Back

सालगिरह से एक दिन पहले विवाहिता ने किया सुसाइड. सुसाइड का लाइव वीडियो वायरल
New Delhi, Delhi:
सालगिरह से एक दिन पहले विवाहिता ने की आत्महत्या, LIVE वीडियो हुआ वायरल
साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ बस्ती इलाके में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक 20 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर मृतका की पहचान साधना उम्र 20 वर्ष, पत्नी योगेश के रूप में हुई है, जो आई.जी. कैंप, सिद्धार्थ बस्ती में रहती थी। साधना की शादी करीब 1 साल पहले योगेश से हुई थी आत्महत्या से पहले 20 वर्षीय विवाहित ने लाइव वीडियो के माध्यम से बताया कि उसे उनके पति और उनकी फैमिली के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है जिससे अब वह परेशान होकर इस कदम को उठाने पर मजबूर हो गई है ।
बाइट...सुनीता मृतका की माता
14
Report
वसंतकुंज वार्ड के मसूदपुर मे पार्षद जगमोहन महलावत ने चलाया विशेष सफाई अभियान. नियमों का पालन ना करने वालों के चालान भी काटे गए
New Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार एवं MCD ने किया कुड़ा मुक्त दिल्ली की शुरुआत
पुरे दिल्ली मे चल रहा है ये अभियान
1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा सफाई अभियान
वसंतकुंज वार्ड के मसूदपुर मे पार्षद जगमोहन महलावत ने चलाया विशेष अभियान
सड़कों पर झाड़ू लगाना कुड़ा उठाना मच्छरों के दवाई का छिड़काव एवं पेड़ों की छटाई की गयी
अवैध इंक्रोचमेंट वालों पर कार्रवाई भी की गयी एवं समानो क़ो उठाया भी गया
MCD स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी दी अपनी सहभागिता
वसंतकुंज वार्ड के मसूदपुर मे भी विशेष सफाई अभियान पार्षद जगमोहन महलावत ने चलाया. MCD के तमाम कर्मचारी एवं अधिकारी के साथ पार्षद विशेष सफाई अभियान चलाया. सड़कों पर झाड़ू लगाए कचरे उठाये जहां पानी जमा था वहाँ पर मच्छर ना पनपे इसके लिए दवाई का छिड़काव भी किया गया.
बाइट... जगमोहन महलाव
14
Report
महरौली विधायक औऱ डीडीसी चेयरमैन गजेंद्र यादव ने कांवर शिविरों का लिया जायजा. काँवरियों के साथ खाना खाया मरहम पट्टी की औऱ रात्री विश्राम किया
Noida, Uttar Pradesh:
महरौली विधायक औऱ साउथ जिला डीडीसी चेयरमैन गजेंद्र यादव ने दर्जनों अपने समर्थकों के साथ महरौली विधानसभा के सभी कांवर शिविरों का जायजा लिया. उन्होंने शिविरों मे जाकर काँवरियों से बात की किसी भी प्रकार के असुविधा के लिए बात की. शिविर संचालकों जो 24 घंटे काँवरियो के सेवा मे लगे हैं उनसे बात की औऱ जहां कोई कमी लगी वहाँ तुरंत वो सुविधा मुहैया कराने का आदेश भी दिया. उन्होंने किचेन का जायजा लिया मेडिकल सुविधाओं का भी जायजा लिया औऱ काँवरियों के साथ बैठकर खाना भी खाया. इतना हीं नहीं काँवरियो के पैरो मे छाले परे होने पर उसको खुद से साफ किया औऱ उनका मरहम पट्टी करने के बाद रात्री वहीं शिविर मे काँवरियों के साथ विश्राम किया.
बाइट... गजेंद्र यादव (विधायक एवं डीडीसी चेयरमैन
22
Report
दिल्ली के आबो हवा क़ो स्वच्छ रखने के लिए वसंतकुंज के लोगों की अनोखी पहल 1100 रुपया देकर अपने परिवार के सदस्य के नाम पर लगा रहे हैं पौधे
New Delhi, Delhi:
Anchor V/o :- पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वसंत कुंज के लोगों की एक अनोखी पहल,, जी हां ऐसे तो किसी भी क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए संस्थाएं फ्री में पौधे देती है, लेकिन वसंत कुंज के लोग अपनी एक संस्था के माध्यम से अपने क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए₹1100 ले रहे हैं,, इस सार्थक कार्यों में वसंत कुंज के लोग काफी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं.यह तस्वीर वसंत कुंज के एक पार्क की है जहां कई लोग अपने माता-पिता के नाम या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर पौधे लगा रहे हैं.परिवार का जो सदस्य आज इस दुनिया में नहीं है उनके नाम का पौधा लगाकर लोगों को ऐसे लग रहा है जैसे उनके माता-पिता पौधे के रूप में उनके साथ है. वसंत कुंज में इस नेक कार्य को करने के लिए यहां के निगम पार्षद जगमोहन मेहलावत का भी पूरा सहयोग रहा है.
14
Report
Advertisement
वसंतकुंज जयहिंद कैम्प का बिजली काटे जाने के मुद्दे क़ो लेकर TMC के पांच राजयसभा सांसद अनिश्चित काल धरणे पर बैठे
New Delhi, Delhi:
वसंत कुंज के जय हिंद कैंप में 8 जुलाई से बिजली काट दी गई है,, बंगाली बस्ती के लोगों के इस लड़ाई में TMC कूद गई है, TMC के पांच राज्यसभा सांसद पिछले 24 घंटे से दिन-रात इस कैंप में रह रहे हैं। जय हिंद कैम्प के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए यह सांकेतिक धरना लगातार चलेगा, TMC के नेताओं ने बीजेपी के राज्य और केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है की यह लोग कैंप में रहने वाले भारतीय नागरिकों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये है मानकर इनके साथ भेदभाव कर रहे हैं. इन नेताओं की मांग है कि यहां जल्द से जल्द बिजली की सेवा बहाल की जाए. TMC के तरफ से यहाँ आए सांसद डेरेक ओ ब्रेन, सागरिका घोष, सुखेंदु शेखर, डोला सेन, सकेत गोखले.
BYTE :- SAGARIKA GHOSH, RAJYASABHA SANSAD TMC
14
Report