Back
होमगार्ड का दैनिक भत्ता बढ़ने पर होमगार्डों में खुशी,अबीर गुलाल लगाकर मुख्यमंत्री जिंदाबाद के लगाए जाने।
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा में होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी पर विजय जुलूस निकाला गया।होमगार्ड जवानों ने शेखपुरा समाहरणालय स्थित गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा कार्यालय में जश्न मनाया और अबीर गुलाल के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।साथ ही विजय जुलूस निकाला,विजय जुलूस होमगार्ड कार्यालय से निकल समाहरणालय परिसर में वापस कार्यालय पहुंचा।इस मौके पर होमगार्ड के महिला प्रदेश अध्यक्ष सह शेखपुरा जिला अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट से होमगार्ड के दैनिक भत्ता बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BDBabulal Dhayal
FollowSept 08, 2025 13:05:440
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 08, 2025 13:05:230
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 08, 2025 13:05:12Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी फाटक क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक एक महिला पर बर्बरता करते हुए उसे डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। महिला लगातार गुहार लगाती रही, लेकिन युवक उसकी पिटाई करते रहे।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि युवकों ने महिला को पारधी समाज से जुड़ा मानते हुए उस पर चोरी और लूट की नीयत से आने का आरोप लगाया और फिर उसकी पिटाई की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना सामने आने के बाद भी अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। वही जिस महिला के साथ मारपीट की गई है वह भी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों ओर महिला की तलाश में जुट है।
बाइट - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowSept 08, 2025 13:05:00Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिले के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास के झाबुआ स्थित छात्रावास के क्रमांक नंबर 5 में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी फिलहाल नाबालिक छात्र ने खुदकुशी की या कुछ और यह पुलिस जाँच का विषय है घटना की सूचना के बाद जनजातिय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन भी मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच करने की बात कही है फिलहाल छात्र के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है पीएम के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी बताया जा रहा है कि 1 बजकर 30 मिनिट पर छात्र की परीक्षा थी और जब होस्टल के रूम से बालक नही निकला तो पता चला इस कि सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुँची रूप का दरवाज़ा तोड़ कर छात्र के शव को बाहर निकाला
बाईट...01 सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन
वीओ...इस पूरे मामले में पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं कि होस्टल के छात्र ने खुद खुशी की हैं या फिर कोई हादसा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची थी और देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था तभी दरवाजा तोड़ कर अंदर गए ओर देखा कि छात्र ने फांसी लगा ली हैं छात्र 11 वी पड़ता था छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं
बाईट...02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowSept 08, 2025 13:04:33Jaipur, Rajasthan:
Vishnu Sharma, Jaipur: जयपुर
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का आरोप सदस्यों का विशेषाधिकार हनन किया जा रहा है
लेकिन आज आपने देखा होगा कोई भी सदस्य बिल पर बोल सकता है बस बशर्ते इधर-उधर नहीं जाए
हमारे दो-तीन सदस्यों को बोलते नहीं दिया गया
उसके बाद सुभाष गर्ग जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में हीं है
उन्हें भी नहीं बोलने दिया गया हमने एतराज किया
कहीं प्रावधान नहीं है कि इस प्रकार नहीं बोलने दिया जाए
तानाशाही पूर्वक बिल को पास कराया गया
बिल में जो कमियां है वह आने वाले दिनों में राजस्थान की जनता को तकलीफ देगी
केवल आर यू एच एस का नाम बदलने के लिए ही RIMS लेकर आ रहे हैं
बाइट -- टीकाराम जूली , नेता प्रतिपक्ष
बाइट - प्रताप पुरी महाराज , बीजेपी विधायक
बाइट -- रफीक खान , कांग्रेस विधायक
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 08, 2025 13:04:22Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...PAHAL
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद के नक्सल प्रभावित कुल्हाड़ीघाट में आज सीआरपीएफ 65 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस की मौजूदगी में शिविर लगाया, जहां 100 से ज्यादा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां बांटी गई।शिविर में मौजूद ग्रामीणों को रेडियो के अलावा अन्य जरूरी सामग्री वितरण किया।ग्रामीण और पुलिस के बीच मित्रता पूर्ण संबंध स्थापित के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में भाग लेकर ग्रामीण भी भारी उत्साहित नजर आए।
बाइट 1...वीरेंद्र कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी।
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 08, 2025 13:03:53Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर: बलदेव नगर में बारिश से जलभराव, लोगों का जीना मुहाल
बाड़मेर में लगातार 20 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं। निचले डूब क्षेत्र कहे जाने वाले बलदेव नगर में एक बार फिर पानी भराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही और नगरपरिषद की लापरवाही ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि हर साल मानसून के दौरान यही समस्या सामने आती है। शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में महीनों तक पानी भरा रहता है, जिससे सड़कों और गलियों की हालत दयनीय हो जाती है। लोग कई बार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से केवल आश्वासन ही दिए गए। हकीकत में न तो सीवरेज लाइन दुरुस्त की गई और न ही स्थायी समाधान निकाला गया।
टीवी स्क्रीन पर दिख रहे हालात इस समस्या की गवाही देते हैं। जगह-जगह पानी जमा है, सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं और सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह ठप है। बलदेव नगर जैसे क्षेत्र, जहां लोग लाखों-करोड़ों खर्च कर घर बनाते हैं और टैक्स भी अदा करते हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव सबसे बड़ा सवाल बन गया है।
लोगों का कहना है कि मकान बनाने से लेकर नगर निकाय से अनुमति लेने और टैक्स जमा करने तक सब कुछ किया जाता है, लेकिन जब पानी निकासी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात आती है तो उन्हें ठगा हुआ महसूस होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जलभराव की समस्या से परेशान हैं।
क्षेत्रवासी अब जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों से पूरी तरह निराश होते जा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, हर साल मानसून लोगों के लिए आफत बनकर आएगा और बलदेव नगर यूं ही बदहाल स्थिति से जूझता रहेगा।
बाइट : सीता देवी ,क्षेत्र की निवासी
बाइट : स्थानीय निवासी (युवक )
0
Report
ACAmit Chaudhary
FollowSept 08, 2025 13:03:29Palwal, Haryana:
पलवल
पृथला विधानसभा में मोहना पुल से बागपुर की सडक़ पानी में बही
लगभग 14 गांवों से संपर्क टूटा
ऐंकर: पलवल पृथला विधानसभा में भी यमुना में आई बाढ़ के कारण गांवों व कालोनियों में ही पानी नहीं भर रहा बल्कि सडक़ें भी टूटती जा रही है।
बाढ़ के पानी ने मोहना से बागपुर जाने वाली सडक़ को ही पूरी तरह से तोड़ दिया है।
सडक़ टूटने से फरीदाबाद-पलवल के 20 से अधिक गांवों का रोड कनेक्टविटी यानी संपर्क मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है।
इस मौके पर बाढ़ क्षेत्र में zee मीडिया संवाददाता अमित चौधरी ने इस मोहना बागपुर मार्ग पर जाकर ग्रामीणों से की खास बातचीत और जानी उनकी परेशानियां।
Zee media से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मोहना के उस पार यूपी का क्षेत्र पड़ता है और इनमें जेवर प्रमुख है। इस तरह से यूपी से भी पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। इस सड़क का मोहना पुल से आवागमन होता है। यह मुख्य सड़क है।
बताया गया कि सडक़ टूटने से पलवल जिले के गांव बागपुर, सोलडा, भोलडा, राजपुर, दोस्तपुर, भूड़, नंगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़, शेखपुर आदि के ग्रामीण पूरी तरह से कट गए हैं। इसी तरह से अपने क्षेत्र के गांवों में मोहना, छांयसा, हीरापुर, जलाका, कुलैना, नरियाला, अटेरना, जवां, अटाली, नरहावली, गढख़ेड़ा, पन्हैड़ा खुर्द, पन्हैड़ा कलां आदि का संपर्क टूट गया है। इन गांवों के ग्रामीणों का इधर से उधर आवागमन वैसे ही रुका हुआ है।
बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आज जल भराव में थोड़ी राहत है ।बाढ़ का पानी का जलभराव लगभग 4 से 5 फुट रह गया है जो कि कल तक लगभग 8 से 10 फुट था।
खेतों में भारी जल भराव के बीच गुजरते हुए कुछ लोगों ने zee मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मुख्य सड़क के टूट जाने से आप बजाई में काफी समस्या हो रही है जिन लोगों को मजबूरी है नौकरी पर जाना या काम धंधा करना। वह अपना जरूरी सामान लेकर यहां खेतों में जमा हुए लगभग 4 फुट पानी में से निकाल कर जाने को मजबूर है।
उन्होंने बताया कि जब जलस्तर कम हो जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी तब इस सडक़ को दुरूस्त किया जाएगा।
wth ग्रामीणों से बातचीत
0
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख तहसील में कोतवाली के गेट पर अचानक से दो सांड आपस में भिड़ गए,जिससे आने जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई, तहसील आने जाने वाले लोगों ने भी व्याप्त हो गया लोग अपना बचाव करने के लिए इधर उधर भागते नज़र आए और छुपकर खुद को इस भिड़ंत से बचाया।इस प्रकार की घटनाओं से आए दिन राहगीरों की जान पर बन आती है तहसील चौराहे पर दिन भर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिसमें आपस में भिड़ंत होती रहती हैं जिससे तहसील आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 08, 2025 13:02:19Ambala, Haryana:
एंकर -- अंबाला कैंट से गुजरने वाली टांगरी नदी में एक बार फिर से 42 हजार क्यूषिक से ज्यादा पानी आया जिसने साथ लगती कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए ! वार्ड न 12 और वार्ड न 11 में गलियों और दुकानों में कईं कईं फीट पानी आया जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा ! 2023 की बाढ़ से अभी लोग उभरे नहीं थे कि एक बार फिर बाढ़ ने तबाही मचा दी ! इंडस्ट्री और लोगों को बाढ़ से काफी नुकसान हुआ ! इंडस्ट्री में तो करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है लोग यहां से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं! वहीं अभी तक विकाश पूरी में कईं कईं फीट पानी जमा है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ! इंडस्ट्री के लोग और स्थानीय लोग पक्के बांध की मांग कर रहे है ताकि दोबारा उनको बाढ़ के मार न पड़े ! हालांकि वार्ड न 12 के पार्षद लोगों को बाढ़ से बचाने की कोशिश कर रहे है !
वि ओ -- पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में साफ देखा जा सकता है ! अंबाला की टांगरी नदी में अबकी बार 42 हजार क्यूषिक से ज्यादा पानी आया जिसने साथ लगती कॉलोनियों में कहर बरपा दिया ! लोग 2023 में आई बाढ़ का दर्द भूले नहीं थे कि एक बार फिर से टांगरी नदी में बाढ़ आ गई ! अंबाला कैंट की कईं कॉलोनियों में अभी भी कईं कईं फीट पानी खड़ा है ! हालांकि वार्ड नंबर 12 की पार्षद और वार्ड न 11 के पार्षद ने मिलकर पानी निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन जैसे ही कॉलोनियों से पानी कम होना शुरू हुआ तो एक बार फिर से टांगरी नदी में बाढ़ आ गई जिसका पानी साथ लगती कईं कॉलोनियों में भर गया ! अंबाला कैंट की इंडस्ट्री को एक बार फिर से कईं हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया ! इंडस्ट्री चला रहे लोगों का कहना है कि 2023 में आई बाढ़ के नुकसान की अभी भरपाई नहीं हुई थी कि एक बार फिर से बाढ़ ने करोड़ों रुपए का नुकसान कर दिया ! उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि एक तो टांगरी नदी के किनारे के कच्चे बांध को पक्का किया जाए साथ ही पानी निकासी का स्थाई समाधान किया जाए नहीं तो हमें यहां से पलायन ही करना पड़ेगा क्योंकि बार बार इतना नुकसान नहीं सह सकते ! वहीं स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जिस प्रकार से पानी आया था लगता नहीं था कि हम बच पाएंगे लेकिन वार्ड न 12 के पार्षद सतीश धीमन की कड़ी मेहनत के कारण हम बच पाए !
बाइट -- 01 विकास जैन , इंडस्ट्री मालिक !
बाइट -- 02 प्रमोद कुमार , इंडस्ट्री मालिक !
बाइट -- 03 सुरेश यादव , स्थानीय निवासी !
बाइट -- 04 दलीप कुमार , स्थानीय निवासी !
वि ओ -- जब बाढ़ को लेकर वार्ड न 12 के पार्षद से बात की तो उन्होंने बताया कि 2023 के बाद जो बदतर हालात बने है वो प्रशासन की नाकामी है ! उन्होंने खासकर एरिगेक्शन की नाकामी बताया ! उन्होंने कहा कि सरकार ने टांगरी नदी को गहरा करने के आदेश दिए थे लेकिन उसको एक लेबल में गहरा नहीं किया कहीं से ज्यादा गहरा कर दिया तो कहीं से मट्टी उठाई ही नहीं उन्होंने इसकी जांच होने की बात कही जिसकी वजह से एक बार फिर इतना बड़ा हादसा हुआ है ! वहीं उन्होंने चंदपुरा के पास बांध का भी जिक्र किया जहां से पानी आया था ! उन्होंने इसकी जांच करवाने की भी बात कही कि इसमें जितना पैसा दिया गया और कितना लगाया गया ! उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए ! उन्होंने कहा कि ये तो शुक्र है कि जैसे ही हमारे पास सुबह सूचना आई कि टांगरी में 40 क्यूषिक से ज्यादा पानी आने वाला है तो हमने जहां भी पानी ब्लॉकेज के प्वाइंट थे उन सब को खुलवा दिया था नहीं तो लोगों के सर के ऊपर से पानी ने जाना था !
बाइट -- 05 सतीश धीमन , पार्षद वार्ड न 12 अंबाला कैंट !
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 08, 2025 13:02:02Ujjain, Madhya Pradesh:
सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा का भी मिला शव,
44 घण्टे बीतने के बाद भी नही मिली कार और महिला आरक्षक,
कार में कुल तीन लोग सवार थे, थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव कल सुबह मिला था,
उज्जैन की शिप्रा नदी में शनिवार रात करीब 9:00 बजे एक कार ब्रिज से नीचे गिर गई थी। इस सड़क हादसे को प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा था । तत्काल पुलिस को सूचना दी । खुद एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू शुरू किया। आरंभ में यह पता नहीं चल पाया था कि कार किसकी है और उसके अंदर कौन बैठा है। रात भर चले रेस्क्यू में कार का पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह जब फिर से रेस्क्यू शुरू किया और पड़ताल की तो पता चला कि कार के अन्दर थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल मौजूद थी। रविवार को ही घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर नदी में थाना प्रभारी का शव मिल गया।
वही आज शाम करीब 5:00 बजे सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा का भी शव उसी जगह से मिला जहां से थाना प्रभारी का शव मिला था।
घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि बेहद दुखद हादसा है। हादसे में लापता सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भैरवगढ़ ब्रिज के पास से मिला है। यह घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर है। अभी भी महिला आरक्षक आरती पाल का पता नहीं चल पाया है। कार को भी खोजा जा रहा है।
यहां बता दें कि घटना के 44 घंटे पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी भी ना तो कार का पता चल पाया है और ना ही महिला आरक्षक का।
आज दोपहर करीब 12 बजे कार के आगे का वह हिस्सा मिला है जिस पर नम्बर प्लेट लगी हुई थी। यह हिस्सा घटना स्थल से 500 मीटर दूर मिला है।
इसके साथ ही एक cctv भी सामने आया है। जिसमे कार ब्रिज से नदी में गिरते हुए साफ दिखाई दे रही है। कार पूर्व की दिशा से पश्चिम की दिशा की ओर जा रही थी और बाएं हाथ की ओर ब्रिज से अचानक नदी में गिर गई। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था इसके साथ ही तेज बहाव भी था। यही कारण है कि 44 घंटे बाद भी पता लगाने में काफी दिक्कतें आ रही है।
पिछले 44 घंटे से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड जवान, तैराक दल व नगर निगम का अमला रेस्क्यू में जुटा हुआ है। यहां करीब 100 से अधिक सदस्य इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं। बारिश का गंदा पानी होने के कारण रेस्क्यू दल को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैमरे के माध्यम से भी गोताखोरों को पता लगाने में काफी दिक्कतें आ रही है। चुम्बक का इस्तेमाल किया जा रहा है परन्तु मिट्टी अधिक होने से यह प्रयास भी सफल नही हो पा रहे है।
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 08, 2025 13:01:49Lucknow, Uttar Pradesh:
बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्टूबर को पार्टी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए राजधानी में बड़ी रैली की तैयारी कर ली है। नौ अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले आयोजन को पार्टी को शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। माना जा रहा है इस रैली के जरिये पार्टी प्रदेश में अपना माहौल फिर से बनाने की तैयारी कर रही है
BYTE - =अरविंद जयतिलक- राजनीतिक विश्लेषक
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 08, 2025 13:01:31Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना में सर्व ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा
ब्राह्मण समाज के लोगों को चिन्हित कर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
एंकर -- पन्ना जिला मुख्यालय में आज सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिले के सैकड़ो ब्राह्मणों ने मिलकर समाज की ओर से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा । जिसमें यह मांग विशेष रूप से रखी गई है कि वर्तमान में प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाइयों में ब्राह्मण वर्ग के लोगों को विशेष रूप से चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है। जिससे समाज के अंदर आक्रोश बढ़ रहा है इन कार्रवाइयों पर लगाम लगाई जाए अन्यथा आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा
बाइट -- जन्मेजय अरज़रिया
बाइट -- अंकित शर्मा
वाइस ओवर -- प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने आकर ज्ञापन लिया । और आश्वासन दिया कि इसे उचित कार्रवाई हेतु प्रशासन को भेज दिया जाएगा ।
बाइट -- शशिकांत दुबे मिश्रा तहसीलदार पन्ना
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 08, 2025 13:01:17Sambalpur, Odisha:
ଜୁହାର ପରିବାର UK ତରଫରୁ ୬ ସେପ୍ଟେମ୍ବର ଦିନ ବିଦେଶ ଲଣ୍ଡନରେ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 08, 2025 13:01:09Noida, Uttar Pradesh:
मथुरा-बांके बिहारी मंदिर परिसर बना जंग का अखाड़ा, श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट
मंदिर में मौजूद पुलिस बीच बचाव करती दिखी, VIP घेरे में जाकर दर्शन करने को लेकर विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों में समझौते के बाद विवाद खत्म
0
Report