Back
Mukesh Singh
South Delhi110070blurImage

क्रिप्टो के आर मे धोखोधरी 6 आरोपी गिरफ्तार

Mukesh SinghMukesh SinghJun 17, 2025 14:37:54
New Delhi, Delhi:
एंकर..साउथ दिल्ली के साइबर थाना की पुलिस टीम ने हाई रिटर्न का लालच देकर लोगों से लाखों की चीटिंग करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु बसोया, अविनाश वर्मा, आलोक सिंह, गरिमा सिंह, सिमरनजीत सिंह और कमल के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के पिलांजी कोटला मुबारकपुर, उत्तर प्रदेश के चंदौली, जमालपुर इत्यादि इलाके के रहने वाले हैं। वी ओ...एडिशनल डीसीपी ने बताया 26 अप्रैल को पुलिस में शिकायत आई थी। जिसमें इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10 लाख रुपए चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित को हाई रिटर्न का लालच देकर उनसे ठगी की गई थी उसे मामले में पुलिस ने फिर छानबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम इन आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई।
0
Report
South Delhi110070blurImage

दिल्ली सरकार मे मंत्री प्रवेश वर्मा की जगह उनकी पत्नी स्वाती वर्मा ने किया आरोग्य मन्दिर का उद्घाटन

Mukesh SinghMukesh SinghJun 17, 2025 09:04:29
New Delhi, Delhi:
Anchor V/o :- "मंत्री जी की धर्मपत्नी ने हीं कर दिया, आरोग्य मंदिर का उद्घाटन" जी हां दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा की धर्मपत्नी स्वाति वर्मा ने सरोजिनी नगर इलाके में आरोग्य मंदिर का कर दिया उद्घाटन,,, 17 जून को दिल्ली सरकार द्वारा 33 जगह पर आरोग्य मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया। अब ऐसे में व्यस्त कार्यक्रम को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे,, लिहाजा उनके अपने विधानसभा नई दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में आरोग्य मंदिर के उद्घाटन की जिम्मेदारी उनके धर्मपत्नी स्वाति वर्मा को दे दिया गया। स्वाति वर्मा ने इस आरोग्य मंदिर का न सिर्फ उद्घाटन किया, बल्कि इसका जायजा भी लिया।
1
Report
South Delhi110070blurImage

Delhi News: आरके पुरम में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, आंधी के बाद टूटा पेड़ बना हादसे की वजह

Mukesh SinghMukesh SinghJun 15, 2025 14:51:20
New Delhi, Delhi:

रविवार तड़के दिल्ली में आई तेज आंधी और बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचाई। राजधानी के आरके पुरम इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां करंट लगने से दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा आरके पुरम में उस समय हुआ जब फुटपाथ पर बनी एक दुकान में काम करने वाले दो युवक – भारत और एक अन्य साथी – सो रहे थे। आंधी के कारण एक पेड़ की मोटी टहनी बिजली के तारों पर गिर गई। तार टूटकर नीचे गिरा और दोनों युवकों के ऊपर आ गया। इतना ही नहीं, करंट की चपेट में एक कुत्ता भी आ गया। घटना की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा दिल्ली में मौसम से जुड़ी लापरवाही और कमजोर ढांचों की एक और डरावनी तस्वीर पेश करता है।

0
Report
South Delhi110070blurImage

सफदरजंग आंधी बारिश के कारण गिरा मोबाईल टॉवर

Mukesh SinghMukesh SinghJun 15, 2025 09:47:43
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के पॉश इलाके सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टावर, बड़ा हादसा टला लोकेशन... सफदरजंग एन्क्लेव रिपोर्ट... मुकेश सिँह एंकर वी ओ.....राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक सफदरजंग एन्क्लेव के बी-2 ब्लॉक में रविवार सुबह तेज आंधी के चलते लगभग 100 फीट लंबा मोबाइल टावर गिर गया। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग अपने घरों में चैन की नीद सो रहे थे। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।सफदरजंग एंक्लेव B2 ब्लॉक के स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना उनकी अनुमति के यह टावर लगाया गया था जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था।
0
Report
South Delhi110070blurImage

DELHI - DDA के नोटिस पर AAP का विरोध: गोविंदपुरी में तनाव बढ़ा!

Mukesh SinghMukesh SinghJun 10, 2025 11:23:55
New Delhi, Delhi:

DDA के नोटिस पर AAP का प्रदर्शन, आतिशी हिरासत में राजधानी दिल्ली के कालकाजी गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैंप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद मंगलवार को जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली। डीडीए द्वारा भूमिहीन कैंप में लगाए गए नोटिस में तीन दिनों के भीतर कैंप खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था, यह नोटिस डीडीए के द्वारा 7 जून को लगाया गया था जिसमें लिखा गया था कि दिनांक 8 जून से 10 जून तक अपनी झुग्गियों खली कर दे नहीं तो किसी भी तरह की की कार्रवाई के वह खुद से जिम्मेदार होंगे डीडीए के द्वारा दिए गए अल्टीमेटम जिसका मंगलवार को आखिरी दिन था। इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भूमिहीन कैंप के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव

0
Report