जयपुर में बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवज़ा अभी भी अटका!
DGDeepak Goyal
Sept 07, 2025 14:18:34
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-TVU::JOGARAM_MEET_R_R1
कृप्या जलभराव वाले दूदू, चौमूं, चाकसू ,बस्सी के शॉर्ट लगाएं
::::::::::::::::::::::::::::
एंकर-जयपुर में आसमान से आफत बरस रही है... और ज़मीन पर किसान राहत का इंतज़ार कर रहे हैं। खेत पानी में डूबे हैं, फसलें चौपट हो चुकी हैं... लेकिन मुआवज़ा अटका हुआ है। वजह ऑनलाइन गिरदावरी.....जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल और प्रभारी सचिव आनंद कुमार ने बारिश से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लिया, मगर किसानों की सबसे बड़ी उम्मीद अभी भी अधूरी है।
::::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-1- जयपुर जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही... नतीजा गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी। फागी, दूदू, बस्सी, चौमूं, सांभर और चाकसू इलाके के खेत तालाब बन गए हैं...खेतों में फसलों की जगह अब सिर्फ पानी लहरा रहा है। किसानों की मेहनत बरबाद हो चुकी है... लेकिन राहत का पैसा फिलहाल टला पड़ा है। दो हफ्ते से ऑनलाइन गिरदावरी में दिक्कत आ रही है... खसरा सीमा नहीं दिखा रहा, नक्शे गायब हैं। ऐसे में जयपुर जिले में अब तक सिर्फ 41 फीसदी गिरदावरी हो पाई है... किसान से लेकर पटवारी तक सब परेशान हैं। जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में गिरदावरी को लेकर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल और प्रभारी सचिव आनंद कुमार को अधिकारियों ने अवगत कराया...उन्होने बताया की ऑनलाइन गिरदावरी के समय एप में दिखाया जाता है की आप खसरा सीमा में नही हैं खसरा सीमा में गिरदावरी करें...गिरदावरी करते समय गांव का नक्शा शो नही हो रहा है.....वहीं मौके पर अतिवृष्टि और खेतों में जलभराव के कारण भी गिरदावरी अटकी हुई हैं...जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने इसको लेकर चिंता जताई हैं और राजस्व विभाग को भी अवगत कराया गया हैं....जिससे जल्द से जल्द गिरदावरी हो सके और किसानों को खराब फसलों का मुआवजा मिल सके.....उन्होने जर्जर भवनों के गिरने से होने वाले हादसों को लेकर कहा की नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के आयुक्तों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भवन मालिकों को नोटिस दिए हैं.....कुछ मकानों को गिराया भी गया हैं.....लेकिन कुछ जगह किराएदार और मकान मालिकों के बीच विवाद के चलते मामला कोर्ट में चल रहा है...बारिश के समय नगर निगम जयपुर हेरिटेज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जयपुर विकास प्राधिकरण, नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ जैसी सभी इकाइयों को समन्वित कर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की और मिशन मोड में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया है। बारिश से हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसानों को मुआवजा समय पर मिले, लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो और प्रभावितों तक राहत तेजी से पहुंचे, यही प्राथमिकता है।
::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-जोगाराम पटेल, प्रभारी मंत्री जयपुर जिला
::::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-2- जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल और प्रभारी सचिव आनंद कुमार ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान, फसल खराबा, फसल बीमा योजना की वस्तुस्थिति, खाद आदि की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बताया की आकाशीय बिजली गिरने, मकान गिरने से जयपुर जिले में 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं और आठ लोग घायल हुए हैं....पशुपालन विभाग से पशु टीकाकरण, चारे-पानी और दवाओं की उपलब्धता, पशु हानि आदि के बारे में जानकारी ली। विद्युत निगम के अधिकारियों से बारिश के दौरान विद्युत तंत्र को हुए नुकसान और रिस्टोरेशन का अपडेट लिया। वहीं क्षतिग्रस्त सड़कों और टूटे मकानों इत्यादि के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को आमजन की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करके जल्द भिजवाएं। बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका रहती है, इसलिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सतर्कता बरते। दवाओं सहित अन्य सभी चिकित्सा सुविधाओं की माकूल व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। शहर चलो अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकारिता सदस्यता अभियान शुरू होगा। ऐसे में अभियान की समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉक्टर गौरव सैनी, आयुक्त डॉक्टर निधि पटेल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-जोगाराम पटेल, प्रभारी मंत्री जयपुर जिला
::::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल, लगातार बारिश ने जहां सडकों लेकर खेतों को डुबो दिया है, वहीं अब असली चुनौती मुआवज़े और राहत की रफ्तार है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, ऑनलाइन गिरदावरी अटकी हुई हैं और किसानों की उम्मीदें सरकारी राहत पर टिकी हैं। ऐसे में सवाल यही है कि कितनी जल्दी मुआवज़ा किसानों तक पहुंच पाएगा? बारिश थमने के इंतज़ार में गांव-गांव नज़रें अब प्रशासन की तत्परता पर टिकी हैं।
दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
क्षेत्र में कल तेज हुई बारिश के बाद बिरसालु गांव के खेतों में भर पानी,
प्रगतिशील किसान भवानी सिंह ने बताया तेज बारिश के बाद खेतो में ख़डी फसले हुई है चौपट,
किसानों ने उचित गिरदावरी करने की कई बात।
बालोतरा- लूणी नदी में पानी की तेज आवक के चलते कुछ रपटों को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। कुछ मार्गों पर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से बचें, सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें। प्रशासन द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और डायवर्जन का पालन करें। बंद रपटों पर जान-बूझकर जाना जानलेवा हो सकता है। सेल्फी, वीडियो या रील बनाकर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में ना डालें। याद रखें, एक सेल्फी की कीमत, एक जिंदगी से ज्यादा नहीं।
शेखपुरा में होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी पर विजय जुलूस निकाला गया।होमगार्ड जवानों ने शेखपुरा समाहरणालय स्थित गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा कार्यालय में जश्न मनाया और अबीर गुलाल के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।साथ ही विजय जुलूस निकाला,विजय जुलूस होमगार्ड कार्यालय से निकल समाहरणालय परिसर में वापस कार्यालय पहुंचा।इस मौके पर होमगार्ड के महिला प्रदेश अध्यक्ष सह शेखपुरा जिला अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट से होमगार्ड के दैनिक भत्ता बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
मंदसौर, पंजाब में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण लाखों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में लोगों के घर, ज़मीन और ज़रूरी सुविधाएँ पूरी तरह तबाह हो गई हैं। हालात को देखते हुए मंदसौर शहर में जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया गया है।पंजाब में हालात बेहद खराब हैं। हमने तय किया है कि जितना हो सके, हम मदद पहुँचाएँगे। जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।
अयोध्या, लंका विजय में रामसेतु निर्माण के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाने वाली गिलहरी को भी अब राम मंदिर ट्रस्ट ने विशेष स्थान दिया है। ट्रस्ट ने उसे अंगद टीले पर स्थापित किया है, जहां से वह मंदिर की ओर निहारती नजर आ रही है। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर अपने पूर्णता की ओर बढ़ रहा है और अब इसकी गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां तेज हैं। चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टावर बनाए जाएंगे। साथ ही पुलिस गुमटी को भी समन्वय के साथ सही स्थान पर स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है।
हमीरपुर के कुरारा ब्लॉक के खरौंज गांव के लोगों की बड़ी परेशानी सामने आई है। गांव के लोग सालों से कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं थक-हारकर आज ग्रामीण डीएम ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से रास्ता बनवाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई काम नहीं कराया जाता हैं। बरसात में हालत और भी खराब हो जाती हैं, जिससे बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है।फिलहाल प्रशासन ने जल्द ही पक्की सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।
बेटी की हत्या पर मां ने लगाई डिप्टी सीएम से गुहार,दहेज लोभियों ने शिवानी को उतारा था मौत के घाट,जिसके बाद पीड़ित परिवार ने दर्ज कराया था मुकदमा,जिला हमीरपुर के थाना बिंवार में दहेज प्रथा, हत्या व अन्य जघन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा,पीड़ित मां की तहरीर पर 5 लोगों पर नामजद किया था मुकदमा,पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,2 अन्य आरोपियों को आज तक पुलिस ने नहीं किया था गिरफ्तार,दबंग आरोपी पीड़िता व मृतका की बहन को जान से मारने की दे रहे थे।
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के रानी वाला मार्केट में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मार्केट में स्थित शिवहरे एंड संस की दुकान को कोर्ट के आदेश के अनुपालन में खाली कराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया गया कि शिवहरे एंड संस की दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था, जहां दुकान खाली कराने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश का अनुपालन कराते हुए अमीन और पुलिस टीम ने दुकान को कब्जा मुक्त कराया।
फतेहपुर के पटेलनगर चौराहे के पास अपना दल कार्यालय में अपना दल(s) की मासिक बैठक में कार्यकर्त्ताओं की आपस में हुई कहासुनी आईटी विंग ज़के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाकर बैठ छोड़ी उनके साथ आये सभी पदाधिकारियों ने भी बैठक का बहिष्कार कर बैठक स्थल से निकले बाहर जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।अपना दल आईटी विंग के जिलाध्यक्ष ने लगाया बात न सुनने का आरोप।
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टा, एक्स , यूट्यूब , वॉटस्एप समेत कुल 26 सोशल एप्प पर बैन लगा दिया था जिसके बाद हजारों की तादाद में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने भी सख्ती से काम लेना शुरू कर दिया है और काठमंडू में कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल में गोली लगने से एक Gen Z प्रदर्शनकारी की मौत, नेपाल का Gen-Z सड़क पर उतर आया है, संसद में घुस गया है, आंदोलन कर रहा है… नेपाल एक बार फिर खुद को असामान्य वजह से ही सही लेकिन बड़े आंदोलन के बीच खड़ा देख रहा है. इस बार आंदोलन की बागडोर युवाओं ने अपने हाथों में संभाल रखी है. सरकार ने जैसे ही युवाओं को रील बनाने से रोका है, युवा सड़क पर उतरकर रियल सवाल पूछने लगे हैं, भ्रष्टाचार की बात करने लगे हैं, नौकरी कहां है वाला सवाल करने लगे हैं. सरकार को सेना उतारनी पड़ी है, कर्फ्यू लगाना पड़ा है…नेपाल की सरकार का कहना है कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेपाल में "रजिस्टर्ड नहीं थे" और इसलिए उन्हें बैन किया गया है. लेकिन नेपाल की युवा जनता के लिए यह एक बहाने के अलावा और कुछ नहीं है. उनका कहना है कि वास्तव में, इस कदम ने सरकार के लिए आलोचना में उठती हर आवाजों को दबाना आसान बना दिया है. इसीलिए आज के युवा, खासकर Gen-Z, सड़क पर उतर आए हैं, उन्होंने संसद पर धावा बोल दिया है.
पॉश इलाका वसंत कुंज के सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरकर किए प्रदर्शन
डीडीए फ्लैटों के बीच में सरकारी मिलीभगत से अवैध निर्माण का स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप
लगभग 1 साल पहले यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं उसे वक्त चुनावी माहौल में सभी नेताओं ने मदद का किया था वादा लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद किसी भी नेताओं के तरफ से कोई खास मदद नहीं मिली
दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज के लोग आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं...जी हां वसंत कुंज सेक्टर बी पॉकेट 1 के निवासियों का आरोप है डीडीए द्वारा बनाए गए इस कॉलोनी के बीचो-बीच लगभग 4000 गज के एक प्लॉट पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी है, जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए माननीय विधायक गोंडा सदर, जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया।
अनूपशहर के ग्राम डरौरा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई। ग्राम में आयोजित सर्वसम्मत बैठक में ग्रामवासियों ने मृत्यु भोज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर यह तय किया कि अब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भोज या दावत का आयोजन नहीं होगा। इसके स्थान पर केवल सादगीपूर्ण रीति-रिवाज निभाए जाएंगे। यह कदम शोकग्रस्त परिवारों पर पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।इस ऐतिहासिक निर्णय को लागू करने के लिए राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रमोद भगत जी सहित गांव के 30 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सहमति दी। सभी ने इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक जारी रखने का संकल्प लिया।
शनिवार को पीईटी परीक्षा होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया गया था जो आज सोमवार को सम्पन्न हो रहा है
आज सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर गोंडा में सम्पन्न हो रहा है।नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के होने के कारण आज फरियादियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।आज सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह,जिला अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन,पुलिस अधीक्षक,सदर एसडीएम,सदर तहसीलदार मंचासीन होकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए।
मौदहा - स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा का वीडियो वायरल,महिला मरीज ने CHC की व्यवस्था की खोली पोल,लापरवाही, मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो,महिला का नहीं किया इलाज, बाहर की लिखी दवाइयां,मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।