Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001
CLC: सीकर से निकला शिक्षा का भव्य स्तंभ, देश भर को दे रहा करियर
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 08, 2025 13:18:30
Sikar, Rajasthan
स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम के।लिए विज्ञापन पार्टी नाम सी एल सी clc sikar photos vedio https://drive.google.com/drive/folders/1LUgR72EaowV1OPXZ5WebMcMfqdNvjGaJ?usp=sharing link से लेने की कृपा करे। 1996 में युवा इंजीनियर श्रवण चौधरी द्वारा रखी गई नींव आज बन चुकी है शिक्षा का भव्य स्तंभ – CLC. सीकर के हृदय से शुरू हुआ यह सफर अब पहुँच चुका है जयपुर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनू और हरियाणा के नारनौल तक। CLC में संचालित NEET और IIT-JEE के Foundation और Target Courses ने हजारों छात्रों को Doctor और Engineer बनाकर समाज की नई दिशा दी है। NDA, Navy और Airforce की सर्वश्रेष्ठ तैयारी के लिए –CLC NDA ACADEMY – सीकर की सर्वश्रेष्ठ और सबसे भरोसेमंद अकादमी। Global Citizen बनाने के लिए CLC INTERNATIONAL SCHOOL (CIS) – एक World Class CBSE School जहाँ सिर्फ किताबें ही नहीं, बल्कि Personality, Skills और Sanskars पर भी फोकस है। Nursery से लेकर 12वीं तक Science, Commerce और Humanities – Day cum Residential School का अद्वितीय अनुभव। CLC की PRE FOUNDATION WING – CHS SIKAR, जहाँ कक्षा 6 से ही National & International Olympiads, NEET, JEE, NDA और Civil Services की तैयारी संस्कारों के साथ करवाई जाती है। वहीं CHS JHUNJHUNU – CIS की तर्ज पर संचालित एक सम्पूर्ण CBSE School है, जो Nursery से लेकर 12वीं तक Science, Commerce और Humanities Streams में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। राजस्थान बोर्ड में श्रेष्ठता का प्रतीक – KVM School, जहाँ 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सबसे बड़ी संख्या है। CLC का ध्येय वाक्य है – शिक्षा, संस्कार, सुरक्षा और सफलता। यहाँ रोज़ की संध्याकालीन असेंबली में Hanuman Chalisa पाठ के साथ मिलता है अनूठा Motivation – जो बनाता है छात्रों को Stress-Free और Goal-Oriented। CLC Hostels – घर से दूर, घर जैसा माहौल। Boys और Girls के लिए अलग-अलग सुरक्षित Hostels, 24×7 CCTV, Well-Trained Wardens और पौष्टिक भोजन के साथ। CLC का सपना – हर गाँव से Doctor और Engineer बनाने का मिशन सफल होने के बाद अब है अगला सपना… हर घर से Doctor, Engineer और Defence Officer बनाने का। आज CLC के छात्र देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज AIIMS Delhi से लेकर IIT Bombay तक अपना परचम लहरा रहे हैं और सफलता की नई मिसाल कायम कर रहे हैं। आज हजारों CLCians Doctor, Engineer और Civil Services में चयनित होकर परिवार, समाज और राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं। युवा CEO साहिल चौधरी और COO समर चौधरी की नई सोच और आधुनिक दृष्टिकोण ने CLC को बना दिया है – Sikar का पहला और सबसे Updated Educational Institution, जहाँ आज हज़ारों विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य का सपना साकार कर रहे हैं। CLC – सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी का विश्वास, हर माता-पिता का सपना और हर शिक्षक का परिवार है। CLC – शिक्षा का पर्याय, सफलता का आधार!
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 09, 2025 02:15:14
Serwa, Rajasthan:
बाड़मेर जिले में लगातार पिछले दो दिनों से चल रही बारिश ने यहां के लोगों का बेहाल कर दिया, किसानों की फसलें नष्ट हो गई, घरों में पानी भराव होने लगा
11
comment0
Report
Sept 09, 2025 01:49:47
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बाबुगढ़ के सरआवनी में रिक्शा व स्कार्पियो के एक्सीडेंट में 55 वर्षीय वृद्ध।की मौत के बाद हुई आगजनी में पुलिस न ेवीडियो देख लगभग 53 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज्ज किया जिसमें कई लोग नामजद भी किये गए है एक्सीडेंट के बाद किन्ही अज्ञात लोगों ने पब्लिक ओर पुलिस जाने के बाद कार को आग के हवाले किया था मोके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुचे थे पुलिस का कहना है जल्द ही सभी लोगो को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 19:00:45
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने ऑटो साफ कर रहे ऑटो चालक की फ़ावड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाश को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने ऑटो चालक की हत्या करने वाले सनकी आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर पता लगाने में जुट गई है कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या है।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 17:08:57
Manpur, Madhya Pradesh:
यूरिया की किल्लत किसानों के लिए जटिल समस्या बन चुकी है यहां खाद गोदामों में वितरण व्यवस्था दुरुस्त ना होने से वितरण केंद्र प्रभारी द्वारा लाइन में लगे किसानों को टोकन के माध्यम से यूरिया का वितरण न होने पर किसानों का गुस्सा फूट रहा है उनका कहना है कि यूरिया न मिलने से हमारी फसलें बर्बाद हो रही हैं मार्कफेड के इंदवार गोदाम में खाद लेने लाइन में लगे किसानों ने गोदाम प्रभारी शिव मार्को के ऊपर खाद वितरण को लेकर नाराज़गी जताकर इनके ऊपर टोकन से यूरिया नहीं देने का आरोप लगाया है किसानों का कहना है कि हमें केंद्र में सुबह से लाइन लगकर टोकन मिला था प्रभारी द्वारा 200 किसानों को टोकन तो बांट दिया लेकिन खाद मात्र 50लोगों को ही दिया शेष 150किसानों को बैरंग लौटना पड़ा गोदाम प्रभारी सहित किसानों ने वितरण व्यवस्था संभाल रही पुलिस पर भी आरोप मढ़ा है
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 16:32:02
Mainpuri, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग। जगरूपपुर गाँव मे बीती 6 अगस्त को हुए गोलीकांड का मामला कूड़ा डालने के विवाद में हुई थी फायरिंग युवक योगेंद्र की गोली लगने से मौके पर हुई थी मौत मृतक के घायल भतीजे विनय ने आज सैफई में तोड़ा दम परिजन गाँव में शव रखकर कर रहे प्रदर्शन नहीं कर रहे अंतिम संस्कार परिजनों की माँग आरोपियों का हो एनकाउंटर चले बुलडोजर 2 आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल 5 लोगो के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील हुआ गाँव कूड़े के विवाद में हुए गोलीकांड में अब दो लोगो की हुई मौत
14
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 08, 2025 16:08:39
Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के बेलसंड में सोमवार को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी ।कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब सम्मेलन में आए लोगों का खाना खत्म हो गया जिसके कारण खाना नहीं मिल सका फिर क्या था कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया ।खाने का प्लेट लेकर प्रदर्शन करने लगे ।कई घंटों तक यहां अफरा तफरी की स्थिति बनी रही ।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नेता कार्यक्रम स
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 16:07:15
Khutbhar, Uttar Pradesh:
खजनी तहसील में आयोजित सितंबर महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा के द्वारा की गई इस दौरान कुल 33 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, इस दौरान 4 विवादों का मौके पर समाधान करा दिया गया, शेष 29 मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच और कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।इस दौरान 14 मामले भूमि विवाद 10 ब्लॉक से 6 पुलिस विभाग तथा 3 अन्य विभागों से संबंधित पाए गए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष पेश की,एडीएम ने सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई और जांच आख्या पेश करने का आदेश दिया। मौके मौजूद दिवस प्रभारी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 15:40:14
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
काठमांडू की सड़कों पर Gen-Z युवाओं के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन ने हालात को भयावह बना दिया है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। सूत्रों के मुताबिक, हालात काबू में करने के लिए सरकार ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। इस कदम ने युवाओं का गुस्सा और भड़का दिया। 👉 प्रदर्शन की शुरुआत सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन लगाए जाने के बाद हुई। इस फैसले से नाराज़ युवा सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते आंदोलन पूरे देश में फैल गया। इस बीच भारी दबाव के चलते नेपाल के गृहमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
15
comment0
Report
Sept 08, 2025 15:06:30
Sheikhpura, Bihar:
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सैकड़ों निजी विद्यालय के संचालकों, प्राचार्यों एवं निर्देशकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमील अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा ओएसडी ललन भारती इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष रंजन कुमार ने की। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार, संघ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, सचि
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 15:03:58
Lucknow, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन मे बीएसपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, बीते 9 अगस्त को हुई बसपा के बूथ अध्यक्ष जीतेन्द्र अहिरवार की हत्या के मामले मे पीड़ितों के ऊपर हीं दवाव बनाने का लगाया आरोप, कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और बसपा के पूर्व विधायक अजय पंकज को जीतेन्द्र अहिरवार की हत्या के मामले मे भेजा गया है जेल, बसपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार जाटव के ऊपर अहिरवार समाज के लोगो ने आरोपियों की मदद करने का लगाया आरोप, बीएसपी कार्यकर्ताओं ने मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 14:53:11
Surdongar, Chhattisgarh:
केशकाल:- केशकाल विधानसभा अंतर्गत फरसगांव स्थित आदर्श विद्यालय में सोमवार को वन मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय 'मेरा लक्ष्य मेरा अभियान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित करना थाउद्देश्य विद्यार्थियों को अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में कुल 4,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 14:41:14
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी विक्रम राजस्व प्रियंका सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रताप सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनीं। यहां कुल 60 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए। इस दौरान एसडीएम मयंक कुंडू, तहसीलदार विनोद कुमार, सीडीपीओ अनुराग कुमार आदि तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 14:31:06
Varanasi, Uttar Pradesh:
इस कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर गुड्डू खां ने आज हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। गुड्डू खां ने कहा कि संस्था ईमानदारी और सच्चाई के साथ बिल्डिंग प्रोजेक्ट पूरा करेगी। काम इस तरह से किया जाएगा किसी को भी तकलीफ़ न हो और न ही किसी के साथ धोका हो। मार्केट में ग्लोबल ग्रुप एक सिंबल है उसकी एक पहचान है जो हमेशा कायम रहेगी।इस दौरान विधायक उदयलाल मौर्य, पंकज सिंह (डब्लू राय), जावेद सिद्दीकी, अतिक सिद्दीकी, जुनैद, निखिल सिंह, तौसीफ़, हरीश आदि मौजूद थे।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 14:25:31
Govindpura, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के कुर्रा रोड स्थित नहर बाईपास पर स्थित एक गल्ला व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ईंटों से ढके एक होल के माध्यम से दुकान में घुसकर दुकान की गोलक में राखी 50 हजार रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। आज सोमवार की सुबह जब गल्ला व्यापारी अपनी दुकान खोलने के लिए गया तो दुकान के अंदर बिखरे हुए सामान को देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित गल्ला व्यापारी ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी के खुलासे की गुहार लगाई है।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 14:13:08
Colonelganj, Uttar Pradesh:
करनैलगंज की मंडी समिति जो करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले को लेकर सुर्खियों में आई अब आला अधिकारियों के आदेश के उल्लंघन के मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैै। जिसको लेकर नगर के व्यापारी मोहम्मद इकबाल ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि डीडीए अयोध्या के द्वारा मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश पारित किया गया था, लेकिन मंडी सहायक और सचिव के द्वारा व्यापारियों से पैसे लेकर डीडीए अयोध्या के आदेश पर कार्रवाई को सही तरीके से नहीं कराया जा रहा। जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top