Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mukesh Singh
South Delhi110070

महरौली करवाचौथ उत्सव हजारों महिलाओं ने मुफ्त मे लगाया मेहंदी. सांसद मे महरौली मे चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की

MSMukesh SinghOct 09, 2025 19:33:49
New Delhi, Delhi:करवाचौथ उत्सव मे पहुंचे सांसद रामबीर बिधूड़ी विधायक गजेंद्र यादव औऱ पूर्व पार्षद आरती सिँह द्वारा मुफ्त मेहंदी का आयोजन सांसद ने मंच से सभी महिलाओं क़ो करवाचौथ की शुभकामनायें दी महरौली विधानसभा मे विकास कार्यों औऱ खाशकर कुआँ जीर्णोद्धार की चर्चा की जिस तरह से महरौली मे कुएँ का जीर्णोद्धार किया जा रहा है दिल्ली के बाकि हिस्सों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे करवाचौथ के मौके पर महिलाओं के श्रृंगार का सबसे अहम चीज होती है मेहंदी औऱ इस महंगाई के युग मे हाथो मे मेहंदी लगवाना काफी महंगा होता है. बाजारों मे मेहंदी लगवाने के लिए 500 से हजार रुपया तक खर्च करने परते हैं औऱ जब मेहंदी फ्री मे लग जाय तो वो प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट द्वारा तो फिर क्या कहना. कुछ इसी तरह का आयोजन महरौली के कालू राम चौक पर किया गया है.
0
comment0
Report
South Delhi110070

अमेरिका के टेरीफ का जबाब स्वदेशी समान खरीदने की अपिल स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन

MSMukesh SinghOct 09, 2025 03:34:54
New Delhi, Delhi:स्वदेशी समानो क़ो बढ़ावा देने के मकसद से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन बड़ी संख्या मे लोग देश के हुनरो द्वारा बनाये गए समानो क़ो खरीदने आ रहे हैं विदेशी समान छोड़कर स्वदेशी समान अपनाने की अपिल "जब भी बाजार जाओ स्वदेशी सामान ही लेकर आओ" भारत में स्वदेशी सामान की खरीदारी को लेकर जागरूकता का दौरा एक बार फिर से शुरू हो गया है वसंत कुंज इलाके में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 8 और 9 सितंबर तक चलेगा इसमें पूरी दिल्ली एनसीआर से कई स्टॉल लगाए गए हैं. जो शुद्ध रूप से स्वदेशी है ,, इस मेले के आयोजन के दौरान कई सारे रंगारंग कार्यक्रम किए गए तो वहीं समाज में जो लोग अच्छा काम करते हैं उनको मेले के आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा था. मेले की सबसे खास
0
comment0
Report
South Delhi110070

श्री राम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हुआ वसन्त रामलीला का मंचन

MSMukesh SinghOct 03, 2025 18:57:51
New Delhi, Delhi:श्री राम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हुआ वसन्त रामलीला का मंचन पुरे देश मे नवरात्रि औऱ रामलीला की धूम थी. कल मूर्ति विसर्जन औऱ रावण दहन के साथ दस दिनों का उत्सव समाप्त हो गया, लेकिन किशनगढ़ वसन्त रामलीला का मंचन आज ग्यारहवे दिन श्री राम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हुआ. आज भी रामलीला मंचन मे राजतिलक क़ो देखने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे. भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव विभीषण औऱ जाववंत के साथ 14 सालो का वनवास काट औऱ रावण वध कर अयोध्या पहुंचे जहाँ भरत औऱ शत्रुधन ने उनका स्वागत किया औऱ फिर प्रभु श्री राम का राजतिलक किया गया. जैसे हीं श्री राम का राजतिलक हुआ वैसे हीं श्रद्धांलुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए.
0
comment0
Report
New Delhi110022

गाँधी जयन्ती के अवसर पर एक कलाकार ने गाय के गोबर से बना 3 डी पेंटिंग राष्ट्रीपिता क़ो समर्पित किया

MSMukesh SinghOct 02, 2025 11:31:03
New Delhi, Delhi:गांधी जयंती के अवसर पर एक कलाकार ने गाय के गोबर और सोने के पेंट से बना दी गांधी जी की 3D पेंटिंग 20 दिनों तक दिन-रात की मशक्कत से बनाई खूबसूरत पेंटिंग 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया के कोने-कोने में अनोखे तरीके से जन्मदिन बनाने की तस्वीर आती है,,, यह तस्वीर राजधानी दिल्ली की है,यहां एक कलाकार ने बेहद अनोखे ढंग से गांधी जी की ऐसी 3D पेंटिंग बना दी जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाएगा.इस पेंटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसे गाय के गोबर से बनाया गया है और इसमें जो रंग भरे गए हैं, उन में कई जगह सोने के बारीक करके इसका इस्तेमाल किया गया है.यह तस्वीर जब आंखों के सामने आता है तो पता लगता है, कि सच में इस कलाकार के हाथों के इस हूनर को देखकर लगता है कि यह अप
0
comment0
Report
Advertisement
South Delhi110070

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रामलीला देखने पहुंची आर के पुरम

MSMukesh SinghSept 29, 2025 19:57:57
New Delhi, Delhi:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रामलीला देखने पहुंची आर के पुरम रामलीला के मंच से रामभक्तो क़ो दि नवरात्रि की शुभकामनायें विधायक अनील शर्मा ने मुख्यमंत्री क़ो गदा भेटकर किया स्वागत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज रामलीला देखने के लिए आर के पुरम पहुंची थी. उन्होंने काफी देर तक बैठकर रामलीला देखी औऱ फिर रामलीला के मंच से राम भक्तो क़ो नवरात्रि की शुभकामनायें दि औऱ रामलीला के प्रसंग यानी राजा रानी मां बाप का प्यार पत्नी का प्यार औऱ त्याग भाई भाई का प्यार औऱ त्याग राजा का प्रजा के लिए प्यार औऱ समर्पण क़ो अपने जीवन मे उतारने का आग्रह किया. रामलीला कमिटी के अध्यक्ष एवं आर के पुरम से विधायक अनील शर्मा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क़ो गदा भेंट कर स्वागत किया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top