Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mukesh Singh
South Delhi110070

नवरात्रि के पहले दिन सैकड़ो महिलाएं पानी की समस्या क़ो लेकर उत्तरी सड़कों पर. शहीद जीत सिँह सड़क क़ो किया घंटो जाम

MSMukesh SinghSept 22, 2025 09:46:12
New Delhi, Delhi:
कटवारिया सराय गांव के स्थानीय निवासियों ने पानी की किल्लत को लेकर मुख्य सड़क क़ो कई घंटो से कीया जाम सड़क पर कई किलोमीटर लगा लंबा जाम महिलाओं ने सड़क को किया बंद अधचनी से JNU जाने वाली शहीद जीत सिँह मार्ग दोनो तरफ की सड़क महिलाओं ने की ब्लॉक कई किलोमीटर लंबा जाम नवरात्रि के पहले दिन महिलाएं उत्तरी सड़कों पर औऱ किया सड़क जाम.महिलाओं का आरोप है कि उनके घरों मे कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है औऱ कभी आता भी है तो गंदा पानी आता है. इन लोगों ने इसकी शिकायत कई बार दिल्ली जल बोर्ड औऱ स्थानीय विधायक क़ो की, लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब थक हार कर उन्हें सड़कों पर उतरना परा है औऱ सड़क क़ो जाम करना परा है. महिलाओं का कहना है की जब तक दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी हमारी समस्या का समाधान नहीं करेंगे
1
comment0
Report
South Delhi110016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरा फैन उनके 75 वें जन्मदिन पर गाय के गोबर से बनाया अनोखा पेन्टिंग

MSMukesh SinghSept 16, 2025 13:11:37
New Delhi, Delhi:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक अनोखा फैन है, जिसने मोदी जी की 3D पेंटिंग गाय के गोबर से बना दिया,, इस कलाकार का नाम महेश वैष्णव है, दिल्ली के रहने वाले यह कलाकार देश के प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.सरकार द्वारा बीते समय में लिए गए कई ऐतिहासिक फैसलों से यह काफी प्रभावित हुए हैं और खास तौर पर जिस तरह से राम मंदिर का निर्माण वर्तमान सरकार के सहयोग से बना है, ऐसे ही कार्यों के कारण यह कलाकार मोदी जी का इतना बड़ा फैन बन गया कि उसने गाय के गोबर से मोदी जी की एक शानदार 3D पेंटिंग बना डाली. तस्वीर आप देख सकते हैं मोदी जी की यह तस्वीर जिसमें इतनी बारीकी से इस कलाकार ने पेंटिंग की है 3D इफेक्ट होने के कारण ऐसा लगता है की साक्षात मोदी जी शेर के बच्चे को दूध पिला रहे हो.
15
comment0
Report
South Delhi110070

हजारों झुग्गी वालों क़ो मिला विधायक का साथ झुग्गी तोड़ने का हुआ था आदेश. विधायक ने कोर्ट से लिया स्टे सुप्रीम कोर्ट तक जाने का दिया आश्वासन

MSMukesh SinghSept 15, 2025 03:32:05
New Delhi, Delhi:
हजारों झुग्गी वालों क़ो मिला विधायक का साथ वसन्त विहार भंवर सिँह औऱ नेपाली कैम्प का डेमोलेशन करने का दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA क़ो दिया था आदेश DDA के नोटिस के बाद यहां रहने वाले हजारों लोगों की दिन का चैन औऱ रात की नींद गायब थी आर के पुरम विधायक अनील शर्मा ने भरोसा दिया था कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगे विधायक ने अपना वकिल कर हाई कोर्ट से स्टे लिया बल्कि सांसद मुख्यमंत्री औऱ DDA के अधिकारीयों से आश्वासन भी लिया. झुग्गी क़ो बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाने का दिया भरोसा जहां झुग्गी वहाँ मकान का भी वादा मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन क़ो बताने के लिए विधायक अनील शर्मा भंवर सिँह कैम्प पहुंचे थे, जहाँ वहाँ के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाइट.... अनील शर्मा (विधायक आर के पुरम बाइट... स्थानीय लोग
5
comment0
Report
South Delhi110070

महरौली पूर्व पार्षद ने वर्तमान पार्षद के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन. दुकानदारों से एक एक लाख रुपया लेने के बाद दुकानों क़ो कराया डेमोलेशन

MSMukesh SinghSept 11, 2025 15:15:31
New Delhi, Delhi:
महरौली पूर्व पार्षद आरती सिँह के नेतृत्व मे वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी औऱ उनके पति एवं आम आदमी पार्टी के नेता महेंद्र चौधरी के खिलाफ किया प्रदर्शन. पूर्व पार्षद आरती सिँह ने वर्तमान पार्षद रेखा चौधरी एवं उनके पति महेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया कि महरौली कालू राम चौक के पास बैठे दुकानदारों के दुकान क़ो MCD द्वारा डेमोलेशन कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि कालू राम चौक के पास नाले पर कई तहबाजारी के दुकान है, लेकिन पार्षद पति महेंद्र चौधरी ने इन दुकानों क़ो पक्का कराने के एवज मे एक एक लाख रूपये लिए औऱ इसी जगह मे अपनी पांच दुकाने बना ली. गरीब दुकानदार कोई कर्ज लेकर तो कोई गहने गिरवी रखकर इन्हे पैसे दिये. यहां कई दुकानदार बिना कागजो के भी बैठे हुए थे. मंगलवार के दिन MCD के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे औऱ अवैध दुकाने
14
comment0
Report
Advertisement
South Delhi110070

सरकारी विभागों से मिलीभगत कर वसंतकुंज B1 के ठिक बीचो बिच प्राइवेट बिल्डर द्वारा बहु मंजिला इमारत बनाने की तैयारी विरोध मे लोग सड़कों पर उतरे

MSMukesh SinghSept 08, 2025 08:06:19
New Delhi, Delhi:
पॉश इलाका वसंत कुंज के सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरकर किए प्रदर्शन डीडीए फ्लैटों के बीच में सरकारी मिलीभगत से अवैध निर्माण का स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप लगभग 1 साल पहले यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं उसे वक्त चुनावी माहौल में सभी नेताओं ने मदद का किया था वादा लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद किसी भी नेताओं के तरफ से कोई खास मदद नहीं मिली दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज के लोग आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं...जी हां वसंत कुंज सेक्टर बी पॉकेट 1 के निवासियों का आरोप है डीडीए द्वारा बनाए गए इस कॉलोनी के बीचो-बीच लगभग 4000 गज के एक प्लॉट पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी है, जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top