपी रिंकू यादव है। पूंछताछ में सामने आया कि 2019 में भी इनके बीच मुकदमा बाजी हुई थी आरोपी रिंकू के अलावा जो अन्य लोग इससे जुड़े हैं, उन सभी को कोर्ट में के समक्ष लेकर आएंगे और कड़ी कार्रवाई करायेंगे। मृतक को दो गोली लगी है, मेडिकल कॉलेज आने से पहले उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बाइट- बीबीजीटीएस मूर्ति......एस एस पी, झांसी
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 08, 2025 12:16:19
Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-08-09-2025 एंकर,,सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। ढंगाडिया निवासी अतुल पांडेय और विक्की पर बाइक सवार दो लोगों ने धारदार हथियार से उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपने घर से किसी काम से पकड़ी चौराहे पर गए थे। उसी वक्त लोगों ने अतुल और उसके साथी पर फरसे से हमला किया और अतुल के पैर की दो उंगलियां भी अपने साथ काट ले गए इस हमले में अतुल के सर पर गंभीर चोटे आई हैं जबकि उसके साथी के हाथ और पैर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए हैं दोनों का इलाज माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर अतुल ने बताया कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी रंजीत चौधरी और शीलू चौधरी ने पुरानी रंजिश के चलते अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दो साल पहले अतुल का आरोपियों के साथ कुछ विवाद हो गया था तभी से आरोपी लगातार अतुल को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे और सोमवार और रविवार की रात जब अतुल अपने दोस्त विक्की के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित पकड़ी चौराहे पर मोटरसाइकिल से आ रहा था उस वक्त आरोपियों ने इनके मोटरसाइकिल पर अपनी गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी और उनके गिरने के बाद उन पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया अतुल ने बताया कि काफी देर तक वे वहां घायल अवस्था में पड़े रहे और लोग तमास बिन बने रहे कुछ देर बाद पुलिस के आने के बाद उन्हें चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। बाईट,, 1,, अतुल पांडेय ,, घायल व्यक्ति इस मामले में सीओ शोरतगढ़ ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी। बाईट,, 2- परवीन प्रकाश ,,सीओ शोरतगढ़
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 08, 2025 12:16:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
-TT-PTC-वॉल्क-थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 08-09-2025 Location: Gorakhpur - Slug: टावर पर झंडा विवाद, दूसरे दिन भी थाने का घेराव – पुलिस पर पक्षपात का आरोप, मौके पर पहुंचे विधायक: - Anchor : गोरखपुर के झंगहा इलाके में टावर पर झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की शाम को थाने का घेराव करने वाले लोग सोमवार को दोपहर में भी थाने के सामने पहुंचकर नाराजगी जताने लगे। जिसके बाद माहौल फिर गरमा गया। राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक झंडे को लेकर शुरू हुआ मामला अब पुलिस की कार्रवाई पर पक्षपात के आरोपों तक जा पहुंचा है तो वहीं अब इसमें अब विधायक व नेता भी सामने आ गए हैं जिसके कारण यह मामला अभी थमता हुआ नहीं दिख रहा है। वहीं इस घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों द्वारा टावर कर्मी के साथ धक्का मुक्की किए जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। ViO 1: फटे हुए झंडे को दिखाते आक्रोशित लोग। Vo: झंगहा के पांडेय टोला में मोबाइल टावर पर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे समुदाय का धार्मिक झंडा लगाया गया था। बरवाफात कमेटी के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके धार्मिक झंडे को झुकाया गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। टावर कंपनी के कर्मचारियों ने दोनों झंडों को उतार दिया, लेकिन इसी दौरान तिरंगा फट गया। Vo : तिरंगा फटा हुआ देखकर हिंदू पक्ष भड़क उठा। उनका आरोप है कि झंडे को जानबूझकर फाड़ा गया, जबकि धार्मिक झंडा सुरक्षित उतारा गया। दूसरी तरफ, कंपनी कर्मचारी जितेंद्र यादव का कहना है कि झंडा खींचते समय गलती से फट गया, यह किसी की साजिश नहीं थी। बाइट (हिंदू पक्ष ग्रामीण): तिरंगे को जानबूझकर फाड़ा गया है। पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हम राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हैं। बाइट (मोहम्मद मुस्तकीम, स्थानीय ग्रामीण): मुस्लिम पक्ष। हमारे बिरादरी के कुछ लड़कों ने टॉवर पर रात में धार्मिक झंडा लगा दिया था। दूसरे दिन हिंदू पक्ष ने झंडे को झुका दिया और तिरंगा फहरा दिया। इसी से विवाद हुआ। बाइट (लाल मोहम्मद, स्थानीय ग्रामीण): मुस्लिम पक्ष। बरवफात की रात हमारे समुदाय के किसी लड़के ने टावर पर धार्मिक झंडा लगाया था। दूसरे दिन कुछ हिंदू युवकों ने उसे झुका दिया और तिरंगा लगा दिया। उसे उतारते वक्त तिरंगा फट गया और विवाद बढ़ गया। बाइट (विशाल चौधरी, ग्रामीण): हिन्दू पक्ष पुलिस एक ही पक्ष का साथ दे रही है। जिसने भी तिरंगे का अपमान किया उसके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट (दीपक पासवान, ग्रामीण) हिन्दू पक्ष। बाइट (अमित कुमार, 151 की कार्रवाई से पीड़ित ग्रामीण) हिन्दू पक्ष। - ViO 2: ग्रामीणों के द्वारा झंगहा थाने का घेराव करने का एक्सक्लूसिव वीडियो। मुस्लिम समुदाय ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने अमित गौंड को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। इसी कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को थाने का घेराव किया और सोमवार को भी फिर थाने पहुंचकर पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया जबकि पुलिस नाराज ग्रामीणों को समझने में लगी रही। - TT: बाइट: सरवन निषाद, क्षेत्रीय विधायक मैंने लोगों से अपील की है कि माहौल शांत रखें। पुलिस कार्रवाई कर रही है। - हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सरवन निषाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 4 लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बावजूद इसके इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। - टावर पर झंडा लगाने से शुरू हुआ विवाद अब पूरे इलाके की शांति व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश जारी है, लेकिन ग्रामीण अभी भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतुष्ट नज़र नही आ रहे हैं।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 08, 2025 12:16:05
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बुजुर्ग की अवैध हिरासत मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए एसएसपी बरेली, हाईकोर्ट में पेश बरेली एसएसपी ने दाखिल किया हलफनामा, कहा 7 सितंबर को अवैध धर्मांतरण मामले में भेजा गया है जेल, हाईकोर्ट याची को दो सप्ताह में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, बरेली के 60 वर्षीय बुजुर्ग महमूद बेग की अवैध हिरासत पर दाखिल है बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, 20 अगस्त को घर से उठाकर अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप है, हाईकोर्ट ने याची वकील को मामले में जवाबी हलफनामें अवैध हिरासत पर पक्ष रखने को कहा है, 23 सितंबर को अब मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 08, 2025 12:16:01
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के आदिवासी अंचल कोटडा उपखंड के 200 से ज्यादा गांव बीते 60 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं। क्षेत्र में चल झमाझम बारिश के दौर से कई जगह विद्युत लाइन टूट गई। ऐसे में दूर दराज के गांव अभी भी अंधेरे में डूबे हुए हैं। जिसके चलते आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात के गांव में जाना पड़ रहा है। गेहूं और मक्की पीसाने के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आटा चक्की की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही है। बाउट- ग्रामीण
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 08, 2025 12:15:51
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411618 इन्फॉर्मर-देवाराम मो-9950919835 विधानसभा-झाडोल ट्विटर-@devaramsen9835 उदयपुर के कोटड़ा से खबर, संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक का मिला शव, मांडवा थाना क्षेत्र के साबरमति बांध के किनारे बेड़ाधर नर्सरी के पास मिला शव, शव मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मांडवा पुलिस थानाधिकारी देवीलाल मीणा व एसडीआरएफ की टीम पहुंचे मौके पर, टीम ने शव को बाहर निकाल पुलिस को किया सुपुर्द, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top